सोमवार, 22 अगस्त 2011

इस्लाम विरोधी है अन्ना का आंदोलनः बुखारी

दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम सैय्यद अहमद बुखारी ने मुसलमानों से कहा है कि वे अन्ना के आंदोलन से दूर रहें। उनका कहना है कि अन्ना का आंदोलन इस्लाम विरोधी है क्योंकि इसमें वंदे मातरम और भारत माता की जय जैसे नारे लग रहे हैं। हालांकि रविवार को देश की प्रमुख इस्लामी शिक्षण संस्था दारुल उलूम, देवबंद ने गांधीवादी अन्ना हजारे के भ्रष्टाचार विरोधी मुद्दे के साथ होने का दावा किया था। दिल्ली की फतेहपुरी मस्जिद के शाही इमाम मुफ्ती मुकर्रम अहमद ने अन्ना के आंदोलन का समर्थन किया है।
syed-ahmed-bukhari.jpg
बुखारी ने कहा, ' इस्लाम मातृभूमि और देश की पूजा में विश्वास नहीं करता है। यह उस मां की पूजा की पूजा को भी सही नहीं ठहराता, जिसके गर्भ में बच्चे का विकास होता है। ऐसे में मुसलमान इस आंदोलन से कैसे जुड़ सकते हैं, जो इस्लाम के मूल सिद्धांतों के खिलाफ है। इसीलिए मैंने मुसलमानों को इस आंदोलन से दूर रहने को कहा है। 'बुखारी के इस आह्वान के बाद वंदे मातरम पर विवाद एक बार फिर उठ खड़ा हुआ है।

हालांकि इस आंदोलन से प्रशांत भूषण और शांति भूषण जैसे शख्स जुड़े हैं, जिन्होंने गुजरात दंगे के मामले पर नरेंद्र मोदी काफी विरोध किया था। फिर भी शाही इमाम इस आंदोलन के आलोचक हैं। उनका कहना है कि देश के लिए करप्शन से बड़ा मुद्दा सांप्रदायिकता है और देश को इससे ज्यादा खतरा है। उन्होंने कहा, ' अगर अन्ना इस आंदोलन में सांप्रदायिकता को भी मु्द्दा बनाते हैं, तो मैं इस बारे में आश्वस्त हो सकता हूं। ' बुखारी ने अन्ना के आंदोलन को मिल रहे फंड के बारे में सवाल उठाया और आरोप लगाया कि अन्ना आरएसएस और बीजेपी के साथ मिले हुए हैं और राजनीति कर रहे हैं।

गौरतलब है कि देश की प्रमुख इस्लामी शिक्षण संस्था दारुल उलूम, देवबंद ने रविवार को कहा था कि वह गांधीवादी अन्ना हजारे के भ्रष्टाचार विरोधी मुद्दे के साथ है, लेकिन एक शिक्षण संस्थान के रूप में उनके आंदोलन का समर्थन नहीं कर सकती। दिल्ली की फतेहपुरी मस्जिद के शाही इमाम मुफ्ती मुकर्रम अहमद ने अन्ना का समर्थन किया है। ऑल इंडिया महिला मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की प्रमुख शाइस्ता अंबर ने भी कहा है कि उनका संगठन अन्ना के आंदोलन का समर्थन करता है।

अन्ना के समर्थन में आगे आए कांग्रेस सांसद

नई दिल्ली ।। अपने-अपने इलाके के सांसदों के घर पर प्रदर्शन करने की टीम अन्ना की अपील का असर दिखने लगा है। एक तरफ जहां सांसदों के घरों पर प्रदर्शन की खबरें आ रही हैं, वहीं अन्ना का समर्थन में सांसदों के बयान भी आने लगे हैं। कई कांग्रेस सांसदों ने भी बयान जारी कर या तो सरकार की खिंचाई की है या अन्ना का समर्थन किया है।
priya-dutt.jpg
महाराष्ट्र के वर्धा से कांग्रेस सांसद दत्ता मेघे अन्ना हजारे के समर्थन में खुलकर सामने आ गए हैं। उन्होंने कहा है कि सरकार और कांग्रेस को अन्ना हजारे के आंदोलन को समझने में भूल कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि अन्ना के खिलाफ आरोप लगाने वाले कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी को अपने उस बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए।

कांग्रेस सांसद प्रिया दत्त ने भी अन्ना की मुहिम का समर्थन कर दिया है। उन्होंने लोकपाल बिल पर सरकार के रुख की परोक्ष तौर पर निंदा करते हुए कहा है कि वह सरकारी लोकपाल बिल को उपयुक्त नहीं मानतीं। प्रिया दत्त ने कहा है कि उनकी निजी राय में सरकार का लोकपाल बिल कमजोर है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि एक सांसद के रूप में लोकपाल बिल पर उनकी अपनी एक राय है और वह न तो सरकार के दबाव में आना चाहेंगी और न ही जनता के दबाव में।

लिव-इन रिलेशन में रहने वाली लड़की का शव मिला

वसंत कुंज 
लिव-इन रिलेशन में रहने वाली एक लड़की का शव साउथ दिल्ली के महिपालपुर गांव में एक कमरे से मिला है। पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच में यह नहीं लग रहा है कि उसकी हत्या की गई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए एम्स भिजवा दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही असलियत का पता लगेगा।

पुलिस ने बताया कि वसंत कुंज (नॉर्थ) पुलिस थाना इलाके में 20 साल की सोनिया अपने एक साथी राकेश के साथ करीब सात महीने से लिव-इन रिलेशन में रह रही थी। दोनों किराए पर रहते थे और एयरपोर्ट पर कार्गो सेक्टर में काम करते थे। शनिवार रात करीब 12 बजे मकान मालिक ने पुलिस को फोन करके बताया कि उनके कमरे में रहने वाली एक लड़की बेड पर अचेतावस्था में पड़ी हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस उसे अस्पताल में ले गई जहां डॉक्टरों ने सोनिया को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि भोपाल का रहने वाला राकेश अभी पुलिस के सामने नहीं आया है। सोनिया यूपी के मुजफ्फरनगर की रहने वाली थी। उसके घर वालों को सूचना दे दी गई है।

एमपी में लोगों ने बनाया अन्ना का मंदिर

एमपी में लोगों ने बनाया अन्ना का मंदिर

सीहोर। मध्य प्रदेश में अन्ना हजारे का मंदिर बनाया गया है। सीहोर जिले के चंदेरी गांव के लोगों ने अन्ना के नाम का मंदिर बनाकर पूजा अर्चना शुरू कर दी है। मंदिर के आसपास
ग्रामवासी हारमोनियम,मंजीरे लेकर सोमवार सुबह से ही भजन कीर्तन करते हुए पूजा पाठ में लगे हुए है।


सीहोर-बिलकिसगंज मार्ग पर जिला मुख्यालय से चार किलोमीटर दूर स्थित ग्राम चंदेरी के ग्रामीणों ने गांव के पुजारी बनेसिंह मेवाड़ा के के आंगन में मंदिर का निर्माण कर अन्ना का चित्र उस मंदिर में स्थापित किया है, मंदिर को तिरंगे झंडो से सजाया गया है।

यहां नारियल, अगरबत्ती, के साथ अन्ना की आरती भी गाई जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने अन्ना हजारे की मूर्ती बनवाने मूर्तिकार से चर्चा की है। एक-दो दिन में मंदिर में चित्र की जगह मूर्ति स्थापित कर दी जाएगी।

ग्राम पटेल चंदर सिंह मेवाड़ा ने अन्ना के मंदिर को लेकर बताया कि आज भ्रष्टाचार का दानव लोगों को खा रहा है। जिस प्रकार कृष्ण ने कंस का वध किया था उसी प्रकार अन्ना हजारे इस भ्रष्टाचार रूपी दानव से लड़कर इसे नष्ट करेंगे।

'हिम्मत हो तो अन्ना मेरे खिलाफ जयपुर से चुनाव लड़कर दिखाएं'



जयपुर। जयपुर सांसद महेश जोशी ने अन्ना हजारे को चुनौती देते हुए कहा कि अगर वे जयपुर से चुनाव लड़ने की हिम्मत दिखाएं तो मैं इस्तीफा देकर फिर से चुनाव लड़ने को तैयार हूं। इससे पता लग जाएगा कि उनके पास कितना समर्थन है।

अन्ना दावा करते हैं कि 85 प्रतिशत लोग कपिल सिब्बल के खिलाफ हैं, तो उनके सामने चुनाव क्यों नहीं लड़ते? जोशी ने कहा कि टीम अन्ना ने कांग्रेस सांसदों का घेराव करने को कहा है।



कांग्रेस के चुनावी घोषणापत्र में न तो जनलोकपाल बिल का जिक्र था और न जनता से कोई वादा किया था। जनता हमें इसका समर्थन करने के लिए कह सकती है, लेकिन बिल पारित करने के लिए बाध्य नहीं कर सकती।

इसके लिए बाध्य नहीं किया जा सकता। हम जिन वादों को लेकर चुनाव में गए थे उनमें कोई कसर या कमी हो तो जनता से माफी भी मांगेंगे। भाजपा और उसके संगठन अन्ना के आंदोलन में साथ दे रहे हैं। अन्ना हजारे साहब इन नेताओं से यह शपथ पत्र मांगे कि उन्होंने कभी भ्रष्टाचार नहीं किया और भविष्य में नहीं करेंगे, तभी तभी उनके आंदोलन को नैतिक कहा जाएगा।

सांसद प्रिया दत्‍त का ऐलान: जनता के साथ हूं, कांग्रेस के नहीं, सरकारी बिल को बताया कमजोर



नई दिल्‍ली. कांग्रेस से सांसद प्रिया दत्‍त ने अन्‍ना हजारे का समर्थन करते हुए कहा है कि वह मजबूत लोकपाल बिल के पक्ष में हैं। मुंबई में अपने घर बाहर इकट्ठा हुए अन्‍ना समर्थकों के इस सवाल के जवाब में कि वो लोकपाल बिल पर पार्टी के साथ हैं या जनता के साथ है, प्रिया दत्‍त ने कहा कि वो जनता के साथ हैं। उन्‍होंने यह साफ कर दिया कि उनके यह विचार एक नागरिक के तौर पर हैं न कि सांसद के तौर पर। प्रिया दत्‍त ने अन्‍ना की इस मांग का समर्थन किया है कि पीएम और न्‍यायपालिका को लोकपाल के दायरे में लाया जाना चाहिए। हालांकि प्रिया दत्‍त ने यह भी कहा कि उन्‍हें लोकपाल पर दोनों बिलों में खामी नजर आती है।



केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने आज इस बात के संकेत दिए हैं कि सरकार नौकरशाही में निचले तबके के अफसरों से जुड़े भ्रष्‍टाचार से निपटने के लिए अलग कानून लाने पर विचार कर रही है। गौरलतब है कि टीम अन्‍ना की ओर से तैयार जनलोकपाल बिल के प्रावधानों में यह भी शमिल है।

भ्रष्‍टाचार के खिलाफ मुहिम चला रहे अन्‍ना हजारे के अनशन के सातवें दिन, सोमवार को एक और सांसद ने उनके आंदोलन और जनलोकपाल को समर्थन देने का वादा किया है। गुजरात के सांसद किरीटभाई सोलंकी ने 'इंडिया अगेंस्‍ट करप्‍शन' की टीम को लिखित में अपना समर्थन दिया। अन्‍ना का आंदोलन 'इंडिया अगेंस्‍ट करप्‍शन' संगठन के बैनर तले चल रहा है। अहमदाबाद के सांसद हरेन पाठक ने अन्‍ना और जनलोकपाल बिल को समर्थन देने का ऐलान पहले ही किया है। पाठक और सोलंकी दोनों ही भाजपा से सांसद हैं। पाठक अहमदाबाद (पश्चिम) सीट तो सोलंकी अहमदाबाद (पूर्व) से सांसद हैं।

उधर, जयपुर में अन्‍ना को चुनाव लड़ने की चुनौती देने वाले कांग्रेसी सासंद को लोगों की भीड़ ने घेर लिया। जयपुर से सांसद महेश जोशी ने अन्‍ना को यह चुनौती दी थी। लोगों ने सांसद से पूछा कि वह पार्टी के साथ हैं या जनता के साथ। इस पर सांसद का जवाब था कि वो पार्टी के साथ हैं। अन्‍ना के समर्थकों ने काफी देर तक जोशी के जयपुर स्थित निवास के बाहर धरना दिया।

जोशी ने अन्ना हजारे को चुनौती देते हुए कहा थे कि अगर अन्‍ना जयपुर से चुनाव लड़ने की हिम्मत दिखाएं तो मैं इस्तीफा देकर फिर से चुनाव लड़ने को तैयार हूं। इससे पता लग जाएगा कि उनके पास कितना समर्थन है।

जोशी ने कहा कि अन्ना दावा करते हैं कि 85 प्रतिशत लोग कपिल सिब्बल के खिलाफ हैं, तो उनके खिलाफ चुनाव क्यों नहीं लड़ते? उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस के चुनावी घोषणापत्र में न तो जनलोकपाल बिल का जिक्र था और न जनता से कोई वादा किया था। जनता हमें इसका समर्थन करने के लिए कह सकती है, लेकिन बिल पारित करने के लिए बाध्य नहीं कर सकती।

राजस्‍थान के पूर्व मंत्री जर्नादन सिंह गहलोत ने सांसद महेश जोशी की निंदा करते हुए कहा है कि अन्‍ना हजारे पर दिए गए इस बयान से साफ है कि जोशी देश के करोड़ों लोगों की भावनाओं की खिल्ली उड़ा रहे हैं। गहलोत ने यहां जारी एक बयान में कहा कि आज अन्ना हजारे करोड़ों भारतीयों के दिलों पर राज कर रहे हैं। जोशी अच्छी तरह जानते हैं कि अन्ना हजारे चुनाव नहीं लड़ेंगें इसलिए उन्होंने यह चुनौती दी है। गहलोत ने कहा कि जोशी की यह चुनौती उन्हें स्वीकार हैं और यदि जोशी अपने बयान पर अडिग हैं तो इस्तीफा देकर दोबारा चुनाव लड़े।

अन्‍ना की सेहत में गिरावट शुरू, श्री श्री रविशंकर तुड़वाएंगे अनशन?



नई दिल्‍ली. जनलोकपाल बिल की मांग को लेकर बीते 16 अगस्त से अनशन कर रहे अन्‍ना हजारे की सेहत में गिरावट के संकेत आने शुरू हो गए। अन्ना के सहयोगी अरविंद केजरीवाल ने सोमवार सुबह बताया कि कि अन्ना का वजन पांच किलो घट गया है। उनके यूरीन और ब्लड सैंपल में किटोन की थोड़ी मात्रा पाई गई है। इसका मतलब इंसुलिन की कमी है।





शाम को किरण बेदी ने भी ट्वीट कर बताया कि अन्‍ना का बीपी, पल्‍स रेट स्थि‍र बना हुआ है। वजन 67 किलो है। वजन पांच किलो कम हो गया है। प्रार्थना करें।




टीम अन्‍ना का कहना है कि सात दिन के अनशन के बाद भी सरकार संवेदनहीन बनी हुई है और उनकी मांग को गंभीरता से नहीं ली रही है। टीम अन्‍ना की सदस्‍य किरण बेदी ने बताया कि अभी तक सरकार के साथ किसी तरह की बातचीत का प्रस्‍ताव नहीं आया है। पर टीवी चैनलों के मुताबिक पर्दे के पीछे से अनशन तुड़वाने की कवायद चल रही है। इनके मुताबिक कांग्रेस ने आध्‍यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर से अन्‍ना हजारे से बात करने का अनुरोध किया है।

रविशंकर अनशन के दौरान लगातार अन्‍ना के संपर्क में हैं। वह तिहाड़ जेल में भी अन्‍ना से मिले थे और दो दिन में दूसरी बार रामलीला मैदान में भी अन्‍ना के साथ मंच पर बैठे नजर आए। सोमवार को भी श्री श्री अन्‍ना से मिलने मंच पर पहुंचे। हजारे से मिलने से पहले उन्‍होंने कहा, ‘हमें उम्‍मीद है कि आपके जल्‍द ही अच्‍छी खबर मिलेगी।’

इससे पहले यह भी खबर आई थी कि अन्‍ना हजारे लोकपाल मामले में सिर्फ पीएम या राहुल गांधी से ही बात करना चाहते हैं और वह कपिल सिब्‍बल या पी चिदंबरम की मध्‍यस्‍थता नहीं चाहते हैं। हालांकि टीम अन्‍ना की सदस्‍य किरण बेदी ने ऐसी किसी खबर को अफवाह करार दिया।

अन्‍ना के आंदोलन को देशभर में मिल रहे व्‍यापक जनसमर्थन से टीम अन्‍ना में उत्‍साह है। टीम अन्‍ना के सदस्‍य अरविंद केजरीवाल ने समर्थकों से एकजुट रहने की अपील करते हुए कहा है कि असामाजिक तत्‍व इस आंदोलन में खलल डालने की फिराक में हैं। केजरीवाल ने कहा, ‘अन्‍ना के समर्थन में जुट रही भीड़ से कई लोग घबरा गए हैं। भ्रष्‍टाचारियों के पसीने छूट रहे हैं। हमें आज खबर मिली है कि कुछ असामाजिक तत्‍व देश के कुछ हिस्‍सों में हिंसा फैलाने की फिराक में है। कुछ उपद्रवी तत्‍व शांतिपूर्ण प्रदर्शन में बाधा पहुंचा सकते हैं ऐसे में आप सभी को सतर्क रहने की जरूरत है।’





सेना के रिटायर अधिकारी मेजर जनरल बीएन धर ने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा, ‘अन्‍ना फौजी रहे हैं। फौजी जंग के मैदान को बीच में नहीं छोड़ते। वो इसे अंजाम तक पहुंचाते हैं।’-

वसुन्धरा राजे ने प्रदेशवासियों को जन्माष्टमी की बधाई दी



जयपुर। राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष वसुन्धरा राजे ने प्रदेशवासियों को जन्माष्टमी की बधाई दी।

राजे ने शनिवार को अपने बधाई संदेश में कहा कि बिना किसी फल की इच्छा के कर्म करते रहने का भगवान श्रीकृष्ण ने गीता के माध्यम से जो उपदेश समाज को दिया है, उन्हें आत्मसात करने की आवश्यकता है।

प्रतिपक्ष की नेता ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने अन्याय का विरोध कर सत्य और कर्म को महत्व दिया, जिसे सभी को अपनाना चाहिए।

जय कन्हैया लाल की....... मथुरा से जन्माष्टमी की लाइव तस्वीरें

महिलाओं ने मनाया नेशनल टॉपलेस डे



अमेरिका में हर साल 21 अगस्‍त को महिलाएं नेशनल टॉपलेस डे मनाती हैं। इसी के तहत इस साल अमेरिका के हर शहर में टॉपलेस डे मनाया गया।





26 अगस्‍त 1920 को महिलाओं को वोट देने का अधिकार मिला था। इसलिए इस दिन के आसपास वे नेशनल टॉपलेस डे मनाकर बराबरी का दर्जा मांगती हैं।





इसमें पुरुष भी हिस्‍सा लेकर महिलाओं का हौसला बढ़ाते हैं। इस परेड के माध्‍यम से महिलाएं यह बताना चाहती हैं कि उनके अधिकार भी पुरुषों के समान है जब पुरुष टॉपलेस होकर सड़कों पर घूम सकते हैं तो महिलाएं क्‍यों नहीं कर सकती।

जोधपुर में पुलिस के समाने डॉक्टर की पिटाई



जोधपुर। शहर के राठी अस्पताल में कार्यरत शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. एसएन चितलांगिया की सोमवार दोपहर साढ़े बारह बजे कुछ लोगों ने अस्पताल से बाहर निकाल कर पिटाई कर दी। खास बात है कि यह पूरा घटना पुलिस के सामने भी चलता रहा। करीब ढाई घंटे तक चले इस घटनाक्रम के दौरान पुलिस ने हमलावरों पर डंडे तक नहीं फटकारे। साठ-सत्तर आदमियों की भीड़ में कुछ लोग पचास की उम्र पार कर चुके डॉक्टर चितलांगिया को निशाना बनाते रहे। पुलिस ने दो बार डॉक्टर चितलांगिया को जीप में डालने की कोशिश की। लेकिन बाद में मौके पर आरएसी बुलाई गई एडीसीपी ज्योतिस्वरूप शर्मा ने बमुश्किल डॉ चितलांगिया को अस्पताल में पहुंचाया।


इधर इस घटना से क्षुब्ध प्राइवेट प्रैक्टिशनर्स एसोसिएशन (एंपोज) के डॉक्टर्स ने हड़ताल पर जाने की घोषणा कर दी। राठी अस्पताल में एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. नगेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में डॉक्टर्स की मीटिंग चल रही है। शहर के मसूरिया क्षेत्र निवासी कुंदन (12) 31 जुलाई को राठी अस्पताल में भर्ती हुआ था। दो अगस्त को उसकी मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि उपचार में लापरवाही के चलते कुंदन की मौत हुई थी। सोमवार से पहले कई बार अस्पताल संचालक से मिले। लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई थी।

कृष्ण भक्ति में लीन हो उठी गोविंद की नगरी



जयपुर। कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर सोमवार को गोविंद की नगरी कृष्ण भक्ति में लीन हो उठी। इस बीच चहुंओर मंदिरों में प्रभु का गुणगान होता रहा। शहर के हरेक कृष्ण मंदिर में जय गोपाल..., जय गिरधर और नटवर नागर नंदा...जैसे भक्ति गीत गूंज उठे। जगह-जगह पर्व की खुशियों का उल्लास छाया रहा।
जन्माष्टमी पर सुबह से ही शहर के मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।


भक्तों ने अपने गोपाल के दर्शन किए और मनोकामना मांगी। पुरानी बस्ती राजा शिवदास जी का रास्ता स्थित प्राचीन राधागोपीनाथजी मंदिर में सुबह महंत बल्लभ देव गोस्वामी के सानिध्य में भजन संकीर्तन व उत्सव का कार्यक्रम शुरू हुआ। अक्षयपात्र फाउंडेशन की ओर से जगतपुरा स्थित अक्षयपात्र में प्रभु का गुणगान गूंजता रहा। इस बीच बच्चों ने कृष्ण बालरूप धारण कर मनमोहक प्रस्तुति दी। उधर नाहरगढ़ रोड स्थित चरण मंदिर में ठाकुरजी का विशेष अभिषेक किया गया। इसके साथ ही शहरभर के मंदिरों में विभिन्न आयोजन हुए।

द्वारकाधीश के द्वार पर लगा भक्तों का रेला

द्वारका(गुजरात). अपने ठाकुरजी (द्वारकाधीश श्रीकृष्ण) का जन्मोत्सव मनाने पहुंचे हजारों भक्तों ने द्वारका को झांझ, मजीरों और भजनों से आबाद कर दिया है। दो दिन पहले तक माहौल कुछ सूना सा लग रहा था।

घाट खाली थे और मंदिर की घंटियां भी स्थानीय भक्तों के जरिए उपस्थिति दर्ज करा रहीं थीं। लेकिन रविवार सुबह से भक्तों की जो आवाजाही शुरू हुई तो शाम होते-होते द्वारका की गलियों में भक्त ही भक्त नजर आने लगे। हालांकि संकरी गलियों से बुने गए 50 हजार की आबादी वाले द्वारका में कितने भक्त पहुंचे हैं यह सीधे-सीधे कहना मुश्किल है।

द्वारकाधीश मंदिर के बाहर भक्तों की कतारें लगी रहीं। लोग लंबे इंतजार के बाद ठाकुरजी के दर्शन कर पाए। मंदिर में मूर्ति से करीब 15 फीट दूर से दर्शन हो पा रहे हैं। यह जरूर है कि जहां तक भक्तों की पहुंच है, वहां दो चरण पादुकाएं रखी हैं। इन्हें छूकर ही लोग धन्य हो रहे हैं। झांझ-मजीरों की धुन पर रंग-बिरंगे लिबास में नाचते-गाते भक्तों की टोलियों का लगातार पहुंचना जारी है।

द्वारकाधीश के दरबार में पहुंचने का जुनून ऐसा है कि न भूख की चिंता न प्यास की। आसपास के गांवों से तो लोग पैदल ही यहां पहुंच गए। दुकानों के ओटलों से लेकर बड़ी होटलों तक में भक्तों का बसेरा। सोमवार शाम तक भक्तों की तादाद और बढ़ने की संभावना है। जन्माष्टमी समारोह के दौरान ठाकुरजी नए श्रंगार में लोगों को दर्शन देंगे। भक्त रंग-गुलाल उड़ाकर और नाच गाकर जन्मोत्सव मनाएंगे। यह रौनक नवमी (मंगलवार) तक बनी रहेगी।

समुद्र किनारे सहमी वर्षा,खूब बिक रहा पानी: द्वारकाधीश तीर्थ यूं तो समुद्र किनारे बसा है। समुद्र की लहरें दिनभर में कई बार ठाकुरजी की देहरी छूकर चरण वंदन कर जाती है। लेकिन बारिश इस बार सहमी-सहमी है। पूरा सीजन गुजरने को है और द्वारका के हिस्से आया है, महज 4-5 इंच पानी। समुद्र का पानी खारा है।

जमीन से खींचो तो उसके स्वाद में भी नमक होता है। लिहाजा यहां पीने का पानी खूब बिक रहा है। दुकान भले ही फोटो कॉपी की हो या टेलर की, लेकिन उस पर पानी की बोतल जरूर मिल जाएगी। कई जगहों पर तो पानी का स्टॉक तक किया गया है।

द्वारका में पानी की दिक्कत हमेशा ही रहती है। बारिश ठीक हो जाए तो उसका पानी तलघर में सहेजकर रखते हैं और चूना आदि मिलाकर साल भर निकालते हैं। नगरपालिका सप्ताह में दो बार पानी देती है, वह भी 50 मील दूर बने डेम से। बाकी पानी का इंतजाम रहवासी खरीदकर ही करते हैं।

बूंदी में सड़क हादसा, दो जिंदा जले

बूंदी में सड़क हादसा, दो जिंदा जले

केशवरायपाटन। कोटा-केशवरायपाटन रोड पर अरनेठा गांव के पास रविवार देर रात गाय के टकराने के बाद जीप (बोलेरो) असंतुलित होकर सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ गई। भिड़न्त के बाद आग लगने से जीप में सवार दो जने जिंदा जल गए, वहीं ट्रक भी आधा जल गया। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। दुर्घटना में गाय की भी मौत हो गई। सूचना पर सोमवार सुबह सवा चार बजे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार में दो जनों के अवशेष बरामद किए। पुलिस साक्ष्य नहीं मिलने के कारण दोपहर एक बजे तक मृतकों की शिनाख्त नहीं कर पाई। पुलिस ने दुर्घटना का मुकदमा दर्ज किया है।

थानाधिकारी जगदीश मीणा के अनुसार कोटा से जीप सवाईमाधोपुर की ओर जा रही थी। रविवार रात्रि करीब तीन बजे केशवरायपाटन थानान्तर्गत अरनेठा गांव के पास रोड पर अचानक गाय सामने आ गई। इससे जीप असंतुलित होकर सवाईमाधोपुर की ओर से आ रहे ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि रगड़ से आग लग गई और जीप में सवार दो जनों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला। सूचना मिलने पर पुलिस सुबह 4.15 पर मौके पर पहुंची और कोटा व बूंदी से फायर ब्रिगेड मंगवाकर आग बुझाई। पुलिस ने जीप के ड्राइवर व उसके पास बैठे एक अन्य जने के अवशेष बरामद किए।

नम्बर प्लेट से शिनाख्तगी में जुटी पुलिस
घटनास्थल पर मिली नम्बर प्लेट के आधार पर जीप कोटा की निकली है। आरटीओ ऑफिस से जीप के नम्बर के आधार पर पुलिस नाम पता मालूम कर रही है।

कोटा खाली होना था ट्रक
ट्रक भरतपुर से अग्रवाल ट्रांसपोर्ट कम्पनी का निकला, जिसके मालिक को केशवरायपाटन बुलाया गया है। ट्रक में आलू भरे थे, जो कोटा खाली होने थे।
"" दुर्घटना के बाद जीप में सवार दो जने जिंदा जल गए हैं। दोनों के अवशेषमिले हैं। शिनाख्तगी के प्रयास किए जा रहे हैं। रानू शर्मा, पुलिस उपअधीक्षक, लाखेरी

बीकानेर में पारिवारिक झगडे में भाई की हत्या

बीकानेर में पारिवारिक झगडे में भाई की हत्या

बीकानेर। राजस्थान के बीकानेर जिले के डूंगरगढ थाना क्षेत्र में पारिवारिक झगडे में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सांवतसर गांव में मृतक हनुमानाराम नायक (50)सुबह करीब छह बजे गांव के बाहर शमशान भूमि की ओर शौच के लिए गया था उसी दौरान उसके भाई सुखदेव नायक केनाराम नायक, मांगीलाल, गोपीराम और चंदूराम ने लाठियों से उस पर हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बाद में उसकी मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक इनमें किसी बात को लेकर पुरानी रंजिश थी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिये बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भिजवा दिया है। सभी आरोपियों के खिलाफ 302 के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है।