सोमवार, 1 मई 2017

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ब्रह्मधाम में की पूजा अर्चना,खेतारामजी महाराज के बरसी महोत्सव में लिया भाग



मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ब्रह्मधाम में की पूजा अर्चना,खेतारामजी महाराज के बरसी महोत्सव में लिया भाग


बालोतरा। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अपने 3 दिवसीय जोधपुर दौरे के दौरान सोमवार को निकटवर्ती आसोतरा ब्रह्मधाम तीर्थ पहुंची। सुबह 9 बजे आसोतरा मंदिर के समीप बनाएं गए हैलीपैड पर राजस्व राज्यमंत्री अमराराम चौधरी,सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी,बायतु विधायक कैलाश चौधरी,सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल सहित कई भाजपा नेताओं ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। उसके बाद मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ब्रह्मधाम मंदिर पहुंची जहां पर ब्रह्माजी मंदिर में विशेष पूजा अर्चना कर प्रदेश में खुशहाली की कामनाएं की। इसके बाद ब्रह्मलीन खेतारामजी महाराज की समाधि पर पुष्प अर्पित कर पूजा अर्चना की। इसके पश्चात मुख्यमंत्री ने खेताराम जी महाराज 33वीं पुण्यतिथि पर आयोजित बरसी महोत्सव में भाग लिया। इस दौरान सीएम वसुंधरा राजे ने गादिपति तुलछाराम जी महाराज से आर्शीवाद प्राप्त किया।


कार्यक्रम के दौरान वेदांताचार्य ध्यानाराम जी महाराज ने मंदिर कमेटी की ओर उनका अभिनंदन किया। इस अवसर पर सभागीय आयुक्त रतन लाहोटी,आईजी हवासिंह घुमरियां,उपखंड अधिकारी प्राभातीलाल जाट,एसपी गगनदीप सिंघला,प्रभारी मंत्री सुरेंद्र गोयल,महामंत्री बाबूसिंह रजपुरोहित,पूर्व महामंत्री गिरधारीसिंह,भंवरसिंह राजपुरोहित सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें