शनिवार, 9 मार्च 2019

श्रीगंगानगर में सीमा के पास दिखा पाकिस्तानी ड्रोन! एयरफोर्स ने मार गिराया

श्रीगंगानगर में सीमा के पास दिखा पाकिस्तानी ड्रोन! एयरफोर्स ने मार गिराया

श्रीगंगानगर में सीमा के पास दिखा पाकिस्तानी ड्रोन! एयरफोर्स ने मार गिराया
राजस्थान के श्रीगंगानगर में हिंदूमलकोट बॉर्डर के पास शनिवार सुबह पाकिस्तान की ओर से सेना की निगरानी के लिए ड्रोन उड़ाया गया था. बताया जा रहा कि बॉर्डर पर तैनात भारतीय वायुसेना ने उसे मार गिराया गया. हालांकि वायुसेना की ओर से अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की गई है. इसका मलबा कहां गिरा है अभी तक इसकी भी पुष्टि नहीं हुई है. फायरिंग की आवाज से ग्रामीणों में भय का माहौल पैदा हो गया और वे अपने घरों से बाहर निकल आए.सूत्रों ने बताया कि अलसुबह सुबह पाकिस्तान की ओर से एक ड्रोन आया था. उसे भारतीय सेना द्वारा मार गिराया गया. बताया जा रहा है कि ड्रोन को पाक सीमा से सटे कोनी व खातलाबना गांव के आस-पास मार गिराया. हालांकि अभी तक इसका मलबा नहीं मिला है. सेना और पुलिस द्वारा आसपास के इलाकों में मंदिरों और गुरुद्वारों से मुनादी करवाई जा रही है कि अगर खेतों में कोई संदिग्ध वस्तु नजर आए तो उसके बारे में तुरंत सूचित करें.

श्रीगंगानगर: हिंदूमलकोट बॉर्डर पर लगातार हो रही फायरिंग से दहशत में लोग

श्रीगंगानगर: हिंदूमलकोट बॉर्डर पर लगातार हो रही फायरिंग से दहशत में लोग

श्रीगंगानगर: हिंदूमलकोट बॉर्डर पर लगातार हो रही फायरिंग से दहशत में लोग
राजस्थान के श्रीगंगानगर में अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर हिंदूमलकोट इलाके में आज सुबह तड़के से हो रही फायरिंग से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. बता दें कि काफी देर से रुक-रुक कर लगातार पूरे इलाके में फायरिंग हो रही है, जिससे इलाके में रहने वाले ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है. हिंदूमलकोट खाट लबाना खखा आदि बॉर्डर के इलाकों में सुबह लोगों ने जबरदस्त गोलियां चलने की आवाज सुनी. लगातार हो रही फायरिंग से इलाके के लोग अपने घरों से बाहर आ गए और डर के कारण माहौल में तल्खी आ गई.

ग्रामीणों ने बताया कि पिछले काफी देर से रुक-रुक कर लगातार पूरे इलाके में फायरिंग हो रही है. गौरतलब है कि एक दिन पहले ही यहां पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बॉर्डर इलाके और हिंदूमलकोट का दौरा किया था.

वहीं पुलिस थाना से सूचना मिली है कि काफी देर से ही बॉर्डर के दूसरी ओर पाकिस्तान की तरफ से आवाजें आ रही है और बड़े धमाके भी सुने जा रहे हैं. धमाकों के कारण लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है. वहीं फायरिंग होने और बड़े धमाके की आवाज हिंदूमलकोट बॉर्डर के बीच भी सुनी जा रही है.

झारखंड के रामगढ़ में भीषण सड़क हादसा, इनोवा और ट्रक की टक्कर में एक ही परिवार के 10 लोगों की मौत

झारखंड के रामगढ़ में भीषण सड़क हादसा, इनोवा और ट्रक की टक्कर में एक ही परिवार के 10 लोगों की मौत
झारखंड के रामगढ़ में भीषण सड़क हादसा, इनोवा और ट्रक की टक्कर में एक ही परिवार के 10 लोगों की मौत

नई दिल्ली: झारखंड के रामगढ़ जिले में एक एक बड़ा सड़क हादसा सामने आया है. रामगढ़ जिले के कुजू में रांची-पटना फोरलेन पर हुए एक सड़क हादसे में एक ही परिवार के 10 लोगों की मौत हो गई. दरअसल, शनिवार की सुबह कुजू में इनोवा और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गई, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में 3 महिला, 3 बच्चे और 4 पुरुष शामिल हैं. ये सभी एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं.

चश्मदीदों के मुताबिक, इनोवा और ट्रक के बीच टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. एक ही परिवार के 10 लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. बताया जा रहा है कि पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और आगे की कार्रवाई कर रही है. बताया जा रहा है कि दो लोग इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गये हैं जिन्हें पुलिस के द्वारा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटना में मारे गये लोग हटिया रांची के रहने वाले थे. पुलिस ने सभी शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

खबरों के अनुसार रांची-पटना फोरलेन के समीप पेकी के पास ट्रक और इनोवा कार दोनों तेज गति से आ रहे थे. दोनों वाहनों की गति इतनी तेज थी कि दोनों वाहनों ने अनियंत्रित होकर एक दूसरे में सीधी टक्कर मार दी. टक्कर होते ही मौके पर 10 लोगों की मौत हो गयी.  शुरुआत में इस सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत के बाद पता नहीं चल पाया था कि मृतक मूल रूप से कहां के रहने वाले हैं. बाद में जानकारी आयी कि वे हटिया में रह रहे थे. पुलिस और स्थानीय लोगो के द्वारा वाहन के नीचे दबे हुए लोगों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है.

इससे पहले बीते दिनों 18 फरवरी को मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले में ट्रक ने सामने से आ रहे ऑटो को टक्कर मार दी जिससे ऑटो में सवार सभी छह लोगों की मौत हो गई थी. पुलिस नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार, करीला माता मंदिर में आयोजित शादी समारोह में हिस्सा लेकर तेजी गांव के छह लोग ऑटो से लौट रहे थे कि तभी विदिशा रोड पर सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी. यह हादसा देहात थाना क्षेत्र में हुआ. 

हत्या के बाद पूरी रात पत्नी के शव के साथ सोया युवक, मौत के बाद भी करता रहा दरिंदगी

हत्या के बाद पूरी रात पत्नी के शव के साथ सोया युवक, मौत के बाद भी करता रहा दरिंदगी
dead body

दिल्ली निहाल विहार थाना इलाके में एक दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है। एक युवक ने पत्नी की मुंह दबाकर हत्या कर दी और फिर पूरी रात शव के साथ सोता रहा। बताया जा रहा है कि आरोपी ने पत्नी के शव के साथ छेड़छाड़ भी की थी। अगले दिन आरोपी घर से फरार हो गया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
बाहरी जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यूपी के मथुरा निवासी प्रेमपाल उर्फ पप्पू (30) पुत्र बलबीर सिंह बी-ब्लाक निहार विहार में पत्नी बबली (28) के साथ किराए के मकान में रहता था। उसके दो बच्चे हैं और दोनों ही मथुरा में दादा-दादी के पास रहते हैं।

प्रेमपाल डिश टीवी लगाने का काम करता है और शराब पीने का आदी है। उसने पांच मार्च की शाम को शराब पी। इसी दौरान उसका पत्नी से झगड़ा हो गया। इसके बाद प्रेमपाल ने बबली का गला और मुंह दबा दिया। इससे उसकी मौत हो गई

मारवाड़ की राजनीति* *एक ही क्षेत्र के दो नेता,एक से आत्मीय मुलाकात,दूसरे के लिए समय नही मुख्यमंत्री के पास *

*मारवाड़ की राजनीति*

*एक ही क्षेत्र के दो नेता,एक से आत्मीय मुलाकात,दूसरे के लिए समय नही मुख्यमंत्री के पास *

*मारवाड़ की राजनीति में गर्माहट आने लगी है ज्यूँ ज्यूँ लोकसभा चुनाव के दिन नजदीक आ रहे नेताओ की धड़कने बढ़ने लगी।।कई नेता इधर उधर होने की फिराक में है।।ऐसे ही बाडमेर के दिग्गज जाट नेता वर्तमान सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ।।गत चुनाव में अशोक गहलोत के कारण कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए। पांच साल ।।अब विधानसभा चुनावों के वक़्त से साफ लग रहा था कि उनका मन भाजपा में नही रम रहा।।विधानसभा चुनाव के दौरान उनके प्रयास रहे कि कांग्रेस में शामिल हो जाये मगर बात नही बनी।।इधर विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद भाजपा में कर्नल खुद को सुरक्षित नही मां रहे।।लम्बे समय से कांग्रेस में शामिल  होने के प्रयास में जुटे है।इसी प्रयास के चलते आज जोधपुर प्रवास पर आए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलने कर्नल सोनाराम बेबाक सर्किट हाउस पहुंचे।।गौरतलब है जब कर्नल कांग्रेस में थे उनका अशोक गहलोत के साथ छतीस का आंकड़ा रहा।।कर्नल अक्सर गहलोत पर शब्द बाण से हमला करते रहते थे। सर्किट हाउस में गहलोत से मिलने पहुंचने के बाद सियासी गलियारों में यह खबर आग की तरह फैल गई कि कर्नल गहलोत से मिलने पहुंचे। घर वापसी की तैयारी।।मगर अशोक गहलोत ने कर्नल को एक घण्टे तक इंतजार करवाने के बाद भी मिलने का वक्क्त नही दिया।।आखिर उन्हें गहलोत से बिना मिले उन्हें वापस निकलना पड़ा।।कर्नल की राजनीतिके शख्शियत के लिए आज का घटनकरण यू टर्न हो सकता है।।उनकी छवि को नुकसान होने के साथ सियासी गलियारों में चर्चा का केंद्र बन गए।।कहने को कर्नल ने औपचारिक मुलाकात की बात कही मगर सियासी हलकों में माना जा रहा कि कर्नल गहलोत से मिलकर कांग्रेस में वापसी चाहते थे।।मगर ये हो निहि सका।।इस वक्त जब कर्नल गहलोत से मिलने पहुंचे बाडमेर जेसलमेर के दिग्गज नेता वही मौजूद थे।।बाडमेर के पूर्व सांसद कर्नल मानवेन्द्र सिंह की गहलोत के साथ आत्मीय मुलाकात हुई। लम्बी राजनीतिक मन्त्रणा भी।।गहलोत के पास इस क्षेत्र से राजपूत नेता के तौर पर कर्नल मानवेन्द्र सिंह तो जाट नेता के रूप में हरीश चौधरी मौजूद है यही कारण रहा कि उनकी कर्नल सोनाराम में कोई दिलचस्पी नही दिखी।।गहलोत से खुले आम मिलने मिलने की खबरे मीडिया में आने के बाद भाजपा कर्नल पर क्या एक्शन लेगी यह भविष्य के गर्भ में है।।मगर गहलोत ने कर्नल को वक़्त नही देकर जता दिया कि कर्नल के द्वारा उनके खिलाफ कांग्रेस में रहते उगले शब्द बाणों को भूलें नहि।।

बाड़मेर सुनीता 'राष्ट्रीय नारी गौरव 2019 अवार्ड' से सम्मानित

बाड़मेर सुनीता 'राष्ट्रीय नारी गौरव 2019 अवार्ड' से सम्मानित

बाड़मेर। बाड़मेर की बेटी सुनीता को जोधपुर में आयोजित कार्यक्रम में 'राष्ट्रीय नारी गौरव 2019 अवार्ड' से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम स्टील भवन शास्त्री सर्किल पर कैवल्य संस्थान जोधपुर द्वारा आयोजित करवाया गया। कार्यक्रम में प्रदेश भर की 51 मगिलाओं को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आईपीएस पंकज चौधरी, विशिष्ट अतिथि मुकुल चौधरी व विक्रमसिंह राजपुरोहित ने महिलाओं को 'राष्ट्रीय नारी गौरव के पुरुस्कार से सम्मानित किया। संस्थान की अध्यक्ष निशा राठौड़ ने बताया कि राजस्थान ने विभिन्न जिलों की 51 महिलाओं को कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। जिसमें बाड़मेर की सुनीता चौधरी को संगीत के माध्यम से जन जागरूकता कार्यक्रम, मतदाता जागरूकता, सड़क सुरक्षा, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जैसे अहम कार्यक्रमो में आमजन को जोड़ने के के लिए सम्मानित किया गया। सुनीता चौधरी जैसलमेर में महिला कांस्टेबल के पद पर तैनात है। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि आईपीएस पंकज चौधरी ने कहा कि आज की नारी पुरुषों से कहीं कम नही है। उन्होंने कहा कि महिलाओ को सम्मान के साथ अधिकार मिले।

शुक्रवार, 8 मार्च 2019

मानवेंद्र पर बोले गहलोत...मेरी नजर में विनिंग कैंडिडेट ही क्राइटेरिया है...

मानवेंद्र पर बोले गहलोत...मेरी नजर में विनिंग कैंडिडेट ही क्राइटेरिया है...


जोधपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जोधपुर के दो दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरान उनसे मानवेंद्र के बाड़मेर से चुनाव लड़ने को लेकर भी सवाल किया गया. इस पर गहलोत ने एक बात साफ कर दिया कि उम्मीदवार उसी को बनाया जाएगा जो जिताऊ हो.

गहलोत से जब पूछा गया कि पार्टी ने घोषणा की थी कि किसी भी विधायक और हारे हुए उम्मीदवार को टिकट नहीं दिया जाएगा तो क्या ऐसी स्थिति में हरीश चौधरी या मानवेंद्र को बाड़मेर से उम्मीदवार बनाया जाएगा. इस पर गहलोत का कहना था कि किसे टिकट मिलेगा या नहीं. यह आलाकमान तय करता है लेकिन मेरी नजर में उम्मीदवार की योग्यता जीतना ही सबसे बड़ी है. यह कह कर गहलोत ने यह साफ कर दिया कि पार्टी को जीतने वाले उम्मीदवार चाहिए. विधायक हो या हारे हुए उम्मीदवार.


इससे पहले डिप्टी सीएम सचिन पायलट भी यह कह चुके हैं कि जिताऊ उम्मीदवार को ही टिकट दिया जाएगा. और अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी इसे साफ कर दिया. इसका मतलब है कि इस बार के चुनाव में भी कांग्रेस वर्तमान विधायक या हारे हुए उम्मीदवार को भी टिकट दे सकती है. इसी ऐलान के बाद सियासी गलियारों में इस बात को लेकर चर्चा तेज हो गई है कि मानवेंद्र सिंह को कांग्रेस बाड़मेर-जैसलमेर सीट से प्रत्याशी बना सकती है.


इस बीच जब अशोक गहलोत मीडिया से बात कर रहे थे तो उनसे पूछा गया कि क्या वैभव गहलोत को जोधपुर से चुनाव लड़ाया जा रहा है. तो उनका कहना था कि मैंने 15 साल से उन्हें रोक रखा था लेकिन अब कह रखा है वह चुनाव लड़ सकते हैं लेकिन मेरे खाते से नहीं. वे पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में कहीं से भी चुनाव लड़ें. 25 सदस्य किसी भी सीट से चुनाव लड़े मेरी कोई बाध्यता नहीं है. मेरी तरफ से हां है लेकिन वह चुनाव कहां से लड़ेंगे यह आलाकमान को ही तय करना है.


गहलोत ने कहा कि वैभव पार्टी के 15 साल से काम कर रहे हैं. विभिन्न पदों के साथ विधानसभा चुनाव में भी वो सक्रिय रहे हैं. कैंपेन में गए हैं. मेरे चुनाव प्रचार में भी आए थे और जिन्होंने भी बुलाया है उनके चुनाव प्रचार में वह जाते रहते हैं. ऐसे में आलाकमान को तय करना है उनको चुनाव लड़ना है या नहीं.

मानवेन्द्र सिंह की अशोक गहलोत के साथ लम्बी मन्त्रणा*

मानवेन्द्र सिंह की अशोक गहलोत के साथ लम्बी मन्त्रणा*


*जोधपुर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व सांसद विधायक मानवेन्द्र सिंह के बीच सर्किट हाउस में लम्बी राजनीतिक मन्त्रणा चली।।आज सर्किट हाउस में पश्चिमी राजस्थान के दिग्गज नेता मानवेन्द्र सिंह के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने क्षेत्र की राजनीतिक हालातो पे लम्बी मन्त्रणा की।।सर्किट हाउस में गहलोत से मिलने केबिनेट मंत्री साले मोहम्मद भी मौजूद थे।।इस दौरान मानवेन्द्र सिंह से आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर लम्बी चर्चा हुई।।*

बाड़मेर,12 पाक विस्थपितों को भारतीय नागरिकता प्रमाण पत्र वितरित

बाड़मेर,12 पाक विस्थपितों को भारतीय नागरिकता प्रमाण पत्र वितरित

बाड़मेर, 08 मार्च। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता द्वारा बाड़मेर जिले में निवासरत 12 पाक विस्थापितों को भारतीय नागरिकता के मूल नागरिकता प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इसमें सात महिलाओं एवं पांच पुरूषों सहित कुल 12 नागरिक शामिल थे।
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने शुक्रवार को कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में पाक विस्थापितों को भारतीय नागरिकता प्रमाण पत्र वितरण के लिए आयोजित शिविर के दौरान पाक विस्थापित  हमीरसिंह पुत्र उदयसिंह, पदमसिंह पुत्र कल्याणसिंह, दलपतसिंह पुत्र डूंगरसिंह, श्रीमती लक्ष्मीबाई पत्नी हितेंद्रसिंह, दरबारसिंह पुत्र कल्याण सिंह, श्रीमती पारस बाई पत्नी भीमसिंह, श्रीमती एवनबाई पत्नी राजपालसिंह, श्रीमती कविता बाई पत्नी सुरेन्द्रसिंह, श्रीमती उगम उर्फ पुस्त बाई पत्नी देवेन्द्रसिंह, मोहरसिंह पुत्र गोकुल सिंह, श्रीमती नखतकंवर पुत्री गोरधन सिंह एवं श्रीमती लालूबाई पुत्री वाघो जी को भारतीय नागरिकता के मूल नागरिकता प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
इस अवसर पर जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने भारतीय नागरिकता प्रमाण पत्र प्राप्त करने सभी को शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए कहा कि भारतीय नागरिकता मिलने के बाद उन्हें पहली बार मतदान करने का अवसर मिलेगा तथा भारत के नागरिक के सभी अधिकार मिलेंगे। उन्होने सभी से आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान आवश्यक रूप से मतदान करने को कहा। उन्होने उपस्थित बीएलओं से भारतीय नागरिकता प्राप्त करने वाले सभी लोगांे के आवश्यक रूप से मतदाता सूची में नाम जोडने के निर्देश दिए। शिविर के दौरान जिला कलक्टर ने नागरिकता प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले दलपतसिंह, दरबारसिंह, हमीरसिंह आदि से भारत में निवास की अवधि, व्यवसाय आदि के बारे में जानकारी ली। उन्होने कहा कि चुनाव की दृष्टि से भारतीय नागरिकता प्राप्त करने वालों मे से आईकॉन नियुक्त किया जाएगा। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा, उपखण्ड अधिकारी नीरज मिश्र, सहायक निदेशक नानकचन्द चन्द्रोदय, गृह विभाग के कार्मिक रवि सिंह राजपूत सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। 

महिला दिवस: राष्ट्रपति ने बाड़मेर की बेटी रूमा को प्रदान किया 'नारी शक्ति पुरस्कार'

महिला दिवस: राष्ट्रपति ने बाड़मेर की बेटी रूमा को प्रदान किया 'नारी शक्ति पुरस्कार'


अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने महिला सशक्तीकरण में विशेष योगदान करने के लिए शुक्रवार को 44 महिलाओं और संस्थानों को नारी शक्ति पुरस्कार 2018 प्रदान किए. इनमें में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर से सटे थार के बाड़मेर जिले की बेटी रूमादेवी को हस्तशिल्प के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए 'नारी शक्ति पुरस्कार' से नवाजा गया. मरुधरा की बेटी को यह सम्मान आगामी राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में प्रदान किया गया.


रूमा ने साधारण कपड़ों पर अपनी कड़ी मेहनत से रंगबिरंगे धागों से जो स्वर्णिम इबारत बनाई वह देश ही नहीं दुनियाभर में छा गई. कपड़े पर बारीक कारीगरी और रंगों के अद्भुत संयोजन के जरिए रूमा देवी ने सात समंदर पार तक अपने काम की पहचान बनाई है. वर्ष 2008 में महज आठ महिलाओं के साथ शुरू किया गया रूमा का यह सफर आज 22 हजार महिलाओं के विशाल कारवां के रूप में दुनिया के सामने है.बाड़मेर के सांगाणा कुंआ- रावतसर की बेटी और मंगले की बेरी की बहू रूमादेवी की इस बेहतरीन कारीगरी को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने पहचाना और उसका चयन राष्ट्रीय सम्मान के लिए कर लिया. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले विशेष सम्मान समारोह में राष्ट्रपति द्वारा रूमा को सम्मानित किया गया. महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में असाधारण उपलब्धि के लिए ग्रामीण विकास एंवम चेतना संस्थान की अध्यक्ष रूमादेवी को एक लाख रुपए और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

नाबालिग छात्रा को डायन बताकर दुष्कर्म करने के वाले तांत्रिक को हुई उम्रकैद

नाबालिग छात्रा को डायन बताकर दुष्कर्म करने के वाले तांत्रिक को हुई उम्रकैद
नाबालिग छात्रा को डायन बताकर दुष्कर्म करने के वाले तांत्रिक को हुई उम्रकैद
डूंगरपुर जिले की पोक्सो कोर्ट ने नाबालिग छात्रा को डायन बताकर टोना-टोटके के बहाने दुष्कर्म करने के मामले में तांत्रिक को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. साथ ही 50 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है . विशिष्ठ लोक अभियोजक भारत भूषण पंड्या ने बताया की मामला अक्टूबर 2017 में बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र का है . पीड़िता के भाई ने थाने में शिकायत की थी उसकी बीमार बहन को डायन बताकर तांत्रिक बावलवाड़ा निवासी महेंद्र डामोर एक कमरे में लेकर गया था और काफी देर तक बाहर नहीं आया. इस पर दरवाजा खोलकर वे लोग भीतर गए तो उनकी बहन के कपड़े फटे हुए थे. साथ ही बहन को पूरे शरीर पर काट लिया था, जिससे वो इतनी सहम गई थी कि बोल नहीं पा रही थी.

लोगों को कमरे में देखकर तांत्रिक महेंद्र भाग गया था . पुलिस ने आरोपी तांत्रिक के खिलाफ पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था . मामले में पोक्सो कोर्ट ने अंतिम सुनवाई करते हुए पोक्सो एक्ट में दोषी तांत्रिक को आजीवन कारावास की सजा सुनाई और 50 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया.

सीकर में प्रेम प्रसंग के चलते मासूम का अपहरण कर हत्या की, शव गटर में डाला

सीकर में प्रेम प्रसंग के चलते मासूम का अपहरण कर हत्या की, शव गटर में डाला

सीकर के रामगढ़ थाना इलाके के खोटिया गांव में एक महीने पहले अपहरण किए गए 13 वर्षीय मासूम पवन की हत्या कर दी गई. मासूम का शव शुक्रवार को उसके गांव में ही बने एक गटर की कुई से बरामद किया गया है. पवन की हत्या उसके ही पड़ोसी ने प्रेम प्रसंग के चलते की थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. एक और अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है.
सीकर में प्रेम प्रसंग के चलते मासूम का अपहरण कर हत्या की, शव गटर में डाला

पुलिस उपाधीक्षक कुशाल सिंह ने बताया कि खोटिया गांव के पवन का एक महीने पहले उसके पड़ोसी भूप सिंह ने अपहरण कर लिया था. भूप सिंह का पवन के परिवार की एक युवती से प्रेम प्रसंग था. पवन ने कई बार उन दोनों को मिलते हुए देख लिया था. इसके चलते भूप सिंह ने पवन को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया. प्लान के तहत एक माह पहले वह किसी शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया. इस दौरान भूप सिंह अपने साथ पवन को भी ले गया.उसके बाद भूप सिंह ने सुनसान जगह पर ले जाकर मासूम पवन की हत्या कर दी और उसके शव को पॉलिथीन की थैली में डाल कर उसे गटर में फेंक दिया. शुक्रवार को इस बारे में सुराग मिलने पर पुलिस ने पवन के शव को बरामद कर लिया. प्रांरभिक तफ्तीश के बाद पुलिस ने आरोपी भूप सिंह को गिरफ्तार कर लिया. उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. मामले में एक अन्य आरोपी की और तलाश की जा रही है. शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया गया है.

मारवाड़ में फिर गरमाई सियासत, बाड़मेर सांसद पहुंचे सीएम से मिलने, इंतजार कर वापस लौटे

मारवाड़ में फिर गरमाई सियासत, बाड़मेर सांसद पहुंचे सीएम से मिलने, इंतजार कर वापस लौटे

मारवाड़ में फिर गरमाई सियासत, बाड़मेर सांसद पहुंचे सीएम से मिलने, इंतजार कर वापस लौटे
मारवाड़ की राजनीति में आज एक बार फिर गरमाहट आ गई. बाड़मेर से बीजेपी के सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी सीएम अशोक गहलोत से मुलाकात करने के लिए जोधपुर सर्किट हाउस पहुंचे. सोनाराम को सर्किट हाउस में देखकर वहां सियासी चर्चाओं को दौर शुरू हो गया कि क्या कर्नल घर वापसी कर रहे हैं ?


दरअसल सीएम अशोक गहलोत फिलहाल जोधपुर दौरे पर हैं. शुक्रवार को सीएम सर्किट हाउस में लोगों से मुलाकात कर रहे थे. इसी दौरान बाड़मेर सांसद कर्नल सोनाराम सर्किट हाउस आए. उन्होंने वहां सीएम के ओएसडी से सीएम से मुलाकात करवाने का आग्रह किया. उसके बाद कर्नल एक रूम में जाकर बैठ गए. इस बीच मीडिया के लोग वहां पहुंचे तो सोनाराम ने सीएम से अनौपचारिक मुलाकात करने की बात कही. सर्किट हाउस में आधे घंटे के इंतजार के बाद भी सोनाराम की सीएम से मुलाकात नहीं हुई. इस पर सोनाराम वहां से वापस लौट गए.

ACB की कार्रवाई: 75 लाख रुपए की रिश्वत लेते दलाल गिरफ्तार, CBI इंस्पेक्टर फरार

ACB की कार्रवाई: 75 लाख रुपए की रिश्वत लेते दलाल गिरफ्तार, CBI इंस्पेक्टर फरार
ACB की कार्रवाई: 75 लाख रुपए की रिश्वत लेते दलाल गिरफ्तार, CBI इंस्पेक्टर फरार

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने जयपुर में बड़ी कार्रवाई कर एक दलाल को 75 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. आरोप है कि गिरफ्तार दलाल रिश्वत की यह राशि सीबीआई के एक इंस्पेक्टर के लिए ले रहा था. कार्रवाई दौरान आरोपी इंस्पेक्टर फरार होने में सफल हो गया. उसकी तलाश में जगह-जगह दबिशें दी जा रही है. ब्यूरो के मुताबिक आरोपी इंस्पेक्टर परिवादी से बतौर रिश्वत 90 लाख रुपए पहले ही वसूल चुका है. ब्यूरो ने सीबीआई को भी उसके इंस्पेक्टर के खिलाफी की गई कार्रवाई के बारे में सूचित कर दिया है.


ब्यूरो के डीजी आलोक त्रिपाठी ने बताया कि कार्रवाई गुरुवार को की गई. ब्यूरो को सीबीआई के इंस्पेक्टर प्रकाशचंद के खिलाफ परिवादी के जरिए शिकायत मिली थी.  परिवादी ने अपनी शिकायत में बताया कि आनंद भवन गृह निर्माण समिति से संबंधित मुकदमों से नाम हटवाने की एवज में सीबीआई इंस्पेक्टर प्रकाशचंद उससे 90 लाख रुपए की रिश्वत ले चुका है. वह अभी भी और रिश्वत की मांग कर रहा है.30 लाख रुपए नकद और 45 लाख रुपए चैक के रूप में ले रहा था
शिकायत पर ब्यूरो ने उसका सत्यापन कराया तो मामला सही पाया गया. इस पर ब्यूरो ने अपना जाल बिछाया. ब्यूरो ने गुरुवार को परिवादी से 30 लाख रुपए नकद व 11 सेल्फ चेक के रूप में 45 लाख रुपए लेते हुए दलाल शांतिलाल को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान इंस्पेक्टर प्रकाशचंद फरार हो गया. आरोपी इंस्पेक्टर प्रकाशचंद दिल्ली पुलिस से सीबीआई जयपुर में प्रतिनियुक्ति पर पदस्थापित है. एसीबी की टीम सीबीआई इंस्पेक्टर के घर की तलाशी ले रही है.


यह है पूरा मामला
आरोप है कि सीबीआई इंस्पेक्टर प्रकाशचंद परिवादी की गृहनिर्माण समिति के 3 मामलों में अनुसंधान अधिकारी था. इस समिति के 18 मामले हाईकोर्ट के आदेश के बाद जांच के लिए सीबीआई को दिए गए थे. इंस्पेक्टर प्रकाश इन सभी मामलों में परिवादी को फंसाने की धमकी दे रहा था. इसके एवज में 90 लाख रुपए की रिश्वत की राशि पहले ही ले चुका था. उसके बाद इंस्पेक्टर प्रकाश दलाल शांतिलाल के जरिए 75 लाख रुपए और मांग रहा था.

बीकानेर में लड़ाकू विमान MIG 21 क्रैश, नाल एयरबेस के पास शोभासर में हुआ हादसा

बीकानेर में लड़ाकू विमान MIG 21 क्रैश, नाल एयरबेस के पास शोभासर में हुआ हादसा
 भारतीय वायुसेना का एक लड़ाकू विमान मिग 21 शुक्रवार दोपहर बाद बीकानेर के नाल एयर बेस के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. अपनी रूटीन उड़ान के दौरान विमान में किसी तकनीकी गड़बड़ी के चलते यह हादसा होने बताया जा रहा है. हादसे के दौरान पायलट विमान से बाहर निकले में कामयाब रहा और बाल बाल बच गया. भारतीय वायु सेना के अनुसार पायलट अभी सुरक्षित है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जाएगी. बता दें कि भारतीय वायु सेना पुराने मिग विमानों को अगले तीन सालों में हटाने वाली है. इन सभी विमानों की जगह अत्‍याधुनिक राफेल विमान लेंगे. इस साल के आखिर तक भारत को राफेल मिलने शुरू हो जाएंगे. मीडिया रिपोटर्स के मुताबिक इन राफेल विमान के आने के साथ ही मिग-21 विमान को हटाने का काम शुरू कर दिया जाएगा. अगली स्लाइड्स में मिग 21 हादसे की तस्वीरों के साथ पढ़ें, विस्तृत जानकारी...
राजस्थान के बीकानेर में भारतीय वायु सेना का एक लड़ाकू विमान मिग 21 क्रैश हो गया है. बीकानेर में यह हादसा वायु सेना के नाल एयरबेस के पास शोभासर के पास हुआ. ग्रामीणों ने धुंआ और धूल के गुबार के साथ ही पायलट को पैराशूट से नीचे उतरते देखा और मौके की ओर दौड़ कर पहुंचे. सूचना के तत्काल बाद एयर फोर्स के अधिकारी, बीकानेर पुलिस और प्रशासन के आला अफसर भी दुर्घटनास्थल पर पहुंचे. प्रारम्भिक तौर पर हादसे के पीछे कारण तकनीकी खामी बताया जा रहा है. हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.