शनिवार, 21 अक्तूबर 2017

बाड़मेर राजस्थान कबीर यात्रा 2017 का अयोजन 25 से 29 अक्टूबर 2017 तक होगा।


बाड़मेर राजस्थान कबीर यात्रा 2017 का अयोजन 25 से 29 अक्टूबर 2017 तक होगा।
लोकायन संस्थान बीकानेर, राजस्थान पुलिस, ग्रामीण विकास एवम चेतना संस्थान, बाड़मेर तथा जिला एवम पुलिस प्रशासन जोधपुर के संयुक्त तत्वाधान में राजस्थान कबीर यात्रा 2017 का अयोजन 25 से 29 अक्टूबर 2017 तक होगा।
राजस्थान कबीर यात्रा 2017 के संदर्भ में संरक्षक जोधपुर पुलिस उपायुक्त (पूर्व) डाॅ. अमनदीपसिंह कपूर ने बताया कि रचनात्मक - सृर्जनात्मक अंदाज के रंग का यह आयोजन इस वर्ष बाड़मेर - जोधपुर के ग्रामीण एवम शहरी क्षेत्र में होगा। भक्ति, अध्यात्म, वाणी तथा सूफी परम्परा के नामचीन गायक कलाकार अपनी लोकप्रिय तथा प्रतिनिधि संगीत रचनाओं के साथ रूबरू होंगे। निःसंदेह इस आयोजन से साम्प्रदायिक सद्भाव, राष्ट्रीय एकता एवम देषभक्ति के हमारे मूल स्तम्भ और अधिक सुदृढ़ होंगे। यही कारण है कि जोधपुर - बाडमेर पुलिस इसके सफल आयोजन हेतु कंधे से कंधा मिलाकर साथ है।

ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान के सचिव श्री विक्रम सिंह ने बताया कि राजस्थान कबीर यात्रा का यह तीसरा संस्करण है। वर्ष 2012 तथा 2016 के दोनों संस्करण आषा तथा कल्पना से अधिक सुधि श्रोताओं द्वारा सराहे गए थे। बीकानेर में रंग जमाने के पष्चात अब यात्रा का बाड़मेर - जोधपुर क्षेत्र में पदार्पण होगा।

राजस्थान कबीर यात्रा 2017 का विधिवत्् उद्घाटन 25 अक्टूबर 2017 को शाम 7 बजे बाड़मेर के हाई स्कुल मैदान में होगा। बाड़मेर के श्री दानसिंह, मालवा के कालूराम बामनिया, बैंगलोर के वेदांत भारद्वाज, मुम्बई की राधिका सूद एवं माटी-बानी, दिल्ली के मंजिल मिस्टिक तथा बाड़मेर की लोक कलाकार मंडली गायक इस उद्घाटन संध्या को यादगार बनायेंगे। भक्ति से ओत-प्रोत कबीर यात्रा 26 अक्टूबर को बाड़मेर के गाॅव गडरारोड़ पहूॅचेगी। 27 अक्टूबर को यात्रा का आगमन गाॅव चैहटन (बाड़मेर), 28 अक्टूबर 2017 को कबीर यात्रा गाॅवा सिवाना (बाड़मेर) में ठहराव करेगी। यहां भी भक्ति एवं सूफियाना संगीत का रसास्वादन करने का महत्वपूर्ण अवसर श्रोता वर्ग को खूब अच्छे से मिल सकेगा। राजस्थान कबीर यात्रा 2017 का समापन 29 अक्टूबर 2017 को महिला बाग झालरा गुलाब सागर के पास जोधपुर में समापन संगीत संध्या से होगा। दिल्ली के मदन गोपालसिंह एवं चार यार, वासु दीक्षित (बैगलोर), मूरालाला मारवाड़ा (कच्छ) सहित अनेक गायक कलाकार इस शाम को अविस्मरणीय बनायेंगे। प्रतिदिन प्रातः कालीन सतसंग भी नियमित रूप से रहेगें।

हरेक मन को लुभाने में सक्षम राजस्थान कबीर यात्रा अपने आयाम हर बार बढा़ रही है। जनमानस में लोक परम्परा, संगीत, संस्कार एवम सदाचार पुष्ट करने का यह प्रसास सभी को पसंद आ रहा है। परिणाम स्वरूप सहयोगी - सहभागी जन बढ़ रहे हैं , इस प्रसंग से सम्बद्व हो रहे हैं। देष के विकास के लिए यह शुभ संकेत है।

राजस्थान कबीर यात्रा के निदेषक श्री गोपालसिंह चैहान ने जानकारी दी कि अन्तर्राष्ट्रीय मंचो पर अपनी गायिकी का जादू - प्रभाव बिखेरने वाले उच्च कोटि के गायक - गायिकाएं इस आयोजन में आकर्षण का केन्द्र रहेंगे। मदन गोपालसिंह एवं चार - यार , कालूराम बामनिया, महेषाराम, बिन्दुमालिनी और वेदांत भारद्वाज, गवरादेवी, ओमप्रकाष नायक, दानसिंह जी, वासु दीक्षित कलेक्टिव, किषन कुमार, निम्बाराम, कुंभाराम मेघवाल, लक्ष्मणदास बाउल, माटी-बानी, मंजिल मिस्टिक्स, मूरालाला मारवाड़ा, प्रोजेक्ट युग्म, राधिका सूद नायक सरीखे सिद्धहस्त कलाकारों की संगीत प्रस्तुतियां श्रोताओं को रसरूपी शीतल झरने का अहसास करवायेगी।

निदेषक श्री गोपालसिंह चैहान ने बताया कि स्पेन, यू.के., कनाडा, स्तानमूल के विदेषी पर्यटक सहित विभिन्न क्षेत्र के दो सौ यात्री राजस्थान कबीर यात्रा 2017 के साक्षी बनेंगे। ये यात्री पांच दिवसीय इस आयोजन की तमाम गतिविधि - कार्यक्रम मंे सम्मिलित रहेंगे। साथ ही स्थानीय जन की रूचि भी देखने लायक होगी। राजस्थान पर्यटन विभाग का सहयोग विषेष रूप से उल्लेखित है।

राजस्थान कबीर यात्रा 2017 के आर्थिक सहयोगी भंवर - नरसी - पूनम कुलरिया ने कहा कि इस अनूठे आयोजन से जुड़ने की प्रेरणा हमारे पिता श्री संत दुलाराम कुलरिया जी के जीवन - दर्षन से मिली है। आप श्री के श्रीमुख से हमने कबीर, गोरखनाथ, मीरा की वाणी सुनने का सुवसर मिलता रहा।

ग्रामीण विकास एवम चेतना संस्थान, बाड़मेर के सचिव विक्रमसिंह गोदारा ने बताया कि कबीर यात्रा के आयोजन की भागीदारी में हमारा पूरा सहयोग रहेगा। उन्होंने बताया कि बाड़मेर व जोधपुर जिला सांस्कृतिक विरासत की दृष्टि से काफी समर्द्ध रहा है, लेकिन वर्तमान में वाणी गायन करने वाले कलाकार दिनो - दिन कम होते जा रहे है और युवा पीढ़ी इस विरासत से विमुख होती जा रही है। इस सांस्कृतिक विरासत को वापस समर्द्ध करने हेतु यह यात्रा ऐतिहासिक रूप से मददगार सिद्ध होगी। संस्थान अध्यक्ष रूमादेवी न्¨ बताया की दूर दराज धोरों पर बैठे गुमनाम वाणी कलाकारों को यह यात्रा नवीन अवसर व मंच उपलब्ध कराएगी व युवा पीढ़ी को लोककला से समझने व जुड़ने का मौका प्रदान करेगी।

पुलिस अधीक्षक बाड़मेर डाॅ. गगनदीप सिंगला ने बताया कि पुलिस प्रषासन तत्पर रहेगा ताकि क्षेत्र में परस्पर सौहार्द परम्परा को बल मिल सके। बाड़मेर के जिला कलक्टर श्री षिवप्रसाद मदान नकाते ने राजस्थान कबीर यात्रा के तीसरे चरण का आयोजन बाड़मेर जिले में होने पर प्रसन्नता जाहिर की है। राजस्थान कबीर यात्रा का आयोजन राजवेस्ट पावर लिमिटेड, भामाषाह नवल किषोर गोदारा, होटल सांचल फोर्ट इत्यादी के सहयोग से किया जा रहा है।

बाड़मेर शहीद पुलिसकर्मियों को अर्पित किए श्रद्धासुमन -पुलिस लाइन मंे पुलिसकर्मियांे ने किया रक्तदान



बाड़मेर शहीद पुलिसकर्मियों को अर्पित किए श्रद्धासुमन

-पुलिस लाइन मंे पुलिसकर्मियांे ने किया रक्तदान


बाड़मेर, 21 अक्टूबर। बाड़मेर जिला मुख्यालय पर पुलिस लाइन परिसर मंे शनिवार को आयोजित समारोह के दौरान शहीद पुलिसकर्मियांे को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र चढ़ाने के साथ शहीदों के सम्मान मंे हवाई फायर कर सलामी दी गई।

पुलिस लाइन मंे आयोजित समारोह के दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला समेत विभिन्न पुलिस अधिकारियांे, शहीदांे के परिजनांे, जवानांे एवं गणमान्य नागरिकांे ने शहीदों को पुष्पाजंलि अर्पित की। इससे पहले शनिवार प्रातः 8 बजे पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला ने सलामी परेड का निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान 1 सितंबर 2016 से 31 अगस्त 2017 तक शहीद हुए जवानों का नाम पठन करते हुए श्रद्धाजंलि अर्पित की। इस अवसर पर शहीदों के सम्मान में पुलिस टुकड़ी ने 2-2 राउंड हवा में फायर किए गए। इसके बाद शहीद स्मारक पर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, एसपी गगनदीप सिंगला समेत विभिन्न अधिकारियों, जवानों, शहीदों के परिजनों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इसके उपरांत शहीद मगनाराम उच्च प्राथमिक विद्यालय मंे स्थित शहीद मगनाराम की मूर्ति पर भी माल्यार्पण किया गया। शहीद दिवस के मौके पर पुलिस अधिकारियों एवं जवानों ने रक्तदान किया। उल्लेखनीय है कि अक्टूबर 1959 मे लद्दाख के दुर्गम क्षेत्र मे भारतीय पुलिस की एक टुकडी के जवानो ने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणो की आहूति देते हुए अपने प्राण न्यौछावर किए थे। इसके उपरांत से प्रति वर्ष 21 अक्टूबर को पूरे देश मे पुलिस शहीद दिवस समारोह का आयोजन किया जाता है।

Attachments area

बुधवार, 18 अक्तूबर 2017

बाड़मेर प्रभारी मंत्री और जिला कलक्टर ने दी दीपावली की शुभकामनाएं

बाड़मेर प्रभारी मंत्री और जिला कलक्टर ने दी दीपावली की शुभकामनाएं

बाडमेर,18 अक्टूबर। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बाड़मेर जिले के बाशिंदांे को दीपावली की शुभकामनाएं दी है।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि दीपावली का त्यौहार अंधकार में भी हमें खुशियों को मिल-जुलकर बांटने का एक प्रकाशमान अवसर देता है। इस पर्व पर हम सभी एक-दूसरे के लिए और जिले की खुशहाली की कामना करें। उन्हांेने जिले के बाशिंदांे की खुशहाली की कामना करते हुए शांति एवं भाईचारे से दीपावली की त्यौहार मनाने की अपील की है। 

दीपोत्सव के पावन पर्व पर प्रभारी मंत्री ने दी शुभकामनाएं 

बाड़मेर, 18 अक्टूबर। जलदाय मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने दीपावली के पावन पर्व पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि दीपों का उत्सव यानी दीपावली खुशियों का पर्याय है और हर व्यक्ति के जीवन में उत्साह का संचार करता है। उन्होंने इस अवसर पर जरूरतमंद और अभावग्रस्त लोगों के जीवन में खुशियां भरने और हरसंभव मदद करने का संकल्प लेने का भी आव्हान किया। उन्होंने कहा कि सबजन खुशियों के साथ त्योहार मनाएंगे और खुशियां बाटेंगे तो प्रदेश भी खुशहाली की राह पर चल सकेगा।

बाड़मेर दीपावली मेले मंे दिखे विभिन्न प्रदेशों के रंग,बीएसएफ के जवानांे ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां



बाड़मेर दीपावली मेले मंे दिखे विभिन्न प्रदेशों के रंग,बीएसएफ के जवानांे ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
- सीमा सुरक्षा बल सेक्टर मुख्यालय मंे बुधवार को भारत के विभिन्न प्रदेशों की संस्कृतियांे का संगम दिखा। दीपावली मेले मंे जवानांे ने अपने परिजनांे के साथ शामिल कर त्यौहार की खुषियां बांटी।

बाडमेर,18 अक्टूबर। सीमा सुरक्षा बल सेक्टर मुख्यालय पर दीपावली के अवसर पर बुधवार को एक दिवसीय मेले का आयोजन किया गया। बाड़मेर-जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने दीपावली मेले का फीता काटकर शुभारंभ किया।

सीमा सुरक्षा बल सेक्टर मुख्यालय पर सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी, सीमा सुरक्षा बल के उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम, जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते समेत सीमा सुरक्षा बल के विभिन्न अधिकारियांे ने मेले का अवलोकन किया। इस दौरान सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी, जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम, कमाडेंट शाम कपूर समेत विभिन्न अधिकारियांे ने दीपावली मेले के दौरान लगाई गई स्टालांे पर तीरदांजी,फुटबाल से गोल करने के साथ विभिन्न अन्य प्रतियोगिताआंे मंे शिरकत की। सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने दीपावली आयोजन के जरिए सीमा सुरक्षा बल के जवानांे को घर जैसे माहौल मंे सामूहिक रूप से त्यौहार मनाने के प्रयास की सराहना की। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने भी इस आयोजन की सराहना करते हुए समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने की जरूरत जताई। उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल की ओर से जवानांे एवं उनके परिवारांे के लिए समय-समय पर ऐसे आयोजन किए जाते है। उन्हांेने बताया कि दीपावली के दौरान वरिष्ठ अधिकारी सीमा चौकियांे तक पहुंचकर जवानांे को शुभकामनाएं देंगे। अतिथियांे ने दीपावली मेले मंे लगाई गई विभिन्न प्रकार की स्टालांे के साथ हथियारांे की प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। इस दौरान जवानांे के लिए देश के विभिन्न प्रांतांे की खाने-पीने की वस्तुआंे के स्टाल लगाए गए। दीपावली मेले मंे सैकड़ांे जवानांे एवं उनके परिजनांे ने शिरकत की। इस दौरान सीमा सुरक्षा बल के जवानांे एवं उनके परिजनांे की ओर से विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई।

राजस्थानी महिला को अलीगढ़ ले जाकर किया जा रहा था भ्रूण लिंग परीक्षण

राजस्थानी महिला को अलीगढ़ ले जाकर किया जा रहा था भ्रूण लिंग परीक्षण


उत्तरप्रदेश के दो विधायकों पर राजस्थान सरकार की पीसीपीएनडीटी टीम ने अवैध भ्रूण परीक्षण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाया है । टीम ने यूपी में अलीगढ़ के जिला कलेक्टर को विधायक संजीव राजा और अनिल पाराशर के खिलाफ कार्रवाई में बाधा पहुंचाने की लिखित में शिकायत दी है ।
राजस्थानी महिला को अलीगढ़ ले जाकर किया जा रहा था भ्रूण लिंग परीक्षण



दरअसल,राजस्थान सरकर में चिकित्सा विभाग की पीसीपीएनीटी टीम ने यूपी के अलीगढ़ में जाकर डिकॉय आॅपरेशन को अंजाम दिया था,जिसमें अवैध भ्रूण जांच परीक्षण करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था । कार्रवाई के बाद टीम अलीगढ़ से जयपुर लौटी टीम के सदस्यों ने राजस्थान में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन निदेशक नवीन जैन को पूरे घटनाक्रम के बारे में बताया । जैन ने बताया कि दोनों विधायकों ने टीम की कार्रवाई में बाधा पहुंचाने का प्रयास किया । इस बारे में अलीगढ़ के जिला कलेक्टर को पत्र लिखा गया है ।




जैन ने बताया कि राज्य समुचित प्राधिकारी {पीसीपीएनडीटी } टीम ने अलीगढ़ के बिसमपुर में जीवन सुपर स्पेशलिटी अस्पताल एवं टेस्ट ट्यूब सेंअर पर डिकॉय आॅपरेशन किया था । कार्रवाई के दौरान तीन दलालों एवं महिला चिकित्सक को पकड़ा,हालांकि महिला चिकित्सक मौका पाकर फरार हो गई । जैन ने बताया कि पकड़े गए लोगों में दलाल राजस्थान के नीमकाथाना निवासी महेश कुमार प्रदेश की गर्भवती महिलाओं को अलीगढ़ ले जाकर भ्रूण परीक्षण करवाता था ।




इसके बदले वह प्रत्येक महिला से 30 हजार रूपए लेता था । टीम को सूचना मिली कि महेश कुमार सोमवार को एक महिला को अलीगढ़ लेकर जाने वाला है । टीम ने उसका पीछा किया और जीवन सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की चिकित्सक डॉ.दिव्या चौधरी तक पहुंच गई । इसी दौरान महेश कुमार ने यूपी के दो अन्य दलालों रिंकू और अनिल से भी सम्पर्क किया,वे दोनों भी अस्पताल में पहुंच गए । मौका पाकर टीम ने तीनों दलालों सहित चिकित्सक को पकड़ लिया,हालांकि चिकित्सक मौका पाते ही अपने पति डॉ.जयंत चौधरी के साथ फरार हो गई । टीम ने अलीगढ़ के जिला कलेक्टर के प्रतिनिधि सहायक कलेक्टर रामस्वरूप पांडे की मौजूदगी में सोनोग्राफी मशीन सहित पूरा अस्पताल सीज कर दिया ।




टीम में शामिल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रघुवीर सिंह ने बताया कि पीसीपीएनडीटी टीम ने जब आरोपियों को आरोपियों को पकड़ा तो दोनों विधायकों ने आपत्ति जताई,अस्पताल पर कार्रवाई से भी रोकने का प्रयास किया । उनका कहना था कि राजस्थान की टीम किसी दूसरे राज्य में कार्रवाई नहीं कर सकती,लेकिन टीम का तर्क था कि महिला राजस्थान की थी इसलिए कार्रवाई की गई । उन्होंने बताया कि आरोपियों को बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया,जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया ।




नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म कर ब्लैकमेल के आरोप में तीन गिरफ्तार

नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म कर ब्लैकमेल के आरोप में तीन गिरफ्तार


राजस्थान के कोटा में नाबालिग छात्र से दुष्कर्म कर विडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। कोटा की महावीर नगर पुलिस ने एक को¨चग छात्रा की रिपोर्ट पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म कर ब्लैकमेल के आरोप में तीन गिरफ्तार


इन्हे मंगलवार को कोर्ट में पेश कर दो दिन का रिमांड लिया गया। छात्रा ने महावीर नगर पुलिस थाने में 12 अक्टूबर को इस संबंध में मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने झालावाड़ा निवासी नितेश दुबे,शत्रुघ्न और कोटा निवासी कामेंदु जोशी को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने इनके मोबाइल फोन बरामद किए,जिनमें छात्रा के अश्लील विडियो नजर आए । छात्रा की रिपोर्ट के अनुसार वह मई,2014 से कोटा में मेडिकल की को¨चग कर रही है । इस दौरान उसकी एक सहेली ने अपनी मौसी के लड़के नितेश दुबे से मिलवाया । दोनों में दोस्ती हो गई,छात्रा की मां को यह पंसद नहीं थी । मां के मना करने पर छात्रा ने नितेश से दूरी बना ली ।




इस पर करीब दो सप्ताह पूर्व नितेश ने मिलने के लिए एक पार्क में बुलाया और वहां से अपने साथियों के साथ जबरन एक कमरे में ले जाकर दुष्कर्म किया । उसने अपने दो साथियों से भी छात्रा का दुष्कर्म करवाया और विडियो भी बनाया । इस पर छात्रा ने अपनी मां को पूरी बात बताई तो परिजनों से विचार-विमर्श के बाद 12 अक्टूबर को पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई ।

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव: बीजेपी ने कुल 68 सीटों के लिए जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट


हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव: बीजेपी ने कुल 68 सीटों के लिए जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट

Himachal Pradesh Assembly Election: BJP released list of candidates for 68 seats

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने हिमाचल प्रदेश में 9 नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए सभी 68 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी. इसमें पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल को सुजानपुर से और सतपाल सत्ती को उना से टिकट दिया गया है.




बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की अध्यक्षता वाली केंद्रीय चुनाव समिति ने बुधवार को उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी. पार्टी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुखराम के पुत्र अनिल शर्मा को मंडी सीट से उम्मीदवार बनाया है. अनिल शर्मा हाल ही में कांग्रेस से पाला बदलकर बीजेपी में आए हैं.




हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति ने पिछले शनिवार को यहां पार्टी मुख्यालय में अहम बैठक हुई थी. इस बैठक में हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा की गई थी. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह सहित शीर्ष नेता और समिति के अन्य सदस्य बैठक में शामिल हुए थे.




बीजेपी की ओर से जारी हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की सूची में चूड़ा से हंसराज, भारमौर से जिया लाल कपूर, चम्बा से पवन नैयर, डलहौजी से डी एस ठाकुर, भतियात से विक्रम सिंह जरयाल, नुरपूर से राकेश पठानिया, इंदोरा से रीता धीमान, फतेहपुर से कृपाल परमार, जावली से अर्जुन सिंह ठाकुर, देहरा से रवीन्द्र सिंह, जसवान प्रगपुर से विक्रम सिंह, ज्वालामुखी से रमेश धवला, जयासिंहपुर से रवीन्द्र धीमान, सुला से विपिन सिंह परमार, नग्रोटा से अरूण कुमार शामिल हैं.




गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में 9 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव के लिए नामांकन भरने की तारीख 16 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक है और नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 26 अक्टूबर है. वोटों की गिनती 18 दिसंबर को होगी. हिमाचल प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल सात जनवरी 2018 को समाप्त हो रहा है.




बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की ओर से जारी सूची के अनुसार कांगड़ा से संजय चौधरी, शाहपुर से सारविन चौधरी, धर्मशाला से किसन कपूर, पालमपुर से इंदू गोस्वामी, बैजनाथ से मुलख राज प्रेमी, लाहौल स्पीति से डा. रामलाल मार्कंडेय, मनाली से गोविंद सिंह ठाकुर, कुल्लू से महेश्वर सिंह, बंजार से सुरेन्द्र शौरी, अन्नी से किशारी लाल, कार्सोग से हीरा लाल, सुंदरनगर से राकेश जमवाल , नाचन से विनोद कुमार, सीराज से जय राम ठाकुर, दारंग से जवाहर ठाकुर, जोगिन्दर नगर से गुलाब सिंह ठाकुर को उम्मीदवार बनाया गया है.

बीजेपी ने मुख्यमंत्री पद का चेहरा पेश नहीं किया है

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव: बीजेपी ने कुल 68 सीटों के लिए जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव: बीजेपी ने कुल 68 सीटों के लिए जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति ने पिछले शनिवार को यहां पार्टी मुख्यालय में अहम बैठक हुई थी. इस बैठक में हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा की गई थी.










हिमाचल प्रदेश चुनाव के लिए बीजेपी ने मुख्यमंत्री पद का चेहरा पेश नहीं किया है. हालांकि इसके संभावितों में केंद्रीय मंत्री जे पी नड्डा के नाम को लेकर अटकलें लगती रही हैं. प्रदेश में बीजेपी के उम्मीदवारों की सूची में हालांकि नड्डा का नाम शामिल नहीं है. बीजेपी उम्मीदवारों में धरमपुर से महेन्द्र सिंह ठाकुर, बल्ह से इंद्रा सिंह गांधी, सरकाघाट से कर्नल इंद्रा सिंह ठाकुर, भोरंग से कमलेश कुमारी, सुजानपुर से प्रेम कुमार धूमल, हमीरपुर से नरेन्द्र ठाकुर, बरसार से बलदेव शर्मा, नादौन से विजय अग्निहोत्री, चिंतपूर्णी से बलवीर सिंह चौधरी, गाग्रेट से राजेश ठाकुर, हारोली से रामकुमार शर्मा, उना से सतपाल सत्ती, कुटलेहार से वीरेन्द्र कुंवर, धानडूटा से जे आर कटवाल, घुमारविन ने राजेन्द्र गर्ग, विलासपुर से सुभाष ठाकुर, नैना देवजी से रणधीर शर्मा शामिल हैं.




हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अर्की से रतन सिंह पाल, नालागढ़ से किशन लाल ठाकुर, दून से सरदार परमजीत सिंह, सोलन से राजेश कश्यप, कसौली से राजीव सहजाल, पच्छाड से सुरेश कुमार कश्यप, नाहन से राजीव बिंदल, श्री रेणुकजी से बलवीर चौहान, पोंटा साहिब से सुखराम चौधरी, शिल्लई से बलदेव सिंह तोमर, चोपाल से बलवीर सिंह वर्मा, थियांग से राकेश वर्मा, कुसुमपट्टी से विजय ज्योति सैन, शिमला से सुरेश भारद्वाज, शिमला ग्रामीण से प्रमोद शर्मा, जुब्बल कोटखाल से नरेन्द्र बराग्टा, रामपुर से प्रेम सिंह ड्रायक, रोहरू से शशि बाला और किन्नौर से तेजवंत नेगी शामिल हैं.

हरियाणवी डांसर हर्षिता हत्याकांड में सनसनीखेज खुलासा, बहन ने कहा- मेरे पति ने मारा

हरियाणवी डांसर हर्षिता हत्याकांड में सनसनीखेज खुलासा, बहन ने कहा- मेरे पति ने मारा

उभरती हरियाणवी गायिका व डांसर हर्षिता दहिया हत्या मामले में नया मोड़ आ गया है। बुधवार को हर्षिता की बहन ने पानीपत पुलिस को बताया कि उसकी हत्या उसके पति ने करवाई है। हर्षिता की मां की भी हत्या हुई थी। वह इस मामले में गवाह है। इसी कारण उसके पति ने उसकी हत्या की है। उधर, पानीपत के डीएसपी देशराज का कहना है कि मामले की जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है।

हर्षिता के शरीर का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर राजीव मान ने कहा कि शरीर पर 7-8 गोलियों के घाव थे। तीन गोलियों को बरामद कर दिया गया है। इनमें से एक गोली छाती के नीचे वाले हिस्से व दो पिछले हिस्से से मिली हैं। शेष गोलियां शरीर के पार हो गई। गोलियां लगने के अलावा शरीर के किसी हिस्से में कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं।

बता दें, मंगलवार शाम कार सवार दो बदमाशों ने हर्षिता को गोलियों से भून डाला था। वह पानीपत के इसराना के पास साथियों संग जा रही थी। हर्षिता को पांच गोलियां लगीं और उसकी मौके पर मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गई। वारदात इसराना क्षेत्र के चमराड़ा-पुगथला रोड पर हुई।हर्षिता इसाराना क्षेत्र के गांव चमराड़ा गांव में कार्यक्रम के बाद अपने तीन साथियों संग कार में नरेला लौट रही थी। जांच के दौरान पुलिस को मौके से गोलियों के सात खोल मिले हैं। हत्या की वजह पारिवारिक दुश्मनी, खरखौदा के दो हरियाणवी कलाकारों से कहासुनी या फिर फेसबुक पोस्ट पर कमेंट मानी जा रहा है।




हर्षिता ने 8 अगस्त को फेसबुक पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वह कह रही है कि 'वीडियो हटाने के लिए उस पर दबाव बनाया जा रहा है और उसे जान का खतरा है। मगर वह धमकी देने वाले को बेनकाब कर देगी। उसे अपनी जान की परवाह नहीं।' सोनीपत के गांव नाहरा-नाहरी की निवासी हर्षिता दहिया फिलहाल अपनी मौसी के घर दिल्ली के नरेला में रह रही थी।पुलिस पूछताछ में सोनीपत के राठधाना गांव के प्रदीप कुमार ने बताया कि वह गायक, लेखक व कलाकार है। 15 अक्टूबर को सोनीपत के देवीलाल पार्क में कई हरियाणवी कलाकर आए हुए थे। वहीं पर उसकी मुलाकात हर्षिता दहिया, गुमड़ के संदीप पहल उर्फ शैंडी और बल्लभगढ़ की संजय कालोनी की निशा से हुई थी।उसने बताया कि मंगलवार सुबह आठ बजे संदीप ने उसे कॉल कर बताया कि गाड़ी लेकर इसराना क्षेत्र के चमराड़ा गांव की चौपाल में जाना है। वहां पर युवा किसान जागृति मिशन द्वारा 36 बिरादरी के भाईचारे के लिए कार्यक्रम है। इस पर वह बल्लभगढ़ के पुल के नीचे कार ले गया और वहां से संदीप, निशा और हर्षिता को लेकर गांव में पहुंचा। वहां एक घंटे के कार्यक्रम के बाद उन्होंने गांव की सरपंच सुमन देवी के घर खाना खाया।




उसने बताया कि इसके बाद दोपहर करीब दो बजे वह चारों सोनीपत के लिए चल दिए। उसके साथ आगे की सीट पर संदीप और पीछे की सीट पर हर्षिता और निशा बैठी थी। अचानक पुगथला रोड पर मुर्गी फार्म के पास काले रंग की फोर्ड फिगो सवार दो बदमाशों ने कार अड़ाकर उनकी गाड़ी रुकवा ली। कार से एक बदमाश उतरा और उसने कहा कि उसे हर्षिता से हिसाब चुकता करना है, इसलिए बाकी तीनों कार से उतर कर भाग जाएं, नहीं तो उनकी भी जान जाएगी।इस पर वह, संदीप व निशा खिड़की खोलकर खेतों की तरफ भाग गए। तभी कार से दूसरा दूसरा बदमाश उतरा और दोनों ने हर्षिता को गोलियों से भून डाला। ग्रामीणों ने वारदात की सूचना पुलिस को दी। पुलिस जांच में हर्षिता की गर्दन पर गोलियों के कई निशान मिले हैं।




एसपी राहुल शर्मा, डीएसपी क्राइम देशराज व एफएसएल की टीम ने भी मौका मुआयना किया। थाना इसराना पुलिस ने प्रदीप कुमार के बयान पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। एसपी राहुल शर्मा ने बताया कि हर्षिता की हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है। हत्यारों की तलाश में सीआइए-1, 2, थाना इसराना और साइबर सेल की टीमें सोनीपत, दिल्ली, रोहतक, खरखौदा व आसपास क्षेत्र में छापामारी कर रही हैं। बुधवार को हर्षिता के पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पाएगा कि उसे कितनी गोलियां लगी हैं। पुलिस के अनुसार हर्षिता की मां की मौत हो चुकी है। उसकी मां को जीजा ने मार दिया था। जीजा ने उसे व उसकी बहन को भी जान से मारने की धमकी दे रखी थी। हर्षिता की बहन भी जीजा के चंगुल से छूटकर भाग गई थी, जबकि हर्षिता मौसी के घर नरेला रह रही थी।




निशा और संदीप ने कहा, फेसबुक पर हुआ संपर्क




बल्लभगढ़ की निशा ने बताया कि वह तीन दिन पहले ही फेसबुक के जरिये हर्षिता के संपर्क में आई थी। उसे हर्षिता के परिवार के बारे में जानकारी नहीं है। गुमड़ से संदीप ने बताया कि उसकी चार दिन पहले ही फेसबुक के जरिये ही उसकी हर्षिता से बातचीत हुई थी। हर्षिता किसानों व 36 बिरादरी के बारे में बातें करती थी। हर्षिता ने उसे नहीं बताया था कि उसे जान का खतरा है।





बाड़मेर ओपन जेल के कैदी परिवारों के साथ दिवाली की खुशियां बांटी ग्रुप फॉर पीपल ने

बाड़मेर ओपन जेल के कैदी परिवारों के साथ दिवाली की खुशियां बांटी ग्रुप फॉर पीपल ने

परिवारों को मिठाई और आतिशबाज़ी भेंट






बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपल के सदस्यों ने आज दीवाली की खुशिया ओपन जेल के कैदियों के परिवारों की बीच बांटी ,ग्रुप अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठोड ,संयोजक चन्दन सिंह भाटी ,जेलर रामूराम ,ग्रुप के वरिष्ठ सदस्य संजय शर्मा ,शंकर लाक गोली ,हरीश धनदे सहित ग्रुप मेम्बर्स रमेश सिंह िन्दा ,नरेंद्र गिराछ खत्री ,छोटू सिंह पंवार ,जय परमार  ,डॉ हितेश चौधरी ,प्रेम सिंह निर्मोही ,जगदीश परमार , मदन कटारिया ,भोम सिंह बलाई नरेश माली ,सहित कई मेम्बर्स ने छोटे बच्चो को दीवाली की मिठाई और पटाखे भेंट किये ,इस अवसर पर आज़ाद सिंह राठोड ने कहा की ओपन जेल के कैदियों के परिवार समाज की मुख्य धारा का अंग हैं ,परिस्थतिया व्यक्ति को अपराध के लिए मजबूर करती हैं ,सजा के साथ आपको अच्छा साबित करने का अवसर मिला हैं ,उन्होंने कहा की इन परिवारों के सहयोग के लिए ग्रुप सदैव तत्पर रहेगा ,जेलर रामूराम ने कहा की ग्रुप की अच्छी सोच हे की वो दीपावली का पर्व इनपरिवारों के बीच मनाने आये हैं ,उन्होंने कहा की इन परिवारों की सिमित जरूरते हैं ,इन जरूरतों को पूरा करने के लिए भामाशाहो को आगे आना चाहिए ,उन्होंने कहा की ये कैदी दिन में मेहनत मज़दूरी कर अपने परिवारों का भरण पोषण कर रहे है,ऐसे में इन्हे सहायता की नहीं मानवीय सम्बल की जरूरत हैं ,ग्रुप के वरिष्ठ सदस्य संजय शर्मा ने कहा की ग्रुप जनहितार्थ कार्य करता आया हैं ,इन परिवारों के लिए जो बन पड़ेगा करने का प्रयास करेंगे ,ग्रुप अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठोड के नेतृत्व में इन परिवारों को मिठाई और पटाखों के पैकेट वितरित किये गए ,