एमपी में लोगों ने बनाया अन्ना का मंदिर
सीहोर। मध्य प्रदेश में अन्ना हजारे का मंदिर बनाया गया है। सीहोर जिले के चंदेरी गांव के लोगों ने अन्ना के नाम का मंदिर बनाकर पूजा अर्चना शुरू कर दी है। मंदिर के आसपास
ग्रामवासी हारमोनियम,मंजीरे लेकर सोमवार सुबह से ही भजन कीर्तन करते हुए पूजा पाठ में लगे हुए है।
सीहोर-बिलकिसगंज मार्ग पर जिला मुख्यालय से चार किलोमीटर दूर स्थित ग्राम चंदेरी के ग्रामीणों ने गांव के पुजारी बनेसिंह मेवाड़ा के के आंगन में मंदिर का निर्माण कर अन्ना का चित्र उस मंदिर में स्थापित किया है, मंदिर को तिरंगे झंडो से सजाया गया है।
यहां नारियल, अगरबत्ती, के साथ अन्ना की आरती भी गाई जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने अन्ना हजारे की मूर्ती बनवाने मूर्तिकार से चर्चा की है। एक-दो दिन में मंदिर में चित्र की जगह मूर्ति स्थापित कर दी जाएगी।
ग्राम पटेल चंदर सिंह मेवाड़ा ने अन्ना के मंदिर को लेकर बताया कि आज भ्रष्टाचार का दानव लोगों को खा रहा है। जिस प्रकार कृष्ण ने कंस का वध किया था उसी प्रकार अन्ना हजारे इस भ्रष्टाचार रूपी दानव से लड़कर इसे नष्ट करेंगे।
सीहोर। मध्य प्रदेश में अन्ना हजारे का मंदिर बनाया गया है। सीहोर जिले के चंदेरी गांव के लोगों ने अन्ना के नाम का मंदिर बनाकर पूजा अर्चना शुरू कर दी है। मंदिर के आसपास
ग्रामवासी हारमोनियम,मंजीरे लेकर सोमवार सुबह से ही भजन कीर्तन करते हुए पूजा पाठ में लगे हुए है।
सीहोर-बिलकिसगंज मार्ग पर जिला मुख्यालय से चार किलोमीटर दूर स्थित ग्राम चंदेरी के ग्रामीणों ने गांव के पुजारी बनेसिंह मेवाड़ा के के आंगन में मंदिर का निर्माण कर अन्ना का चित्र उस मंदिर में स्थापित किया है, मंदिर को तिरंगे झंडो से सजाया गया है।
यहां नारियल, अगरबत्ती, के साथ अन्ना की आरती भी गाई जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने अन्ना हजारे की मूर्ती बनवाने मूर्तिकार से चर्चा की है। एक-दो दिन में मंदिर में चित्र की जगह मूर्ति स्थापित कर दी जाएगी।
ग्राम पटेल चंदर सिंह मेवाड़ा ने अन्ना के मंदिर को लेकर बताया कि आज भ्रष्टाचार का दानव लोगों को खा रहा है। जिस प्रकार कृष्ण ने कंस का वध किया था उसी प्रकार अन्ना हजारे इस भ्रष्टाचार रूपी दानव से लड़कर इसे नष्ट करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें