सोमवार, 1 मई 2017

सीकर सीकर में पकड़ा गया गया है ये हिस्ट्रीशीटर, पुलिस कर रही पूछताछ


सीकर में पकड़ा गया गया है ये हिस्ट्रीशीटर, पुलिस कर रही पूछताछ
सीकर सीकर में पकड़ा गया गया है ये हिस्ट्रीशीटर, पुलिस कर रही पूछताछ


कई दिनों से फरार चल रहा हिस्ट्रीशटर आखिर सोमवार को पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया। इस पर पहले से ही कई मामले दर्ज हैं। साथ सीकर में हुए नाबालिग के साथ दुष्कर्म मामले में भी यह हिस्ट्रीशीटर संदिग्ध है। जानकारी के अनुसार सोमवार को पुलिस ने कई दिनों से फरार चल रहे हिस्ट्रीशटर अनिल बेदी को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताते हैं इस पर शहर व आसपास के क्षेत्रों में अलग-अलग मामले दर्ज हैं। अभी कुछ दिन पूर्व हुए सीकर में 10 वर्ष की नाबालिग के साथ दुष्कर्म के मामले में भी यह हिस्ट्रीशटर संदिग्ध बताया जा रहा है। खबर लिखे जाने तक पुलिस उक्त हिस्ट्रीशीटर से पूछताछ करने में लगी थी। पुलिस ने बताया कि शाम तक इसका खुलासा कर दिया जाएगा।

सीकर बालिका से दुष्कर्म के आरोपित को पुलिस ने जयपुर से किया गिरफ्तार



सीकर बालिका से दुष्कर्म के आरोपित को पुलिस ने जयपुर से किया गिरफ्तार
बालिका से दुष्कर्म के आरोपित को पुलिस ने जयपुर से किया गिरफ्तार

दस वर्षीय बालिका से दुष्कर्म की वारदात को शहर कोतवाली के हिस्ट्रीशीटर कपिल वेदी ने ही अंजाम दिया था। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने उसे जयपुर से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब उससे पूछताछ कर रही है। मंगलवार को उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा। इसका खुलासा सोमवार को पुलिस कन्ट्रोल रूम में हुई पत्रकार वार्ता में राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष मनन चतुर्वेदी व पुलिस अधिकारियों ने किया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. तेजपाल सिंह और पुलिस उप अधीक्षक अय्यूब खान भी उपस्थित रहे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपित हिस्ट्रीशिटर को बापर्दा गिरफ्तार किया गया है। इसकी बालिका से शिनाख्त परेड कराई जाएगी।

पुलिस के शक में आते ही हो गया फरार

शहर के ईदगाह क्षेत्र का रहने वाला कपिल बेदी (26) पहले ही दिन पुलिस के शक के घेरे में आ गया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने उसकी पहचान कर तलाश शुरू की तो वह यहां से नवलगढ़ चला गया। इसके बाद झुंझुनूं, चिड़ावा, पिलानी से रेवाड़ी होते हुए जयपुर पहुंचा। मोबाइल कॉल लोकेशन के आधार पर पुलिस टीम जयपुर के सिंधी कैम्प क्षेत्र में पहुंची। वहां पर एक गली से इसे एएसआई जयप्रकाश ङ्क्षसह के नेतृत्व में गठित टीम ने गिरफ्तार कर लिया।







पुलिस को मिले फुटेज में कपिल पीडि़त बालिका के साथ जाते हुए दिखाई दे रहा है। पुलिस का कहना है कि वह बालिका को कबाड़ देने के नाम पर अपने साथ ले गया। इसे पीडि़ता ने पहले शराब के ठेके पर भी देखा था। एेसे में वह उसके साथ चली गई। बाद में चाकू की नोक पर उसने बालिका के साथ दुष्कर्म किया। वह चिल्लाती रही। इस दौरान उसने बालिका को यह भी कहा कि वह एेसे काम दो बार पहले भी कर चुका है। उसका कुछ नहीं हुआ। यह बात पीडि़ता ने राजस्थान बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष मनन चतुर्वेदी को भी बताई है। पुलिस मामले की कडि़यां जोड़ रही है।

नर्इ दिल्ली।पाक ने 2 शहीद जवानों के शव को किया क्षत-विक्षत, सेना ने कहा- माकूल जवाब दिया जाएगा



नर्इ दिल्ली।पाक ने 2 शहीद जवानों के शव को किया क्षत-विक्षत, सेना ने कहा- माकूल जवाब दिया जाएगा
पाक ने 2 शहीद जवानों के शव को किया क्षत-विक्षत, सेना ने कहा- माकूल जवाब दिया जाएगा

पाकिस्तान ने सोमवार को एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया है। पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पर पुंछ के कृष्णाघाटी सेक्टर में सोमवार को रॉकेट दागे और गोलीबारी की। सीजफायर उल्लंघन में सेना के दो जवान शहीद हो गए हैं।




पाकिस्तान सेना ने भारतीय शहीद जवानों के शव के साथ बर्बरता की। भारतीय सेना ने पाकिस्तान सेना की घृणित कार्रवाई बताया है और कहा, इसका माकूल जवाब दिया जाएगा। उधर, जम्मू-कश्मीर के हालात को लेकर राजनाथ सिंह ने दिल्ली में हाईलेवल मीटिंग बुलाई।







बीएसएफ की अग्रिम रक्षा स्थान चौकी पर पाकिस्तान की आेर से राॅकेट दागे गए। इसमें तीन जवान जख्मी हो गए। इनमें से दो शहीद हो गए। सुबह करीब साढ़े आठ बजे पाकिस्तान ने बिना किसी उकसावे के गोलीबारी की। इसका बीएसएफ ने भी जवाब दिया है। बताया जा रहा है कि गोलीबारी में शहीद होने वालों में बीएसएफ के दो जवान हैं जबकि एक जेसीआे घायल हो गए हैं। पाकिस्तान कुछ वक्त से लगातार नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है। सेना के उत्तरी कमांड द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि पाकिस्तान सेना के बिना उकसावे के यह कार्रवाई की है। बयान में कहा गया है कि पाक सेना ने कृष्णा घाटी सेक्टर में भारतीय पोस्टों की तरफ मोर्टार से फायरिंग की। इसमें दो जवान शहीद हो गए। पाकिस्तानी सेना ने इस दौरान शहीद जवानों के शवों को क्षत-विक्षत कर दिया। बयान में कहा गया कि पाकिस्तान सेना की इस घृणित कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।




उल्लेखनीय है कि कश्मीर पर पाकिस्तान सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा ने फिर विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा कि कश्मीरियों की सियासी लड़ाई में मदद जारी रखेंगे। पाक सेना प्रमुख ने लाइन ऑफ कंट्रोल के दौरे के वक्त ये बात कही। इस दौरान उन्होंने भारत पर सीजफायर तोडऩे का आरोप लगाया और अपने सैनिकों को हर हालत का सामना करने के लिए तैयार रहने को कहा।

नई दिल्ली।आम आदमी के लिए खुशखबरी, बिना सब्सिडी वाला LPG सिलेंडर 92 रुपए सस्‍ता



नई दिल्ली।आम आदमी के लिए खुशखबरी, बिना सब्सिडी वाला LPG सिलेंडर 92 रुपए सस्‍ताआम आदमी के लिए खुशखबरी, बिना सब्सिडी वाला LPG सिलेंडर 92 रुपए सस्‍ता


इंडियन ऑयल (आई.ओ.सी.) ने आम भारतीय को खुशखबरी देते हुए नॉन सब्सिडाइज्‍ड LPG की कीमतों में 92 रुपए प्रति सिलेंडर की कटौती की है। सरकारी कंपनी की इस राहत से गरीब लोगों को फायदा होगा। पर सब्सिडी वाले सिलेंडर के लिए आपको 1.87 रुपए अधिक चुकाने होंगे।




गौरतलब है कि पैट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय की ओर से हर महीने रेट संशोधित किए जाते हैं। अलग-अलग राज्‍यों में बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलिंडर की कीमतें अलग-अलग हो सकती हैं। संशोधित कीमतें 1 मई 2017 से लागू हो गई हैं।




दिल्‍ली में बिना सब्सिडी वाले सिलिंडर के दाम 631 रुपए हो गए हैं। वहीं, आई.ओ.सी. ने जेट फ्यूल की कीमतों में 214 रुपए प्रति किलोलीटर की है। इससे एयरलाइन्स कंपनीज को झटका लगेगा।




बीते एक महीने में यह दूसरा मौका है जब गैस की कीमतें घटी हैं। इसके अलावा कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में भी 144.50 रुपए की कटौती है। अब 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 1121 रुपए रह गई है।

जोधपुर मुख्यमंत्री ने भरी हुंकार, आगामी चुनावों के लिए शुरू किया रोड पर 'शो'



जोधपुर मुख्यमंत्री ने भरी हुंकार, आगामी चुनावों के लिए शुरू किया रोड पर 'शो'


मुख्यमंत्री ने सोमवार शाम से चुनावी युद्ध मैदान में हुंकार भर दी है। आगामी चुनाव में जीत दर्ज कराने के लिए शाम साढ़े पांच से रोड पर 'शो' शुरू हुआ। सीएम ओपन जीप में सवार जालोरी गेट से निकलीं तो कहीं पुष्प वर्षा तो कहीं बीजेपी के समर्थन में नारेबाजी होती दिखाई दी। सीएम ने हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। लोग घरों की खिड़कियों से झांक सीएम को देख हाथ हिला रहे थे। इसमें छोटे बच्चे काफी उत्साहित दिखे। रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री काफी खुश नजर आईं। अपनी छतों और बालकॉनियों से देख रहे लोगों को भी उन्होंने नजरें इनायत कीं।




ओपन जीप में मुख्यमंत्री के साथ भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी नजर आए। सीएम जीप में सुरक्षा अधिकारियों से घिरी नजर आईं। इन सुरक्षा अधिकारियों की पैनी नजर हर शख्स को घूरती दिखी। आमजन और कार्यकर्ता यहां भाजपा का झंडा लहराते हुए दिखे। जगह जगह विभिन्न संगठनों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया।




मकसद साफ है

सीएम के इस रोड शो का मकसद साफ नजर आ रहा है - आगामी विधानसभा चुनाव। हालांकि संगठन के शीर्ष नेता इस बात से इनकार कर रहे हैं, लेकिन राजस्थान को रिफाइनरी की सौगात देने के बाद मुख्यमंत्री जोधपुर से सौतेला व्यवहार की बात को दरकिनार करने में लगी हुई हैं। रिफाइनरी की घोषणा के बाद अब मुख्यमंत्री जनता से सीधा जुडऩे के लिए पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह नगर होने की वजह से दुर्भावना रखने की बात को गलत साबित करने में लगी हुई हैं। इसलिए जोधपुर में मुख्यमंत्री के रोड शो का अपना राजनीतिक महत्व है।

बाड़मेर पैसों के अभाव में नहीं हो पा रहा है प्रभु राम भील का इलाज, कल्याणपुर



बाड़मेर पैसों के अभाव में नहीं हो पा रहा है प्रभु राम भील का इलाज, कल्याणपुर 

  सुनील दवे  

बाड़मेर जिले के नागाणा गांव निवासी प्रभुराम भील करीब 3 से 4 दिन से मथुरा दास माथुर अस्पताल में मौत को हराकर जिंदगी की जंग तो जीत गया है, लेकिन अब उसके लिए इलाज करवाना मुश्किल गया है, मथुरादास माथुर के हड्डी वार्ड में वार्ड 3 मे भर्ती प्रभु राम भील बताता है कि करीब 4 दिन पूर्व वह अपने गांव से बालोतरा की तरफ आ रहा था तभी तेज गति से सामने से आ रहे हैं टैंकर ने उसके बाइक को टक्कर मार दी जिससे वह दूर जाकर गिर गया जैसे तैसे करके वहा स्थित कुछ लोगों ने प्रभु राम को अस्पताल पहुंचाया डॉक्टर ने प्रभुराम की हालत गंभीर देखते हुए उसे जोधपुर रेफर कर दिया उपचार के दौरान पता चला कि उसके हाथ की हड्डी पैर की हड्डी दोनों ही पूरी तरह से टूट गई है और जगह जगह से उसको छोटे आई, वही नागाणा निवासी राजेंद्र कुमार ने बताया कि प्रभु राम भील जो की बहुत ही गरीब बहुत निर्धन व्यक्ति है चार से पांच उसके बच्चे हैं जिनका पालन पोषण करना भी उसके लिए मुश्किल है रहने के लिए सही ढंग का घर भी नहीं है अब वहां के डॉक्टर ऑपरेशन उनके लिए 15 से ₹20000 की मांग कर रहे हैं ऐसे में यह गरीब व्यक्ति कहां से लाए इतने पैसे अगर कोई समाजसेवी मदद के लिए आगे आए तो इसका इलाज हो सकता है ,नहीं तो सारी उम्र के लिए एक अकेला व्यक्ति जो अपने परिवार को चलाता है, वह पूरा परिवार आज सड़क पड़े जीवन व्यापन करने को मजबूर हो रहा है ,वही राजेंद्र कुमार ने बताया कि जिस समय एक एक्सीडेंट हुआ उसी समय कुछ लोगों ने उस टैंकर चालक के फोटो गाड़ी नंबर सहित पुलिस थाना पचपदरा में रिपोर्ट दर्ज का रखी है ,लेकिन पुलिस की ओर से अभी तक टैंकर चालक को गिरफ्तार नहीं किया गया है , की ओर से सभी पाठ को से निवेदन है की प्रभु राम भील के इलाज के लिए आगे आए और जितनी हो सके उतनी संभव मदद करें धंयवाद संपर्क नंबर प्रभु राम भील 9929264911 राजेंद्र कुमार. 8769612679


मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ब्रह्मधाम में की पूजा अर्चना,खेतारामजी महाराज के बरसी महोत्सव में लिया भाग



मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ब्रह्मधाम में की पूजा अर्चना,खेतारामजी महाराज के बरसी महोत्सव में लिया भाग


बालोतरा। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अपने 3 दिवसीय जोधपुर दौरे के दौरान सोमवार को निकटवर्ती आसोतरा ब्रह्मधाम तीर्थ पहुंची। सुबह 9 बजे आसोतरा मंदिर के समीप बनाएं गए हैलीपैड पर राजस्व राज्यमंत्री अमराराम चौधरी,सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी,बायतु विधायक कैलाश चौधरी,सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल सहित कई भाजपा नेताओं ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। उसके बाद मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ब्रह्मधाम मंदिर पहुंची जहां पर ब्रह्माजी मंदिर में विशेष पूजा अर्चना कर प्रदेश में खुशहाली की कामनाएं की। इसके बाद ब्रह्मलीन खेतारामजी महाराज की समाधि पर पुष्प अर्पित कर पूजा अर्चना की। इसके पश्चात मुख्यमंत्री ने खेताराम जी महाराज 33वीं पुण्यतिथि पर आयोजित बरसी महोत्सव में भाग लिया। इस दौरान सीएम वसुंधरा राजे ने गादिपति तुलछाराम जी महाराज से आर्शीवाद प्राप्त किया।


कार्यक्रम के दौरान वेदांताचार्य ध्यानाराम जी महाराज ने मंदिर कमेटी की ओर उनका अभिनंदन किया। इस अवसर पर सभागीय आयुक्त रतन लाहोटी,आईजी हवासिंह घुमरियां,उपखंड अधिकारी प्राभातीलाल जाट,एसपी गगनदीप सिंघला,प्रभारी मंत्री सुरेंद्र गोयल,महामंत्री बाबूसिंह रजपुरोहित,पूर्व महामंत्री गिरधारीसिंह,भंवरसिंह राजपुरोहित सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

भोपागढ़/जोधपुर दुष्कर्म के आरोपी तांत्रिक को सुनाई दस साल की सजा



भोपागढ़/जोधपुर दुष्कर्म के आरोपी तांत्रिक को सुनाई दस साल की सजा


नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी तांत्रिक को सुनाई दस साल की सजा

भोपालगढ़ न्यूज, एक्यूज्ड ऑफ दुष्कर्म, कोर्ट ऑर्डर, पनिशमेंट ऑफ 10 ईयर, पुलिस इन्वेस्टीगेशन, लेटेस्ट न्यूज इन हिन्दी

भोपालगढ़ क्षेत्र की नायकों की ढाणी के बाहर धूणे पर झाड़-फूंक एवं तंत्र विद्या से इलाज करने के नाम पर चौदह वर्षीय नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म करने के आरोपित तांत्रिक को शनिवार को जोधपुर स्थित जिला सत्र न्यायालय ग्रामीण की अदालत ने दस साल के कठोर कारावास एवं पांच हजार रुपए के अर्थदण्ड की सजा सुनाई है।

भोपालगढ़ कस्बे के बाहर स्थित नायकों की ढाणी के निकट ओस्तरा निवासी कथित तांत्रिक शक्ताराम ऊर्फ हरीदास पुत्र घेंवरराम का धूणा था।

वह वहां कथित झाड़-फूंक व तंत्र-मंत्र से भूत भगाने का ढोंगी इलाज करता था।




24 मई 2013 को बिलाड़ा थानान्तर्गत एक गांव से व्यक्ति चौदह वर्षीय बच्ची को उसके पास इलाज के लिए लेकर गया था और उसका साला व बच्ची का मामा भी साथ था।

वहां रात्रि में करीब नौ बजे उस तांत्रिक की हैवानियत जाग उठी और वह बच्ची को तंत्र-मंत्र से इलाज करने के लिए पहाड़ी से बहने वाले बाळे में ले गया तथा वहां उससे दुष्कर्म किया।




बाद में पीडि़त बच्ची के पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर उसके खिलाफ न्यायालय में चालान पेश किया था।

करीब चार साल बाद शनिवार को जिला सत्र न्यायालय ग्रामीण के न्यायधीश डॉ. सूर्यप्रकाश पारीक की अदालत ने दस साल के कठोर कारावास एवं पांच हजार रुपए के अर्थदण्ड की सजा सुनाई है।

यहां है गणेशजी का वह मस्तक जो त्रिशूल के वार से हुआ था देह से अलग, पढ़िए यह पौराणिक कथा

यहां है गणेशजी का वह मस्तक जो त्रिशूल के वार से हुआ था देह से अलग, पढ़िए यह पौराणिक कथा
जयपुर. भगवान गणपति प्रथम पूज्य हैं। उन्हें गजानन भी कहा जाता है जिसका अर्थ है हाथी जैसे मुख वाला। गणेशजी का मुख हाथी जैसा क्यों है? इस संबंध में पौराणिक कथा आपने जरूर पढ़ी होगी। गणेशजी को हाथी का मस्तक लगाया गया लेकिन उनका पूर्व मस्तक कहां गया?इसके बारे में भी एक पौराणिक कथा में उल्लेख किया गया है। कहा जाता है कि जब गणेशजी का जन्म हुआ तो सभी देवी-देवता उनके दर्शन के लिए एकत्रित हुए। उस समय शनिदेव भी वहां आ गए। चूंकि शनि की दृष्टि मंगलकारी नहीं मानी जाती।इसलिए जब शनिदेव ने गणेश का मुख देखा तो उनका मस्तक धड़ से अलग हो गया। माना जाता है कि वह मुख चंद्र मंडल में विलीन हो गया।दूसरी कथा के अनुसार, जब देवी पार्वती स्नान कर रही थीं तब गणेशजी पहरा दे रहे थे। उसी दौरान शिवजी का आगमन हुआ। गणेशजी ने शिवजी को अंदर जाने से रोक दिया। क्रुद्ध होकर शिवजी ने गणेश का मस्तक काट दिया जो बाद में चंद्रलोक चला गया।बाद में उन्हें हाथी का मस्तक लगाया गया। माना जाता है कि गणेशजी का असली मस्तक आज भी चंद्रलोक में ही विद्यमान है। दार्शनिकाें ने गणपति के गजमुख को भी बहुत सुंदर और मंगलकारी माना है। कहते हैं कि गजमुख में सफलता के कई सूत्र छिपे हैं। गणपति के दर्शन करने से मन को प्रसन्नता प्राप्त होती है।दूसरी कथा के अनुसार, जब देवी पार्वती स्नान कर रही थीं तब गणेशजी पहरा दे रहे थे। उसी दौरान शिवजी का आगमन हुआ। गणेशजी ने शिवजी को अंदर जाने से रोक दिया। क्रुद्ध होकर शिवजी ने गणेश का मस्तक काट दिया जो बाद में चंद्रलोक चला गया।




इस र‍िश्ते से था फैमि‍ली को इनकार, पुलिस ने थाने में ही करवा दी शादी

इस र‍िश्ते से था फैमि‍ली को इनकार, पुलिस ने थाने में ही करवा दी शादी

Couple Marriage In Police Station Meerut
मेरठ. यूपी के मेरठ में 2 साल तक चले प्रेम प्रसंग के बाद जब फैमि‍ली शादी के लिए तैयार न हुई तो प्रेमिका थाने जा पहुंची। लड़की ने प्यार की कहानी बताई तो पुलिस ने प्रेमी और दोनों के परिवारवालों को थाने बुला लिया। पुलिस ने दोनों पक्ष को समझाया और सभी के राजी होने के बाद थाने में ही शादी करवा दी।

लड़के की दूसरी जगह फिक्स हो गई थी शादी

- यह लव स्टोरी थोड़ी फिल्मी है। मेरठ के बिजौली गांव के रहने वाले सनी और प्रार्थना का अफेयर चल रहा था। करीब 2 साल तक चले इस अफेयर की जानकारी जब परिजनों को हुई तो उन्होंने इसका विरोध किया। इस दौरान सनी के परिजनों ने उसकी शादी हाथरस में तय कर दी। शुक्रवार को उसकी बरात जानी थी। शादी की खबर सुनकर प्रार्थना गुरूवार को एसएसपी जे. रविंद्र गौड के पास पहुंच गई, और पूरी कहानी बताई। इसके बाद एसएसपी ने महिला थाना प्रभारी कंचन चौधरी को मामले की जांच कर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए।

- शुक्रवार को कंचन चौधरी सनी के घर पहुंची। वहां बरात ले जाने की तैयारी चल रही थी। पुलिस को देखकर वहां हड़कंप मच गया। पुलिस को देख सनी घर से भाग गया। पुलिस ने सनी की मां को अपने साथ थाना ले आई। कुछ देर बाद सनी और अन्य परिजन भी थाने पहुंच गए।

दोनों पक्षों की रजामंदी से कराई शादी

- महिला थाने में जब दोनों पक्षों को आमने सामने बैठाकर बात की गई तो सभी शादी कराने के लिए राजी हो गए। जिसके बाद थाने में ही दोनों ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई और एक दूसरे का मुंह मीठा किया।

- उधर, हाथरस में जिस लड़की से सनी की शादी होनी थी, उन्हें इस बात का पता चला तो झटका लगा। उन्होंने सनी के परिजनों से बात की। दोनों पक्षों में सहमति बनी कि अब सनी की जगह उसके छोटे भाई की बरात जाएगी

- महिला थाना प्रभारी कंचन चौधरी का कहना है कि शिकायत मिली थी। उसी के आधार पर जांच पड़ताल के बाद पूरा मामला सामने आया। दोनों पक्षों की रजामंदी से ही सनी और प्रार्थना की शादी कराई गई है।

पाकिस्तान सामने आईं किन्नरों के सीक्रेट पार्टी की Photos, बंदिशों में ऐसे किया एन्जॉय

पाकिस्तान सामने आईं किन्नरों के सीक्रेट पार्टी की Photos, बंदिशों में ऐसे किया एन्जॉय


पाकिस्तान में कहने को तो 2012 में ही किन्नरों को आम नागरिकों वाले अधिकार दे दिए गए थे, लेकिन उनके साथ हिंसा और बदसलूकी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। पब्लिकली पार्टी करने के लिए किन्नरों को परमिशन लेनी पड़ती है। इन दिनों सोशल साइट्स पर पाकिस्तान में किन्नरों द्वारा आयोजित एक बर्थडे पार्टी की फोटोज वायरल हो रही है। बंदिशों के बीच ऐसे मनाते हैं खुशियां...


Life Of Transgenders In Pakistan

-पाकिस्तान में किन्नरों द्वारा आयोजित पार्टीज में अक्सर पुलिस की रेड पड़ जाती है।

-इस साल कई दशकों के बाद ट्रांस एक्शन पाकिस्तान के लीडर फरजाना जन ने किन्नरों के लिए पार्टी का आयोजन किया, जिसमें पेशावर में रहने वाले कई किन्नरों ने हिस्सा लिया।

-इस सीक्रेट पार्टी के लिए वैसे तो कोई लिखित परमिशन नहीं मिली थी लेकिन इसमें पुलिस वालों की टाइट सिक्युरिटी थी।

-ये पार्टी 40 साल की शकीला की बर्थडे पार्टी थी। किन्नरों को अपनी लाइफ में सिर्फ ही एक बार ग्रैंड बर्थडे पार्टी दी जाती है।

-पाकिस्तान में जिस तरह से किन्नरों पर आए दिन हमले किए जाते हैं, उस हालात में ऐसी पार्टी का आयोजन बिना किसी हिंसा के होना अपने आप में बड़ी बात थी।

पाकिस्तान में ऐसा है किन्नरों का हाल

-190 मिलियन लोगों की जनसंख्या वाले इस देश में किन्नरों की संख्या करीब पांच लाख है।

-यहां परिवार वालों को जैसे ही घर के सदस्य के किन्नर होने का पता चलता है, उन्हें घर से निकाल दिया जाता है।

-इसके बाद इनके पास भीख मांगने या देह व्यापार में शामिल होने के अलावा कोई उपाय नहीं बचता है।

रविवार, 30 अप्रैल 2017

बिग ब्रेकिंग मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सोमवार को आसोतरा पूजा अर्चना करेगी

बिग  ब्रेकिंग मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सोमवार को आसोतरा  पूजा अर्चना करेगी 


 बाड़मेर राज्य की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सोमवार को बाड़मेर के आसोतरा मंदिर   आएगी ,जंहा वो पूजा अर्चना  करेगी ,बालोतरा के पचपदरा में रिफायनरी लगाने की घोषणा के बाद वो पहली बार बाड़मेर आएगी ,वसुंधरा राजे दो  दिवसीय दौरे  पर फ़िलहाल जोधपुर आई हैं ,आज ही जोधपुर पहुँच कार्य समिति की बैठक में भाग ले रही हैं 

बाड़मेर ग्रुप फ़ॉर पीपल आदर्श स्टेडियम में पहला बर्ड पोंड का निर्माण कराएगा।।

बाड़मेर  ग्रुप फ़ॉर पीपल आदर्श स्टेडियम में पहला बर्ड पोंड का निर्माण कराएगा।।

बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतीक ग्रुप फ़ॉर पीपल बाड़मेर शहर का पहला बर्ड पोंड का निर्माण आदर्श स्टेडियम में कराएगा।उल्लेखनीय है ग्रुप पिछले तीन साल से गर्मियों में पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था के लिए हज़ारो परिण्डे लगा चुके है।

ग्रुप अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठौड़ ने बताया कि गक्त तीन सालों से ग्रुप पक्षियों के लिए कार्य कर रहा हैं।गक्त वर्ष सीमा सुरक्षा बल के साथ भारत पाक सरहद की सीमा चौकियों पर परिण्डे लगा लाखो पक्षियों की प्यास बुझा उन्हें नया जीवन दिया।अस्थायी परिण्डे के स्थान पर बाड़मेर शहर में पक्षियों के लिए पानी का तालाब बना स्थायी व्यवस्था करने की योजना बनाई हैं।।उन्होंने बताया कि आदर्श स्टेडियम में काफी जगह है ।जहां बर्ड पोंड का निर्माण कराया जा सकता हैं।।इसके लिए ग्रुप सदस्यो के साथ आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया।।यह बाड़मेर में पहला सार्वजनिक बर्ड पोंड होगा जहाँ पक्षियों की पीने का पानी और दाना उपलब्ध होगा स्थायी तोर पर ,

ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया कि पक्षियों के लिए पानी की स्थायो व्यवस्था के लिए बर्ड पोंड का निर्माण कराया जाएगा इसके लिए नगर परिषद बाड़मेर से स्वीकृति मांगी गई हैं।।उन्होंने बताया कि नगर परिषद से स्वीकृति मिलते ही बर्ड पोंड का निर्माण शुरू हो जाएगा।।उन्होंने बताया कि ग्रुप की आवष्टक बैठक में आगामी कार्यक्रमो की रूप रेखा तैयार की गई हैं।।बर्ड पोंड का निर्माण भामाशाह ग्रुप अध्यक्ष और युवा उद्यमी आज़ाद सिंह राठौड़ के सहयोग से  कराया जाएगा।।बैठक में नीम महोत्सव,परिण्डे अभियान ,के साथ शौचालय निर्माण,श्रमदान ,मोटिवेशन सेमिनार,महिला सुरक्षा सेमिनार के आयोजन के साथ बाड़मेर की प्रतिभाओं के सम्मान समारोह के आयोजन पर चर्चा की गई।बैठक में संजय शर्मा,डॉ लक्ष्मीनारायण जोशी ,महेश पनपालिया,रमेश सिंह इन्दा, आदिल भाई,नरेंद्र खत्री,छगन सिंह चौहान,मदन बारूपाल,रणवीर सिंह भादू ,डॉ  हरपाल राव,स्वरुपे सिंह भाटी,सुरेश जाटोल,जसपाल सिंह डाभी,मनीष शर्मा ,राजेन्द्र लहुआ,हितेश मूंदड़ा,ललित छाजेड़, जय परमार,दिग्विजय सिंह चुली,सहित कई सदस्य उपस्थित थे।।

बाड़मेर जीवन अनमोल,यातायात नियमांे की पालना करेंः कागा



बाड़मेर जीवन अनमोल,यातायात नियमांे की पालना करेंः कागा

-चौहटन विधायक तरूणराय कागा ने रविवार को चौहटन कस्बे से सड़क सुरक्षा जागरूकता दलांे को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
बाड़मेर, 30 अप्रैल। जीवन अनमोल है। सड़क पर चलते समय स्वयं एवं दूसरे लोगांे की सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए। यातायात नियमांे की पालना करके कई हादसांे को टाला जा सकता है। महज छोटी सी लापरवाही के कारण सालाना देश मंे हजारांे लोग अकाल मौत के शिकार हो जाते है। चौहटन विधायक तरूणराय कागा ने रविवार को सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं महिला मंडल बाड़मेर आगोर की ओर से चौहटन पंचायत समिति क्षेत्र मंे सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के शुभारंभ के अवसर पर कही। विधायक तरूणराय कागा ने इस दौरान जागरूकता दलांे को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर चौहटन विधायक तरूणराय कागा ने कहा कि समय-समय पर यातायात नियमांे की पालना सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार एवं विभिन्न स्वयंसेवी संगठनांे की ओर से जागरूकता कार्यक्रमांे का आयोजन किया जाता है। उन्हांेने कहा कि आमजन को जागरूक होकर अपने एवं अपने परिवार की चिन्ता करते हुए यातायात नियमांे की पालना करने की पहल करनी होगी। उन्हांेने कहा कि जो लोग बाइक बिना हेलमेट के चलाते हैं, उनका जीवन खतरे में रहता है। उन्होंने कहा कि सभी सड़क सुरक्षा उपायों के प्रयोग द्वारा सड़क हादसों की रोक-थाम और बचाव ही सड़क सुरक्षा है। सभी को गाड़ी चलाते समय या पैदल चलते वक्त दूसरों का सम्मान करना चाहिए और उनकी सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने ने कहा कि अधिक व्यस्त सड़कों और रोड जंक्शन पर गाड़ी चलते समय ज्यादा सावधानी बरतनी चाहिए। इस दौरान महिला मंडल बाड़मेर आगोर के आदिल भाई ने बताया कि जोधपुर संभाग ने आमजन मंे सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत ग्राम पंचायत स्तर पर जागरूकता कार्यक्रमांे का आयोजन किया जा रहा है। उन्हांेने कहा कि चौहटन पंचायत समिति की समस्त ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर जागरूकता कार्यक्रमांे का आयोजन किया जाएगा। उन्हांेने इस दौरान उपस्थित आमजन से कहा कि वाहन चलाते समय सीट बैल्ट का इस्तेमाल जरूर करें। साथ ही खासतौर से स्कूल, अस्पताल, कॉलोनी आदि क्षेत्रों में गाड़ी की गति निर्धारित सीमा तक ही रखें। सभी चालकों को दूसरे वाहनों से निश्चित दूरी बनाकर रखनी चाहिए। सड़कों पर चलते समय रोड पर बने निशान और नियमों का पालन करके कई हादसांे का टाला जा सकता है। इस दौरान जागरूकता दलांे ने चौहटन कस्बे के विभिन्न स्थानांे से गुजरते हुए सड़क सुरक्षा का संदेश दिया। इसके उपरांत जागरूकता दल संबंधित ग्राम पंचायत मुख्यालय के लिए रवाना हो गए।

मजदूर दिवस पर आज रहेगा मनरेगा श्रमिकों का अवकाश
बाड़मेर, 30 अप्रैल। बाड़मेर जिले में 1 मई को मजदूर दिवस पर महात्मा गांधी नरेगा योजना में कार्यरत श्रमिकों के लिए अवकाश रहेगा।

जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के निर्देशानुसार महात्मा गांधी नरेगा योजना में कार्यरत श्रमिकों की मांग पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 1 मई को मजदूर दिवस पर महात्मा गांधी नरेगा योजना में कार्यरत श्रमिकों के लिए अवकाश रहेगा तथा इसकी एवज में 4 मई गुरूवार को अवकाश के दिन कार्य दिवस रहेगा।

बाड़मेर सरहद पर पाकिस्तानी दम्पति गिरफ्तार

बाड़मेर सरहद पर पाकिस्तानी दम्पति गिरफ्तार 

चौहटन( बाड़मेर) बड़ी खबर बाड़मेर जिले के सरहदी चोहटन थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा पाक नागरिक दम्पति को गिरफ्तार किया गया ,यह दम्पति बिना स्वीकृति के अपने रिश्तेदारों से मिलने सरहदी गांव पहुँच गए जिसकी भनक पुलिस को मिलने पर उन्हें हिरासत में लिया गया ,सूत्रानुसार प्रारंभिक पूछताछ में उन्होंने अपना नाम हसन मोहम्मद और श्रीमती मलुकां बताया ,उन्होंने बताया वो सिंध प्रान्त में मिट्ठी जिले के रणछे का तला निवासी हैं इनकी उम्र ६५  साल हे  रहते हैं यहाँ अपने रिश्तेदारों शेरू खान निवासी खारिया से मिलने के लिए आये। दम्पति के रिश्तेदार सरहदी गांव खारिया में रहते हैं ,उनसे मिलने ये आये हैं ,पुलिस को इनके खारियां आने की सूचना मिली तो पुलिस दल ने मौके पर पहुँच इन्हे हिरासत में ले लिया तथा चौहटन लाये गए ,जहाँ प्रारंभिक पूछ ताछ हो रही हैं 

मुख्यमंत्री तीन दिवसीय यात्रा पर जोधपुर पहुंची ,एयरपोर्ट पर हुआ शानदार स्वागत

मुख्यमंत्री तीन दिवसीय यात्रा पर जोधपुर पहुंची ,एयरपोर्ट पर हुआ शानदार स्वागत

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे रविवार को तीन दिवसीय यात्रा पर हेलिकोप्टर से जोधपुर पहुंची। मुख्यमंत्री का जोधपुर एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया ।

मुख्यमंत्री का एयरपोर्ट पर केन्द्रीय विधि एवं न्याय व सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री पी पी चौधरी, जिला प्रभारी व जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री सुरेन्द्र गोयल,, वन एवं पर्यावरण मंत्री गजेन्द्रसिंह खींवसर, राजस्व मंत्री अमराराम चौधरी, राज्य बीज निगम के चेयरमेन श्ंाभूसिंह खेतासर, संसदीय सचिव भैराराम सियोल, संसदीय सचिव लादूराम विश्नोई, संासद नारायण पंचारिया, संासद बाड़मेर कर्नल सोनाराम, जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्य मंत्री कमसा मेघवाल, राजसीको के चेयरमेन मेघराज लोहिया, महापौर घनश्याम ओझा, जे डी ए चेयरमेन डा0 महेन्द्रसिंह राठौड़, जिला प्रमुख पूनाराम चौधरी, राज्य सफाई आयोग के उपाध्यक्ष सी पी टायसन, सूरसागर विधायक श्रीमती सूर्यकंाता व्यास, शहर विधायक कैलाश भंसाली, शेरगढ विधायक बाबूसिंह राठौड़, लूणी विधायक जोगाराम पटेल, बिलाड़ा विधायक अर्जुनलाल गर्ग, फलौदी विधायक पब्बाराम विश्नोई, विधायक सिवाणा हमीरसिंह भायल व पूर्व संासद जसवंतसिंह विश्नोई ने बुकें प्रदान कर मुख्यमंत्री का स्वागत किया। मुख्यमंत्री का अनेक जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं ने भी स्वागत किया।




इस अवसर पर संभागीय आयुक्त रतन लाहोटी, पुलिस कमिश्नर अशोक राठौड़, कार्यवाहक जिला कलक्टर मानाराम पटेल, डी सी पी ईस्ट समीर कुमार सिंह, आयुक्त नगर निगम शिवप्रसाद एम नकाते, जे डी ए आयुक्त दुर्गेश बिस्सा सहित अन्य अधिकारियों ने मुख्यमंत्री की अगवानी की।




मुख्यमंत्री एयरपोर्ट से सीधे होटल कस्तूरी ऑर्किड मंें आयोजित कार्यक्रम में पहुंची। मुख्यमंत्री सोमवार को भी विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगी तथा रात्रि विश्राम जोधपुर में करेंगी।

जयपुर.जयपुर में ATS ने दबोच लिए मध्य प्रदेश के 2 इनामी बदमाश, काट रहे थे फरारी, देखें इनके चेहरे



जयपुर.जयपुर में ATS ने दबोच लिए मध्य प्रदेश के 2 इनामी बदमाश, काट रहे थे फरारी, देखें इनके चेहरे


आतंकदवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने राजस्थान में फिर दो इनामी बदमाश दबोच लिए। जयपुर के बरकत नगर और मालवीयनगर में रविवार को एक साथ छापेमारी कर हत्थे चढ़े 5-5 हजार के इनामी ये बदमाश मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं.....








जयपुर में पकड़े बदमाशों को ग्वालियर पुलिस टीम ले गई

दोनों आरोपित मप्र के ग्वालियर में लूट करके जयपुर में जगह-जगह बदल-बदल कर फरारी काट रहे थे। एटीएस ने दोनों इनामी बदमाशों की गिरफ्तारी की सूचना मप्र एटीएस को दी। इस पर ग्वालियर पुलिस टीम उन्हें साथ ले गई।








एडीजी एटीएस उमेश मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार अलवर के खेड़ली निवासी भूपेंद्र शमाज़् और टोंक रोड, बरकत नगर निवासी बाबूलाल जैमन हैं। दोनों पर मप्र पुलिस ने पांच-पांच हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा है। दोनों जयपुर में फरारी काटने की सूचना मिली थी। इस पर एसपी विकास कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई।









एटीएस टीम ने दोनों की तस्दीक कर बरकत नगर और मालवीय नगर में छापेमारी करके दबोचा था।








प्रारंभिक पूछताछ के बाद घाटगांव थाना के एसआई जेके पठान दोनों को लेकर ग्वालियर रवाना हो गई। लूटा था चीनी का ट्रक एटीएस एसपी विकास कुमार ने बताया कि भूपेंद्र शमाज़् और बाबूलाल ने अन्य साथियों की मदद से नबंवर 2014 में ग्वालियर के घाटीगांव थाना क्षेत्र में एक ट्रक से 320 क्विंटल चीनी लूटी थी। दोनों तभी से फरार हैं और उन पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर की ओर से 2015 में 5-5 हजार रुपए का इनाम घाषित हुआ था। आरोपितों के साथ साथी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैँ।

मेरठ सेना के रिटायर्ड कर्नल के घर DRI की छापेमारी, 1 करोड़ कैश और अवैध हथियार बरामद



मेरठ सेना के रिटायर्ड कर्नल के घर DRI की छापेमारी, 1 करोड़ कैश और अवैध हथियार बरामद

यूपी के मेरठ थाना सिविल लाइन इलाके में शनिवार देर रात रिटार्यड कर्नल और उसके नेशनल शूटर बेटे के घर गोपनीय सूचना के आधार पर डीआरआई की टीम ने छापा मारा। छापे में एक करोड़ नगद समेत हथियारों का ज़खीरा बरामद किया है।


डीआरआई ने रिटायर्ड कर्नल के घर से करीब 1 करोड़ रुपए नगद और वन्य जीवों की खालें, खोपड़ी, सींग और वन विभाग से जुडी शूटिंग की 40 राइफल और पिस्टल सहित करीब 50 हजार कारतूस बरामद किए गए। इसके अलावा दुर्लभ और प्रतिबंधित वन्य जीवों का करीब 117 किलो मांस बरामद किया हुआ। टीम सभी सामान सील करते हुए अपने साथ ले गई. बाद में स्थानीय पुलिस और वन विभाग की टीम को भी मौके पर बुलाया गया।

जब डायरेक्ट्रेट ऑफ इंटेलीजेंस की टीम ने छापा मारा तो मेरठ में जिसने सुना वह हैरत में रह गया। डीआरआई और वन विभाग की टीम को यहां छापेमारी में भारी मात्रा में विदेशी स्वचलित हथियार और तेंदुए की खाल के साथ वन्य जीवों के अंग व एक कुंटल से ज्यादा प्रिजर्व मांस बरामद हुआ है।

शूटर से पोचर बना रिटायर्ड कर्नल का आरोपी बेटा फरार है। लोग हैरत में इसलिए थे कि यह कोठी रिटायर्ड कर्नल देवेन्द्र कुमार और उसके शूटर बेटे प्रशांत विश्नोई की है, जो नेशनल शूटर है। रिटायर्ड कर्नल की पत्नी समाज सेवा में अग्रणी रहती हैं और रोटरी क्लब की डिस्ट्रिक्ट गवर्नर भी रह चुकी हैं।

शनिवार, 29 अप्रैल 2017

कराची।पाकिस्तान: सिंध में हिन्दू मंदिर में तोड़फोड़, सीवर से मिलें मूर्तियों के टुकड़े- मामला दर्ज

कराची।पाकिस्तान: सिंध में हिन्दू मंदिर में तोड़फोड़, सीवर से मिलें मूर्तियों के टुकड़े- मामला दर्ज
पाकिस्तान: सिंध में हिन्दू मंदिर में तोड़फोड़, सीवर से मिलें मूर्तियों के टुकड़े- मामला दर्जपाकिस्तान में शुक्रवार को कुछ अज्ञात लोगों ने यहां दक्षिणी सिंध प्रांत के एक मंदिर में तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया है। जहां अराजक तत्वों ने मंदिर में रखी गई देवी देवताओं की मूर्तियों को तोड़ दिया है। जिसकी जानकारी वहां के पुलिस विभाग ने दी है।

सूत्रों के मुताबिक पुलिस निरीक्षण में पाया गया कि देवीताओं की तोड़ी गई मूर्तियों के बचे अवशेष वहां पास के सीवेज लाइन में मिले हैं। तो पुलिस ने इस मामले में कार्यवाई करते हुए सभी अज्ञात शख्स के खिलाफ ईशनिंदा और आतंकवाद का मामला दर्ज कर लिया है।इस मामले में वहां के स्थानीय हिंदू पार्षद ने कहा कि घटना की रात वह मंदिर में मैजूद थे और अगले दिन की पुजा की तैयारी में लगे हुए थे। तो वहीं प्रांत के सीएम के अल्पसंख्यक मामलों के सलाहकार खट्टो मल ने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। सूत्रों के मुताबिक घटना शाम के समय की है।


गौरतलब है कि पाकिस्तान में इससे पहले भी हिन्दू देवी देवताओं की मूर्तियों को निशाना बनाने का मामला सामने आया है, जहां देश के अल्पसंख्यकों के मंदिरों में स्थापित उनके देवताओं की मूर्तियों को तोड़ा गया है। तो एक रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान में लगभग 1400 हिंदू धार्मिक स्थल हैं। जहां सुरक्षा का अभाव बरकरार है।







इस मामले में सिंध प्रांत के एसएसपी फिदा हुसैन मस्तोई ने कहा कि मामले में तीन अज्ञात के खिलाफ केस द्रज कर लिया गया है। और जांच जारी है। लेकिन अभी तक मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

बाड़मेर न्याय आपके द्वार अभियान की समुचित तैयारी सुनिष्चित करेंःशर्मा



बाड़मेर  न्याय आपके द्वार अभियान की समुचित तैयारी सुनिष्चित करेंःशर्मा

-जिला कलक्टर ने सुधीर शर्मा ने कहा कि समस्त अधिकारी अपने दायित्वांे का सजगता से निवर्हन करते हुए अधिकाधिक लोगांे को इस अभियान से लाभांवित करें।
बाड़मेर, 29 अप्रैल। आगामी 8 मई से शुरू होने वाले राजस्व लोक अदालत न्याय आपके द्वार अभियान के लिए समुचित तैयारियां पूरी कर ली जाए। इस अभियान के दौरान निस्तारित किए जाने वाले प्रकरणांे को चिन्हित करके आरसीएमएस पोर्टल पर दर्ज किया जाए। अधिकाधिक लोगांे को लाभांवित करने के लिए टीम भावना से काम करना होगा। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने शनिवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे राजस्व अधिकारियांे की बैठक के दौरान यह बात कही।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने कहा कि इस अभियान के लिए अच्छी कार्य योजना तैयार की जाए। इसके लिए ग्राम पंचायत स्तर पर सरपंच एवं अन्य गणमान्य नागरिकांे को सहयोग देते हुए प्रस्तावित कार्यक्रम का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करें। ताकि इस अभियान मंे अधिकाधिक लोगांे को लाभांवित किया जा सके। उन्हांेने कहा कि अभियान मंे खाता विभाजन, रास्ता निर्धारण, सीमाज्ञान, पत्थरगढ़ी, नामांतरण एवं राजस्व अभिलेख में रिकार्ड के शुद्धीकरण सहित जनता की सुविधा के लिए कई प्रकार के कार्य मौके पर सम्पादित किए जाने है। उन्हांेने संपर्क पोर्टल पर दर्ज 6 माह से पुराने समस्त प्रकरणांे को निस्तारित एवं सत्यापित करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि न्याय आपके द्वार अभियान के शिविरों में बंद रास्तों को खुलवाने, संकडे रास्तों से अतिक्रमण हटाने तथा नये रास्ते दर्ज कराने सहित रास्ता सम्बंधी समस्याओं का निवारण प्राथमिकता से किया जाए।

इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने 8 मई से प्रारंभ होने वाले ‘‘राजस्व लोक अदालतः न्याय आपके द्वार‘‘ अभियान के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। उन्हांेने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर रास्ते संबंधित प्रकरण को चिन्हित करते हुए अभियान के दौरान प्राथमिकता से निस्तारण किया जाए। उन्हांेने कहा कि ग्रामीणांे को नोटिस तामिल करवाने के साथ लोक अदालत की भावना से राजीनामा करने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। उन्हांेने जन प्रतिनिधियांे एवं ग्रामीणांे के साथ बैठकें आयोजित करके इस अभियान मंे निष्पादित करवाए जाने वाले कार्याें की जानकारी देने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान कोषाधिकारी दिनेश बारहठ, उपखंड अधिकारी एवं तहसीलदार उपस्थित रहे। राजस्व अधिकारियांे की बैठक के दौरान जिला कलक्टर शर्मा ने उपखंड अधिकारियांे एवं तहसीलदारांे से उनके इलाकांे मंे चारे,पानी की उपलब्धता के बारे मंे जानकारी ली।

टीकाकरण के लिए लोगांे को जागरूक करने के निर्देशः जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने समस्त अधिकारियांे को रात्रि चौपाल एवं अन्य कार्यक्रमांे के दौरान ग्रामीणांे को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित एवं जागरूक करने के लिए प्रयास करने के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.हेमराज सोनी ने बताया कि जिले मंे 7 मई से टीकाकरण के लिए इन्द्रधनुष अभियान प्रारंभ होगा।

स्वास्थ्य केन्द्रांे का निरीक्षण होगाः जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने उपखंड अधिकारियांे एवं तहसीलदारों को अपने क्षेत्र मंे स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रांे का निरीक्षण कर स्वास्थ्य कार्यकर्ता की उपस्थिति एवं अन्य सुविधाआंे की उपलब्धता के बारे मंे अवगत कराने के निर्देश दिए।