कुख्यात तस्कर पीरु खान को गिरफ्तार किया
बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले में वर्ष २००९ में पुलिस द्वारा बरामद २५ करोप्द की हेरोइन मामले में वांछित कुख्यात तस्कर पीरु खान को चौहटन पुलिस की सूचना पर ऐ टी एस तथा चौहटन पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही कार गिरफ्तार कर आज न्यायलय में पेश किया जन्हा उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया. पुलिस अधीक्षक संतोष चलके ने बताया गत दो वर्षो से फरार चल रहे पिरुखान की गिरफ्तारी के लिए चौहटन पुलिस को ख़ास तौर से नज़र रखने के लिए लगा रखा था चौहटन पुलिस को पीरु खान के चौहटन में होने की सूचना ,इलने पर ऐ टी एस दल को सूचित किया गया जिस पर पुलिस के साथ ऐ टी एस ने संयुक्त कार्यवाही कर पीरुखान को गिरफ्तार किया गया जिसे आज मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जन्हा उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया
बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले में वर्ष २००९ में पुलिस द्वारा बरामद २५ करोप्द की हेरोइन मामले में वांछित कुख्यात तस्कर पीरु खान को चौहटन पुलिस की सूचना पर ऐ टी एस तथा चौहटन पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही कार गिरफ्तार कर आज न्यायलय में पेश किया जन्हा उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया. पुलिस अधीक्षक संतोष चलके ने बताया गत दो वर्षो से फरार चल रहे पिरुखान की गिरफ्तारी के लिए चौहटन पुलिस को ख़ास तौर से नज़र रखने के लिए लगा रखा था चौहटन पुलिस को पीरु खान के चौहटन में होने की सूचना ,इलने पर ऐ टी एस दल को सूचित किया गया जिस पर पुलिस के साथ ऐ टी एस ने संयुक्त कार्यवाही कर पीरुखान को गिरफ्तार किया गया जिसे आज मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जन्हा उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें