पति को भंवरीदेवी के अपहरण का शक
जोधपुर। जोधपुर जिले में बोरूंदा के स्वास्थ्य केन्द्र में नियुक्त एएनएम भंवरी देवी के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। वह संदिग्ध हालात में लापता हो गई थी। पति ने भंवरी देवी के अपहरण की आशंका व्यक्त की है। जोधपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक उमेश मिश्रा ने बताया कि भंवरी देवी के पति अमरचन्द ने गत एक सितंबर को बिलाड़ा थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था। सोमवार रात उन्होंने अपहरण का संदेह जताया, जिसके बाद अपहरण का मामला दर्ज कर लिया गया।
पुलिस की टीमें भंवरी देवी की तलाश में जुटी है। उसके संपर्क में आए लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस जांच में लापता एएनएम 25 अगस्त से डयूटी से गैर हाजिर चल रही है तथा उसके पति ने एक सितंबर से लापता होने की बात कहीं है। इस संबंध में पुलिस ने उसके पति से भी पूछताछ की है।
भंवरी देवी के बारे में जानकारी देने वाले को ईनाम देने की घोषणा की गई है। मिश्रा ने बताया कि अभी तक मिली जानकारी के अनुसार भंवरी देवी एक सितंबर को अपने घर से अपनी बेची हुई कार की बकाया रकम लेने जाने की बात कह कर गई थी लेकिन अभी तक नहीं आई है।
इस संबंध में जलदाय विभाग के ठेकेदार सोहनलाल से भी पूछताछ की जा रही है। इस ठेकेदार ने ही एएनएम से कार खरीदी थी। उल्लेखनीय है कि गत दिनों कुछ नेताओं की कथित सीडी को लेकर चर्चा में आई इस एएनएम के लापता होने पर गंभीर मानते हुए पुलिस तलाश के हर संभव प्रयास कर रही है लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस ने नजदीक के कुएं व बावडियों की जांच भी की है। सूत्रों के अनुसार लापता एएनएम के साथ कुछ अनहोनी से भी इंकार नहीं किया जा सकता है।
जोधपुर। जोधपुर जिले में बोरूंदा के स्वास्थ्य केन्द्र में नियुक्त एएनएम भंवरी देवी के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। वह संदिग्ध हालात में लापता हो गई थी। पति ने भंवरी देवी के अपहरण की आशंका व्यक्त की है। जोधपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक उमेश मिश्रा ने बताया कि भंवरी देवी के पति अमरचन्द ने गत एक सितंबर को बिलाड़ा थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था। सोमवार रात उन्होंने अपहरण का संदेह जताया, जिसके बाद अपहरण का मामला दर्ज कर लिया गया।
पुलिस की टीमें भंवरी देवी की तलाश में जुटी है। उसके संपर्क में आए लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस जांच में लापता एएनएम 25 अगस्त से डयूटी से गैर हाजिर चल रही है तथा उसके पति ने एक सितंबर से लापता होने की बात कहीं है। इस संबंध में पुलिस ने उसके पति से भी पूछताछ की है।
भंवरी देवी के बारे में जानकारी देने वाले को ईनाम देने की घोषणा की गई है। मिश्रा ने बताया कि अभी तक मिली जानकारी के अनुसार भंवरी देवी एक सितंबर को अपने घर से अपनी बेची हुई कार की बकाया रकम लेने जाने की बात कह कर गई थी लेकिन अभी तक नहीं आई है।
इस संबंध में जलदाय विभाग के ठेकेदार सोहनलाल से भी पूछताछ की जा रही है। इस ठेकेदार ने ही एएनएम से कार खरीदी थी। उल्लेखनीय है कि गत दिनों कुछ नेताओं की कथित सीडी को लेकर चर्चा में आई इस एएनएम के लापता होने पर गंभीर मानते हुए पुलिस तलाश के हर संभव प्रयास कर रही है लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस ने नजदीक के कुएं व बावडियों की जांच भी की है। सूत्रों के अनुसार लापता एएनएम के साथ कुछ अनहोनी से भी इंकार नहीं किया जा सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें