शुक्रवार, 8 मार्च 2019

बीकानेर में लड़ाकू विमान MIG 21 क्रैश, नाल एयरबेस के पास शोभासर में हुआ हादसा

बीकानेर में लड़ाकू विमान MIG 21 क्रैश, नाल एयरबेस के पास शोभासर में हुआ हादसा
 भारतीय वायुसेना का एक लड़ाकू विमान मिग 21 शुक्रवार दोपहर बाद बीकानेर के नाल एयर बेस के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. अपनी रूटीन उड़ान के दौरान विमान में किसी तकनीकी गड़बड़ी के चलते यह हादसा होने बताया जा रहा है. हादसे के दौरान पायलट विमान से बाहर निकले में कामयाब रहा और बाल बाल बच गया. भारतीय वायु सेना के अनुसार पायलट अभी सुरक्षित है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जाएगी. बता दें कि भारतीय वायु सेना पुराने मिग विमानों को अगले तीन सालों में हटाने वाली है. इन सभी विमानों की जगह अत्‍याधुनिक राफेल विमान लेंगे. इस साल के आखिर तक भारत को राफेल मिलने शुरू हो जाएंगे. मीडिया रिपोटर्स के मुताबिक इन राफेल विमान के आने के साथ ही मिग-21 विमान को हटाने का काम शुरू कर दिया जाएगा. अगली स्लाइड्स में मिग 21 हादसे की तस्वीरों के साथ पढ़ें, विस्तृत जानकारी...
राजस्थान के बीकानेर में भारतीय वायु सेना का एक लड़ाकू विमान मिग 21 क्रैश हो गया है. बीकानेर में यह हादसा वायु सेना के नाल एयरबेस के पास शोभासर के पास हुआ. ग्रामीणों ने धुंआ और धूल के गुबार के साथ ही पायलट को पैराशूट से नीचे उतरते देखा और मौके की ओर दौड़ कर पहुंचे. सूचना के तत्काल बाद एयर फोर्स के अधिकारी, बीकानेर पुलिस और प्रशासन के आला अफसर भी दुर्घटनास्थल पर पहुंचे. प्रारम्भिक तौर पर हादसे के पीछे कारण तकनीकी खामी बताया जा रहा है. हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें