सोमवार, 1 जुलाई 2019

बाडमेर,बीएसएफ के जवानांे की मदद से आग पर काबू पाया

बाडमेर,बीएसएफ के जवानांे की मदद से आग पर काबू पाया


बाडमेर, 01 जुलाई। बींजासर गांव में कल रात्रि मंे आग लगने से तीन झौंपे एवं घरेलू सामान जल गया। आगजनी की सूचना मिलने पर पहुंचे बीएसएफ के जवानांे ने आग बुझाई। इससे कई ढाणियां आग की चपेट मंे आने से बच गई।
सरूपे का तला मंे तैनात सीमा सुरक्षा बल के कंपनी कमांडर पानसिंह को रविवार रात्रि मंे दूरभाष पर सूचना मिली कि मेवाराम एवं पीराराम पुत्र महेन्द्राराम निवासी बींजासर के घर मंे आग लग गई है। इसकी सूचना मिलने पर कंपनी कमांडर पानसिंह एएसआई कमल पतारी एवं जीतराम के साथ पानी का टैंकर लेकर घटनास्थल पर पहुंचे। जहां बीएसएफ के जवानांे एवं ग्रामीणांे ने मिलकर आग पर काबू पाया। समय पर आग पर काबू पाने से कई अन्य ढाणियांे की इसकी चपेट मंे आने से बच गई। सीमा सुरक्षा बल के इस कार्य की ग्रामीणांे ने सराहना की। इस आगजनी मंे तीन झौंपांे के साथ बीस बोरी बाजरा एवं दो बोरी ग्वार के साथ घरेलू सामान का नुकसान हुआ।

बाडमेर, राजस्थान प्रशासनिक सेवा अधिकारी संघ के संयुक्त सचिव बनने पर रतनू का स्वागत

बाडमेर,  राजस्थान प्रशासनिक सेवा अधिकारी संघ के संयुक्त सचिव बनने पर रतनू का स्वागत


बाडमेर, 01 जुलाई। जिला परिषद बाड़मेर के मुुुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू को राजस्थान प्रशासनिक सेवा अधिकारी संघ के संयुक्त सचिव बनाए जाने पर पंचायतीराज कर्मचारियांे ने खुशी जाहिर करते हुए उनका स्वागत किया।
पंचायत राज मंत्रालयिक कर्मचारी संगठन जि़ला शाखा बाड़मेर के जिलाध्यक्ष चेनाराम नवाद, प्रदेश संगठन मंत्री ठाकराराम जाखड़, सांख्यिकी अधिकारी नखताराम ईशराम, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सीमा सोमरा, कोषाध्यक्ष भेराराम, बाड़मेर ब्लाक अध्यक्ष तिलाराम जयपाल, ब्लाक महामंत्री भाविका माहेश्वरी, किशोर माली, हनुमानराम, कपिलदेव, प्रीति सोनी समेत कई कर्मचारियांे ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू को गुलदस्ता देकर स्वागत करने के साथ हार्दिक शुभकामनाएं दी। 

जयपुर यह तो हद है हैवानियत की ..चांदी के कडों के लिए एक वृद्धा की निर्मम हत्या

 जयपुर यह तो हद है हैवानियत की ..चांदी के कडों के लिए एक वृद्धा की निर्मम हत्या


जयपुर। जमवारामगढ थाना इलाके में चांदी के कडों के लिए एक वृद्धा की निर्मम हत्या कर दी गई। चंद रुपए लालच में वृद्धा के पैर काट दिए। जमवारामगढ थाना क्षेत्र के पालडीकला गांव में तीन से लापता वृद्धा नानगी देवी मीना पत्नी मांगू  लाल मीना का शव घर से सौ मीटर दूर मांगी लाल प्रजापत के मकान में मिला है। मकान से बदबू आने पर ग्रामीणों ने मकान में देखा तब निर्मम हत्या का पता चला।
आसपास फैला खून
जिस मकान में खून शव मिला। वहां पूरे कमरे में खून फैला हुआ है। प्रथम दृष्टया वृद्धा को पहले निर्मम तरीके से मौत के घाट उतारा गया है। उसके बाद चांदी के कडो को निकालने के लिए वृद्धा के दोनों पैरों को टखने के पास से धारधार हथियार से काटा गया है। दोनों काटे गए पैर गमले में रखे गये हैं।
ग्रामीण जता रहे हैं विरोध
वृद्धा के सिर व धड को प्लास्टिक का कट्टा पहनाया हुआ है। शव मिलने की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पंहुच गई है। लेकिन ग्रामीणो ने हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग लेकर अभी तक शव पोस्टमार्टम के लिए नहीं उठाने दे रहे हैं।
हद हो गई हैवानियत की
वृद्धा की निर्मम हत्या ने हैवानियत की हद को पार कर दिया। हत्यारों ने चंद रुपयों एवं चांदी के कडों के लालच में दरिदंगी दिखाते से वृद्धा को मार दिया।

जैसलमेर अमरनाथ बाबा की लगातार बीसवीं यात्रा के लिए अशोक तंवर अपने दल के साथ रवाना

जैसलमेर अमरनाथ बाबा की लगातार बीसवीं यात्रा के लिए अशोक  तंवर अपने दल के साथ रवाना

जैसलमेर। बर्फीले बाबा अमरनाथ के दर्शन करने का जुनून नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर में इतना है कि वो सोमवार को बीसवीं बार लगातार दर्शन करने अपने दल के साथ रवाना हुए। अमरनाथ के दर्शन को रवाना हुए इस  दल में पत्रकार विमल भाटिया,युवा उद्यमी मयंक भाटिया,कैलाश भाटिया शामिल है। इस दल को ग्रुप फ़ॉर पीपल जेसलमेर के संयोजक चन्दन सिंह भाटी,राजेन्द्र सिंह चौहान,जितेंद्र कुमार खत्री,नवीन वाधवानी,राजेन्द्र सिंह तंवर सहित कई सदस्यो ने माल्यार्पण कर उन्हें विदाई दी।।अशौक तँवर की  भगवान शंकर के प्रति आस्था देखते बनती है।उन्होंने बताया कि जब बीस साल पहले अमरनाथ गया था तब काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ा था।उस वक्क्त यातायात सुविधाए नही थी। मगर अमरनाथ बाबा के दर्शन कर जो शकुन मिला उसी दिन तय किया था प्रत्येक साल बाबा अमरनाथ के दर्शन करने जरूर जाएंगे। इस बार लगातार बीसवीं बार बाबा के दर्शन के लिए अपने दल के साथ सात दिवसीय यात्रा पर जा रहे है।जयपुर में राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने अमरनाथ यात्रियों को शुभकामनाए दी ,

जैसलमेर जिला फुटबॉल संघ का ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न, तीन को होगा समापन समारोह

जैसलमेर जिला फुटबॉल संघ का ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न, तीन को होगा समापन समारोह
जिला स्तरीय  जूनियर और सब जूनियर फुटबाल प्रतियोगिता  का हुआ  आयोजन

जैसलमेर। जिला क्रीड़ा परिषद के तत्वाधान में जिला फुटबाल संघ का पंद्रह दिवसीय ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर सोमवार को समापन हुआ। शिविर में फुटबॉल के खिलाड़ियों को प्रशिक्षक और संघ सचिव मांगीलाल सोलंकी ने प्रशिक्षण देकर उन्हें दक्ष किया। संघ के जिला अध्यक्ष युवराज चैतन्यराज सिंह ने बताया कि जिले में नए फुटबाल खिलाड़ी  तैयार करने के लिए जिला क्रीड़ा परिषद की और से पूनम स्टेडियम में पंद्रह दिवसोय शिविर का आयोजन किया गया जिसमें फुटबॉल खेलने की बारीकियां उन्हें सिखाई। पूनम स्टेडियम में  आयोजित ग्रीष्मकालीन शिविर के दौरान जिला स्तरीय  जूनियर और सब जूनियर फुटबाल प्रतियोगिता  का भी आयोजन किया गया सोमवार को जिला स्तरीय  जूनियर व  सब जूनियर  प्रतियोगिता के  फाइनल मैच के अवसर पर   संघ के पदाधिकारियों जिला संयोजक चन्दन सिंह भाटी, उपाध्यक्ष मनोहर सिंह कुंडा,कोषाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह चौहान,लवजीत गहलोत   महेंद्र कुमार भाटी हरीश सोनी नत्थू सिंह चौहान  अशोक कुमार सोलंकी महावीर सिंह चौहान रेवत सिंह  महेंद्र सिंह  देवी सिंह चौहन,प्रेम सिंह चौहान सहित कई पदधिकारियों ने फुटबॉल खिलाड़ियों से परिचय कर हौसला अफजाई की। ग्रीष्मकालीन शिविर का समापन समारोह तीन जुलाई को इंडोर स्टेडियम में आयोजित होगा।.