गुरुवार, 9 जून 2011

मनरेगा कार्यों में गड़बड़झाला ग्रेवल सड़क व टांका निर्माण में मिली अनियमितताएं, दो मेट ब्लैक लिस्टेड, जेटीओ निलंबित, विस्तृत जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित


मनरेगा कार्यों में गड़बड़झाला
ग्रेवल सड़क व टांका निर्माण में मिली अनियमितताएं, दो मेट ब्लैक लिस्टेड, जेटीओ निलंबित, विस्तृत जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित

बाड़मेर पंचायत समिति बायतु की ग्राम पंचायत बाटाडू में मनरेगा योजना के तहत स्वीकृत कार्यों में गड़बड़झाला सामने आया है। ग्रेवल सड़क व व्यक्तिगत लाभ योजना से स्वीकृत टांका निर्माण में भारी अनियमितताएं बरती जा रही हैं। नियमों से परे मनमर्जी से टांकों का निर्माण चल रहा है। इसका खुलासा कलेक्टर गौरव गोयल की जांच रिपोर्ट में हुआ। जिम्मेदारों की लापरवाही उजागर होने पर दो मेटों को ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया है। वहीं तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर विस्तृत जांच के निर्देश दिए गए हैं।

ग्राम पंचायत बाटाडू में मनरेगा योजना से ग्रेवल सड़क मैराजाणियों की ढाणी से जैमाणी सुथारों की ढाणी पर कुल 51 श्रमिक मस्टररोल में उपस्थित बताए गए, जबकि मौके पर 27 ही उपस्थित मिले। इसी तरह ग्रेवल सड़क किसने का तला से जूरकों की ढाणी में भी 64 में से 31 श्रमिक ही उपस्थित थे। इस पर कलेक्टर ने मेट बाबूलाल को ब्लैक लिस्टेड कर तुरंत हटाने के निर्देश दिए। व्यक्तिगत लाभ योजना से स्वीकृत कार्यों की जांच करने पर सीमेंट 30 बैग ही प्राप्त हुआ। इस बारे में लाभार्थी से पूछे जाने पर जानकारी नहीं मिल पाई। ग्राम पंचायत के स्टॉक रजिस्टर कार्यालय में नहीं मिलने से इसकी पुष्टि नहीं हो पाई। निरीक्षण में सभी टांकों पर जमीन से ऊपर बनाई गई दीवार की मोटाई 6 से 9 इंच की पाई गई वह भी सीमेंट कंकरीट की। जबकि तकमीना में 1 फीट पत्थर दीवार बनाने का प्रावधान है। इतना ही नहीं टांके तकमीनों की साइज के अनुरूप नहीं बनाए जा रहे हैं। कुछ टांके साइज से बड़े व कुछ छोटे पाए गए। कार्य स्थल पर छाया, पानी की व्यवस्था नहीं पाई गई। डिस्प्ले बोर्ड एवं कार्य स्थल पुस्तिका किसी भी कार्य पर नहीं पाए गए। कलेक्टर ने मनरेगा योजना से स्वीकृत कार्यों में मिली अनियमितताओं के लिए संबंधित रोजगार सहायक व ग्राम सेवक चंद्र प्रकाश के खिलाफ कार्रवाई के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी को निर्देश दिए हैं।

दुष्कर्म का आरोपी शिक्षक निलंबित बीईईओ व प्रधानाध्यापक को थमाया नोटिस


दुष्कर्म का आरोपी शिक्षक निलंबित
बीईईओ व प्रधानाध्यापक को थमाया नोटिस
बाड़मेर धोरीमन्ना ब्लॉक के राउप्रावि सोनड़ी के दुष्कर्म के आरोपी शिक्षक मोहनलाल को जिला शिक्षाधिकारी ने निलंबित कर दिया। आरोपी शिक्षक का मुख्यालय ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षाधिकारी कार्यालय बायतु रखा गया है। इस मामले में कार्रवाई में लापरवाही बरतने वाले बीईईओ धोरीमन्ना व स्कूल के प्रधानाध्यापक को भी कारण बताओ नोटिस थमाए गए हैं। जिला शिक्षाधिकारी पृथ्वीराज दवे ने बताया कि स्कूली छात्रा से दुष्कर्म के आरोपी शिक्षक मोहनलाल को 19 अप्रैल 11 को गिरफ्तार किया गया। अड़तालीस घंटे तक हिरासत में रहने पर आरोपी शिक्षक को निलंबित कर मुख्यालय बीईईओ कार्यालय बायतु कर दिया है। साथ ही कार्रवाई में लापरवाही बरतने पर बीईईओ धोरीमन्ना मंजीराम औदिच्य व राउप्रावि सोनड़ी के प्रधानाध्यापक को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। 

क्या था मामला
 

वर्ष 2008-09 में शिक्षक मोहनलाल रा.मा.वि. राणासर में कार्यरत था। इसी दौरान उसने एक स्कूली छात्रा से कथित तौर पर दुष्कर्म किया। पुलिस ने मामले में एफआर दे दी। इस पर कोर्ट ने प्रसंज्ञान लेते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के आदेश दिए। इस पर आरोपी ने हाईकोर्ट में जमानत अर्जी लगाई। यहां अर्जी खारिज होने पर उसने सुप्रीम कोर्ट में जमानत अर्जी लगाई। लेकिन वहां भी जमानत अर्जी खारिज हो गई। 

भाजपा ने किया विरोध प्रदर्शन बाबा रामदेव के अनशन के दौरान पुलिस कार्रवाईके विरोध में प्रधानमंत्री का पुतला फूंका


भाजपा ने किया विरोध प्रदर्शन
बाबा रामदेव के अनशन के दौरान पुलिस कार्रवाईके विरोध में प्रधानमंत्री का पुतला फूंका
बाड़मेर दिल्ली के रामलीला मैदान में बाबा रामदेव के अनशन के दौरान की गई पुलिस कार्रवाई के विरोध में भाजपा ने बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट परिसर के सामने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहन सिंह का पुतला जलाया।

विरोध प्रदर्शन के बाद महावीर पार्क में आम सभा आयोजित हुई। सभा का संचालन भाजपा के पूर्व वरिष्ठ महामंत्री संगठन वीर सिंह भाटी ने किया। जिलाध्यक्ष परबत सिंह ने कहा चार जून की घटना ने जलियावाला बाग कांड की याद दिला दी। मृदुरेखा चौधरी ने कहा कि सरकार ने शांतिपूर्वक चल रहे आंदोलन को लाठी के जोर से कुचला है। पीएम को इस घटना के बाद इस्तीफा दे देना चाहिए। पूर्व विधायक तगाराम चौधरी ने कहा की यह घटना निंदनीय है। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य स्वरूप सिंह ने कहा केंद्र सरकार दमनकारी नीति चला रही है। रतनलाल बोहरा, वीर सिंह भाटी, असरफ अली ने भी घटना की निंदा की। इस मौके पर नगर नेता बलवंत सिंह भाटी, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष महावीर सिंह चूली, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पहाड़ सिंह महेचा, रतन लाल बोहरा, एडवोकेट स्वरूप सिंह व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्राग सिंह सोढ़ा, हाकम सिंह, आदूराम मेघवाल, संपत बोथरा, प्रकाश सर्राफ, सुशीला मेहता, सुरेश मोदी, मदन लौहार, जगदीश खत्री, दिनेश विश्नोई, हेमाराम चौधरी, भरत शर्मा, हर लाल सिंह राजपुरोहित, स्वरूप सिंह खारा, टाबाराम मेघवाल, अगेंद्र मेघवाल, नूर मोहम्मद मौजूद आदि मौजूद थे।
 

शिव  उपखंड कार्यालय के आगे भाजपा के पूर्व विधायक जालम सिंह रावलोत के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी व पीएम डॉ.मनमोहन सिंह का पुतला जलाया।
 


जैसलमेर भाजपा नगर मंडल ने बुधवार को प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह का पुतला जलाकर रामलीला मैदान में अनशनकारियों पर पुलिस कार्रवाई का विरोध जताया। हनुमान चौराहा पर एकत्र भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तथा रामलीला मैदान में हुई कार्रवाई को शर्मनाक बताया। इसी के विरोध स्वरूप उन्होंने प्रधानमंत्री का पुतला भी जलाया।

नगर महामंत्री नवल चौहान ने बताया कि प्रधानमंत्री एवं यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी की ओर से की गई इस अलोकतांत्रिक कार्रवाई के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष स्वरूपसिंह हमीरा, नगरमंडल अध्यक्ष भगवानदास गोपा, जिला महामंत्री भंवरसिंह, मनोहरसिंह, अशोक भास्कर, ओमघांची, कमलसिंह, घनश्याम सोनी, ओम खत्री, नाथूसिंह गोगली, युवा नेता कंवराजसिंह चौहान, विमला वैष्णव, देवकी राठौड, गोदादेवी, हरिसिंह सोढा़, मगन सैन, मीना भाटी, अशोक सैन, सुभान चानिया, महेश पुरोहित, राजू भाटी, मनोहरसिंह, जगदीश हर्ष, रूपाराम, सवाईसिंह, आमसिंह, जिला मंत्री ओम सेवक सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
मोहनगढ़. कस्बे के मुख्य बाजार में बुधवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह का पुतला जलाया। 4 जून को रात्रि में रामलीला मैदान में बाबा रामदेव के अनशन स्थल पर पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई को हिसांजनक बताया। इस दौरान मंडल अध्यक्ष प्रेमसिंह सुल्ताना, किसान मोर्चा उपाध्यक्ष रेवतसिंह सांखला, नरपतसिंह सांखला, बीजेपी नेता जगदीश प्रसाद गांधी, गायड़सिंह भाटी, मूलसिंह, प्रमोद शर्मा, लक्ष्मणसिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। 

सीमा पर पारा 60 डिग्री


सीमा पर पारा 60 डिग्री

बाड़मेर सीमा पर पारा 60 डिग्री: भीषण गर्मी के दौर में सबसे अधिक परेशानी देश की पश्चिमी सीमा पर तैनात जवानों को झेलनी पड़ रही है। बीएसएफ बाड़मेर सेक्टर डीआईजी डॉ. बीआर मेघवाल ने बताया कि बुधवार को एक सीमा चौकी पर पारा 60 डिग्री दर्ज किया गया। चूरनवाला चौकी पर 60 डिग्री व बबलियान सीमा चौकी पर 55 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।

मारवाड़ में बुधवार को भी लू व गर्मी के कारण जनजीवन प्रभावित रहा। जोधपुर शहर में तीन वृद्धों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार तीनों जने गर्मी का शिकार हो गए। ओसियां में पारा चढ़ कर 49 डिग्री जबकि माउंट आबू में 38 डिग्री के आंकड़े को छू गया। दोनों ही जगह यह इस वर्ष अब तक का सर्वाधिक तापमान रहा। बुधवार को तेज हवाओं के कारण जोधपुर में पारा 4.8 डिग्री गिरकर 43.0 डिग्री रहा, लेकिन लू व गर्मी दिन भर झुलसाती रही। 

जयपुर व नागौर में बारिश: जयपुर में दिनभर गर्मी के बाद शाम को अंधड़ के साथ बूंदाबांदी हुई। रात को भी कई इलाकों में बारिश हुई। नागौर में रात को तेज अंधड़ के साथ आई बारिश ने जिले के कई भागों में लोगों को राहत दिला दी। मकराना व नावां में दिन में बूंदाबांदी हुई, वहीं नागौर व आसपास रात में आंधी के साथ बारिश हुई।

मानसून पर असमंजस:
 मानसून राज्य में कब प्रवेश करेगा, इस पर काजरी व मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के अलग-अलग मत हैं। काजरी के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. अमलकार ने बताया कि राजस्थान में तापमान की अधिकता के बावजूद अरब सागर में सक्रिय डिप्रेशन आगे नहीं बढ़ पाया है। हवाओं के रुख ने उसे पश्चिमी दिशा में नीचे धकेल दिया है।

इससे गुजरात तट से उदयपुर होते हुए पश्चिमी राजस्थान में फिलहाल मानसून के दस्तक देने की उम्मीद कम हो गई है, लेकिन महाराष्ट्र में सक्रिय मानसून अगले दो सप्ताह में मध्यप्रदेश से होते हुए पूर्वी व दक्षिण राजस्थान में दस्तक दे सकता है। हालांकि काजरी के मौसम विशेषज्ञ डॉ. एएस राव ने 25 जून तक मानसून के पश्चिमी राजस्थान में दस्तक देने की उम्मीद जताई है, लेकिन राज्य के मौसम विभाग के प्रमुख डॉ. एसएस सिंह के अनुसार ऐसी कोई संभावना नहीं है। डॉ. सिंह के अनुसार मानसून जुलाई के पहले सप्ताह में सक्रिय होगा।

मानसून पूर्व बारिश की संभावना:
 अरब सागर में गुजरात तट की तरफ बढ़ रहे डिप्रेशन को हवाओं के रुख ने शारजाह व दुबई की तरफ धकेल दिया है। इससे गुजरात तट की तरफ बन रहा दबाव कम होने लगा है। हालांकि पाकिस्तान में हवाओं का दबाव बनने पर बाड़मेर, जालोर व सिरोही में मानसून पूर्व अच्छी बरसात हो सकती है।

लू और गर्मी ने ली जान: ओसियां के घेवड़ा गांव निवासी डूंगरराम भंवाल की सात दिन की बच्ची की लू से मौत हो गई। जोधपुर में भदवासिया फ्रूट मंडी में गर्मी से मोहनलाल कलाल (70) की मौत हो गई, जबकि दो खानाबदोशों की मौत रेलवे स्टेशन पर हुई। रेलवे स्टेशन पर मरने वालों में 55 वर्षीय एक महिला व 75 वर्षीय एक पुरुष शामिल हैं। दोनों की शिनाख्त नहीं हो पाई।

बीएसएफ और पाक रेंजर्स के बीचबैठक मुनाबाव में


निर्माण कार्य करवाने से पूर्व संयुक्त निरीक्षण करने पर सहमति बनी



बाड़मेर थार एक्सप्रेस के जीरो लाइन प्लेटफॉर्म पर पहुंचने पर यात्रियों की चैकिंग के दौरान चालक टीम के सदस्य को पाकिस्तानी अधिकारियों द्वारा बंधक बना कर रखने और उसे बेसिक सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं कराने पर बीएसएफ अधिकारियों ने विरोध जताया है।

दूसरी ओर पाक रेंजर्स ने इससे इनकार करते हुए कहा है कि वे इतने अमानवीय नहीं हैं। सीमा पार से घुसपैठ की बढ़ती घटनाओं पर बीएसएफ के विरोध जताने पर पाक रेंजर्स ने इसे रोकने का भरोसा दिलाया है। बीएसएफ व पाक रेंजर्स की बुधवार को मुनाबाव में आयोजित त्रैमासिक बैठक के दौरान भारत व पाकिस्तान सीमा में निगरानी टावर व पिलर क्षतिग्रस्त होने पर इनका संयुक्त रूप से निरीक्षण करने के बाद निर्माण करवाने पर सहमति बनी। बैठक में सीमा प्रबंधन से जुड़े अन्य मसलों पर भी चर्चा हुई।

सिंध प्रांत के बिग्रेडियर के जफर इकबाल के नेतृत्व में पाकिस्तान से बारह सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल बुधवार सुबह दस बजे मुनाबाव स्थित बीएसएफ सभागार पहुंचा। वहां बीएसएफ और पाक रेंजर्स के बीच करीब पांच घंटे चली बैठक के दौरान बीएसएफ ने राजस्थान व गुजरात में घुसपैठ की बढ़ती घटनाओं पर विरोध जताया। इस पर पाक रेंजर्स ने घुसपैठ की बात को स्वीकार करते हुए सफाई दी कि कुछ लोग गलती तो कुछ अपने रिश्तेदारों से मिलने के लिए सीमा पार कर लेते हैं,लेकिन कोई भी गलत इरादे से भारतीय सीमा में नहीं घुसा है।

उन्होंने कहा कि सीमा पार से घुसपैठ रोकने के पूरे प्रयास किए जाएंगे। बैठक में थार एक्सप्रेस के जीरो लाइन प्लेटफॉर्म पर जाने पर यात्रियों की चैकिंग के दौरान भारतीय रेलवे की चालक टीम के सदस्य को एक कमरे में बंधक बनाकर रखने और उन्हें उस दौरान किसी तरह की सुविधाएं मुहैया नहीं करवाने जैसे अमानवीय व्यवहार पर विरोध जताया गया। इसे नकारते हुए पाक रेंजर्स ने कहा कि चालक टीम के सदस्य को एक कमरे में बिठाया जाता है न कि बंधक बनाया जाता है।

रेंजर्स ने उन्हें तमाम सुविधाएं उपलब्घ कराने और उनसे बेहतर व्यवहार करने का भरोसा दिलाया। इसके साथ ही पहली बार में दोनों तरफ किसी तरह निर्माण कार्य करवाने से पूर्व संयुक्त निरीक्षण करने पर सहमति बनी। बैठक में सीमा पर संयुक्त गश्त मजबूत करने, तस्करी रोकने और सीमा प्रबंधन से जुड़े मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। इस बैठक में बीएसएफ के बाड़मेर के डीआईजी विजय सखारे,जैसलमेर सेक्टर के डीआईजी डॉ. बी आर मेघवाल के अलावा राजस्थान व सीमांत के जी ब्रांच के डीआईजी आर सी ध्यानी, एनसीबी, कस्टम, रेलवे व सीआईडी के अधिकारी भी शरीक हुए।

बुधवार, 8 जून 2011

जहर खाने से एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

जहर खाने से एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत 
 

झुंझनू। झुंझनू जिले के उदयपुरबाटी के मडावरा क्षेत्र में बुधवार को एक ही परिवार के 4 लोगों ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली। सूत्रों के अनुसार कोलियों की ढाणी गांव के रहने वाले बलदव गुर्जर, उसकी पत्नी संजना ने 6 साल की बेटी बाली ने गांव सेकुछ दूर जंगल में जाकर जहर खाकर अपनी जिंदगी खत्म कर ली। बलदेव ने अपनी 6 माह की मासूम बेटी को भी जहर खिलाकर मार डाला। पुलिस ने जंगल से चारों के शव बरामद किए हैं।

पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच से पतास चला है कि चारों लोगों ने मंगलवार सुबह ही जहर खाया है। हालांकि खुदकुशी के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की छानबीन मे जुट गई है 

डॉ. चंद्रभान बने राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष

डॉ. चंद्रभान बने राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष 
 

नई दिल्ली। कांग्रेस आला कमान ने डॉ. चंद्रभान को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त करने की बुधवार को घोषणा की।

पार्टी महासचिव जर्नादन द्विवेदी की घोषणा के अनुसार कांग्रेस अध्यक्ष ने डॉ. चंद्रभान को तत्काल प्रभाव से पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त कर दिया है। डॉ. चंद्रभान की नियुक्ति को राज्य में जाट मतदाताओं को आकर्षित करने के कदम के रूप में देखा जा रहा था। सुश्री गिरिजा व्यास और डॉ. चंद्रभान इस पद की होड़ में अग्रणी माने जा रहे थे। 

नासिक में एक मकान में धमाका, 4 मरे

नासिक में एक मकान में धमाका, 4 मरे 
 

नासिक। नासिक के तारवाला इलाके में दो मंजिला मकान में सिलेंडर ब्लास्ट होने से 4 लोगों की मौत हो गई और 6 घायल हो गए। सूत्रों के मुताबिक हादसे में बारूद और जिलेटिन के इस्तेमाल की आशंका जताई गई है। जांच के लिए एटीएस की टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है।

सूत्रों ने बताया कि धमाका इतना जबरदस्त था कि इमारत का एक हिस्सा गिर गया। आस-पास के मकानों में दरार आने की भी खबर है। घटना के बाद से इलाके में बम धमाके की आशंका से सनसनी फैल गई है। जिला प्रशासन ने 4 लोगों की मौत की पुष्टि कर दी है जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

सूत्रों ने बताया कि इलाके में पुलिस को भी चौकन्ना कर दिया गया है। वहीं घटना के दौरान मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण के नासिक में मौजूद होने के कारण सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। 

स्वामी रामदेव मामले में वसुंधरा राजे ने दी गिरफ्तारी


स्वामी रामदेव मामले में वसुंधरा राजे ने दी गिरफ्तारी


राजभवन पर राज्यपाल को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देने जा रहे थे भाजपा नेता लेकिन पुलिस ने बीच रास्ते ही रोक लिया


जयपुर। स्वामी रामदेव के सत्याग्रह पर हुई कार्रवाई के विरोध में बुधवार को भारतीय जनता पार्टी की ओर से राज्यपाल को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिए जाने के दौरान प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने राजभवन नहीं जाने दिया। उन्हें सिविल लाइन फाटक से पहले ही रास्ते में ही रोक दिया गया। इसके विरोध में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे व प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी समेत कई भाजपा नेताओं ने गिरफ्तारी दी।


इससे पहले शहर भाजपा के सभी मंडलों पर पुतला दहन का कार्यक्रम रखा गया। घटना के विरोध स्वरूप भाजपा के हवामहल, किशनपोल, सिविल लाइन, आमेर, आदर्शनगर, मालवीय नगर, सांगानेर, विद्याधर नगर, झोटवाड़ा, बगरू व चाकसू मंडल के पदाधिकारियों ने क्षेत्र में प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह का पुतला दहन किया। इसके बाद कार्यकर्ता प्रदेश कार्यालय पर एकत्रित हुए। यहां से भाजपा नेताओं का जुलूस राजभवन के लिए रवाना हुआ।


भाजपा की ओर से राज्यपाल को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया जाना था लेकिन पुलिस प्रशासन ने बीच रास्ते ही रोक लिया। इस पर भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। इस पर पुलिस प्रशासन ने सीआरपीसी की धारा 129 के तहत भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया। बाद में उन्हें उद्योग मैदान व प्रदेश कार्यालय पर छोड़ दिया गया।

छात्रा से छेड़छाड़ः इंजीनियरिंग छात्र गिरफ्तार, जेल भेजा

भीलवाड़ा. छेड़छाड़ कर छात्रा को जान देने के लिए मजबूर करने के आरोप में पुलिस ने सिविल इंजीनियरिंग प्रथम वर्ष के छात्र बरुंदनी के पंकज लक्षकार को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। वहां से उसे जेल भेज दिया गया। बीगोद थाना प्रभारी दलपत सिंह ने बताया कि बड़ौदा राजस्थान ग्रामीण बैंक की नंदवाई (चित्तौडग़ढ़) शाखा में तैनात बरुंदनी निवासी जगदीश वैष्णव की 17 वर्षीय बेटी सपना 30 मई की शाम गाय बांधने बाड़े में गई।

वहां इसी गांव के पंकज लक्षकार ने सपना से छेड़छाड़ की। सपना के भाई मोहन सहित अन्य के वहां पहुंचने से पंकज मौके से भाग छूटा था। इस घटना से दुखी सपना ने उसी दिन केरोसिन छिड़क खुद को जला लिया था। इससे उसकी मृत्यु हो गई थी। पुलिस ने जगदीश की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ व खुदकुशी के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज किया था। उल्लेखनीय है कि सपना भीलवाड़ा शहर में जबकि आरोपी पंकज जयपुर में सिविल इंजीनियरिंग प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रहा था।

चार तहसीलदारों को तत्काल 17सी सीए के चार्जशीट थमाने के निर्देश



जोधपुर। जोधपुर के कलेक्टर ने सरकारी काम में शिथिलता बरतने एवं गंभीरता नहीं दिखा लापरवाही बरतने के आरोप में चार तहसीलदारों को तत्काल 17सी सीए के चार्जशीट थमाने के निर्देश दिए हैं।


जिला कलेक्टर सिद्धार्थ महाजन ने बुधवार को जोधपुर जिले के लूणी तहसीलदार हेतराम चौहान,ओसियां तहसीलदार राकेश शर्मा,शेरगढ़ तहसीलदार पन्नालाल तथा बिलाडा़ के तहसीलदार राजेंद्रसिंह को 17सी सीए के चार्जशीट देने के आदेश दिए हैं। कलेक्टर के निर्देश पर इन चारों तहसीलदारों को बुधवार को दोपहर में ही चार्जशीट दे दी गई है।

कलेक्टर के अनुसार चारों तहसीलदारों अपने पद पर रहते राज कार्य में उदासीनता,शिथिलता एवं उच्च अधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना कर रहे हैं। इन चारों पर गंभीर लापरवाही बरतने के आरोप है।कलेक्टर के अनुसार इन चारों तहसीलदारों को पिछले दिन अपर कलेक्टर ने फोन पर जो आदेश दिए उनकी अनुपालना ही नहीं की। इन चारों तहसीलदारों के खिलाफ अपर कलेक्टर को चार्जशीट देने के आदेश दिए गए हैं।

अमेरिका में खारिज यौन शक्ति बढ़ाने वाली रामदेव की दवा की कमी ढूंढ़ेगी सरकार

नई दिल्ली. नई दिल्ली. भ्रष्‍टाचार के खिलाफ आंदोलन में सरकार को खुली चुनौती देने वाले बाबा रामदेव पर सरकार ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। तमाम सरकारी एजेंसियों को बाबा की कमजोर कड़ी पकड़ने के लिए लगा दिया गया है। वित्त मंत्रालय ने डायरेक्ट्रेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस को निर्देश दिया है कि वह बाबा के ट्रस्ट द्वारा विदेश भेजी गई दवाओं में हुए कथित फर्जीवाड़े की जांच करे। आयकर विभाग के भी एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है कि उनके विभाग ने भी योग गुरु और उनके सहयोगियों के सभी ट्रस्ट की पड़ताल शुरु कर दी है। 

हाल ही में अमेरिका ने  बाबा के ट्रस्‍ट के तहत चलने वाली कंपनियों में बनी कई दवाओं को अपने यहां नहीं जाने दिया था। इनमें से एक दवा शिलाजीत रसायन भी है। बाबा का दावा है कि यह पुरुषों की यौन ताकत बढ़ाने वाली दवा है।

अमेरिका के फूड एंड ड्र्ग्स एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) ने इन दवाओं को अमेरिका में बिकने लायक नहीं बताते हुए खारिज कर दिया था। अब भारत सरकार जांच करेगी कि एफडीए ने इन दवाओं में क्‍या खामियां निकाली थीं। साथ ही, यह भी कि खारिज की गई इन दवाओं का रामदेव से जुड़ी कंपनियों ने क्‍या किया।

एक साल में करीब आठ बार एफडीए ने रामदेव से जुड़ी कंपनियों में बनी कई दवाओं को खारिज किया है।

हरिद्वार में बाबा रामदेव ने सरकार के इस कदम के बारे में कहा कि उसे कोई शक है तो कंपनी को नोटिस भेजे, जिसका जवाब दिया जाएगा। मीडिया के जरिए इस तरह भ्रम नहीं फैलाए।

माना जा रहा है कि एफडीए ने बाबा रामदेव की कंपनियों की दवाओं को इन कारणों से आने से रोक दिया कि या तो वे सूची में नहीं थीं या फिर उनके लिए स्वीकृति नहीं थी।

इन जहाजों में एक जहाज पर शिलाजीत रसायन लदी थी। यह आयुर्वेद दवा है, जो पुरुषों की शक्ति बढ़ाने और नपुंसकता मिटाने के इलाज में फायदेमंद है। यह दवा भी दिव्य फार्मेसी योग द्वारा तैयार की गई थी। इस जहाज को ६ जनवरी २०११ को रोका गया। और कारण में लिखा गया है कि यह नई दवा लगती है औऱ इसकी स्वीकृति नहीं है।  

इसी तरह रामदेव की एक दूसरी कंपनी पतांजलि आयुर्वेद लिमिटेड ने आंवला चूर्ण भी जहाज से अमेरिका भेजा था, लेकिन इसे भी २१ जनवरी २०११ को रोक लिया गया। इसे रोकने का कारण बताया गया कि उस प्रोडक्ट के बारे में पर्याप्त जानकारियां नहीं दी गई हैं।

हालांकि बाबा रामदेव की वेब साइट्स, जिनपर इन दवाओं का उल्लेख है, पर भी साफ लिखा हुआ है कि इन दवाओं को अमेरिका के एफडीए ने मान्य नहीं किया है।

करीब ४५ ऐसी कंपनियां हैं, जिनमें बाबा रामदेव के खास आचार्य बालकृष्ण और मुक्ता नंद, डायरेक्टर, मैनेजिंग डायरेक्टर या एजिशनल डायरेक्टर की हैसियत से काम कर रहे हैं, लेकिन इनमें भी दिव्य फार्मेसी का नाम नहीं है। इससे साबित होता है कि अभी कुछ और भी कंपनियां हैं, जिनके बारे में खुलासा नहीं हुआ है। 

जिन ३४ कंपनियों की जांच शुरु हुई है उनमें सबसे उपर पतांजलि आयुर्वेद लिमिटेड है, जिसके डायरेक्टर आचार्य बालकृष्ण हैं। इसके अलावा ११ ऐसी कंपनियां हैं, जिसमें मुक्ता नंद डायरेक्टर हैं। मार्च में ही उन्हें एक और कंपनी पतांजलि बायो रिसर्च इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड का भी डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। 

रामदेव को चिदंबरम की चेतावनी- सेना बनाएं, फिर निपटेंगे



रामदेव को चिदंबरम की चेतावनी- सेना बनाएं, फिर निपटेंगे


केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदंबरम ने योग गुरु बाबा रामदेव को चेतावनी दी है। उन्‍होंने कहा कि बाबा रामदेव हथियारबंद सेना बनाने की घोषणा कर देश को तोड़ने की बात कर रहे हैं और उनसे देश का कानून निपट लेगा। चिदंबरम ने बाबा रामदेव पर निशाना साधते हुए यह भी कहा कि बाबा ने अब अपना असली रंग दिखा दिया है। चिदंबरम ने बाबा को चेतावनी देते हुए यह भी कहा कि किसी को भी देश की सुरक्षा से खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा।

बाबा रामदेव ने आज हरिद्वार में कहा था कि वह 11000 युवाओं को शस्‍त्र और शास्‍त्र का प्रशिक्षण देंगे और फिर देखेंगे कि जब अगली बार रामलीला में बाबा लीला होगी तो कौन जीतता है।

शाम को यहां प्रेस कांफ्रेंस में चिदंबरम ने कहा कि बाबा रामदेव के पास रामलीला मैदान में सिर्फ योग कैंप संचालित करने की अनुमति थी और उन्होंने दिल्ली पुलिस के आग्रह को नजरअंदाज किया था। इसलिए पुलिस को उनके खिलाफ कार्रवाई करनी पड़ी। चिदंबरम ने यह भी कहा कि इस कार्रवाई के लिए न्‍यूनतम संख्‍या में जवान भेजे गए थे।

राजधानी दिल्ली में चार जून की रात को रामलीला मैदान में बाबा रामदेव के अहिंसक आंदोलन को बलपूर्वक समाप्त करने की दिल्ली पुलिस की कार्रवाई का केंद्रीय गृहमंत्री पी चिदंबरम ने भरपूर बचाव किया। प्रेस कांफ्रेंस से पहले 'दूरदर्शन' को दिए विशेष साक्षात्‍कार में चिदंबरम ने कहा कि  रामदेव का आंदोलन राजनीति से प्रेरित था और उन्होंने दिल्ली पुलिस के दिशा निर्देशों का उल्लंघन किया। गृहमंत्री ने यह भी कहा कि पुलिस ने कार्रवाई बाबा रामदेव के अपने वचन से पीछे हटने के बाद की।

चिदंबरम ने सिविल सोसायटी का समर्थन करते हुए कहा कि वो सिविल सोसायटी में विश्वास रखते हैं और प्रजातंत्र का आधार ही सिविल  सोसायटी है। हालांकि चिदंबरम ने यह भी कहा कि सिविल सोसायटी सरकार पर अपना मत नहीं थोप सकती।

'दूरदर्शन' को दिए इंटरव्‍यू में लोकपाल बिल पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए चिदंबरम ने कहा कि सरकार ३० जून से पहले लोकपाल बिल का मसौदा तैयार कर लेगी। चिदंबरम ने कांग्रेस और सरकार का बचाव करते हुए यह भी  कहा कि उनकी पार्टी और सरकार दोनों से देश से भ्रष्टाचार के खात्मे के लिए प्रतिबद्ध है।

गृह मंती्र ने यह भी साफ किया कि सरकार किसी को भी कानून अपने हाथ में नहीं लेने देगी। हालांकि चिदंबरम ने यह भी कहा कि दिल्ली के रामलीला मैदान में जो हुआ वो दुर्भाग्यपूर्ण था। वहां पुलिस कार्रवाई के बाद इस मसले पर यह गृह मंत्री का पहला बयान है।

चिदंबरम ने सिविल सोसायटी द्वारा वित्त मंत्रालय को सार्वजनिक बहस के लिए आमंत्रित करने की आलोचना करते हुए कहा कि भारत में संसदीय बहस संवैधानिक प्रक्रिया का हिस्सा है और सभी महत्वपूर्ण मुद्दों पर संसद में बहस होती है जिसे देशभर में टीवी पर भी दिखाया जाता है।पिछले कुछ दिनों में हुए घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए चिदंबरम ने कहा कि लोकतंत्र के रूप में भारत के सामने कुछ चुनौतियां हो सकती हैं और  इसकी कुछ कमियां भी हो सकती हैं लेकिन यह भी याद रखा जाना जरूरी है कि भारत ने विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र होते हुए लोकतंत्र की मर्यादाओं को न सिर्फ बरकरार रखा है बल्कि भारत निरंतर तरक्की भी कर रहा है।

मीडिया पर पूछे गए सवाल पर जवाब देते हुए चिदंबरम ने कहा कि वो मीडिया को कोई सलाह नहीं देना चाहेंगे क्योंकि मीडिया स्वयं पर पूरा नियंत्रण रखती है और मी़डिया को स्वयं ही अपनी नीतिया निर्धारित करनी चाहिए।
रामदेव पर कसा सरकारी शिकंजा: यौन शक्ति बढ़ाने वाली दवा की असलियत जांचेगी सरकार

जैसलमेर , आज की ताजा खबर. जिला कलक्टर स्वामी ने सुचारु पेयजल व्यवस्था के लिए नियमित बिजली आपूर्ति के निर्देश दिए


जिला कलक्टर स्वामी ने सुचारु पेयजल व्यवस्था के लिए
नियमित बिजली आपूर्ति के निर्देश दिए

जैसलमेर, 8 जून/ जिला कलक्टर एम.पी. स्वामी ने वर्तमान में पड़ रही भीषण गर्मी को दृष्टिगत रखते हुए पेयजल विभाग के अधिकारियों को हिदायत दी कि वे शहरी व ग्रामीण अँचलों में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था को सुचारु बनाएं रखें ताकि लोगों को पीने का पानी समय पर उपलब्ध हो। उन्होंने सहायक अभियंता विद्युत को सख्त निर्देश दिए कि  विद्युत फॉल्ट के कारण पेयजल आपूर्ति व्यवस्था कम से कम बाधित हो इसके लिए ऐसे प्रयास किए जाएं कि विद्युत व्यवधान उत्पन्न होते ही तत्काल उसे दुरस्त किया जाए।
जिला कलक्टर स्वामी ने बुधवार को जैसलमेर कलेक्ट्रेट सभागार में पेयजल, विद्युत व्यवस्था की समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए। अतिरिक्त जिला कलक्टर बलदेव सिंह उज्जवल, उप निदेशक रामेश्वर प्रसाद मीणा के साथ ही विभिन्न विभागों के अधिकारीगण बैठक में उपस्थित थे।
जिला कलक्टर स्वामी ने जिले में पेयजल आपूर्ति की विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि जहां कहीं से भी पानी की समस्या के सम्बन्ध में सूचना मिले, तत्काल वहां पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित कराएॅं। उन्होंने अधीक्षण अभियंता जलदाय मुकेश गुप्ता को निर्देश दिए कि वे विशेष रूप से इस गर्मी में अपने अधीनस्थ कनिष्ठ अभियंताओं के साथ ही नीचे के स्तर के कर्मचारियों को पाबन्द करें कि वे जलापूर्ति व्यवस्था पर पूर्ण रूप से नज़र रखें एवं जहां कहीं से भी विद्युत फॅाल्ट होने की सूचना मिले तत्काल विद्युत विभाग के अधिकारियों से सम्पर्क कर उसे ठीक करवाने की व्यवस्था करें ताकि जलापूर्ति व्यवस्था में किसी प्रकार का व्यवधान नहीं पड़े।
जिला कलक्टर ने सहायक अभियंता विद्युत को निर्देश दिए कि विद्युत फॉल्ट होते ही कम से कम समय में ठीक-ठाक हो जाए, इसके लिए विशेष टीम का गठन करें एवं इस कार्य में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाए। उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि सभी लाईनमैनों को भी पाबन्द करें कि वे मुख्यालय पर रहंे एवं विद्युत फॅाल्ट की सूचना मिलते ही उसको सही करें।
उन्होंने कहा कि समाचार-पत्रों में भी पानी की समस्या के संबंध में समाचार प्रकाशित हों उसमें भी तत्परता से कार्यवाही करते हुए पेयजल परिवहन करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जून के महीने में जलदाय एवं विद्युत विभाग के कार्मिक आपसी तालमेल बिठा कर जिले में पेयजल व विद्युत व्यवस्था को सुचारु बनाने के पूर्ण प्रयास करें। 
जिला कलक्टर ने शहरी क्षेत्रों में भी नगरपालिका के सहयोग से जिन वार्डो में पेयजल की अधिक समस्या  हो वहां पर टैंकरों से भी पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित कर लोगों को समय पर हर हाल में पीने का पानी उपलब्ध कराएॅं। उन्होंने चिह्नित गांवों एवं ढॉंणियों में इस गर्मी को देखते हुए जहां पानी की ज्यादा जरूरत हो वहां अधिक टैंकर भेज कर पीने का पानी लोगों को उपलब्ध कराने को कहा। 
अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री उज्जवल ने उपखण्ड अधिकारियों को कहा कि जिन गांवों व ढांणियों के लिए टैंकर बढ़ाने की आवश्यता हो उसकी सूची जलदाय विभाग के अधिकारियों को शीघ्र ही उपलब्ध करवा दें ताकि उसके अनुरूप टैंकरों से पेयजल परिवहन कराया जा सके। 
बैठक में अधीक्षण अभियंता जलदाय गुप्ता ने जिले की पेयजल आपूर्ति व्यवस्था के बारे में विस्तार से जानकारी कराई। उन्होंने बताया कि समय-समय पर पानी के नमूनों की जांच की जा रही है। 
---000--
लू-तापघात बीमारियों के उपचार की समुचित व्यवस्था की जाए,
जिला कलक्टर ने सड़कों पर आई मिट्टी को हटाने के दिए निर्देश

जैसलमेर,8 जून/ जिला कलक्टर एम.पी.स्वामी ने जवाहिर चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी एवं जिला प्रजनन एवं शिश स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.पी.सिंह को निर्देश दिए कि भीषण गर्मी को देखते हुए श्री जवाहिर चिकित्सालय के साथ ही सभी प्राथमिक,सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं उप स्वास्थ्य केन्द्रों पर लू-तापघात जैसी बीमारियों के उपचार की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए एवं साथ ही पर्याप्त मात्रा में दवाइयों की उपलब्धता रखी जाए।
जिला कलक्टर स्वामी ने बुधवार को मौसमी बीमारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लू-तापघात जैसी बीमारी के लक्षणों एवं उनके उपायों व बचाव के संबंध में लोगों को पूर्ण रूप से जानकारी प्रदान करें। उन्होंने निर्देश दिए कि मलेरिया रोकथाम के लिए भी पुख्ता उपाय किए जाएं। उन्होंने महानरेगा के कार्यो पर समय-समय पर श्रमिकों के स्वास्थ्य जांच की व्यवस्था कराने के साथ ही कार्य स्थल पर मेडिकल किट की उपलब्धता कराने के निर्देश दिए।
बैठक में डॉ. बी.पी.सिंह ने बताया कि सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर लू-तापघात बीमारी के उपचार के पूरे प्रबन्ध किए गये हैं वहीं केन्द्रों पर बर्फ की भी व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि मलेरिया रोकथाम के लिए 15 मई से डी.डी.टी. का छिड़काव प्रारंभ कर दिया गया है वहीं एन्टी लार्वा की कार्यवाही भी की जा रही है तथा पानी के टांकों में टेमीफोस डाला जा रहा है।
जिला कलक्टर स्वामी ने अधिशाषी अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग के.डी.चारण को निर्देश दिए कि ऑंधियों के कारण जिन सड़क मार्गो पर मिट्टी आ गयी है उनको हटाने की कार्यवाही तत्परता से की जाए ताकि सड़क मार्ग किसी भी सूरत में अवरूद्ध न हो। चारण ने बताया कि सड़कों पर आई रेत को हटाने के लिए जे.सी.बी मशीने एवं टेªक्टर लगा दिए गये हैं।
जिला कलक्टर ने बैठक के अवसर पर आर.यु.आई.डी.पी. के कार्यो की अधिशाषी अभियंता महेन्द्र सिंह पंवार से जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि जैसलमेर शहर में पेयजल आपूर्ति के संबंध में किए जाने वाले कार्यो  में गति प्रदान करें ताकि शहर में पेयजल आपूर्ति में सुधार लाया जा सके।
जिला कलक्टर ने सहायक निदेशक, पशुपालन को निर्देश दिए कि जहां पर भी पशुओं की बीमारी के संबंध में सूचना मिले वहां तत्काल ही पशु चिकित्सा टीम भेज कर उपचार की व्यवस्था कराएं  एवं इसमें किसी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं बरते। उन्होंने आयुक्त नगरपालिका जैसलमेर एम.आर. लोहिया को शहर की सफाई व्यवस्था को दुरस्त बनाए रखने के साथ ही इसके सतत मोनेटरिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने  इ.गा.न.प. के अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिए कि वे नहरों एवं खालों में से मिट्टी निकालने के लिए विभाग स्तर से समय पर टैंडर की प्रक्रिया पूर्ण कराएँ ताकि मिट्टी निकालने का कार्य समय पर प्रारंभ किया जा सके।
अतिरिक्त जिला कलक्टर बलदेव सिंह उज्जवल ने अधिशाषी अभियंता को कहा कि ग्रेफ की सड़कों पर जहां मिट्टी आयी है इस संबंध में ग्रेफ अधिकारियों से संपर्क कर रेत हटाने की कार्यवाही करावें। उन्होंने बताया कि सड़कों पर मिट्टी आने से ग्रामीणॉंचलों में टैंकरों से की जा रही पेयजल परिवहन व्यवस्था भी प्रभावित हो रही है इसलिए इस कार्य को प्राथमिकता से किया जाएॅं।
---000--
जिला कलक्टर ने सियाम्बर में खरीफ शिविर का निरीक्षण किया,
किसानों को पूरा-पूरा लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए,
कहा - शिविरों को उपादेय बनाने में गंभीरता बरतें

जैसलमेर 8 जून/ जिला कलक्टर एम.पी.स्वामी ने मंगलवार को कृषि विभाग के तत्वावधान में ग्राम पंचायत सियाम्बर में आयोजित कृषि ज्ञान एवं आदान खरीफ अभियान-2011 के शिविर का ओैचक निरीक्षण किया। उन्होंने ग्रामीणजनों से कृषि ज्ञान और आदान शिविर मे किए जाने वाले कार्यो की जानकारी ली और इस बात पर नाराजगी जतायी कि ग्रामीणों को शिविरों के बारे में न तो विशेष जानकारी है और न ही शिविरों का अपेक्षित लाभ मिल पा रहा है।
जिला कलक्टर स्वामी ने इसे गंभीरता से लेते हुए कृषि रथ के कृषि अधिकारियों, पशुपालन एवं सहकारी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को कड़ी हिदायत दी कि वे राज्य सरकार द्वारा किसानों को राहत पहुंचाने के लिए चलाए जाने वाले इन शिविरों को प्रभावी बनाएं। इसके लिए शिविर आयोजन से पूर्व अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करें ताकि इसमें किसानों एवं ग्रामीणजनों की अधिकाधिक जन सहभागिता सुनिश्चित हो सके और राज्य सरकार के प्रयासों से जिले के अधिकाधिक किसान लाभान्वित हो सकें।
जिला कलक्टर ने इस संबंध में उपनिदेशक कृषि विभाग, उप निदेशक पशुपालन एवं सहायक रजिस्ट्रार सहकारी समितियों को पत्रा प्रेषित कर निर्देशित किया है कि वे आगे लगने वाले कृषि ज्ञान शिविरों में अपने विभाग के अधिकारियों एवं प्रतिनिधियों की उपस्थिति पूरे दिन सुनिश्चत करें।  उन्होंने उप निदेशक पशुपालन को निर्देश दिए कि वे पशु चिकित्सक टीम भेज कर शिविर के दौरान पशुओं के उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करें।
जिला कलक्टर ने कहा कि कृषि ज्ञान एवं आदान शिविरों के सफल आयोजन में किसी प्रकार की शिथिलता बरतने पर इसे गंभीरता से लिया जाएगा एवं संबंधित दोषी के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।
--000--
जन्म-मृृत्यु पंजीयन की समीक्षा बैठक में जिला कलक्टर के निर्देश
शत-प्रतिशत पंजीयन सुनिश्चित करें

जैसलमेर ,8 जून /जिला कलक्टर एम.पी. स्वामी ने कहा कि जन्म एवं मृत्यु का रजिस्ट्रीकरण सामाजिक एवं आर्थिक विकास के लिये अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि जन्म-मृत्यु रजिस्ट्रीकरण से प्राप्त सूचनाएॅ हमारी योजनाओं के नीति निर्धारण में सहायक होती है। उन्होंने तीनों विकास अधिकारियों एवं आयुक्त नगरपालिका जैसलमेर को निर्देश दिए कि उन्हें आवंटित जन्म-मृत्यु पंजीयन के लक्ष्य के अनुरूप शत प्रतिशत रजिस्ट्रीकरण करवायें। उन्होंने माह जनवरी से मई 2011 तक की संभावित घटनाओं के विरूद्ध वास्तविक पंजीयन की कम उपलब्धि को गंभीरता से लिया और कहा कि जन्म-मृत्यु पंजीयन का काम सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ संपादित किया जाना चाहिए।
जिला कलक्टर स्वामी  ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जन्म-मृत्यु पंजीकरण के सम्बन्ध में एक दिवसीय प्रशिक्षण एवं बैठक के अवसर पर यह निर्देश दिये। उन्होंने प्रगति की समीक्षा करते हुए जिले में अब तक जन्म मृत्यु-पंजीयन 82.75-58.73प्रतिशत हुआ है जो निर्धारित मापदण्डों के अनुरूप कम है इसलिए विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इस कार्यक्रम को गम्भीरता से लेते हुए ग्राम सेवकों को पाबन्द करें कि वे जन्म -मृत्यु-पंजीयन की शत प्रतिशत घटनाओं का पंजीकरण करवाना सुनिश्चित करावें।
उन्होंने उप निदेशक,महिला एवं बाल विकास एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य एवं अधिकारी जैसलमेर को निर्देश दिए कि ऐसे बच्चे जिनका जन्म गत 10 वर्ष के दौरान जन्म हुआ है और विद्यालय नहीं जा रहे हैं तथा जिनका जन्म का पंजीयन नहीं हुआ है उन सभी बच्चों के गुलाबी कलर का प्रपत्रा भरकर संबंधित रजिस्ट्रार को उपलब्ध करवाएं, ताकि  ऐसे सभी बच्चो के जन्म प्रमाण पत्रा तैयार हो सके। इसके लिए अपने-अपने आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं ए.एन.एम. को पाबन्द करें कि ऐसे बच्चे जो विद्यालय नहीं जा रहे है, उनके जन्म-प्रमाण-पत्रा जारी करें।
स्वामी ने तीनों विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि पंचायत समिति स्तर पर रजिस्ट्रार(ग्राम सेवकांे /ए.एन.एम का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित करें ताकि सभी को जन्म मृत्यु पंजीकरण के नियमांे की जानकारी हो सके ।
प्रशिक्षण में अतिरिक्त जिला कलक्टर बलेदवसिंह उज्जवल ने जिला रजिस्ट्रार(जन्म-मृत्यु ) डॉ. बृजलाल मीणा को निर्देश दिये कि जिन ग्राम पंचायतो में अब संभावित घटनाओ के अनुरूप 40 प्रतिशत से कम जन्म-मृत्यु पंजीयन का कार्य हुआ है उनके कारणों का पता लगाकर जन्म-मृत्यु पंजीकरण के कार्य में प्रगति लाई जाए ।
बैठक में उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे जन्म-मृत्यु पंजीयन का समय-समय पर निरीक्षण करेें एवं प्रत्येक माह की 5 तारीख तक प्रगति रिपोर्ट जिला मुख्यालय पर भिजवाना सुनिचित करें।
         जिला रजिस्ट्रार(जन्म-मृत्यु)  डॉ. बृजलाल मीणा ने जन्म मृत्यु पंजीयन के संबंध में भरे जाने वाले प्रपत्रो को भरने की प्रक्रिया को विस्तार से बताया गया तथा जन्म-मृत्यु पंजीकरण के अधिनियमों की जानकारी दी।
मीणा ने यह  भी बताया कि जन्म मृत्यु पंजीकरण की घटनाओं का पंजीकरण जहां पर घटना घटित होती है  उसी स्थान पर कार्यरत रजिस्ट्रार के कार्यालय में दर्ज करवाई जाती है ।
प्रशिक्षण में  जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक श्रीमती गिरिजा शर्मा जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक प्रभुलाल मीणा उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग जैसलमेर के रामेश्वर प्रसाद मीणा, आयुक्त नगर पालिका जैसलमेर  मूलाराम लोहिया, अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका पोकरण के  जोधाराम विश्नोई विकास अधिकारी पंचायत समिति जैसलमेर रमेशचन्द्र माथुर विकास अधिकारी पंचायत समिति सांकड़ा डूंगरसिंह एवं उपरजिस्ट्रार (जन्म-मृत्यु ) जवाहर चिकित्सालय जैसलमेर डॉ. रवीन्द्र सांखला  भी उपस्थित थे।
---000---
जैसलमेर में हरित राजस्थान की तैयारी व समीक्षा बैठक
खूब पौधे लगाएँ, पनपाएं - जिला कलक्टर एमपी स्वामी

जैसलमेर 8 जून/ जिला कलक्टर एम.पी. स्वामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे  हरित राजस्थान कार्यक्रम के अन्तर्गत उनके विभाग को आवंटित लक्ष्यों के अनुरूप वृक्षारोपण की व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ ही लगाए गए पौधांे के संरक्षण की भी समुचित व्यवस्था की जाए।
स्वामी ने कहा की प्रदेश को हरा-भरा बनाने के लिए चलाये जा रहे अत्यन्त महत्वपूर्ण हरित राजस्थान कार्यक्रम के अन्तर्गत जिले की गैर सरकारी संस्थाओं को भी जोड़ा जाए तथा इस कार्यक्रम के अन्तर्गत जन सहभागिता पर विशेष ध्यान दिया जाए।
जिला कलक्टर स्वामी बुधवार को कलेक्टेªट सभागार में हरित राजस्थान कार्यक्रम के अन्तर्गत वर्ष 2011-12 के लिए तैयार की गई वार्षिक कार्य योजना के संबध में विचार विमर्श के लिए आयोजित जिला स्तरीय बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद् एच. एस. मीणा के साथ ही अन्य अधिकारीगण इस अवसर पर उपस्थित थे।
स्वामी ने उपवन संरक्षक मरुस्थल वनारोपण एवं चारागाह विकास को निर्देश दिए कि जिले में संचालित की जा रही वनपौध शालाआंे एवं उनमंे उपलब्ध विभिन्न प्रजाति के पौधांे की सूची संबधित विभागीय अधिकारियों को उपलब्ध कराएं ताकि हरित राजस्थान कार्यक्रम के अन्तर्गत आवंटित लक्ष्यों के अन्तर्गत वृक्षारोपण के लिए अधिकारीगण उनके नजदीक स्थित पौध शालाओ से आवश्यकतानुसार पौधे प्राप्त कर सकें ।
जिला कलक्टर ने इस अवसर पर विभिन्न विभागो के लिए आंवटित वृक्षारोपण के लक्ष्यों की समीक्षा की तथा कुछ अधिकारियों को आंवटित लक्ष्यों के अतिरिक्त पौधारोपण के निर्देश दियें। स्वामी ने कहा की मानसूनी वर्षा होने से पूर्व विभागीय अधिकारियों को वृक्षारोपण के लिए अग्रिम कार्यवाही पूर्ण कर लेनी चाहिए ताकि वर्षा होते ही पौधारोपण का कार्य आरंभ हो सके। जिला कलक्टर स्वामी ने नगरपालिका क्षेत्रा में वृक्षारोपण पर विशेष बल दिया ताकि जिले के प्रवेश द्वार पोकरण एवं पर्यटन स्थली जैसलमेर में व्यापक हरीतिमा छा सके।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी मीणा ने निर्देश दिए कि सड़कों के किनारे बड़े पौधे लगाये जाएं ताकि वे कम समय में पनप सकें। इसी प्रकार उन्होंने तीनांे विकास अधिकारियांे को निर्देश दिए कि वे ग्रामसेवकों की बैठकों की अवसर पर पौधारोपण के लक्ष्य आंवटित करें एवं चार दीवारी वाले पंचायत घरांे के साथ ही राजीव गांधी सेवा केन्द्रांे परिसर में वृक्षारोपण किया जा सके। मीणा ने कहा की वृक्षारोपण कार्य को वार्षिक कार्य मूल्यांकन से जोडा जाए ताकि कर्मचारी और अधिक उत्साह से इस कार्य में सहभागिता निभा सकें। उन्होंने जिले में कार्यरत स्वयंसेवी संगठनों से इस पुनीत कार्य में भागीदारी निभाने का भी आह्वान किया।
उपवन संरक्षक डीडीपी एमएल सोनल ने बैठक में बताया की हरित राजस्थान कार्यक्रम के अन्तर्गत चालू वित्तीय वर्ष के लिए 4053 हैक्टेयर में 21 लाख 12 हजार पौधे लगाये जाने हैं। उन्होंने बताया की 4 लाख 50 हजार पौधों का बीजारोपण किया जाना है। इस अवसर पर विभिन्न विभागांे को आंवटित लक्ष्यों के संबध में विभागवार चर्चा की गई। बैठक में दी गई जानकारी अनुसार वन विभाग द्वारा 3855 हैक्टेयर में 18 लाख 4 हजार पौधों का रोपण किया जाएगा इसी प्रकार सड़क किनारे 12 हैक्टेयर क्षेत्रा में 6000 पौधे लगाये जाएंगे अन्य विभागों द्वारा 186 हैैक्टेयर क्षेत्रा में 93000 पौधांे का रोपण किया जाएगा एवं 2 लाख 9 हजार पौधों का वितरण किया जाएगा।
सोनल ने बताया कि जिले की 18 पौध शालाओ में 32 प्रजातियों के 37 लाख पौधे रोपण हैतु तैयार किये गये है। उन्होने बताया की जिले में हरित राजस्थान कार्यक्रम के अन्तर्गत वृक्षारोपण हैतु वन विभाग द्वारा मांग के अनुरूप पौधे उपलब्ध करवा दियें जाएगे। बैठक के अवसर पर हरित राजस्थान कार्यक्रम के अन्तर्गत वर्ष 2011-12 के लिए तैयार कि गई प्रस्तावित वार्षिक कार्ययोजना का अनुमोदन किया गया।
पुलिस उपाधीक्षक पहाड़सिंह राजपुरोहित ने इस अवसर पर कहा की जैसलमेर में निर्माणाधीन नागरिक हवाई अड्डा परिसर में चार दीवारी होने के कारण वृक्षारोपण किये जाने की अच्छी संभावना हैं। इसी प्रकार उन्होंने जिला सीमा से रामदेवरा तक पेड़ लगाने की सलाह दी ताकि रामदेवरा मेला अवसर पर आने वाले लाखों पदयात्रियों को राहत मिल सके। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) गिरीजा शर्मा,  चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभागीय अधिकारी डॉ. बी. पी. सिंह, उपखण्ड अधिकारी नाथुसिंह राठौड़ के साथ ही अन्य विभागीय अधिकारियों, सीमा सुरक्षा बल , सेना एवं वायु सेना अधिकारियों ने भी विचार व्यक्त किये।
--000--

बाडमेर, आज की ताजा खबर. तेज धूप से एहतियात बरतने पर जोर भीषण गर्मी के मद्देनजर राहत के पुख्ता प्रबन्ध


तेज धूप से एहतियात बरतने पर जोर
भीषण गर्मी के मद्देनजर
 राहत के पुख्ता प्रबन्ध





बाड़मेर, 8 जून। जिले में पड रही भीषण गर्मी के मद्दे नजर आम जन को राहत पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन ने पुख्ता प्रबन्ध किए है। जन सुविधाओं से जुडे विभागों से आवश्यक इन्तजाम सुनिश्चित करने को कहा गया है।
      जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने बताया कि वर्तमान में जिले का तापमान 48-49 डिग्री के आसपास हो गया है। बढते हुए तापमान को देखते हुए लू, तापघात एवं मौसमी बीमारियों की आंशका के मद्दे नजर संबंधित विभागों को आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है, ताकि आम जन को भीषण गर्मी से राहत मिल सके।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने नरेगा कार्य स्थल पर संबंधित कार्यकारी अभिकरणों केा पर्याप्त मात्रा में छाया, पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। इसी प्रकार समस्त ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित चिकित्सालयों में लू व तापघात से बचाव के लिए आवश्यक दवाईयां व ओआरएस घोल उपलब्ध कराने तथा सभी चिकित्सालय 24 घण्टे खुले रखने को कहा है। उन्होने बताया कि जिला मुख्यालय एवं बालोतरा शहर में स्थित राजकीय चिकित्सालयों में गर्मी को देखते हुए विशेष प्रबन्ध किए जाए। लू, तापघात एवं मौसमी बीमारियों से संबंधित आवश्यक दवाईयां उपलब्ध रखना सुनिश्चित किया जाए। 
जिले मे भीषण गर्मी को देखते हुए विद्युत विभाग के अधिकारियों को विद्युत आपूर्ति व्यवस्थित रखने तथा यथासंभव कटौती नहीं करने एवं आपूर्ति में व्यवधान पहंुचने पर तुरन्त प्रभाव से बहाल करने की हिदायत दी गई है। इसी तरह जलदाय विभाग को पेयजल व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित रखने के निर्देश दिए है। साथ ही उन्होने आवश्यकता वाले स्थानों पर टैंकरों के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराने को कहा है। उन्होने पशु पालन विभाग को पशुओं के उपचार हेतु आवश्यक दवाईयां व चिकित्सा स्टॉक तत्परता से कार्य हेतु उपलब्ध रखने के निर्देश दिए है।
जिले के उपखण्ड अधिकारियों को अपने अपने उपखण्ड क्षेत्रों में भीषण गर्मी के मद्दे नजर नियमित समीक्षा करने तथा आवश्यक राहत प्रबन्ध सुनिश्चित करने की हिदायत दी गई है। साथ ही उन्हें स्थिति पर सुक्ष्म नजर रखने के निर्देश दिए गए है।
जिला कलेक्टर गोयल ने बताया कि इस प्राकृतिक प्रकोप में एहतियात बरत कर भीषण गर्मी से बचा जा सकता है। उन्होने गर्मी के मद्दे नजर दोपहर में घर से बाहर नहीं निकलने तथा अति आवश्यक होने पर एहतियातन सिर को ढक कर रखने तथा आवश्यक उपाय करने के निर्देश दिए है।
-0-


विभागों में उपस्थिति की जांच
पन्द्रह कार्मिक अनुपस्थित 
बाड़मेर, 8 जून। जिले में समय की पाबंदी हेतु चलाए जा रहे निरीक्षण अभियान के अन्तर्गत बुधवार को आकस्मिक निरीक्षण के दौरान पन्द्रह कार्मिक अनुपस्थित पाए गए।  
जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने बताया कि बुधवार को दल संख्या 3 प्रभारी आर.के. सुमन द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान राजकीय चिकित्सालय बाडमेर में एलटी अभिमन्यु सोनी, एचए डॉ. विजय कुमार व एमओ बबीता कंकड अनुपस्थित पाए गए। इसी प्रकार राजकीय पशु चिकित्सालय शिव में एलएसए रजनीकान्त शर्मा, बीआरसीएफ शिव में आरपी रेखाराम, सीसी मुकेश पुरोहित, अध्यापक मीरखान, सुरजाराम व दुर्गाराम, विकास अधिकारी पंचायत समिति शिव में जेइएन ताराचन्द शर्मा, क. लि. स्वरूपसिंह व चश्रेकर्म. जोगराजसिंह तथा अधिशाषी अभियन्ता जोविविनि कार्यालय शिव में एआरओ कमलसिंह, क. लि. गजदान व डब्लु डी सुरेश कुमार अनुपस्थित पाए गए। निरीक्षण के दौरान राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय शिव व अधिशाषी अभियन्ता सानिवि शिव कार्यालय बन्द पाए गए।
-0-
निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा 
विधेयक से गुणवता में सुधार संभव
बाडमेर, 8 जून। निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा अधिकार विधेयक से विद्यालयों की सुविधाओं में विस्तार होगा। साथ ही शिक्षा मेें गुणवता बढेगी। ये उद्गार जिला शिक्षा अधिकारी (प्रा.शि.) पृथ्वीराज दवे ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गांधी चौक बाडमेर में ग्रीष्मावकाश में सर्व शिक्षा अभियान द्वारा आयोजित छः दिवसीय प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण में व्यक्त किए। 
उन्होने कहा कि इस विधेयक के तहत जहां निजी विद्यालयों में कमजोर निःशक्त एवं पिछडे वर्ग के बच्चों को 25 प्रतिशत तक निःशुल्क प्रवेश मिलेगा, वहीं 60 बच्चों पर दो शिक्षक, 61 से 90 तक तीन शिक्षक तथा 200 तक 5 शिक्षक होंगे, जिससे शिक्षा के गुणवता में सहयोग मिलेगा।
दवे ने बताया कि रा0उ0मा0वि0 गांधी चौक बाडमेर के शिक्षक प्रशिक्षण में 81 प्रशिक्षणार्थियों में से 63 उपस्थित तथा 18 अनुपस्थित पाए गए जिसमें एक का अवकाश प्रार्थना पत्र पाया गया। दक्ष प्रशिक्षक देवाराम बेनीवाल व डॉ. हरपालसिंह, व्यवस्थापक गणेशसिंह उपस्थित पाए गए। राउप्रावि सं0 1 में 59 नामांकितों मे से 58 उपस्थित पाए गए, एक प्रशिक्षणार्थी अनुपस्थित पाया गया। अनुपस्थित शिक्षकों के खिलाफ कार्यवाही प्रस्तावित करने हेतु ब्लॉक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया। साथ ही समस्त ब्लॉक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारियों एवं खण्ड सन्दर्भ केन्द्र प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि प्रतिदिन शिक्षक प्रशिक्षणों का सघन निरीक्षण कर उसकी रिपोर्ट सर्व शिक्षा अभियान तथा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय को भेजी जाए। निरीक्षण के दौरान अवर उप जिला शिक्षा अधिकारी अम्बालाल खत्री एवं शैक्षिक प्रकोष्ठ अधिकारी (प्रा.शि.) लक्ष्मीनारायण जोशी साथ थे।
-0-




सूचना केन्द्र में सुगम
सिंगल विंडो प्रारम्भ
अब नहीं लगाने पडेंगे चक्कर, 
उसी दिन मिलेंगे प्रमाण पत्र
बाडमेर, 8 जून। मूल निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र तथा अन्य पिछडा वर्ग प्रमाण पत्र जैसे कार्यो के लिए अब पटवारी तथा तहसील कार्यालय में लोगों को चक्कर नहीं लगाने पडेंगे। जिला मुख्यालय पर सूचना केन्द्र में सुगम सिंगल विंडो प्रारम्भ हो जाने से उक्त प्रकार के कई कार्य उसी दिन एक ही स्थान पर मिल सकेंगे।
जिला कलेक्टर गौरव गोयल की पहल पर राज्य सरकार की जन सुविधाओं को एक ही छत के नीचे मुहैया कराने वाली सुगम योजना के तहत जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय तथा तहसील कार्यालय की संयुक्त सुगम सिंगल विंडों सूचना केन्द्र में आरम्भ की गई है। कलेक्ट्रेट परिसर में महावीर पार्क के सामने स्थित सूचना केन्द्र परिसर के स्वागत कक्ष में सुगम सिंगल विंडों आरम्भ हो जाने से जन सुविधाएं एक ही छत के नीचे मुहैया हो सकेंगी। साथ ही यहीं पर नागरिक सुविधा केन्द्र या कोमन सर्विस सेन्टर भी प्रारम्भ किया गया है जिसे पानी, बिजली के बिलों के लिए संबंधित महकमों के चक्कर नहीं लगाकर इसी स्थान पर जमा करावाए जा सकेंगे।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने बताया कि सुगम सिंगल विंडों के तहत मूल निवास प्रमाण पत्र, अनुसूचित जाति- अनुसूचित जन जाति प्रमाण पत्र, अन्य पिछडा वर्ग- विशेष पिछडा वर्ग प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, अनुज्ञा पत्र (जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र) आवेदन करने के पश्चात् उसी दिन इसी विंडो पर सायं 4 से 6 बजे के बीच उपलब्ध हो सकेंगे।
पुरोहित ने बताया कि ऋण मुक्ति के लिए बकाया नहीं प्रमाण पत्र आवेदन करने के तीन दिन पश्चात्, हैसियत प्रमाण पत्र 5 दिन बाद तथा सीमाकंन आवेदन पत्र तथा नामान्तरकरण आवेदन के 30 दिन बाद सुगम विंडों से हासिल किए जा सकेंगे। उन्होने बताया कि सुगम विंडों सूचना केन्द्र में प्रारम्भ होने से लोगों को अधिक सुविधाएं मुहैया होगी तथा पानी बिजली की पर्याप्त सुविधा के साथ साथ सूचना केन्द्र में संचालित गतिविधियों का भी यहां आने वाले लोग लाभ उठा सकेंगे।
बुधवार को अपना मूल निवास तथा जाति प्रमाण पत्र हासिल करने के बाद हिमथाराम ने बताया कि उसे सूचना केन्द्र में सिंगल विंडों में आवेदन करने के दो घण्टे बाद ही मूल निवास प्रमाण पत्र उसी विंडो से प्राप्त हो गया तथा उसे इसके लिए अलग- अलग स्थानों पर चक्कर नहीं लगाने पडें।
-0-