गुरुवार, 13 दिसंबर 2012

बॉर्डर पर बंकर व टॉवर निर्माण पर बीएसएफ ने जताई आपत्ति


बॉर्डर पर बंकर व टॉवर निर्माण पर बीएसएफ ने जताई आपत्ति
loading...
बाड़मेर भारत-पाक रेंजर्स की बैठक बुधवार को कांफ्रेंस हॉल मुनाबाव में आयोजित हुई। बीएसएफ ने पाक सीमा में बॉर्डर के नजदीक बंकर व टॉवर निमार्ण पर आपत्ति जताई। साथ ही पाकिस्तानी नागरिकों की ओर से अंतरराष्ट्रीय सीमा के नजदीक मवेशी चराने पर भी एतराज उठाया। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। भारत की ओर से बीएसएफ के कमांडेंट आई.के. मेहता ने नेतृत्व किया, जबकि पाकिस्तानी प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व विंग कमांडर मोहम्मद सिद्दीक ने किया। भारत पाक सीमा के पीलर न. 814 पर पाक रेंजर्स का बीएसएफ कमांडेंट आई.के. मेहता ने स्वागत किया। दोनों देशों की सीमा पर शांति व सौहार्द का माहौल बना रहे। इस उद्देश्य को लेकर आयोजित बैठक में विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। बीएसएफ ने बॉर्डर के नजदीक बंकर, ओ.पी. टॉवर निर्माण पर आपत्ति जताई। साथ ही पाकिस्तान की मवेशी सीमा पार कर भारत की सीमा में घुसने पर कड़ी आपत्ति दर्ज की गई। जबकि पाक रेंजर्स ने बीएसएफ की ओर से बॉर्डर पर लगाई गई फ्लड लाइटों की रोशनी पर एतराज जताया। इसके अलावा बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। इस मौके पर बीएसएफ के उप कमांडेंट डी.के. सिंह, उप कमांडेंट एस.एस. चौधरी, रवि एस. प्रसाद, सहायक कमांडेंट वी. नागराजन मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें