मंगलवार, 6 सितंबर 2011

जयपुर में जुटे एशियाई स्वास्थ्य मंत्री

जयपुर में जुटे एशियाई स्वास्थ्य मंत्री

जयपुर। डब्ल्युएचओ की दक्षिण पूर्व एशियाई क्षेत्रीय समिति के सदस्य देश मंगलवार को यहां स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों पर चर्चा में मशगूल रहे। दिल्ली रोड स्थित एक होटल में विश्व स्वास्थ्य संगठन की क्षेत्रीय समिति के 64वें सत्र में भारत समेत दक्षिण पूर्व एशिया के 11 देशों के स्वास्थ्य मंत्रियों ने शिरकत की।

तीन दिवसीय इस सत्र का उद्घाटन स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद ने किया। 6 से 9 सितम्बर तक इस आयोजन में भारत, बांग्लादेश, भूटान, उत्तरी कोरिया, इंडोनेशिया, मालदीव, म्यांमार, नेपाल, श्रीलंका, थाईलैंड और तिमोर लेस्ते के स्वास्थ्य मंत्री हिस्सा ले रहे हैं।


वर्ष 2012: नियमित टीकाकरण को समर्पित

पहले दिन स्वास्थ्य से जुड़े राजनैतिक व सामाजिक पहलुओं पर सभी देशों के स्वास्थ्य मंत्रियों ने अपने अनुभव बांटे। डब्ल्युएचओं की जनसूचना एवं एडवोकेसी अधिकारी विस्मिता गुप्ता के अनुसार इस अवसर पर वर्ष 2012 को नियमित टीकाकरण में तीव्रता लाने का वर्ष घोषित किया जाएगा। इस सत्र में संबंधित देशों में प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने के साथ क्षेत्र में बढ़ रही एचआईवी एड्स की समस्या पर चर्चा होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें