बूंदी में सड़क हादसा, दो जिंदा जले
केशवरायपाटन। कोटा-केशवरायपाटन रोड पर अरनेठा गांव के पास रविवार देर रात गाय के टकराने के बाद जीप (बोलेरो) असंतुलित होकर सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ गई। भिड़न्त के बाद आग लगने से जीप में सवार दो जने जिंदा जल गए, वहीं ट्रक भी आधा जल गया। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। दुर्घटना में गाय की भी मौत हो गई। सूचना पर सोमवार सुबह सवा चार बजे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार में दो जनों के अवशेष बरामद किए। पुलिस साक्ष्य नहीं मिलने के कारण दोपहर एक बजे तक मृतकों की शिनाख्त नहीं कर पाई। पुलिस ने दुर्घटना का मुकदमा दर्ज किया है।
थानाधिकारी जगदीश मीणा के अनुसार कोटा से जीप सवाईमाधोपुर की ओर जा रही थी। रविवार रात्रि करीब तीन बजे केशवरायपाटन थानान्तर्गत अरनेठा गांव के पास रोड पर अचानक गाय सामने आ गई। इससे जीप असंतुलित होकर सवाईमाधोपुर की ओर से आ रहे ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि रगड़ से आग लग गई और जीप में सवार दो जनों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला। सूचना मिलने पर पुलिस सुबह 4.15 पर मौके पर पहुंची और कोटा व बूंदी से फायर ब्रिगेड मंगवाकर आग बुझाई। पुलिस ने जीप के ड्राइवर व उसके पास बैठे एक अन्य जने के अवशेष बरामद किए।
नम्बर प्लेट से शिनाख्तगी में जुटी पुलिस
घटनास्थल पर मिली नम्बर प्लेट के आधार पर जीप कोटा की निकली है। आरटीओ ऑफिस से जीप के नम्बर के आधार पर पुलिस नाम पता मालूम कर रही है।
कोटा खाली होना था ट्रक
ट्रक भरतपुर से अग्रवाल ट्रांसपोर्ट कम्पनी का निकला, जिसके मालिक को केशवरायपाटन बुलाया गया है। ट्रक में आलू भरे थे, जो कोटा खाली होने थे।
"" दुर्घटना के बाद जीप में सवार दो जने जिंदा जल गए हैं। दोनों के अवशेषमिले हैं। शिनाख्तगी के प्रयास किए जा रहे हैं। रानू शर्मा, पुलिस उपअधीक्षक, लाखेरी
केशवरायपाटन। कोटा-केशवरायपाटन रोड पर अरनेठा गांव के पास रविवार देर रात गाय के टकराने के बाद जीप (बोलेरो) असंतुलित होकर सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ गई। भिड़न्त के बाद आग लगने से जीप में सवार दो जने जिंदा जल गए, वहीं ट्रक भी आधा जल गया। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। दुर्घटना में गाय की भी मौत हो गई। सूचना पर सोमवार सुबह सवा चार बजे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार में दो जनों के अवशेष बरामद किए। पुलिस साक्ष्य नहीं मिलने के कारण दोपहर एक बजे तक मृतकों की शिनाख्त नहीं कर पाई। पुलिस ने दुर्घटना का मुकदमा दर्ज किया है।
थानाधिकारी जगदीश मीणा के अनुसार कोटा से जीप सवाईमाधोपुर की ओर जा रही थी। रविवार रात्रि करीब तीन बजे केशवरायपाटन थानान्तर्गत अरनेठा गांव के पास रोड पर अचानक गाय सामने आ गई। इससे जीप असंतुलित होकर सवाईमाधोपुर की ओर से आ रहे ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि रगड़ से आग लग गई और जीप में सवार दो जनों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला। सूचना मिलने पर पुलिस सुबह 4.15 पर मौके पर पहुंची और कोटा व बूंदी से फायर ब्रिगेड मंगवाकर आग बुझाई। पुलिस ने जीप के ड्राइवर व उसके पास बैठे एक अन्य जने के अवशेष बरामद किए।
नम्बर प्लेट से शिनाख्तगी में जुटी पुलिस
घटनास्थल पर मिली नम्बर प्लेट के आधार पर जीप कोटा की निकली है। आरटीओ ऑफिस से जीप के नम्बर के आधार पर पुलिस नाम पता मालूम कर रही है।
कोटा खाली होना था ट्रक
ट्रक भरतपुर से अग्रवाल ट्रांसपोर्ट कम्पनी का निकला, जिसके मालिक को केशवरायपाटन बुलाया गया है। ट्रक में आलू भरे थे, जो कोटा खाली होने थे।
"" दुर्घटना के बाद जीप में सवार दो जने जिंदा जल गए हैं। दोनों के अवशेषमिले हैं। शिनाख्तगी के प्रयास किए जा रहे हैं। रानू शर्मा, पुलिस उपअधीक्षक, लाखेरी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें