रविवार, 23 जून 2019

बाड़मेर वरना कार में अवैध शराब व बीयर से भरे 19 कार्टन जब्त, तीन आरोपी गिरफ्तार

 बाड़मेर  वरना कार में अवैध शराब व बीयर से भरे 19 कार्टन जब्त, तीन आरोपी गिरफ्तार

जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमती राषि डोगरा डूडी द्वारा अवैध शराब तस्करो के विरूद्ध जारी धरपकड़ अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा श्री रतन लाल भार्गव, वृत्ताधिकारी गुड़ामालानी श्री प्यारेलाल मीना के निर्देषन में धोरीमन्ना थानाधिकारी प्रदीप डांगा उप निरीक्षक मय जाब्ता के टीम द्वारा दिनांक 22.06.2019 को सरहद बाछड़ाउ में नाकाबंदी कर अवैध बीयर व शराब से भरी अमतदं कार सहित 03 मुलजिमान को पकड़ने में सफलता हासिल की हैं।

              प्रदीप डांगा उ.नि. थानाधिकारी मय जाब्ता के जिला हाजा के टाॅप 10 वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु श्रीमान जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के निर्देषानुसार बाड़मेर की तरफ रवानासुदा वांछित अपराधी दीपाराम को दस्तयाब कर लेकर अन्य वांछित अपराधियों की तलाष करता हुआ दुगेरों का तला नेषनल हाईवे पर पहुंचा तो पीछे से एक संदिग्ध  अमतदं कार नंबर त्श्र02ळठ4692 बाड़मेर से बाछड़ाउ धोरीमन्ना की तरफ तेजगति से निकली। जिसको थानाधिकारी मय जाब्ता द्वारा पीछा कर पुलिस चैकी बाछड़ाउ के आगे नाकाबंदी करवाकर दस्तयाब करवाकर उक्त अमतदं कार में सवार तीन मुलजिमान को मय शराब के पव्वों, अध्धों व बोतलों से भरे 19 कार्टून के बरामद कर मुलजिमान 1.हेमाराम पुत्र चैखाराम जाति जाट, निवासी मलाणियों की ढाणी, जाखड़ांे की ढाणी पुलिस थाना बाड़मेर सदर 2. हुकमाराम पुत्र श्री नैंनाराम जाति जाट, निवासी सगरणीयों का तला, सनावड़ा पुलिस थाना बाड़मेर सदर व 3. कौषलाराम पुत्र श्री हरखाराम जाति जाट, निवासी धैलाणियों का तला सांजटा पुलिस थाना सिणधरी की गिरफ्तारी की गई। तथा शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन को जब्त किया गया। उपरोक्त कार्यवाही पर थाना हाजा पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अन्वेषण किया जा रहा हैं।

कार्यवाही में शामिल पुलिस टीमः-

1. श्री प्रदीप डांगा उनि0 थानाधिकारी  2. श्री महेषाराम हैड कानि 72 3. श्री जितेन्द्र कुमार हैड कानि 854

3. श्री पूनमचंद कानि 863 4. श्री वीरमखां कानि 473 5. श्री लाभूराम कानि 526 6. श्री देराजराम कानि 1469

7. श्री छगनलाल कानि 1168 8. श्री महावीर कुमार कानि 1506 9. श्री सताराम कानि 1503 10. श्री जबराराम कानि 29





बाड़मेर जिले का टाॅप-10 में शामिल 3000 रूपये का ईनाम अपराधी दीपाराम को गिरफ्तार करने में सफलता

बाड़मेर  धोरीमन्ना पुलिस की कार्यवाही टाॅप-10 मंे शामिल अपराधी व अवैध शराब जब्त करनेे में सफलता

बाड़मेर जिले का टाॅप-10 में शामिल 3000 रूपये का ईनाम अपराधी दीपाराम को गिरफ्तार करने में सफलता
         


   जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमती राषी डोगरा डूडी के निर्देषानुसार जिले के प्रकरणों में फरार अपराधियों की धरपक्कड़ हेतु चलाये जा रहे विेषेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा श्री रतन लाल भार्गव, वृत्ताधिकारी गुड़ामालानी श्री प्यारेलाल मीना के निर्देषन में धोरीमन्ना थानाधिकारी प्रदीप डांगा उप निरीक्षक मय जाब्ता के टीम द्वारा दिनांक 22.06.2019 को मुखबीर की सूचना पर जिले के टाॅप-10 अपराधियों में शामिल अपराधी दीपाराम पुत्र चैनाराम जाति जाट, निवासी पालियाली पुलिस थाना गुड़ामालानी को गिरफ़तार किया गया। मुलजिम दीपाराम पुलिस थाना गुड़ामालानी के प्रकरण संख्या 236/15 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट, 3/25 आम्र्स एक्ट एवं 332,353,307,420,467,468 भादंसं में वर्ष 2015 से फरार चल रहा हैं। जिस पर पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा मुलजिम की गिरफ्तारी हेतु 3000/- रूपये का ईनाम भी घोषित किया गया था। जिसे कल दिनांक 22.06.201़9 को थानाधिकारी धोरीमन्ना मय टीम द्वारा बाड़मेर में रिलायंस पेट्रोल पंप व बालाजी होटल के बीच घेरकर दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की गई।
कार्यवाही में शामिल पुलिस टीमः-
1. प्रदीप डांगा उनि0 थानाधिकारी 2. श्री महेषाराम हैड कानि 72 3. श्री जितेन्द्र कुमार हैड कानि 854
4. श्री वीरमखां कानि 473  5. श्री पूनमचंद कानि 863 6. श्री देराजराम कानि 1469 7. श्री जबराराम कानि 29
8. श्री महावीर कुमार कानि 1506 9. श्री छगनलाल कानि 1168


बाडमेर। थार लिंक एक्सप्रेस से भारत आये पाक नागरिको से सोना बरामद

बाडमेर।  थार लिंक एक्सप्रेस  से भारत आये पाक नागरिको से सोना बरामद 



बाडमेर।  मुनाबाव रेलवे स्टेशन पर कस्टम अधिकारियों ने शनिवार रात थार लिंक एक्सप्रेस  से पाकिस्तान से भारत आ रहे  पाक-नागरिक शब्बीर हुसैन से 50 ग्राम वजनी स्विस मार्का वाला एक सोने का बिस्कुट बरामद किया हैं जिसका बाजार मूल्य 1,65,000/- रुपए  आंका गया। बरामद शुदा बिस्कुट को विभाग ने जब्त कर लिया तथा यात्री से 15,000/- रुपए की पेनल्टी भी वसूल की गई। इसी तरह दो अन्य पाक नागरिकों से भी कस्टम अधिकारियों ने दो दो सोने की चूड़ियां बरामद की हैं, जिन्हें उन यात्रियों से नियमानुसार
कस्टम ड्यूटी, जुर्माना लेकर ही छोड़ा जाएगा। इस प्रकार कुल चार चूड़ियों, जिनमें शुद्ध सोने का वजन लगभग 80 ग्राम तथा कुल मूल्य 2,63,126/- हैं, पर लगभग 2 लाख रुपए की राशि वसूल की जाएगी।
कस्टम कमिश्नर सुभाष चंद्र अग्रवाल के निर्देशानुसार  असिस्टेंट कमिश्नर  एम एल शेरा के नेतृत्व में यह बरामदगी कस्टम अधीक्षक संजीव सिंघल एवं निरीक्षक अरुण कुमार द्वारा की गई। 
इ धर, पाकिस्तान से आते वाले यात्रियों के भारत आते समय, सामान, सोने तथा विदेशी मुद्रा लाए जाने के प्रावधानों के सम्बन्ध में जानकारी चाहे जाने पर
  मुनाबाव रेल्वे स्टेशन पर तैनात सहायक कस्टम कमिश्नर  एम.एल.शेरा ने बताया कि थार एक्सप्रेस से भारत मे आने वाला प्रत्येक भारतीय नागरिक अपनी दैनिक जरूरतों के सामान के अतिरिक्त 50,000/- रुपए मूल्य तक का अन्य सामान निःशुल्क ला सकता हैं, पाकिस्तानी नागरिक के लिए यह छूट सीमा 15,000/- रुपए की  हैं मगर  कोई भी यात्री अपने साथ प्रतिबंधित सामान अथवा सोना नही ला सकता हैं।
परन्तु पाकिस्तान में सोने के भाव तुलनात्मक रूप से कुछ कम होने के कारण थार एक्सप्रेस के यात्री लालच में आ जाते हैं और थोड़े से मुनाफे के चक्कर में अपना बड़ा नुकसान कर बैठते हैं। कुछ यात्री तो पाकिस्तान में अपना सब कुछ बेचकर भारत मे रहने के उद्देश्य से आते हैं और साथ मे डॉलर के स्थान पर सोना लेकर आ जाते हैं जो कि कस्टम विभाग के नियमानुसार स्वीकार्य नही होने के कारण पकड़े जाते हैं और विभाग उनका सोना जब्त कर लेता हैं।
उन्हों ने पूछे जाने पर बताया कि सोने के स्थान पर ये यात्री डॉलर ला सकते हैं, जिन पर कोई प्रतिबंध नही हैं।

शनिवार, 22 जून 2019

*जेल से तीन कैदी फरार जेल प्रशासन में मचा हड़कम* झालावाड़_

*जेल से तीन कैदी फरार जेल प्रशासन में मचा हड़कम*
झालावाड़_



जेल से कैदी दिनेश कुमार, कैदी सोहन कुमार और कैदी अक्कू उर्फ अक्कूड़ा बालमुकुंद फरार_।तीनो कैदी दोपहर तीन बजे जेल से फरार हो गए।।

जिले में चारो तरफ पुलिस ने की नाकेबंदी

जैसलमेर ग्रीश्मकालीन खेल प्रतिभा खोज प्रषिक्षण षिविर का किया अवलोकन

 जैसलमेर  ग्रीश्मकालीन खेल प्रतिभा खोज प्रषिक्षण षिविर का किया अवलोकन
         

जैसलमेर  राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद् एवं जिला खेल-कूद प्रषिक्षण केन्द्र के तत्वाधान में एवं सम्बन्धित खेलों के खेल संघों के सहयोग से आयोजित ग्रीश्मकालीन खेल-कूद प्रतिभाखोज प्रषिक्षण षिविर 15 से 30 जून तक जिला मुख्यालय पर बास्केटबाॅल, हैण्डबाॅल, कबडडी, फुटबाॅल एवं टेनिस खेल में आयोजित किया जा रहा है। षिविर का अवलोकन आज अंजना मेघवाल जिला प्रमुख जैसलमेर एवं कविता कैलाष खत्री सभापति नगर परिशद जैसलमेर नें इन्दिरा स्टेडियम खेल कोम्पलेक्स जैसलमेर में चल रहे बास्केटबाॅल, हैण्डबाॅल व कबडडी में भाग ले रहे खिलाड़ियों से मुलाकात कर प्रषिक्षण षिविर के निदेषक राकेष बिष्नोई से विस्तार से प्रषिक्षण षिविर के बारे में जानकारी प्राप्त की। अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों को दिये जा रहे प्रषिक्षण का अवलोकन कर उनके खेल कौषल की सराहना करते हुए अंजना मेघवाल जिला प्रमुख नें बताया कि इन प्रषिक्षण षिविरो के माध्यम से अन्तराश्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी जैसलमेर को प्राप्त हुए है। एवं कविता कैलाष खत्री नें अपने उदबोधन में कहा कि खिलाड़ी नियमित प्रषिक्षण लेते हुए अनुषासन से आगे बढे एवं खेलों के विकास में नगर परिशद स्तर से पूर्ण सहयोग दिया जायेगा। अकादमी के निदेषक लक्ष्मण सिंह तंवर द्वारा कार्यक्रम का संचालन करते हुए अवगत करवाया कि ग्रीश्मकालीन प्रतिभाखोज खेल-कूद षिविर विगत 31 वर्शो से आयोजित किया जा रहा है। इन प्रषिक्षण षिविरों के माध्यम से जैसलमेर के कई खिलाड़ी राश्ट्रीय एवं अन्तराश्ट्रीय स्तर तक पहुचें है। प्रषिक्षण षिविर में कबडडी खेल के षा.षिक्षक सुजानाराम व बास्केटबाॅल में राश्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ी अभिमन्यु व हैण्डबाॅल में राश्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ी रावल सिंह से भी प्रषिक्षण षिविर के सम्बंध में जानकारी ली।