मंगलवार, 31 जनवरी 2017

अजमेर मुख्यमंत्राी की यात्रा के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त

अजमेर मुख्यमंत्राी की यात्रा के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त


अजमेर, 31 जनवरी। जिला मजिस्ट्रेट श्री गौरव गोयल ने कल एक फरवरी को सलेमाबाद में जगद्गुरू श्री निम्बार्काचार्य  श्री राधासर्वेश्वर शरणदेवाचार्य श्री श्रीजी महाराज का भगवद्धाम प्रवेश महोत्सव एवं युवाचार्य श्री श्यामशरण देव के आचार्य पीठाभिषेक कार्यक्रम में मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे के आगमन के दौरान कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं। 
जिला मजिस्ट्रेट श्री गौरव गोयल ने श्री जय प्रकाश नारायण, उपखण्ड मजिस्ट्रेट अजमेर, श्री प्रवीण गूगरवाल, उप पंजीयक किशनगढ़, श्री नीरज जैन, प्रवर्तन अधिकारी जिला रसद कार्यालय, श्री अशोक कुमार, उपखण्ड मजिस्ट्रेट किशनगढ़, श्री सुभाष चन्द हेमानी, तहसीलदार रूपनगढ़, श्री अरविंद कुमार शर्मा, तहसीलदार, किशनगढ़, श्री रामकुमार टाडा, तहसीलदार पीसांगन, संजय कुमार माथुर, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर प्रभारी, श्री श्रवण सिंह उपखण्ड मजिस्ट्रेट भिनाय, श्री बिजेन्द्रसिंह तहसीलदार सावर, श्री त्रिलोक दहिया विकास अधिकारी पंचायत समिति सिलोरा किशनगढ़, श्रीमती अनुपमा टेलर उपखण्ड मजिस्ट्रेट नसीराबाद, श्री पंकज बडगूजर तहसीलदार सरवाड, श्री घनश्याम शर्मा उपखण्ड मजिस्ट्रेट सरवाड़ को विभिन्न स्थानों पर नियुक्त कर कार्यपालक मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी दी है। 

जिला स्कूल सलाहकार समिति की बैठक
विद्यालयों में नामांकन बढ़ाने एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षण की 
व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें - श्री किशोर कुमार
अजमेर, 31 जनवरी। अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार ने शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे विद्यालयों में बालकों के नामांकन बढ़ाने एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षण की समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।
अतिरिक्त जिला कलक्टर मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित अजमेर जिला स्कूल सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विद्यालयों के भौतिक विकास के लिए कक्षा कक्षों की कमी का आंकलन की सूची तैयार करें ताकि किसी मद से उसके निर्माण की व्यवस्था की जा सकें। बालकों को विद्यालय में बैठने एवं उचित वातावरण मिलें, यह जरूरी है। उन्होंने विद्यालयों के खेल मैदान में अतिक्रमण हटाने एवं चारदीवारी निर्माण के लिए भी प्रस्ताव तैयार कर आगामी राजस्व अधिकारियों की बैठक में रखें ताकि समुचित कार्यवाही की जा सकें।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने कहा कि कक्षा बारहवीं के लिए विषय विशेषज्ञोें के लेक्चर कराएं जाएं ताकि विद्यार्थियों को आगे मार्गदर्शन हो सकें। शिक्षा विभाग के अतिरिक्त अन्य विभागीय अधिकारी भी समय समय पर कक्षाओं में जाकर बालकों का मार्गदर्शन करेंगे। ताकि उन्हें प्रोत्साहन मिले तथा अच्छी लाईन पकडे। उन्होंने आगामी आठवीं एवं पांचवी कक्षा की बोर्ड परीक्षा की समस्त व्यवस्थाएं पुख्ता करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने विद्यालयों में एक स्मार्ट कक्ष विकसित करने, विद्यालयों के पूर्व छात्रों के समूह/संगठन बनाने, जो विद्यालय विकास में में भूमिका अदा कर सकें। उन्होंने कहा कि सम्पर्क पोर्टल पर विभागीय आंतरिक समस्याओं को दर्ज नहीं किया जाएं। उन्होंने कहा कि अच्छे कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित भी किया जाएगा।
बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक शिक्षा के प्रतिनिधि ने निजी विद्यालयों में निःशुल्क प्रवेश प्रक्रिया, शिक्षण कार्य की प्रभावी मोनिटरिंग करने, शिक्षण सूचना को मोबाइल /एसएमएस / मेसेज/ई-मेल/व्हाटसअप से भिजवाने की व्यवस्था करने, आठवीं एवं पांचवी बोर्ड परीक्षा में की जा रही तैयारी, जिले के सरकारी आईसीटी युक्त विद्यालयों में सूचना प्रोद्योगिकी के माध्यम से गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा को प्रोत्साहित करने एवं षिक्षण अधिगत प्रक्रिया को सरल और सुरूचि पूर्ण बनाने हेतु प्रोजेक्ट उत्कर्ष स्मार्ट क्लासेस का क्रियान्वयन कराये जाने के संबंध में विस्तार से विचार विमर्श किया गया।
बैठक में जिला स्कूल सलाहकार समिति की सदस्यगण, हिन्दूस्तान जिंक के प्रतिनिधि सहित शिक्षा विभाग के संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।

विद्यालयों का समय परिवर्तित
अजमेर 31 जनवरी। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने आदेश जारी कर कक्षा पहली से पांचवी तक की कक्षाओं का समय अग्रिम आदेशों तक प्रातः 9.30 बजे से ही रहेगा। जबकि कक्षा छठी से बाहरवी तक के समस्त निजी एवं सरकारी विद्यालयों में अध्ययन कार्य शिक्षा विभाग के नियमों के अनुसार  रहेगा। समस्त निजी एवं सरकारी विद्यालय आदेश की कठोरता से पालन करेंगे। 

खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष का कार्यक्रम
अजमेर, 31 जनवरी। राजस्थान खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड अध्यक्ष श्री शम्भूदयाल बडगूजर कल प्रातः 10 बजे गुलाबपुरा भीलवाड़ा में मेरवाड़ा खादी ग्रामोदय समिति ग्राम व पोस्ट विजयनगर का अवलोकन करेंगे। इसके पश्चात उनका केकड़ी तथा जयपुर जाने का कार्यक्रम है। 

बैठक स्थगित 
अजमेर, 31 जनवरी। जिला आयोजना समिति की कल एक फरवरी को होने वाली बैठक अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है। 

गार्गी पुरस्कार समारोह कल
अजमेर, 31 जनवरी। इन्दिरा प्रियदर्शिनी एवं गार्गी पुरस्कार वितरण समारोह कल एक फरवरी को प्रातः 10 बजे राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सभागार में आयोजित किया जाएगा। शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। 

छात्रावृति आवेदनो की स्क्रूटनी की अन्तिम तिथि बढ़ाई
अजमेर, 31 जनवरी। वर्ष 2016-17 में पोस्ट मेट्रिक व मेरिट कम मीन्स छात्रावृति के आॅन लाइन आवेदनों की शिक्षण संस्थाओं के स्तर पर की जाने वाली स्क्रूटनी की अन्तिम तिथि वृद्धि कर दी गई है। अब दिनांक 08.02.2017 तक स्क्रूटनी का कार्य किया जा सकेगा।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी यू.डी.खान के अनुसार शिक्षण संस्थाओं द्वारा निर्धारित अवधि (08.02.2017 तक) में आवेदन पत्रों की शत-प्रतिशत स्क्रूटनी की जानी है।

राजस्थान राज्य भण्डार व्यवस्था निगम के अध्यक्ष बुधवार को ब्यावर आएंगे
अजमेर, 31 जनवरी। राजस्थान राज्य भण्डार व्यवस्था निगम के अध्यक्ष श्री जनार्दन सिंह गहलोत बुधवार प्रातः 11 बजे ब्यावर पहुंचेंगे तथा राज्य भण्डार गृह का निरीक्षण एवं अन्य कार्यक्रमों में भाग लेंगे। वे अपरान्ह पश्चात जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे। 

संसदीय सचिव श्री रावत 2 फरवरी को करेंगे जनसुनवाई
अजमेर, 31 जनवरी। संसदीय सचिव श्री सुरेश सिंह रावत 2 फरवरी को अजमेर आएंगे। वे प्रातः 11 बजे अटल सेवा केन्द्र अजमेर में जन अभियोग निराकरण के लिए जनसुनवाई करेंगे तथा अपरान्ह 3 बजे जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ जन अभाव अभियोग निराकरण से संबंधित राजस्थान सम्पर्क पोर्टल में दर्ज प्रकरणों एवं सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की क्रियान्विती से संबंधित समीक्षात्मक बैठक लेंगे। वे सायं जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

गृहमंत्राी कल अजमेर आएंगे
अजमेर 31 जनवरी। गृह एवं न्याय मंत्राी श्री गुलाबचन्द कटारिया एक फरवरी को प्रातः 8.30 बजे अजमेर आएंगे। वे यहां गढ़ीमालियान मुक्तिधाम परिसर में श्री कैलाशचन्द कच्छावा की पुणयतिथि पर मूर्ति का अनावरण समारोह में भाग लेंगे। वे 10 बजे जयुपर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें