राज्य के लोकायुक्त 6 फरवरी को भीनमाल आयेंगे
जालोर 31 जनवरी - राज्य के लोकायुक्त न्यायमूर्ति एस.एस.कोठारी 6 फरवरी को भीनमाल आयेंगे जहां वे पंचायत समिति हाॅल में जन साधारण से शिकायतें प्राप्त करने के उपरान्त गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों एवं उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेगें।
जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि राज्य के लोकायुक्त न्यायमूर्ति एस.एस.कोठारी 6 फरवरी सोमवार को भीनमाल आयेंगे तथा स्थानीय पंचायत समिति सभा कक्ष में लोकायुक्त सचिवालय के अधिकारियों द्वारा दोपहर 3.30 बजे से 4.30 बजे तक जन साधारण से शिकायतें प्राप्त की जायेगी तथा सांयकाल 4.30 बजे से 5.30 बजे तक लोकायुक्त न्यायमूर्ति एस.एस.कोठारी गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों एवं उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेंगे।
उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति किसी लोक सेवक के विरूद्ध लोकायुक्त अधिनियम के अधीन अपनी शिकायत 6 फरवरी को दोपहर 3.30 बजे से दोपहर 4.30 बजे तक भीनमाल पंचायत समिति हाॅल में प्रस्तुत कर सकेगे। उन्होने बताया कि शिकायतकत्र्ता को लोक सेवक के विरूद्ध की जाने वाली शिकायत के लिए ‘‘शिकायत पत्रा‘‘ निर्धारित प्रारूप में मय पचास पैसे के कोर्ट फीस स्टाम्प चस्पा करना होगा तथा शिकायत के समर्थन में दस रूपये के नाॅन ज्यूडिशियल स्टाम्प पर तस्दीकशुदा शपथ पत्रा भी अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना होगा। उन्होंने भीनमाल उपखण्ड अधिकारी को निर्देशित किया है कि वे उपखण्ड मुख्यालय, तहसील एवं पंचायत स्तर के सभी कार्यालयों के नोटिस बोर्ड पर ‘‘शिकायत पत्रा’’ निर्धारित प्रारूप में चस्पा करवाना सुनिश्चित करें।
----000---
मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्राी 2 फरवरी को सांचैर आयेंगे
जालोर 31 जनवरी - मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्राी पारस चन्द्र जैन 2 फरवरी को सांचैर आयेंगे तथा स्थानीय सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करने के उपरान्त अगले दिन माउण्ट आबू के लिए प्रस्थान करेगें।
जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि मध्यप्रदेश के ऊर्जा, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग मंत्राी पारस चन्द्र जैन 2 फरवरी को दोपहर 2 बजे आबूरोड़ से प्रस्थान कर सांयकाल 4 बजे सांचैर पहुचेगे तथा रात्रि विश्राम सांचैर डाक बंगले में करेंगे तथा 3 फरवरी को प्रातः 10 बजे सांचैर से वाया माउण्ट आबू, सिरोही, एकलिंगी, निम्बाहेडा, नीमच, मंदसौर व जावरा होते हुए उज्जैन जायेंगे।
---000---
जालोर सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत होगा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन
जालोर 31 जनवरी - जिले में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत 28 वां सड़क सुरक्षा सप्ताह आगामी 6 फरवरी तक आयोजित किया जायेगा जिसमें सडकों की सुरक्षा सहित वाहन चालकों की जागरूकता के लिए विभिन्न कार्यक्रम किये जायेगें।
जिला परिवहन अधिकारी जालोर प्रेमराज खन्ना ने बताया कि 1 फरवरी को राजकीय महाविद्यालय जालोर में सडक सुरक्षा थीम आधारित महाविद्यालय स्तरीय नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा साथ ही स्कूलों व काॅलेजों में सडक-सुरक्षा का प्रचार-प्रसार व इम्मानुअल स्कूल में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा तथा पुलिस व परिवहन विभाग द्वारा हेलमेट, सीटबेल्ट की विशेष संयुक्त चैकिंग की जायेगी। इसी प्रकार 2 फरवरी को शिक्षा विभाग द्वारा अन्तर्विद्यालय निबन्ध, क्वीज, पोस्टर, श्लोगन, गीत व जिंगल लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा तथा पुलिस व परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा नियमों यथा लेन ड्राईविंग, वाहन चलाते समय मोबाईल पर बात करना, गलत दिशा में ड्राईविंग, शराब पीकर वाहन चलाना, बिना हेलमेट वाहन चलाना, सीट बेल्ट न लगाना आदि के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। इसी भांति 3 फरवरी को परिवहन विभाग व स्वायत शासन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में जिले के सभी नगरीय निकायों में सड़क सुरक्षा जन जागृति अभियान का आगाज किया जायेगा जिसमें मुख्यमंत्राी के सड़क सुरक्षा संदेश को पढ़ा जायेगा। इस अभियान मेंजन प्रतिनिधि, पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, वाहन डीलर्स, एनजीओ व सामाजिक संस्थाऐं आदि सहभागिता निभायेंगे। इस दौरान सडक सुरक्षा किट की सामग्री का वितरण किया जायेगा तथा सड़क सुरक्षा पर आधारित वीडियों एवं फिल्मों का प्रदर्शन किया जायेगा।
उन्होंने बतााया कि अभियान के तहत 4 फरवरी को परिवहन व पुलिस विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा नियमों के तहत कार्यवाही की जायेगी तथा गैर मोटरचालित वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप व रिफ्लेक्टर लगाये जायेंगे तथा 5 फरवरी को कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा गीतों एवं फिल्मों के प्रदर्शन की समुचित व्यवस्था की जायेगी तथा पुलिस व परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा नियमों के तहत कार्यवाही जायेगी तथा 6 फरवरी को समापन समारोह में विजेताओं को पारितोषिक वितरण किया जायेगा।
---000---
आदर्श विद्यालयों की अभिमुखीकरण कार्यशाला 3 फरवरी को भीनमाल में
जालोर 31 जनवरी - जिले के आदर्श विद्यालयों के संस्था प्रधानों की एक दिवसीय अभिमुखीकरण कार्यशाला 3 फरवरी को आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भीनमाल मंे आयोजित की जायेगी।
रमसा के जिला परियोजना समन्वयक ललित शंकर आमेटा ने बताया कि राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद के तत्वाधान में संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रभावी क्रियान्विति तथा राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आदर्श वि़द्यालय योजना के तहत माध्यमिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत जिले के प्रथम चरण के 39 एवं द्वितीय चरण के 56 विद्यालयों के समस्त संस्था प्रधानों की एक दिवसीय अभिमुखीकरणए कार्यशाला 3 फरवरी को प्रातः 10.30 बजे से आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भीनमाल में आयोजित की जायेगी। उन्होंने बताया कि आदर्श विद्यालय सम्बन्धी समस्त सूचनाओं के साथ संस्था प्रधान समय पर उपस्थित रहेंगे तथा अनुपस्थित रहने वाले संस्था प्रधानों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।
अतिरिक्त जिल परियोजना समन्वयक प्रकाशचन्द्र चैधरी ने बताया कि कार्यशाला में मुख्यमंत्राी जन सहभागिता, विद्यालय विकास योजना, शारदे बालिका छात्रावास, व्यावसायिक शिक्षा, आईसीटी एवं आईईडीएसएस, आदर्श विद्यालय योजना का चरणवार प्रभावी क्रियान्वयन पर सार्थक संवाद स्थापित किया जायेगा ।
----000---
एसडीएमसी की दो दिवसीय कार्यशाला आहोर व भीनमाल में
जालोर 31 जनवरी - राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद की योजनान्तर्गत राउमावि आहोर व भीनमाल में 1 व 2 फरवरी को एसडीएमसी के सदस्यों की दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित की जायेगी।
रमसा के अति. जिला परियोजना समन्वयक प्रकाशचन्द्र चैधरी ने बताया कि जिले के 126 सदस्यों की कार्यशाला भीनमाल व आहोर राउमावि में आयोजित की जायेगी जिसमें नवाचारी गतिविधियों की जानकारी सदस्यों को दी जायेगी।
---000---
संस्था प्रधान अब होगा पदेन पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी
जालोर 31 जनवरी -राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर ग्राम पंचायत के विद्यालय के संस्था प्रधान के पद को ‘पदेन पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी’ नामित किया है।
अतिरिक्त जिला प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी मुकेश सोलंकी ने बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग ने एक आदेश जारी कर ग्राम पंचायत के विद्यालय के संस्था प्रधान के पद को ‘पदेन पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी’ नामित किया है । पदेन पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी का मुख्यालय व कार्यालय सम्बन्धित विद्यालय होगा तथा विद्यालय ग्राम पंचायत में स्थित समस्त प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्य़ालयों के लिए सर्व शिक्षा अभियान योजना के तहत पंचायत रिसोर्स सेन्टर का कार्य करेगा।
उन्होंने बताया कि पदेन पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी ग्राम पंचायत मंे संचालित पंचायती राज के अधीन समस्त प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के निरीक्षण, प्रशासनिक एवं अकादमिक पर्यवेक्षण का कार्य करेंगे साथ ही प्रारम्भिक शिक्षा गतिविधियों के प्रभावी पर्यवेक्षण के लिए सम्बन्धित ब्लाॅक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी व जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) से समन्वय रखेंगे। पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी ग्राम पंचायत में स्थित पंचायती राज के अधीन समस्त प्राथमिक व उच्च प्राथमिक वि़द्यालयों के विकास के लिए कार्य योजना तैयार करना, पंचायत रिसोर्स सेन्टर फेसीलिटेटर को आवंटित समस्त कार्य तथा ग्राम पंचायत की मासिक बैठकों में उपस्थित होकर ग्राम पंचायत में स्थित पंचायती राज के अधीन संचालित समस्त प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्य़ालयों की शिक्षण व्यवस्था के सम्बन्ध मंे प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे साथ ही शिक्षा विभाग द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों की पालन सुनिश्चित करेंगे।
---0000---
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें