गुरुवार, 13 दिसंबर 2012

जैसलमेर में सप्ताह भर की विकास प्रदर्शनी शुरू प्रभारी मंत्री हेमाराम चौधरी ने किया शुभारंभ


जैसलमेर में सप्ताह भर की विकास प्रदर्शनी शुरू
प्रभारी मंत्री हेमाराम चौधरी ने किया शुभारंभ
डीआरडीए हॉल में सप्ताह भर चलेगी प्रदर्शनी
       जैसलमेर, 13 दिसम्बर/वर्तमान राजस्थान सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में जैसलमेर के डीआरडीए हॉल में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित बहुआयामी विकास प्रदर्शनी गुरुवार को लोक संगीत की धुनोंं के बीच शुरू हुई।
       जिले के प्रभारी मंत्रीराजस्थान के राजस्वउप निवेशन एवं जल संसाधन मंत्री हेमाराम चौधरी ने फीता काट कर तथा दीप प्रज्वलन कर सात दिन तक चलने वाली ‘‘आम जन को समर्पित - सफलता के चार वर्ष’’ प्रदर्शनी का विधिवत उद्घाटन किया।
       इस अवसर पर प्रभारी मंत्री हेमाराम चौधरी के साथ ही जिला कलक्टर शुचि त्यागीजिलाप्रमुख अब्दुला फकीरपोकरण विधायक शाले मोहम्मदनगर विकास न्यास के अध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवरजैसलमेर नगर परिषद अध्यक्ष अशोक तंवरपूर्व विधायक एवं बीसूका उपाध्यक्ष गौवद्र्धन कल्लाजैसलमेर केन्द्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष देवीसिंह भाटीजैसलमेर पंचायत समिति के प्रधान मूलाराम चौधरीसांकड़ा के प्रधान वहीदुल्ला मेहरसमाजसेवी रावताराम पंवार आदि अतिथियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
      जन-जन तक पहुंचेगी विकास गाथा
       प्रदर्शनी अवलोकन करते हुए प्रभारी मंत्री हेमाराम चौधरी ने राज्य सरकार की विकास गाथाओं की चित्रात्मक जानकारी को आम जन के लिए उपयोगी और प्रभावी बताया और कहा कि सरकार ने पिछले चार वर्ष में जो काम किए हैं वे राजस्थान के इतिहास में कीर्तिमान हैं और इससे आम जन की सरकार के लक्ष्यों को पूर्ण साकार स्वरूप प्राप्त हुआ है।
       इस प्रदर्शनी में राजस्थान एवं जैसलमेर जिले की बहुआयामी चार वर्षीय विकास यात्रा को बहुरंगी चित्रों व फ्लेक्स के माध्यम से दर्शाया गया है।
       लोक कलाकारों ने किया स्वागत
       प्रदर्शनी से पूर्व जैसलमेर के मांगणियार लोक कलाकारों के समूह कमरूद्दीन एवं पार्टी के कलाकारों ने ढोल-ढमाकोंशहनाई वादन की गूंज के साथ लोक सांस्कृतिक रंगों से भरा स्वागत गीत पेश करते हुए अतिथियोें का भावभीना स्वागत किया। बालिकाओं ने तिलक लगाकर अतिथियों की आवभगत की।
       जन प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने सराही प्रदर्शनी
       प्रदर्शनी का अवलोकन करने वालों में अतिरिक्त जिला कलक्टर परशुराम धारकाअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामसिंहअतिरिक्त उप निवेशन आयुक्त एफ.आर. सोनीअतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी देवाराम सुथारउपखण्ड अधिकारी रमेशचन्द्र जैन्थनगर विकास न्यास सचिव आर.डी. बारहठसहायक उप निवेशन आयुक्त अशोक चौधरीपुलिस उपाधीक्षक शायरसिंहसहायक निदेशक हिम्मतसिंह कवियाकार्यवाहक उप निदेशक(महिला एवं बाल विकास) उम्मेदसिंह भाटीसहायक रजिस्ट्रार शुद्धोधन उज्ज्वलउप निदेशक (पशुपालन) डॉ. एस.पी. सिंहउप निदेशक (कृषि विस्तार) टी.के. जोशीपोकरण के कार्यवाहक उपखण्ड अधिकारी त्रिलोकचंद सहित जिलाधिकारीगणपूर्व नगरपालिकाध्यक्ष सुमार खांपूर्व प्रधान अब्दुल रहमानसमाजसेवी राणजी चौधरीअमीन खांमानसिंह देवड़ाजैनाराम सत्याग्रहीश्रीमती प्रेमलता चौहानपार्षद श्रीमती प्रेम शर्माश्रीमती शांति चूराआनंद व्यासगिरीश व्यास,मनोनीत पार्षद लीलाधर दैयापूर्व सरपंच देवकाराम माली(अमरसागर)खट्टन खांरेशमाराम भील सहित बड़ी संख्या में जन प्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकगण प्रमुख हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें