जयपुर। कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर सोमवार को गोविंद की नगरी कृष्ण भक्ति में लीन हो उठी। इस बीच चहुंओर मंदिरों में प्रभु का गुणगान होता रहा। शहर के हरेक कृष्ण मंदिर में जय गोपाल..., जय गिरधर और नटवर नागर नंदा...जैसे भक्ति गीत गूंज उठे। जगह-जगह पर्व की खुशियों का उल्लास छाया रहा।
जन्माष्टमी पर सुबह से ही शहर के मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।
भक्तों ने अपने गोपाल के दर्शन किए और मनोकामना मांगी। पुरानी बस्ती राजा शिवदास जी का रास्ता स्थित प्राचीन राधागोपीनाथजी मंदिर में सुबह महंत बल्लभ देव गोस्वामी के सानिध्य में भजन संकीर्तन व उत्सव का कार्यक्रम शुरू हुआ। अक्षयपात्र फाउंडेशन की ओर से जगतपुरा स्थित अक्षयपात्र में प्रभु का गुणगान गूंजता रहा। इस बीच बच्चों ने कृष्ण बालरूप धारण कर मनमोहक प्रस्तुति दी। उधर नाहरगढ़ रोड स्थित चरण मंदिर में ठाकुरजी का विशेष अभिषेक किया गया। इसके साथ ही शहरभर के मंदिरों में विभिन्न आयोजन हुए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें