बाड़मेर न्यूज़ बॉक्स ...आज की खबरे
प्रारम्भिक शिक्षा विभाग का निराकरण अभियान प्रारम्भ
लम्बित प्रकरणों का होगा निस्तारण, नियत्रंण कक्ष स्थापित
बाड़मेर 13 दिसम्बर। निदेंशक प्रारम्भिक शिक्षा राजस्थान बीकानेंर के निर्देशानुसार प्रारम्भिक शिक्षा विभाग मे कार्यरत कार्मिकों के लम्बे प्रकरणों के निस्तारण हेतु गुरूवार से एक विशोष अभियान का संचालन प्रारम्भ किया गया। उक्त निराकरण अभियान 12 दिसम्बर से 30 मार्च तक संचालित किया जायेगा। शिक्षा विभाग जोधपुर के सहायक नोडल अधिकारी व वरिष्ठ उप जिला शिक्षा अधिकारी ओमसिंह राजपुरोहित ने बताया कि उक्त निराकरण अभियान में जोधपुर मण्डल के उपनिदेशक प्रारम्भिक शिक्षा बद्रीनारायण दायमा, संभाग स्तरीय नॉडल अधिकारी होगे, तथा वरिष्ठ उप जिला शिक्षा अधिकारी ओमसिंह राजपुरोहित सहायक नॉडल अधिकारी के रूप में कार्य करेगें।
उन्होंने बताया कि प्रारम्भिक शिक्षा विभाग में कार्यरत कार्मिक लम्बित परिवाद प्रार्थना पत्र के साथ मय आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर नॉडल अधिकारी को प्रेषित कर अपना प्रकरण दर्ज करवा सकतें हैं। प्राप्त सभी प्रकरण दर्ज करतें हुए उनकी प्राप्ति रसीद दी जायेगी। तथा प्रकरण को सम्बन्धित जिला शिक्षा अधिकारी को निस्तारण हेतु प्रेषित किया जायेगा।
अभियान के दौरान निदेशालय बीकानेर, उप निदेंशक प्रारिम्भक शिक्षा जोधपुर एवं संभाग के सभी जिलों के जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालयों में नियत्रंण कक्ष स्थापित किया गया हैं। तथा प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति की गई हैं।
राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने सैकड़ो रैगर समाज के लोग आज जायेगें बीकानेर
राष्ट्रीय सम्मेलन कल, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत होगे मुख्य अतिथि
बाड़मेर 13 दिसम्बर। अखिल भारतीय रैगर महासभा पंजीकृत के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित रैंगर समाज का छठां राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने आज समाज के सैकड़ो लोग बीकानेर जायेगें।
अखिल भारतीय रैंगर महासभा युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश जाटोल ने बताया कि सम्मेलन को लेकर प्रचारप्रसार जोरशोर से किया जा रहा हैं। वहीं सम्मेलन को सफल बनाने के लिए अलगअलग जिम्मेदारियां भी सौंपी गई हैं। जाटोल ने बताया कि राष्ट्रीय सम्मेलन में लालू हत्या कांड का मामला भी उठाया जायेगा। वहीं राष्ट्रीय व प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में पूरे राजस्थान में जिलाध्यक्षो के माध्यम से जिला कलेक्टरों को ज्ञापन सौंप कर हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग भी की जायेगी।
अखिल भारतीय रैंगर महासभा युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष ईश्वरचंद नवल ने बताया कि सम्मेलन को सफल बनाने के लिए जिला व ब्लॉक स्तर पर बैठको का आयोजन किया जा रहा हैं। वहीं ब्लॉक अध्यक्षो को सम्मेलन को सफल बनाने के लिए जिम्मेदारियां भी सौंपी गई हैं। इस दौरान धोरीमन्ना में दिनेश कुलदीप, पदम गोसाई, भागीरथ कुर्डिया के नेतृत्व में अलगअलग टीमें बनाकर सम्मेलन में आने का न्यौता दिया जा रहा हैं। बाड़मेर शहर अध्यक्ष कैलाश फुलवारिया, समदड़ी से सुरेश सुखरिया, चौहटन से रतनलाल फुलवारिया, लीलसर से चुन्नीलाल सिघांड़िया, सिणधरी से ताराचंद मौर्य के नेतृत्व में अलगअलग टोलिया बनाकर प्रचारप्रसार किया जा रहा हैं। वहीं स्थानीय जटिया समाज हनुमान मंदिर में सम्मेलन को सफल बनाने के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जटिया समाज के अध्यक्ष मोहन गोसाईवाल, अखिल भारतीय रैंगर महासभा के प्रदेश संगठन मंत्री छगनलाल जाटव, अखिल भारतीय रैंगर महासभा के जिलाध्यक्ष मोहन कुर्डिया, मजदूर नेता लक्ष्मण वडेरा, जटिया समाज के महामंत्री भेरूसिंह फुलवारिया, युवा जिलाध्यक्ष ईश्वरचंद नवल, धोरीमन्ना ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दिनेश कुलदीप, भागीरथ बांकोलिया, दिनेश सिघांड़िया, केवलचंद कुर्डिया, लक्ष्मण कुर्डिया, सहित रैंगर समाज के कई लोग उपस्थित थें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें