गुरुवार, 8 सितंबर 2011

जेएनवीयू: बीएससी की 60 सीटें बढ़ाई



जोधपुर। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीएस राजपुरोहित ने छात्रनेताओं की मांग को ध्यान में रखते हुए विज्ञान संकाय में बीएससी का एक सेक्शन बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में विश्वविद्यालय प्रशासन ने आदेश भी जारी कर दिए है।
जेएनवीयू के कुछ स्टूडेंट्स कैलाश कंकड़ावा के नेतृत्व में कुलसचिव निर्मला मीणा से मिलने पहुंचे तथा उन्हें बीएससी प्रथम वर्ष में एक सेक्शन बढ़ाने की मांग की। उनका कहना था कि यदि ये एक सेक्शन बढ़ा दिया जाता है तो 60 फीसदी अंक लाने वाले सभी अभ्यर्थियों को आसानी से प्रवेश मिल जाएगा। कुलसचिव ने मामले से कुलपति प्रो. राजपुरोहित को अवगत करवाया तथा उनके निर्देश के बाद विज्ञान संकाय में बीएससी का एक सेक्शन बढ़ाने के निर्देश दे दिए है।


इन छात्रों ने न्यू कैंपस के पीजी गल्र्स हॉस्टल के पास वाला गेट खोलने की मांग की है तथा गेट पर दो सुरक्षा गार्ड लगवाने की मांग की है। ज्ञात रहे कि यह गेट छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बंद किया गया था। कैलाश कंकड़ावा के साथ हरी प्रसाद, सुरेश आंवला, रामचंद्र जल वाणिया, रामलाल जल वाणिया व श्रवण राम भी साथ थे।

पत्नी, बेटी को मारकर छत से लगाई छलांग

कानपुर।। पैर की चोट के कारण बेरोजगार हुए एक मजदूर ने गुरुवार सुबह पहले अपनी पत्नी और बेटी को लोहे की रॉड से पीट-पीटकर बुरी तरह घायल कर दिया और बाद में खुद भी घर की छत से छलांग लगा दी। तीनों को घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।

कानपुर के डीआईजी राजेश राय ने बताया कि नौबस्ता इलाके में राजेश कुमार अपनी पत्नी उर्मिला (40) और बेटी दीक्षा (15) के साथ रहता था। पिछले कुछ दिनों से पैर में चोट लगने के कारण राजेश बेरोजगार हो गया था।

आर्थिक तंगी के कारण पति-पत्नी में अकसर लड़ाई होती थी। राजेश और पत्नी उर्मिला में किसी बात को लेकर गुरुवार सुबह भी झगड़ा हुआ जिसके बाद राजेश ने लोहे की रॉड से उर्मिला और दीक्षा को पीटकर बुरी तरह घायल कर दिया और फिर घर की छत से छलांग लगा दी जिससे वह भी घायल हो गया।

डीआईजी ने बताया कि राजेश, उर्मिला और दीक्षा तीनों को घायल अवस्था में उर्सला अस्पताल ले जाया गया, जहां तीनों की मौत हो गई। आसपास के लोगों का कहना है कि राजेश को इस बात का शक था कि बेरोजगारी के बाद उसकी पत्नी, बेटी से गलत काम करवाती है। इसी बात को लेकर घर में रोज लड़ाई-झगड़ा और मारपीट होती थी।

डकैत फूलन देवी प्रेमी के साथ गिरफ्तार

डकैत फूलन देवी प्रेमी के साथ गिरफ्तार

भिंड। मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश में आतंक का पर्याय बनी फूलन देवी नाम की एक और दस्यु सरगना को मध्य प्रदेश के भिंड जिले के रौन थाना क्षेत्र में पुलिस ने उसके प्रेमी के साथ गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक अनुराग कुमार ने गुरूवार को यहां बताया कि मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली थी कि दस्यु सरगना फूलन देवी अपने ससुराल जिले के रौन थाना क्षेत्र के तुला का पुरा में पति और देवर की तलाश में आई हुई है। इस सूचना के आधार पर पुलिस दल ने घेराबंदी करके फूलन देवी और उसके प्रेमी मानसिंह को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने उसके पास से एक रिवाल्वर और कुछ जिन्दा कारतूस बरामद किए हैं। फूलनदेवी पर मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश में 12 से अधिक अपहरण और हत्या के मामले दर्ज हैं। उस पर मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश पुलिस ने इनाम घोषित कर रखा है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में जालौन जिले के ग्राम करमरा निवासी फूलनदेवी का विवाह ग्राम तुला का पुरा निवासी रघुवीर बघेल के साथ हुआ था।

फूलनदेवी का भाई मोहर सिंह बघेल एक शातिर बदमाश था। मोहर सिंह लगभग दस वर्ष पहले रौन थाना क्षेत्र के ग्राम लोहचरा के बीहड में पुलिस के साथ हुई एक मुठभेड़ में मारा गया था। इस मामले में फूलनदेवी को शक था कि उसके भाई को उसके पति रघुवीर और देवर लाखनसिंह ने पुलिस के साथ मिलकर मरवाया है।

भाई की मौत का बदला लेने के लिए फूलन देवी अपने पति रघुवीर और देवर लाखन सिंह को मौत के घाट उतारने के लिए ससुराल से फरार हो गई और दस्यु सरगना सोबरन सिंह के साथ वारदातों को अंजाम देने लगी। जब दस्यु सरगना सोबरन सिंह पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में मारा गया तो फूलनदेवी ने अपना अलग गिरोह बना लिया।

फूलन देवी ने कसम खाई थी कि जब तक वह अपने भाई की हत्या का बदला लेने के लिए पति और देवर को मौत के घाट नहीं उतार देती है तब तक वह चैन से नहीं बैठेगी। फूलन देवी की धमकी से घबराया उसका पति अपने पूरे परिवार के साथ गांव छोड़कर दिल्ली चला गया था।

अब मुजाहिदीन ने ली जिम्‍मेदारी, 13 को फिर धमाके की धमकी दी

नई दिल्‍ली. दिल्‍ली हाई कोर्ट के बाहर बुधवार सुबह हुए बम धमाके के मामले में जांच एजेंसियों को अभी तक कोई अहम सुराग हाथ नहीं लगे हैं। लेकिन इंडियन मुजाहिदीन की ओर से भेजे गए मेल ने गृह मंत्रालय और सुरक्षा एजेंसियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।

कुछ मीडिया संगठनों को इंडियन मुजाहिदीन की ओर से भेजे गए इस ईमेल में चेतावनी दी गई है कि 13 सितंबर (आगामी मंगलवार) को एक भीड़भाड़ वाली जगह पर फिर धमाका होगा। ईमेल में कहा गया है, ‘यदि रोक सकते हो रोक लो।’ इसके बाद दिल्‍ली की सुरक्षा और बढ़ा दी गई है।

ईमेल में दावा किया गया है कि ‘बुधवार को हुए धमाके का हूजी से कोई संबंध नहीं हो सकता है। हमने दिल्‍ली हाईकोर्ट में बुधवार के दिन ब्‍लास्‍ट करने की योजना बहुत पहले ही बनाई थी क्‍योंकि इस दिन अदालत में भीड़भाड़ रहती है।’ इस ईमेल में छोटू नाम के शख्‍स का हस्‍ताक्षर है जो खुद को मुजाहिदीन का सदस्‍य होने का दावा कर रहा है।

मीडिया को भेजा गया मेल इस तरह है, ‘कल दिल्‍ली में हुए ब्‍लास्‍ट में हूजी का हाथ हो ही नहीं सकता है क्‍योंकि इसे हमने अंजाम दिया है। हमने पहले से यह प्‍लान बनाया था कि बुधवार के दिन ही ब्‍लास्‍ट करना है क्‍योंकि इस दिन वहां सबसे ज्‍यादा भीड़ होती है। इसे हमने यानि इंडियन मुजाहिदीन ने अंजाम दिया है। हूजी का तो इससे दूर-दूर तक कोई वास्‍ता नहीं है। हमारा अगला टारगेट जल्‍द ही रंग लाएगा जो एक शॉपिंग कॉम्‍प्‍लेक्‍स के बाहर होगा। उसे कोई नहीं रोक सकता। और यह अगले मंगलवार को होगा। रोक सको तो रोक लो।– छोटू’

हाईकोर्ट ब्‍लास्‍ट की जांच में जुटी एनआईए इस ईमेल को भी गंभीरता से ले रही है। क्‍योंकि इंडियन मुजाहिदीन का नाम वाराणसी, बेंगलुरु, हैदराबाद के विस्फोट में सामने आ चुका है।

गृह मंत्रालय में सचिव (आंतरिक सुरक्षा) यू के बंसल ने कहा कि इंडियन मुजाहिदीन के इस ईमेल की जांच की जा रही है। उन्‍होंने बताया कि हाईकोर्ट ब्‍लास्‍ट की जांच के सिलसिले में कई राज्‍यों की एटीएस को दिल्‍ली बुलाया गया है।

वैसे इंडियन मुजाहिदीन के इस ईमेल के बाद इस बात की भी आशंका बढ़ गई है कि आतंकी संगठन जांच एजेंसियों का ध्यान बांटने की कोशिश कर रहे हैं। इससे पहले बुधवार को धमाके के बाद बांग्लादेश में सक्रिय हूजी की तरफ से ईमेल कुछ मीडिया संगठनों को भेजे गए थे। इस ईमेल में हूजी ने दिल्ली ब्लास्ट की जिम्मेदारी ली थी। जांच एजेंसियों को इस ईमेल का सुराग मिलता लग रहा है। सूत्र बताते हैं कि यह ईमेल जम्‍मू-कश्‍मीर में किश्‍तवाड़ के एक साइबर कैफे से भेजा गया था। एनआईए की एक टीम जम्मू से 180 किलोमीटर दूर किश्तवाड़ जिले के एक साइबर कैफे पहुंची और उसके मालिक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस सिपाही की डूबने से मौत

पुलिस सिपाही की डूबने से मौत 


बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले के कल्याण पुर थाना क्षेत्र के नेवारी गाँव में देव झूलनी एकादशी पर तालाब में नहाने गए पुलिस सिपाही की डूबने से मौत हो गयी. पुलिस सूत्रों के अनुसार मगना राम मेघवाल बखासर थाने में  कार्यरत था ,वह छूती पर अपने गाँव नेवारी आया था आज एका दशी होने के कारण वह नहाने के लिए तालाब पर गया जन्हा उसकी डूबने से मौत हो गयी .

आशा जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं|

अपनी आवाज को पहचान बना चुकी आशा भोंसले ने अब तक हर तरह के गाने गाये फिर चाहे वो हिन्दी फिल्मों के लिए हो, पॉप संगीत हो या गजल।आशा का जन्म महाराष्ट्र के सांगली गांव में 08 सितम्बर 1933 को हुआ था। उनके पिता पंडित दीनानाथ मंगेश्कर मराठी रंगमंच से जुड़े हुए थे।

नौ वर्ष की छोटी उम्र में ही आशा के सिर से पिता का साया उठ गया और परिवार की जिम्मेदारी आशा और उनकी बडी बहन लता मंगेश्कर पर आ गई। परिवार की आर्थिक जिम्मेदारी को उठाते हुए आशा और उनकी बहन लता ने फिल्मों में अभिनय के साथ-साथ गाना भी शुरू कर दिया।सोलह वर्ष की उम्र मे अपने परिवार की इच्छा के विरूद्ध जाते हुए आशा ने अपनी उम्र से काफी बडे गणपत राव भोंसले से शादी कर ली।

वैसे उनकी शादी सफल तो नहीं हो पायी फिल्म तीसरी मंजिल के संगीत निर्देशन के दौरान आर. डी. बर्मन से उन्हें उनके गाने के लिए 100 रूपए उपहार स्वरूप भी दिए। इतना ही नहीं आगे दोनों ने एक दूसरे के लिए काफी समय तक काम भी किया बाद में इन्होंने साथ-साथ रहने का फैसला कर लिया। वर्ष 1980 में आशा ने आर डी बर्मन से शादी कर ली।1994 मे अपने आर.डी.बर्मन की मौत से आशा भोंसले को गहरा सदमा लगा और उन्होने गायिकी बंद कर दी। लेकिन अपनी उदासियों को दूर करने के लिए आशा ने सुरों का सफर फिर से शुरू किया।आशा जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं|

वायु सेना में हुआ करोड़ों का घोटाला

वायु सेना में हुआ करोड़ों का घोटाला

नई दिल्ली। नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक ने भारतीय वायु सेना द्वारा 676 करोड रूपये की लागत से खरीदे गए गुब्बारों वाले राडारों के खराब होने का सनसनीखेज मामला पकडा है। वायु सेना की शब्दावली में एयरोस्टेट कहलाई जाने वाली यह राडार प्रणाली 15 हजार फुट की ऊंचाई पर लगाने के लिए खरीदी गई थी ताकि बेहद नीची उडान भरने भरने वाले दुश्मन के लडाकू विमानों को पकडा जा सके। भारतीय वायु सेना ने 6 एयरोस्टेट राडारों की जरूरत बताई थी और तुरंत की जरूरतों को देखते हुए मंत्रालय ने इजरायल की राफेल कंपनी से दो प्रणालियां खरीदीं।

संसद में आज पेश कैग की रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि इनमें से एक एयरोस्टेट दुर्घटनाग्रस्त हो गया और दूसरे गुब्बारे के कपडे से हीलियम गैस का रिसाव हो गया। एक एयरोस्टेट 2007 में लगाया गया और इसके रखरखाव के लिए चार मौसम अधिकारियों और नौ मौसम सहायकों की नियुक्ति का प्रावधान किया गया ताकि मौसम और हवा के रूख पर ध्यान रखा जा सके और गुब्बारे पर लगे राडार को सुरक्षित रखा जा सके। लेकिन मौसम अधिकारी की तैनाती नहीं की गई और 2009 में यह प्रणाली दुर्घटनाग्रस्त होकर धराशाई हो गई। इस तरह 338 करोड रूपये मिट्टी में मिल गए।

हादसे की जांच के लिए वायु सेना ने अदालती जांच बैठाई और तीन अधिकारियों को दोषी पाया गया। कैग ने यह बताया है कि एयरोस्टेट में हीलियम गैस भरकर फुलाने के तीसरे साल में रिसाव शुरू हो गया कपडे में छेद के कारण रिसाव की मात्रा 30 पौंड प्रति से बढकर 140 पौंड प्रतिदिन हो गई। दूसरे एयरोस्टेट का भी यही हाल हुआ और उसके कपडे से भी गैस रिसने लगी। इस तरह इन दोनों प्रणालियों को चालू रखने के लिए वायु सेना ने हर साल एक करोड रूपये का अतिरिक्त खर्च किया। कुल मिलाकर स्थिति यह है कि 338 करोड रूपये का एक गुब्बारा मई 2009 से खराब पडा है और दूसरे के संचालन पर 2012 तक 302 करोड रूपये की लागत आ चुकी होगी और उसकी सेवाकाल की 80 प्रतिशत अवधि भी खत्म हो चुकी होगी।

सीडी कांड: एएनएम के अपहरण का आरोपी रिमांड पर


कैबिनेट मंत्री की सीडी बनाने वाली एएनएम के अपहरण का मामला

सीडी कांड: एएनएम के अपहरण का आरोपी रिमांड पर

जोधपुर। एक सप्ताह से गायब चल रही एएनएम भंवरी देवी के अपहरण के आरोपी सोहनलाल विश्नोई को बिलाड़ा पुलिस ने गुरुवार को न्यायालय में पेश किया। पुलिस के आग्रह पर न्यायालय ने आरोपी को 15 सितंबर तक पुलिस अभिरक्षा में भेज दिया है। इस दौरान पुलिस आरोपी से एएनएम के बारे में पूछताछ करेगी।

गौरतलब है कि बोरुंदा के जालीवाड़ा स्वास्थ्य की एएनएम भंवरी देवी एक सितंबर से गायब चल रही है। मंगलवार को उसके पति ने अपहरण की आशंका जताते हुए भंवरी देवी से अंतिम बार मिलने वाले पीएचईडी के ठेकेदार सोहनलाल विश्नोई के साथ देखा गया था। सोहनलाल ने उसे खेजड़ला बुलाया था। लेकिन इसके बाद भंवरी देवी वापस नहीं आई। इधर भंवरी देवी की जानकारी का पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस के दल गई जगहों पर इस मामले में दबिश दे रहे हैं। लेकिन अभी कोई सफलता नहीं मिली है।

ग्राम पंचायतों के लिए 561 करोड़ स्वीकृत

ग्राम पंचायतों के लिए 561 करोड़ स्वीकृत

जयपुर। राजस्थान सरकार की ओर से ग्राम पंचायतों के विकास व उत्थान के लिए 561 करोड़ रूपए स्वीकृत किए गए है। जयपुर में "द हंगर प्रोजेक्ट" के तहत आयोजित दो दिवसीय महिला पंच-सरपंच सम्मेलन में गुरूवार को उप सचिव पंचायती राज डी.पी. गुप्ता ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में बदलाव की बयार बह रही है और अब महिला पंच-सरपंचों में अधिकांश महिलाएं आत्मविश्वास से लबरेज नजर आने लगी हैं।

डीपी गुप्ता ने कहा कि सरकार द्वारा ग्राम विकास के लिए बने कानूनों और प्रावधानों की जानकारी महिला जनप्रतिनिधियों को होनी चाहिए, सरकार ग्राम स्तर की समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है लेकिन इसके लिए पहल ग्राम पंचायत स्तर पर ही करनी होगी।

इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान की समन्वयक प्रो. अनिता ने कहा कि महिलाएं अगर सामूहिक तौर पर आगे आएंगी तभी महिलाओं के प्रति होने वाली हिंसा और भ्रूण हत्या, बाल विवाह जैसे मुद्दों में कमी आएगी। पंचायती राज मंत्री के सलाहकार पी.आर. शर्मा ने कहा कि ऎसे सम्मेलनों के माध्यम से सरकार को जमीनी स्तर पर होने वाली वास्तविक प्रगति की तथ्यात्मक जानकारी मिलती है। जी.एस. नरवानी ने कहा कि ग्राम स्तर पर अगर कोई कर्मचारी काम नहीं करता है तो उसकी बीडीओ से शिकायत की जा सकती है।

सम्मेलन में बुधवार को कई सत्रों में चली चर्चाओं में प्रदेश भर से आई महिला पंच-सरपंचों ने अपने काम में आने वाली चुनौतियों और संघर्ष से हासिल उपलब्धियों की खुलकर चर्चा की। आज भी सरकारी कर्मचारी और अधिकारियों का व्यवहार महिला जनप्रतिनिधियों के सामने बहुत सी बाधाएं पैदा करता है। ग्राम सभा और वार्ड सभा में लिए गए निर्णयों की अनदेखी कर मनमर्जी से काम किए जाते हैं और लोगों की तकलीफें बरकरार रहती हैं। ग्राम पंचायतों में आज भी प्रभावशाली लोगों का दबदबा कायम है जो महिला जनप्रतिनिधियों को बिल्कुल काम नहीं करने देते और अक्सर कर्मठ महिलाओं के खिलाफ अनर्गल बकते रहते हैं। इसी तरह जाति, धर्म और दलीय राजनीति के कारण महिलाओं को परेशान किया जाता है और कई बार उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव भी प्रस्तुत किए जाते हैं। विकास योजनाओं की पूरी जानकारी नहीं दी जाती और सरकारी आदेषों की प्रतियां समस्त जनप्रतिनिधियों को नहीं भेजी जाती।
 

राजस्थान: बिजली हुई 40 फीसदी महंगी

राजस्थान विद्युत विनियामक आयोग (आरईआरसी) ने गुरुवार शाम बिजली की बढ़ी हुई दरों को मंजूरी दे दी

जयपुर. राजस्थान विद्युत विनियामक आयोग (आरईआरसी) ने गुरुवार शाम बिजली की बढ़ी हुई दरों को मंजूरी दे दी है। इससे बिजली की दरों में अलग अलग श्रेणियों में 20 से 40 फीसदी तक की बढ़ोत्तरी हुई है। ऐसे में उपभोक्ताओं का बिजली बजट गड़बड़ाने की आशंका हो गई है। गौरतलब है कि बिजली दरें बढ़ाने को लेकर पिछले छह महीने से मशक्कत चल रही है तथा आरईआरसी ने जनसुनवाई के बाद अपना फैसला सुरक्षित रखा हुआ था। बिजली दरों में बढ़ोत्तरी का आदेश गुरुवार शाम को जारी कर दिया गया। अब बिजली वितरण कंपनियां अपने स्तर पर आदेश जारी कर इन दरों को लागू कर सकेगी।


50 यूनिट से ज्यादा खर्चे पर पड़ेगा भार:


ज्यादा बिजली खर्च करने वाले उपभोक्ताओं पर बढ़ी हुई कीमतों को ज्यादा प्रभाव पड़ेगा। आरईआरसी ने हर महीने 50 यूनिट से कम बिजली खर्च करने वालों पर भार नहीं डाला है, जबकि इससे ज्यादा खर्चा करने वालों की बिजली महंगी करते हुए 4 रुपए 30 पैसे प्रति यूनिट वसूली का आदेश जारी किया है। इसके साथ ही फिक्स चार्ज के रुपए में 160 रुपए वसूला जाएगा।


शाम 6 से रात 11 बजे तक ज्यादा महंगी बिजली:


आरईआरसी ने पहली बार व्यवस्था देते हुए बड़े उपभोक्ताओं से पीक ओवर शाम 6 से रात 11 बजे तक 10 फीसदी सरचार्ज वसूली करने की व्यवस्था दी है।

बिना बिजली के चार्ज हो जाएगा ये मोबाइल फोन

Nokia E-Cu

बिना चार्जर के किसी मोबाइल के बारे में आपने कभी सोंचा है, हैरत में पड़ गए न मगर मोबाइल जगत में जल्‍द एक ऐसा अनोखा फोन आने वाला है जो बिना चार्जन के ही चार्ज होगा, बस इस नए फोन को चार्ज करने के लिए आपको उसे अपनी जेब में रखना पड़ेगा। जेब में रखते ही फोन चार्ज होना शुरू हो जाएगा। ईसीयू नाम के इस शानदार फोन में और भी कई फीचर दिए गए होंगे।

इस नयाब फोन के डिजायनर पेट्रिक हायलैंड ने बताया कि ईसीयू को पहली बार इसे फुल चार्ज करने में सात घंटे का समय लेगेगा इसके बाद फोन के आसपास 104 डिग्री फेरेनहाइट तापमान होने पर वह खुद चार्ज होने लगेगा। तकनीकी नजरिए से देखे तो इलेक्‍ट्रानिक उपकरणों में ओवरहीटिंग के लिए प्रयोग की जाने वाली तांबा प्‍लेट का प्रयोग नोकिया के ईसीयू में किया गया है।

फोन के पीछे वाले हिस्‍से में तांबे की परत चढ़ी हुई है, फोन के अन्‍दर दिया गया थर्मोजेनरेटर गर्मी पाते ही हीट एनर्जी को एलेक्‍ट्रानिक एनर्जी में बदल देगा और आपका फोन चार्ज होने लगेगा। हालाकि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नोकिया ने अभी इस फोन के निर्माण पर कोई विचार नहीं बनाया है। पर्यावरण के अनुकूल होने के साथ ईसीयू से बिजली की बचत भी होगी।

अमेरिका के पयार्वरण लिए यह फोन किसी वरदान से कम न होगा जहां हर साल 51,000 टच का मोबाइल कचरा निकलता है। मतलब इतने ढेरे सारे फोन को चार्ज करने के लिए बिजली बनाने के लिए निकलने वाली ग्रीन हाउस गैसों को कम किया जा सकता है। ऐसे इलाके जहां बिजली की काफी कमी है वहां पर नोकिया ईसीयू में दी गई टेक्‍नालॉजी काफी कारगर काम कर सकती है। फिलहाल नोकिया ईसीयू के डिजायनर हायलैंड अपने इस फोन को प्रमोट करने के लिए कोई सहयोगी की तलाश कर रहे हैं।

बलात्‍कारी टीचर को दस साल की सजा

जींद। एग्जाम में अच्छे नंबर दिलाने का झांसा देकर 11वीं क्लास में पढऩे वाली एक स्टूडेंट से रेप करने के जुर्म में टीचर को दस साल की सजा और 13 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया है।

जज पद पर कार्यरत रमेंद्र जैन की कोर्ट ने यह फैसला सुनाते हुए कहा कि जुर्माने की राशि अदा न करने पर दोषी को छह महीने का अतिरिक्त कारावास काटना होगा। भिवानी रोड चौड़ी गली निवासी एक व्यक्ति ने 21 जनवरी 2011 शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसकी बेटी भिवानी रोड स्थित एक निजी शिक्षण संस्थान में 11वीं क्लास की स्टूडेंट है।

स्कूल में कार्यरत गणित के टीचर मुनीष के पास टयूशन पढऩे के लिए जाती है। एग्जाम में अच्छे नंबर देने का लालच देकर टीचर मुनीष ने उसके साथ बलात्‍कार किया और किसी को बताने पर उसे बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी। गणित के टीचर ने उसका एक महीने तक यौन शोषण किया। पुलिस ने छात्रा के पिता की शिकायत पर पुलिस के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। तभी से मामला अदालत में विचाराधीन था।

मासूम की हत्या में पांच को फांसी की सजा

नई दिल्ली। अदालत ने मासूम की हत्या के मामले में पांच आरोपी युवकों को फांसी की सजा सुनाई है। तीस हजारी अदालत स्थित अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश विमला कुमारी ने पांचों आरोपियों को दोषी करार देते हुए अपने फैसले में कहा है कि दोषियों द्वारा किया गया कृत्य जघन्य हत्या की श्रेणी में आता है। एक नाबालिग बच्चे की न सिर्फ हत्या कर दी बल्कि उसे कई टुकड़ों में काट दिया।

ऐसे में इस तरह के आरोपियों के साथ अदालत किसी प्रकार की रियायत नहीं बरत सकती है। जिसके बाद अदालत ने इस पूरे मामले को रेयर ऑफ रेयरेस्ट मानते हुए पांचों को सजा सुना दी। अदालत ने शाहीन, कासीम, शाहीन अब्बास, मोहम्मद सलीम और साजिद उर्फ राजा को नाबालिग तारिक की हत्या में फांसी की सजा सुनाई है। पेश मामले के मुताबिक 7 जुलाई 08 को लाहौरी गेट थाना इलाके में पांच युवकों ने मिलकर एक नाबालिग बच्चे की हत्या कर दी थी।

अभियोजन पक्ष के मुताबिक आरोपी मृतक के बड़े भाई को मारना चाहता था, लेकिन उसके पकड़ में नहीं आने पर उसके छोटे भाई की हत्या कर दी थी। इस पूरे विवाद के पीछे लड़की व मुस्लिम समुदाय के ही दो गुटों में विवाद बताया गया था। घटना के बाद लाहोरी गेट पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर पांचों युवकों को गिरफ्तार कर लिया था।

बम धमाके के दर्द को अच्छी तरह पहचानती हूं : सोनिया गांधी

Sonia Gandhi

नई दिल्ली। आखिरकार यूपीए सुप्रीमो सोनिया गांधी आज सुबह भारत आ गयी हैं। वतन वापसी करने पर सोनिया गांधी ने सबसे पहले उन लोगों का शुक्रिया अदा किया जिन्होंने उनके जल्द ठीक होने की दुआ की थी। और कल हुए दिल्ली बम विस्फोट की कड़ी निंदा की। सोनिया ने कहा कि हमें उनके साथ पूरी सहानभूति है जिनके अपने इस हादसे में शिकार हुए हैं। मुझे इस दर्द का एहसास है। मैं वादा करती हूँ कि दहशतगर्दों को बख्शा नहीं जायेगा।

फिलहाल आपको बता दें कि सोनिया गांधी अभी पहले से काफी स्वस्थ हैं लेकिन अभी भी उन्हें डाक्टरों ने रेस्ट करने की सलाह दी है। गौरतलब है कि सोनिया आज सुबह करीब तीन बजे अपनी बेटी प्रियंका के साथ भारत वापस आ गईं हैं। वो पिछले महीन की 4 तारीख को अमेरिका गयी थीं। जहां उनकी सर्जरी हुई थी।

उनकी बीमारी का खुलासा नहीं हो पाया है। लेकिन टीवी चैनलों के मुताबिक सोनिया न्यूयार्क के उस अस्पताल में भर्ती थीं जहां कैंसर का इलाज होता हैं। खैर सोनिया के आने पर यूपीए समेत उनके संसदीय क्षेत्र रायबरेली में काफी खुशी का माहौल है। सभी अपनी बहू के ठीक होने की कामना कर रहे हैं उन्हें आशा है कि सोनिया बहुत जल्द अपने पुराने रंग में लौट आयेंगी।

बाडमेर, आज की ताजा खबर. 08 सितंबर 11। प्रशासन


प्रशासन शहरों के संग अभियान
फिर पुनरावृति होगी
प्रशासन गंावों के संग की
          बाड़मेर, 8 सितम्बर। जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने प्रशासन शहरों के संग अभियान के दौरान लगने वाले शिविरों से पूर्व व्यापक तैयारी करने तथा शिविर आयोजन का व्यापक प्रचार प्रसार के निर्देश दिए है ताकि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप योजनाओं का लोगों को अधिकाधिक लाभ मिल सकें। गोयल गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रशासन शहरों के संग अभियान की समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।
          इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने कहा कि पिछले वर्ष चले प्रशासन गांवों के संग अभियान में जिले में सर्वश्रेष्ठ कार्य किया गया तथा अभियान के परिणाम में बाडमेर जिला सम्पूर्ण प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा। उन्होने इसी तरह का कार्य आगामी प्रशासन शहरों के संग अभियान में कर श्रेष्ठ परिणाम की पुनरावृति की हिदायत दी। उन्होने बताया कि शिविर में होने वाले कार्यो की व्यापक कार्य सूची विभागवार बना दी गई है, इसी के अनुरूप संबंधित नगर पालिका तथा अन्य विभाग अपनी पूर्व तैयारी कर लें तथा शिविर के दौरान निर्धारित कार्य हाथो हाथ निष्पादित करें ताकि शिविरों की उपादेयता साबित हो सकें।
प्रत्येक शिविर की हो अमिट छाप
          जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि प्रशासन शहरों के संग अभियान के दौरान लगने वाले प्रत्येक शिविर अमिट छाप छोड जाए, ऐसे कार्य होने चाहिए। उन्होने प्रत्येक शिविर में सार्वजनिक महत्व के कार्यो पर जोर दिया तथा सार्वजनिक प्रकाश को दुरस्त करने, संबंधित शिविर के वार्ड में पुख्ता सफाई व्यवस्था तथा सडकों की मरम्मत की हिदायत दी। साथ ही शिविर क्षेत्र में जलापूर्ति व्यवस्था दुरस्त रखने के निर्देश दिए। उन्होने नगर पालिका से नियमन तथा कच्ची बस्तियों में पट्टे जारी करने के कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देने तथा सर्वश्रेष्ठ निष्पादन के निर्देश दिए।
सार्वजनिक महत्व के कार्य
          गोयल ने अभियान के दौरान दोनों नगर पालिका क्षेत्रों में सार्वजनिक महत्व के कई कार्य करने के निर्देश देते हुए कहा कि भीड भाड वाले स्थानों पर सार्वजनिक सुविधाओं का विकास करने के साथ साथ प्रमुख चौराहों पर हाई मास्ट लाईट लगवाई जाए तथा प्रमुख पार्को का विकास कर झूले लगाए जाए। उन्होने इन सिविल कार्यो के लिए निविदाएं पूर्व मे ही करने के ही निर्देश दिए।
व्यापक हो प्रचार प्रसार
गोयल ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा आम नागरिकों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान करने के लिए 14 नवम्बर से प्रशासन शहरों के संग अभियान 2011 आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। गोयल ने बताया कि विभिन्न विभागों द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओें से अधिकाधिक लोगों को लाभान्वित करने हेतु प्रत्येक शिविर का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए। उन्होने बताया कि शिविर की तिथियों का एक दिन पूर्व आवश्यक रूप से प्रचार हो। साथ ही शिविर में सफल कहानियों का भी प्रचार करवाया जाए ताकि उससे प्रेरित होकर अधिक संख्या में लोग भाग ले सकें।

            उन्होने बताया कि अभियान के दौरान स्थानीय प्रशासन के साथ साथ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, शिक्षा, विद्युत,, समाज कल्याण, खादी , जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक, सार्वजनिक निर्माण, आदि विभागों से संबंधित कार्य भी मौके पर सम्पादित किए जाएगे। साथ ही जनता की समस्याओं को मौके पर ही निस्तारण करने एवं विभिन्न विभागों से संबंधित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी अभियान के दौरान उपलब्ध कराई जाएगी।
बैठक में नगर पालिका बालोतरा के अध्यक्ष महेश चौहान, अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामसिंह मीणा समेत संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
-0-

 विभागों में उपस्थिति की जांच
एक दिन में पचास कार्मिक अनुपस्थित,
कलेक्टर ने दिए कार्यवाही के निर्देश
          बाड़मेर, 8 सितम्बर। जिले में समय की पाबंदी हेतु चलाए जा रहे निरीक्षण अभियान के अन्तर्गत गुरूवार को आकस्मिक निरीक्षण के दौरान एक ही दिन में करीब पचास कर्मचारी अपने कर्तव्य स्थल से अनुपस्थित पाए गए। इसे जिला कलेक्टर गोरव गोयल ने गम्भीरता से लेते हुए संबंधित विभागों को तुरन्त कडी कार्यवाही के निर्देश दिए है।
       जिला कलेक्टर गोयल ने बताया कि गुरूवार को निरीक्षण दल संख्या 4 प्रभारी डूंगरदास खींची द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया। आकस्मिक निरीक्षण के दौरान रामावि दूदवा में शा.शि. सताराम चौधरी व प्रबोधक श्रीमती अंजू चौधरी अनुपस्थित पाए गए। इसी प्रकार रामावि खेड में अध्यापक रामपाल राजपुरोहित व चन्द्रशेखर परिहार, राज. वित्त निगम बालोतरा में सहा. प्रबन्धक रमेश कुमार वर्मा, टाईपिस्ट गजेन्द्र पंवार, रीको बालोतरा में व.लेखाकार विरेन्द्र सुराणा, वरि. सहा. राममोाहन गुप्ता, प्रारूपकार मनोहरलाल शर्मा, कार्या. सहा. रामसिंह मेहरा, मीटर रीडर जगदेवाराम व ट्रेसर देवेन्द्र कुमार बोहरा, सहायक अभियन्ता जोविविनिलि बालोतरा में व.लि. देवेन्द्र कुमार दवे, क.लि. श्रीमती मोहीनी देवी, बाबुलाल बोस, मीटर रीटर चौथाराम, किशनलाल शर्मा, टेक्नीकल हेल्पर रामलाल, पारसमल, मीठालाल, जनकलाल, ड्राईवर उम्मेदाराम व जीवाराम, सर्व शिक्षा अभियान बालोतरा आरपी नारायणराम, स्वरूपसिंह व आरटी मंजीत कुमार, महानरेगा बालोतरा में सहा. प्रबन्धक कैलाश कुमावत, लेखा सहा. सुश्रीे गीताजंली गोदारा, सुश्री प्रियंका, अरूण दत्त पुरोहित, विरेन्द्र भाटी, तकनीकी सहा. कोजाराम चौधरी, दिलीप कुमार, लवजीत भाटी, राजीव चौधरी, बगताराम, नाथूराम, सुरेश प्रजापत, महेन्द्र सामरिया, ब्रिजेश आसोपा, हनुमान गोदारा, किशोर सिंह, हरिओम प्रजापत, दिलीप सिंह, अतुल तिवारी, विश्वजीत व विजेन्द्र सिंह तथा आई.टी.आई. बालोतरा में व. अनुदेशक सुनीलदत्त व्यास व कृष्ण कुमार अनुपस्थित पाए गए। जिला कलेक्टर ने संबंधित कार्यालय अध्यक्षों से अनुपस्थित पाए गए कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही रिपोर्ट तीन दिन में तलब कर प्रेषित करने के निर्देश दिए है।
-0-

बीस सूत्री समीक्षा बैठक 12 को
बाडमेर, 8 सितम्बर। बीस सूत्री आर्थिक कार्यक्रम वर्ष 2011-12 के लिये आवंटित लक्ष्यों के विरूद्ध माह अगस्त तक अर्जित उपलब्धियों की मासिक समीक्षा हेतु 20 सूत्री कार्यक्रम के सन्दर्भ में गठित जिला द्वितीय स्तरीय बैठक जिला कलेक्टर गौरव गोयल की अध्यक्षता में 12 सितम्बर को दोपहर 12.30 बजे कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी छगनलाल श्रीमाली ने संबंधित अधिकारियों को वांछित सूचनाओं के साथ निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
-0-
-3-
बूथ लेवल अधिकारियों का
प्रशिक्षण कार्यक्रम निर्धारित
बाडमेर, 8 सितम्बर। पचपदरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में नियुक्त बूथ लेवल अधिकारियों का भू अभिलेख निरीक्षक वृत मुख्यालय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एस.डी.एम.) बालोतरा ओ.पी. विश्नोई ने बताया कि भू.अ. निरीक्षक वृत जसोल के भाग संख्या 35 से 59, 102 व 115 से 131 के बूथ लेवल अधिकारियों का प्रशिक्षण 9 सितम्बर को दोपहर 12.00 से 2.00 बजे तक रा0सी0मा0वि0 जसोल में आयोजित किया जाएगा। इसी प्रकार भू.अ. निरीक्षक वृत तिलवाडा के भाग संख्या 1 से 34 का प्रशिक्षण 12 सितम्बर को दोपहर 12.00 से 2.00 बजे तक रा0मा0वि0 तिलवाडा में, भू.अ. निरीक्षक वृत पचपदरा के भाग संख्या 103 से 114 व 132 से 139 का प्रशिक्षण 13 सितम्बर को दोपहर 12.00 से 2.00 बजे तक रा0सी0मा0वि0 पचपदरा में, भू.अ. निरीक्षक वृत थोब के भाग संख्या 147 से 168 व 178 से 187 का प्रशिक्षण 14 सितम्बर को दोपहर 12.00 से 2.00 बजे तक रा0उ0मा0वि0 थोब में तथा भू. अ. निरीक्षक वृत कल्याणपुर के भाग संख्या 140 से 146 व 169 से 177 व 188 से 202 के बूथ लेवल अधिकारियों का प्रशिक्षण 15 सितम्बर को दोपहर 12.00 से 2.00 बजे तक रा0सी0मा0वि0 कल्याणपुर में आयोजित किया जाएगा।
उन्होने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार क्षेत्र के समस्त बूथ लेवल अधिकारियों को प्रशिक्षित मास्टर टेªनर्स के द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान समस्त बूथ लेवल अधिकारियों को उनके द्वारा किये जाने वाले कार्यो तथा त्रुटि रहित मतदाता सूची तैयार करना, अधिक से अधिक मतदाता फोटो पहचान पत्र तैयार करवाना, इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन का प्रयोग करना, आगामी मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण कार्यक्रम आदि के दौरान सम्पादित किये जाने वाले कार्यो के संबंध में प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होने बताया कि इस प्रशिक्षण में समस्त बूथ लेवल अधिकारियों को भाग लेना आवश्यक है। प्रशिक्षण में अनुपस्थित पाये जाने वाले बूथ लेवल अधिकारी के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
-0-

बाडमेर तथा बालोतरा में
स्वयं सेवकों की भर्ती 29 को
          बाडमेर, 8 सितम्बर। शहरी गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र बाडमेर तथा उप केन्द्र बालोतरा के 31 स्वयं सेवकों के रिक्त पदों की भर्ती 29 सितम्बर को प्रातः 8 बजे सीमा गृह रक्षा दल बाडमेर में कीे जाएगी।
          होम गार्डस टेªनिंग सेन्टर के कमाण्डेन्ट भंवरसिंह चौहान ने बताया कि उक्त भर्ती में अभ्यर्थी संबंधित उप केन्द्र बाडमेर/बालोतरा नगर पालिका क्षेत्र का होना चाहिए तथा न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 5वीं कक्षा उतीर्ण, आयु 18 से 45 वर्ष के मध्य, सीना बिना फुलाये 78 से.मी. एवं फुलाने पर 83 से.मी. तथा ऊंचाई 168 से.मी. होनी चाहिए। एससी/एसटी के अभ्यर्थियों को नियमानुसार 5 से.मी. की छूट दी जा सकेगी।

          उन्होने बताया कि वांछित योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र बाडमेर कार्यालय से आवेदन पत्र निर्धारित शुल्क जमा करवाकर 23 सितम्बर तक प्राप्त एवं जमा करा सकते है। उक्त तिथि के बाद आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किऐ जाएगे एवं ना ही भर्ती प्रक्रिया में अभ्यर्थी को शामिल किया जाएगा। उन्होने बताया कि भर्ती के दौरान अभ्यर्थी को मूल निवास, जाति, आयु, शिक्षा एवं मतदाता प्रमाण पत्र साथ लाने होंगे। सरकारी कर्मचारी के अतिरिक्त अन्य अभ्यर्थी नगर पालिका को मूल निवासी होने पर ही आवेदन पत्र स्वीकार किया जाएगा।