जयपुर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
जयपुर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 11 अगस्त 2019

जयपुर,डीजीपी ने युवती को डूबने से बचाने हेतु थानाधिकारी व पुलिस कर्मियों की प्रशंसा की*

जयपुर,डीजीपी ने युवती को डूबने से  बचाने हेतु थानाधिकारी व पुलिस कर्मियों की प्रशंसा की*

जयपुर, 11 अगस्त। महानिदेशक पुलिस श्री भूपेंद्र सिंह ने मानसरोवर इलाके में शनिवार को द्रव्यवती नदी में कूदकर युवती को डूबने से बचाने के साहसिक कार्य के लिये शिप्रापथ थानाधिकारी सुरेंद्र यादव एवं उनके साथी पुलिस कर्मियों की प्रशंसा की है।
      श्री यादव ने विश्वास व्यक्त किया कि थानाधिकारी एवं पुलिस कर्मियों द्वारा आम नागरिक की सुरक्षा के लिए अपनी जान की बाजी लगाकर किया गया यह कार्य अन्य पुलिस कर्मियों को भी मानवता की सेवा के लिए प्रेरित करेगा।

मंगलवार, 23 जुलाई 2019

जयपुर भांकरोटा में एक मां ने अपने दो बच्चों को जहर खिला कर खुद भी पिया विषाक्त

जयपुर भांकरोटा में एक मां ने अपने दो बच्चों को जहर खिला कर खुद भी पिया विषाक्त

जयपुर भांकरोटा में एक मां ने अपने दो बच्चों को जहर खिला कर खुद भी पिया विषाक्त... मां और बेटे की मौत...1 बच्ची का जेके लोन अस्पताल में इलाज जारी।।

जाट कॉलोनी, पूनियों की ढाणी की घटना
मृतका सरोज 27
मृतक बालक संदीप 4
अनुष्का 6 गंभीर हालत में जे के लोन में भर्ती मृतकों के शव रखवाया बगरू मोर्चरी में पति पत्नी के बीच एक दो दिन से झगड़ा बताया जा रहा घटना का कारण पति गणेश करता है मजदूरी कल रात को बाहर सोया था सुबह कमरे में गया तो तीनों अचेतावस्था में मिले।।

रविवार, 21 जुलाई 2019

जयपुर प्रेमी ने प्रेमिका का गला रेतकर उतारा मौत के घाट, - प्रेमिका को मारकर खुद झूला फांसी के फंदे से,

ब्रेकिंग--
जयपुर जिले के चंदवाजी से बड़ी खबर-

- प्रेमी ने प्रेमिका का गला रेतकर उतारा मौत के घाट,

- प्रेमिका को मारकर खुद झूला फांसी के फंदे से,

- प्रेमिका को मौत के घाट उतारकर पुलिस कंट्रोल रूम को दी सूचना,

- मैंने प्रेमिका को मार दिया है अब मैं भी फांसी पर लटक रहा हूं,

- सूचना पर चंदवाजी थाना पुलिस पहुंची मौक़े पर,

- मृतक युवक है मुकेश मीना और युवती है सुमन मीणा,

- पुलिस जुटी हत्या और आत्महत्या के कारणों की जांच में।

- चंदवाजी थाना क्षेत्र के बड़ी बिलोद गांव की घटना।

शुक्रवार, 19 जुलाई 2019

जयपुर,हर तहसील एवं उपखंड पर बनेगा सार्वजनिक बस स्टेण्ड- खाचरियावास*

जयपुर,हर तहसील एवं उपखंड पर बनेगा सार्वजनिक बस स्टेण्ड- खाचरियावास*

- सभी विधायकों से भूमि चिन्हिकरण में सहयोग का किया अनुरोध

- गांव-गांव में मिलेगी रोडवेज बस सुविधा

जयपुर,/ परिवहन मंत्री श्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा है कि राज्य सरकार प्रदेशवासियो को रोडवेज की बसों के माध्यम से गांव-गांव में सुगम, सस्ती एवं सुरक्षित परिवहन सेवा प्रदान करने के लिये प्रदेश की हर तहसील एवं उपखंड पर सार्वजनिक बस स्टैंड्स स्थापित करेगी।
  परिवहन मंत्री ने प्रदेश के सभी विधायकों को पत्र लिखकर उनके विधानसभा क्षेत्र में तहसील एवं उपखंड पर सार्वजनिक बस स्टैंड के लिए निःशुल्क भूमि चिन्हित करने का आग्रह किया है। हाल ही में श्री खाचरियावास ने विधानसभा में बताया था कि प्रदेश में ग्रामीण परिवहन सेवा को पुनः प्रारंभ करने के लिए कवायद की जा रही है। इसके लिए नए रूट्स के लिए सर्वे एवं रोडवेज में नई बसों की खरीद प्रक्रियाधीन है। उन्होंने बताया कि बस सेवाओं के सुदृढीकरण के लिए हर तहसील एवं उपखंड पर सार्वजनिक बस स्टेण्डों के रूप में आधारभूत सरंचना के विकास के प्रयास किये जा रहे हैं।
श्री खाचरियावास ने बताया कि सभी विधायकों को पत्र लिखकर अनुरोध किया गया है कि वे ऐसे उपखंड एवं तहसील पर जहां राजस्थान परिवहन निगम के बस स्टैंड नहीं हैं वहां पर उपयुक्त स्थान पर कम से कम 300 गुना 250 फीट क्षेत्रफल भूमि राजस्थान परिवहन निगम को जिला कलेक्टर के माध्यम से निःशुल्क आवंटन कराने के प्रयास करें। उन्होंने इस भूमि पर सार्वजनिक बस स्टैंड बनवाने के लिए विधायक स्थानीय निधि कोश से बस स्टैंड का निर्माण कराने की कार्यवाही में सहयोग करने का अनुरोध किया है।

जयपुर एसीबी ने SI को एक लाख की रिश्वत लेते पकड़ा*

 जयपुर  एसीबी ने SI को एक लाख की रिश्वत लेते पकड़ा*
...........................................


*जयपुर(राज.)*
*एसीबी ने बड़ी कार्यवाही करते हुए ब्रह्मपुरी पुलिस थानें के सब इंस्पेक्टर छुट्टनलाल को रंगे हाथों एक लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा गया।*
*साथ में एसीबी ने दलाल कैलाशचंद्र को गिरफ्तार किया है।*

*रिश्वत के आरोपी सब इंस्पेक्टर छुट्टनलाल ने यह रिश्वत मकदमे में से राहत देने एवं FIR में नाम हटाने के एवज में यह रिश्वत ली गई है।*

*एसीबी के डीजी आलोक त्रिपाठी के निर्देश पर यह बड़ी कार्यवाही की गई।*

बुधवार, 17 जुलाई 2019

जयपुर कस्टम विभाग ने सोने के दो तस्करों को दबोचा/ गुदा में अंदर भर कर कर रहे थे सोने की तस्करी/

जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की बड़ी कार्रवाई /

 जयपुर कस्टम विभाग ने सोने के दो तस्करों को दबोचा/ 

गुदा में अंदर भर कर कर रहे थे सोने की तस्करी/ 

दुबई से जयपुर एयरपोर्ट पर लाए तस्करी का सोना/

स्पाइस जेट की फ्लाइट से पकड़े गए हैं दोनों आरोपी यात्री/

 कर्नाटक के रहने वाले बताए जा रहे हैं पकड़े गए दोनों यात्री/

 कस्टम आयुक्त डॉ सुभाष अग्रवाल के नेतृत्व में कार्रवाई जारी /

 दोनों आरोपियों से कस्टम अधिकारी कर रहे हैं पूछताछ/

 दोनों यात्रियों के रेक्टम से सोना निकालने का कार्य जारी

मंगलवार, 16 जुलाई 2019

जयपुर सीआईडी अपराध शाखा की सूचना पर खो नागोरियान क्षेत्र में 2 युवक 15 किलो से अधिक अवैध गांजा सहित गिरफ्तार*

जयपुर सीआईडी अपराध शाखा की सूचना पर खो नागोरियान क्षेत्र में  2 युवक 15 किलो से अधिक अवैध गांजा सहित गिरफ्तार*

जयपुर 16 जुलाई। सीआईडी अपराध शाखा की स्पेशल टीम व खोह नागोरियान थाना पुलिस ने सोमवार रात्रि को संयुक्त कार्रवाई कर 15 किलो से अधिक अवैध गांजा के साथ 2 युवको को गिरफ्तार किया है।
     अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस,अपराध राजस्थान श्री बीएल सोनी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय द्वारा राज्य में अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड हेतु विशेष अभियान चला रखा है। उन्होंने बताया कि मादक पदार्थो की तस्करी व अपराधियों की धरपकड हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीआईडी,सीबी श्री आदर्श चौधरी के सुपरविजन तथा श्री राम सिंह उप निरीक्षक के नेतृत्व में हेड कॉस्टेबल श्री दुष्यंत सिंह व कांस्टेबल श्री शाहिद अली,श्री राम निवास, श्री हेमंत शर्मा, श्री मुकेश कुमार,श्री मदन व श्री शंकर दयाल की एक टीम का गठन किया गया है।
    टीम में शामिल हेड कांस्टेबल श्री दुष्यंत व कांस्टेबल श्री मुकेश कुमार की सूचना पर सोमवार को सीआईडी अपराध शाखा की स्पेशल टीम एवं थाना खो नागोरियान पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर थाना क्षेत्र  स्थित अक्शा मस्जिद के सामने करीम नगर में 2 युवकों को अवैध गांजा सहित गिरफ्तार किया है।
      उन्होंने बताया कि टीम ने सोमवार देर रात्रि संयुक्त कार्रवाई कर जिला करौली हाल खो नागोरियान,जयपुर पूर्व निवासी राजुद्दीन पुत्र श्री इस्माईल (32) तथा मुन्ना शाह पुत्र मोहम्मद कासम (30) को डीटेन किया। उनके कब्जे से अवैध गांजा मिलने पर एन.डी.पी.एस. एक्ट में गिरफ्तार किया जाकर 15 किलो 458 ग्राम गांजा बरामद किया गया है।
    दोनो  अभियुक्तों के विरूद्ध थाना खो नागोरियान में प्रकरण दर्ज कर गहन पुछताछ की जा रही है।

शनिवार, 13 जुलाई 2019

50 महिला प्रोफसरों को अश्लील मैसेज, रेप की धमकी देने वाला गिरफ्तार

जयपुर 50 महिला प्रोफसरों को अश्लील मैसेज, रेप की धमकी देने वाला गिरफ्तार
50 महिला प्रोफसरों को अश्लील मैसेज, रेप की धमकी देने वाला गिरफ्तार

राजस्थान यूनिवर्सिटी की 50 महिला प्रोफेसरों को अश्लील मैसेज और एक प्रोफेसर को रेप की धमकी देने वाला आरोपी आखिर हरियाणा के हिसार से पकड़ा गया. अश्लील फोन, मैसेज भेजने वाला आरोपी हिसार यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर का नाबालिग बेटा निकला. राजस्थान पुलिस तहकीकात करते हुए गुरुवार को हिसार यूनिवरसिटी पहुंची ओर और आरोपी को पकड़ा और देर रात जयपुर लेकर पहुंची.

16 साल का है साइको कॉलर 

जयपुर पुलिस के अनुसार आरोपी ने एक महिला प्रोफेसर को तो केश ऑन डिलेवरी पर एक पार्सल भेजा था. उस पार्सल में आपत्तिजनक सामान था. प्रोफेसर ने पार्सल नहीं लिया और पुलिस इसी पार्सल की ऑनलाइन बुकिंग के आधार पर पहले कंपनी और फिर हिसार में आरोपी तक पहुंची. आरोपी कॉलेज के प्रोफेसर का बेटा है जो नेटवर्किंग और साइबर एक्सपर्ट है. वह लेडी प्रोफेसरों को इंटरनेट कॉल किया करता था.

फोन पर अश्लील बातें, रेप की धमकी

यूनिवर्सिटी की कई महिला प्रोफेसर ने जयपुर के गांधी नगर और महेश नगर थानों में अनजान व्यक्ति के अश्लील फोन कॉल और रेप की धमकी की शिकायतें दर्ज कराई थी. साइबर थाने के साथ मिलकर दोनों थानों की पुलिस की एक टीम ने मामले की तहकीकता शुरू की और आखिर एक सप्ताह बाद आरोपी पकड़ा गया.


 यूनिवर्सिटी की वेबसाइट से महिला प्रोफेसरों की जानकारी हटाई

महिलाओं ने लगातार अश्लील कॉल आने की शिकायत यूनिवर्सिटी प्रशासन को की थी. इसके बाद राजस्थान यूनिवर्सिटी ने अपनी वेबसाइट से तत्काल महिला प्रोफेसरों के फोन नंबर हटा दिए थे. पुलिस ने भी महिलाओं की शिकायत के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू की. जांच टीम ने एक महिला प्रोफेसर के पास आए पार्सल से सुराग जुटाना शुरू किया. इसी पार्सल के जरिए पुलिस आरोपी तक पहुंची.

गुरुवार, 4 जुलाई 2019

जयपुर सेल्फी भेज पते पर बुलाई टैक्सी और फिर कार में बैठ नंगे पांव भागी लुटेरी दुल्हन

जयपुर सेल्फी भेज पते पर बुलाई टैक्सी और फिर कार में बैठ नंगे पांव भागी लुटेरी दुल्हन
सेल्फी भेज पते पर बुलाई टैक्सी और फिर कार में बैठ नंगे पांव भागी लुटेरी दुल्हन

शादी के तीन दिन बाद एक दुल्हन जयपुर के मनीष गुप्ता नाम के एक शख्स को धोखा देकर नंगे पांव भाग गई. ये काेई प्रेम कहानी नहीं बल्कि लुटेरी दुल्हन की फ्रॉड कहानी है. युवती का नाम रिया बताया गया है और उसकी गैंग में तीन और साथी है, जिनकी मदद से ये मनीष के घर से 2 लाख रुपए के जेवर लेकर फरार हो गई. मामला जयपुर के गलतागेट थाना इलाके के बासबदनपुरा स्थित गणेश कॉलोनी का है. लुटेरी दुल्हन से धोखा खाए मनीष के परिवार को गैंग में शामिल रिया की 'मौसी' ने क्रॉस केस करने की धमकी मिलने के बाद अभी तक पुलिस केस भी नहीं दर्ज कराया गया है.

रिया ने जिसे लूटा वो न बोल सकता न सुन सकता 

मनीष के परिजनों ने बताया कि मनीष और रिया की शादी 24 जून को शहर के एक होटी में हुई थी. मनीष न बोल सकता है न सुन सकता है. इस वजह से लंबे समय से उसकी शादी नहीं हो रही थी. आखिर एक दिन झोटवाड़ा निवासी संजय गुप्ता और गलतागेट के रहने वाले बनवारी खंडेलवाल शादी के लिए रिश्ता लेकर आए थे. उन्होंने ही शादी कराई थी लेकिन मनीष के साथ धोखा हुआ है.

राममंदिर में हिंदू रिति-रिवाज से शादी

मनीष के भाई हनुमान ने बताया कि 24 जून को मनीष और रिया की शादी राजपार्क स्थित राम मंदिर में हिंदू रिति-रिवाज से हुई. 27 तारीख को बैनाड़ा गांव में कार्यक्रम में जाना था, माता-पिता जा चुके थे और मनीष और रिया को जाना था. रिया सारे जेवर पहनकर जाने के लिए तैयार थी लेकिन तभी उसने दवाई की दुकान पर जाने की बात कही. जानकारी के अनुसार मनीष के भाई हनुमान ने मना किया तो वह रुकी लेकिन मौका देखकर नंगे पांव एक टैक्सी में जाकर बैठकर वहां से फरार हो गई.

दिल्ली के मोबाइल नंबर पर फोन किया, टैक्सी से भागी

शादी के बाद भागने का प्लान के तहत रिया ने मनीष के मोबाइल से घर की नेम प्लेट के साथ अपना फोटो ली और दिल्ली के एक माेबाइल पर भेजी थी. इसी सेल्फी के आधार पर पते पर 27 जून को टैक्सी पहुंची और रिया नंगे पाव उसमें जा बैठी. सीसीटीवी फुटेज में पता चला है कि जिस कार में रिया भागी थी उस पर टोंक के रजिस्टेशन नंबर थे.

सोमवार, 1 जुलाई 2019

जयपुर यह तो हद है हैवानियत की ..चांदी के कडों के लिए एक वृद्धा की निर्मम हत्या

 जयपुर यह तो हद है हैवानियत की ..चांदी के कडों के लिए एक वृद्धा की निर्मम हत्या


जयपुर। जमवारामगढ थाना इलाके में चांदी के कडों के लिए एक वृद्धा की निर्मम हत्या कर दी गई। चंद रुपए लालच में वृद्धा के पैर काट दिए। जमवारामगढ थाना क्षेत्र के पालडीकला गांव में तीन से लापता वृद्धा नानगी देवी मीना पत्नी मांगू  लाल मीना का शव घर से सौ मीटर दूर मांगी लाल प्रजापत के मकान में मिला है। मकान से बदबू आने पर ग्रामीणों ने मकान में देखा तब निर्मम हत्या का पता चला।
आसपास फैला खून
जिस मकान में खून शव मिला। वहां पूरे कमरे में खून फैला हुआ है। प्रथम दृष्टया वृद्धा को पहले निर्मम तरीके से मौत के घाट उतारा गया है। उसके बाद चांदी के कडो को निकालने के लिए वृद्धा के दोनों पैरों को टखने के पास से धारधार हथियार से काटा गया है। दोनों काटे गए पैर गमले में रखे गये हैं।
ग्रामीण जता रहे हैं विरोध
वृद्धा के सिर व धड को प्लास्टिक का कट्टा पहनाया हुआ है। शव मिलने की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पंहुच गई है। लेकिन ग्रामीणो ने हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग लेकर अभी तक शव पोस्टमार्टम के लिए नहीं उठाने दे रहे हैं।
हद हो गई हैवानियत की
वृद्धा की निर्मम हत्या ने हैवानियत की हद को पार कर दिया। हत्यारों ने चंद रुपयों एवं चांदी के कडों के लालच में दरिदंगी दिखाते से वृद्धा को मार दिया।

गुरुवार, 31 जनवरी 2019

क्या! ये है दुनिया का पहला गणेश मंदिर, जहां भगवान गजानन के सूंड नहीं




त्रिनेत्र गणेशजी
सूंड भगवान गजानन की पहचान है, लेकिन एक मंदिर ऐसा भी है जहां भगवान गजानन के सूंड नहीं है। यहां उनके की बाल रूप की पूजा होती है। यहां गणेशजी की पुरुषाकृति प्रतिमा विराजमान है। इस बिना सूंड वाले गणेश जी मान्यता काफी है और हर बुधवार का यहां बड़ी संख्या में भक्त भगवान गजानन के दर्शन के लिए पहुंचते हैं। बिना सूंड वाले गणेशजी का यह प्राचीन मंदिर राजस्थान की राजधानी जयपुर में है। शहर के उत्तर में अरावली की पहाड़ी पर मुकुट जैसा यह मंदिर नजर आता है। यह मंदिर गढ़ गणेश के नाम से विख्यात है। यह राजस्थान प्राचीन गणेश मंदिरों में से एक है। मंदिर तक जाने के लिए करीब 500 मीटर की चढ़ाई पूरी करनी पड़ती है। ज्यादातर रास्ता रैम्प सरीखा है। कुछ सीढ़िया भी हैं। इनकी संख्या 300 से ज्यादा बताई जाती है। प्रसिद्ध गैटोर की छतरियां तक निजी साधन से पहुंचने के बाद यहां के लिए चढ़ाई शुरू होती है।मंदिर का निर्माण जयपुर के संस्थापक सवाई जयसिंह द्वितीय ने कराया। सवाई जयसिंह द्वितीय ने जयपुर में अश्वमेघ यज्ञ का आयोजन किया था। इस दौरान तांत्रिक विधि से इस मंदिर की स्थापना कराई थी। यह मंदिर जिस पहाड़ी पर स्थित है उसकी तहलटी में ही अश्वमेघ यज्ञ का आयोजन हुआ था। इस मंदिर में मूर्ति की तस्वीर लेना प्रतिबंधित है। इस मंदिर में प्रसाद चढ़ाते समय गणेशजी के मंत्रों का भी उच्चारण किया जाता है। गणेश चतुर्थी के दूसरे दिन यहां पर भव्य मेला आयोजित होता है। गढ़ गणेश मंदिर का निर्माण खास तरह से कराया गया है। पूर्व राजपरिवार के सदस्य जिस महल में रहते है उसे चंद्र महल के नाम से जाना जाता है। यह सिटी पैलेस का हिस्सा है। चंद्र महल  की उपरी मंजिल से इस मंदिर में स्थापित मूर्ति के दर्शन होते हैं। कहा जाता है कि पूर्व राजा-महाराजा गोविंददेवजी और गढ़ गणेश जी के दर्शन करके अपनी दिनचर्या की शुरुआत करते थे। मंदिर में दो बड़े मूषक भी हैं, जिनके कान में दर्शनार्थी अपनी मन्नत मांगते हैं।गढ़ गणेश मंदिर से जयपुर की भव्ययता देखते ही बनती है। यहां से पुराना शहर पूरा नजर आता है। एक तरफ पहाड़ी पर नाहरगढ, दूसरी तरफ पहाड़ी के नीचे जलमहल, सामने की तरफ शहर की बसावट का खूबसूरत नजारा यहां से देखा जा सकता है। बारिश में यह पूरा इलाका हरियाली से आच्छादित हो जाता है। यहां ठंडी हवा के कारण चढ़ने से होने वाली थकान पलभर में गायब हो जाती है।

शनिवार, 28 जनवरी 2017

जयपुर अवैध रूप से सोनोग्राफी मशीन बेचने वाला गिरफतार व मशीन जब्त*

जयपुर अवैध रूप से सोनोग्राफी मशीन बेचने वाला गिरफतार व मशीन जब्त*

आरोपी काफी वर्षो से कर रहा था जोबनेर में सोनोग्राफी सेंटर का संचालन*

आरोपी 60 हजार रूपयें में बैच रहा था अवैध सोनोग्राफी मशीन*

राज्य में अवैध रूप से सोनोग्राफी बेचनेवाले को गिरफतार करने की राज्य पीसीपीएनडीटी सैल की पहली कारवाई*


आरोपी को पहले भी न्यायलय द्वारा दिया जा चुका हैं दोषी करार*

जयपुर 28 जनवरी 2016। स्वास्थ्य विभाग के मिशन निदेशक एवं राज्य पीसीपीएनडीटी सैल के समुचितप्राधीकारी नवीन जैन ने बताया कि शुक्रवार को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली की जोबनेर कस्बे में पीडी एक्सरें एवं डॉयगनोस्टिक सेंटर के संचालक मुरधीर जाट द्वारा सोनोग्राफी मशीन बेचने की कारवाई अवैध रूप से की जा रही हैं। जिसके लिए राज्य पीसीपीएनडीटी सैल एवं मुखबिर जाल बिछाकर मशीन की ग्राहक बनकर पहुंची। शाम को छ: बजे टीम के सदस्यों को मुरधीर जाट ने मशीन को अपने रह रहे किराए के मकान में ले जाकर दिखाई जहां उसने मशीन को छुपा कर रख रखा था तथा 60 हजार रूपयें में मशीन बेचना तय किया। मशीन मुलधीर जाट द्वारा मशीन शुपरद करने तथा 60 हजार रूपये लेना तय होने के बाद टीम ने मशीन को जब्त कर मुरलीधर को गिरफतार किया।

जैन ने बताया कि जांच में सामने आया कि पीडी एक्सरे एवं डॉयगनोस्टिक सेंटर के संचालक के द्वारा इस सोनोग्राफी मशीन का पहले पंजीयन करवाया गया था। उसके बाद मशीन खराब होनें के बाद मशीन को ठीक करने के लिए दे दी गई एवं संचालक ने दूसरी नई मशीन की खरीद कर नया रजिस्टे्रशन करवा लिया। इस सेंटर संचालक द्वारा सोनोग्राफी करने का कार्य गत कई वर्षाे से किया जा रहा हैं। मुरधीर जाट ने पूरानी मशीन को 70 हजार में अवैध रूप से बेचने के लिए कई दलालों से सम्पर्क किया। इस दौरान मुखबीर ने मिशन निदेशक को सूचित किया जिस पर तुरंत कारवाई करते हुए मशीन को जब्त किया तथा अवैध सोनोग्राफी मशीन को बेचने वाले संचालक को गिरफतार किया।




सोनोग्राफी सेंटर के संचालक

मुरलीधर जाट के खिलाफ पूर्व में भी परिवाद पेश किया गया जिसमे न्यायालय ने आरोपी को दोषि माना व धारा 12 पीओ एक्ट का लाभ देकर छोड़ा गया। ।जिसके उपरांत भी संचालक द्वारा अवैध गतिविधियां जारी रही वहीं गत कई वर्ष से अवैध सोनोग्राफी मशीन का भी उपयोग कर रहा था। पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत अपंजीकृत सोनोग्राफी मशीन को रखना उतना ही खतरनाक हैं जितना बिना लांइसेंस बंदूक या रिवाल्वर रखना। जांच में यह भी सामने आया हैं कि लिंग जांच जैसे घृणित कार्य में भी उक्त संचालक संलिप्ता रही हैं।

जैन ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अद्यीक्षक रघुवीरसिंह के नेतृत्व में टीम गठीत कर कारवाई को अंजाम दिया गया इस कार्रवाई में राज्य पीसीपीएनडीटी सैल के उपनिरक्षक विक्रम सेवावत, पीसीपीएनडीटी बाडमेर समन्वयक विक्रम सिंह चम्पावत, हैड कांस्टेबल सांवरमल ,महेश कुमार व एनजीओं प्रतिनिधि विकास राहड़ शामिल थे। आरोपी को आज न्यायालय में किया जाएगा पेश।

शनिवार, 24 दिसंबर 2016

जयपुर लड़कियों से दाेस्ती करा 25 रईसों को फंसाया, फिर रेप का केस लगाकर ऐंठे 15 करोड़

लड़कियों से दाेस्ती करा 25 रईसों को फंसाया, फिर रेप का केस लगाकर ऐंठे 15 करोड़

SOG, fraud, rape, love making, love, jaipur, rajasthan, blackmail, bhaskar.com, breaking news, first news, rajasthan, rajasthan latest news, dainik bhaskar, Breaking news, jaipur news live, jaipur news hindi news paper,  crime news, jaipur news update, bhaskar.com, hindi news, daily news in jaipur, today news in jaipur, jaipur news hindi, jaipur local news, jaipur news latest, jaipur news live, jaipur newspaper
जयपुर।नामचीन लोगों को ढूंढ़कर उनसे युवतियों की दोस्ती कराने के बाद उनको दुष्कर्म के केस में फंसाकर करोड़ों रुपए वसूलने वाले दो आरोपियों को एसओजी ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। गिरोह का सरगना व अन्य आरोपी अभी फरार हैं। आरोपियों के तार आनंदपाल गैंग से भी जुड़े हैं। जानिए कई शहरों में फांसा लोगों को ....

- एसओजी की जांच में सामने आया कि आरोपियों ने पिछले ढ़ाई साल में 25 लोगों से 15 करोड़ रुपए दुष्कर्म के केस में फंसाने के बाद राजीनामा करने की एवज में वसूल किए।

- आरोपी अक्षत शर्मा सिरसी रोड और विजय उर्फ सोनू टोंक फाटक का रहने वाला है। एसओजी दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

- एसओजी गिरोह के अन्य आरोपी एडवोकेट नवीन देवानी व नीतेशबंधु शर्मा और युवतियों की तलाश कर रही है। नवीन गिरोह का सरगना है।

- आरोपियों ने जयपुर, अलवर, ब्यावर, कोटा, उदयपुर व बीकानेर में लोगों को फंसाकर पैसे हड़पने की वारदातें कबूली हैं।

- आरोपी पहले प्रतिष्ठित लोगों को ढूंढते थे और उनके पास युवतियों को दोस्ती करने के लिए भेज देते थे।

दोस्ती के बाद फंसाने के लिए ठोस सबूत तलाशते थे

- दोस्ती होने के बाद आरोपी व युवतियां संबंधित व्यक्ति के खिलाफ दुष्कर्म केस दर्ज कराने के लिए ठोस सबूत जमा कर लेते थे।

- इसके बाद संबंधित व्यक्ति को आरोपी ब्लेकमेल कर करोड़ों रुपए की डिमांड करते थे। आरोपियों के तार आनंदपाल गैंग से भी जुड़े हैं।

- एसओजी के आईजी दिनेश एमएन ने बताया कि इस संबंध में गिरोह से पीड़ित वैशालीनगर निवासी डा. सुनीत सोनी ने एसओजी में शिकायत की थी।

- आरोपी अक्षत व विजय ने शिप्रापथ, जालूपुरा, करधनी इलाके में ब्लेकमेल करने की वारदातें कबूली हैं। आरोपी अक्षत मूलतया भीलवाड़ा का रहने वाला है।

- अक्षत व विजय गिरोह के लिए मीडियाकर्मी बनकर वारदात को अंजाम देते थे। आरोपी अक्षत व विजय को कमिश्नरेट की पुलिस पहले भी गिरफ्तार कर चुकी है।

क्राइम चेनल किया शुरू

- पूछताछ में दाेनों आरोपियों ने बताया कि उन्होंने पहले क्राइम चेनल व इंडिया-24 शुरू किया था, लेकिन वह फ्लॉप हो गए। मामले की जांच एडिशनल एसपी करन शर्मा व ललित शर्मा के सुपरविजन में की गई है।

- पीड़ित सुनीत ने पहले वैशालीनगर थाने में रिपोर्ट दी थी, लेकिन पुलिस ने परिवाद लेकर ही खानापूर्ति कर दी।

- 75 दिन तक जेल में रहने के बाद आरोपियों को 1.05 करोड़ रुपए देकर राजीनामा किया।

पड़ताल में सामने आया कि डा. सुनीत सोनी का वैशालीनगर इलाके में हेयर ट्रांसप्लांट का क्लिनिक है। कुछ माह पहले एक युवती सुनीत के क्लिनिक पर हेयर ट्रांसप्लाट के लिए आई थी। - इस दौरान दोनों का संपर्क हुआ था। इसके बाद युवती सुनीत को झांसे में लेकर पुष्कर ले गई और वहां पर एक रिसोर्ट में रूकी।

- वहां से सुनीत युवती को छोड़कर वापस जयपुर आ गया था, लेकिन उस युवती ने सुनीत को वापस तबीयत खराब होने की बात कहकर बुला लिया था। इसके दो दिन बाद आरोपी अक्षत व विजय ने मीडियाकर्मी बनकर युवती से दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी और उससे करोड़ रुपए की डिमांड की।

- जब सुनीत ने पैसे देने से इनकार कर दिया तो युवती ने योजना के अनुसार सुनीत के खिलाफ पुष्कर थाने में दुष्कर्म का केस दर्ज कराया था।

- पुष्कर पुलिस ने जांच के बाद सुनीत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

- 75 दिन सुनीत जेल में रहे। इस दौरान सुनीत ने गिरोह के अक्षत, विजय व एडवोकेट नवीन व नीतेश, सुनील गुप्ता व प्रेम शर्मा से संपर्क किया।

- आरोपी कोर्ट में युवती के बयान बदलवाने के लिए डेढ़ करोड़ रुपए की डिमांड की। बाद में सौदा 1.05 करोड़ रुपए में तय हुआ। पैसे लेने के बाद आरोपियों ने युवती के बयान बदलवा दिए।

ऐसे फंसाया था सुनीत तो

- एसओजी की जांच में सामने आया कि आरोपी अक्षत के दांतों में प्रोबल्म थी। डा. सुनीत की पत्नी डेंटल चिकित्सक थी। ऐसे में अक्षत सुनीत की पत्नी के पास उपचार कराने गया था।

- दोनों को पैसे वाला देखकर एक उत्तराखंड की युवती से संपर्क कर योजना बनाई। इसके बाद आरोपियों ने सुनीत के पास हेयर ट्रांसप्लांट के लिए युवती को सुनीत के पास भेजा था।

वारदात के लिए यहां से लेकर आते थे युवतियों को

- एसअोजी के एडिशनल एसपी करन शर्मा ने बताया कि आरोपी वारदात से पहले अजमेर, उत्तराखंड, जयपुर व कोटा इलाके में रहने वाली युवतियों से संपर्क करते थे।

- यह युवतियां पहले से ही अनैतिक कामों में लिप्त रहती हैं। ऐसे में उनके साथ मिलकर आरोपी अक्षत व विजय और एडवोकेट नवीन व नीतेश बंधु योजना बनाते थे। इसके बाद ही आरोपी वारदात को अंजाम देते।

शनिवार, 12 नवंबर 2016

जयपुर, राज्यपाल को कसौटी राजस्थान भेंट



जयपुर, राज्यपाल को कसौटी राजस्थान भेंट
जयपुर, 12 नवम्बर। राज्यपाल श्री कल्याण सिंह ने राजस्थान लोक सेवा आयोग के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि आयोग द्वारा पूरी पारदर्षिता के साथ किये जा रहे कार्यों से इसकी साख में बढ़­ोतरी हुई है और आयोग की विभिन्न परिक्षाओं से जुडी युवा पीढ़ी में विष्वास बढ़ा है।

राज्यपाल श्री सिंह को शनिवार को राजभवन में आयोजित एक समारोह में राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा प्रकाषित स्मारिका कसौटी राजस्थान की प्रथम प्रति आयोग के अध्यक्ष डाॅ ललित के पंवार द्वारा भेंट की गई।

राज्यपाल ने कहा कि आयोग परिवार के सभी सदस्यों के समन्वित प्रयासों का ही यह परिणाम है कि आयोग ने पूरे देष में अपना नाम स्थापित किया है और आॅन लाइन परीक्षा कराने में यह देष में सर्वोच्च स्थान पर है। उन्होंने इसके लिए अध्यक्ष डाॅ पंवार एवं उपस्थित अन्य सदस्यों को बधाई दी और आषा व्यक्त की कि आने वाले समय में आयोग ओर कड़ी मेहनत के साथ कार्य करेगा। राज्यपाल ने आयोग द्वारा आर.ए.एस.2016 प्री का परिणाम मात्र 17 दिन में ही निकालने को उपलब्धि बताया।

राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डाॅ ललित के पंवार ने कसौटी राजस्थान स्मारिका के बारे में जानकारी दी और बताया कि इसमें आयोग की स्थापना के 67 वर्षों की विकास यात्रा और गत एक वर्ष में किये गये नवाचारों के बारे में जानकारी दी गई है।

आयोग के अध्यक्ष डाॅ पंवार ने बताया कि आयोग 01 जनवरी 2017 से वन टाइम रजिस्ट्रेषन प्रणाली शुरू कर रहा है, जिसमें आयोग की विभिन्न परीक्षा देने के लिए परीक्षार्थी को एक बार ही पंजीकरण कराना होगा, बार-बार आवेदन की आवष्यकता नहीं होगी। अभी देष में यह प्रणाली केवल केरल में ही चल रही है, जिसका अध्ययन आयोग के अधिकारियों ने किया है और इसे अब यहां लागू किया जा रहा है। इसके पष्चात् आयोग द्वारा जून 2017 से वन टाइम वेरिफिकेषन आॅफ डाॅक्यूमेन्टस प्रणाली भी शुुरू की जायेगी।

समारोह में राज्यपाल की सचिव श्रीमती श्रेया गुहा, विषेषाधिकारी डाॅ अजय शंकर पाण्डेय,संयुक्त सचिव कार्मिक विभाग श्री सुरेष शर्मा, आयोग के सदस्य सर्व श्री आर डी सैनी, के आर बागडिया, श्याम सुन्दर शर्मा, एच के खीचड, षिव सिंह राठौड, सचिव गिरिराज सिंह कुषवाहा और स्मारिका के अतिथि सम्पादक एवं आयोग के मीडिया सलाहकार श्री प्यारे मोहन त्रिपाठी मौजूद थे।

- - -

शुक्रवार, 11 नवंबर 2016

जयपुर, ग्राम में सम्मानित हुई बाड़मेर जिले की प्रगतिषील महिला पषुपालक



जयपुर, ग्राम में सम्मानित हुई बाड़मेर जिले की प्रगतिषील महिला पषुपालक
जयपुर, 11 नवम्बर। जयपुर के सीतापुरा स्थित जयपुर एक्जीबिषन एंड कन्वेंषन सेंटर में आयोजित ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट ग्राम के समापन समारोह में केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री राधामोहन सिंह और मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने राज्य स्तर से लेकर पंचायत समिति स्तर तक प्रगतिषील महिला पषुपालकों को नकद पुरस्कार और प्रषस्ति पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

इस समारोह में बाड़मेर जिले की श्रीमती सुषीला चैधरी और मिश्री बाई को जिला स्तर पर सम्मानित किया गया। इन्हें प्रत्येक को 25 हजार रूपये और प्रषस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी तरह पंचायत समिति स्तर पर श्रेष्ठ महिला पषुपालकों को सम्मानित किया गया। इनमें बाड़मेर पंचायत समिति से श्रीमती राखी देवी, बालोतरा पंचायत समिति से देषकंवर, सिवाना पंचायत समिति से संध्या यादव, कल्याणपुर पंचायत समिति से श्रीमती कमला देवी, षिव पंचायत समिति से अणची देवी, धनाऊ पंचायत समिति से श्रीमती पूनी देवी, सेड़वा पंचायत समिति से श्रीमती चुनणी देवी, गिड़ा पंचायत समिति से सरस्वती देवी, बायतू पंचायत समिति से प्रमिला देवी, गुड़ामलानी पंचायत समिति से पवनी देवी, चैहटन पंचायत समिति से अणची देवी, समदड़ी पंचायत समिति से श्रीमती सुखीया कंवर, धोरीमन्ना पंचायत समिति से श्रीमती चंपा देवी, सिणधरी पंचायत समिति से श्रीमती ढपी देवी को सम्मानित किया गया।़ इनको 10 हजार रूपये और प्रषस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

- - - - -

शनिवार, 8 अक्तूबर 2016

जयपुर, आरपीए में ’’गवर्नमेन्ट ई-मार्केट प्लेस’’ पर एक दिवसीय प्रषिक्षण सम्पन्न

जयपुर, आपूर्ति एवं निपटान महानिदेषालय एवं एससीआरबी के संयुक्त तत्वावधान में
जयपुर, आरपीए में ’’गवर्नमेन्ट ई-मार्केट प्लेस’’ पर एक दिवसीय प्रषिक्षण सम्पन्न
सरकारी खरीद में पारदर्षिता लाने हेतु अधिकारियों को दिया गया प्रषिक्षण

 


जयपुर, 7 अक्टूबर । आपूर्ति एवं निपटान महानिदेशालय ;क्ळै-क्द्ध, वाणिज्य विभाग, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार  एवं स्टेट क्राईम रिकार्डस ब्यूरो के संयुक्त तत्वावधान में आज 7 अक्टूबर को राजस्थान पुलिस अकादमी में  श्ळवअमतदउमदज म.डंतामजचसंबमश् ;ळमडद्ध पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
पुलिस अधीक्षक, स्टेट क्राईम रिकार्डस ब्यूरो श्री षरत कविराज ने बताया कि आपूर्ति एवं निपटान महानिदेषालय(क्ळै-क्द्ध द्वारा विकसित किये गये आॅनलाईन पोर्टल ळवअमतदउमदज म.डंतामजचसंबम ;ळमडद्ध के द्वारा सरकारी कार्यालयों में सामान के खरीदने की प्रक्रिया का प्रायोगिक प्रशिक्षण आपूर्ति एवं निपटान महानिदेशालय के निदेशक श्री गौरव शर्मा द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण में श्री कपिल गर्ग, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, स्टेट क्राईम रिकार्ड्स ब्यूरो, राजस्थान, जयपुर, उप वित्तीय सलाहकार, पुलिस मुख्यालय, जयपुर में पदस्थापित विभिन्न कार्यालयों के पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, उप अधीक्षक पुलिस, आहरण एवं वितरण अधिकारी एवं उनके सहयोगियों सहित 41 सदस्यों ने भाग लिया।
अतिरिक्त महानिदेषक पुलिस, स्टेट क्राईम रिकार्डस ब्यूरो श्री कपिल गर्ग ने प्रषिक्षण कार्यक्रम को बहुपयोगी बताते हुए कहा कि ळवअमतदउमदज म.डंतामजचसंबम ;ळमडद्ध पोर्टल के उपयोग से कालान्तर में सरकारी खरीद में पारदर्शिता एवं तेजी आएगी।




गुरुवार, 1 सितंबर 2016

जयपुर, मुख्यमंत्री ने जालोर विधानसभा क्षेत्र की विकास पुस्तिका का विमोचन किया

जयपुर, मुख्यमंत्री ने जालोर विधानसभा क्षेत्र की विकास पुस्तिका का विमोचन किया

जयपुर, 1 सितम्बर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने गुरूवार को विधानसभा में विधायक श्रीमती अमृता मेघवाल द्वारा उनके विधानसभा क्षेत्र जालोर में करवाए गए विकास कार्यों पर आधारित पुस्तिका ‘विकास एवं उपलब्धियां: विधानसभा क्षेत्र, जालोर‘ का विमोचन किया। इस पुस्तिका में श्रीमती मेघवाल के प्रयासों से 2 साल में जालोर क्षेत्र में हुए सर्वांगीण विकास तथा राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी के साथ ही अपने क्षेत्र की उपलब्धियां प्रकाशित की है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में हुए कार्यों एवं नवाचारों को वहां की जनता तक पहुंचाने में यह पुस्तिका काफी उपयोगी सिद्ध होगी।

इस पुस्तिका में जालोर विधानसभा क्षेत्र के सतत् विकास के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, सड़क, पानी, चिकित्सा, कृषि, उद्योग आदि क्षेत्रों में हुए कार्यों के बारे में जानकारी संकलित की गई है।

---

मंगलवार, 23 अगस्त 2016

जयपुर सरकारी गाड़ी में लड़के-लड़की का रोमांस, पकड़ाए तो फिर यूं हुआ ड्रामा

सरकारी गाड़ी में लड़के-लड़की का रोमांस, पकड़ाए तो फिर यूं हुआ ड्रामा
सरकारी गाड़ी में लड़के-लड़की का रोमांस, पकड़ाए तो फिर यूं हुआ ड्रामा

जयपुर. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जिसमें राजस्थान की सरकारी गाड़ी में एक लड़का किसी लड़की के साथ अश्लील हरकतें करता दिखाई दे रहा है। दोनों को गलत हरकतें करता देख कुछ लोग वहां पहुंच गए और दोनों का वीडियो बना लिया। जिस गाड़ी में दोनों पकड़े गए उसका नंबर RJ14CK2229 है। जो कि जयपुर का है। इसके साथ गाड़ी पर राजस्थान सरकार भी लिखा हुआ है। कार में बिना कपड़ों के थे लड़का-लड़की...

- इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है। अलग-अलग जगह इसे लाखों लोग देख चुके हैं।

- वीडियो में लड़का-लड़की लोगों से बहस करते नजर आ रहे हैं। लड़की अपने बचाव में कह रही है कि वो कुछ गलत नहीं कर रहे थे।

- जब लोग वहां पहुंचे दोनों के कपड़े उतरे हुए थे। वीडियो बनता देख कार में बैठे लड़के और लोगों के बीच कुछ कहासुनी भी हुई।

- इसी बीच वीडियो बना रहे लोगों ने फोन कर किसी को इसकी जानकारी भी थी।

- वायरल हो रहे इस वीडियों में लड़के को सरकारी अफसर बताया जा रहा है। लेकिन इस बात की कोई पुष्टि नहीं हो पाई है।

ऐसे होता रहा ड्रामा

- गाड़ी को देख उसके पास पहुंचे लोग लड़के-लड़की को देख गालियां देने लगे।

- लोगों ने लड़की को कुछ देर तक कपड़े भी नहीं पहनने दिए और दोनों को कार से बाहर खींचते रहे।

- वहीं, दूसरी तरफ लड़की खुद को बेकसूर बताती रही।

- वीडियो में दो लोग दिख रहे हैं जिसमें एक पूरी घटना का वीडियो बनाता रहा।

शनिवार, 23 जुलाई 2016

जयपुर स्व परसराम मदेरणा की जयंती प्रदेष भर में मनाई

जयपुर स्व परसराम मदेरणा की जयंती प्रदेष भर में मनाई

जयपुर। आज षनिवार 23 जुलाई 2016 को कांग्रेस पार्टी के कददावर किसान नेता पूर्व राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष स्व परसराम मदेरणा जी की जयंती प्रदेष भर में मनाई गई। राजधानी में भी राजस्थान विधानसभा व प्रदेष कांग्रेस कार्यालय में पुष्पांजली कार्यक्रम किया गया, जिसमें स्वं परसराम मदेरणा जी के पुत्र श्री अषोक मदेरणा जी व स्वं मदेरणा जी नाती राघुवेन्द्र मिर्धा ने भी पुष्पांजली कार्यक्रमों में भाग लेकर स्वं मदेरणा जी को पुष्पांजली अर्पित की। 

प्रदेष के सभी जिला कांग्रेस मुख्यालयों पर स्वं मदेरणा जी जयंती पर पुष्पांजली कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्रदेष कांग्रेस कार्यालय में पीसीसी उपाध्यक्ष गोपाल इडवा, मुमताज मसीह, पीसीसी सचिव सुरेष मिश्रा, प्रषांत सहदेव षर्मा, चेतन डुडी, संगीता गर्ग,प्रदेष युवा कांग्रेस मीडिया चैयरमेन सादिक चैहान सहित कई अन्य प्रदेष कांग्रेस पदाधिकारी भी मौजूद थे।  

शुक्रवार, 22 जुलाई 2016

जयपुर, मुख्यमंत्री ने सिवाणा विधानसभा क्षेत्र की विकास पुस्तिका का विमोचन किया



जयपुर, मुख्यमंत्री ने सिवाणा विधानसभा क्षेत्र की विकास पुस्तिका का विमोचन किया

जयपुर, 22 जुलाई। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री निवास पर विधायक श्री हमीरसिंह भायल द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र सिवाणा में करवाए गए विकास कार्यों पर आधारित पुस्तिका ‘सिवाणा विकास के दो साल‘ का विमोचन किया। इस पुस्तिका में श्री भायल के प्रयासों से 2 साल में सिवाणा क्षेत्र में हुए सर्वांगीण विकास तथा राज्य सरकार की योजनाओं एवं उपलब्धियों की जानकारी दी गई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में हुए कार्यों एवं नवाचारों को वहां की जनता तक पहुंचाने में यह पुस्तिका काफी उपयोगी सिद्ध होगी।

इस पुस्तिका में सिवाणा विधानसभा क्षेत्र को समृद्ध एवं खुशहाल बनाने के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, सड़क, पानी, चिकित्सा, कृषि, उद्योग आदि क्षेत्रों में हुए कार्यों के बारे में जानकारी शामिल की गई है।