गुरुवार, 22 अगस्त 2019

जयपुर *एक करोड़ रुपये मूल्य का 600 किलो अवैध गांजा बरामद, 2 गिरफ्तार*

 जयपुर *नशे के खिलाफ सीआईडी अपराध शाखा की बड़ी कार्यवाही*
        *एक करोड़ रुपये मूल्य का 600 किलो अवैध गांजा बरामद, 2 गिरफ्तार*

जयपुर 22 अगस्त। सीआईडी अपराध शाखा की स्पेशल टीम व मानसरोवर थाना पुलिस ने गुरुवार प्रातः नशे के सौदागरों के विरुद्ध संयुक्त कार्रवाई कर 600 किलो अवैध गांजा व एक मैजिक टेम्पो सहित 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। बरामद किए गए गांजे की अनुमानित कीमत एक करोड़ रुपये है। आरोपियो ने नशे की खेप उड़ीसा राज्य से लाकर राजस्थान के विभिन जिलों में बेचने की बात कही है।
     अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, अपराध राजस्थान श्री बीएल सोनी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय द्वारा संचालित विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीआईडी,सीबी श्री आदर्श चौधरी के सुपरविजन में पुलिस निरीक्षक श्री जितेंद्र गंगवानी व उप निरीक्षक श्री राम सिंह के नेतृत्व में एएसआई श्री जितेंद्र सिंह शेखावत, हेड कॉस्टेबल श्री दुष्यंत सिंह व कांस्टेबल श्री शाहिद अली,श्री राम निवास, श्री हेमंत शर्मा, श्री मुकेश कुमार,श्री मदन,श्री शंकर शर्मा व सूरज बाली की एक टीम का गठन किया गया है।
     श्री सोनी ने बताया कि सीआईडी अपराध शाखा की स्पेशल टीम को सूचना मिली कि मानसरोवर के रजत पथ स्थित एक मकान में नशे का कारोबार किया जा रहा है। सूचना की तस्दीक कर गुरुवार प्रातः थाना मानसरोवर पुलिस को साथ लेकर टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर 2 व्यक्तियों को अवैध गांजा सहित गिरफ्तार किया गया है।
      टीम ने कृपाल सिंह राठौड पुत्र श्री उगम सिंह (50) निवासी जसरासर चुरू हाल निवासी 62/148 रजत पथ मानसरोवर व ओमप्रकाश छीपा पुत्र श्री महादेव प्रसाद (68) निवासी पुरानी बस्ती, थाना नाहरगढ़, जयपुर के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध गांजा मिलने पर एन.डी.पी.एस. एक्ट में गिरफ्तार कर बोरियो में भरा 600 किलो ग्राम गांजा बरामद किया गया है।
   उन्होंने बताया कि दोनो अभियुक्तों के विरूद्ध थाना मानसरोवर में प्रकरण दर्ज कर गहन पुछताछ की जा रही है।

जैसलमेर शांतिभंग करने के आरोप मे सात गिरफ्तार

जैसलमेर  शांतिभंग करने के आरोप मे सात गिरफ्तार 

जैसलमेर विश्वविख्यात रामदेवरा मेला 2019 के दौरान कानून एवं शंाति व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर डाॅ. किरन कंग के आदेशानुसार  अति. पुलिस अधीक्षक जयनारायण मीणा व मोटाराम आरपीएस पुलिस उप अधीक्षक वृत पोकरण के निर्देशन मे देवीसिंह थानाधिकारी पुलिस थाना रामेदवरा द्वारा कस्बा रामदेवरा मे आयोजित होने वाले बाबा रामदेव मेला 2019 के दौरान रामसरोवर तालाब पर गश्त करने पर कुछ लोग तालाब पर नहा रहे लोगो के कपडे व बेंग टटोलते मिले जिन्हे पुलिस जाब्ता के सहयोग से घेराबन्दी कर नाम पता पुछा तो क्रमशः  01. रामगरीब पुत्र रामप्रसाद वर्मा निवासी मतवरीया थाना गोडा जिला गोडा उतरप्रदेश 02. अमरनाथ पुत्र नाथुराम वर्मा निवासी- बस्तीपुर्व थाना मनकापुर जिला गोडा उतरप्रदेश 03. दासमारमत पुत्र मारमत निवासी नवपुर वाडी जिला नन्दलपुर थाना नवापुर महाराष्ट 04. अमृतलाल पुत्र भगवतीप्रसाद यादव निवासी गोवडा थाना धानीपुर उतरप्रदेश 05. राणाप्रताप पुत्र राजेन्द्रप्रसाद वर्मा निवासी मतवरीया थाना मोतीगंज जिला गोडा उतरप्रदेश 06. माधुयिह पुत्र बचनसिह राजपुत निवासी सांवरीज थाना फलोदी जिला जोधपुर  07. धमेन्द्र पुत्र रामजी वर्मा निवासी छजवा थाना गोडा उतरप्रदेश होना बताया जिन्हे लोगो के कपडे व बैंग टटोलने का कारण पुछा तो कोई संतोषजनक जबाब नही दिया तथा ओर ज्यादा उतेजित हो गये तथा पुलिस पार्टी की मौजूदगी में दर्शनार्थियो से व पुलिस जाब्ता को गाली गलोच व मारपीट पर उतारु होनेे व शांतिभंग करने के आरोप मे धारा 151 सीआरपीसी मे गिरफतार किये गये। जिनकों दिनांक 22.08.2018 को श्रीमान कार्यपालक मजिस्ट्रेट कोर्ट पोकरण मे पेश किया तो श्रीमान कार्यपालक मजिस्ट्रेट पोकरण द्वारा सभी सातो गैरसायलान को जेसी आदेश फरमाये गये तथा जेसी वारण्ट प्राप्त कर उप कारागृह पोकरण में दाखिल करवाया गया । मेला में व्यवस्था बनाये रखने हेतु निरन्तर आसुचना संकलन कर कार्यवाही जारी रहेगी 

बाड़मेर अवैध शराब तस्करी प्रकरण में करीब आठ माह से फरार वांछित मुलजिम गिरफ्तार करने में सफलता

बाड़मेर अवैध शराब तस्करी प्रकरण में करीब आठ माह से फरार वांछित मुलजिम गिरफ्तार करने में सफलता



              षिवराज मीना पुलिस अधीक्षक जिला हाजा के निर्देषानुसार एवं अति. पुलिस अधीक्षक बालोतरा व उप अधीक्षक बालोतरा के निकटम सुपरविजन में चलाये जा रहे वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के संबंध में अभियान की पालना में प्रकरण संख्या 26 दिनांक 05.11.2018 धारा 19/54, 14/57, 54ए, 54डी आबकारी अधिनियम व 420, 467, 468, 471, 120बी भादस पुलिस थाना मण्डली में वांछित मुलजिम नंदकिषोर पुत्र रामकुमार जाति जाट उम्र 35 साल निवासी मोखरा पुलिस थाना महम जिला रोहतक (हरियाणा) को गठित टीम श्री हरचंदराम उनि मय गिरधारीलाल एचसी, कानि श्री संदीप व कानि श्री ओमप्रकाष द्वारा बस स्टैण्ड दादरी (हरियाणा) से दस्तयाब कर प्रकरण उपरोक्त में बाद अन्वेषण पूछताछ गिरफ्तार किया गया, मुलजिम नंदकिषोर को जेएम कोर्ट पचपदरा में पेष कर पीसी रिमाण्ड पर प्राप्त किया गया है । मुलजिम नंदकिषोर से अवैध शराब तस्करी नेटवर्क एवं खरीद फरोख्त तथा अन्य शरीक मुलजिमान के संबध्ंा में गहनता से अन्वेषण पूछताछ की जा रही है । प्रकरण उपरोक्त में पूर्व में दो मुलजिमान राजकिषोर जाट व संदीप की गिरफ्तारी की जा चुकी है ।

बाड़मेर जिले में ‘‘स्पेषल इन्वेस्टिगेषन यूनिट फोर क्राईम अगेन्स्ट वूमेन‘‘ प्रकोष्ट का गठन,

बाड़मेर जिले में ‘‘स्पेषल इन्वेस्टिगेषन यूनिट फोर क्राईम अगेन्स्ट वूमेन‘‘ प्रकोष्ट का गठन, 

महिलाओ पर अत्चाचार सम्बन्धी गम्भीर अपराधो में होगा प्रभावी अनुसंधान व पर्यवेक्षण,

           राज्य सरकार के आदेषानुसार महानिदेशक पुलिस, राजस्थान, जयपुर के परिपत्र क्रमांक पु.अ./म.अ./19/ 10431-490 दिनांक 13.08.2019 के द्वारा राज्य के समस्त जिलों में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट फोर क्राईम अगेन्स वूमेन (ैप्न्ब्।ॅ) स्थापित किये जानें के निर्देषो की पालना में आज दिनांक  22.08.19 को जिले में महिला यौन अपराध निवारण प्रकोष्ठ को विलोपित कर ‘‘स्पेषल इन्वेस्टिगेषन यूनिट फोर क्राईम अगेन्स्ट वूमेन‘‘ प्रकोष्ट का गठन किया गया है जिसमंे निम्नलिखित अधिकारी/कर्मचारीयों को पदस्थापित किया गया है।
01. श्री धन्नापुरी गोस्वामी, आरपीएस, उ0पु0अ0, महिला अपराध अनुसंधान सैल, बाड़मेर।
02. श्री रामप्रताप सिंह, पुलिस निरीक्षक, अपराध सहायक।
03. श्रीमती मीनाक्षी मालवीय, उप निरीक्षक, पुलिस लाईन, बाड़मेर।
04. श्री देवाराम हैड कानि. 82 महिला यौन अपराध निवारण प्रकोष्ठ, बाड़मेर।
05. श्रीमती रतनकंवर, हैड कानि. 944, पुलिस लाईन, बाड़मेर।
06. श्रीमती कमला म.कानि. 889 महिला यौन अपराध निवारण प्रकोष्ठ, बाड़मेर।
07. श्री दिलीपकुमार कानि. चालक 425, पुलिस लाईन, बाड़मेर।
           जिला स्तर पर उप अधीक्षक पुलिस, स्पेशल इन्वेस्टीगेशन यूनिट फोर क्राईम अगेन्स वूमेन (ैप्न्ब्।ॅ) के प्रभारी अधिकारी होंगे, जिनके अधीन महिला थाना, एसजेपीयू, सेल फोर सीनियर सिटीजन एवं एएचटी प्रकोष्ठ कार्य करेंगे। इस प्रकोष्ठ द्वारा निम्न कार्य सम्पादित किया जायेगा।
महिला संबंधी गम्भीर अपराध यथा गैंगरेप, बलात्कार, दहेज हत्या दहेज आत्महत्या को दुष्प्रेरण, सोसल मीडिया पर धमकाकर कोई अपराध कारित करना, छेड़छाड़ का गम्भीर प्रकृति का अपराध, महिलाओं के संबंध में साइबर अपराध का पर्यवेक्षण।
पोक्सो के गम्भीरतम (धारा 376ए, 376 एबी) अपराधों का अनुसंधान एवं पर्यवेक्षण करना।
एफआर की सूरत में पोक्सो एवं गैंगरेप के चर्चित प्रकरणों का पर्यवेक्षण।
महिला थाना पर्यवेक्षण।
प्रत्येक थाने में कार्यरत बाल कल्याण अधिकारी (एएसआई स्तर का अधिकारी) नियुक्त हैं। जो जिला नोडल अधिकारी को पाक्षिक/मासिक सूचना प्रेषित करेंगे।
विधि संघर्षरत, देखभाल व संरक्षण की आवश्यकता वाले बालकों तथा  पीड़ित बच्चों के उपचार, विकास एवं पुनर्वास संबंधी कार्य का संपादन अपने पर्यवेक्षण में सम्पादित करायेंगे।
बच्चों के माध्यम से मादक पदार्थो के क्रय-विक्रय, उनके द्वारा परिवहन, भिक्षावृति के कार्य को रोकने के लिए अपने पर्यवेक्षण में कार्य संपादित करायेंगे।
थाना स्तर पर महिला परामर्श डेस्क/बाल कल्याण अधिकारी डेस्क में नियुक्त सहायक उप निरीक्षक को थाना स्तर पर इस सैल का नोडल अधिकारी नियुक्त किया हुआ है जो जिला स्तरीय नोडल अधिकारी को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।
वरिष्ठ नागरिकों के परिवाद व समस्याओं पर स्थानीय पुलिस संज्ञान में लाकर उनका त्वरित निस्तारण करायेंगे।
वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा के लिए सामुदायिक पुलिसिंग गैर सरकारी संगठनों व अन्य कल्याण समुहों से समन्वय स्थापित कर समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करेंगे।
सीनियर सिटीजन के लिए बनाये गये आश्रय स्थलों में जाकर उनकी देखभाल करना एवं उनकी समस्याओं का पता लगाकर उनके निस्तारण हेतु उचित कदम उठाने का कार्य करेंगे।
मानव तस्करी रोकने एवं गुमशुदा व्यक्तियों की तलाश कर पुनर्वास करना।
बाल मजदूरी व बालश्रम को रोकना व उन संस्थानों के विरूद्ध विधि सम्मत कार्यवाही करना।



बुधवार, 21 अगस्त 2019

राजस्थान के बाड़मेर में सेना का ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, तीन जवानों की मौत, तीन घायल

राजस्थान के बाड़मेर में सेना का ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, तीन जवानों की मौत, तीन घायल




राजस्थान के बाड़मेर जिले के चौहटन कस्बे में आज बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. जिसमें देश ने वायुसेना के तीन जवानों को खो दिया. जबकि तीन अन्य घायल जवानों का इलाज जारी है. हादसे के बाद वायुसेना के जवानों सहित आसपास के आम लोगों ने घायलों को पहाड़ी इलाके से बाहर निकाला और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा.

जानकारी के अनुसार, बाड़मेर जिले के चौहटन कस्बे में बुधवार को टॉप हिल से एक एयरफोर्स का ट्रक असंतुलित होकर 100 मीटर गहरी खाई में गिर गया. जिससे ट्रक में सवार तीन जवानों की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि तीन जवान घायल हो गए. घटना की जानकारी के बाद चौहटन पुलिस व एयरपोर्ट के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को पहाड़ी से निकालकर चौहटन के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया.

प्राथमिक उपचार के बाद दो गंभीर घायल जवानों को बाड़मेर के राजकीय अस्पताल में रेफर कर दिया. जंहा उनका इलाज चल रहा है. हादसे के बाद बाड़मेर पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा राजकीय अस्पताल पहुंचे और घायल जवानों का हालचाल जाना. साथ ही चिकित्सा अधिकारियों को बेहतर इलाज के निर्देश दिए.

जानकारी के अनुसार चौहटन हिलटॉप से एयर फोर्स का ट्रक नीचे उतर रहा था, इस दौरान क्षतिग्रस्त सड़क के चलते ट्रक असंतुलित हो गया और 100 मीटर नीचे गहरी खाई में गिर गया. जिसे यह दर्दनाक हादसा हो गया. पुलिस फायर फोर्स ने गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को बाहर निकालने का काम शुरू कर दिया है.