सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने पर जैसलमेर में हुआ बहुआयामी भव्य समारोह
जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन
जन-जन तक पहुंचाएं उपलब्धियां - प्रभारी मंत्री हेमाराम चौधरी
जैसलमेर, 13 दिसम्बर /वर्तमान राज्य सरकार के गौरवशाली व सफल चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में जैसलमेर में आयोजित विशाल एवं भव्य समारोह एवं विचार गोष्ठी में ग्रामीणों एवं शहर वासियों ने उत्साह से भाग लिया व क्षेत्रीय विकास की बहुआयामी उपलब्धियों के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं राज्य सरकार का आभार जताया।
समारोह में प्रभारी मंत्री, राजस्व, उपनिवेशन एवं जल संसाधन मंत्री हेमाराम चौधरी ने जिला प्रमुख अब्दुला फकीर, पोकरण विधायक शाले मोहम्मद, जिला कलक्टर शुचि त्यागी,यु.आई.टी. अध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर, नगरपरिषद सभापति अशोक तँवर, केन्द्रीय सहकारी बैंक अध्यक्ष देवीसिंह, पोकरण नगरपालिकाध्यक्ष छोटेश्वरीदेवी, प्रधान मूलाराम चौधरी एवं वहीदुल्ला मेहर और समाजसेवी रावताराम पँवार, मनीष धारणिया आदि की मौजूदगी में विभिन्न योजनाओं में मेधावी विद्यार्थियों को साईकिल व लेपटॉप तथा निर्माण श्रमिकों को साईकिल क्रय वाउचर, चार बुनकरों को नगद पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र और मेघावी कॉलेज विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति के प्रमाण-पत्र वितरित किए।
महात्मा गांधी प्रतिमा को माल्यार्पण से हुई शुरूआत
समारोह एवं विचार गोष्ठी का शुभारंभ प्रभारी मंत्री हेमाराम चौधरी एवं तमाम अतिथियों द्वारा हनुमान चौराहा स्थित महात्मा गांधी की मूर्ति को सूत की माला पहनाने से हुई।
जिलादर्शन पुस्तिका का विमोचन
प्रभारी मंत्री हेमाराम चौधरी ने जिला सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय जैसलमेर द्वारा जिले की चार वर्षीय विकास यात्रा एवं उपलब्धियों पर आधारित पुस्तक ’’ जैसलमेर जिला दर्शन ’’ का विमोचन किया।
आम जन तक पहुंचाएं सरकार की उपलब्धियाँ
अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि, जिले के प्रभारी मंत्री तथा राजस्व, उप निवेशन एवं जलसंसाधन मंत्री हेमाराम चौधरी ने जिले के विभिन्न हिस्सों बड़ी संख्या में आए पंचायतीराज जन प्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों और शहरवासियाेंं को संबोधित करते हुए राज्य सरकार की चार वर्षीय ऎतिहासिक उपलब्धियाें को गिनाया और कहा कि आम आदमी के उत्थान और क्षेत्रीय विकास के सभी आयामों में प्रदेश सरकार ने जो काम किया है वह अपने आपमेें कीर्तिमान है।
उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों से आए पंचायतीराज प्रतिनिधियों से कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में सरकार की उपलब्धियों को आम जन तक पहुंचान के साथ ही जरूरतमन्द लोगों को उनके भले की योजनाओं से जोड़ने में भागीदारी बनें।
चार वर्ष में हुआ ऎतिहासिक विकास
प्रभारी मंत्री ने वर्तमान सरकार के चार वर्षीय शासनकाल में जैसलमेर की उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाश डाला और कहा कि निरन्तर विकास की बदौलत जैसलमेर आज तरक्की की दृष्टि से अग्रणी जिलों में शुमार होने लगा है।
उन्होंने कहा कि सरकार आम जन की तकलीफों से अच्छी तरह परिचित है और इसके लिए सभी तकलीफों को दूर करने के लिए निरन्तर प्रयत्नों में जुटी हुई है। सामाजिक सरोकारों के निर्वाह की तमाम योजनाओं की बदौलत राजस्थान आज नई पहचान कायम करने लगा है।
देश भर में अगर््रणी पहचान कायम की है प्रदेश ने
समारोह की अध्यक्षता करते हुए पोकरण विधायक शाले मोहम्मद ने कहा कि गांवों और गरीबों के कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखते हुए सरकार ने हर वर्ग के लिए ठोस विकास प्रदान किया है और इन चार वर्षों में जो विकास हुआ है उसने पूरे देश में राजस्थान की अमिट पहचान कायम की है।
उन्होंंने कहा कि इस अवधि में जैसलमेर जिले में हर योजना में खूब धनराशि आयी और खूब विकास हुआ है । इसके साथ ही हर क्षेत्रीय जरूरत को पूरा करने का सरकार ने गंभीरतापूर्वक एवं सुनिश्चित प्रयास किया है। इस दृष्टि से पोकरण विधायक ने डिग्गियों, सौर व पवन ऊर्जा विकास, उपनिवेशन क्षेत्र के किसानों के लिए ब्याजमाफी तथा एकमुश्त भुगतान पर छूट के प्रावधानों, लोक सुविधाओं एवं संसाधनों के विकास व विस्तार का जिक्र किया।
पंचायतीराज का अपूर्व सशक्तिकरण
जिलाप्रमुख अब्दुला फकीर ने पंचायतीराज सशक्तिकरण, शिक्षकों की भर्ती, पंचायतीराज विकास के लिए राज्य मद में राशि आवंटन तथा ग्रामीण विकास की ढेरों योजनाओं और कार्यक्रमों पर विस्तार से प्रकाश डाला और कहा कि प्रदेश की वर्तमान सरकार ने आम आदमी को अपनी सरकार होने का ठोस अहसास कराया है।
जैसलमेर के नवनिर्माण की सार्थक पहल
नगर विकास न्यास के अध्यक्ष उम्मेदसिंह तँवर ने राजस्थान सरकार द्वारा चार वर्ष में पांच सौ ऎतिहासिक निर्णयों व कामों को अपूर्व बताया और कहा कि आम आदमी की जरूरतों एवं पीड़ाओं को समझते हुए मुख्यमंत्री के नेतृत्व में जो काम हुए हैं वे ऎतिहासिक हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने जैसलमेर विकास के लिए इस अवधि में खूब काम किया है जिसकी बदौलत पर्यटन विकास को दृष्टिगत रखते हुए जैसलमेर के नवनिर्माण के लिए सार्थक प्रयास जारी हैं।
नगरीय विकास में अव्वल
जैसलमेर नगर परिषद के सभापति अशोक तँवर ने विगत चार साल में राजस्थान में नगरीय विकास के क्षेत्र में प्राप्त उल्लेखनीय उपलब्धियों को अहम बताया और कहा कि इससे शहरी विकास गतिविधियों की रफ्तार तेज हुई है।
मुख्यमंत्री ने दिया विकास का तोहफा
बीसूका उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक गौवद्र्धन कल्ला ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में प्रदेश विकास तथा जैसलमेर जिले की बहुमुखी तरक्की को उल्लेखनीय बताया और कहा कि आज जैसलमेर सौर ऊर्जा, नहरी विकास तथा आंचलिक विकास के विभिन्न क्षेत्रों में आशातीत विकास कर रहा है।
जिला प्रशासन जुटा है बहुआयामी विकास में
समारोह को संबोधित करते हुए जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने जैसलमेर जिले की विकास यात्रा पर जानकारी दी और कहा कि जिले में विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों का प्रभावी क्रियान्वयन के लिए बेहतर प्रयास किए जा रहे हैं और इस दिशा में जारी गतिविधियों में कहीं कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।
समारोह में राज्य सरकार की सर्वांग उपलब्धियों पर अतिरिक्त जिला कलक्टर परशुराम धानका ने विस्तार से पत्रवाचन किया।
प्रदेश की विकास गाथा पर काव्य पाठ
समारोह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं राजस्थान विकास गाथाओें पर केन्दि्रत काव्य पाठ कलाकार बाबू खाँ (सनावड़ा) ने किया। अंत में जैसलमेर जिले के पंचायतीराज की ओर से प्रधान मूलाराम चौधरी ने आभार प्रदर्शन किया।समारोह का संचालन साहित्यकार आनंद जगाणी एवं विजय बल्लाणी ने किया।
भावभीना स्वागत हुआ
आरंभ में अतिथियों का माल्यार्पण से स्वागत समाजसेवी रावताराम पंवार, सरपंचों हनुमान गर्ग (देवीकोट), सुगना बोरावट(अड़बाला) एवं भोजराज(अमरसागर), पूर्व सरपंचों हाजी सत्तार खां एवं चेतनराम, पार्षद आनंद व्यास एवं श्रीमती प्रेम शर्मा, मनोनीत पार्षद लीलाधर दैया, राणजी चौधरी आदि ने किया। अतिथियों का साफा बंधवाकर भावभीना अभिनंदन किया गया।
समारोह में जिले के विभिन्न हिस्सों से पंचायीराज जन प्रतिनिधिगण, जिलाधिकारीगण, गणमान्य नागरिक, मीडिया प्रतिनिधिगण आदि उपस्थित थे।
---000---
फोटो - प्रभारी मंत्री श्री हेमाराम चौधरी गुरुवार को जैसलमेर में राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित समारोह में संबोधित करते हुए।