शनिवार, 31 दिसंबर 2016

कच्छ के कोटेष्वरम से शुरू हुई सद्भावना यात्रा -बाड़मेर के युवाओं की तीन राज्यो जायेगी यह यात्रा



कच्छ के कोटेष्वरम से शुरू हुई सद्भावना यात्रा

-बाड़मेर के युवाओं की तीन राज्यो जायेगी यह यात्रा


बाड़मेर 31.12.16

गुजरात के कच्छ जिले के कोटेश्वरम से बाड़मेर के युवाओं की सद्भावना यात्रा शनिवार को शुरू हुई। इस यात्रा के लिए दस युवाओं का दल शुक्रवार को कोटेश्वरम पहुँचा। यहाँ पर सीमा सुरक्षा बल के आला अधिकारियों ने इनकी अगुवाई की। कैयर्न इंडिया, वेदान्ता, रेडक्रॉस सोसायटी, स्वच्छ भारत मिषन के सहयोग से इस यात्रा का आगाज कोटेष्वर से हुआ। बेटी बचाओ, संपूर्ण स्वच्छता और पानी बचाओ के स्वर को मुखर करने वाली इस यात्रा की शुरुवात में कोटेश्वरम महादेव मंदिर में विशेष पूजा का आयोजन किया गया उसके बाद कोटेश्वरम मंदिर के मुख्य महंत पंडित दिनेश गिरी और डिप्टी कमान्डेंट भवानीसिंह ने वैदिक मंत्रोच्चार और मंगल कामनाओ के साथ यात्रा की शुरुवात की। युवाओं के दल के अगुवाकर्ता मदन बारूपाल ने बताया कि सेवानिवृत अतिरिक्त महानिदेषक एम.एल. बॉथम के नेतृत्व में सद्भावना यात्रा शुरू हुई। बीते कई दिनों से बेटी बचाओ, संपूर्ण स्वच्छता और पानी बचाओ के मुद्दे को मुखर करने के लिए युवाओं में विचार मंथन किया जा रहा था जिसका परिणाम यह यात्रा है। आगामी 7 जनवरी को अमृतसर के वाघा बॉर्डर पर खत्म होने वाली यह यात्रा अपने सन्देश और अपने सफर को लेकर ऐतिहासिक रहेगी।

इन पड़ावों से गुजरेगी यात्रा

सद्भावना यात्रा कोटेश्वरम से वाघा बॉर्डर तक का सफर तय करेगी जिसमे सुईगाव, राधनपुर, ब्राह्मणों की ढाणी, केलनोर, गडरा, तामलोर, मुनाबाव, सुंदरा, लोंगेवाला, किशनगढ़, तनोट, बीकानेर, अनूपगढ़, बिज्जू, घड़साना, हिंदुमल कोट, अबोहर, फजलका और अमृतसर मुख्य पड़ाव होंगे। इन स्थानों पर सीमा सुरक्षा बल और अन्य कई संस्थाओं के साथ बेटी बचाओ, संपूर्ण स्वछता और पानी बचाओ के मुद्दों पर कार्यक्रमो का आयोजन किया जाएगा। युवाओं के इस दल द्वारा विभिन्न गाँवो में विधालयो, चौपालों और सामुदायिक सभा भवनों में कई कार्यक्रमो का आयोजन किया जाएगा।

इस दल में जिला आईईसी समन्वयक अशोक सिंह राजपुरोहित, पत्रकार विजय कुमार, प्रवीण बोथरा, पप्पू कुमार जसवंतसिंह दीपक जैलिया, ठाकराराम सहित दस युवा शामिल है।

अजमेर.रिश्ते शर्मसार- जीने मरने की कसम खाने वाले पति ने पहले बनाया बंधक फिर किया यह गन्दा काम



अजमेर.रिश्ते शर्मसार- जीने मरने की कसम खाने वाले पति ने पहले बनाया बंधक फिर किया यह गन्दा कामरिश्ते शर्मसार- जीने मरने की कसम खाने वाले पति ने पहले बनाया बंधक फिर किया यह गन्दा काम


बाल विवाह का दंश एक किशोरी को गत दिनों भुगतना पड़ गया। बीमारी के इलाज के लिए किशोरी के पति ने उसकी मर्जी के बगैर तीन दिन तक कमरे में कैद रखकर उसे अपनी हवस का शिकार बनाया। आरोपित के कुकृत्यों में उसके माता-पिता ने भी बढ़ावा दिया।




पीडि़ता ने अदालत के जरिए आरोपित और ससुराल पक्ष पर कमरे में कैद करने और दुराचार करने का मामला दर्ज कराया है। क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।

भिनाय के देवरिया गांव निवासी पीडि़ता का मसूदा सूरजपुरा बाघमार निवासी एक युवक से वर्षों पहले बाल विवाह हुआ था। चार माह पहले उसे उसके परिजन बीमारी का इलाज कराने के लिए जवाहरलाल नेहरू अस्पताल लेकर आए। यहां उपचार के दौरान मसूदा हाल जटिया हिल्स दातानगर में रहने वाले ससुराल पक्ष भी पहुंच गया। अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान पीडि़ता के किसी परिजन की मृत्यु हो गई।




पीडि़ता के ससुराल पक्ष ने पीडि़ता की तीमारदारी का विश्वास दिलाते हुए उसके परिजन को गांव भेज दिया। दूसरे दिन पीडि़ता को अस्पताल से छुट्टी मिल गई। ससुराल पक्ष के लोग उसे अपने घर ले गए। यहां पीडि़ता के पति ने पहली रात उसके साथ जबरदस्ती का प्रयास किया। पीडि़ता ने विरोध करते हुए सास को उसकी हरकत की जानकारी दी।




सास और परिवार के बाकी सदस्यों ने भी आरोपित को कुछ कहने की बजाय पीडि़ता को खरीखोटी सुना दी और तीन दिन तक उसको एक कमरे में बंधक बनाए रखा। इस दौरान उसने पीडि़ता के साथ दुराचार किया। घटना से पीडि़ता काफी सहम गई। उसके परिजन जब उसको लेने पहुंचे तो उसने अपनी पीड़ा बयान की।




परिजन भी बगैर गौना और ससुराल भेजे पीडि़ता के साथ हुए व्यवहार से आहत नजर आए। परिजन ने तीन माह तक चुप्पी साधे रखी लेकिन पीडि़ता ने आवाज उठाने का फैसला किया। उसने न्याय के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। पुलिस ने पीडि़ता का शुक्रवार को जेएलएन अस्पताल में मेडिकल मुआयना करवाया।

बाड़मेर.25 साल बाद बुजुर्ग पिता को मिला नववर्ष का 'हीरा'



बाड़मेर.25 साल बाद बुजुर्ग पिता को मिला नववर्ष का 'हीरा'


बुढे माता-पिता अपने बैटे को 25 वर्ष पहले भाग गया था। लेकिन उन्हें ये पता नहीं था, कि इस तरह नव वर्ष पर तोहफा मिलेगी। बैटा 25 वर्ष पहले गुम हो गया था। उसके बाद जब 25 वर्ष बाद 31 दिसम्बर को घर लौटा तो गांव में खुशी का माहौल हो गया। ढाणी के लोग गुड-मिठाईयां लेकर घर पहुंचे। ढोल-ढमाकों के साथ स्वागत हुआ। गांव व परिवार में खुशी के जश्न देखने को मिला।

जिले के धोरीमन्ना क्षेत्र की छोटू पंचायत की अर्जुन की ढाणी निवासी हरजी राम जाट का पुत्र हीराराम 25 साल से पहले वर्ष 1993-94 में अचानक घर से लापता हो गया। इस दौरान वह 9 वीं कक्षा में अध्यनरत था, वह नवीं कक्षा में उत्तीर्ण हो गया था, उसके बाद तनाव में रहने लगा और घर छोड़कर चला गया। उसके घर से जाने के बाद परिजन हीरा के आने का इंतजार करते रहे। धीरे-धीरे एक साल बीता, दो साल बीते और साल बीतते-बीतते 25 साल का समय गुजर गया।

लग गया मजदूरी पर, व्यवसाय के साथ बसाया घर

घर से जाने के बाद हीरा पंजाब के जालन्धर चला गया। वहां पर किसी के मजदूरी करके पेट भरने लगा। और कुछ सालों बाद हीरा ने वहीं पर सिख समुदाय की लड़की रिंकी से शादी कर ली। मजदूरी करते हुए धीरे-धीरे उसने अपनी खुद की किराणे की दुकान लगाई। इसके साथ वहां पर प्लॉट खरीदा और घर बना कर हंसी ख़ुशी गृहस्थी का जीवन जीने लगा। हीरा के के दो बच्चे है लड़का मेजरसिंह और लड़की गुरुप्रीत है। जो वहां पर स्कूल में अध्ययनरत है।

पत्नी की जिद के आगे झुका हीरा

घर से चले जाने के बाद हीरा ने वहीं पर शादी कर व्यवसाय शुरू करके और घर बना कर रहने लगा। लेकिन वापस घर जाने की कभी नहीं सोची। उसकी पत्नी ने हीरा को घर लौटने के लिए कई बार कहा लेकिन हिरा नहीं माना । एक दिन पत्नी रिंकी ने जिद करते हुए कहा कि मेरा भाई भी कई साल से लापता है, आज तक उसका कोई पता नहीं चला पाया है, मेरे माता-पिता बहुत दु:खी जीवन व्याप्त कर रहे है। तो तूम भी सोचो तुम्हारे माता-पिता के क्या हाल होंगे। पत्नी की जिद पर आखिर हीरा मान गया। और उसने अपने घर का पता देकर बेटा-बेटी और पत्नी को घर भेज दिया। और कहा कि मेरे माता-पिता से बात करने के बाद में आऊंगा।

29 को आयी थी हीरा की पत्नी रिंकी

हीरा की पत्नी अपने बेटा बेटी के साथ 29 दिसम्बर को हीरा के घर पहुंची थी। पर यहाँ पर कोई जान पहचान नहीं होने की वहज से उसके घर में आने नहीं दिया गया। किसी अनजान महिला के बच्चों के साथ आने जानकारी मिलते ही आस पास के ग्रामीण एकत्रित हो गए। उसने हीरा फ ोटो दिखाए और फ ोन पर हीरा से बता करवायी। बैटे से 25 साल बाद बात होने पर माता-पिता के आँखों में ख़ुशी के आंसू झलक पड़े। और हीरा ने कहा कि मैं कल रवाना हो रहा हूँ । और घर आ रहा हूँ ।

आखिर मिल गया नए वर्ष का तौहफा

हीरा शनिवार शाम को कालका एक्सप्रेस से बाड़मेर पहुंचा । रेलवे स्टेशन पर परिजनों ने हीरा का स्वागत किया । हीराराम के घर पहुंचे पर माँ राजोंदेवी के आँखों में से आंसू छलक पड़े । वहीं 70 वर्षीय बुजुर्ग पिता हरजीराम के लिए नववर्ष 2017 खुशियां लेकर आया और 25 साल से लापता बेटा वापस घर आ गया। पिता हरजीराम कहते हैं कि जिसका वह पिछले 25 साल से इंतजार कर रहे थे उसका घर लौटना उनके लिए सौभाग्य की बात है। माँ राजोंदेवी बताती है कि उसने अपने बेटे के घर लौटने की आस कभी नहीं छोड़ी थी। हीरा के घर आने की खबर मिलते ही सैकडों की संख्या में ग्रामीण हीरा के घर पहुंचे और कुशलक्षेम पूछी ।

LIVE: मोदी का राष्ट्र के नाम संदेश- गरीब और मध्यवर्ग के लिए सस्ते होम लोन, गर्भवतियों के लिए 6 हजार रु. की मदद का एलान



LIVE: मोदी का राष्ट्र के नाम संदेश- गरीब और मध्यवर्ग के लिए सस्ते होम लोन, गर्भवतियों के लिए 6 हजार रु. की मदद का एलान

narendra modi, national news in hindi, national news



नई दिल्ली.नरेंद्र मोदी राष्ट्र के नाम संदेश दे रहे हैं। मोदी ने कहा, गरीब, निम्न मध्यमवर्ग और मध्यमवर्ग घर खरीद सकें इसके लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहरों में इस वर्ग को नए घर देने के लिए दो नई स्कीम बनाई गई हैं। इसके तहत 2017 में घर बनाने के लिए 9 लाख रुपए तक के कर्ज पर ब्याज में 4 प्रतिशत की छूट मिलेगी और 12 लाख रुपए तक के कर्ज पर ब्याज में 3 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। इसके अलावा सरकार गर्भवती महिलाओं को अस्पताल में डिलिवरी, टीकाकरण और पौष्टिक आहार के लिए छह हजार रुपए की मदद देगी। LIVE UPDATES ...

08:11 PM: ''अब डिजिटल लेनदेन को लेकर समाज में काफी सकारात्मक परिवर्तन देखा जा रहा है। कल ही सरकार ने बाबा साहेब आंबेडकर के नाम पर डिजिटल ट्रांजैक्शन के लिए स्वदेशी प्लेटफॉर्म भीम लॉन्च किया है। यानी भारत इंटरफेस फॉर मनी। देश के किसानों, व्यापारियों से आग्रह है कि वे इससे ज्यादा से ज्यादा जुड़ें। दीपावली के बाद जो हुआ, निर्णय हुए, इनका मूल्यांकन अर्थशास्त्री तो करेंगे ही। लेकिन समाजशास्त्री और इतिहाविद् भी इस पूरे घटनाक्रम का मूल्यांकन करें। एक राष्ट्र के रूप में भारत का गांव-गरीब-किसान-युवा-पढ़े लिखे, पुरुष-महिला, सबने अप्रतिम धैर्य और लोकशक्ति का दर्शन कराया है। कुछ समय के बाद 2017 शुरू होगा। आज से ठीक सौ साल पहले 1917 में महात्मा गांधी के नेतृत्व में चंपारण में पहली बार सत्याग्रह का आंदोलन आरंभ हुआ था। इन दिनों हमने देखा कि सौ वर्ष के बाद भी हमारे देश में सचाई और अच्छाई के प्रति सकारात्मक संस्कार का मूल्य है। आज महात्मा गांधी नहीं हैं लेकिन उनका यह मार्ग हमें सत्य का आग्रह करने के लिए प्रेरित करता है। चंपारण शताब्दी के अवसर पर हम महात्मा गांधी का पुण्य स्मरण करें और सत्य का आग्रह करें। इससे आगे बढ़ने में हमें कठिनाई नहीं आएगी। इस लड़ाई को हमें रुकने नहीं देना है। सत्य का अाग्रह संपूर्ण सफलता की गारंटी है।''

08:10 PM: ''अब वक्त आ गया है कि सभी नेता और दल जनता के आक्रोश को समझें और ईमानदार लोगों का आदर करें। ये बात सही है कि राजनीतिक दलों ने समय-समय पर सार्थक प्रयास किए हैं। सभी दलों ने स्वेच्छा से अपने ऊपर बंधनों को स्वीकार किया है। आज आवश्यकता है कि सभी राजनेता और सभी राजनीतिक दल हॉलियर दैन काऊ से अलग हटकर भ्रष्टाचार और कालेधन से राजनीति को मुक्त कराने में कदम उठाएं। आम लोगों से राष्ट्रपतिजी तक सभी ने साथ-साथ चुनाव कराने को कहा है। आए दिन चल रहे चुनावी चक्र और उससे उत्पन्न बोझ से मुक्ति पाने की बात कही है। अब इस पर सार्थक बहस करने का वक्त आ गया है।''

08:09 PM: ''सरकार वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी एक स्कीम शुरू करने जा रही है। बैंक में ज्यादा पैसा आने पर अक्सर डिपॉजिट पर ब्याज घट जाता है। वरिष्ठ नागरिकों पर इसका प्रभाव न हो। इसके लिए साढ़े सात लाख रुपए की राशि पर 10 साल के लिए सालाना आठ प्रतिशत ब्याज सुरक्षित किया जाएगा। ब्याज की यह राशि नागरिक हर महीने प्राप्त कर सकेंगे।''

08:08 PM:''सरकार का मुद्रा योजना को डबल करने का इरादा है। मैं माताओं-बहनों से भी कहना चाहता हूं कि गर्भवती महिलाओं के लिए देशव्यापी योजना की शुरुआत की जा रही है। देश के सभी 650 से ज्यादा जिलों में सरकार गर्भवती महिलाओं को अस्पताल में डिलिवरी, टीकाकरण और पौष्टिक आहार के लिए छह हजार रुपए की मदद देगी। ये राशि सीधे उनके खाते में जमा होगी। देश में माता मृत्यु दर को कम करने में इस योजना से बड़ी सहायता मिलेगी। अभी सिर्फ चार हजार रुपए की मदद 53 जिलों में महिलाओं को दी जा रही है।''

08:03 PM: ''एमएसएमई यानी लघु, मध्यम उद्योगों का भी खेती जैसा महत्व है। सरकार ने तय किया है छोटे कारोबारियों के लिए क्रेडिट गारंटी 1 करोड़ रुपए से बढ़ाकर दो करोड़ रुपए की जाएगी। भारत सरकार एक ट्रस्ट के जरिए बैंकों को यह गारंटी देती है कि आप छोटे व्यापारियों को लोन दीजिए, गारंटी हम लेते हैं। एक करोड़ रुपए तक का लोन कवर किया जाता था। अब दो करोड़ रुपए तक का लोन क्रेडिट गारंटी से कवर होगा। नाॅन बैकिंग फाइनेंशियल कंपनियों से दिया गया लोन भी कवर होगा। इससे छोटे दुकानदार, छोटे उद्योगों को मिलेगा। गारंटी का खर्च केंद्र वहन करेगा, इसके चलते कर्ज पर ब्याज दर भी कम होगी। सरकार ने बैंकों काे यह भी कहा है कि छोटे उद्याेगों के लिए कैश क्रेडिट लिमिट 20 प्रतिशत से बढ़ाकर 25 प्रतिशत करें। डिजिटल ट्रांजैक्शन पर वर्किंग कैपिटल लोन 20 प्रतिशत से बढ़ाकर 30 प्रतिशत करने को कहा गया है। नवंबर में इस सेक्टर से जुड़े बहुत लोगों ने कैश डिपॉजिट किया है। बैंकों से यह संज्ञान लेने को कहा गया है।''

08:00 PM: ''जो कारोबारी साल में दो करोड़ रुपए तक का कारोबार करते हैं, उनके टैक्स की गणना 8 प्रतिशत आय को मानकर की जाती थी। अब वे डिजिटल लेनदेन करेंगे तो 6 प्रतिशत आय मानी जाएगी। इस तरह उनका टैक्स काफी कम हो जाएगा।''

07:56 PM:''देश में माहौल बना था कि खेती नहीं हो रही। लेकिन पिछले वर्ष की तुलना में रबी की बुवाई में 6 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। फर्टिलाइजर भी 9 प्रतिशत ज्यादा उठाया गया है। किसानों को दिक्कत ना हो, ये ध्यान रखा गया। किसान भाइयों के हित में और अहम निर्णय लिए गए हैं। डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक और प्रायमरी सोसायटी से जिन किसानों ने बुवाई के लिए कर्ज लिया था, उस कर्ज के 60 दिन का ब्याज सरकार वहन करेगी और किसानों के खातों में ट्रांसफर करेगी। इनसे और ज्यादा कर्ज किसानों को मिल सके, उसके लिए उपाय किए हैं। नाबार्ड ने पिछले महीने 21 हजार करोड़ की व्यवस्था की थी। सरकार इसे दोगुना करते हुए इसमें 20 हजार करोड़ रुपए और जोड़ रही है। इसे नाबार्ड कम ब्याज पर लोन देगा और नाबार्ड को होने वाले नुकसान को सरकार वहन करेगी। सरकार ने यह भी तय किया है कि अगले तीन महीने में तीन करोड़ किसान क्रेडिट कार्ड को रुपे कार्ड में बदला जाएगा। किसान क्रेडिट कार्ड में एक कमी यह थी कि पैसे निकालने के लिए बैंक जाना पड़ता था। अब जब किसान क्रेडिट कार्ड को रुपे कार्ड में बदला जाएगा तो किसान कहीं पर भी अपने कार्ड से खरीद-बिक्री कर पाएगा।''

07:52 PM: ''गांव, गरीब, किसान, शोषित, वंचित और महिलाएं जितनी सशक्त होंगी, आर्थिक रूप से पैरों पर खड़ी होंगी, देश उतना ही मजबूत बनेगा और विकास होगा। सबका साथ, सबका विकास। इस ध्येय वाक्य काे चरितार्थ करने के लिए नववर्ष की पूर्व संध्या पर देश के सवा सौ करोड़ देशवासियों के लिए सरकार कुछ नई योजनाएं ला रही है। स्वतंत्रता के इतने साल बाद भी देश में लाखों गरीबों के पास अपना घर नहीं है। जब अर्थव्यवस्था में कालाधन बढ़ा तो मध्यमवर्ग की पहुंच से घर दूर हो गया था। गरीब, निम्न मध्यमवर्ग और मध्यमवर्ग घर खरीद सकें इसके लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहरों में इस वर्ग को नए घर देने के लिए दो नई स्कीम बनाई गई हैं। इसके तहत 2017 में घर बनाने के लिए 9 लाख रुपए तक के कर्ज पर ब्याज में 4 प्रतिशत की छूट मिलेगी और 12 लाख रुपए तक के कर्ज पर ब्याज में 3 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गांवों में बनने वाले घरों की संख्या को भी बढ़ा दिया है। पहले जितने घर बनते थे, उनसे 33 प्रतिशत ज्यादा घर बनाए जाएंगे। गांव में रहने वाले जो लोग 2017 में अपना घर बनाना चाहते हैं या पुराने घर में एक-दो कमरे या मंजिल बनाना चाहते हैं, उन्हें दो लाख रुपए तक के कर्ज में तीन प्रतिशत ब्याज की छूट दी जाएगी।''

07:51 PM: मोदी ने कहा, ''कानून अपना काम करेगा। पूरी कठोरता से करेगा। सरकार के लिए यह भी प्राथमिकता है कि ईमानदारों को मदद और सुरक्षा कैसे मिले। ईमानदारी की जिंदगी बिताने वालों की कठिनाई कैसे कम हो। ईमानदारी अधिक प्रतिष्ठित कैसे हो। ये सरकार सज्जनों की मित्र है और दुर्जनों को सज्जनता के रास्ते पर लाने के लिए उपयुक्त वातावरण बनाने के पक्ष में है। ये भी कड़वा सच है कि लोगों को सरकार की व्यवस्था, सरकार के अफसरों और लालफीताशाही के चलते कड़वे अनुभव होते हैं। इस बात से कौन इनकार कर सकता है कि नागरिकों से ज्यादा जिम्मेदारी सरकार में बैठे अफसरों की है।''

07:50 PM: मोदी ने कहा, ''हम कब तक सच्चाइयों से मुंह मोड़ते रहेंगे। मैं आपके सामने जानकारी साझा करना चाहता हूं। इसे सुनने के बाद आप या तो हंस पड़ेंगे या गुस्सा फूट पड़ेगा। आपको जानकर हैरानी होगी कि देश में सिर्फ 24 लाख लोग ये स्वीकारते हैं कि उनकी आय 10 लाख रुपए सालाना से ज्यादा है। क्या किसी देशवासी के गले ये बात उतरेगी? आप भी अपने आसपास बड़ी-बड़ी कोठियां-गाड़ियां देखते होंगे। किसी एक बड़े शहर में आपको सालाना 10 लाख से अधिक आय वाले लाखों लोग मिल जाएंगे। देश की भलाई के लिए ईमानदारी के आंदोलन को अधिक ताकत देने की जरूरत है।''

07:48 PM: ''बैंक कर्मियों ने दिन-रात एक किया है। महिलाओं ने काम किया है। आपके इस अविरत प्रयास के बीच कुछ बैंकों में कुछ लोगों के गंभीर अपराध भी सामने आए। कहीं-कहीं सरकारी कर्मचारियों ने गंभीर अपराध किए हैं और आदतन फायदा उठाने का निर्लज्ज प्रयास हुआ है। इन्हें बख्शा नहीं जाएगा। देश के बैंकिंग सिस्टम के लिए यह स्वर्णिम अवसर है। मैं देश के सभी बैंकों से आग्रहपूर्वक एक बात कहना चाहता हूं कि इतिहास गवाह है कि हिंदुस्तान की बैंकों के पास इतनी बड़ी मात्रा में इतना धन का भंडार पहले कभी नहीं आया था। बैंकों की स्वतंत्रता का आदर करते हुए कहना चाहता हूं कि बैंक परंपरागत तरीकों से बाहर निकलते हुए वे गरीब, निम्न मध्यमवर्ग और मध्यमवर्ग को ध्यान रखकर काम करे। बैंक हो सके उतना जल्दी लोकहित में उचित निर्णय करें और उचित कदम उठाएं।''

07:47 PM: मोदी ने कहा, ''पूरी दुनिया में सत्य है कि आतंकवाद से जुड़े लोग, काली कमाई करने वाले कालेधन पर निर्भर रहते हैं। हमारे एक निर्णय ने इस सब पर गहरी चोट पहुंचाई है। अगर हम जागरुक रहे तो अपने बच्चों को हिंसा के रास्ते पर जाने से बचा पाएंगे। इस अभियान की सफलता इस बात पर भी है कि अर्थव्यवस्था की मुख्यधारा से जो धन बाहर था, वह वापस आ गया है। पिछले कुछ दिनों की घटना से यह साबित हो चुका है कि चालाकी करने वालों के लिए आगे के रास्ते बंद हो चुके हैं। आदतन बेईमान लोगों को भी टेक्नोलाॅजी के कारण मुख्यधारा में आना होगा।''

07:40 PM:''इन दिनों करोड़ों देशवासियों ने जिस धैर्य, अनुशासन अौर संकल्प शक्ति के दर्शन कराए हैं, अगर आज लाल बहादुर शास्त्री, जयप्रकाश नारायण, राम मनोहर लोहिया या कामराज होते तो देश को अाशीर्वाद देते। ये देश के लिए शुभ संकेत हैं कि नागरिक मुख्यधारा में वापस आना चाहते हैं। लोगों ने कानून का पालन किया है। ये अप्रत्याशित है। और सरकार इसका स्वागत करती है।''

07:38 PM:''मैं जानता हूं कि आपको परेशानी हुई। घंटों लाइनों में लगना पड़ा। मुझे चिट्ठियां मिलीं। अपना दर्द भी साझा किया। इन सबमें एक बात अनुभव की कि आपने मुझे अपना मानकर बातें कहीं। भ्रष्टाचार, कालाधन, जाली नोट के खिलाफ लड़ाई में आप एक कदम भी पीछे नहीं रहना चाहते। आपका ये प्यार आशीर्वाद की तरह है। अब प्रयास यह है कि नववर्ष में हो सकते उतना जल्दी बैंकों को सामान्य स्थिति की ओर ले जाया जाएगा। खासकर ग्रामीण इलाकों और दूरदराज वाले इलाकों में प्रो-एक्टिव होकर कमियों को दूर किया जाए ताकि गांव के नागरिकों की कठिनाई खत्म हो जाएं।''

07:39 PM: ''हिंदुस्तान ने जो कर दिखाया, वैसा दुनिया में कोई और उदाहरण नहीं है। पिछले कुछ वर्षों में 500 और 1000 के नोट सामान्य रूप से कम और पैरेलल इकोनॉमी में ज्यादा चल रहे थे। हमारे समकक्ष देशों की इकोनॉमी में भी इतना कैश नहीं होता। हमारी इकोनॉमी में ये नोट महंगाई, कालाबाजारी बढ़ा रहे थे और देश के गरीब से उसका अधिकार छीन रहे थे। अर्थव्यवस्था में कैश का अभाव तकलीफदेह है लेकिन हम ये भी ना भूलें कि कैश का असर और तकलीफदेह होता है। हमारा प्रयास है कि इसका संतुलन बना रहे।''

07:38 PM: ''मैं जानता हूं कि आपको परेशानी हुई। घंटों लाइनों में लगना पड़ा। मुझे चिट्ठियां मिलीं। अपना दर्द भी साझा किया। इन सबमें एक बात अनुभव की कि आपने मुझे अपना मानकर बातें कहीं। भ्रष्टाचार, कालाधन, जाली नोट के खिलाफ लड़ाई में आप एक कदम भी पीछे नहीं रहना चाहते। आपका ये प्यार आशीर्वाद की तरह है। अब प्रयास यह है कि नववर्ष में हो सकते उतना जल्दी बैंकों को सामान्य स्थिति की ओर ले जाया जाएगा। खासकर ग्रामीण इलाकों और दूरदराज वाले इलाकों में प्रो-एक्टिव होकर कमियों को दूर किया जाए ताकि गांव के नागरिकों की कठिनाई खत्म हो जाएं।''

07:36 PM: ''8 नवंबर के बाद काल के कपाल पर अंकित हो चुका है कि जनशक्ति का सामर्थ्य क्या होता है। उत्तम अनुशासन किसे कहते हैं। सत्य को पहचानने की विवेक किसे कहते हैं। गरीबी से बाहर निकलने को आतुर जिंदगी क्या-कुछ नहीं कर सकती। देशवासियों ने जो कष्ट झेला है, वह भारत के उज्ज्वल भविष्य के लिए त्याग की मिसाल है। सवा सौ करोड़ देशवासियों ने संकल्पबद्ध होकर उज्ज्वल भविष्य की आधारशीला रखी है। जब आंदोलन होते हैं तो सरकार और जनता आमने-सामने होती है। ये इतिहास की ऐसी मिसाल है, जिसमें सचाई और अच्छाई के लिए सरकार और जनता दोनों मिलकर कंधे से कंधा मिलाकर लड़ाई लड़ रहे हैं।''

07:38 PM:''कभी लगता था कि सामाजिक जीवन की बुराइयां-विकृतियां जाने-अनजाने, इच्छा-अनिच्छा से हमारी जिंदगी का हिस्सा बन गई हैं लेकिन 8 नवंबर के बाद की घटनाएं हमें दोबारा विचार करने के लिए मजबूर करती हैं।''

07:37 PM:''दीपावली के बाद लगातार देशवासी दृढ-संकल्प अप्रतिम धैर्य के साथ त्याग की परिकाष्ठा करते हुए, कष्ट झेलते हुए बुराइयों को पराजित करने के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं। जब हम कहते हैं कि कुछ बात है कि हस्ती मिटती नहीं हमारी... इस बात को देशवासियों ने जीकर दिखाया है।''

07:36 PM: ''चाहे 1962 की लड़ाई हो, 1965 की लड़ाई हो, कारगिल की लड़ाई हो, हमने भारत की जनता की शक्तियों के दर्शन किए हैं। कभी-न-कभी बुद्धिजीवी वर्ग इसकी चर्चा जरूर करेगा कि देश के कोटि-कोटि नागरिक अपने ही देश के भीतर घर कर चुकी विकृतियों-बुराइयों के खिलाफ लड़ाई लड़ने उतरते हैं तो वह घटना हर किसी को नए सिरे से सोचने के लिए प्रेरित करती है।

07:35 PM:मोदी ने कहा, ''नई उमंग, नया जोश, नए सपने लेकर नववर्ष का स्वागत करेंगे। दीपावली के तुरंत बाद हमारा देश ऐतिहासिक शुद्धि यज्ञ का गवाह बना है। सवा सौ करोड़ देशवासियों के प्रयत्न से ये जो शुद्धि यज्ञ चला, आने वाले वर्षों में यह अहम भूमिका निभाएगी।''

07:32 PM:''ईश्वरदत्त मानव स्वभाव अच्छाई से भरा रहता है। लेकिन बुराइयों के चलते वह घुटन महसूस करता है। घुटन से बाहर निकलने के लिए वह छटपटाता रहता है।''

07:31 PM:मोदी ने कहा, "हमारे राष्ट्र जीवन और समाज जीवन में भ्रष्टाचार, कालाधन और जाली नोटों के जाल में ईमानदार को भी घुटने टेकने को मजबूर कर दिया था। उसका मन स्वीकार नहीं करता था लेकिन उसे परिस्थितियों को सहना-स्वीकार करना पड़ता था। दीपावली की घटना के बाद यह सिद्ध हो चुका है कि करोड़ों देशवासी ऐसी घुटन से मुक्ति के लिए प्रयास कर रहे थे।''

मुख्यमंत्री का नववर्ष पर तोहफा दूध उत्पादकों के लिए 5 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा



मुख्यमंत्री का नववर्ष पर तोहफा

दूध उत्पादकों के लिए 5 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा


जयपुर, 31 दिसम्बर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने प्रदेष के दूध उत्पादक किसानों को नववर्ष का तोहफा दिया है। राजस्थान को-आॅपरेटिव डेयरी फेडरेषन से जुड़े किसानों को अब ‘राज सरस सुरक्षा कवच बीमा योजना’ के तहत 5 लाख रुपए का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा लाभ मिलेगा। यह सम्भवतः दुग्ध उत्पादक किसानों के लिए सर्वाधिक व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा राशि वाली देश की पहली योजना है।

मुख्यमंत्री ने सहकारिता एवं गोपालन मंत्री श्री अजय सिंह किलक को दुग्ध उत्पादक किसानों के लिए नववर्ष के अवसर पर यह सुरक्षा योजना लागू करने के निर्देश दिए थे। सहकारिता एवं गोपालन मंत्री ने बताया कि डेयरी फेडरेशन से जुड़ी दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों के सदस्यों के लिए नई बीमा योजना शुरू की गई है, जिसका लाखों दुग्ध उत्पादकों को लाभ मिलेगा।

इस बीमा योजना में महिलाओं तथा एससी-एसटी के सदस्यों को विशेष सौगात दी गई है। उन्हें कम प्रीमियम पर बीमा लाभ मिलेगा। इन सदस्यों को मात्र 20 रुपए 25 पैसे वार्षिक प्रीमियम पर इस दुर्घटना बीमा लाभ मिलेगा, जबकि सामान्य सदस्यों के लिए वार्षिक प्रीमियम 24 रुपए 30 पैसे होगा।

सहकारिता एवं गोपालन मंत्री ने कहा कि इस बीमा योजना से दुग्ध उत्पादक परिवारों को दुर्घटना की स्थिति में आर्थिक संबल मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि यह दूध उत्पादक किसानों एवं उनके परिजनों के हित में लिया गया महत्वपूर्ण फैसला है।

‘राज सरस सुरक्षा कवच बीमा योजना’ के लिए राज्य सरकार ने यूनाइटेड इण्डिया इंष्योरेंस कम्पनी लिमिटेड से एमओयू किया है। इसके तहत बीमित सदस्य की मृत्यु होने पर उसके नाॅमिनी को 5 लाख रुपए का बीमा लाभ मिलेगा। बीमित व्यक्ति के पूर्ण अपंग होने पर या दोनों आखें अथवा दोनों हाथ अथवा दोनों पैर से अपंग होने पर 5 लाख रुपए का बीमा लाभ और एक आंख या एक पैर या एक हाथ की अपंगता पर 2.50 लाख रुपए का बीमा लाभ प्राप्त होगा।

- - - - -

बाड़मेर राजस्थानी भाषा को मान्यता अंतिम पड़ाव पे।।मोदी जी करेंगे करोडो राजस्थानियों का सपना साकार।।

राजस्थानी भाषा समिति ने मेघवाल का किया बहुमान


बाड़मेर  राजस्थानी भाषा को मान्यता अंतिम पड़ाव पे।।मोदी जी करेंगे करोडो राजस्थानियों का सपना साकार।।

बाड़मेर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल ने कहा कि राजस्थानी भाषा को अगले सत्र में मान्यता हर हाल में मिलेगी।सरकार के सारे पैरामीटर तय कर दिए।हंगामे की वजह से इस सत्र में मान्यता नही हो पाई।

0अर्जुन मेघवाल राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति बाड़मेर तथा भारत विकास परिषद द्वारा कैलाश इंटरनेशनल में आयोजित समारोह में बोल रहे थे।।मेघवाल ने कहा कि राजस्थानी को मान्यता में पेचीदगी थी।गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मिल कर उन प्रादेशिक भाषाओं को मान्यता देने का मानस बनाया जी को अन्तराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता हो।ऐसे में राजस्थानी को मान्यता का मार्ग प्रसस्त हुआ। अब इंतज़ार ख़त्म।राजस्थानियों को भाषा मान्यता की सौगात मिलेगी।।

उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने भारत के विकास का जो सपना देखा वो पूरा हो रहा हैं।उन्होंने कहा कि नोटबन्दी के बाद केसलेश ट्रांजेक्शन लागू करने से देश में एक नम्बर और दो नम्बर का सारा खेल खत्म हो जायेगा।उन्होंने कहा मोदी जी के इस मास्टर स्ट्रोक से देश से काला धन ,भृष्टाचार,कालाबाज़ारी तो खत्म होगी ही।इनकम टैक्स रेंज बढ़ेगी।।उन्होंने कहा कि देश बदल रहा है युवाओ के सपने साकार हो रहे हैं।।


बहुमान किया

अर्जुन मेघवाल का राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति,भारत विकास परिषद,धारा संसथान,महिला मंडल आगोर,साहित्य परिषद की विभिन संस्थाओं ,मिशन बाड़मेर जैसलमेर द्वारा साफा,शॉल,मालाएं पहना अभिनन्दन किया,वही उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किए।।

मोदी के सपनो का भारत वीडियो का विमोचन किया।जम कर की तारीफ़।।

अर्जुन मेघवाल ने साहित्यकार डॉ बंशीधर तातेड़ द्वारा लिखित मोदी के सपनो का भारत वीडियो का विमोचन किया।उन्होंने रजनीकांत शर्मा और सुनीता चौधरी द्वारा गाये इस फिल्मांकन वीडियो को प्रोजेक्टर से पूरा देखा।तथा लेखक सहित गायकों की तारीफ़ करते हुए इस वीडियो को मोदी तक पहुंचने की बात कही।।

अर्जुन मेघवाल के साथ ओम् प्रकाश मुथा,डॉ अशोक तंवर और आदूराम मेघवाल विशेष अतिथि के रूप में मौजूद थे।।


ये थे उपस्थित।

समिति के प्रदेश उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी,महेश पनपालिया,डॉ लक्ष्मीनारायण जोशी,संजय शर्मा,रिड़मल सिंह दांता,रावत त्रिभुवन सिंह राठौड़,हरीश धनदे,रमेश सिंह इंदा,पुरुषोत्तम खत्री,रामकुमार जोषी, प्रीतम हालवाल,संपत जैन,नरेंद्र खत्री,आदिल भाई,दुर्जन सिंह गुडिसर,धन सिंह मौसेरी,स्वरुप सिंह भाटी,डूंगर सिंह बाना,ललित छाजेड़,हितेश मूंदड़ा,छगन सिंह चौहान,जीतेन्द्र सिंह सेतराऊ। मुकेश बोहरा अमन ,दिग्विजय सिंह चुली,महेंद्र सिंह तेजमालता,शंकर लाल गोली,कैलाश भंसाली,ओम् प्रकाश जोशी,जसवंत गौड़,जगदीश माली,राजेंद्र लहुआ,जय परमार,छोटू सिंह पंवार,मदन कटारिया ,लूणकरण नाहटा ,जालम सिंह महेचा सहित कई मौजिज लोग उपस्थित थे।।

जैसलमेर श्रीमोहनगढ़ में आयोजित पं.दीनदयाल उपाधाय जन कल्याणकारी पंचायत षिविर में विधायक श्री भाटी ने सुनी ग्रामीणजनों की समस्याएं एवं तत्काल समाधान करने के दिए निर्देष



जैसलमेर श्रीमोहनगढ़ में आयोजित पं.दीनदयाल उपाधाय जन कल्याणकारी पंचायत षिविर में विधायक श्री भाटी ने सुनी ग्रामीणजनों की समस्याएं एवं तत्काल समाधान करने के दिए निर्देष

जैसलमेर, 31 दिसंबर। जिला मुख्यालय से 65 किलोमीटर की दूरी पर स्थित जिले के सबसे बड़े गांव श्रीमोहनगढ में विधायक श्री छोटूसिंह भाटी के मुख्य आतिथ्य में कार्यालय पंचायत समिति जैसलमेर के तत्वावधान में पं दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याणकारी षिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला भाजपाध्यक्ष जुगलकिषोर व्यास ,समाजसेवी अचलाराम चैधरी ,सरपंच मोहनगढ़ दोस्तअली और विकास अधिकारी धनदान देथा तथा मोहनगढ के डाॅ. कल्याणाराम पंवार के साथ ही विभिन्न विभागों के अधिकारीगण एवं अच्छी संख्या मोहनगढ़ के वाषिंदे उपस्थित थे।

षिविर के दौरान विधायक श्री भाटी ने ग्रामीणों को राज्य सरकार की विविध कल्याणकारी एवं विकासोन्मुखी योजनाओं पूरा-पूरा लाभ लेने का आह्वान किया। उन्होंने षिविर के मौके पर मौजूद विभिन्न महकमों के सभी पदाधिकारीगण को सख्त निर्देष दिये कि वे अपने-अपने विभागों से संबंधित ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए निर्धारित समय सीमा में उनका पूर्ण पारदर्षिता के साथ समाधान करवा कर उन्हें राहत पहुंचावें। विधायक ने कहा कि षिविर का मूल उद्धेष्य मौके पर ही ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान कर उन्हें राहत पहुंचाना है।

इस अवसर पर जुगलकिषोर व्यास भाजपाध्यक्ष ,समाजसेवी मोहनगढ़ अचलाराम चैधरी , सरपंच दोस्तअली और विकास अधिकारी जैसलमेर धनदान देथा ने उपस्थित ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए इस प्रकार के षिविर आयोजनों के साथ ही सरकार कई लाभदायी योजनाओं का समय रहते पूरा-पूरा लाभ लेने को कहा।

विधायक छोटूसिंह भाटी ने पंचायत षिविर के अवसर पर ग्रामीणों को संबांधित करते हुए कहा कि काष्तकारों को पर्याप्त नहरी पानी उपलब्ध कराने के हर संभव प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने मीडियापेच की जमीन उन्ही ग्रामीण काष्तकारों को मिलेगी जिनकी जमीन मुरब्बे आवंटन क्षेत्र में आती है, को देने की पंचायत षिविर में घौषणा की।

विकास अधिकारी देथा ने षिविर की प्रगति के बारे में अवगत कराते हुए बताया कि श्रीमोहनगढ़ षिविर में सबसे अधिक मामले 150 मामले खाद्य सुरक्षा के आए। इसी प्रकार पेंषन के 65 तथा श्रमिक पंजीयन के 2 मामले दर्ज हुए। षिविर मौके पर डाॅ. कल्याणाराम पंवार द्वारा 120 मरीजों का आवष्यक चिकित्सा उपचार किया गया एवं 52 आउटडोर एवं 92 ब्लड सुगर के मरीजों की षिविर में जांच की गई। षिविर के तत्पष्चात विधायक महोदय एवं अन्य अतिथियों ने मोहनगढ़ क्षेत्र में वृक्षारोपण भी किया।

अंत में मोहनगढ के सरपंच दोस्तअली एवं समाजसेवी अचलाराम चैधरी ने सभी आगन्तुक अतिथियों को तहेदिल से धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर अच्छी संख्या में ग्रामीणों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया एवं अपनी सार्वजनिक एवं व्यक्तिगत समस्याए रखी।

बाड़मेर शहरी क्षेत्र में कार्यरत आशा सहयोगिनी एवं जिला अस्पताल में कार्यरत यशोदा की मासिक बैठक का आयोजन



बाड़मेर शहरी क्षेत्र में कार्यरत आशा

सहयोगिनी एवं जिला अस्पताल में कार्यरत यशोदा की मासिक बैठक का आयोजन





बाड़मेर :- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुनील कुमार

सिंह बिस्ट के निर्देशानुसार बाड़मेर शहरी क्षेत्र में कार्यरत आशा

सहयोगिनी एवं जिला अस्पताल में कार्यरत यशोदा की मासिक बैठक का आयोजन

जिला स्वास्थ्य भवन में जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी द्वारा ली गई | बैठक

के दोरान भाटी ने टीकाकरण शत प्रतिशत पूर्ण करने हेतु जानकारी दी एवं

समस्त आशा सहयोगिनियो को पाबंद किया गया की आपके कार्यक्षेत्र में कोई भी

बच्चा टीकाकरण से वंचित नही रहे, जिन बच्चो का टीकाकरण नही हुवा है उनकी

ड्यू लिस्ट तेयार करे एव आगामी टीकाकरण दिवस पर आवश्यक रूप से लेकर आये

एवं आगनवाडी केन्द्र पर सभी गर्भवती एवं धात्री महिलाओ की माँ एक संकल्प

पर मासिक बैठक लेने हेतु जानकारी दी गई एवं बैठक के दोरान स्तनपान के

बारे में सभी गर्भवती महिलाओ को जानकारी देवे | जिला आशा समन्वयक राकेश

भाटी ने बैठक के दोरान माह अप्रेल से दिसम्बर तक किये गये कार्यो की

समीक्षा की गई, जिन आशाओ द्वारा राष्ट्रीय कार्यक्रमों में पूर्ण

भागीदारी नही है उनको कार्य में सुधार करने हेतु पाबंद किया गया | भाटी

ने बताया की आगनवाडी क्षेत्र में सभी गर्भवती महिलाओ का प्रथम तिन माह

में आवश्यक रूप से पंजीयन किया जाये एवं गर्भावस्था के दोरान चार जाँच

एएनएम के पास ले जाकर करवाए ताकि गर्भावस्था के दोरान महिला को कोई खतरा

नही हो, सभी प्रसव संस्थागत करवाए, जिला अस्पताल से एसएसएनसीयु से

डिस्चार्ज बच्चो के नियमित रूप से फोलो अप करने, प्रसव पश्चात माँ एवं

बच्चो की 42 दिन तक जाँच करने हेतु एवं खतरे के लक्षण दिखाई देने पर

तुरंत प्रभाव से रेफर करने हेतु जानकारी दी गई | भाटी ने बताया की आगामी

15 दिनों में प्रत्येक आशा सहयोगिनी अपने कार्यक्षेत्र में भ्रमण कर अति

कुपोषित बच्चो की पहचान कर रिकोर्ड संधारण कर जिला अस्पताल में संचालित

कुपोषण उपचार केन्द्र में भर्ती करवाने हेतु बताया गया | भाटी ने सभी

आशाओ को बताया की अपने आगनवाडी केन्द्र के अधीन सभी किशोरी बालिकाओ की

सूचि तेयार करे एवं नियमित रूप से बैठक आयोजन करवाए | बैठक के दोरान डॉ

मुकेश गर्ग, मूलशंकर द्वे, ओमप्रकाश, कालू देव शर्मा एवं बाड़मेर शहर में

कार्यरत समस्त आशा सह्योगिनिया एवं जिला अस्पताल में कार्यरत यशोदा

उपस्थित रही |

जैसलमेर जरूरतमंद परिवारों के साथ मनाया नये वर्ष का जश्न ग्रुप फॉर पीपल ने।।वस्त्र वितरित किये।

जैसलमेर  जरूरतमंद परिवारों के साथ मनाया नये वर्ष का जश्न ग्रुप फॉर पीपल ने।।वस्त्र वितरित किये।

जैसलमेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतीक ग्रुप फॉर पीपल जैसलमेर द्वारा नये वर्ष की पूर्व संध्या का जश्न जरूरतमंद परिवारों को संबल देकर मनाया।ग्रुप अध्यक्ष मुकेश गज्जा के नेतृत्व में सदस्यो ने कच्ची बस्ती गफूर भट्टा पर जरूरतमंद परिवारों को वस्त्र और बच्चों को मिठाई,बिस्किट वितरित कर न्य साल मनाया।।मुकेश गज्जा ने कहा कि जरूरतमंद परिवारों को शाहयोग कर उन्हें संबल प्रदान करना सबसे बड़ा धर्म हैं उन्होंने कहा ग्रुप फॉर पीपल बाड़मेर जैसलमेर का एकमात्र धरातल पर सेवा कार्य करने वाला ग्रुप हैं।।उन्होंने कहा निकट भविष्य में शहर की समस्त कच्ची बस्तियों में वस्त्र,खाद्य सामग्री और अन्य जरूरतमंद वस्तुओं का वितरण किया जयेगा।।


इस अवसर पर ग्रुप फॉर पीपल्स जैसलमेर अध्यक्ष मुकेश जी गज्जा, दलवीर सिंह भाटी, अनिल शर्मा, भँवर सिंह जी साधना, पुखराज सोनी, पार्षद पर्वत सिंह भाटी, देवेंद्र सिंह परिहार, जितेंद्र खत्री, मान सिंह देवडा, नवीन वाध्वानी, मनीष तंवर, अमित व्यास, महेश पुरोहित, जितेंद्र सिंह सैम भाटी आदि सदस्य रहे उपस्थित॥

जैसलमेर,जिला कलक्टर ने दूर-दराज की ग्राम पंचायत ताड़ाना के रात्रि चैपाल में धैर्यपूर्वक सुनी ग्रामीणों की परिवेदनाएं



जैसलमेर,जिला कलक्टर ने दूर-दराज की ग्राम पंचायत ताड़ाना

के रात्रि चैपाल में धैर्यपूर्वक सुनी ग्रामीणों की परिवेदनाएं

ताड़ाना से सत्याया तक पूर्णतया क्षतिग्रस्त

सड़क मार्ग के तत्काल सुधार के दिये निर्देष

जैसलमेर, 31 दिसंबर। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने शुक्रवार का जिले की दूरदराज क्षेत्र की ग्रामपंचायत ताड़ाना के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित रात्रि चैपाल के दौरान ग्रामीणो की बड़े ही धैयपूर्वक परिवेदनाएं सुनी एवं संबंधित अधिकरियों को निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत तत्काल निराकरण करने के निर्देष दिये। उन्होंनें ग्रामीणों को कहा कि राज्य सरकार की अनूठी पहल रात्रि चैपाल का मुख्य उद्देष्य अधिकारी एवं ग्रामीण पंचायत स्तर पर एक साथ बैठकर लोगों की समस्याओं को सुनना एवं उनका निस्तारण करना है। जिला कलक्टर ने कहा कि यहां सबसे ज्यादा समस्याएं उपनिवेषन एवं भुगतान इत्यादि नहीं मिलेने से संबंधित प्राप्त हुई जो जांच का विषय है, इसे उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों से जांच इत्यादि करवा कर तत्काल समाधान कराने एवं रिपोर्ट पेष करने के निर्देष दिए। उन्होनें बिजली की समस्या को देखते हुए विद्युत विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देष दिए कि ग्रामीणों को सुचारु रुप से नियमित बिजली आपूर्ति करना सुनिष्चित करावें। इसमें कोताही एवं ढ़िलाई बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ आवष्यक कठौर कार्यवाही अमल में लायी जावेगी।

जिला कलक्टर ने ताड़ाना एवं आस पास के क्षेत्र/ गांवों एवं ढांणियों से चैपाल में आए ग्रामीणजनों को विष्वास दिलाया कि जो समस्याएं उन्होंनें रात्रि चैपाल में रखी है, उनको राजस्थान सम्पर्क पोर्टल में दर्ज कर जब तक उनका निस्तारण नहीं किया जाता तब तक उसकी प्रभारी माॅनेटरिंग की जाएगी एवं वे संतुष्ट होने पर ही इसका पूरी तरह से निष्पादन होगा। रात्रि चैपाल में उपायुक्त उपनिवेषन विभाग नाचना नरेन्द्रपालसिंह शेखावत ,नायब तहसीलदार जैसलमेर भागीरथसिंह लखावत , विकास अधिकारी जैसलमेर धनदान देथा , जिला रसद अधिकारी औंकारसिंह कविया ,सहायक निदेषक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग हिम्मत सिंह कविया , सहायक निदेषक आर्थिक सांख्यिकी विभाग डाॅ बृज लाल मीणा ,आयोजना विभाग के अधिकारी वासुदेव, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 एन.आर.नायक ,सरपंच ताड़ाना झबरंिसंह भाटी , पूर्व उप सरपंच बुद्धसिंह के साथ ही ग्रामसेवक ईष्वरसिंह भाटी सहित अन्य कई विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण और उपनिवेषन विभाग के तहसीलदार एवं अधिकारी एवं अच्छी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

बेटी बचाओं-बेटी पढाओं का लिया संकल्प

रात्रि चैपाल में जिला कलक्टर ने कहा कि जैसलमेर जिले में बेटा-बेटी का लिंगानुपात प्रतिषत में काफी अन्तर है जो कि चिंतनीय है। सरकार ने इसलिए जैसलमेर का “बेटी बचाओं-बेटी पढाओं“ कार्यक्रम में चयन किया गया है। उन्होंनें सरपंच एवं ग्रामीणों से कहा कि वे अपनी बेटियों को बचाने एवं बेटियों को पढाने में आगे आवें क्यों कि आज के प्रतिस्पद्र्धा के युग में बच्चियाॅं हर क्षेत्र में आगे आकर कामयबी हासिल कर ऊंचाईयों को छू रही है। इस प्रेरणा पर सरपंच एवं ग्रामीणों ने संकल्प किया कि वे इस कार्यक्रम में भरपूर सहयोग करेगें एवं अब बेटी को बचाने व उसको उच्च षिक्षा अर्जित कराने में सदैव अग्रणीय रहेगें।


खुले में शौच मुक्ति के लिए ग्रामीण हो जागरुक

जिला कलक्टर ने स्वच्छ भारत मिषन की चर्चा करते हुए कहा कि ग्रामपंचायत ताड़ाना के सभी ग्रामीणजन अपने मन में सकारात्मक सौच बनाए रखते हुए जागरुक रह कर खुले में शौच से मुक्ति पाने के लिए पंचायत को सामुहिक प्रयास कर शीघ्र आडीएफ करने का संकल्प ले। तो इस पर ताड़ाना सरपंच झबरसिंह भाटी ने जिला कलक्टर श्री शर्मा को चैपाल के मौके पर उपस्थित ग्रामीणों के समक्ष अपनी पंचायत ताड़ाना को पन्द्रह दिवस के भीतर ओडीएफ करने का विष्वास दिलाते हुए घौषणा की।

ग्रामीणों ने मोबाईल टावर स्थापित करने की रखी मांग

रात्रि चैपाल में सरपंच एवं दूर-दराज गांव ताड़ाना के वाषिंदों ने जिला कलक्टर के समक्ष वर्तमान में संचार क्रांति के युग में मूलभूत समस्या व आवष्यकता मोबाईल टाॅवर लगाने की रखी तो उन्होंने इस पर गंभीरता से मंथन करते हुए संबंधित विभाग को इस संबंध में प्रस्ताव तैयार कर आवष्यक कार्यवाही कराने का विष्वास दिलाया।

ताड़ाना-सत्याया सड़क मार्ग का शीघ्र हो डामरीकरण

रात्रि चैपाल में सरंपच एवं ग्रामीणों ने जिला कलक्टर के समक्ष प्रार्थना-पत्र पेष किया कि उनके वहां सबसे बड़ी समस्या ताड़ाना से सत्याया तक बनी डामर सड़क रोड़ वर्तमान में पूर्णतया क्षतिग्रस्त हो चुकी जिसके कारण आवागमन में ग्रामवासियों को काफी परेषानी हो रही है। इसके लिए जिला कलक्टर ने दूरस्थ गांव एवं नहरी क्षेत्र होने को दृष्टिगत रखते हुए रोड़ मरम्मत कार्य को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभाग/ सहायक अधिषाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग को यथाषीघ्र जगह-जगह से टूटी सड़क की आवष्यक डामरीकरण करवाने के निर्देष प्रदान किए।

गांव एवं ढंाणियों में स्थित क्षतिग्रस्त जीएलआर की शीघ्र मरम्मत कराएं

जिला कलक्टर श्री शर्मा ने चैपाल में विषेष रुप से जलप्रदाय विभाग के अभियंता को सख्त निर्देष प्रदान किए कि ताड़ाना ,बालाना ,आस पास के क्षेत्र ढांणियों एवं गांव में जहां कही भी पीने के पानी की समस्या है उसे अत्यंत गंभीरता से लेते हुए क्षतिग्रस्त जीएलआर/लिकेज पाईप लाईन को तत्काल आवष्यक मरम्मत करायी जाकर ग्राम्य वांषियों को शुद्ध एवं मीठा पानी मुहैया करवाने पर विषेष जोर दिया।

नरेगा एवं अन्य कल्याणकारी योजनाओं की दी जानकारी

विकास अधिकारी धनदान देथा ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए नरेगा कार्यो ,स्वच्छ भारत मिषन ,भामाषाह एवं आधार कार्डो के नामांकन एवं बेंकों में खाते खुलवाने तथा सरकार की विभिन्न जनोपयोगी एवं कल्याणकारी योजनाओं का ग्रामीणों को अधिकाधिक लाभ लेने के संबंध में विस्तार से जानकारी कराई।

इन्होंनें रखी परिवेदनाएं

सीमावर्ती जिले की दूरस्थ ग्राम पंचायत ताड़ाना रात्रि चैपाल के दौरान सरपंच झबरसिंह ने मुख्यतया ताड़ाना-सत्याया के मध्य क्षतिग्रस्त सडक का तत्काल डामरीकरण करवाने और बीएसएनल नेटवर्क उपलब्ध करवाने के साथ ही पेयजल समस्या के स्थाई समाधान व पानी स्टोरेज हेतु बड़ी जीएलआर बनाने तथा ताड़ाना से रा.प्रा.वि.हरजीसिंह की ढांणी तक रास्ता कटाण कराने बाबत , हीरसिंह ने उपनिवेषन तहसील मोहनगढ़ ’’ए’’ में नाम संषोधन कराने ,भौमसिंह शौचालयों के निर्माण हेतु स्वीकृत राषि संबंधित को दिलाने , गिरधरसिंह व अन्य वांषिदों सामुहिक रुप से दक्षिण दिषा में पानी की टंकी के पास गोल बड़ी पषुखेली बनाने व अगरसिंह ने खाद्य सुरक्षा में नाम जुड़ाने , श्रवणसिंह ने बीपीएल सूची में नाम सम्मिलित करने व टांका निर्माण कराने में हुई धांधली की निष्पक्ष जांच कराने ,रेवन्ताराम ने शौचालय निर्माण कराने , पेंषनभागी परिवादी लघु कृषक विकलांग चतुरसिंह ने खाद्य सुरक्षा चयनित सूची में नाम जुड़ाने, आसुसिंह श्रवणसिंह ने सार्वजनिक कोटड़ी मरम्मत कार्य हेतु स्वीकृत राषि का सही उपयोग करने , माधुसिंह व आसुसिंह ने सभाभवन के मरम्म्त एवं विस्तार कार्यो को पारदर्षिता के साथ करवाने चैथाराम ने शौचालय बनाने , किषनसिंह ग्राम सूण्डा ने विकलांग होने के नाते विकलांग योजनाओं का लाभ लेने ,खंगारसिंह ने ग्राम ताड़ा के भाटियों के वास में स्थित क्षतिग्रस्त जीएलआर की मरम्मत कराने ,खंगारसिंह ने गांव में ग्राम आयोजन करवाने , लालसिंह ने किसी भी प्रकार की कोई योजना का लाभ नहीं मिलने ,अणछी पत्नि मंगलाराम ने इन्दिरा आवास में सहीं भुगतान राषि नहीं प्राप्त होने , रेवन्तसिंह सौढ़ा ने कोई लाभ नहीं मिलने एवं राषन सामग्री समय पर नहीं प्राप्त होने के साथ ही नारायणसिंह ने टांका निर्माण के लिए स्वीकृत हुई सही राषि दिलाने के संबंध में संबंध में प्रार्थना-पत्र पेष किये। जिला कलक्टर ने इन सभी परिवेदना प्रस्तुतकर्ताओं को संबंधित विभाग के अधिकारियों से जांच करवा कर आवष्यक कार्यवाही कर उन्हें राहत पहुंचाने को कहा।

योजनाओं की दी जानकारी

रात्रि चैपाल में विभागीय अधिकारियों ने राज्य सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी एवं पात्र लोगों को लाभ उठाने का आग्रह किया। जिला कलक्टर ने मौजूद सभी अधिकारीगण को निर्देषित किया कि वे उनके विभाग से संबंधित सभी

चैपाल का संचालन सांख्यिकी सहायक निदेषक डाॅ.बृजलाल मीणा ने किया एवं भामाषाह/आधार योजना की जानकारी दी एवं कहा कि जिन लोगों ने आधार व भामाषाहा कार्ड नहीं बनाएं वे शीघ्र ही बना दें। अधिकारियों ने ग्रामीणों द्वारा प्रस्तुत प्रार्थना-पत्र के संबंध में की जाने वाली कार्यवाही से भी अवगत कराया। इसके साथ ही आयोजना विभाग के अधिकारी वासुदेव ने भी विविध कल्याणकारी योजनाओं एवं भामाषाहा योजनाओं की जानकारी प्रदान की। ग्रामीणों ने खुले मन से रात्रि चैपाल में अपनी समस्याएं रखी। इस रात्रि चैपाल के सफल आयोजन में ग्रामसेवक ईष्वरसिंह भाटी , आरआई प्रयागाराम एवं पटवारी रामप्रतापािसंह और हरिराम विष्नोई का सराहनीय योगदान रहा।

----000----

शुक्रवार, 30 दिसंबर 2016

बाड़मेर.भाजपा सरकार के कुशासन के तीन वर्ष से आमजन दु:खी

बाड़मेर.भाजपा सरकार के कुशासन के तीन वर्ष से आमजन दु:खी

प्रदेश की भाजपा सरकार के तीन वर्ष पूर्ण हुए है । इन तीन वर्षों में भाजपा सरकार ने झूठे वायदों एवं आंकड़ों के आधार पर जनता को भ्रमित किया है। सुराज का संकल्प प्रदर्शित कर सत्ता में आई भाजपा सरकार जनता की कसौटी पर खरी नहीं उतरी, जिससे आमजन दु:खी एवं त्रस्त है । अपने को ठगा सा महसूस कर रहा है । यह विचार प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं बाड़मेर प्रभारी हीरालाल विश्नोई ने जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से भाजपा सरकार के तीन वर्षों के कुशासन, झूठे वायदों एवं जन विरोधी नीतियों के विरूद्ध आयोजित धरने में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल एवं असफल साबित हुई।




प्रदेश महासचिव शब्बीर हुसैन खान ने कहा कि प्रदेश में जब से भाजपा सरकार बनी है तब से कानून की स्थिति बिगडऩे के साथ महंगाई एवं भ्रष्टाचार बढा है । आमजन भाजपा से परेशान एवं दु:खी है। उन्होंने कांग्रेसजनों से आह्वान किया कि वे सरकार की जनविरोधी नीतियों एवं निर्णयों से आमजन को अवगत कराए ताकि वास्तविकता का आभास हो सके।


प्रदेश सचिव जगदीश चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार ने अपने तीन वर्षों के कार्यकाल में कोई ठोस जनकल्याणकारी योजनाएं एंव निर्णय नहीं लिए जिससे कि आमजन को राहत महसूस हो। जिला प्रमुख प्रियंका मेगवाल ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से सरकार की विफलताओं एवं जनविरोधी निर्णयों का प्रचार-प्रसार करने का आह्वान किया। प्रदेश सचिव शम्मा खान ने कहा कि भाजपा सरकार से हर वर्ग आहत है । आम गरीब की कोई सुनवाई नहीं है । उन्होंने कांग्रेसजनों से चौपाल, सामाजिक कार्यक्रमों सहित अन्य जगहों पर सरकार की विफलताओं के बारे में चर्चा करने की बात कही।




बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल है । सरकार बिजली, पानी रोजगार जैसी मूलभूत सुविधाऐं मुहैया कराने में असफल रही है । जिले की महती पेयजल योजनाएं ठप है एवं रिफायनरी पर कोई निर्णय नहीं हो रहा हैं। बिजली के नए कनेक्शन नहीं दिए जा रहे है। आमजन को बेवजह परेशान किया जा रहा है। जिलाध्यक्ष फतेह खां ने कहा कि भाजपा सरकार के तीन वर्षो के कुशासन को जड़ से उखाडऩा है । कार्यकर्ता संगठित होकर सरकार की विफलताओं एवं झूठे वादों का प्रभावी तरीके से आमजन के सामने रखें।

टोंक.टंकी पर चढ़ा युवक, अंतरजातीय किया था विवाह , लोग कर रहे है प्रताडि़त



टोंक.टंकी पर चढ़ा युवक, अंतरजातीय किया था विवाह , लोग कर रहे है प्रताडि़त
टंकी पर चढ़ा युवक, अंतरजातीय किया था विवाह , लोग कर रहे है प्रताडि़त
पुरानी टोंक थाना पुलिस की ओर से कार्रवाई नहीं किए जाने तथा प्रताडऩा से तंग आकर एक युवक शुक्रवार दोपहर बाद जिला खेल स्टेडियम के समीप पानी की टंकी पर चढ़ गया। बाद में पुलिस उपाधीक्षक ने कार्रवाई करने का आश्वासन देकर उसे नीचे उतारा।




बाद में पुलिस उसे पुरानी टोंक थाने ले गई। उपाधीक्षक बृजेन्द्रसिंह भाटी ने बताया कि टंकी पर चढऩे वाला युवक हाउसिंग बोर्ड निवासी मनोज कुमार सैनी है। मनोज का कहना है कि उसने कुछ दिनों पहले अंतरजातीय विवाह किया था। इसके बाद से कुछ लोग उसके साथ मारपीट कर रहे हैं।




इसकी रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए जब वह पुरानी टोंक थाने में जाता है तो पुलिस मामला दर्ज नहीं करती। बल्कि मारपीट करने वालों की ओर से मामला दर्जकर उसे प्रताडि़त करती है। उसने आरोप लगाया कि पुरानी टोंक थाने के कुछ कांस्टेबल उसे परेशान करते हैं। इससे तंग आकर वह पानी की टंकी पर चढ़ गया।




सूचना पर पहुंची पुलिस ने उतारना चाहा तो उसने पहले उक्त पुलिसकर्मियों तथा आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा। साथ ही टंकी पर चढऩे पर नीचे कूद कर आत्महत्या करने की धमकी दे दी।




ऐसे में मौके पर पहुंचे पुलिस उपाधीक्षक व थाना प्रभारी शमशेर खां समेत अन्य पुलिसकर्मी रुक गए। करीब एक घंटे की समझाइश के बाद उपाधीक्षक व थाना प्रभारी टंकी पर गए और उसे कार्रवाई का आश्वासन देकर नीचे उतारा।




इधर, उपाधीक्षक बृजेन्द्रसिंह का कहना है कि मनोज के बताए गए लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उसके खिलाफ भी नियमानुसार कार्रवाईकी जाएगी।

पुणे।पुणे: बेकरी में लगी भयानक आग, 6 की दर्दनाक मौत, सामान जलकर हुआ राख



पुणे।पुणे: बेकरी में लगी भयानक आग, 6 की दर्दनाक मौत, सामान जलकर हुआ राख


महाराष्ट्र के पुणे में एक बेकरी की दुकान में आग लगने से छह लोगों की मौत हो गई। खबरों के मुताबिक आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी।


पुणे: बेकरी में लगी भयानक आग, 6 की दर्दनाक मौत, सामान जलकर हुआ राख
बताया जा रहा है कि पुणे के कोंढवा इलाके की ‘बेकस एंड केक्स’ बेकरी में आज सुबह तड़के लगी, जब आग लगी तो वहां काम करने वाले कर्मचारी सो रहे थे।




जानकारी के अनुसार जिस वक्त आग लगी उस समय बेकरी के अंदर मज़दूर सोये हुए थे और बाहर से ताला लगा हुआ था, जिसकी वजह से उन लोगों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला और उनकी जान चली गई।




आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल के अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने आग पर काबू पा लिया गया है।

बाड़मेर.यहां 50 लोगों को शराब पीना पड़ा भारी, जानकर आप भी रहेंगे हैरान



बाड़मेर.यहां 50 लोगों को शराब पीना पड़ा भारी, जानकर आप भी रहेंगे हैरान


बाड़मेर पुलिस ने शुक्रवार को दलबल के साथ शराब ठेकों व आस-पास बने छप्परों , बरामदों में बैठकर शराब पी रहे 50 जनों को गिरफ्तार किया। अचानक हुई कार्यवाही के बाद हड़कंप मच गया। शराबी बोतलें छोड़कर भागने लगे।


बाड़मेर पुलिस को लंबे समय से शिकायत आ रही थी कि शहर और बाहरी इलाकों में संचालित हो रहे शराब के ठेकों के पास ही शराब सेवन किया जा रहा है। शराब के ठेके रहवासी इलाकों के पास और व्यस्त मार्ग पर है। एेसे में यहां शराब पीने वालों के जमा होने से शांति व्यवस्था भंग हो रही है। इस पर

पुलिस अधीक्षक डॉ. गगनदीप सिंगला के निर्देशानुसार पुलिस उप अधीक्षक ओमप्रकाश उज्ज्वल के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने माहवीर नगर, नेहरूनगर, हाईवे व शहीद सर्किल के निकट स्थित शराब ठेकों पर दबिश दी। इस दौरान 50 जने शराब का सेवन करते हुए मिले। इनमें 27 जनों को कोतवाली व 17 को सदर पुलिस थाना व 9 को ग्रामीण पुलिस थाना ने गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया। कार्रवाई के दौरान शहर कोतवाल भंवरलाल सीरवी, सदर थानाधिकारी जयराम, ग्रामीण थानाधिकारी धन्नापुरी सहित पुलिस अधिकारी व जवान मौजूद रहे।

पुलिस देख मचा हड़कंप

पुलिस की एकाएक कार्रवाई को देख कई ग्राहक भागने लगे लेकिन तीन थानों की पुलिस ने एक भी शराबी को भागने कामयाब नहीं होना दिया। अलग-अगल स्थानों पर 50 लोगों को धर दबोचा। पुलिस की कार्यावाही को देख मौके पर भी भारी भीड़ जमा हो गई।

अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्रा में पेयजल के लिए अब तक 20 करोड़ की स्वीकृति- प्रो. देवनानी



अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्रा में पेयजल के लिए अब तक 20 करोड़ की स्वीकृति- प्रो. देवनानी
शीघ्र पूरा होगा हाथीखेड़ा और लोहागल में पाइपलाइन का कार्य

शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्राी ने किया श्याम काॅलोनी में पाइपलाइन कार्य का शुभारम्भ


अजमेर, 30 दिसम्बर। शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि राज्य सरकार ने अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्रा को पेयजल के क्षेत्रा में आत्मनिर्भर करने के लिए अब तक 20 करोड़ रूपए की स्वीकृति जारी की है। हाथीखेड़ा, अजयसर, खरेकड़ी एवं लोहागल में करीब 12 करोड़ रूपए की पेयजल का कार्य भी शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा। इन क्षेत्रों में आजादी के बाद पहली बार नल से घरों में पानी आएगा।

शिक्षा राज्यमंत्राी प्रो. देवनानी ने आज फाॅयसागर रोड स्थित श्याम काॅलोनी में पाइपलाइन कार्य का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शहरी क्षेत्रों में पेयजल आत्मनिर्भरता बढ़ाने के लिए पूरी गम्भीरता से कार्य कर रही है। अकेले अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्रा में ही अब तक 20 करोड़ से अधिक राशि पेयजल के लिए स्वीकृत की जा चुकी है। अन्य क्षेत्रों को भी शीघ्र ही पेयजल लाइनों से जोड़ा जाएगा।

प्रो. देवनानी ने कहा कि हाथीखेड़ा, अजयसर, खरेकड़ी एवं लोहागल में करीब 12 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाली पेयजल परियोजना के कार्य भी शीघ्र पूरे कर लिए जाएंगे। गांवों में लम्बे समय से पेयजल की समस्या बनी हुई थी। हमने जब चुनाव लड़ा तब ग्रामीणों से वादा किया था कि इस समस्या का निराकरण किया जाएगा। इसके लिए जलदाय मंत्राी से विशेष आग्रह कर परियोजना को स्वीकृति दिलायी गई। परियोजना का कार्य शीघ्र पूरा किया जाएगा।

इस अवसर पर श्याम नगर विकास समिति अध्यक्ष श्री दीपक नरूका, श्री सीताराम शर्मा, श्री जयकिशन पारवानी, श्री रमेश सोनी, पार्षद श्री राजेन्द्र सिंह पंवार, श्री कुन्दन वैष्णव, श्री महेन्द्र जादम, श्री वीरेन्द वालिया, श्री के.के.त्रिपाठी, श्री गोपाल सिंह, सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित थे।




राज्य सरकार ने दी निजी स्कूल संचालकों को राहत

गांव में एक एकड़ जमीन तो नहीं कराना होगा भू-रुपांतरण

अजमेर, 30 दिसम्बर। राज्य सरकार ने प्रदेश में शिक्षा की उपलब्धता को बढ़ावा देने के लिए ग्रामीण क्षेत्रा में नए खुलने वाले निजी स्कूलों को नियमों में बड़ी राहत दी है। अब नया स्कूल खोलने के लिए एक एकड़ तक जमीन का भूमि रूपांतरण कराना आवश्यक नहीं होगी। इस राहत से निजी स्कूल खोलने की राहत आसान होगी।

शिक्षा राज्यमंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने बताया कि अब तक प्रदेश में नई निजी स्कूल खोलने के लिए भूमि का रूपांतरण कराना आवश्यक था। अब सरकार ने इन नियमों में राहत दी है। अब एक एकड़ तक जमीन का भूमि रूपांतरण कराना आवश्यक नहीं होगा।

प्रो. देवनानी ने बताया कि सरकार के इस फैसले से प्रदेश में नए खुलने वाले निजी स्कूलों की राहत आसान हो जाएगी। ज्यादा से ज्यादा क्षेत्रों में नए स्कूल खुलेंगे और प्रदेश में शिक्षा की उपलब्धता बढ़ेगी। गौरतलब है कि राज्य सरकार ने निजी स्कूलों के लिए कई नियमों में राहत प्रदान की है।




नेतृत्व का गुण विकसित कर समाज को नई दिशा दें शिक्षक- प्रो. देवनानी

पुष्कर में प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों के प्रधानाध्यापकों का संभाग स्तरीय लीडरशिप प्रशिक्षण

अजमेर, 30 दिसम्बर। शिक्षा राज्यमंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि शिक्षक समाज की रीढ़ हैं। शिक्षक अपनी ताकत को पहचानें, नेतृत्व के गुणों का विकास करें और विद्यार्थियों का नवनिर्माण कर समाज को दिशा दें। शिक्षक स्कूल को अपना समझ कर उसका विकास करें तो निश्चित रूप से सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे।

शिक्षा राज्यमंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने आज पुष्कर में प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के संभाग स्तरीय लीडरशिप प्रशिक्षण में यह बात कही। उन्होंने कहा कि किसी भी देश में स्वस्थ और सक्षम समाज का निर्माण तभी संभव है जब शिक्षक अपनी भूमिका का पूरी ताकत के साथ निर्वहन करें। राज्य सरकार का प्रयास है कि प्रत्येक स्कूल का मुखिया ही उसका नेतृत्व करे। हमें नेतृत्व के गुणों को आत्मसात करना होगा ताकि स्कूल का विकास हो सके।

उन्होंने कहा कि आदर्श व उत्कृष्ट विद्यालय राजस्थान में शिक्षा की पहचान बनते जा रहे हैं। स्कूलों को विकसित करने के लिए शिक्षक अपने क्षेत्रा के भामाशाहों से भी सतत सम्पर्क बनाए रखें तथा समय-समय पर स्कूल में योगदान के प्रति उन्हें प्रेरित करते रहें। प्राथमिक व उच्च पराथमिक विद्यालयों में बुनियादी ढांचे के साथ ही शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार की भी आवश्यकता है।

प्रो. देवनानी ने कहा कि राज्य सरकार के अथक प्रयासों से राजस्थान में शिक्षा के क्षेत्रा में शानदार प्रगति हुई है। लाखों विद्यार्थियों का नामांकन तो बढ़ा ही है, साथ ही सरकारी स्कूलों के प्रति अभिभावकों का विश्वास भी बढ़ा है। सरकार ने शिक्षकों की अधिकांश समस्याओं का निराकरण कर दिया है। एक लाख से ज्यादा शिक्षकों को पदोन्नति दी गई है।

इस अवसर पर शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।




माॅडल स्कूल में एनएसएस शिविर का समापन

अजमेर, 30 दिसम्बर। राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत राजकीय माॅडल बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में पीछले 10 दिनों से जारी एनएसएस शिविर का आज समापन हुआ। शिविर के तहत बालिकाओं ने विद्यालय एवं वार्ड की सफाई के साथ ही आमजन को स्वच्छ भारत मिशन के प्रति जागरूक किया। बैनर व पोस्टर लगाकर स्वच्छता एवं स्वास्थ्य का महत्व समझाया गया। बालिकाओं ने कन्या भ्रूण हत्या, तम्बाकू निषेध सहित अन्य सामाजिक बुराईयों के खिलाफ भी लड़ने का संकल्प लिया। प्राचार्य श्रीमती बीनू मेहरा एवं शिविर प्रभारी श्रीमती अंजू कौशल ने बालिकाओं को शिविर के उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी।

प्रधानमंत्राी श्री नरेन्द्र मोदी ने किया जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल को सम्मानित

डिजीटल ट्रांजेक्जशन में अजमेर जिला देश के सर्वश्रेष्ठ 5 जिलों में शामिल
प्रधानमंत्राी श्री नरेन्द्र मोदी ने किया जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल को सम्मानित
जिला प्रशासन द्वारा जिले में नोटबंदी के बाद किए गए प्रयासों से मिला यह सम्मान



अजमेर, 30 दिसम्बर। देश में 8 नवम्बर को केन्द्र सरकार द्वारा की गई नोटबंदी के बाद शानदार इंतजाम तथा कैशलेस समाज को बढ़ावा देने के प्रयासों में अजमेर पूरे देश में अव्वल रहा है। अजमेर के साथ ही देश के 4 अन्य जिलों को भी सर्वश्रेष्ठ घोषित किया गया है। प्रधानमंत्राी श्री नरेन्द्र मोदी ने अजमेर जिले में किए गए कार्यों को मान्यता देते हुए जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल को स्क्राॅल आॅफ आॅनर से सम्मानित किया। जिले में अजमेर व पुष्कर शहरों के साथ ही 26 गांवों को कैशलेस करने की कवायद शुरू कर दी गई है।
नीति आयोग तथा इलेक्ट्रोनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा आज दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित डिजीधन मेला कार्यक्रम में प्रधानमंत्राी श्री नरेन्द्र मोदी ने कैशलेस समाज के निर्माण तथा नोटबंदी के बाद किए गए शानदार इंतजामों के लिए अजमेर जिले को देश के प्रथम 5 जिलों में शामिल करते हुए जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल को सम्मानित किया। अजमेर के साथ ही गुजरात के राजकोट, आन्ध्र्रप्रदेश के कृष्णा तथा झारखण्ड के जमशेदपुर और बोकारो जिलों को भी इन्हीं मानकों के आधार पर सम्मानित किया गया है। इस अवसर पर सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्राी श्री रविशंकर प्रसाद, राज्य मंत्राी श्री पी.पी.चैधरी, नीति आयोग के उपाध्यक्ष श्री अरविंद पनगड़िया आदि उपस्थित थे।
इन इंतजामों के लिए अजमेर को मिला सम्मान
- पुष्कर मेले में शानदार इंतजाम देश में 8 नवम्बर को जब नोटबंदी घोषित हुई तब अजमेर में अन्तर्राष्ट्रीय पुष्कर मेला चल रहा था। जैसे ही नोटबंदी हुई। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल के नेतृत्व ने प्रशासन ने पुष्कर मेले में कमान संभालते हुए विभिन्न वर्गों के साथ समन्वय स्थािपत किया तथा किसी तरह की अव्यवस्था उत्पन्न नहीं होने दी। यहां बैंकों, होटल एसोशिएसन, गाईड व देशी एवं विदेशी पर्यटकों के साथ समन्वय स्थापित कर व्यवस्था को संभाला गया।
- जिला प्रशासन ने अजमेर डेयरी के साथ समन्वय स्थापित कर डेयरी बूथ संचालकों को डिजीटल पेमेंट के प्रति जागरूक किया तथा व्यवस्थाओं को लागू किया।
- जिला प्रशासन ने नोटबंदी के दिनों में बैंकों में सुरक्षा एवं व्यवस्थाओं को बनाए रखने के लिए खुद पहल कर बैंकर्स व उपभोक्ताओं में सामंजस्य स्थापित किया तथा बैंकों के बाहर किसी तरह अव्यवस्था नहीं होने दी।
- जिला प्रशासन ने मीडिया, व्यापारी, स्वयं सेवी संगठन, विद्यार्थी, अधिकारी व कर्मचारी आदि वर्गों को जागरूक किया तथा उनके साथ समन्वय स्थापित कर डिजीटल भुगतान की अवधारणा को विकसित किया।
- सभी सरकारी कार्यालयों में कैश पेमेन्ट को हतोत्साहित कर डिजीटल पेमेंट लागू किया गया।
- हाल ही में आयोजित ग्राम सेवक एवं छात्रावास अधीक्षक परीक्षाओं में कार्य करने वाले कर्मचारियों को डिजीटल पेमेंट किया गया।
- जिले में रजिस्टर्ड 5 लाख मे से 3.50 लाख रूपे कार्ड एक्टिव करवाए गए।
- अजमेर जिले में जवाहर रंगमंच में रिजर्व बैंक आॅफ इण्डिया के माध्यम से कार्यशाला आयोजित कर विभिन्न वर्गों को जागरूक किया गया।
- सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। स्कूल, काॅलेजों व गांवो की चैपालों पर विशेष प्रचार अभियान चलाया गया।
- जिले में नयागंाव हरमाड़ा पहला कैशलेस गांव बनेगा। इसके साथ ही अजमेर व पुष्कर शहर तथा 26 गांवों को भी कैशलेस किया जाएगा।

भाजपा नगर मण्डल ने मंत्री सुरेन्द्रगोयल का किया स्वागत


भाजपा नगर मण्डल ने मंत्री सुरेन्द्रगोयल  का किया स्वागत



भा.ज.पा. नगरप्रवक्ताआंनदपुरोहितबतायाकिबाड़मेरजिलाप्रभारीतथाजनस्वास्थ्य अभियां़ित्रकी एवंभू-जलविभागमंत्री सुरेन्द्रगोयलकाभाजपानगरमण्डल की तरफसेभव्य स्वागतकियागया। शुक्रवारकोप्रातः 9 बजेसर्किटहाउसपरपूर्वजिलाध्यक्ष कानसिंहकोटड़ी के नेतृत्वमेंभाजपाकार्यकर्ताओं ने मंत्री कासाफा व मालापहनाकरभव्य स्वागतकिया।स्वागत के बादमंत्री जी ने सर्किटहाउसभाजपाकार्यकर्ताओं की मिटिंगली।मिटिंगकोसंबोधितकरतेहुए मंत्री सुरेन्द्रगोयल ने कहा की राजस्थानसरकारबाड़मेरजिलेमेंपेयजल योजनाकोलेकरसजगहैंबाड़मेरजिले के लिए राजस्थानसरकारकईपेयजल योजनास्वीकृत की हैं उन योजनाओंकाजल्दीसेजल्दीकामपूराकरआमजनकोराहतपहंुचाईजायेगी।

इसबैठककोसंसदीय सचिवलाधुरामविश्नोई ने कहाकिराजस्थानसरकारविकासकीतरफ बढरहीहैंराजस्थानसरकार ने आमजन के लिए कईप्रकारकल्याणकारी योजनाएंस्वीकृत की हैंजिसकोभाजपाकार्यकर्ताआमजनतकपहूंचाकरउसकाप्रचार-प्रसारकरें।बैठककोसंबोधितकरतेहूए पूर्वजिलाध्यक्ष कानसिंहकोटड़ी ने सबका धन्यवादज्ञापितकिया।

इसबैठकमेंवरिष्ठनेताजोगराजसिंह, रतनलालबोहरा, जिलामहामंत्री बालाराममूंढ, कैलाशकोटड़िया, नगरमहामंत्री रमेशसिंहईन्दा, पार्षद धनराजसोनी, युवामोर्चाजिलाध्यक्ष सवाईकुमावत, मांगीलालमहाजन, नाथुसिंहआगौर, प्रकाशसर्राफ, रमेश शर्मा, कालूजांगिड़, अक्षयदानबारहठ, आंनदपुरोहित, बलवन्तसिंहभाटी, रोचामलसिंधी, अमरसिंहभाटी, तनेराज सिंह गहलोत, श्यामपुरी, अशोकदर्जी, महेन्द्रपुरोहित, भेरारामसुथार, हेमन्तगौदारा, ओमप्रकाशजाटोल, भेरारामदेवासी, दिनेश लखारा, पवन संखलेचा के साथसैकड़ोभाजपाकार्यकर्ताउपस्थितरहे।

पशुपालक कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष जालोर दौरे पर

पशुपालक कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष जालोर दौरे पर
जालोर 30 दिसम्बर - राजस्थान प
शुपालक कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष भूपेन्द्र देवासी 1 जनवरी रविवार को जालोर जिले के दौरे पर रहेंगे।


जिला कलक्टर ने बताया कि राजस्थान पशुपालक कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष (दर्जा उप मंत्राी) भूपेन्द्र देवासी 1 जनवरी रविवार को प्रातः 9 बजे सिरोही से प्रस्थान कर दोपहर 11 बजे सियाणा आयेगे तत्पश्चात् दोपहर 11.30 बजे बागरा, दोपहर 12 बजे जालोर, दोपहर 1 बजे आहोर व दोपहर 2 बजे सुरेश्वरजी मंदिर आहोर जायेगें तथा रात्रि विश्राम देवाड़ा (आहोर) में करेंगे।

---000-----

सुराज मोबाईल वैनों द्वारा जिले में लोक कलाकार देगें प्रस्तुतियाॅ
जालोर 30 दिसम्बर - वर्तमान राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिले में दो सुराज मोबाईल वैनों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में लोक कलाकार जन कल्याणकारी कार्यो की जानकारी आमजन को सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से दे रहे है।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि वर्तमान राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जिले में दो मोबाईल वैनों द्वारा प्रतिदिन 2-2 ग्राम पंचायत मुख्यालय पर कला जत्था के माध्यम से निर्धारित ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर प्रचार-प्रसार कार्यक्रमांे का 16 दिसम्बर से आयोजन किया जाकर जन कल्याणकारी योजनाओं व कार्यो की जानकारी दी जा रही है जोकि आगामी 22 फरवरी तक निरन्तर चलेगा।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के तहत 1 जनवरी को बाला, भंवरानी, आजोदर व बडगांव में, 2 जनवरी को रायथल, ओडवाडा, धामसीन व धानोल में, 3 जनवरी को देबावास, देवकी, जोडवास व जाखडी में, 4 जनवरी को वेडिया, आईपुरा, रतनपुर व मैत्राीवाडा में, 5 जनवरी को अजीतपुरा जोगनी, काम्बा, दहीपुर व जालेरा खुर्द मे, 6 जनवरी को आहोर, चरली, गांग व कूडा मंे, 7 जनवरी को भैंसवाडा, सामुजा, करवाडा व दांतवाडा में, 8 जनवरी को गोदन, बादनवाडी, कोटडा व सेवाडा में, 9 जनवरी को देसू, सामतीपुरा, सांकड व लाछीवाडा में, 10 जनवरी को तीखी, बिशनगढ, सुरावा व दुगावा में, 11 जनवरी को नरसाणा, बालवाडा, पांचला व नेनोल में, 12 जनवरी को आंवलोज, माण्डवला, विरोल व प्रतापपुरा में, 13 जनवरी को डांगरा, ऐलाना, गोलासन व कोड में, 14 जनवरी को उम्मेदाबाद, ओटवाला, अचलपुर व भडवल में तथा 15 जनवरी को सांफाडा, केशवना, किलवा व डबाल में मोबाईल वैन द्वारा कला जत्था के माध्यम से प्रचार-प्रसार कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।

---000---

जिला प्रमुख गोवा व महाराष्ट्र की पंचायतीराज व्यवस्था का अध्ययन करेंगे
जालोर 31 दिसम्बर - जालोर जिला प्रमुख डाॅ.वन्नेसिह गोहिल इन्दिरा गाॅधी पंचायती राज एवं ग्रामिण विकास संस्थान द्वारा अनुमोदन के आधार पर शुक्रवार को गोवा व महाराष्ट्र की आठ दिवसीय अध्ययन यात्रा पर प्रस्थान करेंगे।

जिला प्रमुख के निजी सहायक नाथु सोलंकी ने बताया कि ईयु एसपीपी के तहत महाराष्ट्र-गोवा राज्य की अध्ययन यात्रा के लिए राजस्थान के जनप्रतिनिधियों में चयनित जालोर जिला प्रमुख को राज्य के ग्रामीण विकास विभाग द्वारा नामांकित किया गया है। यूरोपियन यूनियन राज्य सहभागिता कार्यक्रम के अन्र्तगत राजस्थान से नामांकित बीस सदस्य जनप्रतिनिधियों का प्रतिभागी दल 1 जनवरी से 8 जनवरी 2017 तक गोवा व महाराष्ट्र की पंचायती राज व्यवस्था का अध्ययन करेगा साथ ही वाटरशेड सहित पंचायती राज व्यवस्था की विभिन्न योजनाओं व क्रियाकलापों को नजदीक से समझते हुए उसका नवाचार राजस्थान राज्य मे जनता के लिए उपयोगी बनाने के लिए दल द्वारा अपना प्रतिवेदन दिया जाएगा। उन्होने बताया कि यूरोपियन यूनियन राज्य सहभागिता कार्यक्रम के अन्र्तगत राजस्थान से नामांकित बीस सदस्य जनप्रतिनिधियों के दल मे जालोर जिला प्रमुख डाॅ.वन्नेसिह गोहिल सहित चुरू जिला प्रमुख हरलाल सहारण, जोधपुर जिला प्रमुख पुनाराम, पाली जिला प्रमुख प्रेमाराम सिरवी, सीकर जिला प्रमुख अर्पणा रोलन तथा समदडी, सरदार शहर, मलसीसर, ओसिया, बालेसर, रेलमगरा, दातांरामगढ, मंडोर, खेतडी पंचायत समितियों के प्रधान सहित राज्य के पाॅच सरपंच को भी सम्मिलित किया गया है। जिला प्रमुख डाॅ. वन्नेसिंह गोहिल शुक्रवार को रेल मार्ग द्वारा फालना से होकर जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे और वहां से हवाई मार्ग द्वारा 20 सदस्यों के दल के साथ गांेवा-महाराष्ट्र पहुॅच कर दोनों राज्यों की पंचायती राज व्यवस्थाओं व योजनाओ से रूबरू होेंगे। उन्होने बताया कि इससे पूर्व जनवरी 2016 मे भी जिला प्रमुख डाॅ0 वन्नेसिंह गोहिल राज्य स्तरीय दल के साथ केरल राज्य में संचालित जलग्रहण परियोजना के अध्ययन प्रो्रग्राम के तहत शामिल थे।

---000---

एसआईक्यूई प्रशिक्षण का द्वितीय चरण 2 जनवरी से
जालोर 30 दिसम्बर - राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अन्तर्गत एसआईक्यूई प्रशिक्षण का द्वितीय चरण 2 जनवरी से 7 जनवरी तक आयोजित किया जायेगा।

रमसा के एडीपीसी प्रकाशचन्द्र चैधरी ने बताया कि राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अन्तर्गत एसआईक्यूई कार्यक्रम के तहत राजकीय माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत प्राथमिक कक्षाओं को पढ़ाने वाले लेवल-1 व लेवल-2 के तृतीय वेतन श्रृंखला के अध्यापक जिन्होंने ग्रीष्मावकाश में 6 दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त नहीं किया हैं उन सभी शिक्षकों के लिए 2 जनवरी से 7 जनवरी तक राउमावि भीनमाल व राजकीय माध्यमिक विद्यालय रेबारियों का गोलियां, सांचैर में 6 दिवसीय गैर आवासीय शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि जसवन्तपुरा, रानीवाडा व भीनमाल ब्लाॅक के ्रशिक्षक राउमावि भीनमाल में तथा चितलवाना व सांचैर ब्लाॅक के शिक्षक रामावि रेबारियों का गोलिया सांचैर में 2 जनवरी से प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। उन्होंने बताया कि शीतकालीन अवकाश में वंचित शिक्षकों के प्रशिक्षण प्राप्त नहीं करने पर प्रशिक्षण अवधि का वेतन काटते हुए अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी तथापि आगामी समय में स्वयं के खर्चे पर प्रशिक्षण प्राप्त करना होगा।

---000---

जिले के 42 संस्था प्रधान प्रशिक्षण के लिए राजसमन्द जायेंगे
जालोर 30 दिसम्बर - राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अन्तर्गत लीडरशिप डवलपमेंट प्रोग्राम के तहत जिले के राजकीय माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के 42 संस्था प्रधान चार दिवसीय आवासीय लीडरशिप प्रशिक्षण के लिए राजसमन्द जायेंगे।

रमसा के एडीपीसी प्रकाशचन्द्र चैधरी ने बताया कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद जयपुर के निर्देशानुसार राजसमन्द तथा सिरोही जिले के 80 प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भीनमाल में 4 दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। इसी प्रकार जालोर जिले के आदर्श विद्यालय योजना द्वितीय चरण , शारदे बालिका छात्रावास नोडल प्रधानाचार्य प्रथम चरण आदर्श विधालय के शेष प्रधानाचार्य एवं द्वितीय चरण के स्थानान्तरित प्रधानाचार्य जिन्होंने ग्रीष्मावकाश में 5 दिन का प्रशिक्षण प्राप्त किया था वे प्रधानाचार्य आॅरेन्ट काॅउन्टी पब्लिक स्कूल धोइन्दा, राजसमन्द में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।

उन्होंने संस्थाप्रधानों को निर्देशित किया कि वे अपने विद्यालय में किये गये कार्यो की प्रोफाइल व वीडियो सहित प्रशिक्षण में भाग लेें जहां उनका प्रजेन्टेंशन किया जायेगा। प्रशिक्षण के दौरान जयपुर से प्रशिक्षित ट्यूटर फेसिलेटटर द्वार विविध विषयों यथा शालादर्पण, शाला स्द्धिि कार्यक्रम, विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति, वित्तीय तथा लेखा नियमों की जानकारी, विद्यालया संचालन में संस्था प्रधान की प्रभावी भूमिका पर नियोजित सत्रों में प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। उन्होने बताया कि पात्रा सभी संस्थाप्रधानों को प्रशिक्षण में भाग लेना अनिवार्य है तथा अनुपस्थिति पर विभागीय कार्यवाही अमल मे लाई जायेगी।

---0000---

हज यात्रा 2017 के आवेदन 2 जनवरी से
जालोर 30 दिसम्बर - हज यात्रा 2017 के आवेदन 2 जनवरी से 24 जनवरी तक आॅनलाईन भरे जायेंगे।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मोहनलाल ने बताया कि हज यात्रा 2017 हिजरी 1438 के आवेदन 2 जनवरी से 24 जनवरी तक आॅनलाईन भरे जायेंगे। प्रोग्राम अधिकारी विक्रम अली सैयद ने बताया कि हज कमेटी आॅफ इंडिया भारत सरकार के निर्देशानुसार वर्ष 2017 के हज यात्रा 1438 के आवेदन आॅनलाईन ही स्वीकार किये जायेंगे। आॅनलाईन समस्त अटल सेवा केन्द्रों सहित समस्त ई-मित्रा कियोस्क तथा स्वयं के स्तर पर भी भरे जा सकते है। आवेदन के सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए कार्यालय समय में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नर्मदा काॅलोनी, सामतीपुरा रोड जालोर से सम्पर्क किया जा सकता है।

---000---

/301216/

जैसलमेर जिले में बच्चों अधिकारों की सुरक्ष़्ाा/संरक्षण हेतु पुलिस अधीक्षक कार्यालय गोष्ठी का आयोजन



जैसलमेर जिले में बच्चों अधिकारों की सुरक्षा /संरक्षण हेतु पुलिस अधीक्षक कार्यालय गोष्ठी का आयोजन
जैसलमेर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर गौरव यादव की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में जिले में बच्चों अधिकारों की सुरक्ष़्ाा/संरक्षण हेतु पुलिस अधीक्षक कार्यालय गोष्ठी का आयोजन किया गया। उक्त गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक के साथ भवानीशंकर मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर, विरेन्द्रसिंह उपअधीक्षक पुलिस, जेठाराम निपु थानाधिकारी महिला थाना जैसलमेर, ब्रजमोहन रामदेवरा अध्यक्ष सीडब्लूसी, श्रम अधिकारी भवानीप्रताप चारण, एएसटीयू प्रभारी पुखराज उ.नि. पुलिस, सीडब्लूसी के सदस्य कंवराजसिंह राठौड, मांगीलाल सोलंकी व भूरसिंह राठोड, सवेरा संस्थान की सचिव मीरा पालीवाल, किशोर न्याय बोर्ड से श्रीमति योगिता खत्री, जेजेबी सदस्य सवाईदान तथा जिले में विभिन्न थानों में नियुक्त बाल कल्याण अधिकारी उपस्थित रहे।

गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त संस्थाओं को एक साथ मिलकर कार्य करने की बात रखी तथा जिले बच्चों के अधिकारों की सुरक्षा करने के निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले समस्त थानों में पदस्थापित बाल कल्याण अधिकारी को अधिकारियों को अपने-अपने हल्का क्षेत्र बाल श्रम करवाने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध ज्यादा से ज्यादा कार्यवाही करने के निर्देश दिया तथा भीख मंगवाने के लिए नियोजन, बालक को मादक लिकर या स्वापक औषधि या मन प्रभावी पदार्थ देने वालों के विरूद्ध किसी बालक से मादक पदार्थ विक्रय करवाने के विरूद्ध, किशोर बालकों से श्रम या बंधूआ मजदूरी करवाने वालों की रोकथाम के संबंध में प्रत्येक थाने में दिनांक 01.01.17 से 31.01.17 तक मिटिग रखने के निर्देश दिये गये। उक्त मिटिग में उस गंाव के सरपच थाना के सीएल जी सदस्य एनएम सीडब्लूसी के सदस्य किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य सवेरा संस्थान के सदस्य श्रम अधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारीता विभाग जैसलमेर, नगर परिषद अध्यक्ष, आगणवाडी सदस्य एवं चाईल्ड लाईन सदस्य उपस्थित रहेगे।

’’’ ज्भ्म् म्छक्’’’

अजमेर कैशलेस तकनीक से बैंकों को होगा फायदा - अतिरिक्त जिला कलक्टर



अजमेर कैशलेस तकनीक से बैंकों को होगा फायदा - अतिरिक्त जिला कलक्टर
अजमेर, 30 दिसम्बर। कैशलेस तकनीक से बैंको तथा बैंकर्स को हर दृष्टि से लाभ होगा बैंको के मानवीय संसाधनों का अन्य महत्वपूर्ण कार्यों में उपयोग किया जा सकेगा। साथ ही भौतिक संसाधनों पर हाने वाले व्यय मे भी कमी आएगी। यह बात अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार ने शुक्रवार को अग्रणी बैंक की जिला स्तरीय समीक्षा समिति एवं जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में अध्यक्षता करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि अजमेर जिले को कैशलेस डिजीटल अर्थव्यवस्था की दिशा में आगे बढ़ाने के लिए बैंक के साथ-साथ आमजन को भी जागरूक किया जाना आवश्यक है। जिले की समस्त बैंको की शाखाएं अपने क्षेत्रा के नागरिकों नगदी रहित अर्थव्यवस्था की ओर ले जाने के लिए जागरूकता शिविर आयोजित करेगी। प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर कम से कम एक पे पोईन्ट की स्थापना की जानी चाहिए। पुष्कर शहर को डिजीटल पैमेंट सिस्टम का रोल माॅडल बनाने के लिए समस्त स्थानीय बैंकर्स के साथ समन्वय स्थापित किया जाए। पुष्कर नगर पालिका के 20 वार्डों को बैंकों को लक्ष्य आधारित वितरण किए जाए।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अन्तर्गत अधिकतम व्यक्तियों को लाभान्वित किया जाना चाहिए। सरकारी योजनाओं के प्रति बैंकर्स को गम्भीरता पूर्वक कार्य करना चाहिए। प्रधानमंत्राी रोजगार सृजन कार्यक्रम में अधिकतम बेरोजगारों को ईकाई स्थापना के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। बैंकों के साख जमा अनुपात को सुधार करने के लिए बैंक आॅफ बड़ौदा, स्टेट बैंक आॅफ इण्डिया, स्टेट बैंक आॅफ बीकानेर एण्ड जयपुर, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक तथा आईसीआईसीआई एवं जिला उद्योग केन्द्र की एक कमेटी बनायी जाए। इस कमेटी की साप्ताहिक बैठक सुनिश्चित करके साख जमा अनुपात बढ़ाया जाए। उपखण्ड मजिस्ट्रेट के माध्यम से रोडा एक्ट के प्रकरणों का चार्ज रजिस्ट्रेशन समय पर किया जाए। विभिन्न बैंकों के एटीएम कम डेबिट रूपे कार्ड का वितरण शाखा प्रबंधक द्वारा प्रत्येक माह की 5 एवं 20 तारीख को होने वाली ग्राम सभा में किया जा सकता है।

बैंक आॅफ बड़ौदा के क्षेत्राीय प्रबंधक बी.सी.विजय ने कहा कि अमजेर जिले में साक्षरता तथा स्मार्ट सिटी का कार्य आगे बढ़कर किया है। इसी तर्ज पर कैशलेस डिजीटल अर्थव्यवस्था की स्थापना में भी अजमेर अग्रगामी रहेगा।

इस अवसर पर जिला उद्योग के केन्द्र के महाप्रबंधक सी.बी.नवल, भारतीय रिजर्व बैंक के सहायक महाप्रबंधक आर.एस.रावत, नाबार्ड के जिला विकास अधिकारी बी.बी.खरबंदा, अग्रणी जिला बैंक प्रबंधक आर.के.जांगिड़, आर सेटी की निदेशक श्रीमती सीमा खन्ना तथा समस्त बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।







आर सेटी की बैठक आयोजित

अजमेर, 30 दिसम्बर। अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान की जिला स्तरीय आर सेटी सलाहकार समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में महिलाओं को निःशुल्क लद्यु अवधि स्वरोजगार प्रशिक्षण दिए जाने पर विचार विमर्श किया गया।

उन्होंने कहा कि संस्थान द्वारा प्रदान किया जाने वाला निःशुल्क ड्रेस डिजाईनिंग, ब्यूटी पार्लर, आर्टिफिशयल ज्वेलरी, बैग मैकिंग, कम्प्यूटर, डेयरी, महेंदी, हैएिडक्राफ्ट का प्रशिक्षण महिलाओं को स्वरोजगार उपलब्ध करवाने के साथ ही अन्य महिलाओं को रोजगार दे सकने वाला होना चाहिए। प्रशिक्षण के दौरान अभ्यर्थियों को उत्तम क्वालिटी की आवास एवं भोजन व्यवस्था निःशुल्क उपलब्ध करवायी जाती है।

उन्होंने कहा कि आर सेटी के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले अथ्यर्थियों को विभिन्न सरकारी योजनाओं के माध्यम से ऋण उपलब्ध करवाने के लिए बैंकों को आगे आना चाहिए। महात्मा गांधी नरेगा लाईफ प्रोजेक्टर सर्वे के तहत जिले के चयनित नरेगा श्रमिकों को आर सेटी के माध्यम से स्वरोजगार प्रशिक्षण प्रदान किया जाए।

इस अवसर पर जिला उद्योग के केन्द्र के महाप्रबंधक सी.बी.नवल, भारतीय रिजर्व बैंक के सहायक महाप्रबंधक आर.एस.रावत, नाबार्ड के जिला विकास अधिकारी बी.बी.खरबंदा, अग्रणी जिला बैंक प्रबंधक आर.के.जांगिड़, आर सेटी की निदेशक श्रीमती सीमा खन्ना तथा समस्त बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।







सफलता की कहानी

सुशीला की आमदनी हुई चार गुणा

अजमेर। हरिभाऊ उपाध्याय नगर अजमेर की सुशीला टेलर ने बारहवीं तक अध्ययन किया तथा वैवाहिक जीवन व्यतीत करने लगी। पढ़ाई के प्रति लगाव होने के कारण सुशीला ने एनटीटी एवं पीटीटी किया। परिवार का खर्च उनकी इलेक्ट्रोनिक शाॅप से प्राप्त होने वाली आय से चलता था। उनके मन में विचार आता था कि मैं भी परिवार में आर्थिक मददगार बनूं। इसलिए निजी विद्यालय में अध्यापन करवाना आरम्भ किया। अध्यापन कार्य से मासिक 2000 से 2500 हजार रूपए की आय होती जिससे बच्चों की फीस मे ही पूरे हो जाते थे। मन में बार-बार आर्थिक अक्षमता का अनुभव हो रहा था। एक दिन इन्हें गैर-सरकारी संगठन के माध्यम से जानकारी हुई कि अजमेर में बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान महिलाओं को स्वरोजगार आधारित प्रशिक्षण लेकर आत्मनिर्भर बनाने का कार्य कर रहा है। आर सेटी के भवन में संस्थान निदेशक श्रीमती सीमा खन्ना द्वारा साक्षात्कार के पश्चात ड्रेस डिजाईन फोर वूमेन प्रशिक्षण कार्यक्रम में चयन किया गया। जिसमें कौशल एवं उद्यमिता विकास प्रशिक्षण अच्छा मिला। प्रशिक्षण के पश्चात सुशीला टेलर घर पर सिलाई कार्य करने लगी। कार्य की गुणवत्ता एवं व्यवहार की वजह से घर पर सिलाई व अध्यापन एवं टयूशन कार्य शुरू किया। जिससे मासिक 10 हजार रूपए की आय होती है। इसमें से समस्त खर्चे निकालने के बाद 6 हजार की शुद्ध आय अर्जित हो रही है। बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान के प्रशिक्षण ने सुशीला जैसी अनेको महिलाओं को आत्मनिर्भर व आर्थिक मजबूती का हुनर प्रदान किया है।




चायनीज मांझा रहेगा प्रतिबंधित
अजमेर, 30 दिसम्बर। नेशनल ग्रीन ट्रीब्यूनल के आदेशानुसार जिले में पतंग उड़ाने के काम में आने वाले नाॅयलान धागे, चायनीज मांझे तथा कांच कोटेट सिंथेथिक धागों एवं इसी तरह के अन्य हानिकारक पदार्थों की उपाप्ति, भण्डारण, बिक्री एवं उपयोग प्रतिबंंिधत रहेगा। यह जानकारी स्थानीय निकाय विभाग के उप निदेशक ने दी।




महिला एवं बाल विकास मंत्राी का यात्रा कार्यक्रम
अजमेर, 30 दिसम्बर। महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल रविवार एक जनवरी को अजमेर में जनसुनवाई, क्षेत्रा का दौरा एवं स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के पश्चात सांय 6 बजे नागौर के लिए प्रस्थान करेंगी। वे सोमवार को प्रातः 8.30 बजे देशनोक करणी माता मन्दिर के दर्शन उपरान्त प्रातः 11 बजे बीकानेर में विभागीय अधिकारियों की बैठक लेंगी।




गणतन्त्रा दिवस तैयारियों की बैठक 2 जनवरी को
अजमेर, 30 दिसम्बर। जिला कलक्टर गौरव गोयल की अध्यक्षता में सोमवार 2 जनवरी 2017 को प्रातः 10.30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में गणतन्त्रा दिवस समारोह की तैयारियों के संबंध में बैठक का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी अतिरिक्त कलक्टर श्री किशोर कुमार ने दी।

जैसलमेर.गहलोत की दो टूक, कहा- मेरा स्तर मंत्रियों से बहस करने का नहीं, सीएम दें जवाब



जैसलमेर.गहलोत की दो टूक, कहा- मेरा स्तर मंत्रियों से बहस करने का नहीं, सीएम दें जवाब


पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शुक्रवार को जैसलमेर में हमलावर मूड में नजर आए। उन्होंने गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया को कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता की तरफ से बहस की चुनौती दिए जाने के जवाब में कटारिया की ओर से गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामनारायण डूडी अथवा वरिष्ठ कांग्रेस नेता बीडी कल्ला के साथ बहस करने के लिए स्वयं को तैयार बताने के संबंध में दो टूक कहा कि, मेरा स्तर सरकार के किसी मंत्री के साथ बहस करने का नहीं है।

मैंने पिछले तीन वर्षों के दौरान मुख्यमंत्री से अनेक सवाल किए हैं, जिनमें से एक का भी जवाब उन्होंने नहीं दिया। गहलोत ने कहा कि मुख्यमंत्री को मेरे सवालों का जवाब देना चाहिए। पूर्व मुख्यमंत्री ने साथ ही जोड़ा कि, राज्य सरकार के मुख्यमंत्री या मंत्री सवालों के जवाब देने का दमखम नहीं रखते क्योंकि उनके पास कहने को कुछ नहीं है। मुख्यमंत्री ने तीन वर्ष के शासन काल के दौरान एक बार भी आमजन से मिलने की जहमत नहीं उठाई है। वे चार दिनों के लिए जिन जिलों में जाती हैं, वहां भी लोगों से नहीं मिलतीं।




राज करने की इच्छाशक्ति खो चुकी हैं मुख्यमंत्री

गहलोत ने कहा कि विधानसभा में 163 सीटों के प्रचंड बहुमत के बावजूद मुख्यमंत्री राज्य के विकास और आमजन की भलाई के लिए कुछ नहीं कर पा रही हैं, जिससे ऐसा लगता है कि वे शासन करने की इच्छाशक्ति खो चुकी हैं। सरकार की सोच को लकवा मार गया है और विजन जाने कहां गुम हो गया है। पूर्व मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार पर जैसलमेर सहित समूचे पश्चिमी राजस्थान के साथ अन्याय करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनका गृह जिला होने के कारण जोधपुर को यह सरकार तबाह करने पर तुली हुई हैं।




नोटबंदी से बढ़ गया भ्रष्टाचार

पूर्व मुख्यमंत्री ने इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी तीखे हमले किए और उनकी ओर से लागू की गई नोटबंदी के निर्णय को देश के लिए बेहद हानिकारक बताया। गहलोत ने कहा कि इस फैसले से बेरोजगारी बढ़ी है तथा विकास का पहिया थम गया है।




साथ ही भ्रष्टाचार में दस गुना की बढ़ोतरी हो चुकी है। उन्होंने कहा कि जब तक राजनीतिक पार्टियों को मिलने वाले चंदे पर निगरानी की व्यवस्था नहीं की जाती, भ्रष्टाचार की रोकथाम की लड़ाई महज ढोंग ही रहेगी। मैंने प्रधानमंत्री से कालेधन के बारे में जो सवाल किए थे, उनके जवाब अब तक नहीं आए हैं।⁠⁠⁠⁠

बीकानेर प्रेम विवाह में दखल देने पर युवती ने परिवार वालों के साथ किया कुछ ऐसा



बीकानेर प्रेम विवाह में दखल देने पर युवती ने परिवार वालों के साथ किया कुछ ऐसा
प्रेम विवाह में दखल देने पर युवती ने परिवार वालों के साथ किया कुछ ऐसा

प्रेम विवाह कर पति के साथ बीकानेर रह रही एक युवती को अपने परिजनों का दखल इस कदर नागावार गुजरा कि उसने अपने भाई और फूफा सहित पांच परिचितों को जेल पहुंचा दिया।

जहां से उन्हें जमानत पर छोड़ा गया। पुलिस उप निरीक्षक रामप्रताप के अनुसार जयपुर के कानौता निवासी शालू खटीक ने फतेहपुर शेखावाटी हाल सागर निवासी राजेश पुत्र आनंदप्रकाश स्वामी नामक युवक के साथ कुछ समय पहले प्रेम विवाह कर लिया था।

इसके बाद दोनों यहां सागर में किराए का मकान लेकर रहने लगे। युवती के परिजनों को उसके बीकानेर के सागर में होने की जानकारी मिली तो वह यहां आ पहुंचे।

युवती के भाई आशीष पुत्र डालचंद तंवर अपने फूफा विनोद पुत्र लक्ष्मण खटीक और परिचितों सत्यनारायण पुत्र राधेश्याम, रामसिंह पुत्र छोटूराम और पवन कुमार पुत्र श्याम कुमार के साथ किराए की गाड़ी लेकर मंगलवार को बीकानेर पहुंचे।


उक्त लोगों ने युवती को साथ चलने की समझाइश की लेकिन वह नहीं मानी। इस पर उसके भाई-फूंफा उसे जबरन ले जाने लगे। इस पर युवती अपने पति के साथ पुलिस थाने पहुंच गई। वहां पर उन्होंने थानाधिकारी को परिवाद पेश कर भाई, फूफा व अन्य पर जबरन उठाकर ले जाने का आरोप लगाया।


इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने उन्हें समझाने का प्रयास किया लेकिन वह पुलिस के सामने ही युवती से उलझने लगे। इस पर पुलिस ने पांचों को भादंसं की धारा 151 में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए पांचों व्यक्तियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया।

बीकानेर केन्द्रीय चिकित्सा मंत्री जे पी नड्डा ने किया शिलान्यास



बीकानेर   केन्द्रीय चिकित्सा मंत्री  जे पी नड्डा ने किया शिलान्यास
एसपी मेडिकल कॉलेज में नए वर्ष के अंत तक सुपर स्पेशलिटी की सुविधा आमजन को मुहैया होने लगेगी। यहां 150 करोड़ की लागत से सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक का निर्माण कार्य चल रहा है।

सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक का शिलान्यास शुक्रवार को केन्द्रीय मंत्री जेपी नड्डा, केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल, राज्य चिकित्सा मंत्री कालीचरण सर्राफ, विधायक डाॅ. गोपाल जोशी, लूणकरणसर विधायक मानिकचंद सुराणा ने दीप प्रज्वलित कर शिलान्यास किया।

एसपी मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. आरपी अग्रवाल ने गुरुवार को प्रेसवार्ता में बताया था कि सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक के निर्माण के लिए छह हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल आवंटित किया गया है, जिसमें से 2700 वर्गमीटर क्षेत्र में निर्माण कार्य होगा। भवन में भू-तल के अतिरिक्त पांच तल निर्मित होंगे। सुपर स्पेशलिटी ब्लाक में मरीजों के लिए 200 बैड होंगे।
भवन में छह मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर, दो सर्विस ब्लाक, विद्युत सब-स्टेशन, एसी प्लांट कक्ष, सेन्ट्रल स्टरलाइेशन यूनिट, लॉण्ड्री तथा रसोई घर होंगे। इसके अलावा भवन में अण्डरग्राउंड टेंक, पम्प रूम तथा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट होगा।

सुपर स्पेशलिटी की सुविधाएं

एक ही छत के नीचे सभी मरीजों को मुहैया हो सकेगी। यहां शिशु सर्जरी, न्यूरो सर्जरी, गेस्ट्रिक सर्जरी, नेफ्रोलॉजी,

गेस्ट्रोएन्ट्रोलॉजी और न्यूरोलॉजी की सुविधा उपलब्ध होगी। सेंटर के संचालन होने से मोटापे की सर्जरी (बेरियाट्रिक सर्जरी) भी नियमित हो सकेगी।

नई दिल्ली एक ज़माना था जब अनपढ़ को 'अंगूठा छाप' कहते थे, अब आपका अंगूठा ही बन गया आपका बैंक: PM मोदी



नई दिल्ली एक ज़माना था जब अनपढ़ को 'अंगूठा छाप' कहते थे, अब आपका अंगूठा ही बन गया आपका बैंक: PM मोदी


तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित डिजिधन मेले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने BHIM ऐप लॉन्च किया। ऐप की मदद से खादी ग्रामोद्योग के खाते में पैसे ट्रांसफर किए। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने वाले लोगों और कलेक्टरों को सम्मानित किया।




लकी ग्राहक योजना के तहत जीतने वाले अपने इनाम का पता करने के लिए digidhan.mygov.in पर जा सकते हैं। 14 अप्रैल को बाबा साहेब आंबेडकर की जयंती पर मेगा ड्रॉ निकाला जाएगा और करोड़ों रुपयों के इनाम बांटे जाएंगे।




डिजिधन मेले में संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि क्रिसमस के बाद से 100 दिन तक कई परिवारों को लकी ड्रॉ की मदद से पुरस्कार दिए जा रहे हैं। मोदी ने कहा कि हमारे संविधान निमार्ता बाबा साहेब आंबेडकर के नाम पर डिजिटल पेमेंट ऐप का नाम 'भीम' रखा गया है।




मोदी ने कहा कि 100 दिन में कुल 340 करोड़ रुपए के इनाम दिए जाने हैं। उन्होंने कहा कि तकनीक की सबसे बड़ी ताकत है कि यह गरीबों को शक्तिशाली बना सकती है। PM ने कहा कि आने वाले समय में भीम ऐप पूरी दुनिया के लिए एक अजूबा होगा। एक जमाना था जब अंगूठा लगाने वाले को अनपढ़ कहा जाता था, लेकिन अब अंगूठा ही आपकी पहचान बन गया है।




इससे पहले अपने संबोधन में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि मोदी एक नया भारत बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि नोटबंदी से महिलाओं और बच्चों की तस्करी करने वालों के धंधे पर भी लगी लगाम लगेगी।




मेले के दौरान होने वाले लक्की ड्रॉ में डिजिटल माध्यम से भुगतान करने वाले 15 हजार भाग्यशाली विजेताओं का चयन होगा। इन सभी के बैंक खातों में एक हजार रुपए का पुरस्कार जमा होगा।




इस ड्रॉ का लक्ष्य लोगों को ज्यादा से ज्यादा डिजिटल भुगतान की ओर आकर्षित करना है। इससे पहले यह मेला गोआ के पणजी, हरियाणा के गुरूग्राम और पंजाब के लुधियाना में आयोजित किया जा चुका है। अगले साल 14 अप्रैल तक देशभर में ऐसे एक 100 मेले आयोजित किये जाएंगे।

पीएम मोदी के संबोधन के HIGHLIGHTS

- क्रिसमस के दिन भारत सरकार ने डिजिटल भुगतान करने वाले छोटे व्यापारियों और ग्राहकों को पुरस्कृत करने के लिए स्कीम्स की घोषणा की थी।

- लकी ग्राहक योजना और डीजी धन व्यापार योजना देश को क्रिसमस गिफ्ट है।

- डॉ.भीमराव अंबेडकर की जयंती पर 14 अप्रैल को निकलेगा मेगा ड्रॉ।

- BHIM एप का इस्तेमाल बहुत आसान, आपका अंगूठा आपके बैंक की तरह काम करेगा, आने वाले दिनों में BHIM एप से चलेगा कारोबार।

- एक ज़माना था जब अनपढ़ को 'अंगूठा छाप' कहा जाता था, वक्त बदल चुका है, आप ही का अंगूठा आपकी बैंक, आपकी पहचान है।

- ये सब पढ़े लिखे अमीरों का नहीं गरीब का खज़ाना है, ये गरीब, छोटे व्यापारी, आदिवासी और किसान को ताकत देने वाला है।

- जिस देश को अनपढ़ कहा जाता है वो गर्व कर सकता है कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग में हमने रेवोल्यूशन लाया है।, वो भी सफलतापूर्वक।




- कुछ लोग अब भी निराश हैं, ऐसे निराशावादी लोगों के लिए अभी कोई औषधि नहीं है। ऐसे लोगों को उनकी निराशा मुबारक। लेकिन आशावादी लोगों के पास मेरे लिए अवसर हैं।

- कुछ लोग ही होते हैं जिनकी सुबह निराशा से ही शुरू होती है।

- लुछ लोग बोलते हैं ये कुछ नया लाया है मोदी, कुछ गड़बड़ है। फिर बड़े लोग लुछ सॉफ्टली बोलते हैं ये कैसे होगा? मोबाइल कहाँ हैं?

- बीएचआईएम ऐप के रूप में देश की जनता को साल 2017 का उत्तम नज़ारा दे रहा हूं।

- पहले खबर रहती थी कि कोयले में कितना गया, 2 जी में कितना गया, आज खबर होती है कि कितना आया।

- आने वाले दिनों में मीडिया बहुत सेवा कर सकता है, मीडिया 2017 में पूछेगा कि दो-दो मोबाइल फ़ोन्स लेकर घूम रहे हो, और कैशलेस नहीं हो?

-ये देश अपने अंदर की बुराई को ख़त्म करने के लिए एक हुआ है, इतना कष्ट झेलने के लिए आगे आये, यही हमारे देश की ताकत है।

- इस देश के धन पर इस देश के गरीबों का अधिकार सबसे पहले होना चाहिए।

-जो पैसा आ रहा है, गरीब के नाम आने वाला है। देश को बदलना है दोस्तों।

- जो भी आ रहा है, अब जा नहीं रहा, जो भी आने वाला है वो गरीब के नाम आने वाला है।