बुधवार, 25 जनवरी 2017

नई दिल्ली।पद्म श्री पुरस्कार: विराट कोहली, साक्षी मलिक और दीपा कर्मांकर पद्मश्री नवाजे जाएंगे



नई दिल्ली।पद्म श्री पुरस्कार: विराट कोहली, साक्षी मलिक और दीपा कर्मांकर पद्मश्री नवाजे जाएंगे
पद्म श्री पुरस्कार: विराट कोहली, साक्षी मलिक और दीपा कर्मांकर पद्मश्री नवाजे जाएंगे

भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली, रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता महिला पहलवान साक्षी मलिक, चौथा स्थान हासिल करने वाली करिश्माई जिमनास्ट दीपा कर्माकर, भारतीय गोलकीपर पीआर श्रीजेश और रियो पैरालंपिक के स्वर्ण विजेता मरियप्पन थंगावेलू तथा रजत विजेता दीपा मलिक सहित आठ खिलाडिय़ों पद्मश्री सम्मान दिया जाएगा।


इस वर्ष पद्म सम्मान के लिए कुल 89 हस्तियों का चयन किया गया है। इस सूची में सात पद्म विभूषण, सात पद्म भूषण और 75 पद्मश्री शामिल हैं। राष्ट्रपति मार्च या अप्रैल के आसपास राष्ट्रपति भवन में होने वाले समारोह में यह पुरस्कार प्रदान करते हैं।

पद्मश्री के लिए आठ खिलाडिय़ों का चयन किया गया है जिसमें क्रिकेट कप्तान विराट, महिला पहलवान साक्षी , जिमनास्ट दीपा, हॉकी गोलकीपर श्रीजेश, पैरालंपिक के स्वर्ण विजेता मरियप्पन ,रजत विजेता दीपा मलिक, डिस्कस थ्रोअर विकास गौड़ा और ब्लांइड क्रिकेटर शेखर नायक शामिल हैं।


विराट को पिछले साल देश के सर्वाेच्च राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के लिए शामिल था लेकिन रियो ओलंपिक के चलते वह खेल रत्न नहीं बन पाए थे। विराट को इस साल पद्मश्री से सम्मानित किया जाएगा।

विराट अब तीनों प्रारूपों में भारतीय कप्तान बन चुके हैं और उनका शुमार दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में होता है। पिछले साल राजीव गांधी खेल रत्न से सम्मानित हो चुकीं रियो ओलंपिक की कांस्य विजेता साक्षी मलिक और जिमनास्ट दीपा को भी पद्मश्री के लिए चुना गया है।

जोधपुर.लद्दाख में शहीद हुआ जोधपुर के भोपालगढ़ का जवान, सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

जोधपुर.लद्दाख में शहीद हुआ जोधपुर के भोपालगढ़ का जवान, सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार
लद्दाख में शहीद हुआ जोधपुर के भोपालगढ़ का जवान, सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

क्षेत्र के ओस्तरा गांव निवासी सैनिक जीवनराम सारण का लेह लद्दाख क्षेत्र में निधन होने के बाद मंगलवार शाम को पूरे सैनिक सम्मान के साथ पैतृक गांव ओस्तरा में अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर कई जनप्रतिनिधि, सरकारी अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी और लोगों ने सैनिक जीवनराम अमर रहे और जिंदाबाद के जयकारे लगा कर सैनिक को श्रद्धांजलि अर्पित की। प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के ओस्तरा गांव निवासी किसान बुद्धाराम सारण के पुत्र जीवनराम सारण वर्ष 2003 में सेना में भर्ती हुए थे और वर्तमान में वे चालक के पद पर आम्र्स रेजीमेंट में लेह लद्दाख क्षेत्र में तैनात थे। 
 रविवार रात को वहां काम करते समय उनका वाहन खाई में गिर जाने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई, लेकिन उनके निधन का समाचार मंगलवार को सुबह उनके पैतृक गांव ओस्तरा के ग्रामीणों व परिजनों को मिला। तो पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई। दोपहर बाद सैनिक के अंतिम संस्कार में भाग लेने के लिए ओस्तरा समेत आसपास के गांव से ग्रामीणों की भीड़ जुटने लगी। साथ ही सैनिक के परिवार में भी माहौल करुण क्रंदन भरा हो गया और परिवार की महिलाएं व पुरुष की आंखें भर आईं। 
 सैनिक का शव दिल्ली से जोधपुर से जोधपुर आने के बाद शाम करीब 4 बजे ओस्तरा गांव के लिए रवाना हुआ तो गांव में ग्रामीणों की भीड़ भी बढऩे लगी। इस दौरान अंतिम संस्कार में भाग लेने के लिए राज्यसभा सांसद रामनारायण डूडी, प्रधान चिमनसिंह धेडू, बावड़ी प्रधान अल्लाराम मेघवाल, उप प्रधान रामरख ओसु, भाजपा के मंडल अध्यक्ष जगदीश डूडी, पूर्व अध्यक्ष जयराम जाखड़, जिला कांग्रेस सचिव शिवकरण सैनी, सरपंच दानाराम सारण, उप जिला कलेक्टर अनिल कुमार पुनिया, तहसीलदार द्वारकाप्रसाद शर्मा, विकास अधिकारी ललितकुमार गर्ग, पंचायत प्रसार अधिकारी रामकिशोर नारधनिया, थाना प्रभारी राजीव भादू समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं युवा कार्यकर्ता उनके घर पहुंच चुके थे। करीब 5:30 बजे सैनिक का शव ओस्तरा गांव पहुंचा और इसके बाद अंतिम संस्कार के लिए शव यात्रा रवाना हुई। अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए। सैनिक की ढाणी के पास ही सार्वजनिक भूमि पर पूरे राजकीय व सैनिक सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। इससे पहले यहां मौजूद सांसद डूडी, प्रधान धेडू, उप जिला कलेक्टर पूनिया तहसीलदार शर्मा व विकास अधिकारी गर्ग समेत अन्य गणमान्य लोगों ने पुष्प चक्र अर्पित कर नमन किया। इसके बाद सैनिक के 7 वर्षीय पुत्र राहुल ने अपने दिवंगत पिता को मुखाग्नि दी, तो इस समय माहौल एक बार फिर गंभीर हो गया और कई लोगों की रुलाई फूट पड़ी। शहीद के पिता बुद्धाराम सारण एक सामान्य किसान हैं और इनके तीन पुत्र अर्जुनराम, जीवनराम व परसराम है। जिनमें से जीवनराम और परसराम दोनों ही सेना में कार्यरत थे। जिनमें से जीवनराम का सेना में ड्यूटी के दौरान निधन हो गया। चार बहनों के इस भाई को एक पुत्री व पुत्र हैं। अभी महीने भर पहले ही छुट्टियां बिताकर वे वापस गए थे।

अजमेर जिला स्तर पर 26 जनवरी 2017 गणंतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर सम्मानित व्यक्तियों की प्रस्तावित सूची

अजमेर जिला स्तर पर 26 जनवरी 2017 गणंतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर सम्मानित व्यक्तियों की प्रस्तावित सूची
1-खेलकूद/एनसीसी/स्काउट गाइड/निबंध प्रतियोगिता क्षेत्र ( अतिंम निर्णय)
क्र.सं. नाम पद विभाग/विद्यालय/महाविद्यालय विशेष योग्यता
1 आकाक्षा दतवानी
गर्गाी नरूका
दिव्यंाशी भारद्वाज
महिमा चैधरी ग्रुप सेंट मेरी कान्वेट स्कूल अजमेर राष्ट्रीय स्तर टेबिलटेनिस प्रतियोगिता में भाग लिया एवं राज्य स्तर पर स्वर्ण पदक प्राप्त किया।

2 रितिका अग्रवाल
सेंट मेरी कान्वेट स्कूल अजमेर राष्ट्रीय स्तर जिम्नाटिस्क प्रतियोगिता में भाग लिया व राज्य स्तर पर रजत पदक प्राप्त किया।
3 लक्षिता शर्मा सेंट मेरी कान्वेट स्कूल अजमेर राष्ट्रीय स्तर टेबिल टेनिस प्रतियोगिता में भाग लिया व राज्य स्तर पर कास्य पदक प्राप्त किया।
4 कशिश दतवानी आॅल सेन्ट स्कूल अजमेर बाॅल बैडमिन्टन चैम्प्यिनशिप 2016 में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। राज0 स्टेल राॅल बाॅल चैम्प्यिनशिप 2016 में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
5 राजवीर सिंह बेदी संस्कृति द स्कूल अजमेर नेशनल लाॅन टेनिस की प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल जीता है।
6 भविष्या अजमेर राष्ट्रीय स्तर पर जापान नोबुकावा-हा शीतो रयू कराटे दो अकादमी इंडिया के तत्वधान में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में रजत पदक प्राप्त किया जो कि अजमेर जिले के लिये गौरव की बात है।
7 श्री नन्दराम नुवाद
श्री परमेश्वर बरकेस्या
श्री रजत यादव
श्री आदित्य सारस्वत ग्रुप अजमेर राष्ट्रपति अवार्ड प्राप्त कर मण्डल ही नही पूरे राज्य का नाम रोश किया है व अन्र्तराष्ट्रीय स्तर पर बगंलादेश में नेशनल कम्यूनिटि बेस केम्प में सहभागिता की है व हाॅल ही में 17वी राष्ट्रीय स्काउट गाइड जम्बुरी मैसुर कर्नाटक में भी सहभागिता कर अजमेर का ही नही पूरे राज्य का गौरव भी बढाया है।
8 राहुल राठौड़ निशानेबाज दिव्यांग केटेगिरी में 2012 से निशानेबाजी कर रहे है। अभी तक 17 बार राष्ट्रीय स्तर की निशानेबाजी में भाग लिया तथा 14 बार प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल हासिल किया।
9 हिमाद्री शर्मा आॅल सेन्ट्स गल्र्स स्कूल अजमेर राज0 जूनियर स्टेट बाॅल बेडमिटन चैम्पयनशिप में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
फस्र्ट रोलर स्केटिंग स्पोर्टस नेशनल चैम्प्यनशिन में तृतीय स्थान।
राज0 10वीं जूनियर अन्डर 17 स्टेट रोलबोल चैम्प्यनशिन में प्रथम स्थान।
10 दीक्षा शर्मा आॅल सेन्ट्स गल्र्स स्कूल अजमेर फस्र्ट रोलर स्केटिंग स्पोर्टस नेशनल चैम्प्यनशिन में द्वितीय स्थान।


11 कु0 पूजा दायमा छात्रा राज0 विधि महाविद्यालय अजमेर राज्य स्तरीय वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर अजमेर जिले का नाम रोशन किया है।
12 श्री कुवंर मंजर अजमेर राजस्थान मास्टर्स एथलेटिक्स चैम्पयनशिप में 80 वर्ष से अधिक आयुवर्ग में श्रंअमसपद ज्ीतवूए ैीवजचनज में प्रथम स्थान प्राप्त किया। भ्ंउउमत ज्ीतवू में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।
13 साधक जैन
तनुज भार्गव ग्रुप 8वीं राज्य स्तरीय रोल बाॅल प्रतियोगिता में बालिका टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
14 प्रेरणा शर्मा भगवान महावीर पब्लिक उमावि अजमेर राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता (तीरंदाजी-17 वर्ष छात्रा) 2016-17 में रजत पदक एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त किया।
15 नेहा राठौड़ मयूर उमावि अजमेर राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता (एथलेटिक्स-19 वर्ष छात्रा) 2016-17 में भाग लिया।
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
16 युक्ता दवे मयूर उमावि अजमेर राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता (बेडमिन्टन-19 वर्ष छात्रा) 2015-16 में भाग लिया।
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
17 विमला रावत
ईश्वर कवंर
चचंल रावत ग्रुप रामावि लोहागल अजमेर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता (साॅफ्टबाॅल-17 वर्ष छात्रा) 2016-17 में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
18 माधवेन्द्र सिंह राठौड़ मेयो कालेज अजमेर राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता ( तैराकी-19 वर्ष छात्र) 2016-17 में भाग लिया।
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
19 कादम्बरी सिंह प्रेसीडेंसी स्कूल अजमेर राष्ट्र स्तरीय रोल बाॅल प्रतियोगिता में काॅस्य पदक।
राज्य स्तरीय रोल बाॅल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक।
जिला स्तरीय रोल बाॅल प्रतियोगिता में कास्य पदक।
20 पूजा गुर्जर/स्व0 श्री रायमल गुर्जर राबाउप्रावि लीड़ी राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता ( साफ्टबाॅल-14 वर्ष छात्रा) 2016-17 में भाग लिया।
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
21 शेख कासिम अली
नलिन जोशी
कृतिका चैहान ग्रुप 7वीं इन्टरनेशनल कराटे चैम्प्यिनशिप 2016 में काता व कुमते स्पर्धा में 4 पदक प्राप्त करने हेतु जिले, राज्य व राष्ट्र का नाम रोशन किया।
22 श्री मनीष कोठारी ब्यावर मात्र 11 वर्ष की उम्र में योगा में उपलब्धि हासिल की है। इनका गोल्डन बुक आफ वल्र्ड रिकार्ड में नाम दर्ज हुआ है।
23 सुश्री मूमल वैष्णव राज्य स्तरीय राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में दो बार स्वर्ण पदक जीत चुकी है।


24 श्री बबलू सिंह रावत लाडपुरा अजमेर वर्ष 2017 में बीकानेर में आयोजित प्रदेश स्तरीय बाॅडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में प्रथम रहकर मिस राजस्थान का खिताब हासिल किया साथ ही मिस्टर अजमेर का खिताब भी अपने नाम किया है।


25 श्री रोहित कामरा
श्री मुकेश कुमार
श्री लक्ष्मण कुमार
ग्रुप राजकीय अभियात्रिंकी महा0 अजमेर ट्राफिक मोबाईल एप्प में सराहनीय कार्य किया गया।

2-अधिकारी/कर्मचारी
क0सं0 नाम पद विभाग का नाम विशेष योग्यता
26 श्री पृथ्वीराज सिंह राठौड़ ब्लाॅक समन्वयक अंराई कार्यालय जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा अधिकारी 1999 से साक्षरता एवं सतत् शिक्षा कार्यक्रम से जुड़े हुए है। बुनियादी साक्षरता अगस्त 2016 परीक्षा में 4217 नवसाक्षरों को परीक्षा दिलवायी। 5 ग्राम पंचायतों को ओडीएफ करवाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
27 श्री राजेश चैधरी सी0जी0 ाा विकास शाखा कलेक्ट्रेट अजमेर राज्य सरकार के तीन वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन पूर्ण निष्ठा के साथ किया।


28 श्री नन्द किशोर बाकोलिया कनिष्ठ विधि अधिकारी कलेक्ट्रेट अजमेर कार्यालय की विभिन्न पत्रावलियों का दक्षता से विधिक परीक्षण करना तथा पत्रावली को राज्य सरकार को प्रेषित करना।
29 श्री महेन्द्र गहलोत पटवारी कलेक्ट्रेट अजमेर पीजीवी/राज0 सम्पर्क शाखा में प्राप्त परिवेदनाओं को दर्ज करवाने से लेकर निस्तारण कार्यवाही को कमचंतजउमदज ेनउउंतल 95ः तक करने एवं जिला स्तरीय समरी को 91 प्रतिशत कराने में अहम भूमिका निभाना।
30 श्री विजय सिंह रावत सी0जी0-ाा कोषालय अजमेर उपकोष पेंशन अजमेर में सामाजिक सुरक्षा योजनान्तर्गत लगभग 42101 पेंशनर्स की प्रतिमाह पेंशन राशि समय पर भुगतान करना। भामाशाह योजना का सफल क्रियान्वयन।


31 श्री राजेश सांखला परिचालक सीबीएस आगार अजमेर 29.8.16 को डयूटी के दौरान यात्री के भूले हुए लावारिस बैग को, जिसमें 2 खाली चैक जरूरी कागजात, सीलें आदि थे, सबंधित यात्री को सुपुर्द कर ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा का परिचय दिया।
32 श्री राजकुमार प्राचार्य राज0 महिला औद्यौ0 प्रशिक्षण संस्थान अजमेर केन्द्र सरकार की अति महती योजना न्च ळतंकंजपवद व ि1396 ळवअजण् प्ज्प्ऐ जीतवनही च्च्च् के क्रियान्वयन में अपना उल्लेखनीय योगदान।
33 श्री सतीश कुमार सैनी क्लर्क ग्रेड-ाा कलेक्ट्रेट अजमेर परीक्षा प्रकोष्ठ कलेक्ट्रेट अजमेर में नई नई तकनीकों का उपयोग करते हुए परीक्षा कार्य को विशिष्ठता प्रदान कर कार्य में निपुणता व गति प्रदान की गई है।
34 श्री बंशीलाल कुमावत वरिष्ठ मानचित्रकार कार्यालय भू वैज्ञानिक खान भू विज्ञान विभाग जिले के सभी खनन पट्टों को पर्यावरणीय अनाप्ति दिये जाने हेतु कमेटी में अत्यधिक परिश्रम करते हुए उक्त कार्य को निष्ठा व ईमानदारी से पूर्ण करने में अहम भूमिका निभाई है।
35 श्री रतनलाल तुनवाल पर्यटक अधिकारी पर्यटन विभाग अजमेर अजमेर पुष्कर के पर्यटन विकास कार्यो में उल्लेखनीय सहयोग ।
36 श्रीमतीसुमन उपाध्याय
श्रीमती लीना जे0
श्री फतेहसिंह
नर्स श्रेणी प्रथम


ग्रुप जेएलएन चिकित्सालय अजमेर हद्वय रोग विभाग में गत 20 वर्षो में बीस हजार से अधिक ईको टेस्ट में महत्वपूर्ण सहयोग दिया है।
37 श्री नन्द किशोर गर्ग सहायक कार्यालय अधीक्षक राजस्व शाखा कलेक्ट्रेट अजमेर शाखा में राज्य सरकार के विभिन्न विभागों को सरकारी भूमि का आवंटन/आरक्षण सबंधी प्रकरणों का समय पर निस्तारण, भूमि अवाप्ति हवाई अड्डा व एलसी 32 के अवार्ड निर्धारण करना एवं उनके भुगतान का समस्त कार्य करना।
38 श्री राजेश भोगावत कृषि पर्यवेक्षक गनाहेड़ा अपने कार्य क्षेत्र में उत्तम कार्य करके अपने क्षेत्रवासियों को अधिक से अधिक लाभ दिलवाया।


39 श्री रंजन गोयल ट्रेसर सा0नि0वि0 अजमेर राज्य सरकार की सेवा में विभिन्न सूचना का सकंलन सभांग कार्यालय में करते है ।
40 श्रीमती जया कुमार प्राचार्य आॅल सेन्ट्स सी0सै0 स्कूल अजमेर 1990 से विद्यालय को निरन्तर ऊचांईयों पर ले जाने का कार्य किया है जिसके कारण आज विद्यालय में विद्यार्थियों की संख्या 3000 है।
41 श्री शकंर भोले
श्रीमती मेहर अफरोज सहायक रजिस्ट्रार सहकारी समितियां अजमेर व्यक्तिगत सम्पर्क कर बैंक खाता धारकों को भुगतान के सबंध में लगाये गये सभी आक्षेपों का निस्तारण करते हुए क्लेम प्रस्तुत किया गया तथा स्वीकृति प्राप्त कर भुगतान की प्रक्रिया प्रारम्भ की गई।
42 श्री घनश्याम जोशी नर्स श्रेणी प्रथम जे0एल0एन0 चिकित्सालय अजमेर राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना राज0 लोक सेवा गांरटी अधिनियम 2011 में योजना शुरू होने से आज तक कोई भी प्रकरण लबिंत नही है। चिकित्सकीय प्रमाण पत्र बनवानें में इनका महत्वपूर्ण योगदान रहता है।


43 श्री भागचन्द मण्डरावलिया प्रधानाचार्य राउमावि सोमलपुर आईएएस, आरएएस, एसएससी व सभी परीक्षाओं में उपसमन्वयक के रूप में कार्य निष्पादन। राज0 विद्यालयों की तर्ज पर स्मार्ट माडॅल विद्यालय के रूप में स्थापित किया।
44 श्री शशिकान्त मिश्रा अति0 ब्लाॅक प्रा0शि0 अधि0 कार्यालय ब्लाॅक प्रा0 शिक्षा जवाजा दस वर्षो के बोर्ड परीक्षा परिणाम एवं भामाशाह द्वारा कराए गए कार्यो व माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा राउमावि बनजारी को जिला स्तर पर श्रेष्ठ विद्यालय घोषित करने बाबत।
45 श्रीमती विजयलक्ष्मी यादव प्रधानाचार्य राउमावि भगवानपुरा बोर्ड का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत। विद्यालय की पांच छात्रायें गार्गी पुरस्कार हेतु चयनित।
46 श्री तारा चन्द जागिंड़ प्रधानाचार्य राउमावि जालिया प्रथम भामाशाहों को प्रेरित कर लगभग 9,15,500/- का विकास कार्य करवाया गया।
47 श्री सत्यप्रकाश जाटव सी0जी0-ा कलेक्ट्रेट अजमेर राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम के सबंध में मुख्यमंत्री कार्यालय को सूचनायें समय पर भिजवाई तथा समय समय पर मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा चाही गयी सूचनायें समय पर भिजवाना।
48 श्री सुभाष चन्द अग्रवाल सहा0कर्म0 कलेक्ट्रेट अजमेर वीआईपी विजिट से सबंधित तथा अन्य समस्त कार्य पूर्ण निष्ठा एवं कर्तव्यपूर्वक किये जाते है।
49 श्री मनोहर सिंह वनपाल उप वन संरक्षक अजमेर वन्यजीवों के प्रकरणों में ग्रामीण क्षेत्रों में आने पर सुझबुझ एंव साहसिक रूप से कार्यवाही करते हुए उनका सरंक्षण में उत्कृष्ट कार्य संपादन करना।
50 श्री अशोक कुमार सेठी सी0जी0प्रथम जिला आयुर्वेद अधिकारी अजमेर जिला स्तर पर आयोजित अन्र्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आवंटित समस्त कार्यो का सफल संचालन।
51 डाॅ0 राखी खन्ना सहायक निदेशक क्षेत्रीय विधि विज्ञान प्रयोगशाला विष खण्ड में अब तक 2485 केसेस प्राप्त हो चुके है और लगभग 2001 केसेस का परीक्षण कार्य पूर्ण करने की विशिष्ठ उपलब्धि प्राप्त की गई।
52 श्री विजय सिंह सोलंकी सहा. कर्मचारी सूचना जनसंपर्क कार्यालय, अजमेर प्रशासन कतरन पुंज उपलब्ध करवाने तथा राजकीय प्रदर्शनियों में बेहतरीन सेवाएं दे रहे हैं।
53 सुश्री अन्नू यादव कनिष्ठ अभियंता कार्यालय अधि0अभियंता
जलग्रहण विकास
एवं भू संरक्षण
किशनगढ़ मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान प्रथम चरण के कार्यो की क्रियान्वित व मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान द्वितीय चरण की डीपीआर निर्माण, आॅनलाईन फिडिंग व कार्यो को शुरू कराने का कार्य बहुत ही लगन व निष्ठा के साथ किया है।
54 श्री धीरेन्द्र सिंह सहायक
लेखाधिकारी राजस्व अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान अजमेर लेखा शाखा के समस्त कार्यो का निस्तारण, आरआरटीई में उप निदेशक के रिक्त पद व मुख्य लेखाधिकारी के रिक्त पद का एक वर्ष से भी अधिक दोहरे दायित्वों/कर्तव्यों का निर्वहन किया जा रहा है।
55 श्री रामकिशन माली क0लि0 तहसील अंराई तहसील का सम्पूर्ण कार्य संपादन किया जा रहा है। ग्राम कटसुरा में तत्कालीन तहसीलदार के साथ अतिक्रमण को रोकने के समय अपनी जान की परवाह किये बिना उनकी रक्षा की।


56 श्री दिनेश बसीटा कनिष्ठ तकनीकी सहायक पंचायत समिति श्रीनगर मनरेगा के अन्तर्गत विशिष्ठ सेवायें दी है।
57 श्री कमरूद्वीन ग्राम सेवक पंचायत समिति जवाजा मनरेगा के अन्तर्गत विशिष्ठ सेवायें दी है।
58 श्री सतीशचन्द्र सीजी-ाा राज्य बीमा प्रा0नि0विभाग अजमेर वर्ष 2011 से विभाग का एनपीएस से सबंधित आॅनलाइन कार्य व कर्मचारियों का एनपीएस अंशदान समय पर सीआरए एनएसडीएल को अपलोड करने का काफी प्रशंसनीय कार्य किया।
59 एड0 अजय वर्मा जिला राज0
अभिभाषक व लोक
अभियोजन अजमेर गत ढाई वर्ष से राज्य सरकार की सफलतापूर्वक प्रभावी पैरवी कर रहे है। वर्ष 2016 में दोषियों को सजा दिलाने का औसत 75 प्रतिशत से अधिक रहा।
60 श्री हिम्मत सिंह चैहान संस्कृत शिक्षक माहेश्वरी पब्लिक स्कूल अजमेर 2004 से अनवरत विभिन्न विद्यालयों में 80 से अधिक संस्कृत संभाषण के शिविरों को आयोजन कर विद्यार्थियों को प्रशिक्षण प्रदान किया।
61 श्री राकेश कुमार वर्मा सिंगल विन्डो आॅपरेटर एसबीबीजे ब्रांच फायसागर रोड अजमेर अपनी बैंक डयूटी का कर्तव्यनिष्ठता से निर्वहन। बैंक में जन धन खाते खुलवाने के लिये विशेष प्रयास किये।
62 श्री अमित तिवाड़ी सह व्यवस्थापक तहसील भिनाय अन्नपूर्णा भण्डार संचालित किया जा रहा है। गुणवत्तायुक्त सामग्री ग्रामीण जनों को उचित कीमत पर उपलब्ध हो रही है।


63 श्री गुमानसिंह सीजी-ा जन स्वा0अभि0
विभाग अजमेर


कर्मचारी द्वारा विधानसभा व कोर्टकेसों का कार्य अति उत्तम है।
64 ैीण् ैण्ज्ञण्ळनचजं ।म्छ ।मद ;क्क्न्ळरलद्ध
।रउमत प्उचसमउमदजपदह जीम 12जी चसंद व िककनहरल ेबीमउम व िंरउमत कपेजतपबजण् म्गमबनजपवद व िेबीमउम पे इमपदह कवदम वद संइवनत तंजम बवदजंबजण् ज्ीपे पे सिंहेीपच ेबीमउम व िजीम ंरउमत कपेजतपबजण्।सेव ेनतअमलमक - चतमचंपतमक ठव्फ ंदक ळ ेबीमकनसम व िठपजीनत च्तवरमबजण्
65 ैीण् श्रममअ तंर रंज ज्मबीण् भ्मसचमत ।मद ;व्-डद्ध
ै।तूंत म्गबमससमदजए ेपदबमतम ंदक ींतक ूवतामत ंदक मगजतं वतकपदंतल बवदजतपइनजपवद पद ज्-क् सवेे तमकनबजपवद चतवहतंउउमण्
66 डाॅ0 विक्रान्त कुमार शर्मा अतिरिक्त अधीक्षक जे0एल0एन0 चिकित्सालय अजमेर अपनी सेवाकाल में कड़ी मेहनत एवं लगन से कार्य किया है।
67 श्री अमित बजाज कनिष्ठ अभियंता अजमेर विकास प्राधिकरण अजमेर राजकीय कार्य का संपादन पूर्ण निष्ठा व लगन से किया जा रहा है।
68 श्री संतोष प्रजापति सहायक सूचना जन सम्पर्क अधि0 अजमेर राजकीय कार्य का संपादन पूर्ण निष्ठा व लगन से किया जा रहा है।
69 श्री सुरेश चावला उपखण्ड अधिकारी मसूदा राजकीय कार्य का संपादन पूर्ण निष्ठा व लगन से किया जा रहा है।
70 श्री नारायणसिंह नायब तहसीलदार टाटगढ़ राजकीय कार्य का संपादन पूर्ण निष्ठा व लगन से किया जा रहा है।
71 सुश्री ज्योति ककवानी उपायुक्त नगर निगम अजमेर राजकीय कार्य का संपादन पूर्ण निष्ठा व लगन से किया जा रहा है।
72 डाॅ0 एम0के0जैन प्रमुख विशेषज्ञ राज0 अमृतकौर चिकि0 ब्यावर भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना में सराहनीय कार्य किया।
73 श्रीमती सुनीता चैधरी एएनएम उप स्वास्थ्य केन्द्र धोलादाता राष्ट्रीय कार्यक्रमों के अन्तर्गत संस्थागत प्रसव एवं टीकाकरण आईयूसीडी में जिले में प्रथम व सर्वश्रेष्ठ व उत्कृष्ट कार्य किया।
74 व्यवस्थापक दीपमाला पागरानी हाॅस्पीटल अजमेर जिले में भामाशाह योजना के अन्तर्गत सर्वाधिक व्यक्तियों को लाभान्वित किया।
75 श्री सत्यनारायण शर्मा अनुभाग अधिकारी राज0 लोक सेवा आयोग अजमेर राजकीय कार्य का संपादन पूर्ण निष्ठा व लगन से किया जा रहा है।
76 श्री दीपक शर्मा फार्मासिस्ट जेएलएन मेडिकल कालेज अजमेर भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्तर्गत मरीजों को शतप्रतिशत दवाईयों/उपकरण उपलब्ध कराने के लिये तत्परता से कार्य किया
77 श्री आर0के0 गोयल सीजी-प्रथम राजस्व मण्डल अजमेर भू0 अ0 निरीक्षक कार्मिकों की वरिष्ठता सूची तैयार की गई। राजकार्य में पूर्ण दक्षता, निष्ठापूर्वक कार्य संपादित किया।
78 श्री करम चन्द सेन सहा0काया0
अधीक्षक राजस्व मण्डल अजमेर कार्यालय सेवा विधि एवं कार्य पद्वति का पूर्ण ज्ञान व अनुभव होने से राजकीय निष्पादन में निपूर्णता है।
79 श्री रूपाराम चैधरी
श्री राम भावनानी
श्री दीपक
श्री गोपाल ग्रुप नगर निगम अजमेर
सफाई व्यवस्था में सराहनीय कार्य किया
80 श्री सुनील कुमार शर्मा एलआरसी पटवारी तहसील विजयनगर भू0अ0 कम्प्यूटराईशन के अन्तर्गत जमाबन्दी सैग्रीगेशन का कार्य किया।
81 श्री सरजीतसिंह भू0अ0 निरीक्षक कानपुरा तहसील नसीराबाद लैण्ड रेकार्ड रूलस 1957 के अन्तर्गत भू0अ0 निरीक्षक से सबंधित समस्त कार्यो को समय पर निष्पादित किया गया।
82 श्री रमेशचन्द्र प्रजापति सहायक कर्मचारी तहसील ब्यावर राजकीय कार्य पूर्ण निष्ठा व लगन से कर रहे है
83 डाॅ0 सुनील घीया वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधि अजमेर सर्जिकल मोबाईल यूनिट में कार्य करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में शल्य चिकिसा श्वििर आयोजित किये।




3-अन्य क्षेत्र
क्र.सं. व्यक्ति/संस्था/
पदाधिकारी का नाम पद व पता विशेष योग्यता
84 श्री रामगोपाल अग्रवाल संस्थापक व योग गुरू
मानव कल्याण सेवा संस्थान ब्यावर विगत 30 वर्षो से निस्वार्थ भाव से सेवा कार्य कर रहे है। अन्र्तराष्ट्रीय योग, आयुर्वेद व पर्यावरण सम्मलेन ब्यावर में आयोजित किया गया जिसमें 5000 रोगियों को निःशुल्क सेवाएं प्रदान की।
85 श्री दीपक शर्मा अभिनेता, ब्यावर चार वर्षो से अभिनय व कला के क्षेत्र में कार्य कर रहे है। राजस्थानी संस्कृति एवं धार्मिक व पौराणिक प्रसंगों को जन जन तक पहुंचाने के लिये सिनेमा जगत से जुड़े है।
86 वैद्य विष्णुदत्त शर्मा अध्यक्ष जिला आयुर्वेद सम्मेलन अजमेर आयुर्वेद विज्ञान की सेवा में तथा जटिल रोगों के निस्वार्थ पूर्वक कार्य करते हुए राजस्थान व अजमेर को गौरान्वित किया।
87 रेचल व्रेट
व टीम टोल्फा अजमेर इग्लैण्ड से आई युवती ’’ रेचल व्रेट ’’ ने 400 जानवरों का अस्पताल खोलकर जानवरों के लिये सुख सुविधा इलाज कर नगर निगम व पशु अस्पताल का कार्य प्रारम्भ किया है।
88 श्री राहुल पाराशर पुष्कर देश विदेश से तीर्थराज पुष्कर सरोवर में स्नान करने वाले आने वाले यात्रियों/श्रद्वालुओं को कई बार अपनी जान पर खेलकर डूबने से बचाया गया।
89 लायन आभा गांधी अध्यक्ष लायन्स क्लब अजमेर उमंग साक्षरता,मतदान, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं, रक्तदान, कन्या भुण हत्या, पौधारोपण, परिचर्चा , स्कूलों में स्वेटर, यूनिफार्म वितरण आदि कार्य किये है।
90 श्री अविनाश सैनी समाज सेवक अजमेर सन् 2010 से 2017 तक समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किये गये है जिसमे मुख्यतः रक्तदान मतदाता जागरूकता, एड्स जागरूकता, नशा मुक्ति अभियान है
91 श्री अतुल पाटनी अजमेर पिछले 25 वर्षो से सामाजिक सेवा कार्यो में लगे हुए है। विद्यालयों में गणवेश, पाठ्यसामग्री, जरूरतमंद विद्यार्थियों की वर्षभर की फीस, रक्तदान शिविर लगाकर हजारों यूनिट एकत्रित कर जेएलएन ब्लड बैंक में प्रदान किया।
92 श्री निहालचन्द पहाड़िया सचिव के0डी0जैन पब्लिक स्कूल किशनगढ़ त्मदवूदमक चमतेवद पद पिमसक व िेवबपंस ूवता - मकनबंजपवदण्
93 सोसायटी फार हम्यूनिज्म एण्ड यूनिवर्सल बेकवर्डस हेबिटेशन डवलपमेंट एक्टीविटीज (शुभदा) संस्था 2005 से निःशक्त और मानसिक विमंदितों के पुनर्वास के लिये काम कर रही है।
94 श्री नाथूराम अजमेर अपनी जान की परवाह न करते हुए लूट की वारदात कर बाईक से भाग रहे लुटेरों को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया। इसमें इनके पैर में फ्रेक्चर भी हो गया।
95 श्री सुरेश लालवानी वरिष्ठ संवाददाता राजस्थान पत्रिका अजमेर निष्पक्ष, निर्भिक व सटीक पत्रकारिता ।
96 श्री गिरीश दाधीच संवाददाता दैनिक भास्कर अजमेर संवाददाता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया।
97 श्री सुजाॅय राॅय


श्री संजय मेहता निदेशक, टीमवर्क आटर्स
नई दिल्ली
वाइस प्रेसिडेटं श्री सीमेन्ट लि0 ब्यावर सीकªेड पुष्कर में भव्य आयोजन में सराहनीय कार्य किया।
98 श्री उपेन्द्र शर्मा
श्री रब नवाज
श्री महेन्द्र विक्रम सिंह
श्री प्रवीण माथुर ग्रुप बर्ड फेयर में सराहनीय कार्य किया।
99 श्री समित गर्ग निदेशक ई फैक्टर एन्टरटेनमेंट प्रा0लि0 नोएडा उ0प्र0 पुष्कर मेले में उत्कृष्ठ व्यवस्था एवं नवाचार हेतु।
100 सुश्री अंतिमा भाटी स्वंयसेविका नागरिक सुरक्षा पुष्कर सरोवर में एक स्नानार्थी को डूबते देख जान की परवाह किये बिना बचाया।
101 श्री हीजरती सरफान गौशाला ब्यावर
102 श्री अंकित मित्तल जैन एकता मंच केकड़ी समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य किया।
103 श्री अशोक रगंवानी संत निरकारी मण्डल समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य किया।
104 श्री राजवीर हावा सरपंच ग्राम पंचायत बाजटा ग्राम पंचायत बाजटा में कई महत्वपूर्ण कार्य संपादित किये गये।
105 श्री रगंलाल भील सरंपच ग्राम पंचायत सावर ग्राम पंचायत सावर में कई महत्वपूर्ण कार्य संपादित किये गये।
106 श्री भवानी शंकर मीणा अध्यापक राउप्रावि घटियाली शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य किया।


107 श्री हगामीलाल चैधरी समाज सेवी सरवाड़ समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य किया।
108 तेजसिंह जी पनगारिया समाजसेवी सरवाड़ समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य किया।
109 श्री नवाब हिदायतउला पत्रकार पंजाब केसरी पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य किया।
110 श्री मानवीर सिंह जी न्यूज पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य किया।
111 श्री धर्मवीर सिंह खिलाड़ी
112 श्री रजनीश शर्मा संपादक नवज्योति पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य किया।


















































अजमेर राष्ट्रीय मतदाता दिवस का राज्य स्तरीय समारोह ओटीएस जयपुर में जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित



स्कूल मैनेजमेंट कमेटी करेगी विद्यालयों का विकास- प्रो. देवनानी
जिले के उत्कृष्ट विद्यालयों की स्कूल मैनेजमेंट कमेटी का एक दिवसीय सम्मेलन
अजमेर, 25 जनवरी। शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि राज्य सरकार ने स्कूल मैनेजमेंट कमेटी को विद्यालयों के विकास के लिए सशक्त बनाया है। कमेटियों को विद्यालय के विकास के सतत प्रयत्नशील रहना चाहिए।

शिक्षा राज्यमंत्राी प्रो. देवनानी ने आज तोपदड़ा स्कूल में जिले के उत्कृष्ट विद्यालयों की स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के अध्यक्ष व सचिवों के एक दिवसीय सम्मेलन को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने स्कूलों को सशक्त बनाने के लिए स्कूल मैनेजमेंट कमेटी को भी ताकतवर बनाया है। एसएमसी को स्कूल विकास में पूरा सहयोग देना चाहिए। विद्यालय के विकास के लिए सरकार द्वारा प्राप्त राशि जो विद्यालय की एसएमसी को स्थानान्तरित होती है। उसका भरपुर सदुपयोग करने के लिए एवं कार्यों की माॅनिटरिंग की जाए। एसएमसी से संबंधित किसी भी समस्या के लिए जिला स्तर के अधिकारियों से सम्पर्क कर समाधान करवाया जाए।

शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि राजस्थान की शिक्षा अब एक नए प्रगति पथ पर चल पड़ी है। प्रदेश के सरकारी स्कूलों के बच्चे निजी स्कूलों से बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। अभिभावक भी अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में पढ़ाने की ओर अग्रसर हो रहे हैं। यह बच्चे राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं एवं बारहवीं कक्षा की मेरिट में भी स्थान बनाएंगे।

उन्होंने कहा कि राजस्थान की शिक्षा सकारात्मक परिवर्तन के दौर से गुजर रही है। पिछले तीन सालों में राज्य सरकार ने शिक्षा को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। शिक्षकों की ज्यादातर समस्याओं का समाधान कर उन्हें राहत प्रदान की गई है। अब शिक्षक भी पूरे मनोयोग के साथ बच्चों को पढ़ाएं और आगे बढ़ाएं। कार्यक्रम को जिला प्रमुख सुश्री वंदना नोगिया ने भी संबोधित किया।




अजमेर राष्ट्रीय मतदाता दिवस का राज्य स्तरीय समारोह ओटीएस जयपुर में

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित


अजमेर, 25 जनवरी। सातवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर श्री गौरव गोयल को निर्वाचन संबंधी कार्य निष्ठा एवं समर्पण के साथ कराये जाने पर राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

जयपुर में हरिशचन्द्र माथुर लोक प्रशासन संस्थान में बुधवार को आयोजित समारोह में निर्वाचन संबंधी कार्य समय पर कराये जाने वाले जिला निर्वाचन अधिकारियों एवं रिटर्निग अधिकारियों को भी प्रशस्ति पत्रा एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। राज्य स्तरीय समारोह में राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री रामलुभाया, मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री अश्विनी भगत, अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं पदेन महानिदेशक एचसीएम रीपा सुश्री गुरजोत कौर, संभागीय आयुक्त जयपुर श्री राजेश्वर सिंह एवं जिला कलक्टर जयपुर श्री सिद्धार्थ महाजन उपस्थित रहे।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि राज्य स्तर पर मिले इस सम्मान के हकदार चुनाव से जुड़े समस्त अधिकारी, कर्मचारी जिनमें समस्त ब्लाॅक लेवल आॅफिसर, उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, समस्त स्टाफ तथा विशेष रूप से समस्त मतदाता हैं। उन्होंने बताया कि मतदाता सूचियों में गत 3 माह के दौरान गुणात्मक दृष्टि से काफी सुधार हुआ है ताकि प्रत्येक योग्य मतदाता का नाम मतदाता सूची में हो तथा व अपने मताधिकार का उपयोग कर सके। ये अभियान निरंतर जारी रहेगा।

इन आधारों पर किया गया श्री गोयल को सम्मानित

- भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिले में कुल 376438 डेमोग्राफिक सिमीलर एन्ट्री चिन्हित की गई थी। इनमें शत प्रतिशत फोटो मैचिंग का कार्य पूर्ण कर पोर्टल पर अपडेट कराया गया।

- जिले में 77.32 प्रतिशत त्राुटियों का सुधार कार्य पूरा कर लिया गया। शेष त्राुटियां फोटो पहचान पत्रा से संबंधित है।

-संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत जिले में 13771 एएसडी मतदाता थे जिनका ईआरएमएस पर संबंधित ईआरओ द्वारा निस्तारण किया गया।

- मतदान केन्द्र की फ्रन्ट फोटो, गुगल मेप व्यू एवं अन्य सूचनाएं भी इसीआईएनईटी पर अपलोड की गई। जिले के सभी 1860 मतदान केन्द्रों के फोटो अपलोड करने का कार्य पूर्ण किया जा चुका है।

- जिले में नियुक्त सभी 1860 बीएलओ एवं 172 सुपरवाइजर की फीडिंग का कार्य पूर्ण किया जा चुका है।

- समस्त 1860 मतदान केन्द्रों की केएमएल फाईल पोर्टल पर अपलोड की गई तथा एएमएफ फीडिंग का कार्य पूर्ण किया गया।

- मतदान केन्द्रो के युक्तिकरण कार्य के तहत भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार 172 मतदान केन्द्र नव सृजित किए गए।

- भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अनुमोदित नए मतदान केन्द्रों के अनुसार मतदाता सूचियों की चैक लिस्ट अनुबंधित फर्म के माध्यम से मुद्रित करवाई गई। इसकी जांच निर्धारित समय में करवाकर प्रारूप मतदाता सूची 2017 का सैट प्राप्त किया गया।

- मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त अभियान 2017 के तहत भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार दिनांक 18.11.2016 को प्रारूप प्रकाशन करवाया गया एवं प्राप्त दावें-आपत्तियों का निस्तारण ईआरएमएस साॅफ्टवेयर के माध्यम से करवाकर मतदाता सूचियों का अन्तिम प्रकाशन दिनांक 16.01.2017 को करवाया गया।

इस्लामाबाद।PAK सांसद ने महिला नेता से किया दुर्व्यवहार, फिर चादर ओढ़ा मांगी मांफी



इस्लामाबाद।PAK सांसद ने महिला नेता से किया दुर्व्यवहार, फिर चादर ओढ़ा मांगी मांफी
PAK सांसद ने महिला नेता से किया दुर्व्यवहार, फिर चादर ओढ़ा मांगी मांफी

पाकिस्तान की संसद में एक बार फिर जनता को शर्मसार कर देने वाला बयान सामने आया है। जहां सिंध प्रांत की असेंबली में मंत्री इमाद पिताफी ने अपने विपक्षी पार्टी की महिला सदस्य नुसरत सहर अब्बासी पर अभद्र टिप्पणी किया है। जिसके बाद मामला काफी बिगड़ गया।


दरअसल, महिला सदस्य नुसरत सहर अब्बासी ने आरोप लगाते हुए कहा कि सांसद ने उनके खिलाफ काफी आपत्तिजनक बयान दिया है। साथ ही कहा कि अगर उन पर कार्यवाई नहीं हुई तो वह खुद को आग के हवाले भी कर देगी। गौरतलब है कि देश की संसद में चर्चा के दौरान नसरत को मंत्री इमदाद ने अपने चैंबर में आने को कह दिया। जिसके बाद महिला सांसद ने उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाई की मांग करने लगी। एक बातचीत के दौरान महिला सांसद ने कहा कि इस घटना से अंदाजा लगाना आसान है कि देश महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कितने इंतजाम किए गए हैं।

तो वहीं इमाद पिताफी के इस बयान को देश में महिला के साथ यौन उत्पीड़न के तौर पर लिया जा रहा है। साथ ही नुसरत इससे काफी दुखी है। इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर विवाद होते देख देश के बड़े राजनेताओं ने इस पर मांफी भी मांग ली। चारों तरफ हो रहे बवाल और दबाव को देख हुए मंत्री इमाद पिताफी ने नुसरत से मांफी ही नहीं मांगी बल्कि महिला के प्रति अपना सम्मान जताते हुए उन्होंने उनके सिर पर चादर भी ओढ़ा दिए। जिसके बाद नुसरत अब्बासी ने कहा कि भले यह मामला खत्म हो गया हो लेकिन महिला के साथ होने वाले अन्याय के खिलाफ बनाए गए कानून की कमियों को उजागर करता है।

साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी डिप्टी स्पीकर भी महिला हैं। उनके सामने इस तरह की हरकत हो गई और इस पर कोई कार्यवाई नहीं हुई जो कि काफी पीड़ादायक है। गौरतलब हो कि पाकिस्तान में वैसे तो महिलाओं की सुरक्षा के लिए कई कानून बनाए गए। बावजूद इसके उसे लागू नहीं किया जा सका।

जोधपुर तन सिंह जयंती भव्य रूप से मनाई तन सिंह जी के आदर्शो को आत्मसात करे

जोधपुर तन सिंह जयंती भव्य रूप से मनाई 

तन सिंह जी के आदर्शो को आत्मसात करे 

पूज्य तन सिंह जी की 93 वीं जयन्ती बी जे एस ग्राउंड जोधपुर में 25 जनवरी 2017 को भव्य समारोह के रूप में सम्पन्न हुई। संघ प्रमुख भगवान सिंह जी के सानिध्य में हुए इस कार्यक्रम में लगभग अड़तीस - चालीस हजार राजपूत समाज के सरदारों व नारी शक्ति ने बड़े ही उत्साह के साथ भाग लेकर पूज्य श्री तन सिंह जी को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

इस पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में तनसिंह के जीवन और कार्यप्रणाली सहित बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने की बात कही थी। लेकिन युवक संघ के प्रमुख रोलसाहबसर के उद्बोधन पर अपनी नाराजगी जाहिर स्वरूप मुख्यमंत्री अपने स्थान से उठकर कार्यक्रम का संचालनकर्ता के पास पहुंच गई। यहां उन्होंने कहा कि बुजुर्गों की बात सर्वमान्य है। 


तन सिंह जयंती समारोह आज, शामिल हुईं राजस्थान की मुख्यमंत्री
दोपहर में आरम्भ हुए कार्यक्रम में प्रेम सिंह जी रणधा ने सभी का स्वागत करते हुए संघ व जयन्ती कार्यक्रम की भूमिका को बड़े ही सहज भाव से रखा।गजेंद्र सिंह जी महरौली ने अपनी ओजस्वी वाणी में पूज्य तन सिंह जी का जीवन परिचय प्रस्तुत किया। मानवेंद्र सिंह जी जसोल ने अपने उद्बोधन में स्व. चतुर सिंह जी हत्या काण्ड के मुद्दे को आक्रोशित स्वर में उठाते हुए अगली जयन्ती से पहले दोषियों को सजा दिलाने के संकल्प को पुरजोर समाज के समक्ष रखा। जोधपुर महाराजा साहेब गज सिंह जी ने तनसिंह जी के संस्मरण सुनाते हुए कहा कि उनका पूरा जीवन ही राजपूत समाज के लिए था, उनकी प्रेरणा से आज भी युवा आगे बढ़ रहे है। वसुंधरा राजे ने पूज्य तन सिंह जी के शब्दों में कहा जो लोग नफरत के प्याले पीकर उन्हीं प्यालों में अमृत की मनुहार करते है, वे ही असल में बड़े होते है। समाज के आगे मुख्यमंत्री कुछ नहीं। राजपूत जाति छत्तीस कौम की अगुआ रही है। तन सिंह जी के इस जयन्ती कार्यक्रम में भाग लेना, मैं अपना परम सौभाग्य समझती हूँ। संघ प्रमुख जी ने कहा कि, वसुंधरा राजे का इस कार्यक्रम में भाग लेना कुछ लोगों को ठीक नहीं लग रहा था। वो सही भी था क्योंकि टिकट वितरण व आरक्षण के मुद्दे पर राजपूत समाज आक्रोशित है। तीन वर्ष बीत गए यह हमारी उपेक्षा क्यों कर रही है? मेरी उनसे पूर्व में जब बात हुई तो मैंने ये मुद्दे रखे। मैं खुले मंच से समाज की बात रखता हूँ। यह अलगाव मात्र किसी समस्या का समाधान नहीं है। मैं समाज की भावना को हर स्तर तक पहुंचाने की पुरजोर कोशिश करूँगा।

पूज्य तन सिंह जी के आदर्शों को जीवन में ढालने का उन्होंने आव्हान करते हुए कहा कि जागो और जगाओ। संगठन में बड़ी शक्ति है। हम नेक बनकर एक बन जाएं। हमारी समस्याओं का समाधान हमें ही करना होगा। नारायण सिंह जी माणकलाव ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस बीच मुख्यमंत्री ने अपनी सीट से बोलते हुए नफरत को पी लेने का आग्रह किया। कार्यक्रम में संत प्रताप पुरी जी तारातरा, समता राम जी पुष्कर, राजेंद्र सिंह जी राठौड़, गजेंद्र सिंह खींवसर, सुरेंद्र गोयल, नारायण पंचारिया, पी पी चौधरी, जसंवत जी विश्नोई, महावीर सिंह जी सरवड़ी, हनुमान सिंह जी खांगटा, महेंद्र सिंह जी राठौड़, तन सिंह जी चौहान, बाबू सिंह जी नाथडाऊ, शैतान सिंह जी राठौड़, जालम सिंह जी सतो, रामेश्वर डूडी, शंभू सिंह जी खेतासर, धनश्याम जी ओझा आदि गणमान्य भी उपस्थित थे।

जयन्ती कार्यक्रम के बाद सभी लोग कार्यक्रम की सफलता की चर्चा करते हुए बड़े ही उत्साहित लग रहे थे।

माँ भगवती हम सबको सद्बुद्धि दे व हम सभी समाज के सच्चे सेवक बन उसकी पीड़ा को हर सकें।

प्रस्तुति - रतन सिंह बडोड़ा गाँव

बाड़मेर आशा सहयोगिनियो करेगी नवजात शिशु देखभाल :- डॉ सोनी



बाड़मेर आशा सहयोगिनियो करेगी नवजात शिशु देखभाल :- डॉ सोनी
बाड़मेर :- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ हेमराज सोनी के

निर्देशानुसार बाड़मेर शहरी क्षेत्र में कार्यरत आशा सहयोगिनी एवं जिला

अस्पताल में कार्यरत यशोदा की मासिक बैठक का आयोजन जिला स्वास्थ्य भवन

में जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी द्वारा ली गई | बैठक के दोरान जिला आशा

समन्वयक राकेश भाटी ने सभी आशाओ को शिशु स्वास्थ्य पर प्रशिक्षण दिया गया

एवं शिशु को स्वस्थ एवं सुरक्षित रखने के बारे में जानकारी दी | भाटी ने

टीकाकरण शत प्रतिशत पूर्ण करने हेतु जानकारी दी एवं समस्त आशा सहयोगिनियो

को पाबंद किया गया की आपके कार्यक्षेत्र में कोई भी बच्चा टीकाकरण से

वंचित नही रहे, जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी ने बैठक के दोरान माह

दिसम्बर में किये गये कार्यो की समीक्षा की गई, जिन आशाओ द्वारा

राष्ट्रीय कार्यक्रमों में पूर्ण भागीदारी नही है उनको कार्य में सुधार

करने हेतु पाबंद किया गया | भाटी ने बताया की आगनवाडी क्षेत्र में सभी

गर्भवती महिलाओ का प्रथम तिन माह में आवश्यक रूप से पंजीयन किया जाये एवं

गर्भावस्था के दोरान चार जाँच एएनएम के पास ले जाकर करवाए ताकि

गर्भावस्था के दोरान महिला को कोई खतरा नही हो, सभी प्रसव संस्थागत

करवाए, जिला अस्पताल से एसएसएनसीयु से डिस्चार्ज बच्चो के नियमित रूप से

फोलो अप करने, प्रसव पश्चात माँ एवं बच्चो की 42 दिन तक जाँच करने हेतु

एवं खतरे के लक्षण दिखाई देने पर तुरंत प्रभाव से रेफर करने हेतु जानकारी

दी गई | भाटी ने बताया की प्रत्येक आशा सहयोगिनी अपने कार्यक्षेत्र में

भ्रमण कर अति कुपोषित बच्चो की पहचान कर रिकोर्ड संधारण कर जिला अस्पताल

में संचालित कुपोषण उपचार केन्द्र में भर्ती करवाने हेतु बताया गया |

भाटी ने सभी आशाओ को बताया की अपने आगनवाडी केन्द्र के अधीन सभी किशोरी

बालिकाओ की सूचि तेयार करे एवं नियमित रूप से बैठक आयोजन करवाए | भाटी ने

दिनांक 29 जनवरी को होने वाले प्लस पोलियो की जानकारी दी एवं बताया की

कोई भी बच्चा पोलियो की दवा पिलाने से नही रहे | बैठक के दोरान डॉ मुकेश

गर्ग, मूलशंकर द्वे, कालू देव शर्मा एवं बाड़मेर शहर में कार्यरत समस्त

आशा सह्योगिनिया एवं जिला अस्पताल में कार्यरत यशोदा उपस्थित रही |

बाड़मेर जिला कलक्टर ने दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं



बाड़मेर जिला कलक्टर ने दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
बाड़मेर, 25 जनवरी। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बाड़मेर जिले के नागरिकांे को गणतंत्र दिवस की बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं दी है।

जिला कलक्टर शर्मा ने समस्त जिलावासियों से राष्ट्रीय पर्व को हर्षोल्लास तथा राष्ट्रीय गरिमा के अनुरूप मनाने एवं अपने भवनों, कार्यालयों, प्रतिष्ठानों एवं सरकारी तथा निजी संस्थानो पर राष्ट्रीय तिरंगा फहराने का भी आग्रह किया।

प््राान खाते की डिटेल अपडेट करवाने के निर्देश
बाड़मेर, 25 जनवरी। ऐसे समस्त कार्मिक जिनके प्रान डिटेल मंे एम्पलोई आईडी नंबर अंकित नहीं है वे अपने विभाग के माध्यम से एनेक्सर एस 2 फार्म की पूर्ति कर राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग को प्रेषित करवाएं। साथ ही अपने एम्पलोई आईडी नंबर का विवरण प्रान खाता संख्या मंे आवश्यक रूप से करवाएं।

राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के सहायक निदेशक ने बताया कि प्रान कार्ड जारी करवाते समय सीएसआरएफ-1 फार्म मंे नोमिनेशन डिटेल अंकित नहीं होने अथवा अपूर्ण होने के कारण कई प्रान कार्ड धारकांे के मास्टर डाटा विवरण मंे नोमिनेशन का विवरण अंकित नहीं हो पाया है। ऐसे सभी प्रान धारक जिनका नोमिनेशन विवरण उनके प्रान कार्ड मंे दर्ज नहीं हो, वे एनेक्सर एस-2 की पूर्ति कर अपने आहरण एवं वितरण अधिकारी के माध्यम से इस कार्यालय को भिजवाएं ताकि उनका मनोनयन का विवरण उनके प्रान डिटेल मंे अपडेट किया जा सके। उन्हांेने बताया कि सभी प्रानधारकांे को प्रानकार्ड के साथ एनएसडीएल द्वारा दिए गए यूजर आईडी प्रान संख्या एवं आई पिन का उपयोग करते हुए स्वयं के मोबाइल संख्या, ई-मेल आईडी एवं पत्ते का संशोधन यदि कोई हो किया जाना है। यह विवरण कार्मिक अपने स्तर पर भी अपडेट कर सकते है।

उन्हांेने बताया कि ऐसे समस्त मामलांे मंे एनेक्सर एस-2 की पूर्ति कर एक सप्ताह मंे भिजवाया जाना सुनिश्चित करवाएं अन्यथा निदेशक के निर्देशानुसार जनवरी 2017 का वेतन पारित किया जाना संभव नहीं होगा। सभी आहरण एवं वितरण अधिकारियांे को निर्देशित किया गया है कि वे एनपीएस कटौती से पूर्व संबंधित कार्मिक का प्रान कार्ड देखकर ही प्रान नंबर अंकित करें क्योंकि बिल पारित होने के बाद यह पाया गया है कि कई कार्मिकांे के प्रान संख्या गलत होने के कारण उनकी एनपीएस कटौतियां एनएसडीएल को अपलोड की जानी संभव नहीं होनेे के कारण राशियां उनके प्रान खाते मंे अपलोड नहीं हो पाती है। इसके कारण संबंधित कार्मिक को नुकसान उठाना पड़ता है। ऐसे मंे सभी कार्मिकांे की एनपीएस कटौतियांे मंे सही प्रान संख्या अंकित की जाए।

जैसलमेर खेल के क्षेत्र में प्रशंसनीय प्रदर्शन करने वालों को किया गया सम्मानित

जैसलमेर  खेल के क्षेत्र में प्रशंसनीय प्रदर्शन करने वालों को किया गया सम्मानित

जैसलमेर  जिलों में प्रत्येक वर्ष खेल के क्षेत्र में छात्र/छात्राओं द्वारा प्रशंसनीय प्रदर्शन करने पर उन्हे सम्मानित करने हेतु पुलिस मुख्यालय राजस्थान जयपुर से जारी आदेशों की पालना में पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर गौरव यादव के निर्देशानुसार जैसलमेर जिले की बास्केटबाॅल टीम द्वारा राज्य स्तरीय बास्केटबाॅल प्रतियोगिता 2015 में सराहनीय प्रदर्शन करने पर आज दिनंाक 25.01.2017 को भवानीशंकर आरपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जैसलमेर द्वारा पारितोषित प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस दौरान लक्ष्मणसिंह तंवर, जिला खेल अधिकारी, नैनाराम उप निरीक्षक पुलिस, पुलिस थाना कोतवाली एवं खिलाडी उपस्थित रहे। 

जैसलमेर राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शपथ दिलाई गई

जैसलमेर  राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शपथ दिलाई गई

जैसलमेर  निर्वाचन विभाग राजस्थान, जयपुर के निर्देशानुसार दिनंाक 25 जनवरी 2017 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप मनाये जाने पर आज दिनंाक 25.01.2017 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर गौरव यादव द्वारा कार्यालय में पदस्थापित अधिकारी/कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई। उक्त शपथ के दौरान पुलिस अधीक्षक के अलावा अपराध सहायक रामकिशन निरीक्षक पुलिस, शिवलाल ओएस, एएओ जगदीश खत्री, पुरूषोतम पुरोहित प्रभारी बल शाखा, जमनादास प्रभारी सामान्य शाखा, सवाईसिंह प्रभारी गोपनीय शाखा, पुखराज उनि प्रभारी मानव तस्करी यूनिट एवं कार्यालय में पदस्थापित समस्त अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। 





जैसलमेर लपकागिरी के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्यवाही पर्यटक सीजन में 35 लपकों के विरूद्ध की कार्यवाही



जैसलमेर  लपकागिरी के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्यवाही पर्यटक सीजन में 35 लपकों के विरूद्ध की कार्यवाही
लपकागिरी में प्रयुक्त 11 मोटर साईकिल जब्त
जैसलमेर  जिला जैसलमेर विश्व विख्यात पर्यटक स्थल है तथा पर्यटकों के लिए अपनी एक विशेष एवं अमिट छाप छोडे हुए है। लेकिन गत कुछ समय से जैसलमेर पर्यटक की साफ सुथरी छवि को कुछ एक लपकों द्वारा धूमिल किया जा रहा है जोकि जैसलमेर पर्यटक के लिए एक अभिशाप बनकर सामाने आ रहा था तथा जैसलमेर के प्रति पर्यटकों की सोच को बदल रहा था उक्त परिस्थितियों को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर गौरव यादव द्वारा इस पर्यटक सीजन में सैलानियों की सम्पूर्ण सुरक्षा की बागडोर अपने हाथ लेकर पहले पर्यटकों को सतर्क करने हेतु विभिन्न प्रकार के होर्डिगों बनवाकर महत्वपूर्ण पर्यटक स्थलों पर लगवाये गये जिस पर पुलिस के महत्वपूर्ण नम्बर अंकित किये गये।

सैलानियों की सुरक्षा हेतु विशेष टीम का गठन

इसके साथ-साथ पुलिस अधीक्षक द्वारा अपने निर्देशन में पर्यटक सुरक्षा बल में हैड कानि. अजीतसिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम कानि. योगेश कुमार, दूर्गाराम, गुमानाराम, रामनिवास, जितेन्द्र चालक जसराज गठित की जाकर विशेष निर्देश दिये गये।

टीम द्वारा लगातार कार्यवाही जारी

निर्देशों की पालना में हैड कानि. अजीतसिंह के नेतृत्व में टीम द्वारा रात-दिन कडी मेहनत एवं लगन से कार्य करना शुरू किया तथा शहर में आने वाले मुख्य मार्ग जोधपुर एवं बाडमेर पर रात-दिन गश्त जारी रखी तथा सैलानियों के आने वाले वालों के साथ-साथ साये की तरह रहकर नामचिन लपकों से उनकी सुरक्ष की तथा टीम शहर में आने वाली ट्रेनों, सरकारी एवं निजी बसों पर भी अपनी पैनी नजर जारी रखी। उनकी इस कडी मेहनत एवं सजगता के कारण टीम द्वारा इस सीजन के दौरान करिबन 33 एवं पुलिस थाना रामदेवरा द्वारा 02 लपकों के विरूद्ध राजस्थान पर्यटक अधिनियम 2010 के तहत कार्यवाही करते हुए उनके कब्जा से 11 मोटर साईकिले जब्त की गई।

टीम की कार्यवाही के कारण सैलानियों एवं आमजन ने ली राहत की सास

सीजन के दौरान पुलिस की विशेष टीम द्वारा लगातार कार्यवाही को अंजाम देने बदौलत लपकों के विरूद्ध भारी कार्यवाही करने के फलस्वरूप शहर में लपकागिरी पर अंकुश लगाने में पुलिस सफल रही जिसके कारण शहर में आने वाले सैलानियों ने राहत की सांस ली तथा सैलानियों, आमजन एवं पर्यटक व्यवसाय से जुडे लोगों ने पुलिस की भूरी-भूरी प्रशंसा की।

पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि टीम अपना कार्यवाही आगे भी जारी रखेगी तथा शहर में आने वाले प्रत्येक सैलानी को सम्पूर्ण प्रकार की सुरक्षा देने हेतु तत्पर है तथा किसी भी सैलानी को किसी प्रकार की कोई दिक्कत आये तो वह पुलिस कंट्रोल रूम नम्बर 02992-252100, 100 या नजदीकी पुलिस थाना व प्रभारी पर्यटक सुरक्षा बल का देवे।


जैसलमेर ग्राम पंचायत लखा में रात्रि चैपाल शुक्रवार को

जैसलमेर ग्राम पंचायत लखा में रात्रि चैपाल शुक्रवार को


जैसलमेर, 25 जनवरी। जिले की ग्राम पंचायत लखा में रात्रि चैपाल का आयोजन 27 जनवरी , शुक्रवार को रखा गया है। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा रात्रि चैपाल में ग्रामीणों की समस्याएं सुनेगें।

अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ने लखा पंचायत के सभी ग्रामीणजनों से आग्रह किया कि वे रात्रि चैपाल में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर अपनी समस्याओं को रखें ताकि मौके पर ही जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा उसका निराकरण किया जा सकें। उन्होंनें जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे रात्रि चैपाल में अनिवार्य रूप से समय पर उपस्थित होेवें।

-शुक्रवार को नाचना,पांचे का तला ,कुण्डा,लखा,

झाबरा, रातडिया लगेगे जन कल्याणकारी पंचायत षिविर


जैसलमेर, 25 जनवरी। जिले की छह ग्रामपंचायत मुख्यालयों पर शुक्रवार को ’’ पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याणकारी पंचायत षिविरों ’’ का आयोजन रखा गया है।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नारायणसिंह चारण ने यह जानकारी देते हुए बताया कि संषोधित पंचायत षिविर कार्यक्रम 2016-17 के अनुसार 25 जनवरी ,षुक्रवार को पंचायत समिति जैसलमेर की ग्रामपंचायत नाचना व पांचे का तला में , पंचायत समिति सम की कुण्डा और लखा के साथ ही पंचायत समिति सांकड़ा की ग्राम पंचायत झाबरा एवं रातडिया में पंचायत षिविर आयोजित होगें। उन्होंने षिविर में सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों से विषेष आग्रह किया गया हैं कि वे नियत की गई षिविर तिथि को यथासमय षिविर कार्यक्रमों में अपडेड सूचनाओं सहित पहुंचना सुनिष्चित करावें। इन ग्रामपंचायतों के जरुरतमंद ग्रामीणजनों से अनुरोध किया गया हैं कि वे अधिकाधिक संख्या में षिविर स्थलों पर पहुंच कर अपनी समस्याओं का निराकरण करावें।

---000--

जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक 31 जनवरी को
जैसलमेर, 25 जनवरी। जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल की अध्यक्षता में 31 जनवरी को प्रातः 11ः30 बजे अटल सेवा केन्द्र जिला परिषद में रखी गई है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायण सिंह चारण ने यह जानकारी दी एवं विभागीय अधिकारियों को कहा कि वे अपने विभाग की प्रगति के साथ आवष्यक रूप से समय पर बैठक में उपस्थित होवें।

----000----

पंचायत समिति सम की साधारण सभा की बैठक 28 जनवरी को
जैसलमेर, 25 जनवरी। पंचायत समिति सम की साधारण सभा की बैठक प्रधान श्रीमती उषा सुरेन्द्रसिंह राठौड की अध्यक्षता मंे 28 जनवरी को प्रातः 11ः30 बजे पंचायत समिति के सभागार में रखी गई है। विकास अधिकारी सुखराम विष्नोई ने यह जानकारी दी।

----000----

डाईट की कार्यक्रम सलाहकार समिति की बैठक 31 जनवरी को
जैसलमेर, 25 जनवरी। डाईट की कार्यक्रम सलाहकार समिति की बैठक 31 जनवरी को प्रातः 11 बजे संस्था के सभागार में रखी गई है। प्रधानाचार्य डाईट श्रीमती लक्ष्मीदेवी ने यह जानकारी दी।

----000----

जैसलमेरजैसलमेर में समारोहपूर्वक मनाया 7 वाँ राष्ट्रीय मतदाता दिवस



जैसलमेरजैसलमेर में समारोहपूर्वक मनाया 7 वाँ राष्ट्रीय मतदाता दिवस

जैसलमेर विधायक भाटी ने लोकतांत्रिक व्यवस्था में

शत प्रतिषत मतदाताओं को मतदान करने का किया आह्वान

भारत की मतदान प्रणाली में मत के लिए सभी को समान अधिकार- जिला निर्वाचन अधिकारी शर्मा

जैसलमेर, 25 जनवरी। 7 वाँ राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जैसलमेर जिला मुख्यालय पर जिला स्तरीय समारोह कलेक्टेªट कैम्पस जैसलमेर में समारोहपूर्वक मनाया गया। इस समारोह में जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी,जिला निर्वाचन अधिकारी(कलक्टर) मातादीन शर्मा, जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, नगरपरिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री, पंचायत समिति जैसलमेर के प्रधान अमरदीन, उपसभापति रमेष जीनगर, अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

लोकतंत्र की सफलता है मतदाता पर निर्भर

जैसलमेर विधायक छोटू सिंह भाटी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभी को बधाई देते हुए सभी मतदाताओं से आहवान किया कि मतदान प्रणाली में अपने अमूल्य मत का प्रयोग करके श्रेष्ठ जनप्रतिनिधि का चयन कर लोकतान्त्रिक व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनावें। उन्होंने कहा कि राष्ट्र के निर्माण में मतदाता की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है इसलिए वे मतदान करने में कभी भी पीछे नही रहें। उन्होंने युवा मतदाताओं से आहवान किया कि वे सषक्त मतदान प्रणाली में सोच समझकर अपना प्रतिनिधि चयन करें ताकि गांव, प्रदेष एवं देष का विकास तीव्र गति से हों।

भारत की मतदान प्रणाली में मत के लिए सभी को समान अधिकार

जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) मातादीन शर्मा ने कहा कि संविधान की अनमोल सम्पति लोकतंत्र है एवं इस लोक तान्त्रिक प्रणाली में प्रत्येक मतदाता को मत के लिए समान अधिकार दिया गया ह,ै इसलिए वे निर्वाचन के समय अपने अनमोल मत का प्रयोग अवष्य ही करें। उन्होंने कहा कि यह एक सामुहिक जन चेतना का कार्यक्रम है जिसमें सभी का दायित्व है कि जो व्यक्ति 18 वर्ष आयु वर्ग का हो गया है उसका मतदाता सूची में अवष्य ही नाम जुडवाना है। उन्होंनें युवा मतदाताओं से आग्रह किया कि वे जाति, भाषा, धर्म, समुदाय अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग कर योग्य व्यक्ति का लोकतांत्रिक प्रणाली में चयन करें ताकि प्रदेश एवं देश का विकास उत्तरोतर बढ़ता रहे।

भारत की निर्वाचन प्रणाली सबसे श्रेष्ठ

जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने नव मतदाताओं को अपनी ओर से हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि भारत की निर्वाचन प्रणाली सबसे श्रेष्ठ मानी जा रही हैै। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग स्वतंत्र निष्पक्ष एवं भय मुक्त मतदान कराने के लिए जो प्रक्रिया लागू की है वह दिनो दिन मजबूत होती जा रही है। उन्होंने कहा कि नवीन निर्वाचन प्रणाली से मतदाताओं को मत करने के साथ ही मतदान प्रक्रिया में भी बहुत ही सरलता आई है । उन्होंनें हर स्तर पर मतदाता सूची में नाम जोडने के लिए कार्य करने की आवष्यकता जताई।

इन्होंने रखे विचार

इस अवसर पर नगरपरिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री, प्रधान अमरदीन, उप सभापति रमेष जीनगर ने भी मतदान दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज के दिन हमें यह संकल्प लेना है कि अपना मतदान पहचान पत्र बनाकर मताधिकार का प्रयोग करेगें। उन्होंनें कहा कि सषक्त लोकतंत्र प्रणाली में मतदाता की महत्वपूर्ण भूमिका है इसलिए वे मताधिकार का प्रयोग अवष्य ही करें।

अनिवार्य रुप से बनाएं मतदाता पहचान-पत्र

मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण ने कहा कि जो व्यक्ति 18 वर्ष आयु के हो गये हैं उन्हें अनिवार्य रुप से अपना फोटो मतदाता पहचान-पत्र बना कर मताधिकार का संवैधानिक अधिकार प्राप्त करना है। उन्होंने कहा कि आज के दिन सभी मतदाताओं को यह संकल्प लेना हैं कि वे सभी निर्वाचनों में बढचढ कर हिस्सा लेकर मताधिकार का प्रयोग करेगें। उन्होंनें मतदान प्रक्रिया के लिए जिले में आयोजित की गई स्वीप गतिविधियों की विस्तार जानकारी दी एवं बताया कि इससे भी जिले में मतदाताओं की संख्या एवं मतदान प्रतिषत में बढोतरी आई है।

मत को विषिष्ट कर्तव्य के रूप में जाने

जिला साक्षरता अधिकारी राजकुमार विष्नोई ने 25 जनवरी को मतदान दिवस क्यांे मनाया जाता है उसके इतिहास की जानकारी देते हुए बताया कि पहली बार 25 जनवरी 2011 से राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रुप में मनाना शुरु किया था तभी से हम इस दिवस को हर वर्ष मना रहे हैै। 25 जनवरी की तारीख भी इसलिए निर्धारित है कि 25 जनवरी 1951 को भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना हुई थी।

ये थे उपस्थित

समारोह के अन्त में उपखंड अधिकारी जैसलमेर कैलाषचन्द्र शर्मा ने अतिथियों का आभार जताया। समारोह में तहसीलदार वीरेन्द्रसिंह, विकास अधिकारी धनदान देथा के साथ ही जिला स्तरीय अधिकारी, नव मतदाता, नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता विजय बल्लाणी ने किया।

---000---

राष्ट्रीय मतदाता दिवस - 2017

नए मतदाताओं को परिचय पत्र वितरित एवं श्रेष्ठ बी.एल.ओ. का किया बहुमान

प्रतियोगिताओ के विजेताओं को किया पुरुस्कृत

जैसलमेर, 25 जनवरी।7 वाँ राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष में आयोजित जिला स्तरीय समारोह के दौरान नये मतदाताओं को परिचय पत्र प्रदान किया गया वहीं श्रेष्ठ बीएलओ एवं प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरुस्कृत भी किया गया।

जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी एवं जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र के श्रेष्ठ बीएलओं मेहताबसिंह धोबा, षिवलाल साजित, हिंगोलसिंह को प्रमाण-पत्र एवं स्मृति चिन्ह् प्रदान कर सम्मानित किया। वहीं जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने पोकरण विधानसभा क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य करने वाले बीएलओं हिंगलाजदान उजलां, मदन पालीवाल रतनसिंह की बस्ती, सवाईसिंह राजगढ को सम्मानित किया।

इसी प्रकार नगरपरिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रमों की कडी में राजकीय महिला महाविद्यालय में आयोजित भाषण प्रतियोगिता के प्रथम विजेता उतम व चन्द्राकांता, द्वितीय दुर्गा, तृतीय रचना जैन को, पंचायत समिति जैसलमेर अमरदीन एस.बी.के.राजकीय महाविद्यालय में आयोजित हुई निबंध प्रतियोगिता के प्रथम विजेता बबलू राठौड, द्वितीय भावना सिसोदिया, तृतीय अभिलाषा तंवर को, उप सभापति रमेष जीनगर ने अमर शहीद सागरमल गोपा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित हुई चित्रकला प्रतियोगिता के प्रथम विजेता कमलाराम व द्वितीय विजेता हरखाराम को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह् प्रदान कर पुरूस्कृत किया।

समारोह के दौरान अतिथियों ने नव मतदाता जितेन्द्र, रमेषकुमार, छाया गोयल, पारों खातून, महिपालसिंह, गोपालसिंह, उमेष, मोहम्मद सलीम, शेर मोहम्मद को मतदाता पहचान पत्र प्रदान कर उनका अभिनन्दन किया।

जिला कलक्टर ने दिलाई शपथ

समारेाह के प्रारम्भ में जिला कलक्टर शर्मा ने उपस्थित संभागियों एवं युवा मतदाताओं को शपथ दिलाते हुए कहा कि वे भारत के नागरिक होते हुए लोकतंत्र में अपनी पूर्ण निष्ठा रखें एवं देश की लोकतांत्रिेक पंरपराओं की मर्यादा को बनाए रखें एवं स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्य रखते हुए प्रत्येक निर्वाचन में निर्भीक होकर धर्म , वर्ग, जाति, समुदाय ,भाषा अथवा अन्ंय किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करेगें। समारोह में क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी के.आर. सोनी भी उपस्थित थे एवं उनके द्वारा मतदाता जागरूक प्रदर्षनी भी लगाई गई।

---000---

जिला कलक्टर शर्मा कलेक्ट्रेट कार्यालय पर करेगें ध्वजारोहण
जैसलमेर, 25 जनवरी। गणतंत्र दिवस समारोह 2017 के अवसर पर 26 जनवरी, गुरूवार को जिला कलक्टर मातादीन शर्मा कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रातः 8ः30 बजे ध्वजारोहण करेगें। ध्वजारोहण समारोह में पुलिस गार्ड द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी जाएगी। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित सभी कार्यालयों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहेगें।

---000---

जिला कलक्टर शर्मा एवं विधायक भाटी व राठौड ने

गणतंत्र दिवस पर जिलेवासियों को दी बधाई

जैसलमेर, 25 जनवरी। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा, जैसलमेर विधायक छोटू सिंह भाटी, पोकरण विधायक शैतान सिंह राठौड, जिला प्रमुख श्रीमती अजंना मेघवाल, नगरपरिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री, नगर विकास न्यास के अध्यक्ष डाॅ.जितेन्द्रसिंह ने राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में जिलेवासियों को अपनी ओर से हार्दिक बधाई दी एवं कहा कि वे इस पर्व को राष्ट्रीय गरिमा के अनुरूप मनावंे। उन्होंने जिला स्तरीय समारोह में नागरिको को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने का भी आग्रह किया है।

---000---




स्वर्ण नगरी जैसलमेर में गणतंत्र दिवस समारोहपूर्वक मनाया जाएगा

जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्य मंत्री श्रीमती कमसा मेघवाल करेगी ध्वजारोहण

समारोह आयोजन की सभी प्रशासनिक तैयारियाँ पूर्ण


जैसलमेर, 25 जनवरी। स्वर्ण नगरी जैसलमेर में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ समारोहपूर्वक मनाया जाएगा। मुख्य अतिथि जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्य मंत्री श्रीमती कमसा मेघवाल द्वारा शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में प्रातः 9ः05 बजे ध्वजारोहण करेगी और परेड का निरीक्षण करेगी। समारोह में परेड कमाण्डर रिजर्व सब इंसपेक्टर हुकमसिंह के नेतृत्व में मार्चपास्ट प्रस्तुत किया जाएगा।

मुख्य अतिथि जिला स्तरीय समारोह में जिले मे सराहनीय सेवाओं एवं उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए 20 व्यक्यिों को प्रशंसा-पत्र प्रदान कर सम्मानित करेगी। गणतंत्र दिवस कार्यक्रम विवरण के अनुसार अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी महामहिम राज्यपाल महोदय के संदेश का पठन करेगें। मुख्य समारोह में नगर में स्थित राजकीय एवं निजी विद्यालयों के लगभग 1000 से अधिक छात्र-छात्राओं द्वारा सामुहिक व्यायाम प्रदर्शन प्रस्तुत किया जाएगा। इसके साथ ही बालचरों एवं गल्र्स गाईड द्वारा साहसिक पिरामिड निर्माण का प्रदर्शन प्रस्तुत किया जाएगा। समारोह में आदर्ष विद्या मंदिर के विद्यार्थियों द्वारा लेजियम, डम्बलस, घोष प्रदर्षन किया जाएगा।

मुख्य समारोह में श्रीमती किशनीदेेवी मगनीराम मोहता राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं द्वारा आकर्षक साँस्कृतिक समूह नृत्य पेश किया जाएगा। समारोह में विभिन्न विभागों एवं शिक्षण संस्थाओं द्वारा सांस्कृतिक झांकियां निकाली जाएगी। गणतंत्र दिवस समारोह की कडी में गुरूवार को अपरान्ह् 4 बजे पुलिस लाईन मैदान में जिला प्रषासन बनाम नगरपरिषद के मध्य वाॅलीबाल मैच आयोजित होगा वहीं सांय 7ः00 बजे शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में विद्यालयों के नन्हें-मुन्हें बाल कलाकारो का आकर्षक एवं शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। अतिरिक्त जिला कलक्टर स्वामी ने बताया गणतंत्र दिवस के जिला स्तरीय समारोह की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।

----000----

मेगा विधिक चेतना एंव लोक कल्याणकारी शिविर 05 फरवरी को मोहनगढ में
जैसलमेर, 25 जनवरी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में 05 फरवरी, 2017 को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, मोहनगढ मंे मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी आयोजन होगा। पूर्णकालिक सचिव एवं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पूर्णिमा गौड़ ने शिविर के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने व पात्र व्यक्तियों को इस शिविर द्वारा विभिन्न योजनाओं का तुरंत लाभ देने के लिए मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी आयोजन किया जा रहा है तथा इसमें अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने का सम्मिलित प्रयास किया जाएगा।

राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार समाज के कमजोर वर्गों के मध्य विधिक जागरूकता पैदा करने एवं सरकारी जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने एवं योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में 05 फरवरी 2017 को मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोहनगढ में आयोजित किया जाएगा। शिविर में मेडिकल बोर्ड द्वारा विशेष योग्यजनों को विकलांगता प्रमाण पत्र जारी किए जाएंगे। सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग की ओर से जरूरतमंद विशेष योग्यजनों को ट्राईसाईकिल एवं बैसाखियां उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके साथ ही विभाग की अन्य योजनाओं के आवेदन भी तैयार किए जाएंगे। पंचायत राज विभाग की ओर से अपनी योजनाओं के साथ साथ सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की स्वीकृति जारी की जाएगी।

----000----

राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 11 फरवरी को
जैसलमेर, 25 जनवरी। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार इस वर्ष प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 11 फरवरी को किया जाएगा। यह जानकारी पूर्णकालिक सचिव पूर्णिमा गौड़, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने देते हुए बताया कि इसमें प्री-लिटिगेशन और लम्बित प्रकरणों को समाहित करते हुए शमनीय दाण्डिक अपराध, अन्तर्गत धारा 138, परक्राम्य विलेख अधिनियम, बैंक रिकवरी मामले, एम.ए.सी.टी. मामले, पारिवारिक विवाद, श्रम-विवाद, भूमि अधिग्रहण मामले, बिजली व पानी के बिल (चोरी के अलावा), मजदूरी, भत्ते और पेंशन भत्तों से संबंधित सेवा मामले, राजस्व मामले, अन्य सिविल मामले (किराया, सुखाधिकार, निषेधाज्ञा दावे एंव विनिर्दिष्ट पालना दावे) आदि का निस्तारण लोक अदालत के माध्यम से किया जाएगा। पक्षकार उक्त प्रकार के मामलों को राष्ट्रीय लोक अदालत में रखवाकर राजीनामा के माध्यम से उनका शीघ्र निस्तारण करवा सकते हैं। उन्होनें पक्षकारों से अपील की कि अधिक से अधिक प्रकरणों को इस लोक अदालत में रखवाकर इसका लाभ उठावें।

----000----

जिला उपभोक्ता मंच का महत्वपूर्ण फैसला।

आॅनलाईन कम्पनी के विरूद्ध एवार्ड राषि पारित की गयी

जैसलमेर, 25 जनवरी। जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष मंच जैसलमेर अध्यक्ष श्री रामचरन मीना,सदस्य श्री मनोहरसिंह नरावत व सदस्या श्रीमति संतोष व्यास ने अपने आदेष में परिवादी विष्णु कुमार शर्मा निवासी- एयरफोर्स स्टेषन जैसलमेर की ओर से अधिवक्ता श्री अंरविद कुमार गोपा द्वारा पेैरवी करतें हुए उनके परिवाद विष्णु कुमार बनाम अराइज इंडिया लिमिटेड कम्पनी में अप्रार्थी कम्पनी के विरूद्ध आदेष पारित किया जाकर यह आदेष दिया कि अप्रार्थी कम्पनी परिवादी को मिक्सर ग्रांइडर की पूरी कीमत 999 रू0 मय 9 प्रतिषत तावसूली वार्षिक ब्याज के अदा करें तथा मानसिक हर्जाना पेटे 3000 रू0 व परिवाद व्यय 1000 रू0 की राषि 2 माह के भीतर भीतर अदा करें। परिवादी ने ई-काॅमर्स कम्पनी स्नेेैपडील के द्वारा एक अराईज सुपर वरसा सफेद बा्रंड का मिक्सर ग्राइंडर 999 रू0 की कीमत देकर क्रय किया था। जो मिक्सर ग्रांइडर खराब पाया गया। इस पर परिवादी ने कम्पनी के कस्टमर सर्विस सेन्टर पर बात की तो मिक्सर ग्राइडर को कम्पनी के पत्ेा पर भेजने को कहा जिस पर परिवादी ने उक्त मिक्सर ग्राइडर को अप्रार्थी कम्पनी के पत्ते पर भेज दिया। तत्पष्चात् प्रार्थी द्वारा सम्पर्क करने पर संतोषजनक जबाब नही मिला। जिस कारण परिवादी ने आॅनलाईन कम्पनी की सेवाओं मे त्रुटि से व्यथित होकर जिला मंच मे परिवाद दायर किया जिस पर जिला मंच ने अपना आदेष सुनाया।

----000----

उप निवेषन क्षेत्र में आंबटित भूमि की बकाया समस्त किष्तंे

31 जनवरी तक जमा कराने पर ब्याज में शत-प्रतिषत छूट


जैसलमेर, 25 जनवरी। राज्य सरकार द्वारा उपनिवेषन क्षेत्र की समस्त परियोजनाओं के सभी श्रेणी के आवंटियों को आवंटित भूमि की कीमत पेटे बकाया समस्त किष्तों को 31 जनवरी 2017 तक एक मुष्त जमा कराने पर ब्याज में शत प्रतिषत छूट प्रदान की गयी है।

उपनिवेषन तहसीलदार जैसलमेर रणजीतसिंह ने समस्त काष्तकारों से अपील की है कि वे राज्य सरकार की इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाते हुए अपनी बकाया किष्तें जमा करावें। 31 जनवरी 2017 तक बकाया राषि जमा कराने में विफल रहने पर उनका आवंटन खारिज कर दिया जायेगा।

----000----

बाड़मेर गणतंत्र दिवस समारोह मंे उल्लेखनीय कार्याें के लिए 61 लोगांे एवं संस्थाआंे का होगा सम्मान

बाड़मेर  गणतंत्र दिवस समारोह मंे उल्लेखनीय कार्याें के लिए

61 लोगांे एवं संस्थाआंे का होगा सम्मान



बाड़मेर, 26 जनवरी। जिला मुख्यालय पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर आदर्श स्टेडियम मंे होने वाले मुख्य समारोह के दौरान 61 लोगांे एवं संस्थानांे का सम्मान किया जाएगा।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि जिला स्तरीय मुख्य समारोह के दौरान श्री हाजी सतार मोहम्मद, लोक कला एवं लोक कल्याण शिक्षण संस्थान,बाड़मेर, ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान,बाड़मेर, बाल वैज्ञानिक बुधाराम कक्षा दसवीं विद्यार्थी राउमावि गंगावास, जोधपुर डिस्काम के तकनीकी सहायक डूंगराराम सारण, मजल निवासी समाजसेवी तेजाराम, चौहटन उपखंड अधिकारी जीतेन्द्रसिंह नरूका, गिड़ा पंचायत समिति के विकास अधिकारी शैलेश जोशी,ग्राम पंचायत पचपदरा के ग्रामसेवक एवं पदेन सचिव वागाराम पटेल, राउमावि राणीगांव के व्याख्याता एवं स्वयंसेवक नागरिक सुरक्षा पवन, भादरेश निवासी अक्षयदान बारहठ, नगर परिषद बाड़मेर के लिपिक ग्रेड द्वितीय उर्जाराम प्रजापत, पंचायत समिति बाड़मेर के कनिष्ठ लिपिक बाबूलाल, तहसील धोरीमन्ना की पटवारी सरिता शर्मा, जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा बारहवीं की छात्रा शालिनी उपाध्याय, जवाहर नवोदय विद्यालय पचपदरा की कक्षा 11 वीं की छात्रा अन्नू बेनिवाल, राउमावि गांधीचौक के व्याख्याता गोपाल गर्ग, जलदाय विभाग खंड बायतू के कनिष्ठ अभियंता नेमाराम बामनिया, उपखंड बाड़मेर के संगणक कैलाश कुमार औझा,बालोतरा के सामाजिक कार्यकर्ता श्याम डांगी, राशिकप्रावि सरूपोणी मालियो का वास बांदरा के प्रबोधक श्रीमती गीता माली, राउप्रावि कुम्हारो का पार गडरारोड़ के कार्यवाहक प्रधानाध्यापक दाउद खान, राउप्रावि जोगेश्वर कुआ गरल की छात्रा छगनी एवं प्रियंका, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक बाड़मेर मलाराम चौधरी, राबाउमावि सिणधरी की व्याख्याता सुश्री शांति डोभ, रामुबाई रामावि के शारीरिक शिक्षक सवाईसिंह इंदा, राउमावि कुड़ी के अध्यापक कृष्ण कुमार नागर, बालिका छात्रावास बाड़मेर की अधीक्षक श्रीमती तारा चौधरी, राउमावि स्टेशन रोड़ के व्याख्याता धर्माराम चौधरी, राजकीय माडल स्कूल चूली के वरिष्ठ अध्यापक खुमानसिंह, राउमावि बालोतरा के छात्र तरूण परिहार पुत्र शांतिलाल परिहार, चिकित्सा अधिकारी बायतू डा.दिलीप कुमार, भारत विकास परिषद संस्था शाखा बाड़मेर, मैसर्स श्री खेतेश्वर भारत गैस एजेंसी समदड़ी की श्रीमती विजय लक्ष्मी राजपुरोहित, उचित मूल्य दुकानदार मितेश कुमार यति, सहकारी भूमि विकास बैंक लिमिटेड बालोतरा के सचिव जीतेन्द्र कुमार, राबाउमावि धोरीमन्ना के वरिष्ठ अध्यापक प्रकाश, बालोतरा रोटरी क्लब अध्यक्ष एवं समाजसेवी ओमप्रकाश बांठिया, बालोतरा के कार्यवाहक सहायक कारापाल नरेश कुमार शुक्ला, कृषि पर्यवेक्षक उद्यान मुख्यालय बाड़मेर के बाबूलाल राणावत, जिला परिषद बाड़मेर के लिपिक ग्रेड द्वितीय चेनाराम चौधरी, ग्राम पंचायत कोशलू, नगर परिषद बालोतरा के वरिष्ठ लिपिक पारसमल चौहान, राजकीय आयुर्वेद औषधालय के आयुर्वेद चिकित्सक डा.सुरेन्द्रसिंह, पचपदरा के अतिरिक्त आफिस कानूनगो तुलसीराम, रवि खन्ना चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रामावि लंगेरा हाल प्रतिनियुक्ति जिला कलक्टर कार्यालय, जोधपुर डिस्काम बालोतरा के हेल्पर द्वितीय कालूराम, सूचना सहायक जिला कलक्टर कार्यालय बाड़मेर के चंदनसिंह भाटी, आरसेटी के निदेशक जयप्रकाश सिंहल, पीएचईडी वृत बाड़मेर के लिपिक ग्रेड द्वितीय हेमंत कुमार, दूधवा निवासी ठाकराराम पुत्र नगाराम, रामूबाई रामावि नेहरू नगर के प्रधानाध्यापक बाबूलाल शर्मा, नवयुवक मंडल बालोतरा के अध्यक्ष खेराजराम, पशु चिकित्सा उपकेन्द्र मंूगड़ा के पशुधन सहायक गोविन्दराम मीणा, ग्राम पंचायत सराणा,रामसर,बुहरान का तला, डंडाली, उमरलाई, कोसरिया, नया सोमेसरा को सम्मानित किया जाएगा।

बाडमेर जिला स्तरीय समारोह आदर्श स्टेडियम में आज राजस्व राज्यमंत्री चौधरी राष्ट्रीय ध्वज फहराएगें पैरा ग्लाईडिंग एवं सेना का पाइप बैण्ड होगा आकर्षण का केन्द्र



बाडमेर जिला स्तरीय समारोह आदर्श स्टेडियम में आज

राजस्व राज्यमंत्री चौधरी राष्ट्रीय ध्वज फहराएगें

पैरा ग्लाईडिंग एवं सेना का पाइप बैण्ड होगा आकर्षण का केन्द्र

बाडमेर, 25 जनवरी। गणतन्त्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह गुरूवार को आदर्श स्टेडियम में हषोल्लास के साथ मनाया जाएगा। समारोह के मुख्य अतिथि राजस्व, उप निवेशन सैनिक कल्याण, पुनर्वास राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) अमराराम चौधरी प्रातः 9.00 बजे ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण करेंगे तथा उसके बाद मार्च पास्ट की सलामी लेंगे।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि गणतन्त्र दिवस के मुख्य समारोह में इस बार परेड कमाण्डर आर. आई. विकास सारण के नेतृत्व में बी.एस.एफ., राजस्थान पुलिस, राजस्थान महिला पुलिस, अरबन होम गार्ड, एनसीसी कैडेट्स सीनियर एवं जूनियर, एस.पी.सी. एन.एस.एस. स्काउट, एवं गाइड दल परेड में हिस्सा लेगी। इसके पश्चात् अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओ. पी. बिश्नोई द्वारा महामहिम राज्यपाल के सन्देश का पठन किया जाएगा। पुलिस विभाग के बैण्ड दल की प्रस्तुति के बाद स्थानीय शिक्षण संस्थाओं के लगभग 2000 बालक बालिकाओं द्वारा सामूहिक व्यायाम का प्रदर्शन किया जाएगा। इन्ही बालक बालिकाओं द्वारा समूहगान जय जय राष्ट्र महान की प्रस्तुति दी जाएगी। इसी कडी में स्थानीय शिक्षण संस्थाओं के लगभग 200 बालचरों द्वारा आकर्षक पिरामिड का प्रदर्शन किया जाएगा। मुख्य अतिथि चौधरी द्वारा उपस्थित जन समुदाय को सम्बोधित करने के बाद जिले के शहीदों और स्वतन्त्रता सैनानियों के परिजनों को सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर ख्याति प्राप्त लोक कलाकार बिहारी पंवार द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया जाएगा। इसी कडी में मुख्य अतिथि द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ एवं रचनात्मक कार्यो में विशेष योगदान देने वाले व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।

उन्होने बताया कि मुख्य समारोह में इस बार पैरा ग्लाईडिंग की आकर्षक प्रस्तुति के बाद सेना का पाइप बैण्ड सुमधुर धुने प्रस्तुत करेगा । इसके पश्चात् बालोतरा के विद्यार्थी द्वारा विशेष नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय माल गोदाम रोड बाडमेर की छात्राओं द्वारा सामूहिक लोक नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी। इसी कडी में आकर्षक गैर नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा। मुख्य समारोह में इस बार इसी कडी में विभिन्न शिक्षण संस्थाओं एवं सरकारी विभागों द्वारा तैयार झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा। प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली झांकियों को पुरस्कृत किया जाएगा। कार्यक्रम के अन्त में राष्ट्रगान होगा।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गुरूवार को ही आदर्श स्टेडियम बाडमेर में दोपहर 1.00 बजे जिला प्रशासन बनाम जिला क्रिकेट संघ के मध्य क्रिकेट बैच का आयोजन किया जाएगा। इसी कडी में सायं 7.00 बजे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्टेशन रोड प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

गुरूवार को समूचे जिले में गणतन्त्र दिवस समारोह का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया जाएगा। इस अवसर पर जिले मे विभिन्न सार्वजनिक संस्थानों तथा राजकीय कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। गणतन्त्र दिवस की पूर्व संध्या पर शहर के विभिन्न मुख्य चौराहों एवं सरकारी भवनों पर आकर्षक रोशनी की सजावट की गई है।

रविवार, 22 जनवरी 2017

बाडमेर पुलिस अवैध पोस्त डोडे बरामद करने में सफलता

 बाडमेर पुलिस अवैध पोस्त डोडे बरामद करने में सफलता
 बाड़मेर बाड़मेर देवेन्द्रसिंह कविया उ.नि. पुलिस थाना सेड़वा मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतला पर सरहद सम्मो की ढाणी में मुलजिम अमीन पुत्र मेहमुद जाति मुसलमान निवासी समो की ढाणी के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स के 2 किलो 500 ग्राम पोस्त डोडा बरामद कर मुलजिम के विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

अवैध शराब जब्त करने में सफलता

श्री देदाराम हैड कानि. पुलिस थाना सेड़वा मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतला पर कस्बा सेड़वा में मुलजिम ईष्वरसिंह पुत्र जुगतसिंह जाति राजपूत निवासी ढेम्बा के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स के 31 पव्वे अग्रेजी शराब के जब्त कर मुलजिम के विरूद्व आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

श्री जयकिषन हैड कानि. 119 पुलिस थाना सेड़वा मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतला पर कस्बा सेड़वा में मुलजिम खीमाराम पुत्र केसाराम जाति रेबारी निवासी फकीरो का निवाण के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स के 41 पव्वे अग्रेजी शराब के बरामद कर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

श्रीमती सजना उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना नागाणा मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतला पर सरहद एम पी टी गैट नम्बर 1 नागाणा मे मुलजिम भगसिंह पुत्र नगसिंह जाति राजपूत निवासी काउखेड़ा कवास के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स के 30 पव्वे अग्रेजी शराब व 12 बोतल बीयर, 45 पव्वे देषी शराब के जब्त कर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।








बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपल द्वारा जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री ,वस्त्र वितरित किये

बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपल द्वारा जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री ,वस्त्र वितरित किये


बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपल और महिला विंग द्वारा कच्ची बस्ती मोती नगर में भामाशाह एडवोकेट निर्मला सिंघल के सहयोग से जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री किट ,वस्त्र ,जूते और बच्चो को खिलोने वितरित किये ,ग्रुप महिला विंग की सह संयोजिका श्रीमती ज्योति पनपालिया ,एडवोकेट निर्मला सिंघल ,श्रीमती सरस्वती जीनगर ,श्रीमती शोभा मूंदड़ा ,चन्दन सिंह भाटी , महेश पनपालिया ,संजय शर्मा ,रमेश सिंह इन्दा। आदिल भाई ,नरेन्द्र खत्री ,छगन सिंह चौहान ,ललित छाजेड़ , हितेश मूंदड़ा ,महेन्द्र सिंह तेजमालता ,जय परमार ,राजेन्द्र लहुआ , मनीष जैन सहित कई कार्यकरताओ ने मोती नगर में खाद्य सामग्री सहित वाटर बेग ,खिलोने ,कम्बल ,वस्त्र वितरित किये ,

ग्रुप सदस्य एडवोकेट निर्मला सिंघल ने की मोती नगर में ग्रुप शिक्षा से से वंचित बालक बालिकाओ  लिए अपने स्तर पर जल्द विद्यालय की व्यवस्था करे। जन सहयोग से एक शिक्षक नियुक्त करे ,उन्होंने कहा की ग्रुप की महिला सदस्य खुद बच्चो को शिक्षित करने अपना वक़्त देने को तैयार हैं,मोती नगर वासियो ने शीघ्र विद्यालय के लिए एक झोपड़ा बनाने की सहमति दी ,शोभा मूंदड़ा ने कहा की बस्ती वाले सहयोग करे तो बस्ती मो विकसित करने के साझा प्रयास शुरू करेंगे ,महिलाओ को पानी लाने के लिए विशेष वाटर बेग भी उपलब्ध कराये गए ,वही जरूरतमंद पच्चीस परिवारों को खाद्य सामग्री जिसमे आटा ,दाल ,शक्कर ,चावल आदि के किट उपलब्ध कराये गए ,ग्रुप द्वारा तिलक नगर स्थित जोगियो की बस्ती ,सर्किट होउसवे के पीछे कामगारों की बस्ती में भी वस्त्र और बच्चो को खिलोने और चरण पादुकाएं वितरित की 

*जैसलमेर में वसुंधरा राजे के खिलाफ बगावत के मायने।।सबूत पहुंचे महारानी के पास।।*



*जैसलमेर में वसुंधरा राजे के खिलाफ बगावत के मायने।।सबूत पहुंचे महारानी के पास।।*



जैसलमेर धर्म और जाति के नाम हिन्दू संगठनो का जैसलमेर में दो दिन पूर्व किया बन्द और सभा के सीधे मायने वसुंधरा राजे के खिलाफ बगावत के स्वर के रूप में राजनीती में देखा जा रहा हैं।जिसमे क्षेत्र के दोनों बीजेपी विधायको ने अपनी सक्रीय भागीदारी निभाई।।मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की नजर पूरी घटनाक्रम पे रही।उनके पास सभा के वीडियो और सभा के मायने के सबूत पहुँच चुके हैं।।हास्यास्पद स्थिति है कि क्षेत्रीय बिधायक सभा में सब कुछ करने के बाद मिडिया में ब्यान देते है मैं मजबूर था।सत्ताधारी पार्टी के विधायक तभी बन्द जैसे आह्वान में शामिल होते है जब वो अपनी ही सरकार से असंतुष्ट हो।वार्ना सभा से पहले सरकार के साथ वार्ता कर बन्द जैसे निर्णय पर पुनर्विचार कराते।।सरकार को भरोसे में लेते ।मामले में सहयोग की बात करते।।सूत्रों की माने तो वसुंधरा राजे सहित प्रदेश संगठन ने इसे बेहद गंभीर माना कि विधायको की उपस्थिति में वक्ताओं ने वदुन्धरा राजे के खिलाफ बगावत के ऐसे सुर बुलन्द किये की बिपक्षी कांग्रेस भी शर्मा जाए।।हिन्दू संगठनो का मुद्दा किसी को समझ नही आता।।वसुंधरा राजे खुद लम्बे समय से सरहद के अल्पसंख्यकों को बीजेपी से जोड़ने के तमाम प्रयत्न करने में लगी हैं।।वदुन्धरा राजे के प्रयासों पर एक झटके में पानी फेर गयी महासभा।।पार्टी की नीतियों में विश्वास नही रखने वाले नेताओं का हश्र कुछ दिन बाद सामने आना ही हैं।।जैसलमेर जैसे सांप्रदायिक सद्भाव वाले स्थान पर इस तरह के आयोजन के मायने आमजन को अब तक समझ नही आये।।जो मुद्दे और प्रकरण उठाये गए वो काफी पुराने थे।।मस्जिदों का बिना स्वीकृति निर्माण कोई नया मामला नही हरण।सरहद पर सेकड़ो निर्माण साथ सालो से चल रहे हैं।।राष्ट्रविरोधी गतिविधियां दशकों से चल रही हैं।जब राष्ट्र विरोधी गतिविधियां चार्म पे थी तब भी कोई नही बोला।।इस बन्द और सभा के पीछे जो भी कारण रहे हो ।।मगर वसुंधरा राजे तक सीधा सन्देश उनके खिलाफ बगावत का गया।।सत्ताधारी पार्टी के विधायकों सहित पदाधिकारियों का बगावत सभा में शिरकत कर मुखिया के खिलाफ शर्मसार करने वाले ब्यान को पचाना सब कुछ साबित करता हैं।।आगामी साल से चुनाव की रणभेरी बज जायेगी ।उससे पहले बगावत के सुर यह साबित कर गए की वसुंधरा राजे के लिए सब कुछ जैसलमेर बाड़मेर में ठीक नही हैं।।फिलहाल वसुंधरा राजे द्वारा क्या कदम उठाये जा रहे हैं इसीका इंतज़ार।।।पुलिस कोतवल बुद्धाराम विश्नोई के पक्ष में आम जन की राय ने आग में घी का काम किया।।विश्नोई की कार्यशैली पर बाड़मेर में दो बार सिटी कोतवल रहते अंगुली नही उठी।।जैसलमेर में उनके खिलाफ विरोध के स्वर आते है महानिरिक्षक द्वारा उन्हें हटाना जल्दबाज़ी में उठाया कदम ही कहा जायेगा।।।बहरहाल बीजेपी और हिन्दू वादी संगठनो के बीच विधायक के बयान में बाद एक लकीर जरूर खिंच गयी।।

शनिवार, 21 जनवरी 2017

श्रीगंगानगर. : दुल्हन बनकर ठगती थी लोगो को, फर्जी शादी कर खेलते हैं वो ज्जबातों से और कर जाते है लोगो को बर्बाद



श्रीगंगानगर.  : दुल्हन बनकर ठगती थी लोगो को, फर्जी शादी कर खेलते हैं वो ज्जबातों से और कर जाते है लोगो को बर्बाद

पुरानी आबादी थाने के उपनिरीक्षक नाहर सिंह ने बताया कि बाडढा भिवानी हरियाणा निवासी शिवपाल पुलिस अधीक्षक को शिकायत देकर 4 जनवरी को मामला दर्ज कराया। जिसमें आरोप लगाया था कि उसके जानकार पूजा, अमित, सुरेन्द्र, कुलदीप कौर ने उसके लड़के की शादी के लिए लड़की दिखाई थी। लड़की उनको पसंद आ गई।

16 नवंबर 2016 को पुरानी आबादी में शादी कराने के लिए उन्होंने उससे सत्तर हजार रुपए में सौदा किया और पचास हजार रुपए शादी के खर्च के नाम पर ले लिए। मंजू से रतिभान की शादी करवा दी गई। वे शादी करके दुल्हन को घर ले गए। जहां वह तीन दिन रही और 19 नवंबर को पूजा व पिंकी दुल्हन को लेने के लिए गांव पहुंच गए। उन्होंने बताया कि किसी रिश्तेदार की शादी में जाने के लिए मंजू को ले जाना है। वे मंजू को अपने साथ ले आए।

26 नवंबर को जब वह अपनी दुल्हन को लेने के लिए पुरानी आबादी स्थित मकान पर पहुंचा तो वहां कोई नहीं मिला। फोन किया तो उसको धमकी मिली कि वह इस बारे में ज्यादा बात नहीं करे और उसे दुष्कर्म के केस में फंसाने की धमकी दी। इस पर उसे पता चला कि आरोपितों ने उसकी फर्जी शादी कर जेवर व नकदी हड़प ली है। इस मामले की जांच के दौरान संदिग्धों से पूछताछ के बाद गिरोह का खुलासा हुआ। पुलिस फर्जी शादी कराने व राशि हड़पने के आरोप में शुक्रवार को पदमपुर निवासी पूजा, भटिंडा निवासी अमित उफज़् अमरजीत सिंह, पदमपुर निवासी मंजू, साधूवाली निवासी मंजूर खान व पिंकी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है।

अब तक करवा चुके 8-10 फर्जी विवाह पुलिस पूछताछ के दौरान सामने आया है कि यह गिरोह अब तक करीब आठ-दस फर्जी विवाह करवा चुका है। गिरोह ने खरला, अबोहर, जलालाबाद, बीकानेर, भिवानी आदि स्थानों के लड़कों के फर्जी विवाह कराए हैं। गिरोह करीब पांच साल से सक्रिय है। इस गिरोह के अन्य कारनामों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। गिरोह में गिरफ्तार हुए व्यक्तियों के अलावा अन्य भी कई लोग शामिल है, जिनकी तलाश की जा रही है। बदलते रहते हैं मकान - गिरोह के सभी सदस्य एक ही किराए के मकान में रहते हैं और शादी कराने के बाद मकान बदल लेते हैं।




इस समय गिरोह के सदस्य एक परिवार की तरह सुखाडिय़ा सर्कि ल के समीप एक किराए के मकान में रह रहे थे। फोन से करते हैं संपर्क - पुलिस ने बताया कि गिरोह के सदस्य अधिक उम्र के दूल्हों की तलाश करते हैं, जिनकी शादी नहीं हो पा रही है। ऐसे लोगों को अपने जाल में फंसाते हैं और फोन से संपर्क करते है। इसके बाद उनको अपने घर बुलाकर लड़की दिखाई जाती है। लड़की पसंद आने पर गरीबी का हवाला देकर खर्चे की राशि तय की जाती है। इनका कहना है - फर्जी शादी करवाकर नकदी व जेवर हड़पने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। यह गिरोह लोगों को शादी करवाकर राशि व जेवर हड़पता है। पुलिस इस मामले में गहनता से पूछताछ कर रही है।