बाडमेर,बीएसएफ के जवानांे की मदद से आग पर काबू पाया
बाडमेर, 01 जुलाई। बींजासर गांव में कल रात्रि मंे आग लगने से तीन झौंपे एवं घरेलू सामान जल गया। आगजनी की सूचना मिलने पर पहुंचे बीएसएफ के जवानांे ने आग बुझाई। इससे कई ढाणियां आग की चपेट मंे आने से बच गई।
सरूपे का तला मंे तैनात सीमा सुरक्षा बल के कंपनी कमांडर पानसिंह को रविवार रात्रि मंे दूरभाष पर सूचना मिली कि मेवाराम एवं पीराराम पुत्र महेन्द्राराम निवासी बींजासर के घर मंे आग लग गई है। इसकी सूचना मिलने पर कंपनी कमांडर पानसिंह एएसआई कमल पतारी एवं जीतराम के साथ पानी का टैंकर लेकर घटनास्थल पर पहुंचे। जहां बीएसएफ के जवानांे एवं ग्रामीणांे ने मिलकर आग पर काबू पाया। समय पर आग पर काबू पाने से कई अन्य ढाणियांे की इसकी चपेट मंे आने से बच गई। सीमा सुरक्षा बल के इस कार्य की ग्रामीणांे ने सराहना की। इस आगजनी मंे तीन झौंपांे के साथ बीस बोरी बाजरा एवं दो बोरी ग्वार के साथ घरेलू सामान का नुकसान हुआ।
बाडमेर, 01 जुलाई। बींजासर गांव में कल रात्रि मंे आग लगने से तीन झौंपे एवं घरेलू सामान जल गया। आगजनी की सूचना मिलने पर पहुंचे बीएसएफ के जवानांे ने आग बुझाई। इससे कई ढाणियां आग की चपेट मंे आने से बच गई।
सरूपे का तला मंे तैनात सीमा सुरक्षा बल के कंपनी कमांडर पानसिंह को रविवार रात्रि मंे दूरभाष पर सूचना मिली कि मेवाराम एवं पीराराम पुत्र महेन्द्राराम निवासी बींजासर के घर मंे आग लग गई है। इसकी सूचना मिलने पर कंपनी कमांडर पानसिंह एएसआई कमल पतारी एवं जीतराम के साथ पानी का टैंकर लेकर घटनास्थल पर पहुंचे। जहां बीएसएफ के जवानांे एवं ग्रामीणांे ने मिलकर आग पर काबू पाया। समय पर आग पर काबू पाने से कई अन्य ढाणियांे की इसकी चपेट मंे आने से बच गई। सीमा सुरक्षा बल के इस कार्य की ग्रामीणांे ने सराहना की। इस आगजनी मंे तीन झौंपांे के साथ बीस बोरी बाजरा एवं दो बोरी ग्वार के साथ घरेलू सामान का नुकसान हुआ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें