जैसलमेर में सप्ताह भर की विकास प्रदर्शनी शुरू
प्रभारी मंत्री हेमाराम चौधरी ने किया शुभारंभ
डीआरडीए हॉल में सप्ताह भर चलेगी प्रदर्शनी
जैसलमेर, 13 दिसम्बर/वर्तमान राजस्थान सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में जैसलमेर के डीआरडीए हॉल में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित बहुआयामी विकास प्रदर्शनी गुरुवार को लोक संगीत की धुनोंं के बीच शुरू हुई।
जिले के प्रभारी मंत्री, राजस्थान के राजस्व, उप निवेशन एवं जल संसाधन मंत्री हेमाराम चौधरी ने फीता काट कर तथा दीप प्रज्वलन कर सात दिन तक चलने वाली ‘‘आम जन को समर्पित - सफलता के चार वर्ष’’ प्रदर्शनी का विधिवत उद्घाटन किया।
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री हेमाराम चौधरी के साथ ही जिला कलक्टर शुचि त्यागी, जिलाप्रमुख अब्दुला फकीर, पोकरण विधायक शाले मोहम्मद, नगर विकास न्यास के अध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर, जैसलमेर नगर परिषद अध्यक्ष अशोक तंवर, पूर्व विधायक एवं बीसूका उपाध्यक्ष गौवद्र्धन कल्ला, जैसलमेर केन्द्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष देवीसिंह भाटी, जैसलमेर पंचायत समिति के प्रधान मूलाराम चौधरी, सांकड़ा के प्रधान वहीदुल्ला मेहर, समाजसेवी रावताराम पंवार आदि अतिथियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
जन-जन तक पहुंचेगी विकास गाथा
प्रदर्शनी अवलोकन करते हुए प्रभारी मंत्री हेमाराम चौधरी ने राज्य सरकार की विकास गाथाओं की चित्रात्मक जानकारी को आम जन के लिए उपयोगी और प्रभावी बताया और कहा कि सरकार ने पिछले चार वर्ष में जो काम किए हैं वे राजस्थान के इतिहास में कीर्तिमान हैं और इससे आम जन की सरकार के लक्ष्यों को पूर्ण साकार स्वरूप प्राप्त हुआ है।
इस प्रदर्शनी में राजस्थान एवं जैसलमेर जिले की बहुआयामी चार वर्षीय विकास यात्रा को बहुरंगी चित्रों व फ्लेक्स के माध्यम से दर्शाया गया है।
लोक कलाकारों ने किया स्वागत
प्रदर्शनी से पूर्व जैसलमेर के मांगणियार लोक कलाकारों के समूह कमरूद्दीन एवं पार्टी के कलाकारों ने ढोल-ढमाकों, शहनाई वादन की गूंज के साथ लोक सांस्कृतिक रंगों से भरा स्वागत गीत पेश करते हुए अतिथियोें का भावभीना स्वागत किया। बालिकाओं ने तिलक लगाकर अतिथियों की आवभगत की।
जन प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने सराही प्रदर्शनी
प्रदर्शनी का अवलोकन करने वालों में अतिरिक्त जिला कलक्टर परशुराम धारका, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामसिंह, अतिरिक्त उप निवेशन आयुक्त एफ.आर. सोनी, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी देवाराम सुथार, उपखण्ड अधिकारी रमेशचन्द्र जैन्थ, नगर विकास न्यास सचिव आर.डी. बारहठ, सहायक उप निवेशन आयुक्त अशोक चौधरी, पुलिस उपाधीक्षक शायरसिंह, सहायक निदेशक हिम्मतसिंह कविया, कार्यवाहक उप निदेशक(महिला एवं बाल विकास) उम्मेदसिंह भाटी, सहायक रजिस्ट्रार शुद्धोधन उज्ज्वल, उप निदेशक (पशुपालन) डॉ. एस.पी. सिंह, उप निदेशक (कृषि विस्तार) टी.के. जोशी, पोकरण के कार्यवाहक उपखण्ड अधिकारी त्रिलोकचंद सहित जिलाधिकारीगण, पूर्व नगरपालिकाध्यक्ष सुमार खां, पूर्व प्रधान अब्दुल रहमान, समाजसेवी राणजी चौधरी, अमीन खां, मानसिंह देवड़ा, जैनाराम सत्याग्रही, श्रीमती प्रेमलता चौहान, पार्षद श्रीमती प्रेम शर्मा, श्रीमती शांति चूरा, आनंद व्यास, गिरीश व्यास,मनोनीत पार्षद लीलाधर दैया, पूर्व सरपंच देवकाराम माली(अमरसागर), खट्टन खां, रेशमाराम भील सहित बड़ी संख्या में जन प्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकगण प्रमुख हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें