हमले के दौरान न्यूजर्सी में बोस्टन के पास नूरानी और परवेज अपने तीन वर्षीय बेटे के साथ थे तभी स्टेफिन ने उन पर कई बार गोलियां चलाई। हमले में परवेज भी घायल हुआ, हालांकि उसके बेटे को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। अधिकारियों के मुताबिक परवेज ने स्टेफिन से अपनी पत्नी पर हमला कराया था।
उसने स्टेफिन से अपने कंधे और पैर पर भी गोलियां चलाने को कहा था, जिससे पुलिस को शक ना हो। शुरुआत में परवेज ने पुलिस को बताया कि तीन लोगों ने हमला किया था। जिसमे एक श्वेत, दूसरा अश्वेत था। तीसरे के नस्ल के बारे में जानकारी नहीं होने की बात परवेज ने पुलिस को बताई थी।
हालांकि बाद में उसने तीनों हमलावरों को अश्वेत बताया। इसके बाद पुलिस को उसपर संदेह हुआ। इस बीच, मैसाचुसेट्स के फ्रामिंघ जेल में बंद स्टेफिन को मारिसटाउन में मोरिस काउंटी करेक्शन फेसिलिटी भेज दिया गया है।