शुक्रवार, 30 दिसंबर 2016

पशुपालक कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष जालोर दौरे पर

पशुपालक कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष जालोर दौरे पर
जालोर 30 दिसम्बर - राजस्थान प
शुपालक कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष भूपेन्द्र देवासी 1 जनवरी रविवार को जालोर जिले के दौरे पर रहेंगे।


जिला कलक्टर ने बताया कि राजस्थान पशुपालक कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष (दर्जा उप मंत्राी) भूपेन्द्र देवासी 1 जनवरी रविवार को प्रातः 9 बजे सिरोही से प्रस्थान कर दोपहर 11 बजे सियाणा आयेगे तत्पश्चात् दोपहर 11.30 बजे बागरा, दोपहर 12 बजे जालोर, दोपहर 1 बजे आहोर व दोपहर 2 बजे सुरेश्वरजी मंदिर आहोर जायेगें तथा रात्रि विश्राम देवाड़ा (आहोर) में करेंगे।

---000-----

सुराज मोबाईल वैनों द्वारा जिले में लोक कलाकार देगें प्रस्तुतियाॅ
जालोर 30 दिसम्बर - वर्तमान राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिले में दो सुराज मोबाईल वैनों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में लोक कलाकार जन कल्याणकारी कार्यो की जानकारी आमजन को सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से दे रहे है।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि वर्तमान राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जिले में दो मोबाईल वैनों द्वारा प्रतिदिन 2-2 ग्राम पंचायत मुख्यालय पर कला जत्था के माध्यम से निर्धारित ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर प्रचार-प्रसार कार्यक्रमांे का 16 दिसम्बर से आयोजन किया जाकर जन कल्याणकारी योजनाओं व कार्यो की जानकारी दी जा रही है जोकि आगामी 22 फरवरी तक निरन्तर चलेगा।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के तहत 1 जनवरी को बाला, भंवरानी, आजोदर व बडगांव में, 2 जनवरी को रायथल, ओडवाडा, धामसीन व धानोल में, 3 जनवरी को देबावास, देवकी, जोडवास व जाखडी में, 4 जनवरी को वेडिया, आईपुरा, रतनपुर व मैत्राीवाडा में, 5 जनवरी को अजीतपुरा जोगनी, काम्बा, दहीपुर व जालेरा खुर्द मे, 6 जनवरी को आहोर, चरली, गांग व कूडा मंे, 7 जनवरी को भैंसवाडा, सामुजा, करवाडा व दांतवाडा में, 8 जनवरी को गोदन, बादनवाडी, कोटडा व सेवाडा में, 9 जनवरी को देसू, सामतीपुरा, सांकड व लाछीवाडा में, 10 जनवरी को तीखी, बिशनगढ, सुरावा व दुगावा में, 11 जनवरी को नरसाणा, बालवाडा, पांचला व नेनोल में, 12 जनवरी को आंवलोज, माण्डवला, विरोल व प्रतापपुरा में, 13 जनवरी को डांगरा, ऐलाना, गोलासन व कोड में, 14 जनवरी को उम्मेदाबाद, ओटवाला, अचलपुर व भडवल में तथा 15 जनवरी को सांफाडा, केशवना, किलवा व डबाल में मोबाईल वैन द्वारा कला जत्था के माध्यम से प्रचार-प्रसार कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।

---000---

जिला प्रमुख गोवा व महाराष्ट्र की पंचायतीराज व्यवस्था का अध्ययन करेंगे
जालोर 31 दिसम्बर - जालोर जिला प्रमुख डाॅ.वन्नेसिह गोहिल इन्दिरा गाॅधी पंचायती राज एवं ग्रामिण विकास संस्थान द्वारा अनुमोदन के आधार पर शुक्रवार को गोवा व महाराष्ट्र की आठ दिवसीय अध्ययन यात्रा पर प्रस्थान करेंगे।

जिला प्रमुख के निजी सहायक नाथु सोलंकी ने बताया कि ईयु एसपीपी के तहत महाराष्ट्र-गोवा राज्य की अध्ययन यात्रा के लिए राजस्थान के जनप्रतिनिधियों में चयनित जालोर जिला प्रमुख को राज्य के ग्रामीण विकास विभाग द्वारा नामांकित किया गया है। यूरोपियन यूनियन राज्य सहभागिता कार्यक्रम के अन्र्तगत राजस्थान से नामांकित बीस सदस्य जनप्रतिनिधियों का प्रतिभागी दल 1 जनवरी से 8 जनवरी 2017 तक गोवा व महाराष्ट्र की पंचायती राज व्यवस्था का अध्ययन करेगा साथ ही वाटरशेड सहित पंचायती राज व्यवस्था की विभिन्न योजनाओं व क्रियाकलापों को नजदीक से समझते हुए उसका नवाचार राजस्थान राज्य मे जनता के लिए उपयोगी बनाने के लिए दल द्वारा अपना प्रतिवेदन दिया जाएगा। उन्होने बताया कि यूरोपियन यूनियन राज्य सहभागिता कार्यक्रम के अन्र्तगत राजस्थान से नामांकित बीस सदस्य जनप्रतिनिधियों के दल मे जालोर जिला प्रमुख डाॅ.वन्नेसिह गोहिल सहित चुरू जिला प्रमुख हरलाल सहारण, जोधपुर जिला प्रमुख पुनाराम, पाली जिला प्रमुख प्रेमाराम सिरवी, सीकर जिला प्रमुख अर्पणा रोलन तथा समदडी, सरदार शहर, मलसीसर, ओसिया, बालेसर, रेलमगरा, दातांरामगढ, मंडोर, खेतडी पंचायत समितियों के प्रधान सहित राज्य के पाॅच सरपंच को भी सम्मिलित किया गया है। जिला प्रमुख डाॅ. वन्नेसिंह गोहिल शुक्रवार को रेल मार्ग द्वारा फालना से होकर जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे और वहां से हवाई मार्ग द्वारा 20 सदस्यों के दल के साथ गांेवा-महाराष्ट्र पहुॅच कर दोनों राज्यों की पंचायती राज व्यवस्थाओं व योजनाओ से रूबरू होेंगे। उन्होने बताया कि इससे पूर्व जनवरी 2016 मे भी जिला प्रमुख डाॅ0 वन्नेसिंह गोहिल राज्य स्तरीय दल के साथ केरल राज्य में संचालित जलग्रहण परियोजना के अध्ययन प्रो्रग्राम के तहत शामिल थे।

---000---

एसआईक्यूई प्रशिक्षण का द्वितीय चरण 2 जनवरी से
जालोर 30 दिसम्बर - राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अन्तर्गत एसआईक्यूई प्रशिक्षण का द्वितीय चरण 2 जनवरी से 7 जनवरी तक आयोजित किया जायेगा।

रमसा के एडीपीसी प्रकाशचन्द्र चैधरी ने बताया कि राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अन्तर्गत एसआईक्यूई कार्यक्रम के तहत राजकीय माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत प्राथमिक कक्षाओं को पढ़ाने वाले लेवल-1 व लेवल-2 के तृतीय वेतन श्रृंखला के अध्यापक जिन्होंने ग्रीष्मावकाश में 6 दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त नहीं किया हैं उन सभी शिक्षकों के लिए 2 जनवरी से 7 जनवरी तक राउमावि भीनमाल व राजकीय माध्यमिक विद्यालय रेबारियों का गोलियां, सांचैर में 6 दिवसीय गैर आवासीय शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि जसवन्तपुरा, रानीवाडा व भीनमाल ब्लाॅक के ्रशिक्षक राउमावि भीनमाल में तथा चितलवाना व सांचैर ब्लाॅक के शिक्षक रामावि रेबारियों का गोलिया सांचैर में 2 जनवरी से प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। उन्होंने बताया कि शीतकालीन अवकाश में वंचित शिक्षकों के प्रशिक्षण प्राप्त नहीं करने पर प्रशिक्षण अवधि का वेतन काटते हुए अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी तथापि आगामी समय में स्वयं के खर्चे पर प्रशिक्षण प्राप्त करना होगा।

---000---

जिले के 42 संस्था प्रधान प्रशिक्षण के लिए राजसमन्द जायेंगे
जालोर 30 दिसम्बर - राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अन्तर्गत लीडरशिप डवलपमेंट प्रोग्राम के तहत जिले के राजकीय माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के 42 संस्था प्रधान चार दिवसीय आवासीय लीडरशिप प्रशिक्षण के लिए राजसमन्द जायेंगे।

रमसा के एडीपीसी प्रकाशचन्द्र चैधरी ने बताया कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद जयपुर के निर्देशानुसार राजसमन्द तथा सिरोही जिले के 80 प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भीनमाल में 4 दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। इसी प्रकार जालोर जिले के आदर्श विद्यालय योजना द्वितीय चरण , शारदे बालिका छात्रावास नोडल प्रधानाचार्य प्रथम चरण आदर्श विधालय के शेष प्रधानाचार्य एवं द्वितीय चरण के स्थानान्तरित प्रधानाचार्य जिन्होंने ग्रीष्मावकाश में 5 दिन का प्रशिक्षण प्राप्त किया था वे प्रधानाचार्य आॅरेन्ट काॅउन्टी पब्लिक स्कूल धोइन्दा, राजसमन्द में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।

उन्होंने संस्थाप्रधानों को निर्देशित किया कि वे अपने विद्यालय में किये गये कार्यो की प्रोफाइल व वीडियो सहित प्रशिक्षण में भाग लेें जहां उनका प्रजेन्टेंशन किया जायेगा। प्रशिक्षण के दौरान जयपुर से प्रशिक्षित ट्यूटर फेसिलेटटर द्वार विविध विषयों यथा शालादर्पण, शाला स्द्धिि कार्यक्रम, विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति, वित्तीय तथा लेखा नियमों की जानकारी, विद्यालया संचालन में संस्था प्रधान की प्रभावी भूमिका पर नियोजित सत्रों में प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। उन्होने बताया कि पात्रा सभी संस्थाप्रधानों को प्रशिक्षण में भाग लेना अनिवार्य है तथा अनुपस्थिति पर विभागीय कार्यवाही अमल मे लाई जायेगी।

---0000---

हज यात्रा 2017 के आवेदन 2 जनवरी से
जालोर 30 दिसम्बर - हज यात्रा 2017 के आवेदन 2 जनवरी से 24 जनवरी तक आॅनलाईन भरे जायेंगे।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मोहनलाल ने बताया कि हज यात्रा 2017 हिजरी 1438 के आवेदन 2 जनवरी से 24 जनवरी तक आॅनलाईन भरे जायेंगे। प्रोग्राम अधिकारी विक्रम अली सैयद ने बताया कि हज कमेटी आॅफ इंडिया भारत सरकार के निर्देशानुसार वर्ष 2017 के हज यात्रा 1438 के आवेदन आॅनलाईन ही स्वीकार किये जायेंगे। आॅनलाईन समस्त अटल सेवा केन्द्रों सहित समस्त ई-मित्रा कियोस्क तथा स्वयं के स्तर पर भी भरे जा सकते है। आवेदन के सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए कार्यालय समय में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नर्मदा काॅलोनी, सामतीपुरा रोड जालोर से सम्पर्क किया जा सकता है।

---000---

/301216/

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें