सोमवार, 1 मई 2017

नई दिल्ली।आम आदमी के लिए खुशखबरी, बिना सब्सिडी वाला LPG सिलेंडर 92 रुपए सस्‍ता



नई दिल्ली।आम आदमी के लिए खुशखबरी, बिना सब्सिडी वाला LPG सिलेंडर 92 रुपए सस्‍ताआम आदमी के लिए खुशखबरी, बिना सब्सिडी वाला LPG सिलेंडर 92 रुपए सस्‍ता


इंडियन ऑयल (आई.ओ.सी.) ने आम भारतीय को खुशखबरी देते हुए नॉन सब्सिडाइज्‍ड LPG की कीमतों में 92 रुपए प्रति सिलेंडर की कटौती की है। सरकारी कंपनी की इस राहत से गरीब लोगों को फायदा होगा। पर सब्सिडी वाले सिलेंडर के लिए आपको 1.87 रुपए अधिक चुकाने होंगे।




गौरतलब है कि पैट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय की ओर से हर महीने रेट संशोधित किए जाते हैं। अलग-अलग राज्‍यों में बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलिंडर की कीमतें अलग-अलग हो सकती हैं। संशोधित कीमतें 1 मई 2017 से लागू हो गई हैं।




दिल्‍ली में बिना सब्सिडी वाले सिलिंडर के दाम 631 रुपए हो गए हैं। वहीं, आई.ओ.सी. ने जेट फ्यूल की कीमतों में 214 रुपए प्रति किलोलीटर की है। इससे एयरलाइन्स कंपनीज को झटका लगेगा।




बीते एक महीने में यह दूसरा मौका है जब गैस की कीमतें घटी हैं। इसके अलावा कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में भी 144.50 रुपए की कटौती है। अब 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 1121 रुपए रह गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें