सोमवार, 22 अगस्त 2011

महिलाओं ने मनाया नेशनल टॉपलेस डे



अमेरिका में हर साल 21 अगस्‍त को महिलाएं नेशनल टॉपलेस डे मनाती हैं। इसी के तहत इस साल अमेरिका के हर शहर में टॉपलेस डे मनाया गया।





26 अगस्‍त 1920 को महिलाओं को वोट देने का अधिकार मिला था। इसलिए इस दिन के आसपास वे नेशनल टॉपलेस डे मनाकर बराबरी का दर्जा मांगती हैं।





इसमें पुरुष भी हिस्‍सा लेकर महिलाओं का हौसला बढ़ाते हैं। इस परेड के माध्‍यम से महिलाएं यह बताना चाहती हैं कि उनके अधिकार भी पुरुषों के समान है जब पुरुष टॉपलेस होकर सड़कों पर घूम सकते हैं तो महिलाएं क्‍यों नहीं कर सकती।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें