बुधवार, 24 अगस्त 2011

इंडियन प्रेमिका की मदद से पाकिस्तानी ने दी पत्नी को मौत


न्यूयॉर्क.अमेरिका में पाकिस्तानी मूल के एक व्यक्ति पर भारतीय मूल की प्रेमिका की मदद से पत्नी की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने कासिफ परवेज और एंटोनिटे स्टेफिन को नाजिश नूरानी की हत्या की साजिश रचने और इसे एक अपराध की शक्ल देने का षड्यंत्र रचने का आरोपी बनाया है।
हमले के दौरान न्यूजर्सी में बोस्टन के पास नूरानी और परवेज अपने तीन वर्षीय बेटे के साथ थे तभी स्टेफिन ने उन पर कई बार गोलियां चलाई। हमले में परवेज भी घायल हुआ, हालांकि उसके बेटे को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। अधिकारियों के मुताबिक परवेज ने स्टेफिन से अपनी पत्नी पर हमला कराया था।
उसने स्टेफिन से अपने कंधे और पैर पर भी गोलियां चलाने को कहा था, जिससे पुलिस को शक ना हो। शुरुआत में परवेज ने पुलिस को बताया कि तीन लोगों ने हमला किया था। जिसमे एक श्वेत, दूसरा अश्वेत था। तीसरे के नस्ल के बारे में जानकारी नहीं होने की बात परवेज ने पुलिस को बताई थी।
हालांकि बाद में उसने तीनों हमलावरों को अश्वेत बताया। इसके बाद पुलिस को उसपर संदेह हुआ। इस बीच, मैसाचुसेट्स के फ्रामिंघ जेल में बंद स्टेफिन को मारिसटाउन में मोरिस काउंटी करेक्शन फेसिलिटी भेज दिया गया है।

24 हत्या करने वाले खूंखार सरमन को सता रहा खौफ

ग्वालियर. जज साहब, मुझे अकेले में बहुत डर लगता है, मुझे अन्य बंदियों के साथ ही रखा जाए।
जिला अदालत से यह गुहार मंगलवार को शातिर शूटर सरमन शिवहरे ने की। वहीं, अदालत ने उसकी पुलिस रिमांड तीन दिन के लिए बढ़ा दी है।
जनकगंज पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच मंगलवार को एसीजेएम देवेंद्र पाल सिंह गौर के समक्ष सरमन को पेश किया। टीआई निर्मल जैन ने सरमन से फर्जी वोटर आईडी, फर्जी मार्कशीट व मोहर, फर्जी पेनकार्ड बरामद करने की बात अदालत को बताई।
उन्होंने बताया कि सरमन के पास से एक कंप्यूटर और टाइप राइटर भी बरामद किया जाना शेष हैं। सरमन ने कुबूल किया है कि ये सामान देवास के ठिकाने पर रखे हैं। इनसे कई महत्वपूर्ण तथ्य सामने आ सकते हैं।
वहीं, सरमन ने अदालत से गुहार लगाई कि उसे हवालात में अकेले बंद नहीं किया जाए। उसने कहा कि अकेले में मेरा जी घबराता है। उसने कहा कि मेरा हाथ भी सही हो गया है, इसलिए मेरा प्लास्टर कटवा दिया जाए।
दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने सरमन को जनकगंज थाना पुलिस को तीन दिन की रिमांड पर सौंप दिया और उसके हाथ की डाक्टरी जांच के आदेश दिए।
सरमन की ओर से पैरवी करने वाले अधिवक्ता प्रदीप बोरसे ने बताया कि सरमन पर भारतीय दंड संहिता की धारा 302, 394, 120-बी और मध्यप्रदेश डकैती अधिनियम 11-13 के तहत आरोप हैं।
फिल्में देखकर सरमन ने सीखे थे वारदात करने के तरीके
शूटर सरमन शिवहरे ने वारदात करने का तरीका किसी बदमाश से नहीं, बल्कि फिल्में देखकर सीखा है। इसके लिए उसने बिच्छू, धूम और कृष फिल्मों को कई बार देखा था।
सरमन का कहना है कि उसे अकेले वारदात करने की सबसे ज्यादा सीख बॉबी देओल की फिल्म बिच्छू से मिली थी। यह बात सरमन शिवहरे ने पुलिस की पूछताछ के दौरान बताईं।
जनकगंज थाने में की जा रही पूछताछ के दौरान सरमन ने पुलिस को बताया कि उसने जब अपराध करने के बारे में पहली बार सोचा था, तो यह भी ठान लिया था कि वह अपने अपराधों में किसी दूसरे को शामिल नहीं करेगा।
अकेले वारदात करने का तरीका अच्छी तरह से सीखने के लिए उसने सबसे पहले बॉबी देओल की फिल्म बिच्छू देखी और उसके बाद धूम और कृष देखीं। इन फिल्मों में हीरो अकेले ही वारदात करता था।
वारदात के दौरान वह क्या-क्या सावधानियां रखता था, इसको सरमन ने गौर से देखा था। पुलिस सरमन शिवहरे की वारदातों और उसके तरीके को लेकर गहन पूछताछ कर रही है।
बनाए थे फर्जी कार्ड:
जनकगंज थाने की पुलिस सरमन को लेकर देवास जाएगी। सरमन ने पुलिस को बताया है कि फर्जी वोटर और पेन कार्ड उसने देवास में बनाए थे। जिस कंप्यूटर से यह फर्जी दस्तावेज बनाए थे, वह उसका ही है।
इस कंप्यूटर को उसने देवास में एक दुकान में रखा है। टीआई जनकगंज निर्मल जैन के अनुसार कंप्यूटर बरामद करने के लिए पुलिस देवास जाएगी।

मध्य प्रदेश में इंसानियत का दाह संस्कार, शव को टायरों से जलाया



छतरपुर/भोपाल। अंतिम संस्कार के लिए चंदा किया.. लकड़ी कम पड़ गई तो मृतक की झोपड़ी के पिछवाड़े से ही कुछ और लकड़ियां जुटाई गईं.. फिर भी बात नहीं बनी तो पुराने टायरों का सहारा लिया गया.. पर बदनसीबी.. लाश फिर भी अधजली रह गई।



दूसरे दिन फिर कुछ लोग सक्रिय हुए और जैसे-तैसे लाश जलाई गई।उधर, कलेक्टर से लेकर मंत्री तक नियम-कायदे, कार्यक्षेत्र, जांच और व्यवस्था की दुहाई देते हुए अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते रहे। जिंदगी तो जिंदगी, इस गरीब की मौत भी एक-दूसरे पर जिम्मेदारी मढ़ने और सिस्टम के फेर में उलझकर रह गई। संवेदनाओं की ये चिता जली छतरपुर में। सोमवार को नारायण बाग पहाड़ी में रहने वाले बुजुर्ग नरपतसिंह यादव का नौगांव के टीबी अस्पताल में निधन हो गया। उनका शव घर लाया गया, लेकिन अंतिम संस्कार के लिए उनके घर और कोई पुरुष सदस्य नहीं था।

बेहद गरीबी में रहे नरपतसिंह के परिवार में सिर्फ उनकी 68 वर्षीय पत्नी सावित्री देवी हैं। उनके पास भी अंतिम संस्कार के लिए रुपए नहीं थे। ऐसे में मोहल्ले के लोगों ने चंदा जमा कर कुछ लकड़ियां जुटाईं, लेकिन वे कम पड़ गईं। ऐसे में लोगों ने पुराने टायरों को चिता में डाल दिया। इतना ही नहीं वे बुजुर्ग की झोपड़ी से ही लकड़ियां निकाल लाए।



अधजली रह गई लाश



नरपत सिंह की चिता को जलाकर लोग वापस आ गए। दूसरे दिन मंगलवार की सुबह जब कुछ लोग श्मशान गए तो उन्हें अधजली लाश नजर आई। सूचना पर सिघाड़ी नदी बचाओ समिति के जिलाध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल वहां पहुंच गए और उन्होंने नगर पालिका में फोन लगाया। इसके बाद पार्षद बृजेश राय, बाबीराजा और नपा के स्वीपर की मदद से शव को जलाया गया। "मुझे सुबह सिघाड़ी नदी बचाओ समिति के जिलाध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल ने फोन कर बुजुर्ग के बारे में सूचना दी थी। मैंने तुरंत नपा के कर्मचारी को वहा भेजा। उनकी पत्नी सावित्री देवी की पूरी मदद की जाएगी।"



अर्चना सिंह, नपा अध्यक्ष, छतरपुर

"मुझे किसी अनजान नंबर से रात में सूचना मिली थी। शासन की ओर से लावारिश शवों को दफनाने का प्रावधान है। हमने सूचना देने वाले को को निजी तौर पर आर्थिक मदद देने को कहा था। सुबह अधजली लाश की सूचना मिली तो तत्काल मानवीय आधार पर वहां जलाने की व्यवस्था कराई गई। यह व्यवस्था भी हमने अपने स्तर पर कराई है।"



डीडी तिवारी, सीएमओ

योजना पर होगा विचार"अभी तक अंतिम संस्कार में मदद देने के लिए कोई योजना नहीं है। अब मांग उठी है तो योजना बनाने पर विचार करेंगे।"



बाबूलाल गौर, नगरीय प्रशासन मंत्री

एसडीएम ने नहीं सुनी गुहार



सोमवार को नपा उपाध्यक्ष अशोक मिश्रा ने एसडीएम केपी महेश्वरी से मदद की गुहार लगाई। उपाध्यक्ष ने बताया कि उन्होंने अपना पल्ला झाड़ते हुए कहा कि यह उनके कार्यक्षेत्र का मामला नहीं है। अब एसडीएम का कहना है कि मुझे सूचना दी गई थी। मैंने सक्षम अधिकारी नपा सीएमओ को सूचना दी थी।

नगरपालिका की जिम्मेदारी



"शासन की ओर से कर्मकार मंडल में पंजीकृत होने पर पीड़ित परिवार को अंत्येष्टि के लिए मदद का प्रावधान है। नगर पालिका को अपनी ओर से मृतक का अंतिम संस्कार कराना चाहिए था। मैं अभी बाहर हूं। मामले की जांच कराऊंगा।"



राहुल जैन, कलेक्टर, छतरपुर

बाडमेर, आज की ताजा खबर.


सरकारी कार्यालयों में कार्मिकों की 
उपस्थिति सुनिश्चित करने के पुख्ता प्रबन्ध
बाडमेर, 24 अगस्त। जिले में स्थित विभिन्न राजकीय कार्यालयों, निगम, बार्ड, स्वायतशाषी संस्थाओं के कार्यालय, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना तथा महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाओं में कार्यरत सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के पुुख्ता प्रबन्ध किए गए है।
जिला कलेक्टर गोयल ने बताया कि कार्यालयों में कार्मिकों की उपस्थिति की जांच के लिए नियमित रूप से जांच दल गठित किए गए है। उक्त निरीक्षण दलों से प्राप्त जांच रिपोर्टो में कार्यालय बन्द पाया जाना, कई कार्मिकों का दीर्घ अवधि से अनुपस्थित रहना, बिना अवकाश स्वीकृत कराये अनुपस्थित रहना एवं मूवमेन्ट रजिस्टर में इन्द्राज के बगैर कर्तव्य स्थल पर उपस्थित नहीं मिलना इत्यादि की स्थिति पाई गई है। उन्होने निरीक्षण दलों से प्राप्त रिपोर्टो के आधार पर जांच में अनुपस्थित पाये गये अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरूद्ध निर्देशानुसार सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। 
जिला कलेक्टर ने जिले के समस्त कार्यालयाध्यक्षों को स्पष्ट निर्देश दिए है कि कोई भी अधिकारी, कर्मचारी निरीक्षण दल को निरीक्षण के समय मूवमेन्ट रजिस्टर में इन्द्राज एवं पूर्व स्वीकृति के बगैर अपने कर्तव्य स्थल से अनुपस्थित पाया जाता है तो उसके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही प्रारम्भ की जाए। उपस्थिति पंजिका में कॉलम रिक्त पाये जाने की स्थिति में संबंधित संस्था प्रधान/ कार्यालयाध्यक्ष के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। कार्यालय में निर्धारित समय पर उपस्थित नहीं होने वाले अधिकारियों/ कर्मचारियों के उपस्थिति पंजिका में उनके कॉलम में क्रॉस लगा दिया जाए। उन्होने बताया कि समस्त कार्यालयों में मूवमेन्ट रजिस्टर का संधारण आवश्यक रूप से किया जाए। किसी भी अधिकारी/कर्मचारी के दौरे पर होने  की स्थिति में उसका इन्द्राज मूवमेन्ट रजिस्टर में आवश्यक रूप से किया जाए। प्रत्येक कार्यालय में कार्यरत अधिकारियों, कर्मचारियों के नाम एवं पद कार्यालय के बाहर की दीवार पर पेन्ट करवाकर कर्मचारी के नाम के आगे उपस्थित, अनुपस्थित, दौरे पर, अवकाश पर इत्यादि का विवरण लिखवाने की व्यवस्था की जाए। साथ ही निरीक्षण के दौरान बन्द पाये जाने वाले कार्यालयों, विद्यालयों, स्वास्थ्य केन्द्रों, आंगनवाडी केन्द्रों, पशु चिकित्सालयों, जलकलगृह, जीएसएस आदि में कार्यरत समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जाना सुनिश्चित किया जाए।
जिला कलेक्टर ने बताया कि विलम्ब से उपस्थित होने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों मे से यदि कोई कार्मिक तीन बार विलम्ब से उपस्थित होना पाया जावे तो उसे आदतन विलम्ब से उपस्थित होने वाला मानते हुए उसके विरूद्ध नियमानुसार अनुशासनिक कार्यवाही की जाए तथा की गई कार्यवाही की सूचना जिला कार्यालय को तत्काल भिजवाई जाए। साथ ही आदतन विलम्ब से उपस्थित होने या कार्यालय समय में कार्य स्थल से अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों के विरूद्ध अन्तर जिला स्थानान्तरण की कार्यवाही किये जाने हेतु प्रस्ताव भिजवाए जाए। 
-3-
आलपुरा में जिला कलेक्टर की रात्रि चौपाल आज
होगा समस्याओं का हाथो हाथ निस्तारण 
बाडमेर, 24 अगस्त। जिला कलेक्टर गौरव गोयल द्वारा गुडामालानी तहसील के आलपुरा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर 25 अगस्त को रात्रि चौपाल का आयोजन किया जाएगा। चौपाल की समाप्ति के बाद जिला कलेक्टर द्वारा खुली जन सुनवाई भी की जाएगी।
जिला कलेक्टर गोयल ने बताया कि पूर्व में आलपुरा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल शुक्रवार को निर्धारित की गई थी जो अब शुक्रवार की बजाय गुरूवार को आयोजित की जाएगी। उन्होने बताया कि चौपाल मे संबंंिधत ग्राम पंचायत के ग्रामीणों की समस्याओं तथा अभियोगों का मौके पर ही निस्तारण करने हेतु क्षेत्रा के संबंधित जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग, जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, सार्वजनिक निर्माण, पशु पालन, कृषि, शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, रसद विभाग के अधिकारियों के साथ साथ संबंधित उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं पटवार मण्डल के सभी पटवारी तथा ग्राम सेवक आवश्यक रूप से उपस्थित होंगे। 
उन्होने बताया कि चौपाल में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, मौसमी बीमारियां, पशु चिकित्सा व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, रसद वितरण व्यवस्था, कार्मिकों की उपस्थिति, पोषाहार वितरण, विभिन्न प्रकार के निर्माण कार्यो की गुणवता एवं कार्यरत श्रमिकों की उपस्थिति, समाज कल्याण विभाग की योजनाओं आदि पर प्रत्येक ग्रामवार चर्चा की जाएगी।
-0-
विधानसभा सत्रा के मद्दे नजर
नियन्त्राण कक्ष स्थापित
बाडमेर, 24 अगस्त। तेरहवीं विधानसभा के सप्तम सत्रा के दौरान विधानसभा सदस्यों द्वारा पूछे जाने वाले प्रश्नों, ध्यानाकर्षण प्रस्तावों एवं विशेष उल्लेख प्रस्तावों आदि के निर्धारित समय पर उतर भिजवाने हेतु जिला कार्यालय के कांफ्रेन्स हॉल में नियन्त्राण कक्ष की स्थापना कीे जाकर कार्मिकों को नियुक्त किया गया है। नियन्त्राण कक्ष के टेलीफोन नम्बर 02982- 222226 एवं टोल फ्री नम्बर 1077 है।
जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने बताया कि नियन्त्राण कक्ष में नियुक्त कार्मिकों द्वारा विधानसभा प्रश्नों के संबंध में प्राप्त सन्देशों एवं सूचनाओं तथा उस पर की गई कार्यवाही का इन्द्राज करने के लिए एक पृथक से पंजिका का संधारण किया जाएगा  तथा वस्तुस्थिति से प्रतिदिन प्रभारी अधिकारी विधानसभा सत्रा प्रकोष्ठ एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर बाडमेर को अवगत कराया जाएगा। नियन्त्राण कक्ष के ऑल ओवर इन्चार्ज अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित होंगे, जिनके टेलीफोन नम्बर कार्यालय 02982- 220007 तथा निवास 02982- 220008 है।
-4-
कृषि मण्डी के निर्वाचन आज,
 आवश्यक तैयारियां पूर्ण
बाडमेर, 24 अगस्त।जिले में कृषि मण्डी समितियों के डायरेक्टर के निर्वाचन के लिए गुरूवार को मतदान करवाया जाएगा। बाडमेर तथा बालोतरा कृषि मण्डी समितियों के निर्वाचन के लिए पुख्ता प्रबन्ध किए गए है। मतदान प्रातः 8.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक निर्धारित मतदान केन्द्रों पर कराया जाएगा। मतदान की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।
रिटर्निग अधिकारी सी.आर. देवासी ने बताया कि  कृषि उपज मण्डी समिति चुनाव के लिए वोट डालने हेतु मतदाता को अपनी पहचान स्थापित करने हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्वाचक फोटो  पहचान पत्रा प्रस्तुत करना होगा। यदि कोई निर्वाचक अपना निर्वाचक फोटो पहचान पत्रा प्रस्तुत करने में असमर्थ रहता है तो उसे अपनी पहचान स्थापित करने के लिए 17 वैकल्पिक फोटोयुक्त दस्तावेजों मे से कोई एक दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा। 
उन्होने बताया कि उक्त वैकल्पिक दस्तावेजों में निर्वाचन कार्यक्रम घोषित होने की तिथि से पूर्व सक्षम अधिकारी द्वारा जारी फोटोयुक्त राशन कार्ड, निर्वाचन कार्यक्रम घोषित होने की तिथि से पूर्व सक्षम अधिकारी द्वारा जारी गरीबी रेखा से नीचे के फोटोयुक्त फेमिली कार्ड, निर्वाचन कार्यक्रम घोषित होने की तिथि से पूर्व जारी फोटोयुक्त एनआरईजीए नरेगा पारिवारिक नौकरी प्रमाण पत्रा कार्ड, श्रम योजना मंत्रालय द्वारा जारी फोटोयुक्त स्वास्थ्य बीमा योजना स्मार्ट कार्ड, स्वतन्त्राता सेनानी फोटोयुक्त पहचान पत्रा, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज जैसे भूतपूर्व सैनिक पेंशन बुक/ पेंशन अदायगी आदेश/ भूतपूर्व सैनिक विधवा/ आश्रित प्रमाण पत्रा/वृद्धावस्था पेंशन आदेश/ विधवा पेंशन आदेश जो निर्वाचन कार्यक्रम घोषित होने की तिथि से पूर्व जारी हो, निर्वाचन कार्यक्रम घोषित होने की तिथि से पूर्व सक्षम अधिकारी द्वारा जारी फोटोयुक्त जाति प्रमाण पत्रा, फोटोयुक्त मूल निवास प्रमाण पत्रा, निर्वाचन कार्यक्रम घोषित होने की तिथि से पूर्व सक्षम अधिकारी द्वारा जारी फोटोयुक्त छात्रा पहचान पत्रा, निर्वाचन कार्यक्रम घोषित होने की तिथि से पूर्व सक्षम अधिकारी द्वारा जारी फोटोयुक्त शारीरिक विकलांगता प्रमाण पत्रा, ड्राईविंग लाइसेन्स, फोटोयुक्त सम्पति दस्तावेज जैसे पट्टे, रजिस्टर्ड डीड आदि, सार्वजनिक क्षेत्रा के बैंकों/डाकघर द्वारा जारी फोटोयुक्त पास बुक और किसान पासबुक जो निर्वाचन कार्यक्रम घोष्ेिात होने की तिथि से पूर्व खाता खोला गया हो, राज्य/केन्द्र सरकार के सार्वजनिक क्षेत्रा के उपक्रम, स्थानीय निकाय या पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों द्वारा उनके कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्रा, आयकर पहचान पत्रा, पीएएन नम्बर (पेनकार्ड), पासपोर्ट तथा निर्वाचन कार्यक्रम घोषित होने की तिथि से पूर्व जारी फोटोयुक्त शस्त्रा लाईसेंस शामिल किए गए है।
-0-

प्रणब और टीम अन्ना में फिर होगी बातचीत

नई दिल्ली।। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के आवास 7रेसकोर्स रोड पर जन लोकपाल पर हुई सर्वदलीय बैठक में कोई सहमति नहीं बन पाई है। बैठक के दौरान ही ठीक छह बजे राज्य सभा में केंद्रीय मंत्री नारायण सामी ने बयान दिया कि जन लोकपाल बिल को स्टैंडिंग कमिटी में भेज दिया गया है। बैठक में प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार चाहती है कि जन लोकपाल बिल पर स्टैंडिंग कमिटी में चर्चा की जाए। उधर, खबर है कि रात 8 बजे सरकार के वार्ताकार प्रणव मुखर्जी और टीम अन्ना के बीच दूसरे दौर की बातचीत होगी।
All-party-meeting-on-Lokpal.jpg

सर्वदलीय बैठक में नहीं बनी बात
सूत्रों के मुताबिक सर्वदलीय बैठक में ज्यादातर दल जन लोकपाल के ड्राफ्ट पर सहमत नहीं हुए। बीजेपी समेत 9 दलों ने सरकार से लोकपाल बिल को स्टैंडिंग कमिटी से वापस लेने की मांग की, लेकिन साथ ही यह भी नहीं कहा कि जन लोकपाल बिल लाया जाए। इस तरह से अधिकतर दलों का रवैया ढुलमुल ही रहा।

बैठक से बाहर आने के बाद शिवसेना नेता मनोहर जोशी ने बताया कि कुछ मुद्दों पर मतभेद कायम हैं और ड्राफ्ट पर सहमति नहीं बनी। बैठक में सभी पार्टियों ने प्रस्ताव पास कर अन्ना से तुरंत अनशन खत्म करने की अपील की।

डाक से परीक्षा फार्म भेजा तो बोर्ड करेगा रिजेक्ट

डाक से परीक्षा फार्म भेजा तो बोर्ड करेगा रिजेक्ट

जयपुर। बोर्ड परीक्षा के लिए अब परीक्षा आवेदन पत्र डाक के जरिए नहीं भेजे जा सकेंगे। बोर्ड ने डाक से परीक्षा आवेदन पत्र भेजने वाले विद्यार्थियों को परीक्षा के लिए पात्र घोषित नहीं करेगा। बोर्ड ने नियमित विद्यार्थियों को परीक्षा फार्म भरने के लिए असाधारण शुल्क के साथ दिए जाने वाला अवसर भी अब समाप्त कर दिया है।

बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार इस बार से परीक्षा आवेदन पत्र जमा करवाए जाने की व्यवस्था को पूरी तरह परिवर्तित कर दिया गया है। स्वयंपाठी विद्यार्थी बोर्ड से निर्घारित विद्यालयों से ही परीक्षा आवेदन प्राप्त करके इन्हें अग्रेषण अधिकारियों के माध्यम से ही अपना फार्म जमा करवा सकेंगे। बोर्ड परीक्षा के केंद्राधीक्षकों को ही अग्रेषण अधिकारी बनाया गया है। बोर्ड ने सभी जिलों में कुल 133 नोडल विद्यालयों को इन परीक्षा आवेदन पत्रों को जमा करवाए जा सकने की व्यवस्था तय की है। जिले में 13 नोडल विद्यालयों के माध्यम से स्वयंपाठी विद्यार्थियों के परीक्षा फार्म बोर्ड तक पहुंच सकेंगे।

बोर्ड ने परीक्षा आवेदन पत्रों पर क्रमांक अंकित करके संबंधित अग्रेषण अधिकारियों को भेजा है। बोर्ड ने व्यवस्था को सख्ती से लागू करते हुए रिक्त आवेदन पत्र विद्यालयों द्वारा आपस में बांट लिए जाने को प्रतिबंधित कर दिया है।

बोर्ड की स्वीकृति से ही अतिरिक्त रिक्त आवेदन पत्र प्राप्त किए जा सकेंगे। विद्यालय स्वयंपाठी विद्यार्थियों के परीक्षा आवेदन पत्रों को सीधे बोर्ड नहीं भेज सकेंगे। डाक के जरिए भी फार्म भेजने की व्यवस्था समाप्त कर दी गई है। नियमित विद्यार्थियों को परीक्षा फार्म जमा करवाने के अब दो ही अवसर मिलेंगे। एक बिना विलंब और एक मौका अतिरिक्त शुल्क के साथ मिलेगा। बोर्ड ने असाधारण शुल्क के साथ परीक्षा फार्म जमा करवाए जा सकने का अवसर नियमित विद्यार्थियों ने छीन लिया है। बोर्ड की परीक्षाएं 15 मार्च से शुरू होगी।

पत्नी और उसके प्रेमी का आतंक नहीं सह सका पति और...

वडाली। वडाली तहसील के नारायणपुरा गांव में एक शख्स ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दरअसल इस युवक की पत्नी अपने तीन संतानों को लेकर प्रेमी के साथ भाग गई थी। लेकिन इसके बाद भी पत्नी और प्रेमी ने उसका पीछा नहीं छोड़ा और उसे लगातार धमकियां देते रहे। इससे तंग आकर युवक ने अपनी जीवन लीला ही समाप्त कर ली।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार नारायणपुरा गांव में रहने वाले बलवंतभाई (40) का विवाह 22 वर्ष पहले रमीलाबेन के साथ हुआ था। इस वैवाहिक जीवन के दौरान इनके घर तीन लड़कियों व एक लड़के का जन्म हुआ। इनमें से बड़ी बेटी की तो शादी भी हो चुकी है।

पिछले कुछ समय से बलवंतभाई के दोस्त कुंवरजी ठाकरडा के घर आना जाना था। इसी बीच कुंवरजी और रमीलाबेन के बीच अवैध संबंध स्थापित हो गए। यह बात जब बलवंत को मालूम हुई तो कुछ दिन पहले ही रमीलाबेन तीन बच्चों को लेकर कुंवर के साथ भाग निकली।

इसके बाद पत्नी और प्रेमी ने बलवंत को धममियां देनी शुरू कर दीं कि अगर उसने इसकी शिकायत पुलिस में की तो उसे जान से मार दिया जाएगा। इन्हीं धमकियों से तंग आकर आखिरकार बलवंत ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जालोर न्यूज़ बॉक्स ...आज की खबरे



बैंक मैनेजर के साथ मिल कर कैशियर ने सैकड़ों लोगों को फर्जी पट्टों पर कृषि ऋण दिया था

जालोर

जोधपुर राजस्थान हाईकोर्ट ने जालोर सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक की एक ग्रामीण शाखा में फर्जी कृषि लोन वितरण कर लगभग एक करोड़ रुपए की हेराफेरी करने वाले कैशियर के जमानत आवेदन को खारिज कर दिया है। यह आदेश न्यायाधीश निशा गुप्ता ने प्रार्थी आरोपी जालोर सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक की गुमडिय़ा शाखा के कैशियर बाबूलाल पुत्र धूपा राम के जमानत आवेदन की सुनवाई में दिया है।



जालोर जिलांतर्गत भीनमाल पुलिस थाना में 12 फरवरी 2009 को जालोर सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक शाखा गुमडिय़ा के कार्यवाहक शाखा प्रबंधक जोग सिंह ने इस आशय की रिपोर्ट दर्ज करवाई कि शाखा के तत्कालीन शाखा प्रबंधक भागीरथ राम व कैशियर बाबूलाल, दोनों ने मिल कर बैंक में कई अनियमितताएं की। जिसमें उन्होंने कृषक मित्र योजना में 24 लोगों को फर्जी नाम से ऋण वितरण किए। कुछ ऐसे लोगों को भी ऋण वितरण कर दिया जो उस ग्राम पंचायत के निवासी ही नहीं थे।



ऋण की साख के लिए बैंक में जमा कराए गए पट्टे भी फर्जी थे तथा पहचान भी फर्जी थी। लोगों को ऋण दिलाने वाले दलाल कृष्णकुमार के 11 परिजनों के नाम से भी ऋण वितरित किया गया था, इस तरह करीब एक करोड़ से अधिक की राशि की हेराफेरी की गई। इसके अलाव 23 जनवरी 2007 को कालेटी पंचात की ओर से 40 हजार बैंक में नगद जमा कराए गए जिसकी रसीद जारी कर दी, लेकिन बैंक में पैसे जमा नहीं कराए। अदालत में जमानत का विरोध करते हुए सरकारी वकील अनिल जोशी ने कहा कि मुख्य अभियुक्त शाखा प्रबंधक फरार है व दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की हुई है व अनुसंधान जारी है।

लोकपाल पर लिजलिजी बीजेपी में 'बगावत'

नई दिल्ली।। लोकपाल को लेकर चल रहे अन्ना हजारे के आंदोलन के मुद्दे पर बीजेपी नेताओं ने बागी तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। भ्रष्टाचार के मुद्दे पर पार्टी के गंभीर नहीं होने का आरोप लगाते हुए यशवंत सिन्हा और शत्रुध्न सिन्हा सहित बीजेपी के तीन नेताओं ने संसद की सदस्यता से इस्तीफे देने की पेशकश की। पेशकश करने वाले तीसरे सांसद उदय सिंह हैं।
yashwant-sinha420.jpg
इन सांसदों ने बुधवार को बीजेपी संसदीय दल की बैठक में आरोप लगाया कि पार्टी लोकपाल के मुद्दे पर कड़ा रुख अपनाने में असमर्थ रही है। यह बैठक सरकार की ओर से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक और चालू संसद सत्र में रणनीति तय करने के लिए बुलाई गई थी।

हजारीबाग से सांसद और पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की अध्यक्षता में हुई बैठक में महज अन्ना हजारे के स्वास्थ्य पर चिंता जताने और उनसे अनशन समाप्त करने की अपील किए जाने पर आश्चर्य जताया। उन्होंने कहा कि अगर पार्टी अपना रुख साफ नहीं करती है, तो लोकसभा की सदस्यता से उना का इस्तीफा स्वीकार करे। हालांकि, पार्टी आलाकमान ने उनके इस्तीफे की पेशकश को ठुकरा दिया है।


यशवंत सिन्हा ने कहा कि काला धन, करप्शन का मुद्दा बीजेपी ने ही सबसे पहले उठाया था। पार्टी इन मुद्दों को सही ढंग से आगे नहीं बढ़ा पाई। आज इन मुद्दों पर हम ही पीछे छुटते नजर आ रहे हैं।

शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि बीजेपी को इस विषय पर स्पष्ट रुख अख्तियार करना चाहिए और हजारे मामले में जुबानी जमाखर्च से काम नहीं चलेगा।

इससे पहले बीजेपी के तेज-तर्रार युवा सांसद वरुण गांधी निजी विधेयक के रूप में अन्ना हजारे के जन लोकपाल विधेयक को लाने के लिए लोकसभा में नोटिस दे चुके हैं। वरुण बुधवार को रामलीला मैदान भी पहुंचे जहां गांधीवादी सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे अनशन पर बैठे हुए हैं। हरे रंग का कुर्ता पहने और तिरंगा बैज लगाए पीलीभीत के 31 साल के सांसद रामलीला मैदान में सुबह करीब साढ़े 8 बजे पहुंचे और प्रदर्शनकारियों के पास बैठ गए। वरुण ने कहा कि मैं यहां आम आदमी के रूप में आया हूं।

अमर सिंह सहित सात के खिलाफ चार्जशीट

अमर सिंह सहित सात के खिलाफ चार्जशीट

नई दिल्ली। कैश फॉर वोट कांड में दिल्ली पुलिस ने अमर सिंह के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। पुलिस ने पूर्व सपा सांसद अमर सिंह को भी आरोपी माना है।इस मामले में उनके सहित सात अन्य लोगों के खिलाफ भी चार्जशीट दाखिल की है। अमर सिंह पर करप्शन और षड़यंत्र रचने का चार्ज लगाया गया है।

चार्जशीट में सुहैल हिंदुस्तानी और संजीव सक्सेना का भी नाम शामिल है। बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस के दायर चार्जशीट में तीन भाजपा के सांसदों के नाम भी शामिल है। इसमें प्रमुख रूप से अशोक अर्गल, फग्गन सिंह कुलिस्ते और महावीर भगोरा के नाम भी हैं। इसके अलावा सुधींदर कुलकर्णी के खिलाफ भी आरोप पत्र दाखिल किया गया है।

उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट ने नोट के बदले वोट प्रकरण में कारवाई न करने पर दिल्ली पुलिस को फटकार लगाई थी। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने सुहैल हिंदुस्तानी और संजीव सक्सेना को गिरफ्तार किया था। । इस मामले को लेकर अमर सिंह से भी पूछताछ की गई थी।

गौरतलब है कि 2008 में परमाणु समझौते के कारण वामपंथ ने यूपीए सरकार से समर्थन ले लिया था। जिससे सरकार अल्पमत में आ गई थी। उस वक्त सरकार को बहुमत में लाने के लिए बीजेपी के सांसद को पैसे देकर वोट खरीदने का आरोप लगा था। जिसे लेकर संसद में काफी हंगामा मचा था।

जबरन अस्पताल ले जाएंगे अन्ना को?

नई दिल्ली।। सर्वदलीय बैठक में जन लोकपाल बिल पर कोई बात न बनने से अब 9 दिन से अन्ना हजारे के अनशन को तुड़वाने की आशंका पैदा हो गई है। बैठक में भी सभी दल अन्ना से अनशन खत्म करने की अपील कर चुके हैं। इस बीच खबर है कि डीसीपी चांद रामलीला ग्राउंड पहुंच चुके हैं।
arvind-kejriwal420.jpg
जबरन अस्पताल ले जाएंगे अन्ना को?
टीम अन्ना ने आशंका जताई है कि सरकार अन्ना का जबरन अनशन तुड़वा सकती है। गौरतलब है कि जन लोकपाल के ड्राफ्ट पर सर्वदलीय बैठक में कोई सहमति नहीं बन पाई है। उधर, अन्ना हजारे का अनशन टूटने में जैसे-जैसे देर हो रही है, समर्थकों का धैर्य टूटता जा रहा है।

9 दिन और कर सकता हूं अनशन
सबको अन्ना की सेहत की चिंता है, मगर अन्ना के मनोबल में कोई कमी नहीं दिख रही। शाम को मंच पर आकर वह फिर बोले कि 'मेरी चिंता न करें। मैं ठीक हूं।' उन्होंने कहा कि 'अभी 9 दिन और अनशन जारी रख सकता हूं।' उन्होंने कहा 'अनशन की चिंता नहीं है, चिंता उस करप्शन की है जिसकी वजह से देशवासियों का जीना मुश्किल हो गया है।'
उन्होंने कहा, 'वैसे तो मैं ठीक हूं। फिर भी शरीर है, उसका कोई भरोसा नहीं। लेकिन मेरी चिंता मत कीजिए। मैं मर गया तो मेरा सौभाग्य होगा कि देश के लिए जान देने का मौका मिला।'

'रामलीला मैदान में आरएएफ क्यों?'
टीम अन्ना के सदस्य अरविंद केजरीवाल ने यह कह कर सबको चौंका दिया कि रामलीला मैदान के चारों ओर सुरक्षा बलों की तादादा बढ़ा दी गई है। उन्होंने सवाल किया कि आखिर यहां आरएएफ के जवान क्यों तैनात किए जा रहे हैं? इसके बाद यह सवाल खडा हो गया कि क्या सरकार किसी पुलिस कार्रवाई की तैयारी कर रही है।
मगर, दिल्ली पुलिस ने तुरंत इस बात का खंडन करते हुए कहा कि सुरक्षा बलों की तादाद नहीं बढ़ाई गई है। पुलिस के मुताबिक ड्यूटी में बदलाव की वजह से यह गलतफहमी हुई।

सर्वदलीय बैठक
प्रधानमंत्री आवास पर सर्वदलीय बैठक शुरू हो गई है। इस बैठक में जन लोकपाल बिल का नया ड्राफ्ट पेश होगा जो टीम अन्ना ने सरकार को सौंपा है। कुछ मुद्दों पर सरकार और टीम अन्ना में मतभेद बरकरार हैं। मगर, अब सबकी नजरें सर्वदलीय बैठक पर ही टिकी हैं।

अन्ना समर्थक पहुंचे प्रधानमंत्री आवास
अन्ना हजारे की नाजुक होती हालत से चिंतित कई समर्थकों ने 7, रेसकोर्स रोड स्थित प्रधानमंत्री आवास पर दो बार प्रदर्शन किया। वे नारे लगा रहे थे और अन्ना का अनशन जल्द खत्म कराने की मांग कर रहे थे। पुलिस ने इस प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया।

नतीजा नहीं दे सकी खुर्शीद से बातचीत
लोकपाल बिल को लेकर कुछ मुद्दों पर सहमति के बाद बातचीत को आगे बढ़ाने के लिए बुधवार को सरकार और अन्ना हजारे की टीम के बीच दूसरे दौर की बातचीत हुई। हालांकि, इस मीटिंग में असहमति के तीनों बिंदुओं पर गतिरोध बरकरार रहा। सूत्रों के मुताबिक, कानून मंत्री सलमान खुर्शीद के साथ दो घंटे तक चली बैठक में टीम अन्ना ने नया ड्राफ्ट सौंपा, जिसे लेकर वह प्रणव मुखर्जी को दिखाने के लिए उनके दफ्तर गए हैं।

मीटिंग के बाद खुर्शीद के घर से निकलते वक्त अन्ना हजारे की टीम के सदस्य अरविंद केजरीवाल ने कहा कि एक और दौर की बातचीत होने की संभावना है। उन्होंने उम्मीद जताई कि दोपहर सर्वदलीय बैठक के बाद एक बार फिर सरकार और अन्ना की टीम की बातचीत हो सकती है। खुर्शीद ने भी कहा कि बातचीत अच्छी रही लेकिन अभी कोई नतीजा नहीं निकला है।

गौरतलब है कि अभी तक सरकार और टीम अन्ना में प्रधानमंत्री को लोकपाल के दायरे में लाने, न्यायपालिका के भ्रष्टाचार को लोकपाल के दायरे से बाहर रखने और दूसरे कानून में उसे शामिल करने और भ्रष्टाचार के सारे मामलों की जांच सीबीआई के बजाय लोकपाल के दायरे में लाने पर सहमति बन चुकी है। तीन प्रमुख मुद्दों पर अभी सहमति नहीं बन पाई है। इनमें नागरिकों के लिए चार्टर, निचले स्तर की नौकरशाही और लोकपाल के जरिए ही राज्यों में लोकायुक्तों की नियुक्ति के मुद्दे शामिल हैं।

'बिल से ज्यादा जरूरी अनशन टूटना'
हालांकि, सरकार इस बात पर जोर दे रही है कि अन्ना हजारे का अनशन खत्म कराना फिलहाल विधेयक पारित करने से ज्यादा जरूरी है। बैठक के पहले खुर्शीद ने कहा कि लोकपाल विधेयक को पारित होने में 20 से भी ज्यादा दिन लग सकते हैं, लेकिन अनशन तब तक जारी नहीं रखा जा सकता।

बाड़मेर..........१४ लाख की अवैध शराब बरामद


१४ लाख की अवैध शराब बरामद 


बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले के शिव थाना क्षेत्र अन्तरगत बाड़मेर पुलिस ने १४ लाख की अवैध शराब बरामद कर 3 जाने को गिरफ्तार किया .पुलिस अधीक्षक संतोस चालके ने बताया की शिव थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान उन्डू शिव रोड से आ रहे एक ट्रक को रुकवा कर तलाशी लेने पसर उसमे ५३४ कार्टून अवैध शराब के पाए गए जिसे शिव पुलिस ने बरामद कर चालाक को गिरफ्तार किया गया उक्त शराब बाड़मेर होते हुए गुजरात राज्य में अवैध रूप से ले जाई जा रही थी .

 .

कुख्यात तस्कर पीरु खान को गिरफ्तार किया

कुख्यात तस्कर पीरु खान को गिरफ्तार किया

 बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले में वर्ष २००९ में पुलिस द्वारा बरामद २५ करोप्द की हेरोइन मामले में वांछित कुख्यात तस्कर पीरु खान को चौहटन पुलिस की सूचना पर ऐ टी एस  तथा चौहटन पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही कार गिरफ्तार कर आज न्यायलय में पेश किया जन्हा उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया. पुलिस अधीक्षक संतोष चलके ने बताया गत दो वर्षो से फरार चल रहे पिरुखान की गिरफ्तारी के लिए चौहटन पुलिस को ख़ास तौर से नज़र रखने के लिए लगा रखा था चौहटन पुलिस को पीरु खान के चौहटन में होने की सूचना ,इलने पर ऐ टी एस दल को सूचित किया गया जिस पर पुलिस के साथ ऐ टी एस ने संयुक्त कार्यवाही कर पीरुखान को गिरफ्तार किया गया जिसे आज मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जन्हा उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया

लड़कियों संग मस्ती कर रहा था युवक, पड़ा रंग में भंग



पंचकूला. सेक्टर 20 की पॉश सोसायटी से मंगलवार देर रात लोगों की मदद से पुलिस ने दो युवतियों व एक युवक को आपत्तिजनक हालत में हिरासत में लिया।
इसके अलावा एक ड्राइवर भी पुलिस की गिरफ्त में है। प्राथमिक हालात में मामला सैक्स रेकेट का ही लग रहा है, लेकिन पुलिस का कहना है कि अभी जांच जारी है।


पुलिस के मुताबिक ग्रुप हाउसिंग सोसायटी नंबर 79 की मैनेजमेंट ने सूचना दी थी कि एक फ्लैट में कुछ गढ़बढ़झाला है। पुलिस ने उस फ्लैट पर छापा मारा। वहां से दो युवतियों व एक युवक को पहले हिरासत में लिया गया और उसके बाद एक ड्राइवर को भी पकड़ा गया।
बताया जा रहा है कि दोनों युवतियां दिल्ली की हैं। जबकि जिस फ्लैट से इन्हें पकड़ा गया है, वह उसी युवक का है। पूरी कहानी का खुलासा पूछताछ के बाद ही हो सकेगा।

सहेली ने बनाई ब्लू फिल्म

मुंबई॥ 18 साल की एक लड़की को अपने पिता से झगड़ा इतना भारी पड़ गया कि वह मुंबई से दिल्ली तक देह सौदागरों के बीच बिकती रही। मुंबई पुलिस ने इस संबंध में आसिफ अहमद हैदर खान और मोहम्मद अयाज हनीफ शेख को गिरफ्तार किया है। इन पर लड़की की बिना सहमति के उसके साथ सेक्स करने का आरोप है, पर जिस दंपती की वजह से लड़की देह के सौदागरों तक पहुंची, वो अभी फरार हैं।

पुलिस के अनुसार, रेप की शिकार लड़की मूल रूप से नवी मुंबई की रहने वाली है। 1 अगस्त को उसका किसी बात पर अपने पिता से झगड़ा हुआ, तो वह अपनी बचपन की सहेली नबीला के पास डोंगरी चली आई। आरोप है कि यहां उसकी कोल्ड ड्रिंक में कोई नशीली दवा मिला दी गई । उसके बाद नबीला के पति महमूद शेख ने उसके साथ रेप किया, जिसकी ब्लू फिल्म नबीला ने बनाई। जब लड़की होश में आई, तो उसे इस ब्लू फिल्म को दिखाकर ब्लैकमेल किया गया और उसे अलग -अलग लोगों को सौंप दिया गया।

इसके बाद आरोप लगा कि नबीला ने इस लड़की को प्रिया नामक किसी लड़की के जरिए दिल्ली में अमृतपुर एरिया में किसी के पास 7 अगस्त को भेज दिया। वहां उसके साथ 12 अगस्त तक रेप होता रहा। नवी मुंबई की यह लड़की किसी तरह दिल्ली से मुंबई भागी और यहां आकर अपने पिता को अपने साथ हुए पूरे प्रकरण की जानकारी दी। इसी के बाद पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज की और सोमवार को दो लोगों की गिरफ्तारी की।