गुरुवार, 13 दिसंबर 2012

जैसलमेर में सप्ताह भर की विकास प्रदर्शनी शुरू प्रभारी मंत्री हेमाराम चौधरी ने किया शुभारंभ


जैसलमेर में सप्ताह भर की विकास प्रदर्शनी शुरू
प्रभारी मंत्री हेमाराम चौधरी ने किया शुभारंभ
डीआरडीए हॉल में सप्ताह भर चलेगी प्रदर्शनी
       जैसलमेर, 13 दिसम्बर/वर्तमान राजस्थान सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में जैसलमेर के डीआरडीए हॉल में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित बहुआयामी विकास प्रदर्शनी गुरुवार को लोक संगीत की धुनोंं के बीच शुरू हुई।
       जिले के प्रभारी मंत्रीराजस्थान के राजस्वउप निवेशन एवं जल संसाधन मंत्री हेमाराम चौधरी ने फीता काट कर तथा दीप प्रज्वलन कर सात दिन तक चलने वाली ‘‘आम जन को समर्पित - सफलता के चार वर्ष’’ प्रदर्शनी का विधिवत उद्घाटन किया।
       इस अवसर पर प्रभारी मंत्री हेमाराम चौधरी के साथ ही जिला कलक्टर शुचि त्यागीजिलाप्रमुख अब्दुला फकीरपोकरण विधायक शाले मोहम्मदनगर विकास न्यास के अध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवरजैसलमेर नगर परिषद अध्यक्ष अशोक तंवरपूर्व विधायक एवं बीसूका उपाध्यक्ष गौवद्र्धन कल्लाजैसलमेर केन्द्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष देवीसिंह भाटीजैसलमेर पंचायत समिति के प्रधान मूलाराम चौधरीसांकड़ा के प्रधान वहीदुल्ला मेहरसमाजसेवी रावताराम पंवार आदि अतिथियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
      जन-जन तक पहुंचेगी विकास गाथा
       प्रदर्शनी अवलोकन करते हुए प्रभारी मंत्री हेमाराम चौधरी ने राज्य सरकार की विकास गाथाओं की चित्रात्मक जानकारी को आम जन के लिए उपयोगी और प्रभावी बताया और कहा कि सरकार ने पिछले चार वर्ष में जो काम किए हैं वे राजस्थान के इतिहास में कीर्तिमान हैं और इससे आम जन की सरकार के लक्ष्यों को पूर्ण साकार स्वरूप प्राप्त हुआ है।
       इस प्रदर्शनी में राजस्थान एवं जैसलमेर जिले की बहुआयामी चार वर्षीय विकास यात्रा को बहुरंगी चित्रों व फ्लेक्स के माध्यम से दर्शाया गया है।
       लोक कलाकारों ने किया स्वागत
       प्रदर्शनी से पूर्व जैसलमेर के मांगणियार लोक कलाकारों के समूह कमरूद्दीन एवं पार्टी के कलाकारों ने ढोल-ढमाकोंशहनाई वादन की गूंज के साथ लोक सांस्कृतिक रंगों से भरा स्वागत गीत पेश करते हुए अतिथियोें का भावभीना स्वागत किया। बालिकाओं ने तिलक लगाकर अतिथियों की आवभगत की।
       जन प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने सराही प्रदर्शनी
       प्रदर्शनी का अवलोकन करने वालों में अतिरिक्त जिला कलक्टर परशुराम धारकाअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामसिंहअतिरिक्त उप निवेशन आयुक्त एफ.आर. सोनीअतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी देवाराम सुथारउपखण्ड अधिकारी रमेशचन्द्र जैन्थनगर विकास न्यास सचिव आर.डी. बारहठसहायक उप निवेशन आयुक्त अशोक चौधरीपुलिस उपाधीक्षक शायरसिंहसहायक निदेशक हिम्मतसिंह कवियाकार्यवाहक उप निदेशक(महिला एवं बाल विकास) उम्मेदसिंह भाटीसहायक रजिस्ट्रार शुद्धोधन उज्ज्वलउप निदेशक (पशुपालन) डॉ. एस.पी. सिंहउप निदेशक (कृषि विस्तार) टी.के. जोशीपोकरण के कार्यवाहक उपखण्ड अधिकारी त्रिलोकचंद सहित जिलाधिकारीगणपूर्व नगरपालिकाध्यक्ष सुमार खांपूर्व प्रधान अब्दुल रहमानसमाजसेवी राणजी चौधरीअमीन खांमानसिंह देवड़ाजैनाराम सत्याग्रहीश्रीमती प्रेमलता चौहानपार्षद श्रीमती प्रेम शर्माश्रीमती शांति चूराआनंद व्यासगिरीश व्यास,मनोनीत पार्षद लीलाधर दैयापूर्व सरपंच देवकाराम माली(अमरसागर)खट्टन खांरेशमाराम भील सहित बड़ी संख्या में जन प्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकगण प्रमुख हैं।

बाड़मेर न्यूज़ बॉक्स ...आज की खबरे


बाड़मेर न्यूज़ बॉक्स ...आज की खबरे 

प्रारम्भिक शिक्षा विभाग का निराकरण अभियान प्रारम्भ 

लम्बित प्रकरणों का होगा निस्तारण, नियत्रंण कक्ष स्थापित 

बाड़मेर 13 दिसम्बर। निदेंशक प्रारम्भिक शिक्षा राजस्थान बीकानेंर के निर्देशानुसार प्रारम्भिक शिक्षा विभाग मे कार्यरत कार्मिकों के लम्बे प्रकरणों के निस्तारण हेतु गुरूवार से एक विशोष अभियान का संचालन प्रारम्भ किया गया। उक्त निराकरण अभियान 12 दिसम्बर से 30 मार्च तक संचालित किया जायेगा। शिक्षा विभाग जोधपुर के सहायक नोडल अधिकारी व वरिष्ठ उप जिला शिक्षा अधिकारी ओमसिंह राजपुरोहित ने बताया कि उक्त निराकरण अभियान में जोधपुर मण्डल के उपनिदेशक प्रारम्भिक शिक्षा बद्रीनारायण दायमा, संभाग स्तरीय नॉडल अधिकारी होगे, तथा वरिष्ठ उप जिला शिक्षा अधिकारी ओमसिंह राजपुरोहित सहायक नॉडल अधिकारी के रूप में कार्य करेगें। 
उन्होंने बताया कि प्रारम्भिक शिक्षा विभाग में कार्यरत कार्मिक लम्बित परिवाद प्रार्थना पत्र के साथ मय आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर नॉडल अधिकारी को प्रेषित कर अपना प्रकरण दर्ज करवा सकतें हैं। प्राप्त सभी प्रकरण दर्ज करतें हुए उनकी प्राप्ति रसीद दी जायेगी। तथा प्रकरण को सम्बन्धित जिला शिक्षा अधिकारी को निस्तारण हेतु प्रेषित किया जायेगा। 
अभियान के दौरान निदेशालय बीकानेर, उप निदेंशक प्रारिम्भक शिक्षा जोधपुर एवं संभाग के सभी जिलों के जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालयों में नियत्रंण कक्ष स्थापित किया गया हैं। तथा प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति की गई हैं। 





राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने सैकड़ो रैगर समाज के लोग आज जायेगें बीकानेर 

राष्ट्रीय सम्मेलन कल, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत होगे मुख्य अतिथि 

बाड़मेर 13 दिसम्बर। अखिल भारतीय रैगर महासभा पंजीकृत के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित रैंगर समाज का छठां राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने आज समाज के सैकड़ो लोग बीकानेर जायेगें। 
अखिल भारतीय रैंगर महासभा युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश जाटोल ने बताया कि सम्मेलन को लेकर प्रचारप्रसार जोरशोर से किया जा रहा हैं। वहीं सम्मेलन को सफल बनाने के लिए अलगअलग जिम्मेदारियां भी सौंपी गई हैं। जाटोल ने बताया कि राष्ट्रीय सम्मेलन में लालू हत्या कांड का मामला भी उठाया जायेगा। वहीं राष्ट्रीय व प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में पूरे राजस्थान में जिलाध्यक्षो के माध्यम से जिला कलेक्टरों को ज्ञापन सौंप कर हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग भी की जायेगी। 
अखिल भारतीय रैंगर महासभा युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष ईश्वरचंद नवल ने बताया कि सम्मेलन को सफल बनाने के लिए जिला व ब्लॉक स्तर पर बैठको का आयोजन किया जा रहा हैं। वहीं ब्लॉक अध्यक्षो को सम्मेलन को सफल बनाने के लिए जिम्मेदारियां भी सौंपी गई हैं। इस दौरान धोरीमन्ना में दिनेश कुलदीप, पदम गोसाई, भागीरथ कुर्डिया के नेतृत्व में अलगअलग टीमें बनाकर सम्मेलन में आने का न्यौता दिया जा रहा हैं। बाड़मेर शहर अध्यक्ष कैलाश फुलवारिया, समदड़ी से सुरेश सुखरिया, चौहटन से रतनलाल फुलवारिया, लीलसर से चुन्नीलाल सिघांड़िया, सिणधरी से ताराचंद मौर्य के नेतृत्व में अलगअलग टोलिया बनाकर प्रचारप्रसार किया जा रहा हैं। वहीं स्थानीय जटिया समाज हनुमान मंदिर में सम्मेलन को सफल बनाने के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जटिया समाज के अध्यक्ष मोहन गोसाईवाल, अखिल भारतीय रैंगर महासभा के प्रदेश संगठन मंत्री छगनलाल जाटव, अखिल भारतीय रैंगर महासभा के जिलाध्यक्ष मोहन कुर्डिया, मजदूर नेता लक्ष्मण वडेरा, जटिया समाज के महामंत्री भेरूसिंह फुलवारिया, युवा जिलाध्यक्ष ईश्वरचंद नवल, धोरीमन्ना ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दिनेश कुलदीप, भागीरथ बांकोलिया, दिनेश सिघांड़िया, केवलचंद कुर्डिया, लक्ष्मण कुर्डिया, सहित रैंगर समाज के कई लोग उपस्थित थें। 

जैसलमेर में प्रभारी मंत्री हेमाराम चौधरी ने किया अवलोकन


प्रशासन शहरों के संग अभियान
जैसलमेर में प्रभारी मंत्री हेमाराम चौधरी ने किया अवलोकन
शिविर में ही नगरवासियों की समस्याओं का हो हाथों हाथ निस्तारण
       जैसलमेर, 13 दिसम्बर / जिले के प्रभारी मंत्रीप्रदेश के राजस्वजल संसाधन एवं उपनिवेशन मंत्री हेमाराम चौधरी ने गुरुवार को जैसलमेर नगर परिषद के तत्वावधान में चल रहे ’’प्रशासन शहरों के संग ’’ अभियान वार्ड संख्या 5 व 6 चैनपुरा में आयोजित शिविर का आकस्मिक अवलोकन किया एवं शिविर में निपटाए जा रहे कार्यो के बारे में विस्तार से जानकारी ली।
      शिविर में मिले नागरिकाें को राहत
       प्रभारी मंत्री चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार ने नगरवासियों की समस्याओं के निस्तारण के लिये इस अभियान का संचालन किया है। उन्होंने नागरिकों से कहा कि वे इन शिविरों में भूमि सम्बन्धी मामलों के साथ ही स्टेट ग्रॉन्ट एक्ट के तहत पट्टे प्राप्त करनेअन्य छोटे-मोटे कार्यो के लिये आवेदन-प्रस्तुत कर उनका निस्तारण कर राहत प्राप्त करें।
       इस अवसर पर जिला कलक्टर शुचि त्यागीपोकरण विधायक शाले मोहम्मदनगरपरिषद के अध्यक्ष अशोक तँवरनगर विकास न्यास के अध्यक्ष उम्मेदसिंह तँवरपंचायत समिति जैसलमेर के प्रधान मूलाराम चौधरीअतिरिक्त जिला कलक्टर परशुराम धानकावार्ड नम्बर पांच की पार्षद श्रीमती अरुणा देवड़ावार्ड संख्या के पार्षद गोपालसिंह महेचा के साथ ही वार्डवासी उपस्थित थे।
      शिविर में मौके पर ही निपटाए कार्य
       जिले के प्रभारी मंत्री हेमाराम चौधरी ने जिला कलक्टर को कहा कि शिविरो में होने वाले कार्यो की प्रभावी मॉनेटरिंग करें। उन्होंने नगरपरिषद के अधिकारियों के साथ ही अन्य विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे राज्य सरकार की मंशा के अनुरुप शिविर में लोगों के काम निपटा कर उन्हें राहत पहुँचाए।
      मार्ग दर्शन प्राप्त कर उचित कार्यवाही करें
       प्रभारी मंत्री ने कहा कि स्टेट ग्राँन्ट एक्ट पट्टों के मामलों में या अन्य किसी मामलों में कोई भ्रांति हो तो उच्चाधिकारियों से मार्गदर्शन प्राप्त कर उसका समाधान निकालें एवं शिविर के दौरान ही ऎसे मामलों का निस्तारण करें।
      जनप्रतिनिधि भी करें सहयोग
       उन्होंने जनप्रतिनिधियों से कहा कि वे शिविरों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेकर नगरवासियों की समस्याएँ निपटाने में पूरा सहयोग करें। प्रभारी मंत्री ने शिविर में लोगों की सस्याओं से संबंधित प्रार्थना-पत्र प्राप्त किए एवं उनको धैर्य से सुनकर अधिकारियों को समस्या के निकारण करने के निर्देश दिए।
      पुश्तैनी मकानों के पट्टे प्राप्त करें
       पोकरण विधायक शाले मोहम्मद ने कहा कि राज्य सरकार ने पुस्तैनी निवासियों को एक रुपए में स्टेट ग्राँन्ट एक्ट के तहत पट्टा देने की जो अनुमति प्रदान की हैं वह जैसलमेर वासियों के लिए बहुत ही लाभदायी सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि शिविरों के दौरान नगरपरिषद को विशेष अधिकार भी दिये है ताकि शिविरों में मौके पर ही लोगों के कार्य हो सकें।
      न्यास गतिविधियों को हो रहा प्रभावी संचालन
       नगर विकास न्यास के अध्यक्ष उम्मेदसिंह तँवर ने भी लोगों से स्टेट ग्राँट एक्ट के तहत पट्टे लेने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि नगर विकास न्यास ने अपना कार्य सुचारु रुप से करना प्रारंभ कर दिया हैं एवं न्यास की पेराफेरी में जो 12 गांव आते हैं उन्हें कृषि भूमि रुपान्तरण के लिये न्यास को आवेदन करना होगा।
      ये हुए कार्य शिविरों में
       नगर परिषद के सभापति अशोक तँवर ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि इन शिविरों के माध्यम से नगरवासियों राहत प्रदान की जा रही है। आयुक्त आर.के.माहेश्वरी ने बताया कि अब तक प्रशासन शहरों के संग अभियान के दौरान 41 लीज डीड के मामले निपटा कर 10 लाख 50 हजार रुपए की राजस्व आय अर्जित की गयी। वहीं स्टेट ग्राँट एक्ट के तहत पट्टों के लिये 115 आवेदन-पत्र प्राप्त हुए हैंजिनकी आपतियाँ जारी की दी गई हैं।
      इन्होंने किया स्वागत 
       प्रारंभ में प्रभारी मंत्री के साथ ही अन्य अतिथियों का अध्यक्ष तँवरपार्षद श्रीमती अरुणादेवीपार्षद गोपालसिंह ,समाजसेवी मानसिंह देवड़ाजितेन्द्रसिंह सिसोदियाआयुक्त माहेश्वरीसहायक अभियंता आर.के.सिंघल ने स्वागत किया।
      ये थे उपस्थित
       शिविर में नगर विकास न्यास के सचिव आर.डी.बारहठअतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी देवराम सुथारउपखण्ड अधिकारी रमेशचन्द जैन्थ समाजसेवी अमीन खां भी उपस्थित थे।

जन-जन तक पहुंचाएं उपलब्धियां - प्रभारी मंत्री हेमाराम चौधरी


सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने पर जैसलमेर में हुआ बहुआयामी भव्य समारोह
जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन
जन-जन तक पहुंचाएं उपलब्धियां - प्रभारी मंत्री हेमाराम चौधरी
       जैसलमेर, 13 दिसम्बर /वर्तमान राज्य सरकार के गौरवशाली व सफल चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में जैसलमेर में आयोजित विशाल एवं भव्य समारोह एवं विचार गोष्ठी में ग्रामीणों एवं शहर वासियों ने उत्साह से भाग लिया व क्षेत्रीय विकास की बहुआयामी उपलब्धियों के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं राज्य सरकार का आभार जताया।
       समारोह में प्रभारी मंत्रीराजस्वउपनिवेशन एवं जल संसाधन मंत्री हेमाराम चौधरी ने जिला प्रमुख अब्दुला फकीरपोकरण विधायक शाले मोहम्मदजिला कलक्टर शुचि त्यागी,यु.आई.टी. अध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवरनगरपरिषद सभापति अशोक तँवरकेन्द्रीय सहकारी बैंक अध्यक्ष देवीसिंहपोकरण नगरपालिकाध्यक्ष छोटेश्वरीदेवीप्रधान मूलाराम चौधरी एवं वहीदुल्ला मेहर और समाजसेवी रावताराम पँवारमनीष धारणिया आदि की मौजूदगी में विभिन्न योजनाओं में मेधावी विद्यार्थियों को साईकिल व लेपटॉप तथा निर्माण श्रमिकों को साईकिल क्रय वाउचरचार बुनकरों को नगद पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र और मेघावी कॉलेज विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति के प्रमाण-पत्र वितरित किए।
      महात्मा गांधी प्रतिमा को माल्यार्पण से हुई शुरूआत
       समारोह एवं विचार गोष्ठी का शुभारंभ प्रभारी मंत्री हेमाराम चौधरी एवं तमाम अतिथियों द्वारा हनुमान चौराहा स्थित महात्मा गांधी की मूर्ति को सूत की माला पहनाने से हुई।
      जिलादर्शन पुस्तिका का विमोचन
       प्रभारी मंत्री हेमाराम चौधरी ने जिला सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय जैसलमेर द्वारा जिले की चार वर्षीय विकास यात्रा एवं उपलब्धियों पर आधारित पुस्तक ’’ जैसलमेर जिला दर्शन ’’ का विमोचन किया।
      आम जन तक पहुंचाएं सरकार की उपलब्धियाँ 
       अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथिजिले के प्रभारी मंत्री तथा राजस्वउप निवेशन एवं जलसंसाधन मंत्री हेमाराम चौधरी ने जिले के विभिन्न हिस्सों बड़ी संख्या में आए पंचायतीराज जन प्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों और शहरवासियाेंं को संबोधित करते हुए राज्य सरकार की चार वर्षीय ऎतिहासिक उपलब्धियाें को गिनाया और कहा कि आम आदमी के उत्थान और क्षेत्रीय विकास के सभी आयामों में प्रदेश सरकार ने जो काम किया है वह अपने आपमेें कीर्तिमान है।
       उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों से आए पंचायतीराज प्रतिनिधियों से कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में सरकार की उपलब्धियों को आम जन तक पहुंचान के साथ ही जरूरतमन्द लोगों को उनके भले की योजनाओं से जोड़ने में भागीदारी बनें।
      चार वर्ष में हुआ ऎतिहासिक विकास  
       प्रभारी मंत्री ने वर्तमान सरकार के चार वर्षीय शासनकाल में जैसलमेर की उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाश डाला और कहा कि निरन्तर विकास की बदौलत जैसलमेर आज तरक्की की दृष्टि से अग्रणी जिलों में शुमार होने लगा है।
       उन्होंने कहा कि सरकार आम जन की तकलीफों से अच्छी तरह परिचित है और इसके लिए सभी तकलीफों को दूर करने के लिए निरन्तर प्रयत्नों में जुटी हुई है। सामाजिक सरोकारों के निर्वाह की तमाम योजनाओं की बदौलत राजस्थान आज नई पहचान कायम करने लगा है।
      देश भर में अगर््रणी पहचान कायम की है प्रदेश ने
       समारोह की अध्यक्षता करते हुए पोकरण विधायक शाले मोहम्मद ने कहा कि गांवों और गरीबों के कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखते हुए सरकार ने हर वर्ग के लिए ठोस विकास प्रदान किया है और इन चार वर्षों में जो विकास हुआ है उसने पूरे देश में राजस्थान की अमिट पहचान कायम की है।
       उन्होंंने कहा कि इस अवधि में जैसलमेर जिले में हर योजना में खूब धनराशि आयी और खूब विकास हुआ है । इसके साथ ही हर क्षेत्रीय जरूरत को पूरा करने का सरकार ने गंभीरतापूर्वक एवं सुनिश्चित प्रयास किया है। इस दृष्टि से पोकरण विधायक ने डिग्गियोंसौर व पवन ऊर्जा विकासउपनिवेशन क्षेत्र के किसानों के लिए ब्याजमाफी तथा एकमुश्त भुगतान पर छूट के प्रावधानों,  लोक सुविधाओं एवं संसाधनों के विकास व विस्तार का जिक्र किया।
      पंचायतीराज का अपूर्व सशक्तिकरण
       जिलाप्रमुख अब्दुला फकीर ने पंचायतीराज सशक्तिकरणशिक्षकों की भर्तीपंचायतीराज विकास के लिए राज्य मद में राशि आवंटन तथा ग्रामीण विकास की ढेरों योजनाओं और कार्यक्रमों पर विस्तार से प्रकाश डाला और कहा कि प्रदेश की वर्तमान सरकार ने आम आदमी को अपनी सरकार होने का ठोस अहसास कराया है।
      जैसलमेर के नवनिर्माण की सार्थक पहल
       नगर विकास न्यास के अध्यक्ष उम्मेदसिंह तँवर ने राजस्थान सरकार द्वारा चार वर्ष में पांच सौ ऎतिहासिक निर्णयों व कामों को अपूर्व बताया और कहा कि आम आदमी की जरूरतों एवं पीड़ाओं को समझते हुए मुख्यमंत्री के नेतृत्व में जो काम हुए हैं वे ऎतिहासिक हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने जैसलमेर विकास के लिए इस अवधि में खूब काम किया है जिसकी बदौलत पर्यटन विकास को दृष्टिगत रखते हुए जैसलमेर के नवनिर्माण के लिए सार्थक प्रयास जारी हैं।
      नगरीय विकास में अव्वल    
       जैसलमेर नगर परिषद के सभापति अशोक तँवर ने विगत चार साल में राजस्थान में नगरीय विकास के क्षेत्र में प्राप्त उल्लेखनीय उपलब्धियों को अहम बताया  और कहा कि इससे शहरी विकास गतिविधियों की रफ्तार तेज हुई है।
      मुख्यमंत्री ने दिया विकास का तोहफा
       बीसूका उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक गौवद्र्धन कल्ला ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में प्रदेश विकास तथा जैसलमेर जिले की बहुमुखी तरक्की को उल्लेखनीय बताया और कहा कि आज जैसलमेर सौर ऊर्जानहरी विकास तथा आंचलिक विकास के विभिन्न क्षेत्रों में आशातीत विकास कर रहा है।
      जिला प्रशासन जुटा है बहुआयामी विकास में
       समारोह को संबोधित करते हुए जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने जैसलमेर जिले की विकास यात्रा पर जानकारी दी और कहा कि जिले में विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों का प्रभावी क्रियान्वयन के लिए बेहतर प्रयास किए जा रहे हैं और इस दिशा में जारी गतिविधियों में कहीं कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।
       समारोह में राज्य सरकार की सर्वांग उपलब्धियों पर अतिरिक्त जिला कलक्टर परशुराम धानका ने विस्तार से  पत्रवाचन किया।
       प्रदेश की विकास गाथा पर काव्य पाठ
       समारोह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं राजस्थान विकास गाथाओें पर केन्दि्रत काव्य पाठ कलाकार बाबू खाँ (सनावड़ा) ने किया। अंत में जैसलमेर जिले के पंचायतीराज की ओर से प्रधान मूलाराम चौधरी ने आभार प्रदर्शन किया।समारोह का संचालन साहित्यकार आनंद जगाणी एवं विजय बल्लाणी ने किया।
      भावभीना स्वागत हुआ
       आरंभ में अतिथियों का माल्यार्पण से स्वागत समाजसेवी रावताराम पंवारसरपंचों हनुमान गर्ग (देवीकोट)सुगना बोरावट(अड़बाला) एवं भोजराज(अमरसागर)पूर्व सरपंचों हाजी सत्तार खां एवं चेतनरामपार्षद आनंद व्यास एवं श्रीमती प्रेम शर्मामनोनीत पार्षद लीलाधर दैयाराणजी चौधरी आदि ने किया। अतिथियों का साफा बंधवाकर भावभीना अभिनंदन किया गया।
       समारोह में जिले के विभिन्न हिस्सों से पंचायीराज जन प्रतिनिधिगणजिलाधिकारीगणगणमान्य नागरिकमीडिया प्रतिनिधिगण आदि उपस्थित थे।
---000---
फोटो - प्रभारी मंत्री श्री हेमाराम चौधरी गुरुवार को जैसलमेर में राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित समारोह में संबोधित करते हुए।

राज्य सरकार के 4 साल पूर्ण करने पर कार्यक्रम आदर्श स्टेडियम में भव्य समारोह आयोजित





राज्य सरकार के 4 साल पूर्ण करने पर कार्यक्रम

आदर्श  स्टेडियम में भव्य समारोह आयोजित


बाडमेर, 13 दिसम्बर। राजस्थान सरकार द्वारा सफलता पूर्वक 4 वशर पूर्ण करने पर बाड़मेर के जिला प्रासन द्वारा जिला स्तरीय भव्य समारोह यहां के आदार स्टेडियम में आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिला सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाित बाडमेर जिला दार्न पुस्तिका का लोकार्पण किया गया। समारोह में राज्य सरकार द्वारा छात्राओं को लेपटाप, उच्च िक्षा के लिए छात्रवृति के प्रमाण पत्र तथा साइकलों का भी समारोह पूर्वक वितरण किया गया। 

मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए जिला प्रभारी संसदीय सचिव दिलीप चौधरी ने कहा कि सीमावर्ती जिले बाडमेर के विकास की गति को राज्य सरकार तेज करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी। राज्य सरकार की चार वशर की जनकल्याणकारी योजनाओं में नि:ाुल्क दवा योजना में 400 से 200 तरह की दवाईयां और जोड़ दी गई है। यहां प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, 108 एंबूलेन्स, 104 मेडिकल एक्सप्रेस वाहन प्रसूताओं के लिए तथा अन्य गरीब हितों के काम उल्लेखनीय है। गरीबों को 10 लाख मकान पर 3 हजार 400 करोड व्यय करने का फैसला करना राज्य सरकार का प्रभावी कदम है।

उन्होने बताया कि राज्य सरकार द्वारा किसानों के खेतों तक रास्ता बनाने का ऐतिहासिक फैसला किया गया। सकारात्मक सोच के साथ राज्य सरकार सतत भलाई के काम कर रही है। किसानों को कर्ज ब्याज मुक्त देना, जन सुनवाई, भ्रश्टाचारियों की सम्पति जब्त करने का हाल ही किया गया फैसला भी ऐतिहासिक बन गया है। संवेदनाील, जवाबदेही व पारदाीर हमारी सरकार ने आरक्षण के मामले में भी संवेदनाील होकर बगैर आन्दोलन के फैसले किए है। हर जिला स्तर पर अल्प संख्यक सेल जैसे कदम अल्पसंख्यकों की भागीदारी सुनिचत की गई। स्कूलों में 41 हजार अध्यापकों की भर्ती तथा आने वाले समय में 20 हजार अध्यापकों की और भर्ती की जाएगी।

विधायक पदमाराम मेघवाल ने कहा कि जिले में आजादी के बाद सर्वाधिक विकास इन चार वशोर में हुआ है। विधायक मदन प्रजापत ने कहा कि यह पहली बार हुआ है कि राज्य की सरकार अपने किए हुए विकास कार्यो की अभिव्यक्ति की जा रही है। श्रम सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष गफूर अहमद ने कहा कि नेकनीयती से किए गए विकास कार्य आम जनता तक िद्दत के साथ पंहुचे है। अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष गोपाराम ने भी अवचार व्यक्त किए।

विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि राज्य के इतिहास में विकास की गंगा बही है। बाडमेर जिले का विकास प्रमुख रूप से इस अवधि में हुआ है। हिमालय का मीठा पानी बाडमेर व यहां के गांवों में पहुंचा तथा हमारा सपना पूरा हुआ। बाडमेर को 3200 करोड रूपये दिए। बाड़मेर व राज्य में योजनाएं आम आदमी, गरीब व किसानों के लिए करोडो रूपये व्यय हुए। पहली बार 60 हजार परिवार विद्युतिकरण से जुडे व 200 करोड से ज्यादा यहां खर्च हुए। कृशकों के लिए एक लाख तक का ब्याज मुक्त ऋण पहली बार दिया गया। हर विभाग व स्कूलों, चिकित्सा सभी क्षेत्र में यहां उल्लेंखनीय विकास हुआ।

सांसद हरीा चौधरी ने कहा कि आज विकास, प्रतिनिधित्व व भागीदारी की दृश्टि से राज्य सरकार में बाडमेर का स्थान आगे बा है। पूरे बजट में पेयजल की दृश्टि से एक तिहाई बाडमेर को भागीदारी मिली है। इस जिले में पेयजल की बडी योजनाएं प्रथम चरण में
पूर्ण हो चुकी है। उन्होने विवास व्यक्त किया कि ग़वा योजना में भी आने वाली रूकावटे जल्दी दूर कर ली जाएगी। उन्होने बताया कि भाीत लहर व पाले की प्राकृतिक आपदा को भी यहां के रेगिस्तानी इलाके को भामिल करना सराहनीय है। उन्होने बताया कि केन्द्र सरकार के समक्ष यहां के विकास के बहुत सारे आयाम रखे है। जैसलमेर बाडमेर कांडला रेल मार्ग का सम्पर्क का सर्वे का प्रथम चरण पूरा हो गया है। उन्होने बताया कि 516.13 करोड इसमें लागत आएगी। उन्होने सडकों, राश्ट्रीय राजमार्ग व अन्य सम्पर्क सड़कों के विकास का भी विस्तार से उल्लेख किया। उन्होने बताया कि बाडमेर में मेडिकल कालेज खोलने के भी प्रयास किए जा रहे है। इसी तरह बाड़मेर में डी.जे.कोर्ट स्थापित करने के प्रयास किए जा रहे है। 

बाड़मेर जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर ने कहा कि लोकतन्त्र में आम जन तक लाभकारी, कल्याणकारी कार्यो का ब्यौरा राज्य सरकार द्वारा संप्रेशित किए जाने के दृश्टिगत जिला स्तरीय इन कार्यक्रमों का आयोजन सराहनीय है। पहली बार नि:ाुल्क दवा योजना की प्रांसा पूरे दो मे हो रही है। जननी सुरक्षा योजना का लाभ युवा स्ति्रयों व बच्चों को मिला है। बाडमेर में इस योजना पर 20 करोड रूपये व्यय किए गए है। जिले में बूंदबूंद सिंचाई के तहत 500 लाख रूपये बाडमेर में व्यय हुए है तथा इसका सीधा लाभ किसानों को मिला है।

जिला कलेक्टर भानू प्रकाश  एटूरू ने अतिथियों का स्वागत किया। वर्तमान राज्य सरकार के 4 साल  में आम जन की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए लाभकारी योजनाएं लागू होने के साथ महत्वपूर्ण निर्णय लागू हुए है। राज्य के बजट में बाड़मेर को पेयजल के लिए तथा अन्य महत्वपूर्ण विकास की तस्वीर सामने आई है। जिला प्रासन के साथ साथ यहां के जन प्रतिनिधियों के सहयोग से काफी बेहतरीन कार्य हुए है।

समारोह में नगर परिशद की अध्यक्ष श्रीमती उशा जैन, बालोतरा भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष फतेह खान विश्ट अतिथि सहित समारोह में विभिन्न जन प्रतिनिधि, सैकडों की संख्या में स्थानीय नागरिक, ग्रामीण जन तथा गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। जिला परिशद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर. गुगरवाल ने आभार व्यक्त किया।

0-

सूचना केन्द्र में जिला स्तरीय प्रदर्शनी  चार साल बेमिसाल का भव्य 
शुभारम्भ

बाडमेर, 13 दिसम्बर। जिला प्रभारी एवं संसदीय सचिव दिलीप चौधरी ने गुरूवार प्रातः सूचना केन्द्र बाडमेर में जिला स्तरीय ॔॔ चार साल बेमिसाल॔॔ भाीशर्क चित्र प्रदार्नी का भव्य भाुभारम्भ किया।

चौधरी आज प्रातः सूचना केन्द्र पहुंचे तथा फीता काटकर इस प्रदार्नी का भाुभारम्भ किया। उनके साथ सांसद हरीा चौधरी, विधायक मेवाराम जैन, विधायक मदन प्रजापत, विधायक पदमाराम मेघवाल, जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर, नगर परिशद की अध्यक्ष श्रीमती उशा जैन, अनुसूचित जाति आयोग अध्यक्ष गोपाराम मेघवाल, श्रम सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष गफूर अहमद, जिला कलेक्टर भानु प्रकाश एटूरू, अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित एवं अन्य अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों तथा गणमान्य व्यक्तियों ने प्रदार्नी का अवलोकन किया। इससे पूर्व अतिथियों का विद्यालयी बालिकाओं ने भारतीय परम्परा के अनुरूप तिलक कर एवं आरती उतार कर अभिवादन किया।

प्रदार्नी में 4 गुणा 8 आकार के 27 पैनल्स पर राज्य सरकार की फ्लेगिप योजनाओं एवं अन्य सफलतम कार्यक्रमों की कि्रयान्विति का मय चित्रांकन एवं विवरण प्रस्तुत किया गया है। प्रदार्नी को देखकर मुख्य अतिथि एवं विश्ट अतिथि जनों तथा दार्कों ने मुक्त कंठ से सराहना की। यह प्रदार्नी सूचना केन्द्र में दार्कों के अवलोकनार्थ 19 दिसम्बर तक प्रातः 10 से सायं 6.00 बजे तक खुली रहेगी।

0- बाड़मेर को चार में  3205 करोड की वितीय स्वीकृति 

बाडमेर, 13 दिसम्बर। बाडमेर सर्किट हाउस में जिला प्रभारी एवं संसदीय सचिव दिलीप चौधरी ने प्रेस एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया को सम्बोधित करते हुए राज्य सरकार की चार साल की सफलतम उपलब्धियों की विस्तार से जानकारी प्रदान की। 

चौधरी ने राज्य सरकार की फ्लेगिप योजनाओं के साथ आम जन तक कल्याणकारी योजनाओं के बहुआयामी लाभ की जानकारी प्रदान की। उन्होने बाडमेर के बहुआयामी विकास पर जानकारी देते हुए बताया कि बाडमेर में हिमालय का पानी पहुंचाना राज्य सरकार की बहुत बडी उपलब्धि है तथा चार सालो  में अकेले बाड़मेर के लिए इस क्षेत्र में 3205 करोड की वितीय स्वीकृति दी गई जो आजादी के 60 साल में किसी भी सीमावर्ती जिले के लिए सराहनीय उपलब्धि कही जा सकती है। उन्होने बताया कि 1016 करोड़ की लिफ्ट परियोजना के रूप में इस जिले को सौगात दी गई है। इसके अलावा उन्होने िक्षा, चिकित्सा, सड़क, रेल्वे ऑवर ब्रिज सहित विभिन्न वृहद योजनाएं राज्य सरकार की भानदार उपलब्धियां है।

0-

बाड़मेर पुलिस डायरी आज की खबरे

बाड़मेर पुलिस डायरी आज की खबरे

जुआ गुब्बाखाईवाली करते गिरफ्तार

बाड़मेर चेलाराम हैडकानि मय पुलिस पार्टी पुलिस थाना बालोतरा द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर कस्बा बालोतरा में सार्वजनिक स्थान पर अंको पर दांव लगाकर जुआ गुब्बाखाई वाली कर रहे मुलजिम रोसतम पुत्र गफारशाह मुसलमान नि. बालोतरा को दस्तयाब कर उसके कब्जा से 180/रूपये जुआ राशी बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर जुआ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।




अवेध अफिम सहित एक गिरफ्तार

बाड़मेर सुरेन्द्रसिंह उनि. थानाधिकारी. पुलिस थाना धोरीमना मय पुलिस पार्टी द्वारा कस्बा धोरीमना में मुलजिम नारायणराम पुत्र जगमालाराम विश्नोई नि. राणासर कला को दस्तयाब कर उसके कब्जा से अवेध व बिना लाईसेन्स का 450 ग्राम अफिम बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना धोरीमना पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।




ध्वनी प्रदुषण कारित करते तीन लोगो के विरूद्व कार्यवाही

बाड़मेर पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर द्वारा बाड़मेर शहर मे टेक्सी मे जोर जोर से टेप बजाकर होस्पीटल मे मरीजो व स्कुली बच्चो में सोर पैदा कर व्यवधान डालने पर तीन लोगो क्रमशः अनवरसिंह पुत्र जोगसिंह राजपुत नि. बाड़मेर, गुणेशाराम पुत्र जोगाराम जाट नि. बलाउ व रूपसिंह पुत्र भागुसिंह रावणाराजपुत नि. इन्द्रानगर के विरूद्व कोलाहाल अधिनियम के तहत कार्यवाही कर टेक्सीयो को जब्त किया जाकर पुलिस थाना कोतवाली पर अलगअलग प्रकरण दर्ज किये गये।




पिछले 24 घण्टो में दर्ज प्रकरण

बाड़मेर पताराम पुत्र वागाराम कलबी नि. गुड़ामालानी ने अज्ञात मुलजिम के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस का ट्रेक्टर नम्बर आरजे 21 आरऐ 1426 को चोरी कर ले जाना वगेरा पर अज्ञात मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गुड़ामालानी पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।


बाड़मेर तिलोकाराम पुत्र रूगाराम भील नि. ोक ने मुलजिम सचूराम पुत्र भीखाराम मेगवाल नि. मते का तला के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा पिकअप को तेजगति व लापरवाही से चलाकर मुस्त. के टेम्पो के टक्कर मारना जिससे अन्दर बैठी सवारीयो के चोटे आना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बिजराड़ पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

गुजरात विधानसभा चुनाव: पहले दौर के लिए वोटिंग जारी




गुजरात विधानसभा चुनाव: पहले दौर के लिए वोटिंग जारी

गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत आज सुबह से कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है. मतदान की प्रक्रिया शाम पांच बजे समाप्त होगी. कुल 2 चरणों के चुनाव के बाद ही यह तय हो सकेगा कि क्‍या नरेंद्र मोदी सत्ता की हैट्रिक लगाने में कामयाब होंगे?
बूथों पर सुरक्षा के व्‍यापक इंतजामवैसे सत्ता की हैट्रिक के लिए नरेंद्र मोदी का पहला टेस्ट होने जा रहा है. गुजरात में पहले चरण के तहत 87 सीटों पर चुनाव होने जा रहा है. इन सभी पोलिंग बूथों पर सुरक्षा के व्‍यापक इंतजाम किए गए हैं.
लगभग आधे गुजरात में चुनाव
गुजरात की 182 सदस्यीय विधानसभा के पहले चरण के मतदान के लिए लगभग आधा गुजरात 87 सीटों के लिए मतदान करने जा रहा है और 1.81 करोड़ मतदाता 846 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे.
केशुभाई पटेल पर भी नजरपहले चरण में सौराष्ट्र के सात जिलों की 48 विधानसभा सीटों, दक्षिणी गुजरात के पांच जिलों की 35 सीटों और अहमदाबाद जिले की चार सीटों पर मतदान होना है. सुरेंद्रनगर, राजकोट, जामनगर, पोरबंदर, जामनगर, अमरेली और भावनगर की 48 सीटें बेहद महत्वपूर्ण और निर्णायक मानी जा रही हैं. राजनीतिक समीक्षक इस बात पर नजरें गड़ाए हैं कि पूर्व मुख्यमंत्री और मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘नापसंद’ व्यक्ति केशुभाई पटेल इस क्षेत्र में किस तरह से प्रदर्शन करते हैं.
कई दिग्‍गजों के भाग्‍य का फैसलागुरुवार को मतदाता राज्य के कई महत्वपूर्ण नेताओं जैसे केशुभाई पटेल, विधानसभा अध्यक्ष गणपत वासवा, गुजरात के बीजेपी अध्यक्ष आरसी फाल्दू, राज्य कांग्रेस अध्यक्ष अर्जुन मोढवाडिया और विपक्ष के नेता शक्ति सिंह गोहिल के भाग्य का फैसला करेंगे, जो चुनाव लड़ रहे हैं. इसके अलावा राज्य के कई मंत्रियों के भाग्य का फैसला भी होना है.
बीजेपी ने सभी सीटों पर उतारे प्रत्‍याशीपहले चरण के मतदान वाली सभी 87 सीटों पर बीजेपी ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि कांग्रेस 84 सीटों पर और जीपीपी 83 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. इन तीन बड़ी पार्टियों के अलावा, कुल 26 राजनीतिक दल और 383 निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में हैं. इसमें बीजेपी से बगावत करने वाले और वर्तमान में विधायक कानूभाई कलसारिआ भी शामिल हैं. कलसारिआ ने एक नई पार्टी ‘सद्भावना मंच’ बनाया है और छह उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं.
स्‍टार प्रचारकों का होगा असर?गुरुवार को हो रहे मतदान में कुल 1,81,77,953 मतदाताओं में से 95,75,278 पुरुष हैं और 86,02,557 महिला हैं और 118 अन्य मतदाता है. बीजेपी के 40 और कांग्रेस के 16 वर्तमान विधायक चुनावी मैदान में हैं. कांग्रेस की ओर से सोनिया गांधी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और राहुल गांधी ने प्रचार का जिम्मा संभाला है, वहीं बीजेपी की ओर से नरेंद्र मोदी, लालकृष्ण आडवाणी, नवजोत सिंह सिद्धू, परेश रावल स्टार प्रचारक हैं.

"जिताऊ चोर को भी देना पड़ता है टिकट"

"जिताऊ चोर को भी देना पड़ता है टिकट"
सीकर। सरकार के चार साल के जश्न में शामिल होने आए प्रभारी मंत्री ए.ए. खान (दुर्रू मियां) की पीड़ा छलक पड़ी। बुधवार को पार्टी संगोष्ठी में उन्होंने कहा, वो जमाना गया जब सिद्धांतों की राजनीति होती थी। अब जीतने वाले को ही टिकट देना पड़ता है, चाहे वह चोर या भ्रष्टाचारी क्यों ना हो। समाज का ऎसा दबाव होता है कि नेता को बात माननी ही पड़ती है। संसद और विधानसभा में नेता जिस तरह का हंगामा करते हैं, उसे देखते हुए हम अपने बच्चों को सीख भी नहीं दे सकते।

मंत्री खुदा नहीं होता


कार्यकर्ताओं के काम नहीं होने के आरोपों पर दुर्रू मियां ने कहा, मंत्री खुदा नहीं होता है। हमें रास्ता बताएं या फिर आरोप लगाएं कि हम पैसा लेकर काम करते हैं।

डॉक्टरों का गढ़


सभी डॉक्टर एसएमएस में ही रहना चाहते हैं। एसएमएस डॉक्टरों का गढ़ बन गया है। निजी प्रैक्टिस से रोज हजारों कमाते हैं, जबकि यह 24 घंटे सेवा का क्षेत्र है। अपने ही लोग डॉक्टरों को गांव जाने से रोंके तो फिर गांव में कौन जाएगा। 30 वार्डबॉय के लिए 12 हजार आवेदन आए। मंत्री किसकी सुने?

सिर्फ तबादला...


पार्टी के 50 प्रकोष्ठ हैं। इन सभी ने लेटरपैड छपवाने के अलावा कोई काम नहीं किया। लेटरपैड का उपयोग ट्रांसफर करवाने में करते हैं।

बड़ी बहन निकली 4 बहनों की हत्यारिन

बड़ी बहन निकली 4 बहनों की हत्यारिन
आजमगढ। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में पिछले नौ दिसम्बर को चार सगी बहनों की संदिग्ध अवस्था में हुई मौत का खुलासा करते हुए पुलिस ने बुधवार को उनकी सगी बड़ी बहन सन्नो को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस प्रवक्ता ने यहां बताया कि बड़ी बहन को प्रेमी के साथ इश्क करते इन लोगों ने देख लिया था। इसी वजह से उसने चारों बहनों को मौत की नींद सुला दिया। सच्चाई उजागर होने के बाद पुलिस ने युवती के पिता सहित चार लोगों के विरूद्ध मुदकमा दर्ज कर लिया। इस सिलसिले में उसके पिता और चाचा को भी गिरफ्तार कर लिया जबकि दो अभियुक्तों की तलाश की जा रही है। गौरतलब है कि नौ दिसम्बर को जिले के निजामाबाद इलाके के च`ारी गांव में रात के खाने में जहर खाने से चार सगी बहनों की मौत हो गई थी। आनन फानन में पिता और उसके ताऊ ने उसे नदी के किनारे दाह संस्कार कर दिया।

तीन दिनों तक मामला गरीबी के साये में उलझा रहा लेकिन यह बात आसानी से किसी के गले के नीचे नहीं उतर रही थी। पुलिस भी इस मामले में लगी रही और अंतत: उसे घटना की हकीकत मालूम हो ही गई। चारों मृतका रन्नो, मन्नो, सुनीता और उजाला आरोपी सन्नो की छोटी बहन हैं। सन्नो हाई स्कूल की छात्रा है। उसके गांव के एक युवक कमलेश से प्रेम सम्बंध थे। कुछ दिन पहले कमलेश और सन्नो को आपत्तिजनक अवस्था में रन्नो और मन्नो ने देख लिया था। उसके प्रेम की बात गांव में चर्चा का विषय बनी हुई थी जो सन्नो को बुरा लगा। सन्नो ने अपने प्रेमी के साथ चारों लड़कियों की मौत की योजना बनाई फिर रात के खाने में जहर मिलाकर उन्हें खिला दिया जिससे उनकी मौत हो गई।

कलेक्टर ने दुर्ग का दौरा किया


कलेक्टर ने दुर्ग का दौरा किया



खिड़की पाड़े में खाली हो रहे मकानों का भी अवलोकन किया

जैसलमेर कलेक्टर शुचि त्यागी ने बुधवार को सोनार दुर्ग के भीतरी हिस्सों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने खिड़की पाड़े में खाली हो रहे पांचों मकानों का भी अवलोकन किया। खिड़की पाड़े में खाली हुए एक मकान को नगरपरिषद द्वारा ध्वस्त भी कर दिया गया है। यहां पहुंची कलेक्टर त्यागी ने बारी बारी से सभी मकानों का निरीक्षण किया। महिलाओं ने मांग रखी कि उन्हें कुछ समय और दिया जाए लेकिन इस पर कलेक्टर ने कहा कि डेढ़ साल से कार्रवाई चल रही है तो अब किसलिए समय चाहिए। यह संभव नहीं है। इसके अलावा कलेक्टर शुचि त्यागी ने दुर्ग स्थित लक्ष्मीनाथजी मंदिर के दर्शन कर जिले में सुख समृद्धि की कामना भी की।

दीवारों पर हुए डिसप्ले को हटवाएं: दुर्ग भ्रमण के दौरान जगह जगह दीवारों पर दुकानदारों द्वारा किए गए डिसप्ले को कलेक्टर ने गंभीरता से लिया और आयुक्त नगरपरिषद को निर्देश दिए कि सख्ती से कार्रवाई करते हुए इन्हें हटवाएं। उन्होंने कहा कि डिसप्ले करें लेकिन दीवारों को न ढकें।

मैडम दो माह से गंदा पानी आ रहा है: चौगान पाड़े में निरीक्षण के दौरान एक बुजुर्ग महिला ने कलेक्टर त्यागी से कहा कि मैडम दो माह से गंदा पानी आ रहा है और कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इस पर कलेक्टर ने हाथों हाथ जलदाय विभाग के अधिकारियों को सप्लाई पाइप की जांच करवाने के निर्देश दिए।

दुर्ग के मकानों को अंदर से देखा: कलेक्टर ने दुर्ग निरीक्षण के दौरान पहले खिड़की पाड़े में स्थित एक मकान को अंदर से देखा और बाद में सागरमल गोपा के मकान को भी अंदर से जाकर देखा। उन्होंने मकान में अलग अलग कमरों, रसोई, लकड़ी की छतों के बारे में पूरी जानकारी ली।

बॉर्डर पर बंकर व टॉवर निर्माण पर बीएसएफ ने जताई आपत्ति


बॉर्डर पर बंकर व टॉवर निर्माण पर बीएसएफ ने जताई आपत्ति
loading...
बाड़मेर भारत-पाक रेंजर्स की बैठक बुधवार को कांफ्रेंस हॉल मुनाबाव में आयोजित हुई। बीएसएफ ने पाक सीमा में बॉर्डर के नजदीक बंकर व टॉवर निमार्ण पर आपत्ति जताई। साथ ही पाकिस्तानी नागरिकों की ओर से अंतरराष्ट्रीय सीमा के नजदीक मवेशी चराने पर भी एतराज उठाया। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। भारत की ओर से बीएसएफ के कमांडेंट आई.के. मेहता ने नेतृत्व किया, जबकि पाकिस्तानी प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व विंग कमांडर मोहम्मद सिद्दीक ने किया। भारत पाक सीमा के पीलर न. 814 पर पाक रेंजर्स का बीएसएफ कमांडेंट आई.के. मेहता ने स्वागत किया। दोनों देशों की सीमा पर शांति व सौहार्द का माहौल बना रहे। इस उद्देश्य को लेकर आयोजित बैठक में विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। बीएसएफ ने बॉर्डर के नजदीक बंकर, ओ.पी. टॉवर निर्माण पर आपत्ति जताई। साथ ही पाकिस्तान की मवेशी सीमा पार कर भारत की सीमा में घुसने पर कड़ी आपत्ति दर्ज की गई। जबकि पाक रेंजर्स ने बीएसएफ की ओर से बॉर्डर पर लगाई गई फ्लड लाइटों की रोशनी पर एतराज जताया। इसके अलावा बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। इस मौके पर बीएसएफ के उप कमांडेंट डी.के. सिंह, उप कमांडेंट एस.एस. चौधरी, रवि एस. प्रसाद, सहायक कमांडेंट वी. नागराजन मौजूद थे।

नकबजनी की वारदातों का पर्दाफाश

नकबजनी की वारदातों का पर्दाफाश

बालोतरा। शहर के औद्योगिक क्षेत्र में पिछले लम्बे समय से सक्रिय नकबजन गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने चार आरोपियो को गिरफ्तार किया है। इनसे माल के साथ ही चोरी की वारदातों में प्रयुक्त किए जाने वाले लोडिंग तिपहिया वाहन बरामद किए गए है।

पुलिस उप अधीक्षक रामेश्वरलाल मेघवाल के अनुसार चोरी व नकबजनी की वारदातों की रोकथाम व खुलासे के साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक राहुल बारहठ के निर्देशानुसार चलाए जा रहे अभियान के तहत बालोतरा क्षेत्र में थानाधिकारी कैलाशचन्द्र मीणा के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई थी।

टीम में शामिल एएसआई शंकरसिंह, हैड कांस्टेबल किरताराम, कांस्टेबल राकेश कुमार, सुखदेव, राजेश, मनीराम, मांगुसिंह, भंवरलाल ने औद्योगिक क्षेत्र मे पिछले लम्बे समय से सक्रिय नकबजन गिरोह के पर्दाफाश के लिए भरसक प्रयास शुरू किए। कार्यवाही के दौरान टीम ने चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए आरोपी निम्बाराम पुत्र तुलसाराम मेघवाल निवासी चीबी, मोहम्मद हुसैन पुत्र युसुफ खां मोयला निवासी धारणा हाल सांसी कॉलोनी बालोतरा, विशनाराम पुत्र केहराराम भाट निवासी सांसी कॉलोनी बालोतरा व दिनेश कुमार पुत्र बाबूलाल माली निवासी प्रतापजी की पोल बाड़मेर को गिरफ्तार कर इनसे माल व वारदात में प्रयुक्त किए गए तिपहिया वाहन जब्त किए।

तीन वारदातें कबूली
पुलिस ने आरोपियों से गहन पूछताछ की। आरोपियों ने औद्योगिक क्षेत्र में गौतमचंद पुत्र सिरेमल जैन के कारखाने से सीमेन्ट के 40 कट्टे व अन्य सामान चुराने, महेन्द्र पुत्र केशाराम माली के कारखाने से 15 कट्टे सीमेन्ट, पानी की एक मोटर व भवन निर्माण की अन्य सामग्री चुराने, रूपचंद पुत्र छगनराज सालेचा के कारखाने से 55 कट्टे सीमेन्ट व भवन निर्माण सामग्री चुराने की बात कबूल की। आरोपियों से पूछताछ जारी है।

ऎसे देते थे अंजाम
औद्योगिक क्षेत्र मे पिछले लम्बे समय से सक्रिय इस गिरोह के लोग कारखाना मालिको के लिए टेंशन बन गए थे। ये आरोपी दिन में कारखानो की रेकी करते थे। रात के वक्त लोडिंग तिपहिया वाहन लेकर कारखानों में घुसते और सीमेंट, भवन निर्माण सामग्री तथा अन्य सामान लेकर रफूचक्कर हो जाते।

फोटोग्राफर ओम माली को विशिष्ठ पुरुस्कार बाड़मेर में ख़ुशी की लहर


फोटोग्राफर ओम माली को विशिष्ठ पुरुस्कार बाड़मेर में ख़ुशी की लहर




बाड़मेर पत्रकारिता के क्षेत्रमे प्रतिवर्ष दिए जाने वाले माणक अलंकरण एवं तीन विशिष्ठ पुरुस्कारों की घोषणा बुधवार को जोधपुर मर की गई जिसमे फोटोग्राफी का विशिष्ठ पुरूस्कार बाड़मेर के फोटोग्राफर ॐ माली को देने की घोषणा की गई ,यह पहला मौका हें जब फोटोग्राफर को विशिष्ठ पुरुस्कार देने की घोषणा हुई ,ओम माली हाल में पत्रिका से जुड़े हें ,माली को पुरुस्कार देने की घोषणा से बाड़मेर में ख़ुशी की लहर छाई हें

बुधवार, 12 दिसंबर 2012

गहलोत के चार साल खरी खरी ..पढ़िए बेबाक सच बाड़मेर के सन्दर्भ में

गहलोत के चार साल खरी खरी ..पढ़िए बेबाक सच बाड़मेर के सन्दर्भ में
राज्य की अशोक गहलोत सरकार कल चार साल पुरे कर रही हें ,कहने को गहलोत ने राज्य में कई योजनाओ का सूत्रपात किया ,मगर जीतनी भी योजनाए लागु की उसे प्रशासनिक अधिकारियो की इच्छाशक्ति के आभाव में दम तोड़ दिया .पत्ते देने का बेहतरीन काम था मगर आम आदमी को पट्टा  मिलाने की बजाय भू माफियो के वर्षो से लंबित पट्टा  प्रकरणों का निस्तारण कर अधिकारियो और कराम्चारियो ने बहती गंगा में हाथ धो कर करोडो के वारे न्यारे कर लिए ,मुख्यमंत्री बी पी एल आवास योजना कागजों से बाहर नहीं आई ,निह्शुल दवा योजना का बुरा हश्र हुआ ,दुकानों पर चार सौ में से चालीस पचास किस्म की दवाइयों से ज्यादा कभी उपलब्ध नहीं हुई ,निशुल्क पशु दवा योजना तो पशु अस्पतालों के अभावो में दम तोड़ दिया ,बाड़मेर में मोहनगढ़ लिफ्ट योजना को जनता में वाह वाही के लिए अधूरी योजना का उदघाटन सोनिया गाँधी से करा दिया जबकि यह योजना आगम चार साल से पहले पूर्ण नहीं होनी ,मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना में नेताओ के रिश्तेदारों के बीच जबरदस्त बंदरबांट हुई ,नए रसन कार्डो का काम लटका हें ,आधार योजना को भी पंख नहीं लगे ,अध्यापक ,नर्सिंग कर्मी ,प्रबोधक ,कर्मचारी ,अपने अधिकारों के लिए धरने प्रदशानो का सहारा ले रहे हें ,राजीव गाँधी विद्युत् योजना अधर झूल में अटकी हें ,बिजली की ने कौध में खाज का कम किया ,अध्यापको की भारती का मामला भी अधरझूल में हें ,गहलोत सरकार ने बाड़मेर को चार मंत्री दिए राजस्व मंत्री हेमाराम ,चौधरी अल्पसंख्यक मामलात मंत्री अमीन खान ,अनुसूचित आयोग के ,गोपाराम श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष अब्दुल गफूर इन लोगो ने अपने कार्यकाल में अपने विधान सभा क्षेत्रो के आलावा किसी की सुध नहीं की इन चारो मंत्रियो में हेमाराम चौधरी के खाते में नई तहसीलों के गठन ,पटवारियों की भारती ,नए राजस्व गाँवो का सृजन जरुर हें मगर अपने विधान सभा या बाड़मेर जिले को विशेष लाभ नहीं दे पाए खुद के विधानसभा क्षेत्र में नायब तहसीलदार नहीं लगा पाए ,अमीन खान के खाते में सिर्फ विवाद आये ,गोपाराम को रामदेवरा से फुर्सत नहीं मिली गफूर ने अपने आप को अमीन खान के प्रतिद्वंदी के रूप में शिव विधानसभा में मजबूत किया ,विधायक द्वेषभाव से स्थानान्तरण की राजनीति में उलझे रहे ,सोनाराम का समय गहलोत सरकार की खिलाफत में बीता ,मदन प्रजापत ने अपने प्रोपर्टी डीलर के काम को अधिक मजबूत कर अपने आप को स्थापित किया ,पदमाराम का विधायक के रूप में जिले में कोई वजूद नहीं रहा .सांसद के खाते में एक भी काम खास तौर पर नज़र नहीं आया ,कुल मिलाकर चार सालो में बाड़मेर जिले के चुने जन प्रतिनिधियों ने अपनी निजी सम्पतियो को बढ़ने में जीतनी दिचास्पी दिखाई उतनी विकास में नहीं भाई भतीजावाद खुलकर सामने आये ,नेता जन सेवक के बजे अपने आप को ठेकेदारों के रूप में ज्यादा स्थापित करते नज़र आये ,सोनिया गाँधी के दौरे ने जाटो को कोंग्रेस से अलग कर दिया ,बहरहाल अशोक गहलोत के चार साल में उपलब्धिया कम विवाद ज्यादा नज़र आये ,--

पूज्य तन सिंह जयंती जालोर में पचीस जनवरी को

पूज्य तन सिंह जयंती जालोर में पचीस जनवरी को 


जयंती का पोस्टर जारी 

बाड़मेर क्षत्रिय युवक संघ के संथापक और पूर्व संसद पूज्य तन सिंह जी की जयंती इस बार जालोर जिले में पचीस जनवरी को वरद स्तर पर मनाई जायेगी .जयंती समारोह की त्यारियो का सिलसिला आज जयंती पोस्टर विमोचन के साथ शुरू हुआ ,

एक विधायक सस्‍पेंड, प. बंगाल में तख्‍तापलट का खतरा?

कोलकाता. पश्चिम बंगाल में राजनीति गरम हो रही है। सत्‍ताधारी तृणमूल कांग्रेस में बगावत की अफवाह जोर पकड़ रही है। इस बीच, पार्टी ने अपनी एक विधायक को निलंबित कर दिया है। वहीं, विधानसभा में मंगलवार को मारपीट के बाद बुधवार को भी गरमागरमी रही। विधानसभा में बुधवार को कांग्रेस विधायकों ने हेलमेट पहन कर विरोध जताया। वे मंगलवार को विधानसभा में हुई हरकत का विरोध कर रहे थे।
एक विधायक सस्‍पेंड, प. बंगाल में तख्‍तापलट का खतरा?
मंगलवार को विधानसभा में जो कुछ भी हुआ, उसके बाद ऐसी अटकलें जोर पकड़ रही हैं कि ममता बनर्जी के तख्‍तापलट की साजिश रची जा रही है। कहा जा रहा है कि जल्‍द ही तृणमूल कांग्रेस दो फाड़ हो सकती है। अफवाह ऐसी है कि एक-तिहाई विधायक तृणमूल कांग्रेस से अलग होकर सुब्रत मुखर्जी को अपना नेता चुन सकते हैं और कांग्रेस और/या वाम दलों के समर्थन से उन्‍हें सीएम बना सकते हैं।

मां-बाप के सामने बेटी करती है सेक्स, कोई शर्मो-हया नहीं!



भोपाल। दुनियाभर में अफीम की खेती के लिए पहचाना जाने वाला मंदसौर और नीमच जिला देह व्यापार के कारण चर्चाओं में हैं। चर्चाओं का बाजार आम पब्लिक से लेकर विधानसभा तक में गर्म है। मध्यप्रदेश विधानसभा में जब भाजपा विधायक यशपाल सिंह सिसौदिया ने खुलासा किया कि मंदसौर में देह व्यापार के करीब 250 डेरे चल रहे हैं, तो वहां मौजूदा विधायक और अन्य लोग अवाक रह गए। हालांकि यहां दशकों से देह व्यापार चल रहा है, लेकिन पिछले कुछेक सालों में जिस्म की मंडियां और गर्म हुई हैं। खासकर अब देह व्यापार में अब छोटी-छोटी बच्चियों को भी ढकेला जा रहा है।

चिंताजनक बात यह है कि देह व्यापार के चलते इस जिले में घातक रोग एड्स भी तेजी से अपना दायरा बढ़ा रहा है। एमएलए यशपाल सिंह सिसौदिया के मुताबिक, जिले में 1223 व्यक्ति एचआईवी पॉजिटिव पाए गए हैं। करीब ६५६ एड्स की गंभीर चपेट में हैं, जबकि 48 लोग मौत का शिकार बन गए।

दरअसल, यहां निवासरत बांछड़ा समुदाय जिस्म बेचकर पेट पालने में कोई संकोच नहीं करता। मां-बाप स्वयं अपनी बेटियो को इस धंधे में उतारते हैं। मंदसौर में करीब ४० गांवों में फैला बांछड़ समुदाय देह व्यापार में लिप्त है।
बांछड़ा समुदाय के परिवार मुख्य रूप से मध्यप्रदेश के रतलाम, मंदसौर व नीमच जिले में रहते हैं। इन तीनों जिलों में कुल ६८ गांवों में बांछड़ा समुदाय के डेरे बसे हुए हैं।

मंदसौर शहर क्षेत्र सीमा में भी इस समुदाय का डेरा है। तीनों जिले राजस्थान की सीमा से लगे हुए हैं। रतलाम जिले में रतलाम, जावरा, आलोट, सैलाना, पिपलौदा व बाजना तहसील हैं। मंदसौर जिले में मंदसौर, मल्हारगढ़, गरोठ, सीतामऊ, पलपुरा, सुवासरा तथा नीमच में नीचम, मनासा व जावद तहसील है। मंदसौर व नीमच जिला अफीम उत्पादन के लिए जहां दुनियाभर में प्रसिद्ध है, वही इस काले सोने की तस्करी के कारण बदनाम भी है। इन तीनों जिलों की पहचान संयुक्त रूप से बांछड़ा समुदाय के परंपरागत देह व्यापार के कारण भी होती है ।

150 पहले अंग्रेज लाए थे हवस मिटाने और अब बांछड़ा समुदाय में यह पेट भरने का मुख्य जरिया बन गया है, जानिए हैरान कर देने वाली कहानी....बांछड़ा समुदाय की उत्पत्ति कहां से हुई, यह कुछ साफ नहीं है। जहां समुदाय के लोग खुद को राजपूत बताते हैं, जो राजवंश के इतने वफादार से थे कि इन्होंने दुश्मनों के राज जानने अपनी महिलाओं को गुप्तचर बनाकर वेश्या के रूप में भेजने में संकोच नहीं किया।

वहीं कुछ लोगों का तर्क है कि करीब 150 साल पहले अंग्रेज इन्हें नीमच में तैनात अपने सिपाहियों की वासनापूर्ति के लिए राजस्थान से लाए थे। इसके बाद ये नीमच के अलावा रतलाम और मंदसौर में भी फैलते गए।हालांकि ऐसा नहीं है कि सरकार ने इस जाति को देह व्यापार से निकालने कोई जतन नहीं किया हो, लेकिन इस समुदाय के लोग पेट भरने के लिए दूसरे कामों के बजाय जिस्म बेचना अधिक सरल मानते हैं। बांछड़ा और उनकी तरह ही देह व्यापार करने वाली प्रदेश के 16 जिलों में फैली बेडिय़ा, कंजर तथा सांसी जाति की महिलाओं को वेश्यावृत्ति से दूर करने के लिए शासन ने 1992 में जाबालि योजना की शुरुआत की। इस योजना के तहत समुदाय के छोटे बच्चों को दूषित माहौल से दूर रखने के लिए छात्रावास का प्रस्ताव था। इस योजना को दो दशक बीत चुके हैं, लेकिन जिस्म की मंडियां अब भी सज रही हैं। इस समुदाय को जिस्म फरोशी के धंधे से बाहर निकालने कई बड़े एनजीओ जैसे एक्शन एड आदि भी लगातार सक्रिय हैं और उम्मीद जताई जा रही है कि आगे स्थिति सुधरेगी।मंदसौर जिले के इन गांवों में बांछड़ा समुदाय बहुलता में रहता है-बासगोन, ओसारा, संघारा, बाबुल्दा, नावली, कचनारा, बोरखेड़ी, शक्करखेड़ी, बरखेड़ापंथ, बिल्लौद, खखरियाखेड़ी, खेचड़ी, सूंठोद, चंगेरी, मुण्डली, डोडियामीणा, खूंटी, रासीतलाई, काल्याखेड़ी, पाडल्यामारू, आधारी उर्फ निरधारी, बानीखेड़ी, लिम्बारखेड़ी, रूणवली, कोलवा, निरधारी, लखमाखेड़ी, मोरखेड़ा, उदपुरा, डिमांवमाली, रणमाखेड़ी, पानपुर, आक्याउमाहेड़ा, मंदसौर शहर और बांसाखेड़।


बांछड़ा समुदाय ग्रुप में रहता है, जिन्हें डेरा कहते हैं। बांछड़ा समुदाय के अधिकतर लोग झोपड़ीनुमा कच्चे मकानों में रहते हैं। बांछड़ा समुदाय की बस्ती को सामान्य बोलचाल की भाषा में डेरा कहते हैं। इनके बारे में यह यह भी कहा जाता है कि मेवाड़ की गद्दी से उतारे गए राजा राजस्थान के जंगलों में छिपकर अपने विभिन्न ठिकानों से मुगलों से लोहो लेते रहे थे। माना जाता है कि उनके कुछ सिपाही नरसिंहगढ़ में छिप गए और फिर वहां से मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के काडिय़ा चले गए। जब सेना बिखर गई तो उन लोगों के पास रोजी-रोटी चलाने का कोई जरिया नहीं बचा, गुजारे के लिए पुरूष राजमार्ग पर डकैती डालने लगे तो महिलाओं ने वेश्वावृति को पेशा बना लिया, ऐसा कई पीढिय़ां तक चलता रहा और अंतत: यह परंपरा बन गई।इस समुदाय पर रिसर्च करने वाले मानते हैं कि बांछड़ा, बेडिय़ा, सांसी, कंजर जाति वृहद कंजर समूह के अंतर्गत ही आती हैं। सालों पहले वे जातियां वृहद कंजर समूह से पृथक हो गईं। इसके पीछे भी विभिन्न कारण रहे होंगे। धीरे-धीरे इनकी सामाजिक मान्यताओं में भी बदलाव आ गया। इन जातियों में वेश्वावृत्ति की शुरूआत के पीछे इनकी अपराधिक पृष्ठभूमि ही महत्वपूर्ण कारण रही होगी। पुरुष वर्ग जेल में रहता था या पुलिस से बचने के लिए इधर-उधर भटकता रहा हो सकता है कि महिलाओं ने अपने को सुरक्षित रखने के लिए तथा अपनी आजीविका चलाने के लिए वेश्वावृत्ति को अपना लिया हो। दूसरे अन्य कारण भी रहे होंगे। धीरे-धीरे इन जातियों में वेश्यावृति ने संस्थागत रूप धारण कर लिया। प्राचीन भारत के इतिहास में इन जातियों का उल्लेख नहीं मिलता है।रतलाम में मंदसौर, नीमच की ओर जाने वाले महु-नीमच राष्ट्रीय मार्ग पर जावरा से करीब 7 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम-बगाखेड़ा से बांछड़ा समुदाय के डेरों की शुरुआत होती है। यहां से करीब 5 किलोमीटर दूर हाई-वे पर ही परवलिया डेरा स्थित है। इस डेरे में बांछड़ा समुदाय के 47 परिवार रहते हैं। महू-नीमच राष्ट्रीय राजमार्ग पर डेरों की यह स्थिति नीमच जिले के नयागांव तक है। रतलाम जिले के दूरस्थ गांव में भी इनके डेरे आबाद हैं।

प्रभारी मंत्री चौधरी आज आदर्श स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह को संबोधित करेंगे


प्रभारी मंत्री चौधरी आज आदर्श स्टेडियम में 

आयोजित मुख्य समारोह को संबोधित करेंगे 

बाडमेर, 12 दिसम्बर। जिले के प्रभारी मंत्री तथा संसदीय सचिव दिलीप चौधरी गुरूवार को आदार स्टेडियम में राजस्थान सरकार द्वारा सफलता पूर्वक चार वशर पूर्ण करने के उपलक्ष में आयोजित मुख्य समारोह को सम्बोधित करेंगे तथा विभिन्न स्थानों पर राजीव गांधी सेवा केन्द्रों का उद्घाटन करेंगे। 

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रभारी मंत्री दिलीप चौधरी 13 दिसम्बर को प्रातः 9.00 बजे सर्किट हाउस में जिले के जन प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे तथा प्रातः 11.00 बजे सूचना केन्द्र बाडमेर में चार सालबेमिसाल भाीशर्क चित्र प्रदार्नी का उद्घाटन करेंगे। इसके पचात चौधरी प्रातः 11.15 बजे आदार स्टेडियम में आयोजित माननीय मुख्यमंत्री श्री आोक गहलोत के कुाल नेतृत्व में राजस्थान सरकार द्वारा सफलतापूर्वक चार वशर पूर्ण करने के उपलब्ध में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करेंगे। इसी क्रम में वे चार सालबेमिसाल भाीशर्क बाडमेर जिला दार्न पुस्तिका का विमोचन करेंगे तथा दोपहर 3.00 बजे सर्किट हाउस बाडमेर में पत्रकार वार्ता करेंगे। वे सायं 4.30 बजे ग्राम कवास में राजीव गांधी सेवा केन्द्र का उद्घाटन करेंगे तथा रात्रि विश्राम सर्किट हाउस बाडमेर में करेंगे।

प्रभारी मंत्री चौधरी 14 दिसम्बर को प्रातः 9.00 बजे सर्किट हाउस में जन प्रतिनिधियों से मुलाकात करने के बाद प्रातः 11.00 बजे ग्राम कापराउ, दोपहर 2.00 बजे ग्राम बूठ राठौडान तथा सायं 4.00 बजे ग्राम कितनौरिया में राजीव गांधी सेवा केन्द्र का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वे सायं 5.00 बजे बाडमेर से जैतारण के लिए प्रस्थान कर जाएगें।

0-

अनुसूचित जाति आयोग अध्यक्ष गोपाराम मेघवाल आज बाडमेर आएगें

बाडमेर, 12 दिसम्बर। राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग अध्यक्ष गोपाराम मेघवाल आज बाडमेर आएगें।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अनुसूचित जाति आयोग अध्यक्ष मेघवाल 13 दिसम्बर को राज्य सरकार के चार वशर के कार्यकाल की उपलब्धियों के उपलक्ष में आदार स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में िरकत करेगे। इसके पचात वे बाडमेर से दोपहर 1.00 बजे समदडी तथा समदडी से सायं 3.00 बजे रामदेवरा के लिए प्रस्थान कर जाएगें।

0-

जैसलमेर विभिन्न मामलो में चार गिरफ्तार


जैसलमेर विभिन्न मामलो में चार गिरफ्तार 


बिना लाईसेंस एवं परमिट के अवैध शराब रखने के जूर्म में 02 गिरफतार 

जैसलमेर जिला जैसलमेर में पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ममता राहुल के आदेशानुसार रामसिंह अति0 पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के निर्देशन में बिना लाईसेंस एवं परमिट के अवैध शराब रखने वालो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत कल दिनांक 11.12.2012 को पुलिस थाना नाचना में कानाराम पुत्र भोजाराम मेघवाल उम्र 71 साल नि0 पॉच का तला को अवैध हथकडी शराब रखने एवं भोमसिंह पुत्र कल्याणसिंह राजपुत उम्र 22 नि0 गडा पुलिस थाना शेरग को अवैध अग्रेजी शराब रखने के जूर्म में अलगअलग जगह से आबकारी अधिनियम के तहत गिरफतार किया गया। 

देशी एवं विदेशी पर्यटको को बिना लाईसेंस घूमाते 02 लपके गिरफतार 

जैसलमेर पर्यटक सिजन को देखते हुए ममता राहुल पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के आदेशानुसार रामसिंह अति0 पुलिस अधीक्षक के द्वारा लपको के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देशो के तहत आज दिनांक 12.12.2012 को पटवा हवेली के पास गणेश कुमार खटीक पुत्र प्रभूलाल खटीक निवासी कच्ची बस्ती गीता आश्रम जैसलमेर को एवं दशहरा चौक किला उपर श्रवणराम निवासी गीता आश्रम कच्ची बस्ती को बिना लाईसेंस गाईडिग कर पर्यटको को घूमाते हुए शैतानिंसह महेचा सउनि प्रभारी पर्यटन सहायता बल जैसलमेर मय हैड कानि0 गणपतसिंह, कानि0 देवेन्द्रसिंह, जालमसिंह, भंवरसिंह एवं हेमेन्द्र द्वारा अलगअलग समय में पर्यटक अधिनियम के तहत गिरफतार किया गया। 

मोहनगढ़ से जैसलमेर पहुंचा नहरी पानी, पेयजल के क्षेत्र में जैसाण की लम्बी छलांग


मोहनगढ़ से जैसलमेर पहुंचा नहरी पानी,
पेयजल के क्षेत्र में जैसाण की लम्बी छलांग
शहरवासियों को अब नहीं रहेगी पेयजल की दिक्कत,
जिला कलक्टर शुचि त्यागी की पहल रंग लायी
    जैसलमेर, 12 दिसम्बर/मोहनगढ़ से जैसलमेर शहर तक 57 किलोमीटर पाईपलाईन बिछाकर शहरवासियों तक पानी पहुंचाने की योजना ने बुधवार को आकार ले लिया जब जिला कलक्टर शुचि त्यागी की पहल पर नहरी पानी पहुंचना शुरू हो गया।
इस दृष्टि से बुधवार का दिन जैसलमेर शहरवासियों के लिए ऎतिहासिक रहा है। यह पेयजल परियोजना फिलहाल परीक्षण के तौर पर शुरू की गई है। इससे जैसलमेर शहर के 75हजार लोग लाभान्वित होंगे।
    यहां फिल्टर हाउस में जिला कलक्टर शुचि त्यागी के निर्देश पर यह योजना परीक्षण के तौर पर आरंभ कर दी गई। इससे जैसलमेर शहर को अब आने वाले कई वर्षों तक पानी की किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं रहेगी।
    आर.यू.आई.डी.पी. की महत्वाकांक्षी परियोजना मोहनगढ़ से जैसलमेर तक बिछाई गई पाईप लाईन से पानी लाने का कार्य जिला कलेक्टर श्रीमति शुचि त्यागी के निर्देशन में आज ट्रायल रन के रूप में आर.यू.आई.डी.पी. एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में प्रारम्भ की गई।
    जिला कलेक्टर शुचि त्यागी ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को अविलम्ब इस पानी को उपयोग करने के निर्देश प्रदान किये। साथ ही यह हिदायत भी दी कि पानी की उपलब्धता को देखते हुए जैसलमेर शहर में पानी की सप्लाई प्रतिदिन तथा पूरे दबाव के साथ करने की व्यवस्था सुनिश्चित करावें। जो व्यक्ति पानी सप्लाई के लिए बूस्टर पम्प का उपयोग कर रहे है उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
   वर्तमान में जैसलमेर शहर में डाबला एवं देवा माईनर से पानी का वितरण किया जा रहा है। यह पानी जैसलमेर  शहर की सप्लाई के लिए पर्याप्त नहीं है। इस कारण वर्तमान में पानी की सप्लाई पूर्ण दबाव के साथ एवं रोजाना नहीं हो पाती है।
आर.यू.आई.डी.पी. परियोजना के तहत मोहनगढ़ से जैसलमेर शहर तक 600 मिमी व्यास की नई 57 किमी पाईप लाईन बिछाई गई एवं मोहनगढ़ में रॉ वाटर पम्पिंग स्टेशन का निर्माण करवाया गया एवं पानी की सप्लाई प्रारम्भ कर दी गई है। इससे जैसलमेर शहरवासियों को नियमित पूर्ण दबाव से पानी मिलना लक्षित है। इस परियोजना की कुल लागत83.33 करोड़ है।