गुरुवार, 13 दिसंबर 2012

राज्य सरकार के 4 साल पूर्ण करने पर कार्यक्रम आदर्श स्टेडियम में भव्य समारोह आयोजित





राज्य सरकार के 4 साल पूर्ण करने पर कार्यक्रम

आदर्श  स्टेडियम में भव्य समारोह आयोजित


बाडमेर, 13 दिसम्बर। राजस्थान सरकार द्वारा सफलता पूर्वक 4 वशर पूर्ण करने पर बाड़मेर के जिला प्रासन द्वारा जिला स्तरीय भव्य समारोह यहां के आदार स्टेडियम में आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिला सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाित बाडमेर जिला दार्न पुस्तिका का लोकार्पण किया गया। समारोह में राज्य सरकार द्वारा छात्राओं को लेपटाप, उच्च िक्षा के लिए छात्रवृति के प्रमाण पत्र तथा साइकलों का भी समारोह पूर्वक वितरण किया गया। 

मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए जिला प्रभारी संसदीय सचिव दिलीप चौधरी ने कहा कि सीमावर्ती जिले बाडमेर के विकास की गति को राज्य सरकार तेज करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी। राज्य सरकार की चार वशर की जनकल्याणकारी योजनाओं में नि:ाुल्क दवा योजना में 400 से 200 तरह की दवाईयां और जोड़ दी गई है। यहां प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, 108 एंबूलेन्स, 104 मेडिकल एक्सप्रेस वाहन प्रसूताओं के लिए तथा अन्य गरीब हितों के काम उल्लेखनीय है। गरीबों को 10 लाख मकान पर 3 हजार 400 करोड व्यय करने का फैसला करना राज्य सरकार का प्रभावी कदम है।

उन्होने बताया कि राज्य सरकार द्वारा किसानों के खेतों तक रास्ता बनाने का ऐतिहासिक फैसला किया गया। सकारात्मक सोच के साथ राज्य सरकार सतत भलाई के काम कर रही है। किसानों को कर्ज ब्याज मुक्त देना, जन सुनवाई, भ्रश्टाचारियों की सम्पति जब्त करने का हाल ही किया गया फैसला भी ऐतिहासिक बन गया है। संवेदनाील, जवाबदेही व पारदाीर हमारी सरकार ने आरक्षण के मामले में भी संवेदनाील होकर बगैर आन्दोलन के फैसले किए है। हर जिला स्तर पर अल्प संख्यक सेल जैसे कदम अल्पसंख्यकों की भागीदारी सुनिचत की गई। स्कूलों में 41 हजार अध्यापकों की भर्ती तथा आने वाले समय में 20 हजार अध्यापकों की और भर्ती की जाएगी।

विधायक पदमाराम मेघवाल ने कहा कि जिले में आजादी के बाद सर्वाधिक विकास इन चार वशोर में हुआ है। विधायक मदन प्रजापत ने कहा कि यह पहली बार हुआ है कि राज्य की सरकार अपने किए हुए विकास कार्यो की अभिव्यक्ति की जा रही है। श्रम सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष गफूर अहमद ने कहा कि नेकनीयती से किए गए विकास कार्य आम जनता तक िद्दत के साथ पंहुचे है। अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष गोपाराम ने भी अवचार व्यक्त किए।

विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि राज्य के इतिहास में विकास की गंगा बही है। बाडमेर जिले का विकास प्रमुख रूप से इस अवधि में हुआ है। हिमालय का मीठा पानी बाडमेर व यहां के गांवों में पहुंचा तथा हमारा सपना पूरा हुआ। बाडमेर को 3200 करोड रूपये दिए। बाड़मेर व राज्य में योजनाएं आम आदमी, गरीब व किसानों के लिए करोडो रूपये व्यय हुए। पहली बार 60 हजार परिवार विद्युतिकरण से जुडे व 200 करोड से ज्यादा यहां खर्च हुए। कृशकों के लिए एक लाख तक का ब्याज मुक्त ऋण पहली बार दिया गया। हर विभाग व स्कूलों, चिकित्सा सभी क्षेत्र में यहां उल्लेंखनीय विकास हुआ।

सांसद हरीा चौधरी ने कहा कि आज विकास, प्रतिनिधित्व व भागीदारी की दृश्टि से राज्य सरकार में बाडमेर का स्थान आगे बा है। पूरे बजट में पेयजल की दृश्टि से एक तिहाई बाडमेर को भागीदारी मिली है। इस जिले में पेयजल की बडी योजनाएं प्रथम चरण में
पूर्ण हो चुकी है। उन्होने विवास व्यक्त किया कि ग़वा योजना में भी आने वाली रूकावटे जल्दी दूर कर ली जाएगी। उन्होने बताया कि भाीत लहर व पाले की प्राकृतिक आपदा को भी यहां के रेगिस्तानी इलाके को भामिल करना सराहनीय है। उन्होने बताया कि केन्द्र सरकार के समक्ष यहां के विकास के बहुत सारे आयाम रखे है। जैसलमेर बाडमेर कांडला रेल मार्ग का सम्पर्क का सर्वे का प्रथम चरण पूरा हो गया है। उन्होने बताया कि 516.13 करोड इसमें लागत आएगी। उन्होने सडकों, राश्ट्रीय राजमार्ग व अन्य सम्पर्क सड़कों के विकास का भी विस्तार से उल्लेख किया। उन्होने बताया कि बाडमेर में मेडिकल कालेज खोलने के भी प्रयास किए जा रहे है। इसी तरह बाड़मेर में डी.जे.कोर्ट स्थापित करने के प्रयास किए जा रहे है। 

बाड़मेर जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर ने कहा कि लोकतन्त्र में आम जन तक लाभकारी, कल्याणकारी कार्यो का ब्यौरा राज्य सरकार द्वारा संप्रेशित किए जाने के दृश्टिगत जिला स्तरीय इन कार्यक्रमों का आयोजन सराहनीय है। पहली बार नि:ाुल्क दवा योजना की प्रांसा पूरे दो मे हो रही है। जननी सुरक्षा योजना का लाभ युवा स्ति्रयों व बच्चों को मिला है। बाडमेर में इस योजना पर 20 करोड रूपये व्यय किए गए है। जिले में बूंदबूंद सिंचाई के तहत 500 लाख रूपये बाडमेर में व्यय हुए है तथा इसका सीधा लाभ किसानों को मिला है।

जिला कलेक्टर भानू प्रकाश  एटूरू ने अतिथियों का स्वागत किया। वर्तमान राज्य सरकार के 4 साल  में आम जन की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए लाभकारी योजनाएं लागू होने के साथ महत्वपूर्ण निर्णय लागू हुए है। राज्य के बजट में बाड़मेर को पेयजल के लिए तथा अन्य महत्वपूर्ण विकास की तस्वीर सामने आई है। जिला प्रासन के साथ साथ यहां के जन प्रतिनिधियों के सहयोग से काफी बेहतरीन कार्य हुए है।

समारोह में नगर परिशद की अध्यक्ष श्रीमती उशा जैन, बालोतरा भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष फतेह खान विश्ट अतिथि सहित समारोह में विभिन्न जन प्रतिनिधि, सैकडों की संख्या में स्थानीय नागरिक, ग्रामीण जन तथा गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। जिला परिशद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर. गुगरवाल ने आभार व्यक्त किया।

0-

सूचना केन्द्र में जिला स्तरीय प्रदर्शनी  चार साल बेमिसाल का भव्य 
शुभारम्भ

बाडमेर, 13 दिसम्बर। जिला प्रभारी एवं संसदीय सचिव दिलीप चौधरी ने गुरूवार प्रातः सूचना केन्द्र बाडमेर में जिला स्तरीय ॔॔ चार साल बेमिसाल॔॔ भाीशर्क चित्र प्रदार्नी का भव्य भाुभारम्भ किया।

चौधरी आज प्रातः सूचना केन्द्र पहुंचे तथा फीता काटकर इस प्रदार्नी का भाुभारम्भ किया। उनके साथ सांसद हरीा चौधरी, विधायक मेवाराम जैन, विधायक मदन प्रजापत, विधायक पदमाराम मेघवाल, जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर, नगर परिशद की अध्यक्ष श्रीमती उशा जैन, अनुसूचित जाति आयोग अध्यक्ष गोपाराम मेघवाल, श्रम सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष गफूर अहमद, जिला कलेक्टर भानु प्रकाश एटूरू, अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित एवं अन्य अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों तथा गणमान्य व्यक्तियों ने प्रदार्नी का अवलोकन किया। इससे पूर्व अतिथियों का विद्यालयी बालिकाओं ने भारतीय परम्परा के अनुरूप तिलक कर एवं आरती उतार कर अभिवादन किया।

प्रदार्नी में 4 गुणा 8 आकार के 27 पैनल्स पर राज्य सरकार की फ्लेगिप योजनाओं एवं अन्य सफलतम कार्यक्रमों की कि्रयान्विति का मय चित्रांकन एवं विवरण प्रस्तुत किया गया है। प्रदार्नी को देखकर मुख्य अतिथि एवं विश्ट अतिथि जनों तथा दार्कों ने मुक्त कंठ से सराहना की। यह प्रदार्नी सूचना केन्द्र में दार्कों के अवलोकनार्थ 19 दिसम्बर तक प्रातः 10 से सायं 6.00 बजे तक खुली रहेगी।

0- बाड़मेर को चार में  3205 करोड की वितीय स्वीकृति 

बाडमेर, 13 दिसम्बर। बाडमेर सर्किट हाउस में जिला प्रभारी एवं संसदीय सचिव दिलीप चौधरी ने प्रेस एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया को सम्बोधित करते हुए राज्य सरकार की चार साल की सफलतम उपलब्धियों की विस्तार से जानकारी प्रदान की। 

चौधरी ने राज्य सरकार की फ्लेगिप योजनाओं के साथ आम जन तक कल्याणकारी योजनाओं के बहुआयामी लाभ की जानकारी प्रदान की। उन्होने बाडमेर के बहुआयामी विकास पर जानकारी देते हुए बताया कि बाडमेर में हिमालय का पानी पहुंचाना राज्य सरकार की बहुत बडी उपलब्धि है तथा चार सालो  में अकेले बाड़मेर के लिए इस क्षेत्र में 3205 करोड की वितीय स्वीकृति दी गई जो आजादी के 60 साल में किसी भी सीमावर्ती जिले के लिए सराहनीय उपलब्धि कही जा सकती है। उन्होने बताया कि 1016 करोड़ की लिफ्ट परियोजना के रूप में इस जिले को सौगात दी गई है। इसके अलावा उन्होने िक्षा, चिकित्सा, सड़क, रेल्वे ऑवर ब्रिज सहित विभिन्न वृहद योजनाएं राज्य सरकार की भानदार उपलब्धियां है।

0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें