अल्पसंख्यक मामलात मंत्री लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 7 सितंबर 2019

जैसलमेर मदरसे आधुनिक फ़र्नीचरयुक्त करने की साले मोहम्मद की अनूठी पहल

 जैसलमेर मदरसे आधुनिक फ़र्नीचरयुक्त करने की साले मोहम्मद की अनूठी पहल


जैसलमेर राज्य के सेकड़ो मदरसों को शिक्षा की मुख्य धरा के साथ उनका आधुनिकरण करने की अनूठी और सराहनीय पहल अल्पसंख्यक मामलात मंत्री साले मोहम्मद ने शिक्षक दिवस पर राजधानी में की ,जंहा उन्होंने मदरसों के आधुनिकरण और छात्रों के सुविधाओं के लिए फर्नीचर और खेल सामग्री उपलब्ध कराई ,लम्बे समय से राज्य के मदरसे आधुनिकरण की मांग कर रहे थे ,केबिनेट मंत्री ने राज्य के उन पंजीबद्ध सभी मदरसों को इस योजना से जोड़ने की कवायद आरम्भ क्र इसे मूर्तरूप दिया।

राज्य सरकार ने मदरसों में आधुनिकरण की कवायद शुरू कर लाखो अल्पसंख्यक छात्र छात्राओं को शिक्षा के मुख्य धारा के साथ जोड़ने का प्रयास किया है।इस योजना के तहत मदरसों को आधुनिक फर्नीचर,खेल सामग्री उपलब्ध कराने के साथ साथ मदरसों में कॉमन सर्विस सेंटर,आवासीय विद्यालय ,आई टी आई सेंटर की सुबिधाये भी उपलब्ध कराने जा रही है।।अल्पसंख्यक मामलात मंत्री साले मोहम्मद ने जेयपुर में इस योजना की शुरुआत करने के बाद शनिवार को पोकरण के सांकड़ा पांचेक समिति के
मदरसा महमुदिया शेरपुरा उजला में फर्नीचर और खेल सामग्री वितरित कर मदरसों के आधुनिकरण की शुरुआत की।खास बात की इन सभी पंजीबद्ध मदरसों को शिक्षा नीति के तहत शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ा गया है जंहा दीनी तालीम के साथ साथ राज्य सरकार द्वारा जारी पाठ्यक्रम भी पढ़ाया जाएगा। अल्पसंख्यक मामलात मंत्री साले मोहम्मद के इन प्रयासो की जमकर तारीफ हो रही है।साथ ही सरहदी क्षेत्रो के मदरसे आधुनिक सुविधाओं से युक्त होने के साथ शिक्षा की मुख्य धारा से भी जुड़ेंगे।

शनिवार, 22 जून 2019

जैसलमेर अल्पसंख्यक मामलात मंत्री श्री मोहम्मद ने जाने सीमावर्ती इलाकों के हाल भारेवाला ग्रामपंचायत में की जनसुनवाई

   जैसलमेर  अल्पसंख्यक मामलात मंत्री साले मोहम्मद  ने जाने सीमावर्ती इलाकों के हाल,भारेवाला ग्रामपंचायत में की जनसुनवाई

     जैसलमेर 22 जून। अल्पसंख्यक मामलात ,वक्फ तथा जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने शनिवार को को जिले के दूरस्थ सीमावर्तीे ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर राहत प्रबंधनों की जानकारी ली और ग्रामीणजनों की परिवेदनाएॅं सूनी।

       अल्पसंख्यक मामलात मंत्री श्री मोहम्मद ने भारेवाला ग्रामपंचायत का भ्रमण किया एवं उन्होंने यहां राज्य सरकार द्वारा संचालित किए गये राहत प्रबंधनों की विस्तार से जानकारी ली तथा ग्रामीणजनों से चारा व पानी प्रबंध के बारे में पूछताछ की। इस पर ग्रामीणों ने गांव में पेयजल की समस्या तथा चारे की कमी की समस्या बताई। इस पर अल्पसंख्यक मन्त्री ने इस संबंध में सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ निराकरण करवाने का आष्वासन दिया।

     अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने की जनसुनवाई

       उन्होंने भारेवाला ग्रामपंचायत मुख्यालय पर ग्रामीणों की जनसुनवाई की तथा उनकी एक-एक जनसमस्या को बड़े धैर्यपूर्वक सूना। वहां पर लोगों ने मुख्यतया पानी-बिजली व आकलवाला बंद स्कूल को शुरु कराने और विद्यालय में शीघ्र अध्यापक लगाने तथा पानी की डिग्गियों की सफाई करवाने के संबंध में प्रार्थना-पत्र प्रस्तुत कर अपनी-अपनी मांगें रखी। उन्होंने जनसुनवाई के मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को इसे अत्यंत गंभीरता से लेते हुए निर्धारित समय सीमा में इस क्षेत्र में बतायी गई इन सभी अत्यावष्यक मूलभूत समस्याओं का त्वरित गति से समाधान करने के निर्देष प्रदान किये।

       ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए मंत्री मोहम्मद ने कहा कि राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता अकाल राहत प्रबंधन और सुव्यवस्थित ढंग से पेयजल आपूर्ति है एवं किसी भी स्थिति में ग्रामीण क्षेत्रों में चारे तथा पानी की किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि अकाल प्रभावित क्षेत्रों में चारे की कमी से एक भी पषुधन को मरने नहीं दिया जाएगा तथा टैंकरों के जरिए पेयजल परिवहन कर ग्रामीण क्षैत्रों में बेहतरीन ढंग से पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था जाएगी।

       उन्होंने कहा कि अकाल के हालात को लेकर सरकार चिंतित है एवं उचित प्रबंधन के लिये जिला कलक्टरों को निर्देष दिए गये है। अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने कहा कि जिले के दूर-दराज क्षैत्रों में मांग के अनुरुप पर्याप्त संख्या में पषुषिविर और चारा डिपो स्वीकृत किए जाएगें। मंत्री महोदय ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र के लोग कठिन परिस्थितियों में भी सक्रीयता से समस्याओं का सामना करते है, उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थितियाॅं अत्यंत चुनौतीपूर्ण है किन्तु सरकार आमजन के साथ खड़ी है एवं चारे -पानी के प्रबंध में किसी प्रकार की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी।

       इस अवसर पर विकास अधिकारी मूलाराम प्रजापत ,तहसीलदार पोकरण रामसिंह जोधा और सत्यनाराण चाण्डक के साथ ही अच्छी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

   

----000---

जिले में 13 पषु षिविरों की स्वीकृति

एक हजार 529 पषुओं का होगा संरक्षण

       जैसलमेर, 22 जून। आपदा प्रबंधन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग राजस्थान जयपुर के निर्देषांे की पालना में जिला कलक्टर नमित मेहता ने एक आदेष जारी कर जिले में अभाव संवत् 2075 में अभावग्रस्त क्षेत्रों में लघु एवं सीमान्त कृषकों द्वारा अभाव अवधि के दौरान छोडे गए बडे व छोटे पषुओं के लिए 13 पषु षिविर खोले जाने के लिए प्रषासनिक स्वीकृति जारी की है। इसके जरिये 1529 पषुओं का संरक्षण हो सकेगा।

       जिला कलक्टर नमित मेहता द्वारा इस संबंध में जारी किये गये एक आदेष के अनुसार ग्राम लाखाणियों की ढांणी में 100, झिनझिनयाली में 100, संग्राम की ढाणीं में 100, हासुवा में 100, पोलजी की डेहरी में 100 ,झाबरा में 100 ,षेखासर में 135 ,खाभिया में 100 , दुजासर में 100 , चिन्नू में 199 ,नई गुड्डी में 200 और सांकड़ा में 195 इस प्रकार कुल 1529 पषुआंे के लिए पषु षिविर खोलने के प्रषासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है। जिसमें बडे 1345 तथा छोटे 184 पषु सम्मिलित है।

गुरुवार, 7 मार्च 2013

खरी खरी अमीन खान का बिखराव शुरू

अमीन खान के यहाँ अनुसूचित जाती का सम्मलेन अमीन खान का बिखराव शुरू
अगला प्रधान अनुसूचित जाती का होगा वादा किया अमीन ने 
खरी खरी सुनाई  लोगो ने अमीन को दो कार्यक्रम रद्द कर बेरंग लौटे मंत्री अमीनखान  कानासर गोलाई से 



बाड़मेर बाड़मेर की राजनीती में धुरंधर माने जाने वाले शिव विधायक और अल्पसंख्यक मामलात मंत्री अमीन खान को राजनीति धरातल खिशक्ति नज़र आने पर अभी से अपना पूरा जोर शिव क्षेत्र में लगना आरम्भ कर दिया मगर अमीन खान को लोग खरी खरी सूना रहे हें पर अमीन की कोई सुन नहीं रहा .गत सप्ताह अमीन खान के दो बड़े कार्यक्रमों में घटित राजनीति समीकरणों की स्थानीय मिडिया को भनक तक नहीं लगी .अमीन खान को अपनी टिकट बचने के लिए अभी से मशकत करनी पद रही हें ,अमीन खान ने शनिवार को रानासर में अनुसूचित जाति का महासम्मेलन रखा जिसने सात से आठ हज़ार लोगो ने शिराकर की ,इस सम्मलेन में शिव के पूर्व प्रधान उदा राम मेघवाल और अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष गोपाराम मेघवाल ने शिरकत की ,बाते राजनीति की हुई ,अमीन को खरी खरी सुनाई ,इस वर्ग ने अमीन को साफ़ शब्दों में कहा की हम आपके साथ क्यों रहे ,इस वर्ग की नाराजगी देखा कर अमीन खान ने वादा किया की शिव का अगला प्रधान अनुसूचित जाती का होगा ,अमीन साब यह वादा करते समय भूल गए की प्रधान पद किस श्रेणी का होगा यह पंचायत राज की लोटरी के बाद तय होगा ,चौहटन प्रधान शम्मा खान की सशक्त दावेदारी ने अमीन खान की दिन का चैन और रातो की नींद उड़ा दी हें ,अमीन खान अपने यहाँ आयोजित होने वाले सम्मेलनों को मिडिया से छुपाकर कर गलतफहमी में जी रहे हें की इन सम्मेलनों की कानो कान किसी को खबर नहीं ,मगर बात यहाँ तक आ ही जाती हें ,अमीन खान द्वारा प्रधान पद के लिए अनुसूचित जाती वर्ग से वादा करने से शिव क्षेत्र के अन्य वर्ग के नेताओं तथा मतदाताओ ने आँखे दिखानी शुरू कर दी हें ,सूत्रों के अनुसार अमीन खान किसी भी सूरत में शम्मा खान को शिव से टिकट लेने नहीं देना चाहते यदि शम्मा खान को टिकट मिल जाए तो उसकी खिलाफत कैसे करनी यही उदेश्य रहता हें इन सम्मेलनों का .इन सम्मेलनों में अमीन खान को लोग मन की बात कह अपनी भड़ास निकाल रहे हें ,शिव में अमीन खान से प्रधान पद अनुसूचित वर्ग को देने का वादा कर अपने पैरो पर कुल्हाड़ी मार दी हें ,अमीन के इस कदम से उनके सबसे बड़े मतदाता वर्ग जाट और राजपूतो में खासा विरोध हो रहा हें ,इसी तरह अमीन खान ने कानासर गोलाए गाँव में तीन कार्यक्रमों में शिराकर करने जाना था ,पहले कार्यक्रम में अमीन संसद हरीश चौधरी और राजस्व नंत्री हेमा राम चौधरी ,पोकरण विधायक साले मोहम्मद और जैसलमेर जिला प्रमुख अब्दुलाह फ़क़ीर के साथ पहुचे .यहाँ लोगो ने अमीन खान को स्पष्ट शब्दों में कहा की आपके साथ के लोगो का जबरदस्त आंतक हें हम उनके आंतक से परेशान हें इनसे छुटकारा दिलाओ ,अमीन खान को लोगो ने हेमाराम चौधरी को साथ लाने का विरोध दर्ज कराया तथा कहा की हमारा नेता कर्नल सोनाराम चौधरी हें आप उन्हें लाओ .लोगो को अमीन जब कहा की चौहटन प्रधान शम्मा खान यहाँ की दावेदारी कर रही हें आप लोग उसका विरोध करो ,अमीन ने जब पोकरण विधायक साले मोहम्मद और जिला प्रमुख अब्दुलाह फ़क़ीर को अपने साथ बताया को लीगो ने साफ़ कहा की जन हमें आपके लोग परेशान कर रहे हें अब यह दोनों आपके साथ हे तो आपके लोगो के साथ साथ इनके लोग भी हमें परेशान करेंगे ,अमीन खान को लोगो को समझाने के लिए एडी से छोटी का पूरा जोर लगान पडा मगर लोग साफ़ शब्दों में कहा की सोनाराम को लाओ .लोगो के भरी विरोध के चलते अमीन के स्कूल में आयोजित होने वाले दो कार्यक्रमों को निरस्त करना पडा ,अमीन खान के दांव उलटे पद रहे हें ,यह संकेत हें अमीन खान की शिव से राजनीतिक जाज़म खिशाकाने के .अमीन खान को जगह जगह लोगो का विरोध झेलना पद रहा हें .अपनी स्थिति शिव क्षेत्र में सुधारने में जुटे अमीन को झटके पे झटका दे रही हें जनता .