गुरुवार, 13 दिसंबर 2012

गुजरात विधानसभा चुनाव: पहले दौर के लिए वोटिंग जारी




गुजरात विधानसभा चुनाव: पहले दौर के लिए वोटिंग जारी

गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत आज सुबह से कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है. मतदान की प्रक्रिया शाम पांच बजे समाप्त होगी. कुल 2 चरणों के चुनाव के बाद ही यह तय हो सकेगा कि क्‍या नरेंद्र मोदी सत्ता की हैट्रिक लगाने में कामयाब होंगे?
बूथों पर सुरक्षा के व्‍यापक इंतजामवैसे सत्ता की हैट्रिक के लिए नरेंद्र मोदी का पहला टेस्ट होने जा रहा है. गुजरात में पहले चरण के तहत 87 सीटों पर चुनाव होने जा रहा है. इन सभी पोलिंग बूथों पर सुरक्षा के व्‍यापक इंतजाम किए गए हैं.
लगभग आधे गुजरात में चुनाव
गुजरात की 182 सदस्यीय विधानसभा के पहले चरण के मतदान के लिए लगभग आधा गुजरात 87 सीटों के लिए मतदान करने जा रहा है और 1.81 करोड़ मतदाता 846 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे.
केशुभाई पटेल पर भी नजरपहले चरण में सौराष्ट्र के सात जिलों की 48 विधानसभा सीटों, दक्षिणी गुजरात के पांच जिलों की 35 सीटों और अहमदाबाद जिले की चार सीटों पर मतदान होना है. सुरेंद्रनगर, राजकोट, जामनगर, पोरबंदर, जामनगर, अमरेली और भावनगर की 48 सीटें बेहद महत्वपूर्ण और निर्णायक मानी जा रही हैं. राजनीतिक समीक्षक इस बात पर नजरें गड़ाए हैं कि पूर्व मुख्यमंत्री और मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘नापसंद’ व्यक्ति केशुभाई पटेल इस क्षेत्र में किस तरह से प्रदर्शन करते हैं.
कई दिग्‍गजों के भाग्‍य का फैसलागुरुवार को मतदाता राज्य के कई महत्वपूर्ण नेताओं जैसे केशुभाई पटेल, विधानसभा अध्यक्ष गणपत वासवा, गुजरात के बीजेपी अध्यक्ष आरसी फाल्दू, राज्य कांग्रेस अध्यक्ष अर्जुन मोढवाडिया और विपक्ष के नेता शक्ति सिंह गोहिल के भाग्य का फैसला करेंगे, जो चुनाव लड़ रहे हैं. इसके अलावा राज्य के कई मंत्रियों के भाग्य का फैसला भी होना है.
बीजेपी ने सभी सीटों पर उतारे प्रत्‍याशीपहले चरण के मतदान वाली सभी 87 सीटों पर बीजेपी ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि कांग्रेस 84 सीटों पर और जीपीपी 83 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. इन तीन बड़ी पार्टियों के अलावा, कुल 26 राजनीतिक दल और 383 निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में हैं. इसमें बीजेपी से बगावत करने वाले और वर्तमान में विधायक कानूभाई कलसारिआ भी शामिल हैं. कलसारिआ ने एक नई पार्टी ‘सद्भावना मंच’ बनाया है और छह उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं.
स्‍टार प्रचारकों का होगा असर?गुरुवार को हो रहे मतदान में कुल 1,81,77,953 मतदाताओं में से 95,75,278 पुरुष हैं और 86,02,557 महिला हैं और 118 अन्य मतदाता है. बीजेपी के 40 और कांग्रेस के 16 वर्तमान विधायक चुनावी मैदान में हैं. कांग्रेस की ओर से सोनिया गांधी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और राहुल गांधी ने प्रचार का जिम्मा संभाला है, वहीं बीजेपी की ओर से नरेंद्र मोदी, लालकृष्ण आडवाणी, नवजोत सिंह सिद्धू, परेश रावल स्टार प्रचारक हैं.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें