बुधवार, 8 जून 2011

बाडमेर, आज की ताजा खबर. तेज धूप से एहतियात बरतने पर जोर भीषण गर्मी के मद्देनजर राहत के पुख्ता प्रबन्ध


तेज धूप से एहतियात बरतने पर जोर
भीषण गर्मी के मद्देनजर
 राहत के पुख्ता प्रबन्ध





बाड़मेर, 8 जून। जिले में पड रही भीषण गर्मी के मद्दे नजर आम जन को राहत पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन ने पुख्ता प्रबन्ध किए है। जन सुविधाओं से जुडे विभागों से आवश्यक इन्तजाम सुनिश्चित करने को कहा गया है।
      जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने बताया कि वर्तमान में जिले का तापमान 48-49 डिग्री के आसपास हो गया है। बढते हुए तापमान को देखते हुए लू, तापघात एवं मौसमी बीमारियों की आंशका के मद्दे नजर संबंधित विभागों को आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है, ताकि आम जन को भीषण गर्मी से राहत मिल सके।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने नरेगा कार्य स्थल पर संबंधित कार्यकारी अभिकरणों केा पर्याप्त मात्रा में छाया, पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। इसी प्रकार समस्त ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित चिकित्सालयों में लू व तापघात से बचाव के लिए आवश्यक दवाईयां व ओआरएस घोल उपलब्ध कराने तथा सभी चिकित्सालय 24 घण्टे खुले रखने को कहा है। उन्होने बताया कि जिला मुख्यालय एवं बालोतरा शहर में स्थित राजकीय चिकित्सालयों में गर्मी को देखते हुए विशेष प्रबन्ध किए जाए। लू, तापघात एवं मौसमी बीमारियों से संबंधित आवश्यक दवाईयां उपलब्ध रखना सुनिश्चित किया जाए। 
जिले मे भीषण गर्मी को देखते हुए विद्युत विभाग के अधिकारियों को विद्युत आपूर्ति व्यवस्थित रखने तथा यथासंभव कटौती नहीं करने एवं आपूर्ति में व्यवधान पहंुचने पर तुरन्त प्रभाव से बहाल करने की हिदायत दी गई है। इसी तरह जलदाय विभाग को पेयजल व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित रखने के निर्देश दिए है। साथ ही उन्होने आवश्यकता वाले स्थानों पर टैंकरों के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराने को कहा है। उन्होने पशु पालन विभाग को पशुओं के उपचार हेतु आवश्यक दवाईयां व चिकित्सा स्टॉक तत्परता से कार्य हेतु उपलब्ध रखने के निर्देश दिए है।
जिले के उपखण्ड अधिकारियों को अपने अपने उपखण्ड क्षेत्रों में भीषण गर्मी के मद्दे नजर नियमित समीक्षा करने तथा आवश्यक राहत प्रबन्ध सुनिश्चित करने की हिदायत दी गई है। साथ ही उन्हें स्थिति पर सुक्ष्म नजर रखने के निर्देश दिए गए है।
जिला कलेक्टर गोयल ने बताया कि इस प्राकृतिक प्रकोप में एहतियात बरत कर भीषण गर्मी से बचा जा सकता है। उन्होने गर्मी के मद्दे नजर दोपहर में घर से बाहर नहीं निकलने तथा अति आवश्यक होने पर एहतियातन सिर को ढक कर रखने तथा आवश्यक उपाय करने के निर्देश दिए है।
-0-


विभागों में उपस्थिति की जांच
पन्द्रह कार्मिक अनुपस्थित 
बाड़मेर, 8 जून। जिले में समय की पाबंदी हेतु चलाए जा रहे निरीक्षण अभियान के अन्तर्गत बुधवार को आकस्मिक निरीक्षण के दौरान पन्द्रह कार्मिक अनुपस्थित पाए गए।  
जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने बताया कि बुधवार को दल संख्या 3 प्रभारी आर.के. सुमन द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान राजकीय चिकित्सालय बाडमेर में एलटी अभिमन्यु सोनी, एचए डॉ. विजय कुमार व एमओ बबीता कंकड अनुपस्थित पाए गए। इसी प्रकार राजकीय पशु चिकित्सालय शिव में एलएसए रजनीकान्त शर्मा, बीआरसीएफ शिव में आरपी रेखाराम, सीसी मुकेश पुरोहित, अध्यापक मीरखान, सुरजाराम व दुर्गाराम, विकास अधिकारी पंचायत समिति शिव में जेइएन ताराचन्द शर्मा, क. लि. स्वरूपसिंह व चश्रेकर्म. जोगराजसिंह तथा अधिशाषी अभियन्ता जोविविनि कार्यालय शिव में एआरओ कमलसिंह, क. लि. गजदान व डब्लु डी सुरेश कुमार अनुपस्थित पाए गए। निरीक्षण के दौरान राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय शिव व अधिशाषी अभियन्ता सानिवि शिव कार्यालय बन्द पाए गए।
-0-
निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा 
विधेयक से गुणवता में सुधार संभव
बाडमेर, 8 जून। निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा अधिकार विधेयक से विद्यालयों की सुविधाओं में विस्तार होगा। साथ ही शिक्षा मेें गुणवता बढेगी। ये उद्गार जिला शिक्षा अधिकारी (प्रा.शि.) पृथ्वीराज दवे ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गांधी चौक बाडमेर में ग्रीष्मावकाश में सर्व शिक्षा अभियान द्वारा आयोजित छः दिवसीय प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण में व्यक्त किए। 
उन्होने कहा कि इस विधेयक के तहत जहां निजी विद्यालयों में कमजोर निःशक्त एवं पिछडे वर्ग के बच्चों को 25 प्रतिशत तक निःशुल्क प्रवेश मिलेगा, वहीं 60 बच्चों पर दो शिक्षक, 61 से 90 तक तीन शिक्षक तथा 200 तक 5 शिक्षक होंगे, जिससे शिक्षा के गुणवता में सहयोग मिलेगा।
दवे ने बताया कि रा0उ0मा0वि0 गांधी चौक बाडमेर के शिक्षक प्रशिक्षण में 81 प्रशिक्षणार्थियों में से 63 उपस्थित तथा 18 अनुपस्थित पाए गए जिसमें एक का अवकाश प्रार्थना पत्र पाया गया। दक्ष प्रशिक्षक देवाराम बेनीवाल व डॉ. हरपालसिंह, व्यवस्थापक गणेशसिंह उपस्थित पाए गए। राउप्रावि सं0 1 में 59 नामांकितों मे से 58 उपस्थित पाए गए, एक प्रशिक्षणार्थी अनुपस्थित पाया गया। अनुपस्थित शिक्षकों के खिलाफ कार्यवाही प्रस्तावित करने हेतु ब्लॉक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया। साथ ही समस्त ब्लॉक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारियों एवं खण्ड सन्दर्भ केन्द्र प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि प्रतिदिन शिक्षक प्रशिक्षणों का सघन निरीक्षण कर उसकी रिपोर्ट सर्व शिक्षा अभियान तथा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय को भेजी जाए। निरीक्षण के दौरान अवर उप जिला शिक्षा अधिकारी अम्बालाल खत्री एवं शैक्षिक प्रकोष्ठ अधिकारी (प्रा.शि.) लक्ष्मीनारायण जोशी साथ थे।
-0-




सूचना केन्द्र में सुगम
सिंगल विंडो प्रारम्भ
अब नहीं लगाने पडेंगे चक्कर, 
उसी दिन मिलेंगे प्रमाण पत्र
बाडमेर, 8 जून। मूल निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र तथा अन्य पिछडा वर्ग प्रमाण पत्र जैसे कार्यो के लिए अब पटवारी तथा तहसील कार्यालय में लोगों को चक्कर नहीं लगाने पडेंगे। जिला मुख्यालय पर सूचना केन्द्र में सुगम सिंगल विंडो प्रारम्भ हो जाने से उक्त प्रकार के कई कार्य उसी दिन एक ही स्थान पर मिल सकेंगे।
जिला कलेक्टर गौरव गोयल की पहल पर राज्य सरकार की जन सुविधाओं को एक ही छत के नीचे मुहैया कराने वाली सुगम योजना के तहत जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय तथा तहसील कार्यालय की संयुक्त सुगम सिंगल विंडों सूचना केन्द्र में आरम्भ की गई है। कलेक्ट्रेट परिसर में महावीर पार्क के सामने स्थित सूचना केन्द्र परिसर के स्वागत कक्ष में सुगम सिंगल विंडों आरम्भ हो जाने से जन सुविधाएं एक ही छत के नीचे मुहैया हो सकेंगी। साथ ही यहीं पर नागरिक सुविधा केन्द्र या कोमन सर्विस सेन्टर भी प्रारम्भ किया गया है जिसे पानी, बिजली के बिलों के लिए संबंधित महकमों के चक्कर नहीं लगाकर इसी स्थान पर जमा करावाए जा सकेंगे।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने बताया कि सुगम सिंगल विंडों के तहत मूल निवास प्रमाण पत्र, अनुसूचित जाति- अनुसूचित जन जाति प्रमाण पत्र, अन्य पिछडा वर्ग- विशेष पिछडा वर्ग प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, अनुज्ञा पत्र (जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र) आवेदन करने के पश्चात् उसी दिन इसी विंडो पर सायं 4 से 6 बजे के बीच उपलब्ध हो सकेंगे।
पुरोहित ने बताया कि ऋण मुक्ति के लिए बकाया नहीं प्रमाण पत्र आवेदन करने के तीन दिन पश्चात्, हैसियत प्रमाण पत्र 5 दिन बाद तथा सीमाकंन आवेदन पत्र तथा नामान्तरकरण आवेदन के 30 दिन बाद सुगम विंडों से हासिल किए जा सकेंगे। उन्होने बताया कि सुगम विंडों सूचना केन्द्र में प्रारम्भ होने से लोगों को अधिक सुविधाएं मुहैया होगी तथा पानी बिजली की पर्याप्त सुविधा के साथ साथ सूचना केन्द्र में संचालित गतिविधियों का भी यहां आने वाले लोग लाभ उठा सकेंगे।
बुधवार को अपना मूल निवास तथा जाति प्रमाण पत्र हासिल करने के बाद हिमथाराम ने बताया कि उसे सूचना केन्द्र में सिंगल विंडों में आवेदन करने के दो घण्टे बाद ही मूल निवास प्रमाण पत्र उसी विंडो से प्राप्त हो गया तथा उसे इसके लिए अलग- अलग स्थानों पर चक्कर नहीं लगाने पडें।
-0-







कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें