मंगलवार, 31 जनवरी 2017

द्वितीय स्वच्छता पखवाडा आज से 15 फरवरी तक



ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर आयोजित होंगे रोजगार शिविर
बाड़मेर, 31 जनवरी। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत श्रम बजट के अनुरूप मानव दिवस सृजन करने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में प्रत्येक गुरूवार को रोजगार शिविर आयोजित किए जाएंगे। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार दिया जा सके। महात्मा गांधी नरेगा आयुक्त देबाशीष पृष्टी ने समस्त जिला कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम समन्वयकों को पत्र लिखकर वित्तीय वर्ष 2016-17 में योजनान्तर्गत अनुमोदित श्रम बजट के अनुरूप मानव दिवस सृजन करने को कहा है।

अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने बताया कि सके। महात्मा गांधी नरेगा आयुक्त देबाशीष पृष्टी ने प्रदेश के कुछ जिलांे की ग्राम पंचायतों में श्रमिकों का नियोजन की शुन्य होने की स्थिति को गम्भीरता से लेते हुए निर्देश दिए कि प्रत्येक गुरूवार को रोजगार शिविर आयोजित कर फार्म नं0 6 तथा सादा कागज पर रोजगार की मांग दर्ज कर नरेगा सॉफ्ट में इन्द्राज कर कार्य आवंटित किया जाएं तथा जॉबकार्ड सत्यापन व अपडेशन का कार्य भी किया जाये। उन्हांेने निर्देश दिए है कि नरेगा योजनान्तर्गत नरेगा सॉफ्ट पर उपलब्ध रिपोर्ट के अनुसार 70 दिवस से अधिक रोजगार पाने वाले परिवारों का चिन्हिकरण कर 100 दिवस का रोजगार पूर्ण कराये जाने का प्रयास किया जाए। उन्होंने बताया कि जिस ग्राम पंचायतों में पं0 दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण शिविर आयोजित किए जा रहे है, उनमें रोजगार की मांग दर्ज किए जाने की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए।

द्वितीय स्वच्छता पखवाडा आज से 15 फरवरी तक
बाड़मेर, 31 जनवरी। द्वितीय स्वच्छता पखवाडा एक से 15 फरवरी 2017 तक मनाया जाएगा। स्वच्छ भारत अभियान के तहत प्रथम स्वच्छता पखवाड़ा 30 मई से 13 जून 2016 तक सभी चिकित्सा संस्थानों व कार्यालयों में मनाया गया था।

चिकित्सा संस्थानों व कार्यालयों में एक फरवरी से स्वच्छता पखवाड़े की शुरूआत ‘‘ स्वच्छता शपथ ग्रहण’’ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस पखवाड़े में बेकार वस्तुओें तथा पुराने रिकॉर्ड का निराकरण करने के साथ ही चिकित्सा संस्थानों व कार्यालयों में साफ-सफाई रखने एवं रिकॉर्ड को सुव्यवस्थित रखने के निर्देश दिए गए है।

जयपुर मुझे बचा लो, नहीं जाना उस दलदल में वापस

जयपुर मुझे बचा लो, नहीं जाना उस दलदल में वापस

मुझे बचा लो, नहीं जाना उस दलदल में वापस
वेश्यावृत्ति के दलदल में फंसी 16 साल की एक किशोरी ने दिलेरी दिखाई और झालावाड़ स्थित अपने घर से भाग गई। फिर चाइल्ड हेल्प लाइन पर कॉल कर मदद की गुहार की। चाइल्ड हेल्प लाइन ने बच्ची को संरक्षण में लेकर बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया, जहां से उसे शेल्टर होम भेज दिया गया। उसे ढंूढते परिजन भी बाल कल्याण समिति आ पहुंचे लेकिन किशोरी ने उनके साथ जाने से साफ इनकार कर दिया। अब मंगलवार को मेडिकल रिपोर्ट में किशोरी की सही उम्र का पता चलने पर फैसला होगा।


किशोरी ने सोमवार सुबह 9.30 बजे चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 पर कॉल किया था। उसने बताया कि वह झालावाड़ के छत्रपुरा क्षेत्र से बोल रही है। उसकी मां और घरवाले उससे जबरदस्ती गंदा काम कराते हैं। वह पिछले 2-3 साल से देह व्यापार के दलदल में फंसी हुई है। चाइल्ड हेल्प लाइन मुख्यालय ने कॉल तुरंत जिला समन्वयक दुलीचंद लोधा को कनेक्ट की, जिन्होंने बच्ची से बात कर लोकेशन पूछी। किशोरी ने कहा कि वह अभी बस में सवार है और कुछ देर में झालावाड़ बस स्टैंड पहुंचने वाली है। इस पर प्रभारी दुलीचंद, महिला सहयोगी मीनाक्षी मोदी और लेखराज लोढ़ा के साथ तुरन्त बस स्टैंड पहुंचे। टीम ने किशोरी को संरक्षण में ले कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद बाल कल्याण समिति सदस्य सीमा रहमान खान के समक्ष पेश किया।




चाइल्ड हेल्प लाइन से मांगी मदद


समिति के पूछते ही किशोरी फफक पड़ी। उसकी दास्तां सुन वहां मौजूद लोगों की भी आंखें नम हो गई। किशोरी ने बताया, मेरे पिता नहीं हैं। मां व परिवार के लोग देह व्यापार में लिप्त हैं। मुझे भी दो साल पहले गंदे काम में लगा दिया। विरोध करने पर मारपीट करते थे। अब मैं वहां नहीं जाना चाहती।




इनके साथ मत भेजो




उधर, बेटी को गायब देख उसकी मां ने आसपास तलाश की। फिर भवानी मंडी थाने पहुंचकर गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस से सूचना मिलने पर मां व परिजन किशोरी को साथ ले जाने बाल कल्याण समिति पहुंचे लेकिन किशोरी सुबक पड़ी। हाथ जोड़कर विनती करने लगी कि उनके साथ मत भेजो।

बिलाड़ा/जोधपुर मंदिर में सो रहे साधक पर हमला कर की हत्या, ग्रामीणों ने किया उग्र प्रदर्शन



बिलाड़ा/जोधपुर मंदिर में सो रहे साधक पर हमला कर की हत्या, ग्रामीणों ने किया उग्र प्रदर्शन


कस्बे के जैतिवास स्थित हनुमान मंदिर में सो रहे एक साधक की अज्ञात लोगों ने सोमवार देर रात्रि हत्या कर दी। वारदात स्थल पर पुलिस ने मौका मुआयना कर मामले की पड़ताल शुरू की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कस्बे के समाजसेवी पुखराज सीरवी (राठौड़) गुप्त नवरात्रा में उपवास के चलते सोमवार रात्रि मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए आए थे। रात्रि अधिक होने के कारण वे मंदिर में ही विश्राम के लिए रुक गए। जानकारों ने बताया कि सोमवार देर रात्रि अज्ञात लोग मंदिर के पीछे की दीवार से चोरी की नीयत से अंदर घुसे। वारदात स्थल पर शव के सिर में गंभीर चोट व पैर टूटे होने के कारण चोरों व पुखराज के बीच हुए संघर्ष की आशंका जताई जा रही है। अंदेशा है कि खून अधिक बहने के कारण पुखराज की मौके पर ही मृत्यु हो गई।






मंगलवार तड़के मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचे पुजारी ने दरवाजा बंद पाए जाने पर कई बार खटखटाया लेकिन कोई जवाब नहीं आने पर उसने अपने पुत्र की सहायता से दरवाजा खोला। भीतर पुखराज का शव दिखने पर पुलिस को सूचना दी। वारदात की जानकारी मिलने पर सीरवी समाज के कई लोग व ग्रामीणों ने कस्बे में बढ़ रहे आपराधिक मामलों को लेकर उग्र प्रदर्शन किया। साथ ही रोष जताते हुए हत्या के आरोपियों को जल्द ढूंढ निकालने की मांग की। ग्रामीणों के बढ़ते प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर विधायक अर्जुनलाल गर्ग सहित दीवान माधव सिंह ने समझाइश कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही। इसके बाद शव को कस्बे स्थित राजकीय रेफरल चिकित्सालय में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मौके पर जोधपुर से फोरेंसिक लैब सहित अन्य टीमों ने वारदात स्थल की जांच पड़ताल शुरू की है।

स्मैकचियों बढऩे की आशंका

ग्रामीणों ने बताया कि कस्बे में स्मैकचियों की संख्या दिनोंदिन बढऩे के साथ ही आपराधिक मामले बढऩे लगे हैं। इस वारदात में भी लोगों ने स्मैकचियों का हाथ होने की आशंका व्यक्त की है। लोगों ने स्मैकचियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

बाड़मेर -गिरते भूजल पर चिंता, एनीकट निर्माण के बाद कई गाँवो में मिलेगा लाभ



आदर्श जलग्राम में एनीकट निर्माण की मांग
बाड़मेर
-गिरते भूजल पर चिंता, एनीकट निर्माण के बाद कई गाँवो में मिलेगा लाभ

बाड़मेर

कभी संभाग भर में धान और सब्जी का प्रमुख विक्रेता रहा सिवाना आज गिरते भूजल के चलते सवेदनशील भूजल ब्लॉक में से एक है ऐसे में यहाँ के बाशिंदों ने एनीकट के जरिये भूजल संरक्षण की मांग की है। नेहरू नवयुवक मंडल कुण्डल के अध्यक्ष भंवर सिंह ने सैकड़ो ग्रामीणों के साथ सिवाना प्रधान गरिमा राजपुरोहित से मुलाकात कर कुण्डल गाँव में एनीकट निर्माण की मांग की है। पंचायत समिति प्रधान के मार्फत जिला कलेक्टर को भेजे गए ज्ञापन में ग्रामीणों ने लिखा है कि कुण्डल के उत्तर दिशा में हल्देश्वर पहाड़ है और वहाँ से बहुत बड़ा बरसाती नाला निकलता है। नाले का यह पानी सेला होता हुआ रायथल तक पहुचता है जिस दौरान यह कई गाँवो में सैकड़ो खेतो की जमीन में कटाव करता है। आगे जाकर यह पानी लुणी नदी में मिल जाता है जिससे यह पानी किसी काम नही आता।जबकि यहाँ के भाखरड़ा इलाके का भूजल काफी गिर गया है। ऐसे में जिला प्रशासन किसी योजना से वित्त स्वीकृत कर पिपला नाला पर एनीकट का निर्माण करवा दे तो 12 के करीब ग्राम पंचायतो को सीधा लाभ पहुँचेगा। ज्ञापन में बताया गया है की कुण्डल ग्राम को आदर्श जलग्राम घोषित कर रखा है और यहाँ जल संरक्षण के लिए होने वाला काम जिले भर में मिसाल बनेगा ऐसे में किसानों के वर्तमान हालातो और गिरते भूजल को देखते हुए इलाके में एनीकट निर्माण की मांग की गई है। एनीकट निर्माण की मांग के लिए नेहरू नवयुवक मंडल कुण्डल के सचिव के साथ साथ कुण्डल के कई गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

जालोर जालोर सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत होगा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन



राज्य के लोकायुक्त 6 फरवरी को भीनमाल आयेंगे
जालोर 31 जनवरी - राज्य के लोकायुक्त न्यायमूर्ति एस.एस.कोठारी 6 फरवरी को भीनमाल आयेंगे जहां वे पंचायत समिति हाॅल में जन साधारण से शिकायतें प्राप्त करने के उपरान्त गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों एवं उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेगें।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि राज्य के लोकायुक्त न्यायमूर्ति एस.एस.कोठारी 6 फरवरी सोमवार को भीनमाल आयेंगे तथा स्थानीय पंचायत समिति सभा कक्ष में लोकायुक्त सचिवालय के अधिकारियों द्वारा दोपहर 3.30 बजे से 4.30 बजे तक जन साधारण से शिकायतें प्राप्त की जायेगी तथा सांयकाल 4.30 बजे से 5.30 बजे तक लोकायुक्त न्यायमूर्ति एस.एस.कोठारी गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों एवं उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेंगे।

उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति किसी लोक सेवक के विरूद्ध लोकायुक्त अधिनियम के अधीन अपनी शिकायत 6 फरवरी को दोपहर 3.30 बजे से दोपहर 4.30 बजे तक भीनमाल पंचायत समिति हाॅल में प्रस्तुत कर सकेगे। उन्होने बताया कि शिकायतकत्र्ता को लोक सेवक के विरूद्ध की जाने वाली शिकायत के लिए ‘‘शिकायत पत्रा‘‘ निर्धारित प्रारूप में मय पचास पैसे के कोर्ट फीस स्टाम्प चस्पा करना होगा तथा शिकायत के समर्थन में दस रूपये के नाॅन ज्यूडिशियल स्टाम्प पर तस्दीकशुदा शपथ पत्रा भी अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना होगा। उन्होंने भीनमाल उपखण्ड अधिकारी को निर्देशित किया है कि वे उपखण्ड मुख्यालय, तहसील एवं पंचायत स्तर के सभी कार्यालयों के नोटिस बोर्ड पर ‘‘शिकायत पत्रा’’ निर्धारित प्रारूप में चस्पा करवाना सुनिश्चित करें।

----000---

मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्राी 2 फरवरी को सांचैर आयेंगे
जालोर 31 जनवरी - मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्राी पारस चन्द्र जैन 2 फरवरी को सांचैर आयेंगे तथा स्थानीय सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करने के उपरान्त अगले दिन माउण्ट आबू के लिए प्रस्थान करेगें।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि मध्यप्रदेश के ऊर्जा, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग मंत्राी पारस चन्द्र जैन 2 फरवरी को दोपहर 2 बजे आबूरोड़ से प्रस्थान कर सांयकाल 4 बजे सांचैर पहुचेगे तथा रात्रि विश्राम सांचैर डाक बंगले में करेंगे तथा 3 फरवरी को प्रातः 10 बजे सांचैर से वाया माउण्ट आबू, सिरोही, एकलिंगी, निम्बाहेडा, नीमच, मंदसौर व जावरा होते हुए उज्जैन जायेंगे।

---000---

जालोर सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत होगा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन
जालोर 31 जनवरी - जिले में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत 28 वां सड़क सुरक्षा सप्ताह आगामी 6 फरवरी तक आयोजित किया जायेगा जिसमें सडकों की सुरक्षा सहित वाहन चालकों की जागरूकता के लिए विभिन्न कार्यक्रम किये जायेगें।

जिला परिवहन अधिकारी जालोर प्रेमराज खन्ना ने बताया कि 1 फरवरी को राजकीय महाविद्यालय जालोर में सडक सुरक्षा थीम आधारित महाविद्यालय स्तरीय नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा साथ ही स्कूलों व काॅलेजों में सडक-सुरक्षा का प्रचार-प्रसार व इम्मानुअल स्कूल में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा तथा पुलिस व परिवहन विभाग द्वारा हेलमेट, सीटबेल्ट की विशेष संयुक्त चैकिंग की जायेगी। इसी प्रकार 2 फरवरी को शिक्षा विभाग द्वारा अन्तर्विद्यालय निबन्ध, क्वीज, पोस्टर, श्लोगन, गीत व जिंगल लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा तथा पुलिस व परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा नियमों यथा लेन ड्राईविंग, वाहन चलाते समय मोबाईल पर बात करना, गलत दिशा में ड्राईविंग, शराब पीकर वाहन चलाना, बिना हेलमेट वाहन चलाना, सीट बेल्ट न लगाना आदि के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। इसी भांति 3 फरवरी को परिवहन विभाग व स्वायत शासन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में जिले के सभी नगरीय निकायों में सड़क सुरक्षा जन जागृति अभियान का आगाज किया जायेगा जिसमें मुख्यमंत्राी के सड़क सुरक्षा संदेश को पढ़ा जायेगा। इस अभियान मेंजन प्रतिनिधि, पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, वाहन डीलर्स, एनजीओ व सामाजिक संस्थाऐं आदि सहभागिता निभायेंगे। इस दौरान सडक सुरक्षा किट की सामग्री का वितरण किया जायेगा तथा सड़क सुरक्षा पर आधारित वीडियों एवं फिल्मों का प्रदर्शन किया जायेगा।

उन्होंने बतााया कि अभियान के तहत 4 फरवरी को परिवहन व पुलिस विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा नियमों के तहत कार्यवाही की जायेगी तथा गैर मोटरचालित वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप व रिफ्लेक्टर लगाये जायेंगे तथा 5 फरवरी को कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा गीतों एवं फिल्मों के प्रदर्शन की समुचित व्यवस्था की जायेगी तथा पुलिस व परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा नियमों के तहत कार्यवाही जायेगी तथा 6 फरवरी को समापन समारोह में विजेताओं को पारितोषिक वितरण किया जायेगा।

---000---

आदर्श विद्यालयों की अभिमुखीकरण कार्यशाला 3 फरवरी को भीनमाल में

जालोर 31 जनवरी - जिले के आदर्श विद्यालयों के संस्था प्रधानों की एक दिवसीय अभिमुखीकरण कार्यशाला 3 फरवरी को आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भीनमाल मंे आयोजित की जायेगी।

रमसा के जिला परियोजना समन्वयक ललित शंकर आमेटा ने बताया कि राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद के तत्वाधान में संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रभावी क्रियान्विति तथा राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आदर्श वि़द्यालय योजना के तहत माध्यमिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत जिले के प्रथम चरण के 39 एवं द्वितीय चरण के 56 विद्यालयों के समस्त संस्था प्रधानों की एक दिवसीय अभिमुखीकरणए कार्यशाला 3 फरवरी को प्रातः 10.30 बजे से आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भीनमाल में आयोजित की जायेगी। उन्होंने बताया कि आदर्श विद्यालय सम्बन्धी समस्त सूचनाओं के साथ संस्था प्रधान समय पर उपस्थित रहेंगे तथा अनुपस्थित रहने वाले संस्था प्रधानों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।

अतिरिक्त जिल परियोजना समन्वयक प्रकाशचन्द्र चैधरी ने बताया कि कार्यशाला में मुख्यमंत्राी जन सहभागिता, विद्यालय विकास योजना, शारदे बालिका छात्रावास, व्यावसायिक शिक्षा, आईसीटी एवं आईईडीएसएस, आदर्श विद्यालय योजना का चरणवार प्रभावी क्रियान्वयन पर सार्थक संवाद स्थापित किया जायेगा ।

----000---

एसडीएमसी की दो दिवसीय कार्यशाला आहोर व भीनमाल में

जालोर 31 जनवरी - राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद की योजनान्तर्गत राउमावि आहोर व भीनमाल में 1 व 2 फरवरी को एसडीएमसी के सदस्यों की दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित की जायेगी।

रमसा के अति. जिला परियोजना समन्वयक प्रकाशचन्द्र चैधरी ने बताया कि जिले के 126 सदस्यों की कार्यशाला भीनमाल व आहोर राउमावि में आयोजित की जायेगी जिसमें नवाचारी गतिविधियों की जानकारी सदस्यों को दी जायेगी।

---000---

संस्था प्रधान अब होगा पदेन पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी
जालोर 31 जनवरी -राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर ग्राम पंचायत के विद्यालय के संस्था प्रधान के पद को ‘पदेन पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी’ नामित किया है।

अतिरिक्त जिला प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी मुकेश सोलंकी ने बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग ने एक आदेश जारी कर ग्राम पंचायत के विद्यालय के संस्था प्रधान के पद को ‘पदेन पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी’ नामित किया है । पदेन पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी का मुख्यालय व कार्यालय सम्बन्धित विद्यालय होगा तथा विद्यालय ग्राम पंचायत में स्थित समस्त प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्य़ालयों के लिए सर्व शिक्षा अभियान योजना के तहत पंचायत रिसोर्स सेन्टर का कार्य करेगा।

उन्होंने बताया कि पदेन पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी ग्राम पंचायत मंे संचालित पंचायती राज के अधीन समस्त प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के निरीक्षण, प्रशासनिक एवं अकादमिक पर्यवेक्षण का कार्य करेंगे साथ ही प्रारम्भिक शिक्षा गतिविधियों के प्रभावी पर्यवेक्षण के लिए सम्बन्धित ब्लाॅक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी व जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) से समन्वय रखेंगे। पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी ग्राम पंचायत में स्थित पंचायती राज के अधीन समस्त प्राथमिक व उच्च प्राथमिक वि़द्यालयों के विकास के लिए कार्य योजना तैयार करना, पंचायत रिसोर्स सेन्टर फेसीलिटेटर को आवंटित समस्त कार्य तथा ग्राम पंचायत की मासिक बैठकों में उपस्थित होकर ग्राम पंचायत में स्थित पंचायती राज के अधीन संचालित समस्त प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्य़ालयों की शिक्षण व्यवस्था के सम्बन्ध मंे प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे साथ ही शिक्षा विभाग द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों की पालन सुनिश्चित करेंगे।

---0000---

बाड़मेर छात्रवृत्ति के लिए आनलाईन आवेदन अब 28 फरवरी तक



बाड़मेर  छात्रवृत्ति के लिए आनलाईन आवेदन अब 28 फरवरी तक
बाड़मेर, 31 जनवरी। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से दी जाने वाली उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति शिक्षा सत्र 2017-18 के लिए अब 28 फरवरी, 2017 तक छात्र आवेदन पत्र आनलाईन भरे जा सकते हैं।

विभाग के निदेशक रवि जैन ने बताया कि उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति शिक्षा सत्र 2017-18 के लिए एस.सी., एस.टी., ओ.बी.सी., एस.बी.सी. वर्ग के छात्र-छात्राओं के छात्रवृत्ति आवेदन भरने के लिए तिथि को 31 जनवरी से बढ़ाकर 28 फरवरी, 2017 तक किया गया है। छात्र अपना आवेदन ई-मित्र केन्द्रों के माध्यम से आनलाईन आवेदन कर सकेंगे।

युवा मतदान पहचान पत्र बनाने के लिए पंजीकरण महोत्सव आज से
बाड़मेर, 31 जनवरी। राज्य के 18 से 19 आयु वर्ग के युवाओं को मतदाता बनाने एवं उनके मतदाता पहचान पत्र बनाने के लिए ‘‘युवा पंजीकरण महोत्सव’’ एक फरवरी से शुरू होगा। यह महोत्सव 28 फरवरी तक मनाया जाएगा। युवा पंजीकरण महोत्सव का उद्देश्य 18 से 19 आयु वर्ग की जनसंख्या प्रतिशत के बराबर युवा मतदाताओं की संख्या बढ़ाना है।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने फरवरी माह में चयनित सीनियर माध्यमिक विद्यालय एवं प्रत्येक महाविद्यालयों में आवश्यक रूप से कैम्प आयोजित करने के निर्देश दिए है। इसके लिए ऐसे सीनियर माध्यमिक विद्यालयों का चयन किया जाएगा, जहां पर 18 से 19 आयु वर्ग के विद्यार्थी हों। उन्हांेने बताया कि संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि विधानसभा क्षेत्रों में आने वाले चयनित सीनियर विद्यालयों, महाविद्यालयों, आईटीआई एवं अन्य शैक्षणिक संस्थान जहां 18 से 19 आयु वर्ग के विद्यार्थी अध्ययनरत हों, वहां प्रभारी प्राध्यापकों अथवा प्राचार्यों के साथ जिला एवं उपखण्ड स्तर पर बैठक आयोजित की जाए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिए हैं कि युवा मतदाताओं के लिए आयोजित होने वाले कैम्प के दिन वाद-विवाद, स्लोगन, प्रश्नोत्तरी जैसी प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएं, ताकि युवा मतदाताओं के लिए वातावरण का निर्माण हो सके। शिविर के दिन निर्वाचन संबंधित प्रदर्शनी भी शिक्षण संस्थान में लगाई जा सकती है। उन्हांेने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार तहसीलदार, नायब तहसीलदार, व्याख्याता एवं बूथ लेवल अधिकारियांे का समूह बनाने के निर्देश दिए गए जो कैम्प में मतदाता पंजीयन का कार्य करेंगे एवं कैम्प की समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने शिविर में पटवारी, ग्राम सेवक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, ए.एन.एम. एवं सरकारी कर्मचारी उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं जो यह सुनिश्चित करेंगे कि शत-प्रतिशत मतदाताओं का पंजीयन हो सके।

 

बाड़मेर गार्गी पुरस्कार वितरण समारोह आज



बाड़मेर गार्गी पुरस्कार वितरण समारोह आज
बाड़मेर, 31 जनवरी। पंचायत समिति बाड़मेर क्षेत्र की विभिन्न विद्यालयांे मंे अध्ययनरत 415 छात्राआंे को बुधवार को अंतरीदेवी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मंे आयोजित गार्गी पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान सम्मानित किया जाएगा।

आयोजन सचिव प्रधानाचार्य राजेश महरवाल ने बताया कि बुधवार को प्रातः 11 बजे आयोजित होने वाले गार्गी पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि जिला कलक्टर सुधीर शर्मा, अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक ओमप्रकाश शर्मा करेंगे। कार्यक्रम प्रभारी जे.पी.शारदा ने बताया कि कक्षा दसवीं एवं ग्यारहवीं कक्षाआंे मंे अध्ययनरत छात्राआंे को गार्गी पुरस्कार की द्वितीय किश्त 3 हजार रूपए एवं प्रशस्ति पत्र तथा बारहवीं कक्षा की छात्राआंे को एक मुश्त पांच हजार रूपए प्रदान किए जाएंगे। यह पुरस्कार 75 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिकाआंे को प्रदान किया जाता है।

बाड़मेर सरकारी कार्यालयांे मंे एलईडी लगाने के निर्देश
बाड़मेर, 31 जनवरी। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने उजाला कार्यक्रम के तहत सरकारी कार्यालयांे मंे एलईडी लगाने के निर्देश दिए है।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय के सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड की ओर से उजाला कार्यक्रम के तहत उचित मूल्य पर उपलब्ध कराए जा रहे एलईडी लैम्पस, टयूबलाइटस एवं पंखे सरकारी कार्यालयांे मंे लगाने के निर्देश दिए है। इसके तहत एलईडी लेम्प नौ वाट 52 रूपए, बीस वाट की टयूबलाइट 196 रूपए एवं बीईई 5 स्टार रेटेड फेन 1048 रूपए मंे उपलब्ध है। इनकी रिप्लेसमेंट वारंटी क्रमशः 3 एवं 2 वर्ष की है।

बाड़मेर उपखंड स्तरीय जन सुनवाई कल
बाड़मेर, 31 जनवरी। बाड़मेर उपखंड अधिकारी 2 फरवरी को पंचायत समिति मुख्यालय पर उपखंड स्तरीय जन सुनवाई के दौरान आमजन की समस्याएं सुनेंगे।

उपखंड अधिकारी चेतन कुमार त्रिपाठी ने बताया कि फरवरी माह के निरीक्षण एवं जन सुनवाई कार्यक्रम के अनुसार 1 फरवरी को पटवार मंडल मारूड़ी एवं जसाई के रेकर्ड का निरीक्षण किया जाएगा। इसी तरह 2 फरवरी को पंचायत समिति मुख्यालय पर उपखंड स्तरीय जन सुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक आयोजित होगी। त्रिपाठी ने बताया कि 6 फरवरी को पटवार मंडल कपरूड़ी एवं भाड़खा के रिकार्ड का निरीक्षण, 7 को सरनू पनजी मंे जन सुनवाई एवं रात्रि चौपाल, 14 को ग्राम पंचायत सरनू चिमनजी मंे जन सुनवाई एवं रात्रि चौपाल, 16 को पटवार मंडल बाड़मेर शहर के रेकर्ड का निरीक्षण, 20 को पटवार मंडल बालेरा एवं उंडखा के रेकर्ड का निरीक्षण तथा 23 फरवरी को कुड़ला ग्राम पंचायत मुख्यालय पर बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन की मौजूदगी मंे जन सुनवाई का आयोजन होगा। फरवरी माह के चतुर्थ शुक्रवार को अवकाश होने के कारण यह जन सुनवाई 23 फरवरी को रखी गई है।

कृषि आदान अनुदान भुगतान करने के निर्देश
बाड़मेर, 31 जनवरी। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने अभाव संवत 2072 के दौरान खरीफ फसल 2015 के 50 से 75 फीसदी का खराबा वाले दो हैक्टेयर से अधिक भूमिधारिता वाले किसानांे को कृषि आदान अनुदान भुगतान करने के निर्देश दिए गए है।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि बाड़मेर जिले के 1 लाख 28 हजार 574 किसानांे को आदान अनुदान भुगतान के लिए 14810.05 लाख की राशि जमा कराई गई है। दी बाड़मेर सेंट्रल कापरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक को तहसीलदारांे से प्राप्त स्वीकृतियां एवं सूचियां भिजवाई गई है। संबंधित किसानांे को राशि हस्तांतरण कर विभागीय वेब पोर्टल पर सूचियां अपलोड करने एवं उपयोगिता प्रमाण पत्र भिजवाने के निर्देश दिए गए है।

पीडि़त परिवारांे को 4.5 की आर्थिक सहायता
बाड़मेर, 31 जनवरी। विभिन्न हादसांे मंे मौत होने के बाद पीडि़त परिवारांे की आर्थिक स्थिति कमजोर होने पर मुख्यमंत्री सहायता कोष से 9 प्रकरणांे मंे 4.5 लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने एक आदेश जारी कर रावत का गांव, शिव निवासी कुमारी गुंजन पुत्री धर्माराम एवं करनाराम पुत्र मालाराम, खूमे की बेरी निवासी कुंभाराम पुत्र धर्माराम की सड़क हादसे मंे मौत होने पर उनके परिजनांे को 50-50 हजार रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। इसी तरह खोखसर निवासी श्रवण पुत्र फूसाराम, कालूराम पुत्र फूसाराम, माया पुत्री भीखाराम, श्रवण पुत्र भीखाराम, मगाराम पुत्र डूंगराराम, रमेश पुत्र भंवराराम की पानी मंे डूबने से मौत होने पर उनके परिजनांे को 50-50 हजार रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

बाड़मेर 187 को यातायात संबंधित प्रशिक्षण, 32 वाहन चालकांे का नेत्र परीक्षण



बाड़मेर 187 को यातायात संबंधित प्रशिक्षण, 32 वाहन चालकांे का नेत्र परीक्षण
-सड़क सुरक्षा सप्ताह मंे आयोजित होंगे कई कार्यक्रम
बाड़मेर, 31 जनवरी। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन 187 लोगांे को यातायात नियमांे संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। इसके अलावा बालाजी कृषि फार्म मंे 32 वाहन चालकांे के आंखांे की जांच की गई। इस दौरान प्राथमिक चिकित्सा के साथ यातायात सुरक्षा संबंधित नियमांे की जानकारी दी गई।

जिला परिवहन कार्यालय मंे जिला परिवहन अधिकारी डी.डी.मेघानी, थार सड़क सुरक्षा समिति के रामकुमार जोशी, परिवहन उप निरीक्षक मीनाश्री कैथरीन ने यातायात नियमांे का उल्लंघन करने के उपरांत प्रशिक्षण लेने एवं लाइसेंस बनाने के लिए पहुंचे 187 लोगांे को यातायात नियमांे संबंधित प्रशिक्षण दिया। इसी तरह बालाजी कृषि फार्म मंे नेत्र रोग विशेषज्ञ डा.शक्तिसिंह राजगुरू ने 32 वाहन चालकांे के नेत्रांे की जांच की। इसमंे 12 वाहन चालकांे को चश्मे लगाने के लिए निर्देशित किया गया। इस अवसर पर परिवहन उप निरीक्षक विनित कुमार चौहान ने यातायात नियमांे की जानकारी दी। परिवहन निरीक्षक छगनलाल एवं सोहनलाल ने बायतू रोड़ समेत विभिन्न स्थानांे पर वाहनांे के रिफ्लेक्टर एवं सड़क सुरक्षा संबंधित बैनर लगाए। जिला परिवहन अधिकारी डी.डी.मेघानी ने बताया कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत आगामी 6 फरवरी तक जिले भर मंे कई कार्यक्रमांे का आयोजन होगा। इस दौरान हादसांे को रोकने के लिए सड़क किनारे झाडि़यांे की कटाई एवं यातायात संकेत भी लगाए जाएंगे। उन्हांेने बताया कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान बुधवार को मोतीनगर एवं शिव नगर मंे महिला मंडल बाड़मेर आगोर एवं थार सड़क सुरक्षा समिति की ओर से सड़क सुरक्षा संबंधित फिल्म का प्रदर्शन किया जाएगा। इसके अलावा एक सप्ताह तक लगातार टेªक्टर ट्रालियांे पर रिफ्लेक्टर लगाए जाएंगे। उन्हांेने बताया कि 2 फरवरी को महिला मंडल बाड़मेर आगोर एवं थार सड़क सुरक्षा समिति की ओर से रामसर, गागरिया, गडरारोड़ में जन जागरण रैली के साथ नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति एवं सड़क सुरक्षा संबंधित सामग्री का वितरण किया जाएगा। इसी तरह 3 फरवरी को जिला परिवहन कार्यालय मंे जिला परिवहन कार्यालय में बाल वाहिनी एवं बस चालकों को सडक सुरक्षा की जानकारी एवं प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसी दिन चौहटन कस्बे मंे सडक सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम आयोजित होगा।

उन्हांेने बताया कि 4 फरवरी को जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक को सड़क सुरक्षा के संबंध मंे बाड़मेर शहर के मुख्य मुख्य 4-5 विद्यालयो में निबंध ,चित्रकला, एवं भाषण प्रतियोगिता आयोजित करवा कर प्रथम द्वितिय एवं तृतीय प्रतिभागियांे की सूची भेजने के निर्देश दिए गए है। पांच फरवरी को केयर्न इंडिया एवं महिला मंडल बाड़मेर आगोर की ओर से गुड़ामालानी एवं धोरीमन्ना तथा भाड़खा तथा शिव मंे सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन समारोह 6 फरवरी को भगवान महावीर टाउन हाल मंे आयोजित होगा। इस दौरान जिला कलक्टर सुधीर शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला समेत अन्य अतिथि सड़क सुरक्षा संबंधित जानकारी दंेगे। इस दौरान बेहतरीन कार्य करने वालांे को सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा कठपूतली शो एवं सड़क सुरक्षा संबंधित डाक्यूमेट्री दिखाई जाएगी। उन्हांेने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान केयर्न इंडिया की ओर से अपनी रोड़ सैफ्टी विंग के साथ विभिन्न विद्यालयांे एवं अन्य स्थानांे पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसी तरह सार्वजनिक निर्माण विभाग, एनएचएआई की ओर से झाडि़यां कटवाने एवं यातायात संकेत लगाने की कार्यवाही की जाएगी। जिला कलक्टर के निर्देशानुसार जिला परिवहन अधिकारी बालोतरा भी बड़े कस्बों सिणधरी, बालोतरा, सिवाना,समदड़ी मंे जागरूकता कार्यक्रमांे का आयोजन करेंगे। इधर, जिला कलक्टर ने जिला रसद अधिकारी को निर्देशित किया है कि वे जिले के सभी पेट्रोल पम्पों पर सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान कम से कम दो सड़क सुरक्षा बैनर आवश्यक रूप से प्रदर्शित किए जाए।

सड़क सुरक्षा संबंधित परीक्षा मंे प्रथम आने पर मिलेगी स्कूटी
बाड़मेर, 31 जनवरी। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत बाड़मेर जिले मंे इस बार अनूठी पहल करते हुए विशेषकर छात्राआंे के लिए 4 फरवरी को सड़क सुरक्षा संबंधित परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा मंे प्रथम आने वाली छात्रा को महिला मंडल बाड़मेर आगोर से स्कूटी प्रदान की जाएगी।

जिला परिवहन अधिकारी डी.डी.मेघानी ने बताया कि राजकीय महिला महाविद्यालय एवं राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओ के लिए डा. बी.डी. तातेड़ एवं रामकुमार जोशी की देखरेख में 4 फरवरी को सड़क सुरक्षा विषय पर परीक्षा आयोजित होगी। इस परीक्षा मंे 16 वर्ष से अधिक उम्र की छात्राएं ही भाग ले सकेगी। इसमें प्रथम स्थान पर आने वाली छात्रा को पुरस्कार के रूप में महिला मंडल बाड़मेर आगोर की ओर से स्कूटी एवं द्वितीय आने वाली छात्रा को मिनी लेपटॉप तथा तृतीय रहने वाली छात्रा को सांत्वना पुरस्कार 6 फरवरी को भगवान महावीर टाउन हॉल में आयोजित होने वाले समापन समारोह के दौरान दिए जाएंगे।

बायतू मंे युवा पंजीकरण महोत्सव के तहत शिविरांे का आयोजन 8 से
बाड़मेर, 31 जनवरी। राष्ट्रीय विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र बायतु (136) के अन्तर्गत मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अर्हता एवं निरन्तर अद्यतन के दौरान 18-19 वर्ष आयु वर्ग के मतदाताओं के पंजीयन के लिए विशेष अभियान ‘‘युवा पंजीकरण महोत्सव’’ 1 एवं 28 फरवरी तक मनाया जाएगा। इसको लेकर उपखंड अधिकारी बायतू कार्यालय मंे बैठक आयोजित की गई।

इस दौरान निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं उपखंड अधिकारी हेताराम चौहान ने इस बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि चयनित स्थलों पर शिविर लगाये जाए। इसके तहत प्रथम शिविर 08 फरवरी को राजकीय महाविद्यालय, बायतु, द्वितीय शिविर 10 फरवरी को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, गिड़ा एवं तृतीय शिविर 14 फरवरीको राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, पाटोदी में आयोजित किया जाएगा। इन शिविरांे का समय प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक रहेगा। उन्हांेने बताया कि मतदाता सूची में नाम जुड़वाने वाले आवेदक अपने साथ वांछित दस्तावेजों यथा-पासपोर्ट साईज का एक रंगीन फोटो, जन्मतिथि के प्रमाण स्वरूप माध्यमिक की अंकतालिका की स्व-हस्ताक्षरित प्रतिलिपि, निवास के प्रमाण के लिए राशन कार्ड, आधार कार्ड की स्व-हस्ताक्षरित प्रतिलिपि, अपने भाग,क्षेत्र के ऐसे दो मतदाताओं अथवा माता-पिता के मतदाता पहचान पत्र साथ लेकर आना होगा। उन्हांेने शिविर स्थल पर राजकीय महाविद्यालय, बायतु के अलावा महादेव कॉलेज, विभिन्न औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों एवं राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय, बायतु के 18-19 वर्ष आयु वर्ग के छात्र-छात्राओं सहित क्षेत्र में ही निवास कर रहे अन्य पात्र व्यक्तियों को मतदाता सूची में पंजीयन करवाने के लिए आने की अपील की है।

डिजीधन जागरूकता के लिए मोबाइल वैन रवाना
बाड़मेर, 31 जनवरी। बाड़मेर जिले मंे डिजीधन अपनाकर भारत को मजबूत बनाने संबंधित जागरूकता के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने मंगलवार को जिला मुख्यालय से मोबाइल वैन झंडी दिखाकर रवाना किया।

जिला मुख्यालय पर अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने इस मोबाइल वैन का अवलोकन किया। उन्हांेने आमजन को डिजीधन अपनाने के लिए जागरूकता अभियान के प्रयास को सराहनीय बताया। इस अवसर पर सहायक निदेशक लोक सेवाएं देवेन्द्र माथुर समेत कई विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। यह जागरूकता वाहन आमजन को आधार, स्मार्ट फोन, यूपीआई, भीम एप्प, ई वालेट, एटीएम कार्ड समेत विभिन्न डिजीटल लेन देन तकनीकांे के बारे मंे दृश्य मीडिया प्रदर्शन के साथ जानकारी देगा।

अजमेर मुख्यमंत्राी की यात्रा के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त

अजमेर मुख्यमंत्राी की यात्रा के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त


अजमेर, 31 जनवरी। जिला मजिस्ट्रेट श्री गौरव गोयल ने कल एक फरवरी को सलेमाबाद में जगद्गुरू श्री निम्बार्काचार्य  श्री राधासर्वेश्वर शरणदेवाचार्य श्री श्रीजी महाराज का भगवद्धाम प्रवेश महोत्सव एवं युवाचार्य श्री श्यामशरण देव के आचार्य पीठाभिषेक कार्यक्रम में मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे के आगमन के दौरान कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं। 
जिला मजिस्ट्रेट श्री गौरव गोयल ने श्री जय प्रकाश नारायण, उपखण्ड मजिस्ट्रेट अजमेर, श्री प्रवीण गूगरवाल, उप पंजीयक किशनगढ़, श्री नीरज जैन, प्रवर्तन अधिकारी जिला रसद कार्यालय, श्री अशोक कुमार, उपखण्ड मजिस्ट्रेट किशनगढ़, श्री सुभाष चन्द हेमानी, तहसीलदार रूपनगढ़, श्री अरविंद कुमार शर्मा, तहसीलदार, किशनगढ़, श्री रामकुमार टाडा, तहसीलदार पीसांगन, संजय कुमार माथुर, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर प्रभारी, श्री श्रवण सिंह उपखण्ड मजिस्ट्रेट भिनाय, श्री बिजेन्द्रसिंह तहसीलदार सावर, श्री त्रिलोक दहिया विकास अधिकारी पंचायत समिति सिलोरा किशनगढ़, श्रीमती अनुपमा टेलर उपखण्ड मजिस्ट्रेट नसीराबाद, श्री पंकज बडगूजर तहसीलदार सरवाड, श्री घनश्याम शर्मा उपखण्ड मजिस्ट्रेट सरवाड़ को विभिन्न स्थानों पर नियुक्त कर कार्यपालक मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी दी है। 

जिला स्कूल सलाहकार समिति की बैठक
विद्यालयों में नामांकन बढ़ाने एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षण की 
व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें - श्री किशोर कुमार
अजमेर, 31 जनवरी। अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार ने शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे विद्यालयों में बालकों के नामांकन बढ़ाने एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षण की समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।
अतिरिक्त जिला कलक्टर मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित अजमेर जिला स्कूल सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विद्यालयों के भौतिक विकास के लिए कक्षा कक्षों की कमी का आंकलन की सूची तैयार करें ताकि किसी मद से उसके निर्माण की व्यवस्था की जा सकें। बालकों को विद्यालय में बैठने एवं उचित वातावरण मिलें, यह जरूरी है। उन्होंने विद्यालयों के खेल मैदान में अतिक्रमण हटाने एवं चारदीवारी निर्माण के लिए भी प्रस्ताव तैयार कर आगामी राजस्व अधिकारियों की बैठक में रखें ताकि समुचित कार्यवाही की जा सकें।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने कहा कि कक्षा बारहवीं के लिए विषय विशेषज्ञोें के लेक्चर कराएं जाएं ताकि विद्यार्थियों को आगे मार्गदर्शन हो सकें। शिक्षा विभाग के अतिरिक्त अन्य विभागीय अधिकारी भी समय समय पर कक्षाओं में जाकर बालकों का मार्गदर्शन करेंगे। ताकि उन्हें प्रोत्साहन मिले तथा अच्छी लाईन पकडे। उन्होंने आगामी आठवीं एवं पांचवी कक्षा की बोर्ड परीक्षा की समस्त व्यवस्थाएं पुख्ता करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने विद्यालयों में एक स्मार्ट कक्ष विकसित करने, विद्यालयों के पूर्व छात्रों के समूह/संगठन बनाने, जो विद्यालय विकास में में भूमिका अदा कर सकें। उन्होंने कहा कि सम्पर्क पोर्टल पर विभागीय आंतरिक समस्याओं को दर्ज नहीं किया जाएं। उन्होंने कहा कि अच्छे कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित भी किया जाएगा।
बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक शिक्षा के प्रतिनिधि ने निजी विद्यालयों में निःशुल्क प्रवेश प्रक्रिया, शिक्षण कार्य की प्रभावी मोनिटरिंग करने, शिक्षण सूचना को मोबाइल /एसएमएस / मेसेज/ई-मेल/व्हाटसअप से भिजवाने की व्यवस्था करने, आठवीं एवं पांचवी बोर्ड परीक्षा में की जा रही तैयारी, जिले के सरकारी आईसीटी युक्त विद्यालयों में सूचना प्रोद्योगिकी के माध्यम से गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा को प्रोत्साहित करने एवं षिक्षण अधिगत प्रक्रिया को सरल और सुरूचि पूर्ण बनाने हेतु प्रोजेक्ट उत्कर्ष स्मार्ट क्लासेस का क्रियान्वयन कराये जाने के संबंध में विस्तार से विचार विमर्श किया गया।
बैठक में जिला स्कूल सलाहकार समिति की सदस्यगण, हिन्दूस्तान जिंक के प्रतिनिधि सहित शिक्षा विभाग के संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।

विद्यालयों का समय परिवर्तित
अजमेर 31 जनवरी। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने आदेश जारी कर कक्षा पहली से पांचवी तक की कक्षाओं का समय अग्रिम आदेशों तक प्रातः 9.30 बजे से ही रहेगा। जबकि कक्षा छठी से बाहरवी तक के समस्त निजी एवं सरकारी विद्यालयों में अध्ययन कार्य शिक्षा विभाग के नियमों के अनुसार  रहेगा। समस्त निजी एवं सरकारी विद्यालय आदेश की कठोरता से पालन करेंगे। 

खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष का कार्यक्रम
अजमेर, 31 जनवरी। राजस्थान खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड अध्यक्ष श्री शम्भूदयाल बडगूजर कल प्रातः 10 बजे गुलाबपुरा भीलवाड़ा में मेरवाड़ा खादी ग्रामोदय समिति ग्राम व पोस्ट विजयनगर का अवलोकन करेंगे। इसके पश्चात उनका केकड़ी तथा जयपुर जाने का कार्यक्रम है। 

बैठक स्थगित 
अजमेर, 31 जनवरी। जिला आयोजना समिति की कल एक फरवरी को होने वाली बैठक अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है। 

गार्गी पुरस्कार समारोह कल
अजमेर, 31 जनवरी। इन्दिरा प्रियदर्शिनी एवं गार्गी पुरस्कार वितरण समारोह कल एक फरवरी को प्रातः 10 बजे राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सभागार में आयोजित किया जाएगा। शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। 

छात्रावृति आवेदनो की स्क्रूटनी की अन्तिम तिथि बढ़ाई
अजमेर, 31 जनवरी। वर्ष 2016-17 में पोस्ट मेट्रिक व मेरिट कम मीन्स छात्रावृति के आॅन लाइन आवेदनों की शिक्षण संस्थाओं के स्तर पर की जाने वाली स्क्रूटनी की अन्तिम तिथि वृद्धि कर दी गई है। अब दिनांक 08.02.2017 तक स्क्रूटनी का कार्य किया जा सकेगा।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी यू.डी.खान के अनुसार शिक्षण संस्थाओं द्वारा निर्धारित अवधि (08.02.2017 तक) में आवेदन पत्रों की शत-प्रतिशत स्क्रूटनी की जानी है।

राजस्थान राज्य भण्डार व्यवस्था निगम के अध्यक्ष बुधवार को ब्यावर आएंगे
अजमेर, 31 जनवरी। राजस्थान राज्य भण्डार व्यवस्था निगम के अध्यक्ष श्री जनार्दन सिंह गहलोत बुधवार प्रातः 11 बजे ब्यावर पहुंचेंगे तथा राज्य भण्डार गृह का निरीक्षण एवं अन्य कार्यक्रमों में भाग लेंगे। वे अपरान्ह पश्चात जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे। 

संसदीय सचिव श्री रावत 2 फरवरी को करेंगे जनसुनवाई
अजमेर, 31 जनवरी। संसदीय सचिव श्री सुरेश सिंह रावत 2 फरवरी को अजमेर आएंगे। वे प्रातः 11 बजे अटल सेवा केन्द्र अजमेर में जन अभियोग निराकरण के लिए जनसुनवाई करेंगे तथा अपरान्ह 3 बजे जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ जन अभाव अभियोग निराकरण से संबंधित राजस्थान सम्पर्क पोर्टल में दर्ज प्रकरणों एवं सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की क्रियान्विती से संबंधित समीक्षात्मक बैठक लेंगे। वे सायं जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

गृहमंत्राी कल अजमेर आएंगे
अजमेर 31 जनवरी। गृह एवं न्याय मंत्राी श्री गुलाबचन्द कटारिया एक फरवरी को प्रातः 8.30 बजे अजमेर आएंगे। वे यहां गढ़ीमालियान मुक्तिधाम परिसर में श्री कैलाशचन्द कच्छावा की पुणयतिथि पर मूर्ति का अनावरण समारोह में भाग लेंगे। वे 10 बजे जयुपर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे। 

स्वच्छता भारत अभियान एवं मरू महोत्सव के अवसर पर स्वर्णनगरी को स्वच्छ



स्वच्छता भारत अभियान एवं मरू महोत्सव के अवसर पर स्वर्णनगरी को स्वच्छ
एवं साफ सुथरा बनाने के लिए सोनार दुर्ग से स्वच्छता अभियान का आगाज
जैसलमेर विधायक, जिला कलक्टर, उप महानिरीक्षक बीएसएफ

एवं सभापति ने सफाई कर की अभियान की शुरूआत


जैसलमेर, 31 जनवरी। स्वच्छ भारत एवं स्वच्छ राजस्थान अभियान की कडी व मरू महोत्सव 2017 के अवसर पर स्वर्णनगरी को स्वच्छ एवं साफ सुथरा बनाने के लिए आई लव जैसलमेर, नगरपरिषद, सीमा सुरक्षा बल, पुलिस, स्काउट विभाग के संयुक्त तत्वाधान में सोनार दुर्ग में स्वच्छता अभियान का कार्यक्रम रखा गया। जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, नगरपरिषद सभापति कविता खत्री, जिला कलक्टर मातादीन शर्मा, उप महानिरीक्षक सीमा सुरक्षा बल मुख्यालय जैसलमेर अमित लोढा ने दुर्ग के दषहरा चैक से श्रमदान कर स्वच्छता अभियान का आगाज किया एवं सफाई कर दुर्गवासियों को स्वच्छता का संदेष दिया कि वे सोनार दुर्ग को सदैव स्वच्छ एवं साफ सुथरा बनाएं रखें।

इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भवानीषंकर, उप वन संरक्षक डाॅ.ख्याति माथुर, सहायक निदेषक (जन सम्पर्क) श्रवण चैधरी, उप समादेष्टा 116 बटालियन रणजीतसिंह, आई लव जैसलमेर के संस्थापक अध्यक्ष मानवेन्द्रसिंह, सहायक अभियंता नगरपरिषद राजीव कष्यप, आई लव जैसलमेर के विमल गोपा, प्रदीप व्यास के साथ दुर्गवासी उपस्थित थे।

जिला प्रषासन के मार्गदर्षन पर स्वच्छता अभियान में आई लव जैसलमेर के स्वंय सेवकों, सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों, जवानों, पुलिस जवानों, स्काउट व नगरपरिषद के सफाई कर्मचारियों ने दुर्ग के दषहरा चैक, जैन मन्दिर, लक्ष्मीनाथ मन्दिर के साथ ही विभिन्न चैगानों, मोरियों में अलग- अलग दल बनाकर अपने हाथों से झाडू निकालकर तन-मन से श्रमदान किया एवं पूरे क्षेत्र की सफाई कर उनको स्वच्छ एवं साथ सुथरा बनाया।

इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक भाटी एवं जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने कहा कि जग विख्यात मरू महोत्सव को ध्यान में रखते हुए इस स्वच्छता अभियान की शुरूआत की गई है जो आगामी दो-तीन दिन में बाजार एवं अन्य क्षेत्रों में भी सफाई अभियान चलाकर स्वर्णनगरी को एकदम साफ सुथरा बनायेगें ताकि मरू महोत्सव में आने वाले हजारों देषी-विदेषी सैलानी यहां की स्वच्छता एवं सुन्दरता से प्रभावित हो। उन्होंनें स्वच्छता अभियान में सहयोग देने वाले सभी सहयोगियों को आभार जताया एवं कहा कि सच्चे मन से इस अभियान में श्रमदान कर नगर को सुन्दर एवं स्वच्छ बनावें।

----000----

जैसलमेर में मरू महोत्सव 2017 का आयोजन 8 से 10 फरवरी तक
महोत्सव में आयोजित प्रतियोगिताओं के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित-अन्तिम तिथि 3 फरवरी

जैसलमेर, 31 जनवरी। जैसलमेर में आयोजित विश्व विख्यात तीन दिवसीय मरू महोत्सव का आयोजन 8 से 10 फरवरी, 2017 को पर्यटन विभाग एवं जिला प्रषासन, जैसलमेर के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है।

उप निदेषक पयर्टक स्वागत केन्द्र भानुप्रताप ने बताया कि मरू महोत्सव के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों व साहसिक गतिविधियों आदि के साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। इसमें मरू श्री, मिस मूमल, मूॅछ प्रतियोगिता, साफा बांध, मूमल महिन्द्रा, ऊॅट श्रृंगार, शान-ए-मरूधरा, पणिहारी मटका रेस आदि प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है। उन्होंनें बताया कि इन प्रतियोगिताओं की प्रविष्टियाॅ के लिए फाॅर्म पयर्टक स्वागत केन्द्र जैसलमेर से प्राप्त किये जा सकते है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिताओं में भाग लेने के इच्छुक प्रार्थी आवेदन फाॅर्म कार्यालय उप निदेषक पर्यटक स्वागत केन्द्र जैसलमेर से प्राप्त कर सकते है। आवेदन फाॅर्म जमा करवाने की अन्तिम तिथि 3 फरवरी को सांय 5 बजे तक रखी गई है।

-----000-----

लाईट्स पोर्टल की समीक्षा बैठक 2 फरवरी को
जैसलमेर, 31 जनवरी। लाईट्स पोर्टल पर न्यायिक प्रकरणांे को दर्ज करने की प्रगति के लिए 2 फरवरी, गुरूवार को अपरान्ह् 3 बजे जिला कलक्टर सभागार में रखी गई है। प्रभारी अधिकारी न्यायिक(ए.डी.एम) के.एल.स्वामी ने यह जानकारी दी।

----000----

कृषि में सौर उर्जा विषय पर आयोजित दो दिवसीय कार्यषाला का
जैसलमेर, 31 जनवरी। चैखी ढाणी, द पैलेस होटल में 30 फरवरी 31 फरवरी को राज्य कृषि प्रबन्धन संस्थान दुर्गापुरा, जयपुर कृषि विभाग द्वारा कृषि में सौर उर्जा विषय पर आयोजित दो दिवसीय कार्यषाला का समापन 31 फरवरी को जिला कलक्टर जैसलमेर मातादीन शर्मा के मुख्य आतिथ्य में हुआ। इस कार्यषाला में सौर उर्जा के क्षेत्र में कार्य कर रहे जिलों के कृषि एवं उद्यान विभाग के अधिकारी, प्रगतिषील कृषक, सौर उर्जा संयंत्र निर्माता कम्पनियों के प्रतिनिधि एवं भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् के वैज्ञानिकों ने भाग लिया। कार्यषाला में सौर उर्जा संयंत्र परिचालन में आ रही समस्याओं एवं उनके व्यावहारिक समाधान पर चर्चा की गई। कृषकों द्वारा बतायी गयी समस्याओं के समाधान हेतु कार्यषाला के माध्यम से वैज्ञानिकों तक पहुंचाकर समाधान की दिषा में कार्य करने का निर्णय लिया गया। कृषकों द्वारा खेती में काम आने वाले अन्य संयंत्रों एवं उपकरणों जो सौर उर्जा से संचालित हो के निर्माण की दिषा में कार्य करने हेतु निर्माता कम्पनी प्रतिनिधियों एवं वैज्ञानिकों से आग्रह किया गया। समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए श्रीमान जिला कलक्टर महोदय ने विभागीय अधिकारीयों को सौर उर्जा के क्षेत्र में केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा कृषकों को उपलब्ध करवायी जा रही सहायता को प्रचार प्रसार के माध्यम से संवेदनषीलतापूर्वक समय पर कृषकों को पहुचाने का कहा गया जिसमें जिला कलक्टर महोदय ने पूर्ण आष्वस्त किया कि जिला प्रषासन द्वारा इसमें जिस भी स्तर पर अपेक्षित हो पूर्ण सहयोग प्रदान किया जायेगा। कार्यषाला आयोजक राज्य कृषि प्रबन्धन संस्थान दुर्गापुरा जयपुर के निदेषक डाॅ. शीतल प्रसाद शर्मा ने कार्यषाला के विषय कृषि में सौर उर्जा के वर्तमान परिप्रेक्ष्य में महता पर प्रकार डाला। अन्त में कार्यक्रम के पाठ्यक्रम प्रभारी उपनिदेषक श्री घनष्याम कुलदीप ने सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यषाला में स्थानीय विभागीय अधिकारी एवं जिले के प्रगतिषील कृषक सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।

----000----

मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे कल सलेमाबाद आएंगी



मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे कल सलेमाबाद आएंगी
अजमेर, 31 जनवरी। मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे बुधवार एक फरवरी को दोपहर जयपुर से हैलीकाॅप्टर द्वारा रवाना होकर एक बजे सलेमाबाद पहुंचेगी।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि मुख्यमंत्राी सलेमाबाद में जगद्गुरू श्री निम्बार्काचार्य श्री राधासर्वेश्वर शरणदेवाचार्य श्री श्रीजी महाराज का भगवद्धाम प्रवेश महोत्सव एवं युवाचार्य श्री श्यामशरण देव के आचार्य पीठाभिषेक कार्यक्रम में भाग लेंगी। मुख्यमंत्राी दोपहर 2 बजे सलेमाबाद से हैलीकाॅप्टर द्वारा जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएगी।

बाड़मेर जनता की समस्याओं के समाधान के लिए सदैव तत्परः सिंह



बाड़मेर  जनता की समस्याओं के समाधान के लिए सदैव तत्परः सिंह
राष्ट्रीय फुटबाॅल संघ के उपाध्यक्ष का किया स्वागत, स्नेह मिलने समारोह आयोजित
बाड़मेर, 31 जनवरी।

राष्ट्रीय फुटबाॅल संघ के उपाध्यक्ष एवं राजस्थान फुटबाॅल संघ के प्रदेश अध्यक्ष शिव विधायक कर्नल मानवेन्द्रसिंह का मंगलवार को बायतु पंचायत समिति के जाजवा और बाड़मेर जिले के बान्दरा ग्राम पंचायत मंे ग्रामीणों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान गांव में स्नेह मिलन समारोह आयोजित हुआ जिसमें समाजसेवी तनसिंह चैहान एवं रामसिंह बोथिया मौजुद रहे।

इस अवसर पर शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह ने ग्रामीणों से मिले अपार प्यार का आभार जताते हुए कहा कि जनता जिस तरह से उनके स्वागत सत्कार में जुटी हैं उससे वह अभिभूत हैं। उन्होने कहा कि वह सिर्फ शिव के ही विधायक नहीं हैं, बल्कि बाड़मेर-जैसलमेर जिलो के क्षेत्र की आम जनता अपनी समस्याओं के लिए कभी भी उनसे मिल सकती हैं। सिंह ने आश्वस्त किया कि सभी समस्याओं को बिना किसी भेदभाव के त्वरित रूप से निस्तारित करने के प्रयास किए जाएगे। इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक से कैयर्न एनर्जी इण्डिया की ओर से जारी होने वाले सीएसआर फण्ड की राशि इन गांवों के विकास के लिए खर्च करने की मांग की। ताकि ग्रामीणों को इसका लाभ मिल सके। साथ ही ग्रामीणों ने कवास मंे बने फ्लाई ओवर के पास से रास्ता निकालने की मांग की ताकि गांव वालों को जो घुमकर जाने में दिक्कते आती हैं उससे निजात मिल सके।

इस अवसर पर समाज सेवी तनसिंह चैहान ने कहा कि कर्नल मानवेन्द्रंिसंह का जुड़ाव हमेशा से आम जनता से रहा हैं। फिर वह चाहे सांसद रहे और या विधायक। आज भी उनके आमजन से जुड़े होने का ही परिणाम हैं कि पूरे जिले की जनता उन्हे प्यार करती हैं और उनका स्वागत कर रही हैं। कार्यक्रम में रामसिंह बोथिया, भारतीय किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष जालूराम बेनिवाल, राजेन्द्रसिंह भियाड़ ने भी संबोधित किया।

इसी क्रम में जाजवा में नखतसिंह, कल्याणसिंह गोपड़ी, जाजवा पूर्व सरपंच सोनाराम, कुंभाराम सियोल भाजपा किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष, एडवोकेट महावीर जीनगर, वीरसिंह, खेताराम सोनी स्वर्णकार समाज जिलाध्यक्ष, सरपंच जाजवा सहित ग्रामीणों ने शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह का गर्म जोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर कल्याणसिंह गोपड़ी ने कहा कि बहुत ही कम जनप्रतिनिधि ऐसे होते हैं जिन्हे आम जनता का इस कदर प्यार मिलता है। मानवेन्द्रसिंह द्वारा आम जन के कार्यो को जिस तरह से प्राथमिकता से निस्तारित किया जाता हैं उसके के कारण जनता उनके स्वागत में पलक पावणे बिछाए हुए बैठी हैं।

चूरू अवैध शराबसेभरीपिकअपजप्त, दोगिरफ्तार



चूरू अवैध शराबसेभरीपिकअपजप्त, दोगिरफ्तार

चूरू थानाधिकारीपुलिसथानाभालेरीश्रीश्यामसिंह मय राजेन्द्र सिंह एएसआई, श्रीराजुसिंह एचसी 98, धर्मेन्द्रकुमार कानि.1024, राजेन्द्रकुमार कानि.1137 जीपसरकारीडीआरसुभाषचन्द्रमुताबिकमुखबीर की ईतलापर धमेरीरोडभालेरीमेंनाकाबंदी की गईतोदौरानेनाकाबंदी एक पीकअप धमेरी की तरफसेआतीदिखाईदीजिसको एसएचओ मय मुलाजमानो ने पिकअपको रुकवाया वा पिकअप के नम्बरत्श्र10ळ।8794 थेजिसमेंड्राईवरसाईडबैठेव्यक्तिकानाम पता पूछातोउसनेअपनानामनरेन्द्रपुत्र हरलालजातिजाटउम्र 24 सालनिवासीअभयपुराथानातारानगरजिलाचुरु व पासमेंबैठेव्यक्तिकानाम पता पुछातोउसनेअपनानामराजवीरपुत्र अर्जुनरामजातिजाटउम्र 22 सालनिवासीदुधवाखाराकोहोनाबताया । गाड़ीमें देखागयातोगते के कार्टनोसेभरीहुईहैजिसकेबारेमेंपुछागयातोड्राईवरसाईडमेंबैठेव्यक्ति ने बतायाकिपिकअपमेंअंग्रेजीहरियाणा शराबहैउक्तपीकअपकोचैककियागयातोअंग्रेजी शराबरोयलस्टेग के 13 कार्टन व 5 कार्टनमेकडोलविस्की न.1 व 9 कार्टनसीनेचर , 7 कार्टनट।ज् 69, 7 कार्टनपासपोर्टसकोच, 7 कार्टनमेकडोल रम, 5 कार्टनरोयलचलेन्जर, 3 कार्टन एन्टीकुटी, 4 कार्टनबलेन्डरप्राईड, इसप्रकारकुल 60 कार्टनथेसभीहरियाणानिर्मीत शराब के कार्टनथे । उक्तमुलजिमानसेइतनीभारीमात्रा में शराबअपनेकब्जेमें रखना व परीवहनकरनेबाबतलाईसेन्स व परमीट के बारेमेंपुछातोअपनेपास नही होनाबताया । इसप्रकार शक्सनरेन्द्र व राजवीर द्वाराइतनीभारीमात्रा में शराबअपनेपास रखना व परिवहनकरना धारा19ध्54 त्म्ग् ।ब्ज् के खिलाफवर्जीपायाजानेपरसमस्त शराब की 60 कार्टनोकोकब्जापुलिसमेंलियाजाकरमुलजिमान 1.नरेन्द्र पुत्र हरलालजातिजाटउम्र 24 सालनिवासीअभयपुराथानातारानगरजिलाचुरु 2. राजवीरपुत्र अर्जुनरामजातिजाटउम्र 22 सालनिवासीदुधवाखाराकोगिरफतारकियागया व पीकअप न. त्श्र10ळ।8794 कोकब्जापुलिसमेंलीगई।

बाड़मेर मालखाना मेंजब्त डोडापोस्त का निस्तारण



बाड़मेर मालखाना मेंजब्त डोडापोस्त का निस्तारण
बाड़मेर जिले के मालखाना में जब्तमाल के निस्तारण हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 31.01.17 को पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता मेंगठित कमेटी द्वारा पुलिस थाना बायतू के प्रकरण संख्या 50/05 मेंजब्तसुदा 42 किलोडोडापोस्तकोपुलिसफायरिंगरेंजमेंजलाकरनष्टकियाजाकरनिस्तारणकियागया

जैसलमेर पूर्व महारावल बृजराज सिंह के खिलाफ कोतवाली में मामला दर्ज।।जांच जारी।*

जैसलमेर पूर्व महारावल बृजराज सिंह के खिलाफ कोतवाली में मामला दर्ज।।जांच जारी।*


जैसलमेर जैसलमेर के पूर्व महारावल बृजराज सिंह पुत्र रूगनाथ सिंह के खिलाफ जैसलमेर कोतवाली में भा द सं 341 और 323 धारा के तहत मुकदमा दर्ज हुआ।।मुकदमा दीनदयाल तंवर पुत्र उदय सिंह ने बृजराज सिंह केसोमवार खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया कि वो सोमवार दोपहर बाद मंदिर पैलेस यु आई टी चेयरमेन जीतेन्द्र सिंह के यहाँ लेखा का काम करने पिछले गेट से जा रहे थे इसी दौरान बृजराज सिंह शराब पिए हुए आये उन्होंने मुझे  पास बुलाया तथा मेरे साथ मारपीट की तथा गाली गलोच की।इस घटना के दौरान दलपत सिंह मौजूद थे।पुलिस थाना कोतवाली में उक्त मामले दर्ज कर जाँच आरम्भ की गयी।।

बायतू(बाड़मेर) मुख्यमंत्री की प्रस्तावित यात्रा की तैयारियों का जायजा लिया कलेक्टर ने



बायतू(बाड़मेर) मुख्यमंत्री की प्रस्तावित यात्रा की तैयारियों का जायजा लिया कलेक्टर ने
बाड़मेर बायतु में खेमा बाबा मन्दिर के प्रस्तावित सीएम के दौरे को लेकर प्रशासन मुस्तैद हुआ ,आज जिला कलेक्टर मौका स्थल पर पहुँच तैयारियों का जायजा लिया ,उनके साथ पुलिस अधीक्षक डॉ गगनदीप सिंगल भ मौजूद थे

कलेक्टर एसपी सहित प्रशासनिक अधिकारी अरणेश्वर में मौजूद

सभा स्थल,हेलीपेड सहित तमाम तैयारियो का लिया जायजा,

सीएम के दौरे को लेकर सुरक्षा रहेगी कड़ी,

बायतु विधायक कैलाश चौधरी,भाजपा जिला महामन्त्री बालाराम मूढ़ सहित पदाधिकारी मौजूद

जैसलमेर सेटेलाईट फोन के साथ पकड़ा गया विदेशी नागरिक, चार भारतीय नागरिक भी हिरासत में

सेटेलाईट फोन के साथ पकड़ा गया विदेशी नागरिक, चार भारतीय नागरिक भी हिरासत में 



जैसलमेर। भारत-पाक सीमा से सटे सरहदी जिले जैसलमेर में सेटेलाईट फोन का उपयोग करते हुए एक विदेषी नागरिक को हिरासत में लिया गया है। सम क्षेत्र में अरब के रहने वाले विदेषी नागरिक के साथ ही उसके चार भारतीय साथियों के सम पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सम क्षेत्र में एक रिसोर्ट पर सेटेलाईट फोन का उपयोग करने वाले सालेह नसीर को पकडा है। सम पुलिस ने कार्यवाही करते हुए उसके साथ रहने वले चार भारतीय नागरिकों को भी हिरासत में लिया है। प्रारंभिक पूछताछ में अरब के रहने वाले सालेह नसीर ने स्वयं को अरब के प्रिंस का पीए बताया है तथा आगामी दिनों में अरब के प्रिंस की जैसलमेर विजिट को देखने के लिए जैसलमेर आने की बात कही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हिरासत में लिए गए विदेषी नागरिक ने अरब देष में बातचीत के लिए सेटेलाईट फोन का उपयोग किया था तथा सुरक्षा व गुप्तचर एजेसिंयों की सूचना के बाद सम क्षेत्र से उसे हिरासत में ले लिया गया। वहीं आज विदेषी नागरिक सहित चारों भारतीय को पुलिस अधीक्षक कार्यालय लाया गया तथा आज विभिन्न सुरक्षा एजेसियां सभी से पूछताछ करेगी। समूचे घटनाक्रम में इतना साफ है कि अरब से जैसलमेर पहुंचने के बीच सेटेलाईट फोन को लेकर किसी भी सुरक्षा एजेंसियों को आखिर भनक क्यों नहीं पडी। इसके अलावा विदेषी नागरिक का कहना है कि उसने अंजाने में सेटेलाईट फोन का उपयोग लिया है। एयरपोर्ट पर जांच के दौरान भी सेटेलाईट फोन को लेकर किसी भी एजेंसी ने कोई पूछताछ नहीं की।

बाड़मेर धोरीमन्ना में स्मैक सहित एक गिरफ्तार



बाड़मेर धोरीमन्ना में स्मैक सहित एक गिरफ्तार
धोरीमन्ना थानाधिकारी सुरेश सारण एवम RGT थानाधिकारी राजेश बिश्नोई ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए साढ़े सात लाख रूपये कीमत की 350 ग्राम स्मेक की बड़ी खेफ बरामद कर एक आरोपी को किया गिरफ्तार

जैसलमेर सम क्षेत्र से एक संदिग्ध विदेशी को पकड़ा

जैसलमेर सम क्षेत्र से एक संदिग्ध विदेशी को पकड़ा

जैसलमेर. सरहदी जैसलमेर जिले के सम गांव में सेटेलाइट फोन से बात कर रहे विदेशी नागरिक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सउदी। अरब का ये नागरिक सेटेलाइट फोन से रिसोर्ट पर बात कर रहा था। पुलिस ने मौके पर पहुंच संदिग्ध को सेटेलाइट फ़ोन के साथ पकड़ लिया। संदिग्ध आमिर सलेमान नामक व्यक्ति सऊदी अरब का निवासी है। आरोपित के साथ आए चार अन्य भारतीय युवकों को भी पकड़ा गया है। सभी से सम थाना में पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बीती रात कार्रवाई कर सम क्षेत्र स्थित रिसोर्ट पर दबिश देकर उठाया संदिग्धों को सेटेलाइट फोन से कर रहे थे बात,पुलिस थाना सम में हो रही है पूछताछ।

बाड़मेर.पति ने बिना तलाक रचाई दूसरी शादी, पत्नी ने लगाई न्याय की गुहार



बाड़मेर.पति ने बिना तलाक रचाई दूसरी शादी, पत्नी ने लगाई न्याय की गुहार
पति ने बिना तलाक रचाई दूसरी शादी, पत्नी ने लगाई न्याय की गुहार

अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक के सामने सोमवार को फरियाद लेकर पहुंची धोरीमन्ना थाना क्षेत्र के कबूली गांव निवासी विवाहिता ने पति पर बिना तलाक दिए दूसरी शादी रचाने का आरोप लगाते हुए कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। विवाहिता ने ज्ञापन में बताया की उसकी शादी करीब डेढ़ साल पूर्व कबूली गांव निवासी हनुमानराम के साथ हुई थी इसके बाद पति सहित ससुराल पक्ष दहेज की मांग को लेकर परेशान करने लगे और कई बार मारपीट भी की।

विवाहिता का आरोप

कुछ समय पूर्व घर से निकाल दिया गया। इसके बाद वह पीहर में रह रही है। इसी का फायदा उठाते हुए पति हनुमानाराम ने बिना तलाक दिए शिव निवासी एक युवती के साथ दूसरी शादी रचा ली। विवाहिता का आरोप है की इसको लेकर उसने धोरीमन्ना पुलिस थाने में पति सहित ससुराल पक्ष के खिलाफ 10 जनवरी को मामला भी दर्ज करवाया था। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही।

की है शादी

वही इस मामले में धोरीमन्ना थानाधिकारी सुरेश सारण का कहना है कि विवाहिता के पति ने दूसरी शादी की। पुलिस ने भी बिना तलाक दिए दूसरी शादी रचाने के आरोप में हनुमानराम सहित चार लोगों के खिलाफ चालान भी पेश कर दिया है।

बांसवाड़ा : बाप नंबरी तो बेटा बना दस नंबरी और लोगों से ठग लिए डेढ़ करोड़



बांसवाड़ा : बाप नंबरी तो बेटा बना दस नंबरी और लोगों से ठग लिए डेढ़ करोड़

इन पिता-पुत्र की कहानी जानकार आपके जेहन में कादर खां और शक्ति कपूर अभिनित फिल्म ' बाप नंबरी, बेटा दस नंबरी' घूम जाएगी। जिस प्रकार फिल्म में पिता-पुत्र ने मिलकर लोगों को ठगा। ठीक उसी प्रकार बांसवाड़ा इन दोनों ठग पिता-पुत्र ने भी बांसवाड़ा के भोले-भाले लोगों को अपनी ठगी के जाल में फंसाया और डेढ़ करोड़ रुपए लोगों से हड़प लिए।

बांसवाड़ा : बाप नंबरी तो बेटा बना दस नंबरी और लोगों से ठग लिए डेढ़ करोड़


दरअसल, इन पिता-पुत्र ने पहले क्रेडिट को- ऑपरेटिव सोसायटी बनाई फिर एजेंट बनाकर हजारों उपभोक्ताओं से करोड़ों का इन्वेस्टमेंट कराया। फिर इन्हीं उपभोक्ताओं से राशि प्राप्त कर कंपनी पर ताला लगा गया। इस मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने कंपनी के खिलाफ दर्ज मुकदमे के आधार पर संचालक पिता पुत्र को सोमवार को गिरफ्तार किया, जिन्हें कोर्ट में पेश किया गया जहां से पिता जितेंद्र को न्यायिक हिरासत में भेजने और पुत्र आशुतोष को पुलिस रिमांड पर रखने के आदेश हुए।




एेसे बनाई कंपनी




सन् 2013 में शहर के विजन क्रेडिट को- ऑपरेटिव सोसायटी का निर्माण किया गया। जिसमें अध्यक्ष जितेंद्र ओझा और उपाध्यक्ष आशुतोष ओझा बने, जो पिता पुत्र हैं। कोषाध्यक्ष अंबालाल शर्मा को बनाया गया।




कंपनी के स्थापना के बाद कई एजेंटों के माध्यम से करीब 1038 ग्राहकों से लुभावनी स्कीम का झांसा देकर निवेश कराया गया। जब उपभोक्ताओं को स्कीम के अनुसार पैसे लौटाने का वक्त आया तो संचालकों ने मुंह फेर लिया और राशि लौटाने से इंकार करते रहे। उपभोक्ताओं की हड़पी गई राशि करीब 1 करोड़ 65 हजार 976 बताई जा रही है।




कोषाध्यक्ष अब भी फरार




मामले में कोषाध्यक्ष अंबालाल शर्मा फरार चल रहा है। शर्मा के भाई ने कोतवाली थाने में गुमशुदगी भी दर्ज करवाई थी। हालांकि इतना समय बीत जाने के बाद भी पुलिस अंबालाल शर्मा को तलाशने में नाकाम साबित हुई है।




एेसे हुआ मामला उजागर




धोखे से उपभोक्ताओं से राशि हड़पने का मामला तब उजागर हुआ जब गत 12 अगस्त को विजन के सलाहकार चांदरवाड़ा निवासी मणिलाल पुत्र गंगाराम कलाल और अन्य लोगों ने आरोपित आशुतोष ओझा, उसकी पत्नी टीना ओझा, पिता जितेंद्र ओझा, न्यू हाउसिंग बोर्ड निवासी अंबालाल पुत्र सीताराम शर्मा, कालिकामाता निवासी गजानंद पुत्र राधेश्याम गोयल, संध्या पंवार, आजाद चौक निवासी पंकज उपाध्याय, माहीसरोवर निवासी गिरीराज सारस्वत, मोहन कॉलोनी निवासी पवनसिंह, हिमालय नगर निवासी हरीश यादव, अमरदीप कॉलोनी निवासी पंकज मईड़ा के खिलाफ करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज कराया। कंपनी के संचालकों के खिलाफ इस प्रकार के धोखाधड़ी के कुल 7 प्रकरण एक के बाद एक करके दर्ज किए गए।




घर-घर जाकर करता था प्रोत्साहित




पुलिस के अनुसार आरोपित आशुतोष गांव गांव घर घर जाकर एडवाइजर जोडऩे और उनके माध्यम से ग्राहकों से सीधे संपर्क कर आकर्षक ब्याज का प्रलोभन देकर समिति में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित करता था।

मुंबई।पुणे में महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर की हत्या, गार्ड गिरफ्तार



मुंबई।पुणे में महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर की हत्या, गार्ड गिरफ्तार
पुणे में महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर की हत्या, गार्ड गिरफ्तार

महाराष्ट्र के पुणे स्थित हिंजवाडी इलाके में राजीव गांधी इंफोटेक पार्क के फेज 2 में मल्टीनेशनल इंफोसिस कंपनी की एक महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर की रविवार की देर शाम को कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में कंपनी के सिक्योरिटी गार्ड को हिरासत में लिया है।




मृतका का नाम के. रासिला राजू (25) था और वह केरल की रहने वाली थी। रासिला राजीव गांधी इंफोटेक पार्क में स्थित इंफोसिस कंपनी में बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर कार्यरत थी। बताया जा रहा है कि उसकी हत्या कंप्यूटर की तार से गला घोंटकर की गई। यह घटना इंफोसिस बिल्डिंग की नौवीं मंजिल पर हुई।




महीने भर में दूसरी हत्या

पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे ने पत्रिका से फोन पर बताया कि पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है। सहायक पुलिस आयुक्त वैशाली जाधव ने बताया कि यह घटना रविवार देर शाम के आसपास हुई होगी। पुलिस को इसकी जानकारी देर रात मिली थी।




फिलहाल पुलिस कंपनी के सिक्योरिटी गार्ड को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। विदित हो कि पुणे शहर में एक महीने के भीतर महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर की हत्या का ये दूसरा मामला सामने आया है।

सोमवार, 30 जनवरी 2017

बीकानेर युवा आरएएस महेंद्र सिंह को दी श्रद्धांजलि



बीकानेर युवा आरएएस महेंद्र सिंह को दी श्रद्धांजलि


बीकानेर में आज सुबह जिला कलेक्टर वेदप्रकाश सहित यूआईटी व जिला प्रशासन के अधिकारियो व कार्मिको ने स्व.महेंद्रसिंह को श्रद्धांजलि दी। गौरतलब है कि नगर विकास न्यास सचिव महेंद्र सिंह चौहान का कल सुबह हार्ट अटैक से निधन हो गया था ।







2006 बेच के आरएएस अधिकारी महेंद्र सिंह डीडवाना के रहने वाले थे। आरएएस महेंद्र की कुछ समय पहले ही बीकानेर में सचिव के रूप में पोस्टिंग हुई थी। युवा और मिलनसार अधिकारी के रूप में पहचान थी ।







सुबह छाती में दर्द होने पर उन्हें पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया था जहां चिकित्सकों ने जाँच के बाद मृत घोषित कर दिया। महेंद्र 42 साल के युवा और ऊर्जावान अधिकारी थे।

बीकानेर.पति पत्नी दोनों सेवा में तो एक को ही मिलेगा एचआरए



बीकानेर.पति पत्नी दोनों सेवा में तो एक को ही मिलेगा एचआरएपति पत्नी दोनों सेवा में तो एक को ही मिलेगा एचआरए


राज्य सरकार ने हाईकोर्ट में दायर जनहित याचिका में दिए गए निर्णय के तहत राज्य सरकार की सेवा में कार्यरत पति पत्नी के एक ही मुख्यालय में कार्यरत होने तथा एक ही मकान में रहने पर, किसी एक को ही मकान किराया देने के आदेश जारी कर दिए है।
वित्त विभाग के शासन सचिव (बजट ) नवीन महाजन ने सोमवार को आदेश जारी कर सभी आहरण वितरण अधिकारियों को जनवरी 2017 के वेतन में पति पत्नी के एक ही मुख्यालय पर कार्यरत होने पर किसी एक को ही मकान किराया भत्ता देने के आदेश जारी किए है ।

एक ही मुख्यालय पर है तो अधिक वेतन वाले को मिलेगा एचआरए

आदेशों में पति पत्नी में से जिसका वेतन अधिक होगा उसे ही मकान किराया देय होगा। एकल राज्य कर्मचारियों को भी पत्नी या पति राज्य सेवा में नहीं होने का प्रमाण पत्र देना होगा। एक ही मुख्यालय पर तथा एक ही मकान में रहने में रहने वाले पति पत्नी में से जिसका वेतन अधिक होगा उसे मकान किराया भत्ता आहरित करने का अधिकार होगा।







जनवरी का वेतन आहरित होने जाने पर फरवरी में एक मुश्त कटेगा

चूंकि राज्य सरकार ने 30 जनवरी 2017 को आदेश जारी किए है इसलिए जिन राज्यकर्मचारियों के वेतन में पति पत्नी दोनों का मकान किराया भत्ता आहरित हो गया है उनमें से एक का अधिक आहरित किया गया एचआरए फरवरी के वेतन से एक मुश्त काटा जाएगा।










राज्य कर्मचारियों के वेतन बिल हर माह की 25 तारीख से कोषालयों में भेजे जाने शुरू हो जाते है राज्य में अधिकांश जिलों में माह जनवरी के वेतन पारित हो चुके है इसलिए जनवरी 2017 के वेतन पति पत्नी दोनों के वेतन मंे एचआरए लग जाने पर उसे फरवरी के वेतन से काटने के आदेश दिए गए है ।

जोधपुर हाथ मिलाया, कनपटी पर पिस्तौल रख कर धमकी, चलाईं गोलियां

जोधपुर हाथ मिलाया, कनपटी पर पिस्तौल रख कर धमकी, चलाईं गोलियां
हाथ मिलाया, कनपटी पर पिस्तौल रख कर धमकी, चलाईं गोलियां
पावटा मानजी का हत्था क्षेत्र में रविवार रात कार में आए चार युवकों ने एक युवक से पहले हाथ मिलाया और फिर उसकी कनपटी पर पिस्तौल रखकर जान से मारने को धमकाया। युवक के सिर पर पाइप से हमला तथा चार-पांच हवाई फायर कर चारों कार में भाग निकले। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मानजी का हत्था में रात को कार में चार युवक आए। तभी विनय भी बोलेरो से वहां पहुंचा तथा चारों से हाथ मिलाया। इतने में एक युवक ने पिस्तौल निकाली और विनय की कनपटी पर तानकर जान से मारने की धमकी देने लगा।
बाइक उलट दी
दूसरे युवकों ने वहां खड़ी मोटरसाइकिल उलट दी। तभी लोहे के पाइप अथवा सरिए से विनय के सिर पर वार कर दिया गया। सिर से खून बहने लगा। युवकों ने उसे छोड़ दिया और चार-पांच फायर करते हुए कार में भाग निकले। पड़ोस के एक युवक ने घायल को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस मौके पर पहुंची तथा तलाशी लेकर गोली का खाली खोल कब्जे में लिया। इस संबंध में फिलहाल कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है।
रंजिश का अंदेशा
हमले के कारणों का फिलहाल पता नहीं लग पाया है। फायरिंग व हमले के समय मौजूद युवक ने बताया कि हमलावरों ने विनय को फेसबुक पर आपत्तिजनक कमेंट को लेकर नाराजगी जताई। युवक की सूचना पर पुलिस ने एक हमलावर की पहचान कर तलाश के प्रयास शुरू किए, लेकिन देर रात तक कोई हाथ नहीं लग पाया।

अजमेर.इतनी बढ़ गई हिम्मत, घर में घुसकर किया एेसा घिनौना काम



अजमेर.इतनी बढ़ गई हिम्मत, घर में घुसकर किया एेसा घिनौना काम
इतनी बढ़ गई हिम्मत, घर में घुसकर किया एेसा घिनौना काम

अलवर गेट थाना क्षेत्र में शनिवार रात कुछ युवकों ने घर में घुसकर एक व्यक्ति को देशी कट्टा दिखा जान से मारने की धमकी दी। पुलिस के अनुसार जेपीनगर नाका मदार निवासी हरीश केवलरमानी ने दी शिकायत में बताया कि रात में वह परिवार के साथ सोया हुआ था।




इस दौरान गुलाबबाड़ी निवासी सलमान कालिया, विवेक आदि युवक दीवार कूदकर घर में घुस आए। उन्होंने पुरानी रंजिश को लेकर देशी कट्टा दिखाकर उसे जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।

पुष्कर।इजरायली की पर्यटक के साथ पुष्कर में हुई गंदी हरकत, भारतीय युवक ने किया शर्मसार



पुष्कर।इजरायली की पर्यटक के साथ पुष्कर में हुई गंदी हरकत, भारतीय युवक ने किया शर्मसार

इजरायली की पर्यटक के साथ पुष्कर में हुई गंदी हरकत, भारतीय युवक ने किया शर्मसार
इजरायल की एक महिला पर्यटक के साथ पुड्डूचेरी के युवक की ओर से मदद के नाम पर तीन लाख रुपए की सहायता लेकर ठगी करने का मामला सामने आया है।

पुलिस ने पीडि़ता की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी रिपोर्ट में इजरायल निवासी एफ्रात वियसन ने बताया है कि पिछले साल राजशेखर करुण्धानिथि नाम के युवक से मनाली में उसकी मुलाकात हुई थी।

राजशेखर ने खुद को कुवैत में नौकरी करना बताया। उसके शादीशुदा होने के कारण भरोसा करते हुए एफ्रात ने राजशेखर के साथ उत्तरी भारत में यात्राएं की।

दो माह बाद राजशेखर ने परिवार की मदद को भेजने के लिए एफ्रात से तीन लाख रुपए मांगे। राजशेखर ने बताया कि उसके सारे रुपए कुवैत में सीज कर दिए गए हैं तथा जल्द ही मिलने पर वह तीन लाख रुपए पुष्कर आकर लौटा देगा।

एफ्रात ने भरोसा करते हुए वेस्टर्न मनी सुविधा के मार्फत अपने पिता से तीन लाख रुपए मंगवाए।

सितम्बर माह में एफ्रात ने राजशेखर को रुपए दे दिए। यात्रा के दौरान एक दिन रुपए मांगने पर राजशेखर ने लौटाने से इन्कार करते हुए गुस्से में आकर जान से मारने की धमकी दे डाली।

घबराई हुई एफ्रात ने अक्टूबर में पुष्कर पहुंचकर राजशेखर से रुपए वापस मांगे तो उसने एक माह में लौटाने का आश्वासन दिया।

इसी दौरान एफ्रात का वीजा खत्म होने के कारण वह वीजा मियाद आगे बढ़ाने के लिए श्रीलंका चली गई।

वह 15 नवम्बर को पुष्कर लौटी तथा रुपए मांगने पर राजशेखर बिना बताए पुष्कर से रवाना हो गया। एफ्रात ने बताया कि इस वाकये को लेकर दूतावास में शिकायत करने के बाद राजशेखर की पुष्कर में तलाश की।

इसी दौरान उसके कुछ पर्यटक साथियों ने राजशेखर की फोटो पहचानते हुए उसे कर्नाटक के गोकरणा के कुडली बीच में देखा जाना बताया।

अजमेर।अमर, अकबर, एंथॉनी ने मिलकर किया मर्डर, तीनों भाइयों को मिली यह सजा



अजमेर।अमर, अकबर, एंथॉनी ने मिलकर किया मर्डर, तीनों भाइयों को मिली यह सजा

अमर, अकबर, एंथॉनी ने मिलकर किया मर्डर, तीनों भाइयों को मिली यह सजा
महिला अत्याचार निवारण मामलात अदालत के न्यायाधीश ने पांच सौ रुपए के विवाद को लेकर मामूली कहासुनी में हुई हत्या के मामले में शनिवार कायड़ निवासी तीन सगे भाइयों को उम्रकैद व 10-10 हजार रुपए जुर्माने से दंडित किया।

गेगल थाने में कायड़ निवासी शाहबुद्दीन ने 26 जुलाई 2014 को दर्ज करवाई रिपोर्ट में बताया कि गांव के पिंटू व सद्दाम पुत्र अनवर के बीच रुपयों के लेन-देन को लेकर विवाद था। पिंटू ने रास्ता रोक कर सद्दाम से रुपयों की मांग करते झगड़ा किया।

इस बीच मौके पर शेरखान, सद्दाम के पिता अनवर खां भी आ गए। अनवर ने पिंटू व शेरखान की समझाइश की।

इसके बाद सभी अपने घर चले गए। करीब आधे घंटे बाद शेरखान, शमशेर, फिरोज पुत्र फतेह मोहम्मद व पिंटू पुत्र गोपाल कार में सवार हो कुल्हाड़ी, सरिया व बरछे समेत अनवर के घर पहुंचे।

आरोपितों ने अनवर, उसकी पत्नी मुन्नी व पुत्री फरजाना तथा पुत्र सद्दाम से हथियारों से मारपीट की।

मारपीट में अनवर के सिर में गहरी चोट लगी, मुन्नी का हाथ टूट गया तथा फरजाना व सद्दाम के चोटें आईं।

चीखपुकार सुन पड़ोसी कयूम, माफिया व अजहरूद्दीन ने बीच बचाव किया तो आरोपित भाग गए। बाद में इलाज के दौरान अनवर की मृत्यु हो गई।

गवाह हुए पक्षद्रोही

अभियोजन पक्ष की ओर से सरकारी वकील भवानीसिंह रोहिल्ला ने 25 गवाह व 30 दस्तावेज पेश किए। अदालत में राजीनामा होने के बाद पीडि़त पक्ष के गवाह पक्षद्रोही हो गए।

लेकिन विधि विज्ञान प्रयोगशाला से आई रिपोर्ट व परिस्थितिजन्य साक्ष्य के आधार पर अदालत ने अभियुक्त शेरखान, शमशेर व फिरोज को उम्रकै द व 10-10 हजार रुपए जुर्माने से दंडित किया। आरोपित पिंटू के खिलाफ बाल न्यायालय में प्रकरण विचाराधीन है।

जयपुर।पूर्व मंत्री बाबूलाल नागर को बड़ी राहत, दुष्कर्म मामले में हुए बरी



जयपुर।पूर्व मंत्री बाबूलाल नागर को बड़ी राहत, दुष्कर्म मामले में हुए बरी


दुष्कर्म के आरोप में बंद पूर्व मंत्री बाबूलाल नागर को कोर्ट ने आज बरी कर दिया। अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने नागर संदेह का लाभ देते हुए बरी किया है अदालत ने अपने फैसले में कहा कि अभियोजन पक्ष मामले को संदेह से परे साबित करने में असफल साबित हुआ है।




डालते है एक नजर पूरे मामले पर

बाबूलाल नागर साढ़े तीन साल से जेल से बाहर आने का रास्ता साफ हो गया है नागर को कोर्ट ने बरी करने का आदेश दिया है गहलोत सरकार के दूसरे कार्यकाल में उनके केबिनेट मंत्री बाबूलाल नागर पर एक महिला ने 13 सितम्बर 2013 को इस्तगासे के जरिए बलात्कार का आरोप लगाया। विधायक होने के नाते इसकी जांच सीआईडीसीबी ने

शुरु की। लेकिन बाद में राज्य सरकार ने मामला सीबीआई को रैफर कर दिया। सीबीआई टीम ने करीब 15 दिन की लम्बी पूछताछ के बाद बाबूलाल नागर को गिरफ्तार कर लिया गया। इस दौरान नागर को अपने मंत्री पद से इस्तीफा भी देना पड़ा। वहीं कुछ दिनों बाद कांग्रेस ने उन्हें पार्टी से निष्काषित भी कर दिया था।




पूरे घटनाक्रम पर एक नज़र

महिला के अनुसार 11 सितम्बर 2013 को उसका बलात्कार हुआ।

13 सितम्बर 2013 को उसने इस्तगासे के जरिए मामला दर्ज करवाया।

9 अक्टूबर 2013 को सीबीआई ने केस दर्ज किया।

10 अक्टूबर को सीबीआई की टीम जयपुर पहुंची।

23 अक्टूबर को सीबीआई ने बाबूलाल नागर को नोटिस जारी किया।

25 अक्टूबर को लम्बी पूछताछ के बाद नागर को गिरफ्तार कर लिया गया।

पूरे मामले में 9 दिसम्बर 2013 को सीबीआई ने चार्जशीट पेश कर दी।




चालान पेश होने का बाद पूरे मामले में लम्बी सुनवाई चली। करीब 3 साल से ज्यादा समय तक चली सुनवाई के बाद एडीजे-2 जयपुर जिला ने 17 जनवरी 2017 को सुनवाई पूरी करके फैसला सुरक्षित रख लिया। इस सुनवाई में अभियोजनपक्ष की तरफ से 19 गवाहों के बयान हुए वहीं बचाव पक्ष की ओर से 13 गवाहों के बयान दर्ज करवाए गए।




चालान पेश होने के बाद का घटनाक्रम

पूरे मामले में अदालत ने प्रसंज्ञान लिया।

चार्ज बहस में नागर पर 376 का मामला बनना पाया गया।

करीब 3 साल 1 महीने यह मामला चला

इस दौरान 4 जिला न्यायाधीशों के ट्रांसर्फर भी हुए।

वहीं अंतिम बहस एडीजे-2 जिला न्यायालय के यहां हुई।

जज प्रहलाद राय शर्मा ने दोनों पक्षों की अंतिम बहस सुनी।

वहीं 17 जनवरी को फैसला सुरक्षित कर लिया।




राजनेता जिनका आचरण मर्यादित और सादगीपूर्ण होने की अपेक्षा की जाती है, अब उनके दामन पर दाग नजर आने लगे हैं । कांग्रेस सरकार के समय मंत्री रहे बाबूलाल नागर के अलावा भंवरी देवी सीडी प्रकरण में महिपाल मदेरणा और कांग्रेस विधायक रहे मलखान जेल में बंद हैं। विधायक किरोड़ी लाल मीना व प्रहलाद गुंजल भी अलग-अलग मामलों में आरोपित रहे हैं।




मंत्री राजेन्द्र राठौड़ को फर्जी मुठभेड़ में दारासिंह को मारने के मामले में अधीनस्थ अदालत बरी कर चुकी है, लेकिन हाईकोर्ट ने इस आदेश को रद्द कर दिया और उसके खिलाफ अपील फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में लम्बित है। विधायक रहे उदयलाल आंजना व पूर्व मंत्री भरोसी लाल जाटव पर भी गंभीर अपराधों से जुडे होने का आरोप रहा है । राजनीतिक दलों से जुडे लोग कई बार इसे विरोधियों की साजिश कहते भी नजर आते हैं,लेकिन हकीकत तो हमें स्वीकार करनी ही होगी कि राजनीति और राजनेता पहले जैसे शायद नहीं रहे

बाड़मेर.युवक-युवती ने फंदा लगा दी जान, प्रेम-प्रसंग का अंदेशा, पुलिस मौके पर



बाड़मेर.युवक-युवती ने फंदा लगा दी जान, प्रेम-प्रसंग का अंदेशा, पुलिस मौके पर


बिजराड़ थाना क्षेत्र के गोहड़ का तला गांव में स्थित सरकारी स्कूल में सोमवार सुबह एक युवक-युवती ने पेड़ से फंदा लगा आत्महत्या कर ली। जानकारी अनुसार युवक-युवती के बीच लम्बे समय से अफेयर चल रहा था। इसके चलते दोनों नेपेड़ से फंदा लगा एक साथ आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलने पर बिजराड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घटना की जानकारी पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।







जानकारी अनुसार गोहड़ का तला गांव में स्थित सरकारी विद्यालय पेड़ से लटकते हुए सुबह शव दिखे। इस पर ग्रामीण इक्कठे हो गए। जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने ग्रामीणों की मौजूदगी में शवों को निचे उतारा गया। दोनों की शिनाख्त होने के बाद परिजन भी मौके पर पहुंच गए।







प्रेम प्रसंग का होने का अंदेशा

गोहड़ का तला निवासी एक युवती का किसी अन्य युवक के साथ प्रेम हो गया था। प्रेम प्रसंग के चलते युवक-युवती आपस में शादी करना चाहते थे। लेकिन युवती की शादी कहीं अन्य युवक के साथ होने की खबर थी। इसके चलते दोनों ने पेड़ से फंदा लगा आत्महत्या कर ली।

भोपाल।कांग्रेस विधायक का आरोप, पुलिस ने आदिवासी महिलाओं से किया दुष्कर्म



भोपाल।कांग्रेस विधायक का आरोप, पुलिस ने आदिवासी महिलाओं से किया दुष्कर्म
कांग्रेस विधायक का आरोप, पुलिस ने आदिवासी महिलाओं से किया दुष्कर्म

यहां मध्यप्रदेश के धार जिले के एक गांव में पुलिस पर अपराधियों की धरपकड़ के नाम पर आदिवासी महिलाओं से दुष्कर्म और लूटपाट का आरोप लगने के साथ ही मामले पर राजनीति पूरी तरह से गर्मा गई है।

क्षेत्र के कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए आदिवासियों की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराने और एक उच्चस्तरीय न्यायिक जांच कमेटी से मामले की जांच कराने की मांग की है। सिंघार ने कहा कि पिछले बुधवार को उनकी विधानसभा क्षेत्र के भुतिया व होलीबयड़ा गांव में पुलिस ने दबिश देकर चंद अपराधियों को पकड़ने के नाम पर आदिवासियों के घरों में घुस कर उन पर अत्याचार किए।


इस दौरान पुलिसकर्मियों ने चार महिलाओं के साथ दुष्कर्म किया, लोगों को डराने के लिए गोलियां चलाईं और आंसूगैस के गोले छोड़े। उन्होंने पुलिस पर लोगों के घरों का सामान लूटने का भी आरोप लगाया। साथ ही कहा कि घटना के बाद एक पीड़ित महिला के पति पर पुलिस ने झूठा मामला दर्ज करा दिया।


उन्होंने धार पुलिस अधीक्षक (एसपी) पर मामले को दबाने का आरोप लगाते हुए कहा कि वे महिलाओं का मेडिकल परीक्षण कराने के लिए उन्हें जिला अस्पताल लेकर गए, लेकिन एसपी ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पर दबाव डलवाते हुए केवल एक चिकित्सक से उनका परीक्षण करवाया, जबकि ऐसे मामलों में एक पैनल से मेडिकल परीक्षण करवाया जाता है।

कथित तौर पर दुष्कर्म का शिकार महिलाओं की पीड़ा को राजधानी तक पहुंचाने के लिए उन्हें अपने साथ भोपाल लाए कांग्रेस विधायक सिंघार ने शासन से आदिवासियों की तत्काल प्राथमिकी दर्ज कराने और एक उच्च स्तरीय न्यायिक जांच समिति से पूरे मामले की जांच कराने की मांग की है।

सिंघार ने जिले के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक का स्थानांतरण करने और कार्यवाही में लिप्त बताए जा रहे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राय सिंह नरवरिया समेत अन्य अधिकारियों को निलंबित करने की भी मांग की। सिंघार ने कहा कि वे इस मामले को लेकर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ऋषि शुक्ला से मिलेंगे। साथ ही इस मुद्दे को वे राज्य महिला आयोग तक भी ले जाएंगे।