सोमवार, 22 अगस्त 2011

जोधपुर में पुलिस के समाने डॉक्टर की पिटाई



जोधपुर। शहर के राठी अस्पताल में कार्यरत शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. एसएन चितलांगिया की सोमवार दोपहर साढ़े बारह बजे कुछ लोगों ने अस्पताल से बाहर निकाल कर पिटाई कर दी। खास बात है कि यह पूरा घटना पुलिस के सामने भी चलता रहा। करीब ढाई घंटे तक चले इस घटनाक्रम के दौरान पुलिस ने हमलावरों पर डंडे तक नहीं फटकारे। साठ-सत्तर आदमियों की भीड़ में कुछ लोग पचास की उम्र पार कर चुके डॉक्टर चितलांगिया को निशाना बनाते रहे। पुलिस ने दो बार डॉक्टर चितलांगिया को जीप में डालने की कोशिश की। लेकिन बाद में मौके पर आरएसी बुलाई गई एडीसीपी ज्योतिस्वरूप शर्मा ने बमुश्किल डॉ चितलांगिया को अस्पताल में पहुंचाया।


इधर इस घटना से क्षुब्ध प्राइवेट प्रैक्टिशनर्स एसोसिएशन (एंपोज) के डॉक्टर्स ने हड़ताल पर जाने की घोषणा कर दी। राठी अस्पताल में एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. नगेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में डॉक्टर्स की मीटिंग चल रही है। शहर के मसूरिया क्षेत्र निवासी कुंदन (12) 31 जुलाई को राठी अस्पताल में भर्ती हुआ था। दो अगस्त को उसकी मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि उपचार में लापरवाही के चलते कुंदन की मौत हुई थी। सोमवार से पहले कई बार अस्पताल संचालक से मिले। लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें