शुक्रवार, 30 दिसंबर 2016

जैसलमेर जिले में बच्चों अधिकारों की सुरक्ष़्ाा/संरक्षण हेतु पुलिस अधीक्षक कार्यालय गोष्ठी का आयोजन



जैसलमेर जिले में बच्चों अधिकारों की सुरक्षा /संरक्षण हेतु पुलिस अधीक्षक कार्यालय गोष्ठी का आयोजन
जैसलमेर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर गौरव यादव की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में जिले में बच्चों अधिकारों की सुरक्ष़्ाा/संरक्षण हेतु पुलिस अधीक्षक कार्यालय गोष्ठी का आयोजन किया गया। उक्त गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक के साथ भवानीशंकर मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर, विरेन्द्रसिंह उपअधीक्षक पुलिस, जेठाराम निपु थानाधिकारी महिला थाना जैसलमेर, ब्रजमोहन रामदेवरा अध्यक्ष सीडब्लूसी, श्रम अधिकारी भवानीप्रताप चारण, एएसटीयू प्रभारी पुखराज उ.नि. पुलिस, सीडब्लूसी के सदस्य कंवराजसिंह राठौड, मांगीलाल सोलंकी व भूरसिंह राठोड, सवेरा संस्थान की सचिव मीरा पालीवाल, किशोर न्याय बोर्ड से श्रीमति योगिता खत्री, जेजेबी सदस्य सवाईदान तथा जिले में विभिन्न थानों में नियुक्त बाल कल्याण अधिकारी उपस्थित रहे।

गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त संस्थाओं को एक साथ मिलकर कार्य करने की बात रखी तथा जिले बच्चों के अधिकारों की सुरक्षा करने के निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले समस्त थानों में पदस्थापित बाल कल्याण अधिकारी को अधिकारियों को अपने-अपने हल्का क्षेत्र बाल श्रम करवाने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध ज्यादा से ज्यादा कार्यवाही करने के निर्देश दिया तथा भीख मंगवाने के लिए नियोजन, बालक को मादक लिकर या स्वापक औषधि या मन प्रभावी पदार्थ देने वालों के विरूद्ध किसी बालक से मादक पदार्थ विक्रय करवाने के विरूद्ध, किशोर बालकों से श्रम या बंधूआ मजदूरी करवाने वालों की रोकथाम के संबंध में प्रत्येक थाने में दिनांक 01.01.17 से 31.01.17 तक मिटिग रखने के निर्देश दिये गये। उक्त मिटिग में उस गंाव के सरपच थाना के सीएल जी सदस्य एनएम सीडब्लूसी के सदस्य किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य सवेरा संस्थान के सदस्य श्रम अधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारीता विभाग जैसलमेर, नगर परिषद अध्यक्ष, आगणवाडी सदस्य एवं चाईल्ड लाईन सदस्य उपस्थित रहेगे।

’’’ ज्भ्म् म्छक्’’’

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें