कोरोना पॉजिटिव लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
कोरोना पॉजिटिव लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 17 मई 2020

बाडमेर तीसरा कोरोना पॉजिटिव इंदिरा कॉलोनी से,कुल बीस हुए संक्रमित ,कॉलोनी में कर्फ्यू

बाडमेर तीसरा कोरोना पॉजिटिव इंदिरा कॉलोनी से,कुल बीस हुए संक्रमित ,कॉलोनी में कर्फ्यू 

बाड़मेर जिला मुख्यालय पर आज इंदिरा कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति के नमूने की जांच कोरोना पॉजिटिव आई है। पिछले दो दिनों में बाड़मेर शहर में यह तीसरा कोरोना पॉजिटिव है। अब तक बाड़मेर जिले में 20 कोरोना पोजिटिव आ चुके है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमलेश चौधरी ने बताया कि इसको राजकीय अस्पताल में आइशोलेट किया गया है। यह मुबई से आया था।बाडमेर शहर की इंदिरा कॉलोनी में कोरोना पॉजिटिव आने के बाद बाडमेर के अलर्ट उप खण्ड अधिकारी नीरज मिश्र और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई।।इंदिरा कॉलोनो को रात में ही सेनेटाइज करने का कार्य आरंभ कर दिया।वही पूरे इलाके में कर्फ्यू लगा दिया।लोगो की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया।करोना संक्रमित व्यक्ति के कॉन्टेक्ट हिस्ट्री ट्रेस की जा रही है।उप खण्ड अधिकारी मिश्र मौके पर पूरी सतर्कता के साथ कार्यवाही को अंजाम दे रहे है.बाडमेर उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र सहित आला अधिकारी पहुंच इंदिरा कॉलोनी इलाके को बैरिकेडिंग करवा कर नो मोबिलिटी जोन किया ,

बुधवार, 13 मई 2020

जैसलमेर तीन और पॉजिटिव के साथ शहर में हुए चार कोरोना पॉजिटिव ,इलाके में कर्फ्यू

जैसलमेर तीन और पॉजिटिव के साथ शहर में   हुए चार कोरोना पॉजिटिव ,इलाके में कर्फ्यू 





जैसलमेर में मंगलवार की रात  तीन और प्रवासियाें की पॉजिटिव रिपोर्ट सामने आने से शहर में हड़कंप मच गया। एक दिन पहले ही जैसलमेर शहर में पहला पॉजिटिव केस सामने आया था। जैसलमेर में करीब 75 सौ प्रवासी वापस जैसलमेर आए थे। इसमें से दो दिन में चार केस सामने आ चुके हंै। मंगलवार को तीन पॉजिटिव में खींया, भादासर व शहर के गाेयदानी पाड़ा से पॉजिटिव केस आए है। लोग लॉकडाउन में घरों में ही कैद है लेकिन उसके बावजूद शहर में बढ़ रही कोरोना पॉजिटिव की संख्या हर किसी के लिए चिंता का विषय बन चुकी है।संक्रमित इलाके को सेनेट्रीज गया,इस क्षेत्र की समस्त गलियों और घरो को नगर परिषद टीम द्वारा सेनेटाइज किया गया ,

जैसलमेर में अब कोरोना की अब पांच मल्टीपल चेन सक्रिय हो गई है। जमातियों के बाद अब प्रवासियों में कोरोना के लक्षण आए है। मंगलवार को सामने आए तीनों पॉजिटिव प्रवासी है। इसके साथ ही अब जिले में पांच मल्टीपल चैन के कारण कोरोना की बढ़ती संख्या को रोकना अब प्रशासन के लिए चुनौती बन गया है। हालांकि प्रशासन द्वारा प्रयास किए जा रहे है लेकिन अब सभी प्रयास विफल होते दिखाई दे रहे है।

मंत्री व कलेक्टर ने की लोगों से घरों में रहने की अपील

कलेक्टर नमित मेहता ने शहरवासियों से अपील की है कि पेनिक न लंे। फिलहाल जैसलमेर के कोरोना पॉजिटिव असिमटोमेटिक है इसलिए ज्यादा खतरा नहीं है। प्रशासन व चिकित्सा विभाग पूरी तरह से सजग है। बाहर से आने वाले प्रवासी हमारे ही है, इसलिए उनसे दुर्व्यवहार भी न करें। सभी को समझाइश कर हिदायत दी गई है कि वे घरों में ही रहें और बाहर न निकलें। केबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने जैसलमेर शहर में पहला कोरोना पॉजिटिव मिलने की स्थिति में जैसलमेर शहरवासियों से अपील की है कि वे इस स्थिति में घबराएं नहीं बल्कि घरों में ही रहकर सुरक्षित रहें क्योंकि बचाव ही इसका उपचार है। उन्होंने शहर के कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों के लोगों से कहा है कि वे अपने घरों में ही रहें तथा कर्फ्यू का पूरा पूरा पालन करते हुए प्रशासन को सहयोग दें और जैसलमेर को कोरोना महामारी से मुक्त किए जाने के प्रयासों को संबल दें।

शहर की चार होटलों में कोविड केयर सेंटर कलेक्टर नमित मेहता ने आदेश जारी कर शहर में चार होटल भवनों को कोविड केयर सेन्टर के रूप में घोषित किया है। होटल डेजर्ट पैलेस, होटल डेजर्ट ट्यूलिप, होटल फोर्ट रजवाड़ा व होटल रावलकोट को कोविड केयर सेंटर के रूप में घोषित किया है।

जैसलमेर में पहली बार लगाया कर्फ्यू

जैसलमेर में पहली बार कर्फ्यू लगा है। शहर के 14,15,25 व 26 नं. वार्ड के आंशिक क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है। बुजुर्गों के अनुसार जैसलमेर इससे पहले कभी कर्फ्यू नहीं लगा। हालांकि यह कर्फ्यू पूरे शहर में नहीं है प्रवासी के मकान के आसपास 500 मीटर दायरे में है। इससे लगते सभी मोहल्लों को सील कर दिया गया है। आवाजाही एकदम बंद कर दी गई है और राशन आदि सामान की होम डिलीवरी की व्यवस्था की गई है। यदि भीतरी शहर में और भी पॉजिटिव निकले तो लगभग पूरा शहर कर्फ्यू के दायरे में आ जाएगा।इसी तरह खिंया और भादासर गांव में पॉजिटिव आने के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया हैं,साथ ही पुलिस अधिकारी गांवों में मुनादी क्र रहे हे की लोग घरो से बाहर न निकले।

पॉजिटिव आई एएनएम के संपर्क में आए लोगों से संक्रमण का खतरा टला

केवल प्रवासी की वजह से ही नहीं जैसलमेर में एक दिन पहले पॉजिटिव आई
एएनएम के संपर्क में आये सभी लोगो की जाँच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद
प्रशासन ने राहत की साँस ली ,एक रिपोर्ट बाकि हे जो उसके साथ आये
रिश्तेदार की हैं ,।

बुजुर्ग के परिवार के सदस्यों की रिपोर्ट आई नेगेटिव

बुजुर्ग प्रवासी के पॉजिटिव आने के बाद जैसलमेर शहर में कोरोना की एंट्र
हुई आज उसके संपर्क में रहे उसके परिवार  सदस्यों सहित अन्य लोगो की
रिपोर्ट  के बाद शहर के लोगो ने राहत की सांस ,ली लेकिन अब उसके बेटे की
रिपोर्ट का इंतजार है। प्रवासी का बेटा जो यहीं रहता था। लॉकडाउन के
दौरान लगातार शहर में घूम रहा था। उसका किराणा सामग्री सप्लाई का काम है
और उसने कई दुकानों पर माल सप्लाई की है। उसके पिता अहमदाबाद से 3 मई को
जैसलमेर आए थे। 8 मई को सेम्पल लिया और 11 मई को पॉजिटिव रिपोर्ट आई।
हालांकि प्रवासी पिता और उसके साथ आए परिजन होम क्वारेंटाइन थे लेकिन
यहां रहने वाला बेटा उसी घर में ग्राउंड फ्लोर पर रह रहा था।बेटे की
रिपोर्ट नेगेटिव आने से  व्यापारी वर्ग ने  साँस ली



-----------------------------------------------------------------------

सोमवार, 11 मई 2020

बाड़मेर में 2 पोजिटिव केस आये सामने ,दोनों प्रवासी

बाड़मेर में 2 पोजिटिव केस आये सामने ,दोनों प्रवासी 

  बाड़मेर  - बाड़मेर जिले के समदड़ी इलाके में दो जने कोरोना पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया ,स्वास्थ्य विभाग द्वारा समदड़ी दो लोगों के नमूने जांच के दौरा कोरोना पॉजिटिव मिले है।यह धारावी मुंबई से आये थे।  उपखण्ड के समदड़ी तहसील के एक पॉजिटिव केस मजल व एक ढिढस गांव सेे है  । दोनो हाल में मुम्बई से आए थे ।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमलेश चौधरी ने बताया कि इनको क़वारेनटाइन पर रखा गया है।इन दो केसो के साथ बाड़मेर जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या सात पर पहुंच गयी ,ये सभी सातो जिले से बाहर से आये थे ,एहतियात के तौर पर दोनों गाँवो को सीज कर दिया हैं ,

गुरुवार, 9 अप्रैल 2020

जैसलमेर नाचन स्कूल के सभी 13 कार्मिक होम आईसोलेट ,स्कूल में नई व्यवस्था के लिए लिखा

 जैसलमेर नाचन स्कूल के सभी 13  कार्मिक होम आईसोलेट ,स्कूल में नई व्यवस्था के लिए लिखा 

जैसलमेर जिले के नहरी क्षेत्र नाचना के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के अध्यापक ऑस्कर अली निवासी पोकरण के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद विद्यालय के प्रधानाचार्य ने उचस्थ अधिकारी को पात्र लिख कर बताया की स्कूल के अध्यापक ऑस्कर अली के पॉजिटिव आने के बाद विद्यालय का समस्त 13 का स्टाफ होम आईसोलेट हो रहा हैं क्यूंकि असकर अली ने स्कूल स्टाफ के साथ मिलकर दो दिन नाचना का डोर टू डोर सर्वे किया था,विद्यालय और पी इ इ ओ क्षेत्र के अध्यापको का इससे सीधा संपर्क हो गया ,जैसलमेर से आई मेडिकल टीम ने विद्यालय के समस्त 13 कार्मिको को होम आईसोलेट कर दिया ,सभी के होम आईसोलेशन में जाने के बाद विद्यालय पर ताला लगेगा ,इसीलिए विद्यालय का कार्य सुचारु रखने के लिए वैकल्पिक स्टाफ की व्यवस्था की जाये ,इसके आलावा 17 अन्य विभागों के कार्मिको को भी होम आईसोलेशन में भेजा गया हे जो असकर अली के संपर्क में आये थे
============================================


बाड़मेर को मिला पहला कोरोना पॉजिटिव कितनोरिया विद्यालय का प्रधानाध्याक आया पॉजिटिव ,गांव में कर्फ्यू , सीमाएं सील

बाड़मेर को मिला पहला कोरोना पॉजिटिव 

कितनोरिया विद्यालय का प्रधानाध्याक आया पॉजिटिव ,गांव में कर्फ्यू , सीमाएं सील 


बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिला गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव की सूचि में जुड़ गया ,जिले के सरहदी गांव कितनोरिया के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक अब्दुल रहमान की रिपोर्ट पॉजिटिव आई ,जिला प्रशासन को सुचना मिलते ही अर्धरात्रि एक बजे गांव में कर्फ्यू लगा सीमाएं सील कर दी ,यह प्रधानाध्यापक जयपुर से दो रोज पहले ही दो साथियो के साथ ड्यूटी पर लौटा था ,बाहरी जिले से आने के चलते इनके नमूने जाँच के लिए भेजे ,जिसकी रिपोर्ट देर रात जिला कलेक्टर विश्राम मीणा को मिली ,मीणा ने रात्रि को ही त्वरित कार्यवाही कर गांव और आसपास के क्षेत्र को सील कर गांव में कर्फ्यू लगा दिया ,जिला कलेक्टर विश्राम मीणा  बताया की रात को गांव की सरहदें सीज कर कर्फ्यू लगा दिया ,मेडिकल टीमों को घर घर स्क्रीनिंग के लिए भेज दिया गया हैं ,गांव को सेनेटाइज करवाया जा रहा हैं साथ ही गांव से किसी को बाहर जाने और गांव के अंदर आने पर प्रतिबंध लगा दिया ,जिल प्रशासन प्रिंसिपल के कॉन्टेक्ट ट्रेस करने में जुट गया हैं की जयपुर से आने के बाद प्रिंसिपल दिन किन किन से मिला ,

मंगलवार, 7 अप्रैल 2020

जैसलमेर 6 और कोरोना पॉजिटिव मिले, कुल 14 हुए*

*जैसलमेर 6 और कोरोना पॉजिटिव मिले, कुल 14 हुए*

*जैसलमेर सरहदी जेसलमेर जिले में छह व्यक्ति और कोरोना पॉजिटिव मिले।।ये सभी छह व्यक्ति कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आये व्यक्ति है।।अब तक जेसलमेर में कुल चौदह व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले।।ये सभी पोकरण क्षेत्र से बताए जा रहे है।।ये सभी तबलीग जमात के संपर्क से कोरोना पॉजिटिव आये व्यक्ति के सम्पर्क में थे।अभी आई रिपोर्ट में हुआ खुलासा।।