मंगलवार, 6 सितंबर 2011

8 महीने से बहन के शव के साथ रहता था बुजुर्ग

मैक्सिको सिटी।। मध्य मैक्सिको में हिडालगो प्रांत में मानसिक तौर पर बीमार एक 80 वर्षीय वृद्ध को अपनी बहन के आठ महीने पुराने शव के साथ रहते हुए पाया गया।

समाचार एजेंसी ईएफई के मुताबिक आधिकारियों का कहना है कि मैक्सिको सिटी से 120 किलोमीटर उत्तर पूर्व में स्थित टुलानसिंगो शहर में गुरुवार को तलाशी के दौरान उस व्यक्ति को पकड़ा गया।

पुलिस को सूचना मिली थी कि एक बुजुर्ग शहर के आस-पास भटक रहा है। जब पुलिस अधिकारी मानसिक रोग से पीड़ित 80 वर्षीय बुजुर्ग जोआक्वीन सोटो मारोक्विन को उसके घर ले गए तो बिस्तर पर उसकी बहन के सड़ चुके शव को देखा।

शव को पोस्टमॉर्टम के लिए टुलानसिंगो शहर भेज दिया गया। समाचार पत्र 'एल सोल डी हिडालगो' में शनिवार को प्रकाशित खबर के मुताबिक बुजुर्ग ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन क्लेमेनटिना मरी नहीं है बल्कि बीमार है।

समाचार पत्र ने कहा कि अपराध जांचकर्ताओं द्वारा परीक्षण करने पर पता चला कि उसकी बहन की आठ महीने पहले स्वाभाविक मृत्यु हुई थी।

उमर ने की थी पाकिस्तान की तरफदारी


नई दिल्ली. विकिलीक्स के ताज़े खुलासे ने भारत सरकार के लिए शर्मनाक स्थिति पैदा कर दी है। खोजी वेबसाइट पर जारी अमेरिका के गुप्त राजनयिक दस्तावेज के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के मौजूदा मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने विदेश मंत्रालय पर 2005 में कश्मीर समस्या के समाधान के लिए सामने आए प्रस्तावों को नकारने का आरोप लगाया है।

अमेरिका के रिपब्लिकन सांसद डॉन बर्टन ने उमर अब्दुल्ला के हवाले से राजनयिक रिपोर्ट में कहा है कि भारत सरकार के पास पाकिस्तान के साथ जम्मू-कश्मीर की समस्या के समाधान के लिए कोई योजना नहीं है। 2005 में जारी हुए केबल के मुताबिक, तत्कालीन लोकसभा सांसद और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष ने कहा था कि एक ऐसी पार्टी के अगुवा के तौर पर अगर कश्मीर समस्या के समधान के लिए कोई हल है तो वह उन्हें भी दिखाया जाना चाहिए। हालांकि, उमर ने कहा था कि भारत सरकार के पास ऐसा कोई रोडमैप नहीं है।

दस्तावेज में डॉन बर्टन ने उमर के हवाले से लिखा, 'जम्मू-कश्मीर मामले में पाकिस्तान, भारत से पिछले कुछ सालों में अपनी स्थिति बदलने के मामले में आगे निकल गया है। पाकिस्तान काफी हद तक झुका है। अब समय आ गया है कि प्रधानमंत्री असाधारण उपाय के बारे में सोचना शुरू करें।' केबल के मुताबिक उमर अब्दुल्ला ने कहा था कि हर बार जब भी कोई नया प्रस्ताव आता है, विदेश मंत्रालय सबसे पहले इसकी हवा निकाल देता है। उमर के हवाले से केबल कहता है कि भारत सरकार जैसी स्थिति है, उससे खुश है। केबल में अब्दुल्ला के हवाले से लिखा गया है, 'इस मामले में समाधान तब नहीं सामने आएगा, जब भारत और पाकिस्तान चाहेंगे बल्कि यह तब आएगा जब बाकी दुनिया इसकी मांग करेगी।'

अमेरिका में एशिया-प्रशांत की अंतरराष्ट्रीय संबंध समिति के उपाध्यक्ष बर्टन ने 2005 में एक संसदीय प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई करते हुए भारत का दौरा किया था। इस यात्रा के दौरान बर्टन ने उमर के अलावा कई अलगाववादी नेताओं से मुलाकात की थी।

मुंबई के डॉन का इलाहाबाद में कत्ल

मुंबई
छोटा राजन को रविवार को तब तगड़ा झटका लगा ,जब उसके सबसे खास साथियों में से एक ओसामा खान काइलाहाबाद में मर्डर कर दिया गया। वह अगले साल यूपीविधानसभा का चुनाव लड़ने वाला था। क्राइम ब्रांंच केअडिशनल सीपी देवेन भारती ने एनबीटी से कहा किओसामा को पांच गोलियां मारी गईं। यूपी एटीएस केअडिशनल एसपी राजेश पांडे ने बताया कि ओसामा खानका मर्डर इलाहाबाद से 15 किलीमीटर दूर भूरपुर गांव मेंसंडे को हुआ।

ओसामा के मर्डर में अब्बास पर शक
ओसामा छह साल पहले मुंबई के काला घोड़ा सेशन कोर्टके बाहर पुलिस खबरी अमजद खान की हत्या के आरोप मेंगिरफ्तार हुआ था। उस हत्याकांड में उसके साथ जोअब्बास नामक शूटर शामिल था , शक किया जा रहा है , इलाहाबाद में हुई हत्या की यह साजिश उसी के कहनेपर रची गई। संयोग से अब्बास दो दिन पहले तक यूपी में कोर्ट की तारीख के संबंध में था। ओसामा और अब्बासपहले छोटा राजन के साथ थे , लेकिन बाद में अब्बास भरत नेपाली के साथ मिल गया , जबकि ओसामा राजनके साथ ही रहा। भरत नेपाली के कहने पर अब्बास ने पिछले साल मुंबई में राजन के खास आदमी फरीद तानशाका मर्डर कर दिया था , जिसमें वह 15 दिन बाद ही गिरफ्तार भी हो गया।

ओसामा पर आरोप
अब्बास को शक था कि इस हत्याकांड में उसकी गिरफ्तारी ओसामा की टिप पर हुई। हालांकि मुंबई क्राइम ब्रांचने उस दौर में आर्म्स एक्ट में ओसामा को भी गिरफ्तार किया था , पर सबूतों के अभाव में बाद में चार्जशीट सेउसका नाम हटा दिया था। ओसामा पर आरोप है कि उसने एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा की हत्या की भीसाजिश रची थी। अमजद हत्याकांड में शर्मा ने ही उसे अरेस्ट किया था। यूपी के शाहगंज में भी उसने एक पुलिसपार्टी पर दो बार हमले की कोशिश की थी।

ओसामा के मर्डर के बाद छोटा राजन के पास फिलहाल जेल से बाहर सिर्फ एक ही बड़ा शूटर बचा है और वह हैविक्की मल्होत्रा। संयोग से ओसामा और विक्की के निर्देश पर जो उमेद दर रहमान मुंबई में काम कर रहा था , वहभी छोटे मियां , आसिफ दाढ़ी और इकबाल कासकर शूटआउट में दो महीने पहले गिरफ्तार हो चुका है।

जयपुर में जुटे एशियाई स्वास्थ्य मंत्री

जयपुर में जुटे एशियाई स्वास्थ्य मंत्री

जयपुर। डब्ल्युएचओ की दक्षिण पूर्व एशियाई क्षेत्रीय समिति के सदस्य देश मंगलवार को यहां स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों पर चर्चा में मशगूल रहे। दिल्ली रोड स्थित एक होटल में विश्व स्वास्थ्य संगठन की क्षेत्रीय समिति के 64वें सत्र में भारत समेत दक्षिण पूर्व एशिया के 11 देशों के स्वास्थ्य मंत्रियों ने शिरकत की।

तीन दिवसीय इस सत्र का उद्घाटन स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद ने किया। 6 से 9 सितम्बर तक इस आयोजन में भारत, बांग्लादेश, भूटान, उत्तरी कोरिया, इंडोनेशिया, मालदीव, म्यांमार, नेपाल, श्रीलंका, थाईलैंड और तिमोर लेस्ते के स्वास्थ्य मंत्री हिस्सा ले रहे हैं।


वर्ष 2012: नियमित टीकाकरण को समर्पित

पहले दिन स्वास्थ्य से जुड़े राजनैतिक व सामाजिक पहलुओं पर सभी देशों के स्वास्थ्य मंत्रियों ने अपने अनुभव बांटे। डब्ल्युएचओं की जनसूचना एवं एडवोकेसी अधिकारी विस्मिता गुप्ता के अनुसार इस अवसर पर वर्ष 2012 को नियमित टीकाकरण में तीव्रता लाने का वर्ष घोषित किया जाएगा। इस सत्र में संबंधित देशों में प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने के साथ क्षेत्र में बढ़ रही एचआईवी एड्स की समस्या पर चर्चा होगी।

2 बच्चों को जहर देने के बाद विवाहता ने की खुदकुशी

भोपाल।। मध्य प्रदेश में खांडवा जिले के मलगाव गांव में एक किसान परिवार की बहू ने अपने दो बच्चों सहित कीटनाशक पी लिया जिसके कारण तीनों की मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक, इस गांव में किसान गेंदालाल गुर्जर के इकलौते पुत्र राजू का पांच साल पहले ही खुटला निवासी चंदाबाई से विवाह हुआ था। सोमवार की शाम अचानक चंदाबाई ने अपनी पुत्री तीन साल की खुशबू और एक वर्ष की खुशी को जहर पिलाने के बाद खुदकुशी कर ली। घटना के समय चंदाबाई घर में अकेली थी।

उन्होने बताया कि खुदकुशी की वजह का पता नहीं चल सका है। मंगलवार सुबह तीनों का छैगांव माखन में शव परीक्षण कर सभी शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए।

पति को भंवरीदेवी के अपहरण का शक

पति को भंवरीदेवी के अपहरण का शक

जोधपुर। जोधपुर जिले में बोरूंदा के स्वास्थ्य केन्द्र में नियुक्त एएनएम भंवरी देवी के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। वह संदिग्ध हालात में लापता हो गई थी। पति ने भंवरी देवी के अपहरण की आशंका व्यक्त की है। जोधपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक उमेश मिश्रा ने बताया कि भंवरी देवी के पति अमरचन्द ने गत एक सितंबर को बिलाड़ा थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था। सोमवार रात उन्होंने अपहरण का संदेह जताया, जिसके बाद अपहरण का मामला दर्ज कर लिया गया।

पुलिस की टीमें भंवरी देवी की तलाश में जुटी है। उसके संपर्क में आए लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस जांच में लापता एएनएम 25 अगस्त से डयूटी से गैर हाजिर चल रही है तथा उसके पति ने एक सितंबर से लापता होने की बात कहीं है। इस संबंध में पुलिस ने उसके पति से भी पूछताछ की है।

भंवरी देवी के बारे में जानकारी देने वाले को ईनाम देने की घोषणा की गई है। मिश्रा ने बताया कि अभी तक मिली जानकारी के अनुसार भंवरी देवी एक सितंबर को अपने घर से अपनी बेची हुई कार की बकाया रकम लेने जाने की बात कह कर गई थी लेकिन अभी तक नहीं आई है।

इस संबंध में जलदाय विभाग के ठेकेदार सोहनलाल से भी पूछताछ की जा रही है। इस ठेकेदार ने ही एएनएम से कार खरीदी थी। उल्लेखनीय है कि गत दिनों कुछ नेताओं की कथित सीडी को लेकर चर्चा में आई इस एएनएम के लापता होने पर गंभीर मानते हुए पुलिस तलाश के हर संभव प्रयास कर रही है लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस ने नजदीक के कुएं व बावडियों की जांच भी की है। सूत्रों के अनुसार लापता एएनएम के साथ कुछ अनहोनी से भी इंकार नहीं किया जा सकता है।

..जब अस्पताल में सजा शादी का मंडप

कोच्चि।। नजारा बेहद दिलचस्प था। दूल्हा वीलचेयर पर बैठकर शादी के मंडप में पहुंचा और दुल्हन नर्सों के साथ मंडप में दाखिल हुई। मंडप कहीं और नहीं अस्पताल में सजा था। यह देखकर फिल्म विवाह की याद आ गई। कोच्चि का वह प्राइवेट हॉस्पिटल शादी की मंडप जैसा सजा था और यहां पर आने वाला हर मरीज यह नजारा देखकर हैरान था।

दरअसल, दूल्हा प्रत्यूष अपनी शादी से कुछ दिन पहले मोटरसाइकिल दुर्घटना में घायल हो गया था। उसके बाएं पैर में हड्डी टूट गई और अब सर्जरी के बाद वह हॉस्पिटल में है। अस्पताल के अधिकारियों ने बताया, ' प्रत्यूष को चोट से पूरी तरह उबरने में कुछ महीने लगेंगे। जब अस्पताल के अधिकारियों को यह बात पता चली कि कल उसकी शादी का कार्यक्रम है तो डॉक्टरों, नर्सों और अन्य स्टाफ सदस्यों ने इस युवा जोड़ी के लिए शादी का दिन यादगार बनाने का फैसला किया। '

इसी के साथ शादी समारोह अस्पताल में आयोजित किया गया और दोनों परिवारों के सदस्य और रिश्तेदार अस्पताल में ही पहुंच गए। अस्पताल की पहली मंजिल पर शादी का मंडप सजाया गया।

नजारा बेहद दिलचस्प था। दूल्हा वीलचेयर पर बैठकर अपने दोस्तों के साथ मंडप में पहुंचा और दुल्हन अस्पताल की नर्सों और रिश्तेदारों के साथ वहां पहुंची। फिर रस्मों और रिवाजों के साथ हुई उनकी शादी।

बीवी को पर्याप्त यौन सुख नहीं देने पर लगा जुर्माना

लंदन।। फ्रांस की एक अदालत ने 51 साल के एक शख्स को अपनी पूर्व पत्नी को 8,500 पाउंड का हर्जाना देने का आदेश दिया है। इस शख्स का जुर्म यह है कि वह 21 साल की शादीशुदा जिंदगी में बीवी को पर्याप्त यौन सुख नहीं दे सका।

इस शख्स का नाम जीन लुईस बी है। कोर्ट ने उसे फ्रांस की नागरिक संहिता के अनुच्छेद 215 के तहत दोषी माना है।

इस अनुच्छेद के मुताबिक शादीशुदा जोड़े को सामुदायिक जीवन को साझा करने पर सहमति जतानी होती है। दक्षिणी फ्रांस के एक-एन-प्रोवेंस की एक अदालत ने आदेश दिया कि यौन संबंध किसी भी शादी का एक अहम हिस्सा है।

जज ने कहा , ' पति और पत्नी के बीच यौन संबंध एक दूसरे प्रति प्यार जताने का एक जरिया भी है। इस मामले में इसका साफ अभाव था। शादी करते समय पति और पत्नी दोनों इस बात पर सहमति जताते हैं कि वह अपने जीवन की हर बात को साझा करेंगे और इसका साफ अर्थ है कि वे एक दूसरे के साथ यौन संबंध बनाएंगे। '

लुईस की पत्नी ने दो साल पहले तलाक के लिए आवेदन किया था। पत्नी का दावा किया था कि लुईस उसे पर्याप्त यौन सुख नहीं दे पाता। इस आधार पर जज ने तलाक को मंजूरी दे दी। तलाक मिलने के बाद लुईस की इस पूर्व पत्नी ने ऊपरी अदालत में इस आधार हर्जाने की मांग कर डाली कि 21 साल के दांपत्य जीवन में उसे पति से पर्याप्त यौन सुख नहीं मिला।

दिग्विजय का नया वार- हिंदू आतंकवाद और आरएसएस से जुड़ा था अन्‍ना का आंदोलन



जम्मू. अन्ना हजारे की टीम पर कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह ने हमला तेज कर दिया है। अपने ताज़ा बयान में कांग्रेस के नेता ने आरोप लगाया है कि अन्ना योग गुरु बाबा रामदेव की तरह आरएसएस के मुखौटे हैं। दिग्विजय ने कहा कि आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देने के मामलों में अपने कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी से लोगों का ध्यान हटाने के लिए आरएसएस हजारे का इस्तेमाल कर रहा है। उन्‍होंने उनके जन लोकपाल आंदोलन को आरएसएस की इसी योजना का हिस्‍सा बताया, ताकि आतंकी गतिविधियों में पकड़े गए संघ के लोगों की ओर से ध्‍यान हटाया जा सके।


मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, 'लोकपाल का मुद्दा भी इसी वजह से उछाला गया। उन्होंने (बीजेपी और आरएसएस) ने यह योजना बनाई थी।' उन्होंने पहले बाबा रामदेव को और उसके बाद अन्ना हजारे को मुखौटा बनाया। दिग्विजय सिंह के मुताबिक, 'मैं अन्ना की इज्जत करता हूं क्योंकि वे गांधीवादी हैं। लेकिन उनके आसपास मौजूद लोग ठीक नहीं हैं।'


दिग्विजय सिंह ने पूछा, 'किसी सरकारी कर्मचारी को प्रदर्शन करने की इजाजत है? क्या केजरीवाल के पास दान लेने का अधिकार है?
अगर 40 लाख कर्मचारी ऐसा नहीं कर सकते हैं तो वह (केजरीवाल) ऐसा कैसे कर सकते हैं? दिग्विजय सिंह ने यह भी पूछा कि आईआरएस अफसर के तौर पर अरविंद ने कितने घोटालों का पर्दाफाश किया है?' दिग्विजय सिंह के मुताबिक सरकार ने टीम अन्ना का सम्मान करते हुए उन्हें लोकपाल ड्राफ्ट तैयार करने के लिए आमंत्रित किया था और इसे लेकर विपक्ष को परेशानी थी, उनकी पार्टी को नहीं।

कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने इससे पहले अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए उन पर आरोप लगाया था कि एनजीओ चलाकर अरविंद ने लाखों रुपये चंदे के तौर पर वसूल किए हैं। दिग्विजय के इसी बयान पर अन्ना ने प्रतिक्रिया देते हुए सोमवार को दिग्विजय को उनके बयानों को लेकर ‘पागलखाने’ भेजने की सलाह दी थी। अन्ना ने कहा था, ‘दिग्विजय सिंह का मानसिक स्तर बिगड़ चुका है। उन्हें इलाज के लिए पागलखाने भेज देना चाहिए क्योंकि उनकी फालतू बयानबाजी यह साबित करने के लिए काफी है कि उनकी सोचने-समझने की शक्ति खत्म हो गई है।’

पाकिस्तान में अलकायदा के 3 नेता गिरफ्तार

इस्लामाबाद।। पाकिस्तान के क्वेटा शहर में सेना ने आतंकवादी संगठन अलकायदा के तीन नेताओं को गिरफ्तार किया है। सेना के मुताबिक ये लोग अमेरिका, यूरोप और आस्टेलिया के आर्थिक हितों पर हमला करने की योजना बना रहे थे।

समाचार एजेंसी एकेआई के मुताबिक, पाक सेना ने एक बयान जारी कर कहा है कि यूनिस अल मौरितानिया को उसके दो सहयोगियों अब्दुल गफ्फार अल-शामी और मेसारा-अल-शामी के साथ गिरफ्तार किया गया।

बयान के मुताबिक, अलकायदा के संस्थापक ओसामा बिन लादेन ने पाकिस्तान के ऐबटाबाद में मारे जाने से पहले अल मौरितानिया को व्यक्तिगत तौर पर अमेरिका, यूरोप और ऑस्ट्रेलिया के आर्थिक हितों पर हमला करने के लिए कहा था।

बयान में कहा गया है कि ये लोग अमेरिका के गैस, तेल पाइपलाइनों, बिजली संयंत्रों, पोतों और तेल टैंकरों पर हमले की योजना बना रहे थे।

तीस्ता जल बंटवारे पर नहीं होगा समझौता!

तीस्ता जल बंटवारे पर नहीं होगा समझौता!

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह बंगलादेश की दो दिवसीय यात्रा पर मंगलवार को ढाका पहुंचे। इसके बाद वे प्रधानमंत्री कार्यालय गए। वहां भारत और बांग्लादेश के बीच विभिन्न मसलों को लेकर बातचीत शुरू हो गई है। यह वार्ता जारी है। लेकिन सूत्र बताते हैं कि कुछ मसलों को लेकर भारतीय खेमें में चिंता बनी हुई है। माना जा रहा है कि वार्ता के बाद दोनों देश सीमा के आर-पार बहने वाली नदियों के बेसिन-वार व्यापक प्रबंधन विकसित कर सकते हैं।

दोनों देशों के बीच एक प्रोटोकॉल पर भी हस्ताक्षर होने की सम्भावना है, जिसके जरिए सीमा विवादों को सुलझाया जाएगा और सीमा के दोनों ओर स्थित एक-दूसरे की जमीनों व बस्तियों की अदला-बदली की जाएगी।

दिल्ली व ढाका के बीच अक्षय ऊर्जा, मत्स्यपालन और सुंदरबन में बाघों के संरक्षण सम्बंधी सहयोग भी हो सकते हैं।

इसके अलावा बांग्लादेश टेलीविजन और दूरदर्शन के बीच तथा ढाका विश्वविद्यालय और दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के बीच कार्यक्रमों के आदान-प्रदान सम्बंधी समझौते भी हो सकते हैं।

तीस्ता पर अटक सकती है बात

निजी चैनलों ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि तीस्ता जल बंटवारे पर भारत और बांग्लादेश के बीच कोई समझौता नहीं होगा। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रस्तावित समझौता पर नाराजगी जाहिर की थी। इसी के चलते इस मसले पर सरकार ने हाथ पीछे खींच लिए हैं। समझौते की संभावना के चलते ममता बनर्जी प्रधानमंत्री के साथ बांग्लादेश दौरे पर नहीं गई है। तीस्ता समझौते से पश्चिम बंगाल के कूचबिहार, दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, उत्तर दीनाजपुर और दक्षिण दीनाजपुर सहित पांच जिले प्रभावित हो सकते हैं।

ढाका रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री की ओर से जारी बयान में कहा गया कि पूर्वोत्तर राज्यों की समृद्धि और स्थिरता के लिए बंगलादेश के साथ सहयोग बहुत जरूरी है। पूर्वोत्तर क्षेत्र में सुरक्षा संबंधी मुद्दे पर सहयोगात्मक रूख को देखते हुए उम्मीद है कि इस यात्रा के दौरान भारत-बांग्लादेश के संबंधों में नए युग की शुरूआत होगी सिंह की यह पहली बंगलादेश यात्रा है।

इससे पहले जुलाई 1999 में ढाका से कोलाकाता के बीच एक बस सेवा का उद्घाटन करने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी बांग्लादेश गए थे। प्रधानमंत्री की इस यात्रा के दौरान पड़ोसी देश के साथ अनेक संधियों और समझौतों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है जिसमें सीमा प्रबंधन, जल संसाधन, व्यापार, पर्यावरण शिक्षा जैसे क्षेत्र शामिल हैं।

प्रधानमंत्री के साथ बांग्लादेश यात्रा पर जाने वालों में उनकी पत्नी गुरशरण कौर विदेश मंत्री एस एम कृष्णा, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिव शंकर मेनन और विभिन्न मंत्रालयों के सचिव एवं अधिकारी शामिल है। इसके अलावा असम, मिजोरम,त्रिपुरा और मेघालय के मुख्यमंत्री शामिल हैं। प्रधानमंत्री अपनी इस यात्रा के दौरान शहीद स्मारक पर मुक्ति संग्राम के योद्धाओं को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। वह बंगबंधु शेख मुजीबुर्रहमान के संग्रहालय का अवलोकन भी करेंगे। ढाका विश्वविद्यालय में भारत, बांग्लादेश और दक्षिण एशिया विषय पर व्याख्यान भी देंगे

नोट के बदले वोट कांड में अमर सिंह गिरफ्तार: नहीं चली बीमारी की दलील, 19 तक जेल


नई दिल्ली. 'नोट के बदले वोट' मामले में राज्यसभा सांसद और समाजवादी पार्टी के पूर्व महासचिव अमर सिंह पर शिकंजा कस गया है। दिल्‍ली की एक अदालत ने अमर सिंह की जमानत याचिका खारिज करते हुए उन्‍हें न्‍यायिक हिरासत में जेल भेजने का हुक्‍म दिया। इस मामले में अमर सिंह के साथ दो अन्‍य अभियुक्‍तों को भी न्‍यायिक हिरासत में लिया गया है। कोर्ट ने इन अभियुक्‍तों से 19 सितंबर को नियमित जमानत दाखिल करने के लिए कहा है। बीजेपी के पूर्व सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते और महावीर सिंह भगोरा की जमानत अर्जी भी कोर्ट ने खारिज करते हुए इन्‍हें न्‍यायिक हिरासत में भेजने का हुक्‍म दिया।

चूंकि अदालत ने 19 सितंबर को इन अभियुक्‍तों को बेल के लिए आवेदन करने को कहा है, ऐसे में अमर सिंह को 19 सितंबर तक तिहाड़ जेल में रहना पड़ सकता है। उनके वकील 19 सितंबर को ही जमानत अर्जी दायर कर सकते हैं। इस तरह ‘नोट के बदले वोट कांड’ में अब तक पांच गिरफ्तारियां हो गई हैं। पहली गिरफ्तारी संजीव सक्‍सेना की हुई थी जिस पर अमर सिंह के घर से एक करोड़ रुपये भाजपा के दो सांसदों के घर पहुंचाने का आरोप है। सक्‍सेना पर आरोप है कि उसने उस दिन अमर सिंह के घर पर कई बार फोन किया और इन पैसों को दोनों सांसदों तक पहुंचाने के लिए अमर सिंह की कार का इस्‍तेमाल किया। दूसरी गिरफ्तारी बिचौलिए सुहैल हिंदुस्‍तानी की थी।
इससे पहले अदालत के कड़े रुख के बाद अमर सिंह को कोर्ट में पेश होना पड़ा । तीस हजारी कोर्ट में पेश हुए अमर‍ सिंह ने कहा, ‘मैं कमजोर हूं, छिपने की कोशिश नहीं कर रहा था। टीवी पर मैंने जो कुछ देखा, उसे देखकर बेहद व्‍यथित हुआ। इसके बाद मैंने फैसला किया कि अब मुझे कोर्ट में पेश होना चाहिए। मुझे गंभीर इंफेक्‍शन है। मुझे इलाज के लिए हर तीन महीने पर विदेश जाना पड़ता है।’

इससे पहले अमर के वकील ने अपने मुवक्किल की तबियत का हवाला देकर कोर्ट में पेशी से छूट मांगी थी। हालांकि इस पर कोर्ट ने अमर सिंह से सभी मेडिकल रिकॉर्ड मांगे। कोर्ट ने दिल्‍ली पुलिस को भी फटकार लगाई है। अदालत ने पुलिस से पूछा कि अब तक अमर सिंह को इस मामले में गिरफ्तार क्‍यों नहीं किया गया। इससे पहले अमर सिंह के वकील असगर खान ने पत्रकारों को बताया कि उनके मुवक्किल की तबियत खराब है इसलिए वो कोर्ट में निजी तौर पर उपस्थित नहीं हो सके। कोर्ट ने इस मामले में अमर सिंह से मेडिकल रिपोर्ट मांगी।

विशेष न्यायाधीश संगीता ढींगरा सहगल ने आज मामले की सुनवाई करते हुए पहले इसे दोपहर तक के लिए टाल दिया। वहीं, लालकृष्ण आडवाणी के पूर्व सहयोगी सुधींद्र कुलकर्णी भी अदालत में पेश नहीं हुए। वे इनदिनों अमेरिका में हैं। कुलकर्णी ने भी कोर्ट में पेश होने से छूट मांगी है।

2008 में विश्वास मत के दौरान संसद में नोट की गड्डियां उछाली गई थीं। बीजेपी के सांसदों को आरोप था उन्हें घूस देकर यूपीए के पक्ष में वोट देने को कहा गया है। इस घटना के कारण संसद में भारी हंगामा हुआ था। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने आरोपपत्र दाखिल किया है। विशेष न्यायाधीश संगीता ढींगरा सहगल ने 25 अगस्त को अमर सिंह, बीजेपी के पूर्व सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते, महावीर भगोरा और सुधींद्र कुलकर्णी को समन जारी किया था। दिल्ली पुलिस की दलील को स्वीकार करते हुए न्यायाधीश ने आरोपियों को समन भेजकर छह सितम्बर को अदालत में पेश होने को कहा था।

मिग विमान क्रैश, पायलट सुरक्षित

मिग विमान क्रैश, पायलट सुरक्षित

चंडीगढ़। पंजाब के पटियाला में राजपुरा के पास मिग-21 बिसन के क्रैश होने खबर है। विमान में दो पायलट सवार थे। आईएएफ के प्रवक्ता ने बताया कि अंबाला से ट्रेनिंग के लिए उड़ान भरने वाला यह मिग करीब साढ़े दस बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

पटियाला पुलिस के वरिष्ठ अधीक्षक जी एस गिल ने बताया कि शंभू नामक जगह के खेतों में यह मिग गिरा है। एयरक्राफ्ट के पायलट को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। वायुसेना ने जांच के आदेश दे दिए है। उल्लेखनीय है कि इस साल यह सेना का आठवां लड़ाकू विमान है जो दुर्घटनाग्रस्त हुआ। वायुसेना सूत्रों के मुताबिक यह विमान आधुनिक तकनीक से बना हुआ था।

बाडमेर, आज की ताजा खबर. .... 06 सितंबर।


तीन पंचायत समितियांे के कार्यक्रम अधिकारियांे का वेतन रोका
-
राज्य सरकार ने महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत लाखांे रूपए के समायोजन मंे लेटलतीफी एवं जारी मस्टररोलांे के अनुपात मंे वेज लिस्ट निर्धारित नहीं होने पर चौहटन,बालोतरा एवं धोरीमन्ना पंचायत समिति के कार्यक्रम अधिकारी का वेतन रोकने के निर्देश दिए। पूर्व मंे भी चार कार्यक्रम अधिकारियांे का वेतन आहरित नहीं करने के निर्देश दिए गए थे।
बाड़मेर, 06 सितंबर। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत वर्ष 2010-11 मंे खर्च की गई राशि के विरूद्व लाखांे रूपए का समायोजन नहीं होने एवं जारी मस्टररोलांे के अनुपात मंे श्रमिकांे की वेज लिस्ट तैयार नहीं होने को गंभीरता से लेते हुए राज्य सरकार ने चौहटन, बालोतरा, धोरीमन्ना पंचायत समिति के कार्यक्रम अधिकारी का वेतन रोकने के निर्देश दिए है।
जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने बताया कि चौहटन पंचायत समिति मंे वर्ष 2010-11 मंे खर्च की गई राशि के विरूद्व 477 लाख रूपए का समायोजन बकाया है। यह न केवल गंभीर लापरवाही है बल्कि वित्तीय अनियमितता की श्रेणी मंे आता है। पंचायत समितियांे द्वारा अत्यधिक राशि समायोजित नहींे करवाने की वजह से केन्द्र सरकार से वर्ष 2011-12 की प्रथम किश्त की राशि भी रिलीज नहीं हो पाई है। इसी तरह एमआईएस मंे चौहटन पंचायत समिति मंे 13089 मस्टरोल प्रिटिंग होने के साथ 10826 मस्टररोल भरे गए। यहां 1624 मस्टररोलांे मंे वेज लिस्ट जनरेट होने के साथ 1894 मस्टररोल कवर्ड हो पाए। इसी तरह बालोतरा पंचायत समिति मंे वर्ष 2010-11 मंे खर्च की गई राशि के विरूद्व 1434 लाख रूपए की राशि का समायोजन नहीं हो पाया है। राज्य सरकार ने असमायोजित राशि वर्ष 2009-10 तक के लिए 20 लाख रूपए से कम एवं वर्ष 2010-11 के लिए एक करोड़ से कम नहीं हो जाती है तब तक इन पंचायत समितियांे के कार्यक्रम अधिकारियांे, सहायक अभियंता, लेखाकार, संबंधित लेखा सहायक, संबंधित कनिष्ठ अभियंता एवं तकनीकी सहायकांे का अगस्त माह का वेतन आहरित नहीं करने के निर्देश दिए है। इसी तरह एमआईएस मंे बालोतरा पंचायत समिति मंे 14719 मस्टरोल प्रिटिंग होने के साथ 12460 मस्टररोल भरे गए। यहां 734 मस्टररोलांे मंे वेज लिस्ट जनरेट होने के साथ 1290 मस्टररोल कवर्ड हो पाए।  
जिला कलेक्टर गोयल ने बताया कि धोरीमन्ना पंचायत समिति वर्ष 2010-11 मंे खर्च की गई राशि के विरूद्व 1147.44 लाख रूपए की राशि समायोजित नहीं हो पाई है। यहां एमआईएस मंे 11226 मस्टरोल प्रिटिंग होने के साथ 9076 मस्टररोल भरे गए। यहां 231 मस्टररोलांे मंे वेज लिस्ट जनरेट होने के साथ 395 मस्टररोल कवर्ड हो पाए। मस्टररोलांे के संबंध मंे 31 जुलाई 2011 तक जारी मस्टररोलांे को मस्टररोलांे मंे दर्ज श्रमिकांे की उपस्थिति के अनुरूप वेज लिस्ट निर्धारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है। 
 जिला कार्यक्रम समन्वयक के मुताबिक इन अधिकारियांे को प्रत्येक ग्राम पंचायत के ग्रामसेवक को प्रत्येक माह के अंत मंे रोकड.बही एवं बैंक स्टेटमेंट के साथ बुलाने के साथ इसका परस्पर मिलान करने के निर्देश दिए गए है। प्रत्येक माह की रोकड़ पुस्तिका की एमआईएस मैनेजर की सहायता से एमआईएस फीडिंग करवाकर इसका प्रमाण पत्र रोकड़ पुस्तिका मंे लगाना होगा। यदि किसी माह मंे ग्राम पंचायत मंे सामग्री मद पर कोई व्यय नहीं हुआ है तो उसे भी रोकड़ बही मंे माह की अंतिम दिनांक को यह लेख किया जाए कि इस माह मंे ग्राम पंचायत ने कोई व्यय नहीं किया है। ताकि पीछे की तारीखांे मंे कोई व्यवहार नहीं किया जा सके।



मुख्यमंत्री बीपीएल आवास योजना से लाभांवित करवा सकेंगे टांका निर्माण
 
मुख्यमंत्री बीपीएल आवास योजना से लाभांवित परिवार वर्षा जल संग्रहण के लिए महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत टांका निर्माण करवा सकेंगे। राज्य सरकार के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री बीपीएल आवास योजनान्तर्गत निर्माणाधीन अथवा इंदिरा आवास योजनान्तर्गत निर्माणाधीन आवास हेतु वर्षा जल संग्रहण स्ट्रक्चर अथवा टांका निर्माण कराया जा सकता है।
जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने बताया कि इस कार्य का तकमीना पृथक से बनाना होगा। कार्य के लिए लाभार्थी को लिखित मंे आवेदन करना होगा। इसके लिए श्रम सामग्री का 60 अनुपात 40 रखते हुए अधिकतम राशि 1.50 लाख का व्यय कर लाभांवित किया जा सकता है। इस राशि मंे अपना खेत अपना काम के अन्तर्गत कराये गये/कराये जाने वाले कार्य, अन्य कराये कार्य तथा आवास हेतु वर्षा जल संग्रहण स्ट्रक्चर/टांके पर होने वाला व्यय शामिल है। जिला कलेक्टर के मुताबिक व्यक्तिगत लाभार्थी को इस कार्य पर काम करना होगा। साथ यह कार्य उस स्थिति मंे कराये जाएंगे कि सामग्री मद पर 40 प्रतिशत से अधिक व्यय होने की स्थिति मंे यह व्यय लाभार्थी द्वारा स्वयं वहन किया जाएगा तथा कार्य पूर्ण करना आवश्यक होगा।

ग्राम सभाआंे मंे बनेगी महात्मा गांधी नरेगा की वार्षिक कार्य योजना  

महात्मा गांधी नरेगा योजना की वार्षिक कार्य योजना मंे अपना खेत-अपना काम,चारागाह विकास के कार्य भी शामिल होंगे।

बाड़मेर, 06 सितंबर। महात्मा गांधी नरेगा योजना की वर्ष 2012-13 की वार्षिक कार्य योजना निर्माण किया जाना है। इसके लिए ग्राम एवं ग्राम पंचायत स्तर के कार्याें का तकनीकी रूप से उपयोगी होने संबंधित तकनीकी अभियंताआंे से परीक्षण करवाकर वार्षिक कार्य योजना मंे शामिल करने के निर्देश दिए गए है। ग्रामीण परिवारांे को मांग के अनुसार रोजगार उपलब्ध कराने के लिए ग्रामवार सेल्स आफ प्रोजेक्ट तैयार करना होगा।
जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने बताया कि वार्षिक कार्य योजना में महात्मा गांधी नरेगा अधिनियम के अन्तर्गत अनुमत कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर सम्मिलित किया जाएगा। कार्य योजना तैयार करते समय निर्देश दिए गए है कि सर्व प्रथम वार्षिक कार्य योजना में भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र सहित पूर्व वर्षो के अधूरे कार्यो को प्राथमिकता से पूर्ण कराने हेतु सम्मिलित किया जाए। इसके बाद ऐसे कार्य जो कि पूर्व की अनुमोदित कार्य योजना में सम्मिलित है परन्तु कार्य प्रारम्भ नहीं किये जा सकें एवं कार्य कराये जाने आवश्यक समझे जावे, को वार्षिक कार्य योजना में सम्मिलित किये जावें। इसके पष्चात् ‘‘अपना खेत अपना काम’’ के अन्तर्गत कराये जाने वाले कार्यो को सम्मिलित किये जावें। 
जिला कार्यक्रम समन्वयक के मुताबिक मुख्यमंत्री बजट घोषणा अनुसार चारागाह विकास, हरित राजस्थान, मरूस्थलीय जिलों में कमजोर वर्गो के भूमिहीन परिवारों के आबादी क्षेत्र में स्थित रिहायशी मकानों में वर्षा जल संग्रहण हेतु टांका निर्माण सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान के साथ कन्वरजेन्स करते हुये शौचालय निर्माण एवं ग्राम पंचायत मुख्यालय पर श्रम सामग्री का 60ः40 अनुपात संधारित करते हुये आबादी क्षेत्र में कीचड़ भरे मार्ग में पत्थर या इन्टरलाकिंग खरंजा एवं जल निकास की नाली निर्माण जैसे कार्य भी षामिल किए जा सकते है। उनके मुताबिक सृजित परिसम्पत्तियों के रख-रखाव के कार्य योजनान्तर्गत कराये जा सकते हैं। साथ ही अन्य योजनाओं में कराये गये कार्य जो कि योजनान्तर्गत अनुमत कार्यों में शामिल हैं, के अन्तर्गत सृजित सम्पत्तियों के रख-रखाव के कार्य भी इस योजनान्तर्गत कराये जा सकते हैं। 
जिला कलेक्टर के अनुसार लाईन विभाग के प्रस्तावित कार्य संबंधित विभाग द्वारा तैयार एटलस/मास्टर प्लान में होने चाहिए यथा एनीकट निर्माण का कार्य सिंचाईं विभाग के मास्टर प्लान तथा सड़क निर्माण कार्य सार्वजनिक निर्माण विभाग के मास्टर प्लान में सम्मिलित हों। अन्य कार्यकारी विभागों को भी ग्राम सभा की तिथि से अवगत कराने के साथ निर्देषित किया गया है कि ऐसे कार्य जो कि केवल एक ग्राम पंचायत क्षेत्र के है उन्हें ग्राम सभा के माध्यम से वार्षिक कार्य योजना में सम्मिलित किया जाए। इसी प्रकार एक से अधिक ग्राम पंचायत क्षेत्र के परन्तु एक ही पंचायत समिति क्षेत्र के कार्य होने की स्थिति में पंचायत समिति स्तर पर तथा एक से अधिक पंचायत समिति क्षेत्र के कार्य होने पर जिला परिषद स्तर पर सम्मिलित कराए जायें।
कार्य तकनीकी दृष्टि से हो व्यवहारिकः प्रस्तावित कार्य तकनीकी दृष्टि से व्यवहारिक होना चाहिये। इसके लिये प्रत्येक ग्राम पंचायत के लिये एक टीम गठित की जाएगी। इस तकनीकी टीम में पंचायत समिति के सहायक/क0 अभियंता, सा.नि.वि. जल संसाधन, डीपीईपी/ एसएसए, वरिष्ठ/कनिष्ठ तकनीकी सहायक को शामिल कर टीम गठित करने हेतु कार्यक्रम अधिकारी/ विकास अधिकारी को अधिकृत किया गया है। इस टीम में वन विभाग से सम्बन्धित एक अधिकारी/ कर्मचारी को आवश्यक रूप से रखा जाएगा। वार्षिक कार्य योजना की बैठक से पूर्व 4 ग्राम पचंायत के हिसाब से कार्यक्रम निर्धारित किया जावे। कुल 12 कार्य दिवस में सभी ग्राम पंचायतें का निरीक्षण किया जा सकेगा। तकनीकी टीम प्रत्येक ग्राम में जाकर तकनीकी रूप से व्यवहारिक कार्यो का चिन्हीकरण कर इनकी अनुमानित लागत बताएगी। ताकि योजना के मार्गदर्षिका अनुसार वर्ष 2012-13 की कार्ययोजना बनाई जा सके। 
दो अक्टूबर तक होगा ग्राम सभाआंे का आयोजनः दिशा निर्देश 2008 के प्रावधानों के अनुसार सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा का आयोजन एक ही तिथि 2 अक्टूबर को किया जाना व्यावहारिक एवं उचित नहीं हैं। अतः ग्राम सभा का आयोजन इस प्रकार व्यवस्थित किया जाए कि 2 अक्टूबर, 2011 तक समस्त ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा का आयोजन पूर्ण हो जायें एवं पंचायत समिति क्षेत्र में प्रतिदिन 5 से अधिक ग्राम सभाओं का आयोजन नहीं हों। कार्यो का चयन करते समय इस बात का भी ध्यान रखा जावे कि प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर ही श्रम एवं सामग्री का अनुपात 60ः40 नियत किया जा सके। अनुमोदित सूची के आधार पर ग्राम पंचायत वार वार्षिक कार्य योजना वर्ष 2012-13, 15 अक्टूबर .2011 तक तैयार कर कार्यक्रम अधिकारी/ विकास अधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत कर दी जावे। वार्षिक कार्य योजना 2012-13 को बनाते समय यह ध्यान रखा जावे कि वित्तीय वर्ष 2010-11 में हुए वास्तविक व्यय तथा 2011-12 के अनुमानित व्यय से दो गुणे से अधिक की लागत के कार्य योजनान्तर्गत प्रस्तावित नहीं किये जावें।  
ग्राम सभा की कार्यवाही होगी अपलोडः ग्राम सभा की संक्षिप्त कार्यवाही विवरण जिसमें यह स्पष्ट रूप से उल्लेखित हो कि वार्षिक कार्य योजना एवं श्रम बजट 2012-13 का अनुमोदन किया जाता है, को योजना की अधिकृत वेबसाईट दतमहंण्दपबण्पद पर अपलोड किया जाना आवष्यक है। साथ ही ग्राम पंचायतवार श्रम बजट को भी उक्त वेबसाईट पर आवष्यक रूप से अपलोड किया जाना हैं। इसी तरह यह निर्देष दिए गए है कि  जनप्रतिनिधियों एवं विभागों को यह स्पष्ट कर दिया जावे कि वार्षिक कार्य योजना अनुमोदन हो जाने के उपरान्त कोई भी नया कार्य वित्तीय वर्ष 2012-13 में जोड़ा जाना अथवा कराया जाना संभव नहीं होगा।
 
  
वार्षिक कार्य योजना समयबद्व प्रस्तावित कार्यक्रम
    1. ग्राम सभा द्वारा कार्याे का चयन                           2 अक्टुबर तक।
    2. ग्राम पंचायत द्वारा ग्राम सभा की सिफारिष के अनुसार सेल्फ 
      तैयार करना एंव कार्यक्रम अधिकारी को प्रस्तुत करना ।       15 अक्टुबर तक।
    3. कार्यक्रम अधिकारी द्वारा पंचायतों से प्राप्त सेल्फ का संकलन 
      कर ब्लॉक प्लान तैयार करना                             15 नवम्बर तक। 
    4. पंचायत समिति से ब्लॉक प्लान का अनुमोदन कराना एंव जिला
      कार्यक्रम समन्वयक को प्रस्तुत करनाा।                      30 नवम्बर तक ।
       5. जिला परिषद से वार्षिक कार्य योजना का अनुमोदन प्राप्त करना  31 दिसम्बर तक ।
    6. जिला कार्यक्रम समन्वयक द्वारा अनुमोदित श्रम बजट को तुरन्त राज्य सरकार को प्रेषित करना, ताकि राज्य सरकार द्वारा 31 जनवरी तक श्रम बजट केन्द्र सरकार को प्रेषित किया जा सकें। 

चीन को हिदायत,पीओके में बंद करें दखल

चीन को हिदायत,पीओके में बंद करें दखल

नई दिल्ली। भारत ने चीन को पाक अधिकृत कश्मीर में निर्माण कार्य को तुरंत बंद करने की हिदायत दी है। भारत ने चीन को पीओके में बुनियादी ढांचे के निर्माण पर तुरंत रोक लगाने को कहा है। रक्षा मंत्री एके एंटनी ने सोमवार को लोकसभा में एक लिखित जवाब में कहा कि पीओके और तिब्बत के एयर फील्ड में चीन की ओर से किए जा रहे सामरिक रोड, रेलवे लाईन के निर्माण पर सरकार की नजर है। 18 सांसदों ने पीओके में चीन की ओर से किए जा रहे निर्माण कार्य को लेकर सवाल किए थे।

रक्षा मंत्री ने इनके जवाब में कहा कि पीओके में चीन की ओर से किए जा रहे निर्माण कार्यो के बारे में सरकार को जानकारी है। सरकार ने चीन को अपनी चिंता से अवगत करा दिया है। साथ ही उसे तुरंत निर्माण कार्य बंद करने को कहा है। रक्षा मंत्री का यह बयान सेना के कमाण्डरों की ओर से दी गई उस चेतावनी के बाद आया है जिसमें कहा गया था कि भारत को एलएसी पर चीन की फौज से खतरा है। एलएसी पर चीन-पाकिस्तान के संयुक्त सैन्य अभ्यास से भी खतरा है।