सोमवार, 30 मार्च 2020

जैसलमेर मुख्यमंत्री जन रसोई योजना ,नगरपरिषद शहर की कच्ची बस्तियों में गरीब लोगों को बांट रही है भोजन के पैकेट

जैसलमेर  मुख्यमंत्री जन रसोई योजना ,नगरपरिषद शहर की कच्ची बस्तियों में गरीब लोगों को बांट रही है भोजन के पैकेट

जब भी जिले पर विपदा आई है यहां के लोगों ने एकजुट होकर उसका सामना किया
है। इतना ही नहीं हर जरूरतमंद को राहत पहुंचाने के लिए हर बार भामाशाह
आगे आए हैं। कोरोना के इस संकट में भी भामाशाहों ने अपनी जिम्मेदारी
समझते हुए गरीबों के लिए आगे आए हैं।

जनता कर्फ्यू वाले दिन से ही लॉकडाउन शुरू हो गया। पहले दिन से ही लोग
आगे आने शुरू हो गए। प्रशासन व सरकार की अपील से पहले ही लोगों ने अपना
योगदान शुरू कर दिया। वर्तमान में यह स्थिति है कि जिले में एक भी गरीब
इस संकट की घड़ी में भूखा नहीं सो रहा है। प्रशासन, नगरपरिषद, भामाशाह,
पार्षद सहित कई लोग इस दौर में आगे आए हैं।

कोरोना से जंग में जहां स्वास्थ्यकर्मी व पुलिसकर्मी योद्धा के तौर पर
नजर आ रहे हैं वहीं ये भामाशाह भी किसी योद्धा से कम नहीं है। ये उन
लोगों की मदद कर रहे हैं जो दिहाड़ी मजदूर है और रोज कमाकर खाने वाले हैं।
बंद के चलते इनकी रोजी रोटी पर संकट खड़ा हो गया है।

सभापति की पहल पर भामाशाहों ने जन रसोई योजना के लिए दिए सात लाख रुपए

मुख्यमंत्री जन रसोई योजना के लिए युवा सभापति हरिवल्लभ कल्ला लगातार
भामाशाहों को प्रेरित कर रहे हैं। दो दिन पूर्व युवा सभापति के प्रयासों
से सात लाख रुपए मुख्यमंत्री जन रसोई योजना के तहत रात्रि एकत्रित हुई
थी।

नगरपरिषद पिछले कई दिनों से शहर की कच्ची बस्तियों सहित जहां भी मजदूर
वर्ग के लोग रहते हैं उनके लिए भोजन के पैकेट की व्यवस्था की जा रही है।
नगरपरिषद की ओर से राशन कार्ड पर सुबह व शाम भोजन के पैकेट बांटे जा रहे
हैं। इसके अलावा अन्य कई भामाशाह राशन के पैकेट जरूरतमंदों को बांट रहे
हैं। अब तक नगरपरिषद व प्रशासन के पास भामाशाहों ने 15 लाख से अधिक रुपए
की सहायता दे दी है। यह सिलसिला अभी तक भी नहीं थमा है।

जैसलमेर मुख्यमंत्री जन रसोई योजना का *कैबिनेट मंत्री श्री शाले मोहम्मद* द्वारा निरीक्षण

जैसलमेर  मुख्यमंत्री जन रसोई योजना का *कैबिनेट मंत्री श्री शाले
मोहम्मद* द्वारा निरीक्षण
नगरपरिषद शहर की कच्ची बस्तियों में गरीब लोगों को बांट रही है भोजन के पैकेट


जैसलमेर  जैसलमेर* - कोरोना वायरस  *(COVID-19)* के संक्रमण की आशंकाओं
के बीच जिले में चल रहे लॉक डाउन के दौरान गरीब तबके की सहायता के लिए
*नगरपरिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला के द्वारा प्रेरित भामाशाहों के सहयोग
से* आयोजित मुख्यमंत्री जन रसोई योजना का *कैबिनेट मंत्री श्री शाले
मोहम्मद* द्वारा निरीक्षण किया गया। इसी दौरान *जे.पी. इंडस्ट्रीज के
श्री मोहनलाल डांगरा* द्वारा गरीब तबके के लिए *51000 रुपये* की *सहायता
राशि* प्रदान की गईं। इस दौरान उपसभापति खीम सिंह, मेध सिंह, प्रधान
अमरदीन फ़क़ीर मौजूद रहे। कैबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद जी ने इस विकट
परिस्थिति में गरीब तबके के सहायता के लिए सभापति हरिवल्लभ कल्ला द्वारा
किये जा रहे प्रयासों की सराहना की तथा इसी तरह *समाज के गरीब तबके की
सहायता के लिए* आगे बढ़कर अधिक से अधिक सहयोग प्रदान करने की अपील की।

जैसलमेर -पार्षद चौहान ने जरूरतमंदों को 50 सुखा राशन किट किये वितरित, वार्ड सेनेटाइज कराया

पार्षद चौहान ने जरूरतमंदों को 50 सुखा राशन किट किये वितरित,  वार्ड सेनेटाइज कराया 

पार्षद चौहान ने जरूरतमंदों को 50 सुखा राशन किट किये वितरित,  वार्ड सेनेटाइज कराया



● *जैसलमेर - कोरोना वायरस  (COVID-19) के संक्रमण की आशंकाओं के बीच जिले में चल रहे लॉक डाउन के दौरान गरीब तबके की सहायता के लिए नगरपरिषद  वार्ड नंबर 11 के पार्षद देवीसिंह चौहान द्वारा निजी स्तर पर कच्ची भोजन सामग्री के 50 किट  नगर परिषद्  सभापति हरिवल्लभ कल्ला ,पूर्व सभापति अशोक तंवर ,बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अमिन खान ,ग्रुप फॉर पीपल संयोजक चंदन सिंह भाटी ,पत्रकार राजेंद्र सिंह चौहान ,राणजी  चौधरी ,विकास व्यास , खट्ट्न खान के साथ अपने वार्ड स. 11 लोहार बस्ती में जरूरतमंद परिवारों को वितरित कर मानवता और संवेदनशीलता का परिचय दिया।  सभापति हरिवल्लभ कल्ला ने बताया कि इस संकट की घड़ी में हमारे शहर के निराश्रित व जरूरतमंद परिवारों की मदद के लिए हम सभी को आगे बढ़कर ज्यादा से ज्यादा सहयोग प्रदान करना चाहिए। देवी सिंह चौहान ने कहा कि वार्ड वासी मेरे परिवार के सदस्य है ।संकट की इस घड़ी में उनके साथ हूँ।जरूरतमंदों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। पार्षद देवी सिंह चौहान ने अपने वार्ड में रविवार को सहायक अभियंता रवि के साथ डोर टू डोर सेनेटाइज करवाया ,

● *जैसलमेर - कोरोना वायरस  (COVID-19) के संक्रमण की आशंकाओं के बीच जिले में चल रहे लॉक डाउन के दौरान गरीब तबके की सहायता के लिए नगरपरिषद  वार्ड नंबर 11 के पार्षद देवीसिंह चौहान द्वारा निजी स्तर पर कच्ची भोजन सामग्री के 50 किट  नगर परिषद्  सभापति हरिवल्लभ कल्ला ,पूर्व सभापति अशोक तंवर ,बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अमिन खान ,ग्रुप फॉर पीपल संयोजक चंदन सिंह भाटी ,पत्रकार राजेंद्र सिंह चौहान ,राणजी  चौधरी ,विकास व्यास , खट्ट्न खान के साथ अपने वार्ड स. 11 लोहार बस्ती में जरूरतमंद परिवारों को वितरित कर मानवता और संवेदनशीलता का परिचय दिया।  सभापति हरिवल्लभ कल्ला ने बताया कि इस संकट की घड़ी में हमारे शहर के निराश्रित व जरूरतमंद परिवारों की मदद के लिए हम सभी को आगे बढ़कर ज्यादा से ज्यादा सहयोग प्रदान करना चाहिए। देवी सिंह चौहान ने कहा कि वार्ड वासी मेरे परिवार के सदस्य है ।संकट की इस घड़ी में उनके साथ हूँ।जरूरतमंदों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। पार्षद देवी सिंह चौहान ने अपने वार्ड में रविवार को सहायक अभियंता रवि के साथ डोर टू डोर सेनेटाइज करवाया ,

शनिवार, 28 मार्च 2020

जैसलमेर ,लॉकडाउन के दौरान जिला पुलिस सख्त*

जैसलमेर ,लॉकडाउन के दौरान जिला पुलिस सख्त*

 जिला पुलिस द्वारा लॉकडाउन पालन नही करने वालो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 10 व्यक्तियो को गिरफतार किया गया, 383 वाहन किये जब्त किये गए*

  कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने एवं बचाव के लिए दिनांक 22-03-2020 से जिले को लॉकडाउन किया गया। जिसके बाद सम्पूर्ण जिले में जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डॉ किरन कंग सिध्दू के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर राकेश बैरवा के निर्देशन में जिले का समस्त थाना क्षेत्र में लॉकडाउन की पालना करवाने हेतु जाब्ता एवं नाके लगाए गए। आदेशों की पालना में जिले के समस्त थानों द्वारा सख्ताई से लिया जाकर कार्यवाही करते हुए लॉकडाउन की पालना नही करने वाले 10 व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही की गई। इसके साथ-साथ लॉकडाउन के दौरान अपने वाहनों को बिना किसी कार्य के घूमने पर 383 वाहनों को जब्त किया गया।

*जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा अपील एवं निर्देश*
जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा जिलावासियो से अपील की है। कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए लॉकडाउन की पालना करे। जिससे आप एवं आपका परिवार सुरक्षित रहेगा। अगर किसी व्यक्ति द्वारा लॉकडाउन की पालना नही की गई तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही अमलमे लाई जावेगी।


  *

*लॉकडाउन के आदेशों को अवहेलना कर शराब की दुकान खोलने वाले के खिलाफ पुलिस थाना मोहनगढ़ द्वारा प्रकरण दर्ज*

          निवेदन है कि दिनांक 27.03.2020 को जिला मुख्यालय से सूचना प्राप्त हुई कि कोरोना महामारी के संक्रमण की रोकथाम हेतु भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा जारी लोकडाउन(बंद) के दौरान मोहनगढ शराब ठेके से पीछे की खिडकी में से चोरी छिपे शराब बिक्री हो रही है जिसके फोटो सोशल मिडिया पर वायरल हो रहे है।
                जिस पर जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डॉ किरन कंग सिध्दू के आदेशानुसार  सूचना की तस्दीक हेतु थाना से विशनसिंह उ0नि0 मय जाब्ता को मौका पर भेजा गया तो सत्यापन हुआ कि मोहनगढ स्थित कालिका वाईन्स शराब की दुकान के पीछे की तरफ एक छोटी खिडकी है। जिससे आज दिनांक 27.03.2020 को वक्त 08.00 पीएम से पूर्व ग्राहकों को सेल्समैन भंवरसिंह पुत्र मदनसिंह, जाति राजपूत, निवासी भगतपुरा, पुलिस थाना लोसल, जिला सीकर द्वारा शराब बिक्री कर कोरोना महामारी के मध्यनजर राज्य सरकार द्वारा जारी लॉकडाउन के तहत धारा 144 सीआरपीसी का उल्लंघन किया जा रहा था। जिस पर  थाना से मुख्य बाजार में गश्त में रवानासुद्वा जाब्ता भजनलाल हैड कानि0 मय कैलाश कानि0 द्वारा शराब के ठेके की पीछे की खिडकी के पास एकत्रित चार-पांच लोगों को वहां से भगाया गया तो सेल्समैन भंवरसिंह ने पुलिस जाब्ता को देखकर खिडकी बन्द कर ली तथा पुलिस जाब्ता के जाने के बाद वापिस खिडकी खोलकर शराब बिक्री की जाने लगी। वगैरा की पुलिस जाब्ता से भी सत्यापन किया गया तथा इस प्रकार कालिका वाईन्स लाईसेन्सी अंग्रेजी व देशी मदीरा की दुकान मोहनगढ की पीछे की खिडकी पर भीड इक्कठी कर सेल्समैन भंवरसिंह द्वारा कोरोना महामारी के संक्रमण की रोकथाम हेतु भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा जारी लोकडाउन(बंद) के दौरान लोगों को चोरी छुपे शराब बिक्री कर धारा 144 का उल्लंघन  करना, 05-07 लोगों को एकत्रित कर उपेक्षापूर्ण व परिद्वेषपूर्ण कार्य करना जिससे कोरोना महामारी का संक्रमण फेलना संम्भाव्य था उक्त कृत्य जुर्म धारा 188,269,270 भादस में प्रकरण दर्ज कर तफतीश थानाधिकारी पुलिस थाना मोहनगढ़ माणकराम निपु द्वारा शुरू की गई।

जैसलमेर*फिर मानवीय संवेदना और कर्तव्य परायणता का परिचय दिया नमित मेहता



जैसलमेर*फिर मानवीय संवेदना और कर्तव्य परायणता का परिचय दिया नमित मेहता ने,*



*चन्दन सिंह भाटी*


जैसलमेर जैसलमेर जिला कलेक्टर ने नमित मेहता आज फिर उन ग्यारह लोगो के लिए भगवन का अवतार बन कर सामने आये जिनको खेत के मालिक ने मजदूरी से निकाल कर बेसहारा मोहनगढ़ छोड़ गया ,ने मेहता ने एक बार फिर मानवीय संवेदना के साथ कर्तव्य परायणता का परिचय दिया ,मोहनगढ़ क्षेत्र के किसी खेत मालिक के वहां उत्तराखंड के ग्यारह जने जिसमे चार पुरुष ,छह महिलाए खेत पर मजदूरी का कार्य कर रहे थे ,ये लोग यहाँ लम्बे समय से मजदूरी करते थे ,कोरोना वायरस सके चलते लॉक डाउन के दौरान आज खेत मालिक ने इन्हे मजदूरी से निकाल ट्रेक्टर ट्रॉली में बिठाकर मोहनगढ़ बेसहारा छोड़ गए ,इनके एक मासूम बच्चा भी हैं ,ये लोग सुबह से भूखे प्यासे थे कोई मददगार इन्हे नसीब नहीं हुआ ,इन्होने अपने परिचित को उत्तराखंड मदद के लिए गुहार की ,उत्तराखंड के कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय को मदद की गुहार की।उपाध्याय ने नमित मेहता से इस संबंध में मदद के लिए बात की।वही अलवर से प्रदीप पंचोली ने भी इस मामले में सहयोग का आग्रह किया।जिला कलेक्टर नमित मेहता ने मानवीय संवेदना और कर्तव्य परायण दिखाते हुए पीड़ितों को मोहनगढ़ में चिन्हित किया।तथा उनके लिए खाने और रहने का तुरंत प्रभाव से वतावस्था की।।इन लोगो ने जिला कलेक्टर को भगवान का दूत बताते हुए जमकर तारीफ की।कलेक्टर को दुआएं दी।।जिला कलेक्टर नमित मेहता की मानवीय संवेदनाओं से भरी कार्यशैली का शुक्रगुजार किया।।इधर उत्तराखण्ड के किशोर उपाध्याय ने भी ट्विटर पर ट्वीट कर जिला कलेक्टर नमित मेहता का तत्काल पीड़ितों को राहत देने का आभार जताया।।उपाध्याय ने धर्मेंद्र राठौड़,सुनील दत्तात्रेय,प्रदीप पंचोली,चन्दन सिंह भाटी का भी आभार जताया।।