मंगलवार, 6 सितंबर 2011

चीन को हिदायत,पीओके में बंद करें दखल

चीन को हिदायत,पीओके में बंद करें दखल

नई दिल्ली। भारत ने चीन को पाक अधिकृत कश्मीर में निर्माण कार्य को तुरंत बंद करने की हिदायत दी है। भारत ने चीन को पीओके में बुनियादी ढांचे के निर्माण पर तुरंत रोक लगाने को कहा है। रक्षा मंत्री एके एंटनी ने सोमवार को लोकसभा में एक लिखित जवाब में कहा कि पीओके और तिब्बत के एयर फील्ड में चीन की ओर से किए जा रहे सामरिक रोड, रेलवे लाईन के निर्माण पर सरकार की नजर है। 18 सांसदों ने पीओके में चीन की ओर से किए जा रहे निर्माण कार्य को लेकर सवाल किए थे।

रक्षा मंत्री ने इनके जवाब में कहा कि पीओके में चीन की ओर से किए जा रहे निर्माण कार्यो के बारे में सरकार को जानकारी है। सरकार ने चीन को अपनी चिंता से अवगत करा दिया है। साथ ही उसे तुरंत निर्माण कार्य बंद करने को कहा है। रक्षा मंत्री का यह बयान सेना के कमाण्डरों की ओर से दी गई उस चेतावनी के बाद आया है जिसमें कहा गया था कि भारत को एलएसी पर चीन की फौज से खतरा है। एलएसी पर चीन-पाकिस्तान के संयुक्त सैन्य अभ्यास से भी खतरा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें