बुधवार, 12 दिसंबर 2012

एक विधायक सस्‍पेंड, प. बंगाल में तख्‍तापलट का खतरा?

कोलकाता. पश्चिम बंगाल में राजनीति गरम हो रही है। सत्‍ताधारी तृणमूल कांग्रेस में बगावत की अफवाह जोर पकड़ रही है। इस बीच, पार्टी ने अपनी एक विधायक को निलंबित कर दिया है। वहीं, विधानसभा में मंगलवार को मारपीट के बाद बुधवार को भी गरमागरमी रही। विधानसभा में बुधवार को कांग्रेस विधायकों ने हेलमेट पहन कर विरोध जताया। वे मंगलवार को विधानसभा में हुई हरकत का विरोध कर रहे थे।
एक विधायक सस्‍पेंड, प. बंगाल में तख्‍तापलट का खतरा?
मंगलवार को विधानसभा में जो कुछ भी हुआ, उसके बाद ऐसी अटकलें जोर पकड़ रही हैं कि ममता बनर्जी के तख्‍तापलट की साजिश रची जा रही है। कहा जा रहा है कि जल्‍द ही तृणमूल कांग्रेस दो फाड़ हो सकती है। अफवाह ऐसी है कि एक-तिहाई विधायक तृणमूल कांग्रेस से अलग होकर सुब्रत मुखर्जी को अपना नेता चुन सकते हैं और कांग्रेस और/या वाम दलों के समर्थन से उन्‍हें सीएम बना सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें