मंगलवार, 22 अगस्त 2017

, जालोर किसानो की मांगें राज्य सरकार के स्तर पर विचाराधीन



 , जालोर किसानो की मांगें राज्य सरकार के स्तर पर विचाराधीन
शीघ्र समाधान के प्रयास
जालोर, 22 अगस्त। भीनमाल उपखण्ड कार्यालय के बाहर विभिन्न मांगों को लेकर धरना दे रहे किसानों का ज्ञापन जिला प्रशासन द्वारा प्रतिदिन राज्य सरकार को भेजा जा रहा है। राज्य सरकार के स्तर पर इन मांगों पर विचार किया जा रहा है। किसानों की उचित मांगों का शीघ्र समाधान निकाले जाने के प्रयास जारी हैं।

जिला कलेक्टर श्री एल.एन. सोनी ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि किसानों का ज्ञापन 8 अगस्त, 2017 को प्राप्त हुआ था, उसी दिन मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद द्वारा पंचायत समिति भीनमाल और रानीवाड़ा के विकास अधिकारियों को पानी के बहाव क्षेत्रा से झाड़ियां हटाने के आदेश दे दिए गए थे एवं इसकी एक प्रतिलिपि किसानों के प्रतिनिधि श्री सुरेश व्यास को भी दे दी गई है। उन्होंने बताया कि झाड़ियां हटाने का कार्य चल रहा है। किसानों की अन्य मांगें राज्य सरकार के स्तर पर विचाराधीन है।

श्री सोनी ने बताया कि मंगलवार को जिला परिषद सीईओ श्री हरिराम मीणा तथा अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री नरेश बुनकर किसानों से वार्ता के लिए भीनमाल गए। वार्ता के अनुरूप किसानों का पक्ष जानकर राज्य सरकार के समक्ष शीघ्र रखा जाएगा।

---000----

ग्राम पंचायतों ने करवाई पानी के बहाव क्षेत्रों में झाड़ियों व बबूलों की कटाई
जालोर, 22 अगस्त। जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों की ओर से बाढ़ व अतिवृष्टि से पानी के बहाव क्षेत्रा में आने वाली झाड़ियों व बबूलों की कटाई करवाकर रास्तों का दुरूस्तीकरण किया गया है।

जिला कलक्टर एल.एन.सोनी ने बताया कि सम्बन्धित विकास अधिकारियों से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार आहोर पंचायत समिति की कवराडा, बांकली, शंखवाली, पादरली, नोसरा, आहोर, नोरवा, भोरड़ा, काम्बा, चांदराई, पावटा, भंवरानी, रायथल, रामा, अजीतपुरा, अगवरी, चवरछा, डोडियाली, गुडा बालोतान, हरजी, थांवला, उम्मेदपुर, भैंसवाड़ा, बिठुडा, बाला, भाद्राजून व सुगालिया जोधा ग्रम पंचायत में, रानीवाड़ा पंचायत समिति की रानीवाड़ा कलां, रानीवाड़ा खुर्द, मैत्राीवाड़ा, भाटीप, धानोल, दहीपुर, चितरोड़ी, कोडका, कूड़ा, करड़ा, जालेराखुर्द, सुरजवाडा, मेडा, बडगांव, धामसीन, जाखड़ी, गांग, आखराड़, रतनपुर व रोपसी ग्राम पंचायत में झाड़ियों एवं बबूलों की कटाई की गई है।

चितलवाना पंचायत समिति की जोधावास, झाब, आकोली, देवड़ा, चितलवाना, परावा, हाडेचा, गोमी, वीरावा, भीमगुडा,जानवी, सेसावा, केसूरी, डहूकियों व साहू की ढ़ाणी, हेमागुडा, दूठवा, काछेला, ईटादा, जाखड़ी, टांपी, डबाल, सिवाडा, होथीगांव व संुथडी ग्राम पंचायत में, सायला पंचायत समिति की सायला, तीखी, सांफाडा, उम्मेदाबाद, ओटवाला, आसाणा, तूरा, सुराणा, तिलोड़ा, दादाल, देताकलां व थलवाड़ ग्राम पंचायत में तथा भीनमाल पंचायत समिति की चैनपुरा, निम्बावास, पुनासा, वाडाभाड़वी, कावतरा, राउता, कुका, डूंगरवा, धुम्बड़िया, जैसावास, भागलभीम, दांतीवास, सेवड़़ी, भालणी, नई मोरसीम, जैरण, बाली, दासपां, नरता व जुंजाणी ग्राम पंचायत में सम्बन्धित ग्राम पंचायतों द्वारा अतिवृष्टि व बाढ़ से पानी के बहाव क्षेत्रा में आने वाली झाड़ियों व बबूलों की कटाई करवाकर रास्तों का दुरूस्तीकरण किया गया है।

---000---

विधायक स्थानीय क्षेत्रा विकास कार्यक्रम के तहत 38.96 लाख की स्वीकृति जारी
जालोर, 22 अगस्त। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने विधायक स्थानीय क्षेत्रा विकास कार्यक्रम के तहत तीन कार्य के लिए 38 लाख 96 हजार 800 रूपए की वित्तीय स्वीकृति के साथ ही प्रथम किश्त की राशि हस्तांतरण करने की स्वीकृति जारी की हैं।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि आहोर विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित की अनुशंसा पर विधायक स्थानीय क्षेत्रा विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत चांदना ग्राम पंचायत में काण्दर बस स्टेण्ड से जैन मंदिर तक सी.सी.रोड़ निर्माण कार्य के लिए 10 लाख की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। प्रथम किश्त के रूप में 8 लाख की राशि हस्तांतरण करने की स्वीकृति भी जारी कर दी गई है।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार भीनमाल विधायक पूराराम चैधरी की अनुश्ंाषा पर भीनमाल विधानसभा क्षेत्रा के ब्लाॅक राप्रावि व राउप्रावि में छात्रा-छात्राओं के लिए फर्श दरी क्रय करने के लिए 19 लाख 96 हजार 800 की वित्तीय स्वीकृति व प्रथम किश्त के रूप में 16 लाख की राशि हस्तांतरण की स्वीकृति जारी की गई हैं। साथ ही गजीपुरा ग्राम पंचायत के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कोडिटा में दो अतिरिक्त कक्षा-कक्ष निर्माण कार्य के लिए 9 लाख की वित्तीय स्वीकृति व प्रथम किश्त के रूप में 7 लाख 20 हजार रूपयों की राशि हस्तांतरण की स्वीकृति जारी की गई हैं।

---000---

मृत्तक कीे पत्नी को 5 लाख की आर्थिक सहायता मंजूर
जालोर, 22 अगस्त। जिला कलक्टर एल.एन.सोनी ने बाढ़ एवं अतिवृष्टि के दौरान एक व्यक्ति की मृत्यु होने पर उसके परिजनों को मुख्यमंत्राी सहायता कोष से एक लाख व आपदा राहत में चार लाख रूपयों की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की हैं।

जिला कलक्टर एलएन सोनी ने बताया कि अतिवृष्टि के दौरान सायला तहसील के पोषाणा निवासी मीठाराम पुत्रा जोराराम माली की अतिवृष्टि एवं बाढ़ से घटित दुर्घटना में कोमता नदी के तेज बहाव में बह जाने के कारण 26 जुलाई, 2017 को मृत्यु हो गई थी। संबंधित उपखण्ड अधिकारियों एवं तहसीलदारों की रिपोर्ट के आधार पर मृतक की पत्नी श्रीमती जमू देवी को मुख्यमंत्राी सहायता कोष से एक लाख रुपए व आपदा राहत में चार लाख रूप्यों की राशि की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई हैं। साथ ही मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुंधरा राजे ने मृतकों के आश्रितों को संवेदना प्रकट की है।

---000---

जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद् व सतर्कता समिति की बैठक बुधवार को
जालोर, 22अगस्त। जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद् एवं सतर्कता समिति की बैठक जिला कलक्टर एल.एन. सोनी की अध्यक्षता में 23 अगस्त बुधवार को प्रातः 11 बजे कलेक्टेªट सभागार में आयोजित की जाएगी।

जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद् के सदस्य सचिव व जिला रसद अधिकारी सम्पतराज वडेरा ने बताया कि बैठक में पूर्व आयोजित बैठक की पालना प्रगति सहित उपभोक्ता जागृति के लिए प्रचार-प्रसार, उपभोक्ता संरक्षण, संवर्धन व प्रोत्साहन आदि पर चर्चा की जाएगी।

---000---

बाड़मेर शहर मंे आज से आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया जाएगा



बाड़मेर शहर मंे आज से आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया जाएगा
बाड़मेर,22 अगस्त। बाड़मेर शहर मंे मौसमी बीमारियांे की रोकथाम के लिए जिला कलक्टर षिवप्रसाद मदन नकाते के निर्देषानुसार बुधवार से निःषुल्क आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया जाएगा।

जिला आयुर्वेद अधिकारी डा.नरेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि जिला प्रषासन एवं आयुर्वेद विभाग के सहयोग से 23 एवं 24 अगस्त को बाड़मेर शहर मंे बस स्टेण्ड, रेलवे स्टेषन, जिला आयुर्वेद चिकित्सालय एवं राजकीय चिकित्सालय मंे प्रातः 8 से 12 बजे तक निःषुल्क आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया जाएगा। जिला आयुर्वेद अधिकारी ने बताया कि मलेरिया, डेंगू, स्वाइन फ्लू एवं अन्य मौसमी बीमारियांे की रोकथाम के लिए काढ़ा तैयार किया जा रहा है। यह काढ़ा शरीर को रोगांे से लड़ने की क्षमता प्रदान करता है। उनके मुताबिक वृद्विचंद जैन केन्द्रीय बस स्टेण्ड पर डा.प्रदीप धनदे, रेलवे स्टेषन पर डा.पकंज विष्नोई, राजकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय मंे डा.नरेन्द्र कुमार एवं राजकीय चिकित्सालय मंे डा.शालिनी तथा डा.सुरेन्द्र चौधरी के नेतृत्व मंे निःषुल्क आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया जाएगा। घर मंे काढ़ा बनाने के लिए सूखा काढ़ा नजदीकी आयुर्वेदिक चिकित्सालय से भी निःषुल्क प्राप्त किया जा सकता है।

बाड़मेर सैकंडरी सेटअप मंे कार्यग्रहण नहीं करने वाले षिक्षकांे का रूकेगा वेतन



बाड़मेर सैकंडरी सेटअप मंे कार्यग्रहण नहीं करने वाले षिक्षकांे का रूकेगा वेतन
बाड़मेर, 22 अगस्त। प्राइमरी सेटअप से सैकंडरी सेटअप मंे पदोन्नत होने वाले षिक्षकांे के नवीन नियुक्ति स्थल पर कार्यग्रहण नहीं करने की स्थिति मंे उनका वेतन रोका जाएगा। इसमंे ऐसे षिक्षकांे को रियायत दी गई है जिनके नवीन स्थल पर पदभार ग्रहण करने पर विद्यालय मंे कोई भी षिक्षक पीछे नहीं रहेगा।

जिला कलक्टर षिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि ऐसे विद्यालय जहां के एकल षिक्षक का सैकंडरी सेटअप मंे चयन हुआ है, लेकिन उसके नवीन स्थान पर पदभार ग्रहण करने से उस विद्यालय मंे षिक्षकांे की संख्या शून्य हो जाएगी, ऐसे षिक्षकांे को रियायत दी गई है। इसके अलावा समस्त षिक्षकांे को सैकंडरी सेटअप वाले विद्यालयांे मंे कार्य ग्रहण करना होगा। इस आदेष की पालना नहीं करने वाले षिक्षकांे का वेतन रोकने के आदेष दिए गए है।

Attachments area

जैसलमेर पुलिस कर्मी ने दिया ईमानदारी का परिचय



जैसलमेर पुलिस कर्मी ने दिया ईमानदारी का परिचय

बेस कीमति मोबाईल उसके स्वामी का लोटाया

मोबाईल मालिक ने पुलिस कर्मी की ईमानदारी की भूरी भूरी प्रंशसा



पुलिस अधीक्षक कार्यालय जैसलमेर में अपराध शाखा में पदस्थापित कानि0 चन्द्रभान 475 को कलक्टर परिसर के बाहर स्थित एटीएम में एक बेस कीमति मोबाईल पडा मिला, जिसके आस पास उसके मालिक की तलाश की मगर कोई पता नहीं चला, तब कानि0 चन्द्रभान वह फोन लेकर कार्यालय पुलिस अधीक्षक जैसलमेर में आया व अपराध सहायक श्री राजूराम निपु को सुपर्द किया जिस पर श्री राजूराम के द्वारा अथक प्रयास कर उसके स्वामी का पता लगा कर मोबाईल के मालिक श्री अरविन्द कुमार भार्गव को कार्यालय में बुलाकर उसका मोबाईल उसे सही सूपर्द किया। जिस पर मोबाईल के मालिक श्री अरविन्द कुमार भार्गव ने पुलिस कर्मी श्री चन्द्र भान कानि0 के उक्त ईमानदारी पूर्वक अपने कर्तव्य का पालन करने पर उसके कार्य की भूरी भूरी प्रंशसा की।

बाड़मेर,अंतर मंत्रालयिक केन्द्रीय अध्ययन दल आज बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा करेगा



बाड़मेर,अंतर मंत्रालयिक केन्द्रीय अध्ययन दल आज बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा करेगा
बाड़मेर, 22 अगस्त। अंतर मंत्रालयिक केन्द्रीय अध्ययन दल बुधवार को बाड़मेर जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रांे का दौरा करेगा।

जिला कलक्टर षिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि आर.बी.कौल की अगुवाई मंे तीन सदस्यीय अंतर मंत्रालयिक केन्द्रीय अध्ययन दल बुधवार को धोरीमन्ना एवं गुड़ामालानी पंचायत समिति के विभिन्न गांवांे का दौरा बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लेगा। इस केन्द्रीय अध्ययन दल मंे आर.बी.कौल के अलावा सुभाषचन्द्र एवं देषराज मीना शामिल है।

कृषि आयुक्त ने फसल बीमा एवं आपदा प्रबंधन कार्यों की जानकारी ली

बाड़मेर, 22 अगस्त। कृषि विभाग के आयुक्त विकास सीताराम जी भाले ने मंगलवार को बाड़मेर जिले मंे फसल बीमा, अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रांे मंे राहत भुगतान एवं रेस्टोरेशन कार्यों की जानकारी ली।

जिला कलक्टर षिवप्रसाद मदन नकाते ने कृषि विभाग के आयुक्त विकास सीताराम जी भाले को बाड़मेर जिले में अतिवृष्टि के दौरान खराब हुई फसलों, भुगतान प्रक्रिया एवं अतिवृष्टि के दौरान जिला प्रशासन की ओर से किए गए बचाव एवं राहत कार्यों की जानकारी दी। इस दौरान आयुक्त भाले ने अतिवृष्टि से फसलों मंे हुए खराबे के संदर्भ में विस्तृत चर्चा करते हुए बाड़मेर जिले मंे आवश्यकतानुसार बजट आवंटित करवाने का भरोसा दिलाया।

बाड़मेर अवैध षराब जब्त करने में सफलता

 बाड़मेर अवैध षराब जब्त करने में सफलता

1. श्री भवरसिंह स.उ.नि. पुलिस थाना सिवाना मय पुलिस जाबता द्वारा मुखबीर की ईतला पर मुलजिम रतनसिंह पुत्र हमीर सिंह उम्र 25 साल निवासी केरली नाडी सरहद सिवंाना के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स की 58 पव्वे देषी शराब जब्त की जाकर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सिवाना पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। 

2. श्री भवरसिंह स.उ.नि. पुलिस थाना सिवाना मय पुलिस जाबता द्वारा मुखबीर की ईतला पर मुलजिम उदय सिंह पुत्र रूपसिंह उम्र 38 साल पेषा मजदुरी नि सोलकिया का वास सिवाना के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स की 53 पव्वे देषी शराब जब्त की जाकर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सिवाना पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। 

3. श्री नीम्बाराम हैड कानि. पुलिस थाना नागाणा मय पुलिस जाबता द्वारा मुखबीर की ईतला पर मुलजिम पदमसिह पुत्र लखसिह राजपुत निवासी बान्दरा के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स की 4 बोतल हथकडी शराब जब्त की जाकर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना नागाणा पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। 

4. श्री निम्बाराम हैड कानि. पुलिस थाना सिणधरी मय पुलिस जाबता द्वारा मुखबीर की ईतला पर मुलजिम भूराराम पुत्र देवाराम भील उम्र 22 साल निवासी धनबा हाल सिणधरी चारणान के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स की 96 पव्वे देषी शराब जब्त की जाकर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सिणधरी पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। 

सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते पाये जाने पर कार्यवाही

5. श्री मगनखां स.उ.नि. पुलिस थाना कोतवाली मय पुलिस जाबता द्वारा मुखबीर की ईतला पर महावीर टाउन के पीछे सार्वजनिक स्थान पर मुलजिम किशनलाल पुत्र बालाराम माली नि. विष्णु कालानी, जगदीश पुत्र हुकमसिह राणा राजपुत नि. कल्याणपुरा व अरूण पुत्र सुखदेव वाल्मिकी नि. हरीजन बस्ती द्वारा तास के पतो पर दांव लगाकर जुआ खेलते हुए को दस्तयाब कर इनके कब्जा से 4350 रूपये जुआ राषी जब्त की जाकर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर जुआ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। 




बाड़मेर जालसाजी के प्रकरण में मुस्तगीस स्वयं निकला षडयंत्रकारी, मुस्तगीस आरोपी गिरफ्तार



बाड़मेर जालसाजी के प्रकरण में मुस्तगीस स्वयं निकला षडयंत्रकारी, मुस्तगीस आरोपी गिरफ्तार
मुस्तगीस श्री स्वरूपसिंह पुत्र उत्तमंिसह जाति राजपूरोहित निवासी जूडिया ने मुल. स्वरूपसिंह पुत्र कुम्पसिंह जाति राजपुरोहित निवासी जूडिया के विरूद्ध न्यायालय मार्फत प्रकरण संख्या 09 दिनांक 01.03.2017 धारा 420, 467, 468, 471, 120(बी) भा.द.स. पुलिस थाना गिराब में दर्ज करवाया गया था जिसमें श्रीमति पुष्पादेवी के नाम सहकारी किसान कार्ड वर्ष 2011 में मुल. स्वरूपसिंह पुत्र कुम्पसिंह जाति राजपूरोहित निवासी जूडिया व तत्कालिन जी.एस.एस.एस झणकली के सहायक व्यवस्थापक श्री सुरेष कुमार पुत्र देवाराम जाति माली निवासी षिव नेे साथ मिलकर श्रीमति पुष्पादेवी पत्नी स्वरूपसिंह के नाम से धोखाधड़ी पूवर्क फर्जी सहकार किसान कार्ड की डायरी बना कर अल्पकालीन सदस्यता प्राप्त कर ऋण प्राप्त किया गया उक्त दोनो मुल्जिमो को पूर्व में गिरफ्तार के पेष अदालत किया जा चुका है मुस्तगीस द्वारा प्रथम सूचना रिपोर्ट में न्यायालय के समक्ष पेश श्रीमति पुष्पादेवी के नाम से वर्ष 2015 में जारी सहकारी किसान कार्ड की छायाप्रतिया के सम्बन्ध में अन्वैषण किया गया तो पाया गया कि वर्ष 2016 में प्रकरण मुल. स्वरूपसिंह पुत्र कुम्पसिंह ने मुस्तगीस श्री स्वरूपसिंह पुत्र उत्तमसिंह के विरूद्ध एक धोखाधडी का मामला दर्ज करवाया था जिसमें मुस्तगीस श्री स्वरूपसिंह/उत्तमंिसह जेल गया था इस कारण मुल. स्वरूपसिंह/कुम्पसिंह को फंसाने एवम् अपना बदला लेने के लिए प्रयास किये तब प्रकरण मुस्तगीस को पता चला कि स्वरूपसिंह /कुम्पसिंह की पत्नी पुष्पादेवी के नाम से फर्जी तरीके से सहकारी किसान कार्ड बना हुआ है तो उसने न्यायालय में एक परिवाद किया गया न्यायालय द्वारा सहकारी किसान कार्ड की नकल प्रति पेष करने का निर्देश दिया गया तब मुस्तगीस स्वरूपसिंह/उत्तमसिंह ने उक्त सहकारी किसान कार्ड की छाया प्रतिया प्राप्ति हेतु प्रयास किये मगर सहकारी किसान कार्ड की छायाप्रतिया प्राप्त नहीं हुई तब अपना बदला लेने हेतु मुस्तगीस स्वरूपसिंह पुत्र उत्तमसिंह जाति राजपूरोहित निवासी जूडिया ने फर्जी तरीके से सहकारी किसान कार्ड की डायरी एवम्ं हल्का पटवारी की मोहर प्राप्त कर श्रीमति पुष्पादेवी के नाम से फर्जी सहकारी किसान कार्ड बनाया गया जिससे स्वरूपसिंह पुत्र उत्तमसिंह के विरूद्ध जुर्म धारा जुर्म धारा 420, 467, 468, 471, 120(बी) भा.द.स. प्रमाणित पाया जाने पर आज दिनांक 22.8.2017 को गिरफ्तार किया गया।




मुख्यमंत्राी आपकी बेटी योजना की बालिकाओं को मिलेगी 13-13 लाख रूपए की वित्तीय सहायता



मुख्यमंत्राी आपकी बेटी योजना की बालिकाओं को मिलेगी 13-13 लाख रूपए की वित्तीय सहायता
अजमेर, 22 अगस्त। मुख्यमंत्राी हमारी बेटी योजना के लिए चयनित बालिकाओं से प्रशासनिक अधिकारियों ने मिलकर कैरियर के बारे में विचार विमर्श कर मार्गदर्शन किया।

अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती दर्शना शर्मा ने बताया कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की माध्यमिक परीक्षा में जिले में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली दो मेधावी छात्राओं एवं एक बीपीएल परिवार छात्रा को कुल 13 लाख 75 हजार तक की वित्तीय सहायता मुख्यमंत्राी हमारी बेटी योजना के अन्तर्गत करवायी जाएगी। हमारी बेटी योजना में सत्रा 2017-18 के लिए चयनित बालिकाओं से मंगलवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार एवं श्री अबु सूफियान चैहान मिले।

उन्होंने बताया कि सत्रा 2017-18 के लिए राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की माध्यमिक परीक्षा के अन्तर्गत जिले में मेधावी वर्ग में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय आदर्श नगर की तमन्ना कटिरिया प्रथम तथा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय श्रीनगर रोड की आरती मीना द्वितीय स्थान पर रही। इसी प्रकार बीपीएल मेधावी वर्ग में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चापानेरी की पिंकी साहु ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इन बालिकाओं को मुख्यमंत्राी हमारी बेटी योजना के माध्यम से कक्षा 11 एवं 12 में अधिकतम एक-एक लाख कोचिंग फीस तथा 15-15 हजार अन्य खर्चो के लिए उपलब्ध करवाए जाएंगे। साथ ही इसके पश्चात आगे पढ़ने के लिए आगामी 5 वर्ष तक प्रतिवर्ष अधिकतम 2-2 लाख रूपए फीस एवं 25-25 हजार सामान्य खर्चो के लिए दिए जाएंगे। फीस की राशि संस्थान को भेजी जाएगी तथा सामान्य खर्चो की राशि बालिका के बैंक खाते में जमा करवायी जाएगी। यह राशि बालिका शिक्षा फाउंडेशन के द्वारा उपलब्ध करवाया

उन्होंने बताया कि अतिरिक्त जिला कलक्टर से मिलकर बालिकाओं ने अपनी आगामी शैक्षिक योजनाओं के बारे में चर्चा की। तमन्ना कटिरिया चिकित्सक बनकर भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाने की इच्छुक है तथा आरती मीना भारतीय प्रशासनिक सेवा को अपना कैरियर बनाना चाहती है। पिंकी साहु के पिता श्री मोहन लाल ने पिंकी को सीकर में विज्ञान वर्ग के अन्तर्गत अध्ययन करने के लिए भेजा है। इन बालिकाओं को प्रशासनिक अधिकारियों ने अध्ययन रणनिति तथा विषयों के बारे में मार्गदर्शन प्रदान किया।


जलापूर्ति रहेगी सामान्य
अजमेर, 22 अगस्त। अजमेर जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में 23 एवं 24 अगस्त को जलापूर्ति सामान्य रहेगी।

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता श्री अरूण श्रीवास्तव ने बताया कि थडोली से नसीराबाद के मध्य 1500 एमएम की पाइप लाइन में केकड़ी आफटेक पर वाॅल्व में हो रहा लीकेज आंशिक नियंत्रित कर लिया गया है एवं लीकेल को बिना शट-डाउन लिये ओर कम करने की कार्यवाही जारी है। अतः 23 अगस्त को प्रातः 9 बजे से प्रस्तावित शट-डाउन फलहाल स्थगित किया गया है।


आईटीआई में काउंसलिंग 31 अगस्त को
अजमेर, 22 अगस्त। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में रिक्त रहे व्यवसायों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग 31 अगस्त को प्रातः 10 बजे होगी। आॅनलाइन प्रक्रिया एवं मैनुअल काउंसलिंग के उपरान्त रिक्त रहे व्यवसायों में व्यक्तिगत काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए 29 अगस्त को सायं 5 बजे तक आवेदन आमंत्रित किए गए है। काउंसलिंग में अभ्यर्थी को मूल दस्तावेजों एवं निर्धारित शुल्क के साथ उपस्थित होना होगा।

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य श्री नरेश शर्मा ने बताया कि रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए अन्तिम अवसर प्रदान किया जाएगा। वैल्डर, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, आईसीटीएसएम, प्लम्बर, पैटर्न मैकर, वायरमेन, फाऊंड्रीमेन, फोर्जर एण्ड हीट ट्रीटर, कारपेंटर, शीटमेटल, स्टेनों अंग्रेजी एवं आॅफसेट मशीन कम बुक वाइंडर के नियमित व स्ववितपोषित व्यवसायों में प्रवेश की इच्छुक अभ्यर्थी लाइवलीहुड पोर्टल से आवेदन डाउनलोड कर सकते है।

महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य ने बताया कि संस्थान में इलेक्ट्राॅनिक्स मैकेनिक, इंटीरियर डिजाइन एण्ड डेकोरेशन, फेशन डिजाइन टेक्नोलाॅजी, बेसिक काॅस्मेटोलाॅजी, स्वीईंग टेक्नोलाॅजी एवं इन्र्फोमेशन एण्ड कम्यूनेशन टेक्नोलाॅजी सिस्टम मैन्टेनेंस (एसएफएस) में रिक्त स्थानों पर प्रवेश के लिए भी आवेदन आमंत्रित किए गए है। स्वीईंग टेक्नोलाॅजी व्यवसाय की योग्यता 8वीं तथा अन्य व्यवसायों के लिए योग्यता माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण निर्धारित की गई है।


अब एडीए में आॅनलाइन जमा होगी अर्नेस्ट मनी व प्रोसेसिंग फीस
अजमेर, 22 अगस्त। अजमेर विकास प्राधिकरण में अब टेण्डर प्रक्रिया के तहत अर्नेस्ट मनी, टेण्डर काॅस्ट व प्रोसेसिंग फीस भी आॅनलाइन जमा होगी। इससे समय की बचत होगी तथा सभी को फायदा मिलेगा। प्राधिकरण ने सभी पंजीकृत ठेकेदारों से रजिस्ट्रेशन करवाकर पासवर्ड प्राप्त करने का आग्रह किया है।

प्राधिकरण के अनुसार राज्य सरकार के निर्देशानुसार एडीए में टेण्डर की प्रक्रिया आॅनलाइन की जा रही है। अब प्राधिकरण में अर्नेस्टमनी, टेण्डर काॅस्ट व प्रोसेसिंग फीस भी आॅनलाइन जमा करानी होगी। इसके लिए सभी पंजीकृत ठेकेदारों को रजिस्ट्रेशन कराकर पासवर्ड प्राप्त करना होगा। इसके लिए प्राधिकरण के कमरा नम्बर 14 अथवा मोबाइल नम्बर 9352323606 एवं 8696558855 पर सम्पर्क किया जा सकता है। आगामी दिनों में टेण्डर प्रक्रिया आॅनलाइन ही अपनायी जाएगी जिसे विभाग की साइट व पोर्टल पर देखा जा सकता है।


जिला स्तरीय विज्ञान सेमीनार कल माॅडल स्कूल में
अजमेर, 22 अगस्त। राजस्थान शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान तथा शिक्षा विभाग द्वारा जिला स्तरीय विज्ञान सेमीनार कल सुन्दर विलास स्थित राजकीय माॅडल बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित की जाएगी।




बाड़मेर,पश्चिमी सरहद के अंतिम गांव अकली पहुंचा बेटी बचाने का संदेश




बाड़मेर,पश्चिमी सरहद के अंतिम गांव अकली पहुंचा बेटी बचाने का संदेश

-बीएसएफ एवं वायुसेना की जवानांे के कैमल सफारी दल का ग्रामीणांे ने किया स्वागत
बाड़मेर, 21 अगस्त। सीमा सुरक्षा बल एवं वायुसेना के कैमल सफारी दल के सदस्यांे ने सोमवार को पश्चिमी सरहद के अंतिम गांव अकली मंे महिला सशक्तिकरण, बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया। इस दौरान ग्रामीणांे ने कैमल सफारी दल का गर्मजोशी से स्वागत किया।

सीमा सुरक्षा बल की पहली महिला अधिकारी तनुश्री पारीख एवं भारतीय वायु सेना की स्क्वाड्रन लीडर अनुष्का लोमस की अगुवाई मंे कैमल सफारी दल सोमवार प्रातः 9.30 बजे अकली गांव पहुंचा। अकली गांव मंे आयोजित कार्यक्रम मंे 151वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल के द्वितीय कमान अधिकारी रविन्द्र ठाकुर, गडरारोड़ प्रधान तेजाराम मेघवाल, सरपंच श्रीमती इंद्रा देवी एवं गणमान्य लोगों ने महिला दल की अगवानी की। कैमल सफारी दल के विद्यालय प्रांगण मंे पहुंचने पर ग्रामीणों, स्कूली बच्चों ने पुष्प-वर्षा कर और छात्राओं ने तिलक लगा कर इन महिला जवानांे का स्वागत किया। इस कार्यक्रम में राजकीय माध्यमिक विद्यालय अकली के साथ केन्द्रीय विद्यालय, जैसिंदर के छात्र-छात्राएं भी उपस्थित थीं।इस दौरान दल का नेतृत्व कर रही सीमा सुरक्षा बल की पहली महिला अधिकारी तनुश्री पारीख एवं भारतीय वायु सेना की स्क्वाड्रन लीडर अनुष्का लोमस ने परिवार और समाज में लड़कियों को समान अधिकार और पुरुषों के बराबर का हक दिलाने के लिए स्त्री-शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। साथ ही उपस्थित अभिभावकों से बालिकाओं को किसी भी परिस्थिति में विद्यालय नहीं छुड़ाने की शपथ ली। इस कार्यक्रम के अंत में द्वितीय कमान अधिकारी रविन्द्र ठाकुर ने विद्यालय परिवार और ग्राम वासियों को सहयोग और इस अभियान का हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।