मंगलवार, 6 सितंबर 2011

8 महीने से बहन के शव के साथ रहता था बुजुर्ग

मैक्सिको सिटी।। मध्य मैक्सिको में हिडालगो प्रांत में मानसिक तौर पर बीमार एक 80 वर्षीय वृद्ध को अपनी बहन के आठ महीने पुराने शव के साथ रहते हुए पाया गया।

समाचार एजेंसी ईएफई के मुताबिक आधिकारियों का कहना है कि मैक्सिको सिटी से 120 किलोमीटर उत्तर पूर्व में स्थित टुलानसिंगो शहर में गुरुवार को तलाशी के दौरान उस व्यक्ति को पकड़ा गया।

पुलिस को सूचना मिली थी कि एक बुजुर्ग शहर के आस-पास भटक रहा है। जब पुलिस अधिकारी मानसिक रोग से पीड़ित 80 वर्षीय बुजुर्ग जोआक्वीन सोटो मारोक्विन को उसके घर ले गए तो बिस्तर पर उसकी बहन के सड़ चुके शव को देखा।

शव को पोस्टमॉर्टम के लिए टुलानसिंगो शहर भेज दिया गया। समाचार पत्र 'एल सोल डी हिडालगो' में शनिवार को प्रकाशित खबर के मुताबिक बुजुर्ग ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन क्लेमेनटिना मरी नहीं है बल्कि बीमार है।

समाचार पत्र ने कहा कि अपराध जांचकर्ताओं द्वारा परीक्षण करने पर पता चला कि उसकी बहन की आठ महीने पहले स्वाभाविक मृत्यु हुई थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें