मंगलवार, 31 जनवरी 2017

बाड़मेर 187 को यातायात संबंधित प्रशिक्षण, 32 वाहन चालकांे का नेत्र परीक्षण



बाड़मेर 187 को यातायात संबंधित प्रशिक्षण, 32 वाहन चालकांे का नेत्र परीक्षण
-सड़क सुरक्षा सप्ताह मंे आयोजित होंगे कई कार्यक्रम
बाड़मेर, 31 जनवरी। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन 187 लोगांे को यातायात नियमांे संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। इसके अलावा बालाजी कृषि फार्म मंे 32 वाहन चालकांे के आंखांे की जांच की गई। इस दौरान प्राथमिक चिकित्सा के साथ यातायात सुरक्षा संबंधित नियमांे की जानकारी दी गई।

जिला परिवहन कार्यालय मंे जिला परिवहन अधिकारी डी.डी.मेघानी, थार सड़क सुरक्षा समिति के रामकुमार जोशी, परिवहन उप निरीक्षक मीनाश्री कैथरीन ने यातायात नियमांे का उल्लंघन करने के उपरांत प्रशिक्षण लेने एवं लाइसेंस बनाने के लिए पहुंचे 187 लोगांे को यातायात नियमांे संबंधित प्रशिक्षण दिया। इसी तरह बालाजी कृषि फार्म मंे नेत्र रोग विशेषज्ञ डा.शक्तिसिंह राजगुरू ने 32 वाहन चालकांे के नेत्रांे की जांच की। इसमंे 12 वाहन चालकांे को चश्मे लगाने के लिए निर्देशित किया गया। इस अवसर पर परिवहन उप निरीक्षक विनित कुमार चौहान ने यातायात नियमांे की जानकारी दी। परिवहन निरीक्षक छगनलाल एवं सोहनलाल ने बायतू रोड़ समेत विभिन्न स्थानांे पर वाहनांे के रिफ्लेक्टर एवं सड़क सुरक्षा संबंधित बैनर लगाए। जिला परिवहन अधिकारी डी.डी.मेघानी ने बताया कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत आगामी 6 फरवरी तक जिले भर मंे कई कार्यक्रमांे का आयोजन होगा। इस दौरान हादसांे को रोकने के लिए सड़क किनारे झाडि़यांे की कटाई एवं यातायात संकेत भी लगाए जाएंगे। उन्हांेने बताया कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान बुधवार को मोतीनगर एवं शिव नगर मंे महिला मंडल बाड़मेर आगोर एवं थार सड़क सुरक्षा समिति की ओर से सड़क सुरक्षा संबंधित फिल्म का प्रदर्शन किया जाएगा। इसके अलावा एक सप्ताह तक लगातार टेªक्टर ट्रालियांे पर रिफ्लेक्टर लगाए जाएंगे। उन्हांेने बताया कि 2 फरवरी को महिला मंडल बाड़मेर आगोर एवं थार सड़क सुरक्षा समिति की ओर से रामसर, गागरिया, गडरारोड़ में जन जागरण रैली के साथ नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति एवं सड़क सुरक्षा संबंधित सामग्री का वितरण किया जाएगा। इसी तरह 3 फरवरी को जिला परिवहन कार्यालय मंे जिला परिवहन कार्यालय में बाल वाहिनी एवं बस चालकों को सडक सुरक्षा की जानकारी एवं प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसी दिन चौहटन कस्बे मंे सडक सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम आयोजित होगा।

उन्हांेने बताया कि 4 फरवरी को जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक को सड़क सुरक्षा के संबंध मंे बाड़मेर शहर के मुख्य मुख्य 4-5 विद्यालयो में निबंध ,चित्रकला, एवं भाषण प्रतियोगिता आयोजित करवा कर प्रथम द्वितिय एवं तृतीय प्रतिभागियांे की सूची भेजने के निर्देश दिए गए है। पांच फरवरी को केयर्न इंडिया एवं महिला मंडल बाड़मेर आगोर की ओर से गुड़ामालानी एवं धोरीमन्ना तथा भाड़खा तथा शिव मंे सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन समारोह 6 फरवरी को भगवान महावीर टाउन हाल मंे आयोजित होगा। इस दौरान जिला कलक्टर सुधीर शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला समेत अन्य अतिथि सड़क सुरक्षा संबंधित जानकारी दंेगे। इस दौरान बेहतरीन कार्य करने वालांे को सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा कठपूतली शो एवं सड़क सुरक्षा संबंधित डाक्यूमेट्री दिखाई जाएगी। उन्हांेने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान केयर्न इंडिया की ओर से अपनी रोड़ सैफ्टी विंग के साथ विभिन्न विद्यालयांे एवं अन्य स्थानांे पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसी तरह सार्वजनिक निर्माण विभाग, एनएचएआई की ओर से झाडि़यां कटवाने एवं यातायात संकेत लगाने की कार्यवाही की जाएगी। जिला कलक्टर के निर्देशानुसार जिला परिवहन अधिकारी बालोतरा भी बड़े कस्बों सिणधरी, बालोतरा, सिवाना,समदड़ी मंे जागरूकता कार्यक्रमांे का आयोजन करेंगे। इधर, जिला कलक्टर ने जिला रसद अधिकारी को निर्देशित किया है कि वे जिले के सभी पेट्रोल पम्पों पर सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान कम से कम दो सड़क सुरक्षा बैनर आवश्यक रूप से प्रदर्शित किए जाए।

सड़क सुरक्षा संबंधित परीक्षा मंे प्रथम आने पर मिलेगी स्कूटी
बाड़मेर, 31 जनवरी। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत बाड़मेर जिले मंे इस बार अनूठी पहल करते हुए विशेषकर छात्राआंे के लिए 4 फरवरी को सड़क सुरक्षा संबंधित परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा मंे प्रथम आने वाली छात्रा को महिला मंडल बाड़मेर आगोर से स्कूटी प्रदान की जाएगी।

जिला परिवहन अधिकारी डी.डी.मेघानी ने बताया कि राजकीय महिला महाविद्यालय एवं राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओ के लिए डा. बी.डी. तातेड़ एवं रामकुमार जोशी की देखरेख में 4 फरवरी को सड़क सुरक्षा विषय पर परीक्षा आयोजित होगी। इस परीक्षा मंे 16 वर्ष से अधिक उम्र की छात्राएं ही भाग ले सकेगी। इसमें प्रथम स्थान पर आने वाली छात्रा को पुरस्कार के रूप में महिला मंडल बाड़मेर आगोर की ओर से स्कूटी एवं द्वितीय आने वाली छात्रा को मिनी लेपटॉप तथा तृतीय रहने वाली छात्रा को सांत्वना पुरस्कार 6 फरवरी को भगवान महावीर टाउन हॉल में आयोजित होने वाले समापन समारोह के दौरान दिए जाएंगे।

बायतू मंे युवा पंजीकरण महोत्सव के तहत शिविरांे का आयोजन 8 से
बाड़मेर, 31 जनवरी। राष्ट्रीय विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र बायतु (136) के अन्तर्गत मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अर्हता एवं निरन्तर अद्यतन के दौरान 18-19 वर्ष आयु वर्ग के मतदाताओं के पंजीयन के लिए विशेष अभियान ‘‘युवा पंजीकरण महोत्सव’’ 1 एवं 28 फरवरी तक मनाया जाएगा। इसको लेकर उपखंड अधिकारी बायतू कार्यालय मंे बैठक आयोजित की गई।

इस दौरान निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं उपखंड अधिकारी हेताराम चौहान ने इस बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि चयनित स्थलों पर शिविर लगाये जाए। इसके तहत प्रथम शिविर 08 फरवरी को राजकीय महाविद्यालय, बायतु, द्वितीय शिविर 10 फरवरी को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, गिड़ा एवं तृतीय शिविर 14 फरवरीको राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, पाटोदी में आयोजित किया जाएगा। इन शिविरांे का समय प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक रहेगा। उन्हांेने बताया कि मतदाता सूची में नाम जुड़वाने वाले आवेदक अपने साथ वांछित दस्तावेजों यथा-पासपोर्ट साईज का एक रंगीन फोटो, जन्मतिथि के प्रमाण स्वरूप माध्यमिक की अंकतालिका की स्व-हस्ताक्षरित प्रतिलिपि, निवास के प्रमाण के लिए राशन कार्ड, आधार कार्ड की स्व-हस्ताक्षरित प्रतिलिपि, अपने भाग,क्षेत्र के ऐसे दो मतदाताओं अथवा माता-पिता के मतदाता पहचान पत्र साथ लेकर आना होगा। उन्हांेने शिविर स्थल पर राजकीय महाविद्यालय, बायतु के अलावा महादेव कॉलेज, विभिन्न औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों एवं राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय, बायतु के 18-19 वर्ष आयु वर्ग के छात्र-छात्राओं सहित क्षेत्र में ही निवास कर रहे अन्य पात्र व्यक्तियों को मतदाता सूची में पंजीयन करवाने के लिए आने की अपील की है।

डिजीधन जागरूकता के लिए मोबाइल वैन रवाना
बाड़मेर, 31 जनवरी। बाड़मेर जिले मंे डिजीधन अपनाकर भारत को मजबूत बनाने संबंधित जागरूकता के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने मंगलवार को जिला मुख्यालय से मोबाइल वैन झंडी दिखाकर रवाना किया।

जिला मुख्यालय पर अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने इस मोबाइल वैन का अवलोकन किया। उन्हांेने आमजन को डिजीधन अपनाने के लिए जागरूकता अभियान के प्रयास को सराहनीय बताया। इस अवसर पर सहायक निदेशक लोक सेवाएं देवेन्द्र माथुर समेत कई विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। यह जागरूकता वाहन आमजन को आधार, स्मार्ट फोन, यूपीआई, भीम एप्प, ई वालेट, एटीएम कार्ड समेत विभिन्न डिजीटल लेन देन तकनीकांे के बारे मंे दृश्य मीडिया प्रदर्शन के साथ जानकारी देगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें