शुक्रवार, 30 दिसंबर 2016

बीकानेर केन्द्रीय चिकित्सा मंत्री जे पी नड्डा ने किया शिलान्यास



बीकानेर   केन्द्रीय चिकित्सा मंत्री  जे पी नड्डा ने किया शिलान्यास
एसपी मेडिकल कॉलेज में नए वर्ष के अंत तक सुपर स्पेशलिटी की सुविधा आमजन को मुहैया होने लगेगी। यहां 150 करोड़ की लागत से सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक का निर्माण कार्य चल रहा है।

सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक का शिलान्यास शुक्रवार को केन्द्रीय मंत्री जेपी नड्डा, केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल, राज्य चिकित्सा मंत्री कालीचरण सर्राफ, विधायक डाॅ. गोपाल जोशी, लूणकरणसर विधायक मानिकचंद सुराणा ने दीप प्रज्वलित कर शिलान्यास किया।

एसपी मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. आरपी अग्रवाल ने गुरुवार को प्रेसवार्ता में बताया था कि सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक के निर्माण के लिए छह हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल आवंटित किया गया है, जिसमें से 2700 वर्गमीटर क्षेत्र में निर्माण कार्य होगा। भवन में भू-तल के अतिरिक्त पांच तल निर्मित होंगे। सुपर स्पेशलिटी ब्लाक में मरीजों के लिए 200 बैड होंगे।
भवन में छह मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर, दो सर्विस ब्लाक, विद्युत सब-स्टेशन, एसी प्लांट कक्ष, सेन्ट्रल स्टरलाइेशन यूनिट, लॉण्ड्री तथा रसोई घर होंगे। इसके अलावा भवन में अण्डरग्राउंड टेंक, पम्प रूम तथा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट होगा।

सुपर स्पेशलिटी की सुविधाएं

एक ही छत के नीचे सभी मरीजों को मुहैया हो सकेगी। यहां शिशु सर्जरी, न्यूरो सर्जरी, गेस्ट्रिक सर्जरी, नेफ्रोलॉजी,

गेस्ट्रोएन्ट्रोलॉजी और न्यूरोलॉजी की सुविधा उपलब्ध होगी। सेंटर के संचालन होने से मोटापे की सर्जरी (बेरियाट्रिक सर्जरी) भी नियमित हो सकेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें