शनिवार, 28 जनवरी 2017

बाड़मेर पुलिस पुलिस लाइन के मुख्य गेट नव निर्माण के लिए आज विधिवत भूमि पूजन



बाड़मेर पुलिस पुलिस लाइन के मुख्य गेट नव निर्माण के लिए आज विधिवत भूमि पूजन
पुलिस अधीक्षक बाड़मेर डॉ गगनदीप सिंगला द्वारा पुलिस लाइन के मुख्य गेट नव निर्माण के लिए आज विधिवत भूमि पूजन किया गया ।

भूमि पूजन कार्यक्रम में बाड़मेर के उद्योगपति श्री तन सिंह ,श्री अमृतलाल खत्री ,श्री जोगिंदर सिंह ,श्री कुलदीप खत्री व अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक श्री रामेश्वर लाल, एससी-एसटी सेल उपअधिक्षक, पुलिस लाईन संचित निरीक्षक व् पुलिस के अन्य अधिकारीगण व जवान उपस्थित रहे ।

पुलिस अधीक्षक बाड़मेर ने बताया कि पुलिस लाइन के मुख्य द्वार के निर्माण से पुलिस लाइन का सौंदर्यकरण होगा तथा आवागमन तथा बड़े वाहनों के आवागमन में सुविधा रहेगी, इस गेट पर एक पुलिस गाइड तैनात रहेगी, गार्ड के ठहरने के लिए एक गार्ड रूम का निर्माण होगा जिसमें लेट बाथ की सुविधा होगी।

गेट निर्माण के कॉन्टेक्टर श्री कुलदीप खत्री ने बताया कि यह गेट करीब 4 माह की अवधि में बनकर तैयार होगा ।

जयपुर अवैध रूप से सोनोग्राफी मशीन बेचने वाला गिरफतार व मशीन जब्त*

जयपुर अवैध रूप से सोनोग्राफी मशीन बेचने वाला गिरफतार व मशीन जब्त*

आरोपी काफी वर्षो से कर रहा था जोबनेर में सोनोग्राफी सेंटर का संचालन*

आरोपी 60 हजार रूपयें में बैच रहा था अवैध सोनोग्राफी मशीन*

राज्य में अवैध रूप से सोनोग्राफी बेचनेवाले को गिरफतार करने की राज्य पीसीपीएनडीटी सैल की पहली कारवाई*


आरोपी को पहले भी न्यायलय द्वारा दिया जा चुका हैं दोषी करार*

जयपुर 28 जनवरी 2016। स्वास्थ्य विभाग के मिशन निदेशक एवं राज्य पीसीपीएनडीटी सैल के समुचितप्राधीकारी नवीन जैन ने बताया कि शुक्रवार को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली की जोबनेर कस्बे में पीडी एक्सरें एवं डॉयगनोस्टिक सेंटर के संचालक मुरधीर जाट द्वारा सोनोग्राफी मशीन बेचने की कारवाई अवैध रूप से की जा रही हैं। जिसके लिए राज्य पीसीपीएनडीटी सैल एवं मुखबिर जाल बिछाकर मशीन की ग्राहक बनकर पहुंची। शाम को छ: बजे टीम के सदस्यों को मुरधीर जाट ने मशीन को अपने रह रहे किराए के मकान में ले जाकर दिखाई जहां उसने मशीन को छुपा कर रख रखा था तथा 60 हजार रूपयें में मशीन बेचना तय किया। मशीन मुलधीर जाट द्वारा मशीन शुपरद करने तथा 60 हजार रूपये लेना तय होने के बाद टीम ने मशीन को जब्त कर मुरलीधर को गिरफतार किया।

जैन ने बताया कि जांच में सामने आया कि पीडी एक्सरे एवं डॉयगनोस्टिक सेंटर के संचालक के द्वारा इस सोनोग्राफी मशीन का पहले पंजीयन करवाया गया था। उसके बाद मशीन खराब होनें के बाद मशीन को ठीक करने के लिए दे दी गई एवं संचालक ने दूसरी नई मशीन की खरीद कर नया रजिस्टे्रशन करवा लिया। इस सेंटर संचालक द्वारा सोनोग्राफी करने का कार्य गत कई वर्षाे से किया जा रहा हैं। मुरधीर जाट ने पूरानी मशीन को 70 हजार में अवैध रूप से बेचने के लिए कई दलालों से सम्पर्क किया। इस दौरान मुखबीर ने मिशन निदेशक को सूचित किया जिस पर तुरंत कारवाई करते हुए मशीन को जब्त किया तथा अवैध सोनोग्राफी मशीन को बेचने वाले संचालक को गिरफतार किया।




सोनोग्राफी सेंटर के संचालक

मुरलीधर जाट के खिलाफ पूर्व में भी परिवाद पेश किया गया जिसमे न्यायालय ने आरोपी को दोषि माना व धारा 12 पीओ एक्ट का लाभ देकर छोड़ा गया। ।जिसके उपरांत भी संचालक द्वारा अवैध गतिविधियां जारी रही वहीं गत कई वर्ष से अवैध सोनोग्राफी मशीन का भी उपयोग कर रहा था। पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत अपंजीकृत सोनोग्राफी मशीन को रखना उतना ही खतरनाक हैं जितना बिना लांइसेंस बंदूक या रिवाल्वर रखना। जांच में यह भी सामने आया हैं कि लिंग जांच जैसे घृणित कार्य में भी उक्त संचालक संलिप्ता रही हैं।

जैन ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अद्यीक्षक रघुवीरसिंह के नेतृत्व में टीम गठीत कर कारवाई को अंजाम दिया गया इस कार्रवाई में राज्य पीसीपीएनडीटी सैल के उपनिरक्षक विक्रम सेवावत, पीसीपीएनडीटी बाडमेर समन्वयक विक्रम सिंह चम्पावत, हैड कांस्टेबल सांवरमल ,महेश कुमार व एनजीओं प्रतिनिधि विकास राहड़ शामिल थे। आरोपी को आज न्यायालय में किया जाएगा पेश।

बाड़मेर चिकित्सक रंगरेलिया मानते पकड़ा गया ,लोगो ने धुना

बाड़मेर चिकित्सक रंगरेलिया
मानते पकड़ा गया ,लोगो ने धुना 

प्रशासन झंडारोहण के पूर्वाभ्यास में व्यस्त था, तब बाड़मेर में आमजन की सेवा के लिए लगाया गया चिकित्सक ट्रांजिट हॉस्टल के एक क्वार्टर में रंगरेलियां मना रहा था।

25 जनवरी की दुपहरी को कॉलानी के रहवासियों ने इसको रंगे हाथों पकड़ा, लेकिन मची अफरा तफरी में युवती मौका देख नौ दो ग्यारह हो गई।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रिक्शे में दुप्पटे के पीछे चेहरा छुपाए आई युवती सरकारी क्वार्टर में ताला खोल कर घूस गई, थोड़ी ही देर बाद डॉ साहब भी वहां पहुच गए।

जब यह बात पड़ोसियों को पता चली तो उन्होंने क्वार्टर के दोनों ओर के दरवाजे बंद कर दिए।

जब वासना का भूत उतरने के बाद जब युगल को आभास हुआ कि बाहर से दरवाजा बंद कर दिया गया है तो दरवाजों को पीटने लगे।

आधे घंटे तक अंदर से दरवाजा पीटने के बाद जब दरवाजा खोला तो चेहरा छुपा कर युवती भागने लगी। महिलाओं ने युवती को पकड़ लिया तो युवती ने बताया कि मैं इनकी साली हूँ और वो उसके जीजा जी लगते है।
तब डॉ साहब भी बाहर निकल कर रहवासियों को सफाई देने लगा कि वो उसकी साली है। जब महिलाओं ने पत्नी से बात करवाने की मांग की तब वो बगलें झाँकने लगा। मौका देख कर युवती वहां से पहले ही भाग चुकी थी, तभी डॉ भी फोन कर बुलाए साथी के साथ गाड़ी में निकल लिया।

सूत्रों ने बताया कि इस सरकारी कॉलानी में रसूखदार कर्मचारियों को क्वार्टर आवंटित कर रखे है। जो इनको किसी और को ज्यादा किराए पर देकर शहर में बने अपने मकानों में रहते है। इसलिये यहां अवांछित लोगोंका आना जाना रहता है।

कई वर्षों से जिला परिषद् में कार्यरत लिपिक ने तो आवंतिक क्वार्टर के साथ एक और क्वार्टर पर अतिक्रमण कर इस कॉलोनी को तबेला बना कर रखा है। #सबलसिंह भाटी

शुक्रवार, 27 जनवरी 2017

बाड़मेर.बाड़मेर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने संभाला पद

बाड़मेर.बाड़मेर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने संभाला पद

राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर के मेडिकल कॉलेज में क्रमोन्नत होने पर मेडिकल कॉलेज के नवनियुक्त प्रिंसिपल डॉ एन डी सोनी ने शुक्रवार को पदभार ग्रहण किया। इस मौके पर प्रमुख चिकित्साधिकारी सहित सभी चिकित्सकों ने उनको माला पहनाकर बधाइयां दी। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि राज्य व केन्द्र सरकार की योजना के तहत राज्य में कुल 7 मेडिकल कॉलेज खोलने जा रही है। जुलाई 2016 में मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य शुरू किया था। मई 2017 तक प्रथम फेस का कार्य पूर्ण होने की संभावना है। 

नवनियुक्त प्रिंसिपल ने प्रमुख चिकित्साधिकारी डॉ देवेन्द्र भाटिया व वरिष्ठ चिकित्सक डॉ बी एल मंसुरिया से चिकित्सालय को लेकर जानकारी ली। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने चिकित्सालय के विभिन्न वार्डों सहित ब्लडबैंक व प्रयोगशाला का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। दोपहर को जैसलमेर रोड पर निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का जायजा लिया। शाम को लेखा व स्टोर प्रभारी से व्यवस्थाओं की जानकारी ली।

नई दिल्ली।इस क्रिकेटर ने किया एक ओवर में दो हैट्रिक लेने का कारनामा, 6 गेंद में लिए 6 विकेट



नई दिल्ली।इस क्रिकेटर ने किया एक ओवर में दो हैट्रिक लेने का कारनामा, 6 गेंद में लिए 6 विकेट

इस क्रिकेटर ने किया एक ओवर में दो हैट्रिक लेने का कारनामा, 6 गेंद में लिए 6 विकेट
क्रिकेट के इतिहास में कई रिकॉर्ड बनते भी हैं तो टूटते भी हैं। मगर एक ऐसा भी रिकॉर्ड बना हैं, जिसे तोडऩे के लिए हर खिलाड़ी का सपना होगा। एक युवा गेंदबाज ने छह गेंदों पर छह विकेट लेकर इतिहास रच दिया। यह कारनाम ऑस्ट्रेलियाई डोमेस्टिक टूनामेंट में गोल्डन पॉइंट क्रिकेट क्लब के खिलाड़ी एलेड कैरी कर दिया हैं।




29 वर्षीय एलेड ने एक ओवर में छह विकेट लेकर क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया। इसके साथ ही वे एक ओवर में दो हैट्रिक लेने वाले पहले क्रिकेटर भी बन गए हैं। सबसे खास बात है कि कैरी अपने खाते के 8 ओवर तक एक भी विकेट नहीं ले सके थे। इसके बाद 9वें ओवर की हर गेंद पर विकेट लेकर उन्होंने रिकॉर्ड बना दिया।




केरी ने अपनी पहली और दूसरी गेंद पर विरोधी बल्लेबाज को स्लिप और विकेट कीपर के हाथों कैच आउट करवाया। इसके बाद तीसरा विकेट उन्हें एलबीडब्ल्यू के तौर पर मिला। इसके बाद अगले तीन बल्लेबाजों को उन्होंने क्लीन बोल्ड कर दिया।




उनके इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत गोल्डन पॉइंट क्रिकेट क्लब, ऑस्ट्रेलिया ने ईस्ट बल्लारट के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज की। बल्लारट टीम सिर्फ 40 रन ही बना सकी।

बाड़मेर.अंतरराष्ट्रीय फैशन डिजाइनर रसेल पहुंची बाड़मेर, दस्तकारी पर मोहित



बाड़मेर.अंतरराष्ट्रीय फैशन डिजाइनर रसेल पहुंची बाड़मेर, दस्तकारी पर मोहित


बांग्लादेशी मॉडल और अंतरराष्ट्रीय फैशन डिजाइनर बीबी रसेल ने कहा कि बाड़मेर की हस्तशिल्प कला की विश्व में खास पहचान है। महिला दस्तकार कड़ी मशक्कत कर कपड़े में जान फूंक देती है। इनकी कशीदाकारी के कारण जिले का नाम विश्व पटल पर छाया हुआ है। बाड़मेर आई रसेल ने ग्रामीण विकास चेतना संस्थान में कामगार महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि यहां की कशीदाकारी व अन्य हस्तशिल्प से जुड़े उत्पादों की अपनी खास पहचान है।


उन्होंने बाड़मेर के अजरख प्रिंट की तारीफ की। यहां पर लेदर पर नक्काशी के कार्य को देखा और उनको आगे विदेशों में अन्तरराष्ट्रीय दरों से बेचने की बात कही। इसके बाद रसेल ने आसपास के गांवों में कशीदाकारी के कार्यों का अवलोकन किया। रसेल ने दिनभर इतना महीन कार्य करने वाली महिलाओं की बहुत कम कमाई पर आश्चर्य जताया।

बाड़मेर की तारीफ

रसेल ने कहा कि जयपुर में हैरीटेज वीक में बाड़मेरी कला को लोगों ने खूब सराहा। राजस्थानी परिधान, कलर व क्वालिटी का कोई जबाब ही नहीं। आने वाले समय में बाड़मेर की हस्तकला विश्व में अपनी विशेष पहचान बनाएगी। उन्होंने कहा कि बाड़मेर आना उन्हें अच्छा लगता है। यहां पर अपनापन है। रसेल ने जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा से मुलाकात की और यहां के एतिहासिक स्थलों की जानकारी ली।

जैसलमेर।विद्यालय में समारोहपूर्वक मनाया 68वां गणतंत्र दिवस



जैसलमेर।विद्यालय में समारोहपूर्वक मनाया 68वां गणतंत्र दिवस
जैसलमेर। स्थानीय कमला नेहरू उच्च प्राथमिक विद्यालय में 68वां गणतंत्र दिवस समारोह बड़े उत्साह, उमंग के साथ समारोहपूर्वक मनाया गया।

वार्ड़ पार्षद पर्वत सिंह के मुख्य आतिथ्य में आयोजित समारोह की अध्यक्षता कमला नेहरू संस्थान की अध्यक्षा श्रीमती पुष्पा शर्मा ने की वहीं विद्यालय की वरिष्ठ अध्यापिका श्रीमती कुसुम व्यास विषिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित थी।

समारोह में सर्वप्रथम मंचासीन अतिथियों द्वारा सरस्वती पूजन कर ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के बालक - बालिकाओं द्वारा स्वागत गीत, देषभक्ति गीत, नाटक प्रस्तुत किए गये तथा पत्रवाचन कर गणतंत्र दिवस की महता के बारे में जानकारी दी

बाड़मेर मानवेन्द्र सिंह ने शुक्रवार को दौरा कर जनसुनवाई की,शोक सभाओ में की शिकरकत

बाड़मेर मानवेन्द्र सिंह ने शुक्रवार को दौरा कर जनसुनवाई की,शोक सभाओ में की शिकरकत 


           शिव  विधायक मानवेन्द्र सिंह शुक्रवार  को बाड़मेर जिले के विभिन्न गांवों को दौरा कर जनसुनवाई की है।साथ ही कई सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लिया ।
              विधायक मानवेन्द्र सिंह के निजी सचिव रामसिंह ने बताया कि विधायक मानवेन्द्र सिंह  शुक्रवार को प्रात 10 बजे बाड़मेर कार्यालय में ग्रंाम पंचायत शौभाला जैतमाल,नौसर,देरासर,झणकली आदि ग्रांवों के ग्रामीणों की समस्या सुनी । उसके बाद विधायक मानवेन्द्रसिंह बाडमेर के पूर्व विधायक स्व0श्री तगाराम जी के निधन पर उनके निवास निम्बाणियो की ढाणी में जा कर शोक प्रकट किया है। उसके बाद विधायक कवास में जन सुनवाई कि जिसमें ग्रामीणों ने आवेरब्रिज की गम्भीर समस्या का निस्तारण करवाने का निवेदन किया साथ ही पुलिस द्वारा ग्रामीणों को कोई कारण परेशान करने का आरोप लगाया जिसकों जल्दी निस्तारण करवाने का भरोसा दिलवाया । उसके बाद विधायक मारूडी में श्री बालसिंह राठौड़ के पिताजी के निधन पर उनके घर जा कर शोक प्रकट किया उसके बाद बाड़मेर शहर में स्व0श्री गोविन्द थोरी के निधन पर उनके निवास पर जा कर शोक प्रकट किया उसके बाद विधायक रायंकालोनी में श्री मुकेश मथराणी के पिताजी  के निधन पर उनके निवास पर जा कर शोक प्रकट किया ।इसी प्रकार विधायक लक्ष्मीनगर में श्री सवाईसिंह भाटी के माताजी के निधन पर उनके निवास पर जा कर शोकप्रकट किया उसके बाद श्री देवीसिंह वीदावत की माताजी के निधन पर उनके निवास पर जा कर शोक प्रकट किया ।





बाड़मेर पुलिस मन्दिरो में चोरी करने वाली गैंग पकड़ी



बाड़मेर पुलिस  मन्दिरो में चोरी करने वाली गैंग पकड़ी 
पुलिस अधीक्षक जिला बाड़मेर द्वारा जिले में संपत्ति सम्बन्धी अपराधों (चोरी/नकबजनी) पर अंकुश लगाने एवं संदिग्ध व आदतन चोर व नकबजनों की दस्तयाबी हेतु चलाये जा रहे अभियान की कड़ी में कस्बा बालोतरा में हो रही चोरी व नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा व वृताधिकारी वृत बालोतरा के निर्देशन में थानाधिकारी श्री पुष्पेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में श्री हुकमाराम उ.नि., श्री शेराराम स.उ.नि., श्री बृजमोहन स.उ.नि., श्री चेतनराम कानि. 909 व कम्युटर ओपरेटर उदयसिंह कानि. 1002 द्वारा विशेष निगरानी रखी जाकर संदिग्ध चोर व नकबजनों की दस्तयाबी के प्रयास किये गये।

ग्राम टापरा में दिनांक 24.08.2016, 25.09.2016, 25.11.2016 व 21.12.2016 को श्री माता राणी भटियाणी मंदिर व श्री सवाईसिंह भोमियाजी मंदिर में रात्रि के समय अज्ञात शक्सान द्वारा मंदिरों के ताले तोड़कर मंदिर में रखे दानपात्रों से दानराशि चुराकर ले जाने की वारदात पर विशेष टीम द्वारा मंदिर परिसर में लगे सी.सी.टी.वी. केमरों की फुटेज ली जाकर संदिग्धान की तलाश पतारसी की गई। दौराने तलाश पतारसी संदिग्ध जालाराम पुत्र हेमाराम जाति भील निवासी कुड़ी, पुलिस थाना पचपदरा व खेताराम पुत्र बंशीलाल जाति भील निवासी भांडियावास, पुलिस थाना पचपदरा को दस्तयाब कर गहनता पूर्वक पुछताछ की गई तो मुलजिमान द्वारा नरपत पुत्र मोटाराम जाति भील निवासी कुड़ी के साथ मिलकर टापरा मंदिर में चार बार वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। मुलजिमान को गिरफ्तार कर चोरी की गई दानराशि की बरामदगी के प्रयास जारी है तथा शरीक मुलजिम नरपत की दस्तयाबी के प्रयास जारी है। मुलजिमान से और भी चोरी व नकबजनी की वारदातों के खुलासे की पूर्ण सम्भावना है।

बाड़मेर चौहटन एवं गुड़ामालानी मंे रीको क्षेत्र के लिए जमीन आवंटन के प्रस्ताव भिजवाएंःशर्मा



बाड़मेर चौहटन एवं गुड़ामालानी मंे रीको क्षेत्र के लिए जमीन आवंटन के प्रस्ताव भिजवाएंःशर्मा
-जिला स्तरीय औद्योगिक समिति की बैठक मंे हुआ औद्योगिक विकास पर विचार-विमर्श
बाड़मेर, 27 जनवरी। चौहटन एवं गुड़ामालानी मंे रीको क्षेत्र विकसित करने के लिए आंकलन कर जमीन आवंटन के लिए प्रस्ताव भिजवाएं। ताकि जमीन आवंटन की कार्यवाही की जा सके। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित जिला स्तरीय औद्योगिक समिति की बैठक के दौरान यह बात कही।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने कहा कि बालोतरा मंे रीको औद्योगिक क्षेत्र चतुर्थ चरण के पक्षकारांे को तामीरांे के अवार्ड के भुगतान की कार्यवाही प्राथमिकता से की जाए। उन्हांेने बालोतरा उपखंड अधिकारी को दूरभाष पर विज्ञप्ति जारी करने के निर्देश दिए। इसी तरह बालोतरा मंे नए रीको क्षेत्र विकसित करने, औद्योगिक क्षेत्र मंे सीमा विवाद एवं अतिक्रमण हटाने के मामले मंे भी रीको के अधिकारियांे को उपखंड अधिकारी एवं तहसीलदार से संपर्क कर आवश्यक कार्रवाई कराने के निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान बाड़मेर जिले मंे उपलब्ध खनिज पदार्थाें के उपयोग के लिए खान विभाग के अधिकारियांे को लद्यु उद्योग भारती के अध्यक्ष कैलाश कोटडि़या के साथ सोनड़ी, कपूरड़ी एवं गिरल की लिग्नाइट खानांे से बेन्टोनाइट के सेम्पल लेकर टेस्टिंग के लिए खान एवं भू विज्ञान निदेशालय जयपुर को भिजवाने के लिए कहा गया। बैठक के दौरान जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक घनश्याम गुप्ता ने पिछली बैठक के दौरान लिए गए निर्णयांे की पालना के संबंध मंे अवगत कराया। इस दौरान कैलाश कोटडि़या ने रीको औद्योगिक क्षेत्र मंे सड़कांे एवं नालियांे की मरम्मत का मामला उठाया। इस पर रीको के अधिकारियांे ने एक माह की अवधि के दौरान यह कार्य करवाने का आश्वासन दिया। बैठक के दौरान जिला कलक्टर शर्मा ने डिस्काम के अधिकारियांे को रीको क्षेत्र मंे ढीले तार सही करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान गुड़ामालानी मंे औद्योगिक आरक्षित भूमि मंे उद्योग स्थापित नहीं करने वाले आवंटियांे को जिला कलक्टर कार्यालय से नोटिस जारी करवाने की कार्यवाही सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए गए। बैठक मंे विभिन्न विभागांे के अधिकारी उपस्थित रहे।

शहीद दिवस के उपलक्ष्य मंे कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश
बाड़मेर, 27 जनवरी। जिला मुख्यालय पर 30 जनवरी शहीद दिवस के अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम मंे प्राणांे की आहूति देने वाले शहीदांे की स्मृति मंे मौन एवं अन्य कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए गए है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि 30 जनवरी को अहिंसा सर्किल पर प्रातः 10.30 से 10.40 बजे तक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प वर्षा, इसके उपरांत 11 बजे तक रामधुन एवं गांधी जी के भजनांे का गान तथा प्रातः 11 बजे दो मिनट का मौन रखा जाएगा। उन्हांेने समस्त विभागीय अधिकारियांे एवं कर्मचारियांे को आवश्यक रूप से इस दौरान उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

मनरेगा सॉफ्ट में पंचायत स्तर पर होंगे 9 तरह के डाटा फीड
बाड़मेर, 27 जनवरी। महात्मा गांधी नरेगा सॉफ्ट में पंचायत स्तर पर नौ तरह के डाटा एंट्री सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

ग्रामीण विकास शासन सचिव राजीव सिंह ठाकुर ने बताया कि नरेगा सॉफ्ट में जॉब कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन, जॉब कार्ड जारी करना, जॉब कार्ड का अपग्रेडेशन करना, रोजगार की मांग, कार्य आवंटन, कार्य समाप्ति के उपरांत मस्टर रोल में उपस्थिति दर्ज करना, कार्य की माप एवं सामग्री बिल दर्ज करने के निर्देश दिए गए है। उन्होंने जिला कलक्टरों को निर्देश दिए है कि नरेगा सॉफ्ट पर डाटा एंट्री का कार्य ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम पंचायत के लॉगिन से ग्राम रोजगार सहायक एवं कनिष्ठ लिपिक द्वारा तत्काल प्रारंभ किया जाना सुनिश्चित करें। इसके लिए आवश्यकतानुसार ग्राम रोजगार सहायक एवं कनिष्ठ लिपिक को ब्लॉक तथा जिला स्तर पर कार्यरत एम आई एस मैनेजर से जरूरी प्रशिक्षण दिलाया जाए।

बाड़मेर रक्तदान जागरूकता की लहर पहुची सरहद सरहदी क्षेत्र में दी रक्तदान की जानकारी जयसिंधर में रक्तदान की महत्ता बताई

बाड़मेर रक्तदान जागरूकता की लहर पहुची सरहद

सरहदी क्षेत्र में दी रक्तदान की जानकारी

जयसिंधर में रक्तदान की महत्ता बताई



ब्लड डोनर्स बाड़मेर कि रक्तदान जागरूकता हेतु चलाई जा रही मुहीम सरहद तक पहुचं चुकी है. गणतंत्र दिवस के मौके पर सरहदी क्षेत्र जयसिन्धर गाँव में रक्तदान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ. डॉ अमरसिंह मीणा ने ग्रामीणों को बेझिझक रक्तदान करने को प्रोत्साहित किया और बताया कि इससे किसी तरह का कोई नुकसान नहीं है. लीलाराम सेजु ने रक्तदान की प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी दी. इस मौके पर सरपंच कुमकुम कँवर, प्रधानाध्यापक बाबु लाल गर्ग, रवि कुमार फार्मासिस्ट, तरुण सिंह, विद्यालय स्टाफ, छात्र-छात्राएं और ग्रामीण उपस्थित रहे. कार्यक्रम के अंत में प्रधानाध्यापक ने गाँव में इस तरह के आयोजन को आवश्यकता बताते हुए बाड़मेर ब्लड डोनर्स कि इस पहल को सराहा.

अजमेर संसदीय सचिव श्री सुरेश सिंह रावत करेंगे 2 फरवरी को जनसुनवाई



अजमेर संसदीय सचिव श्री सुरेश सिंह रावत करेंगे 2 फरवरी को जनसुनवाई
अजमेर, 27 जनवरी। संसदीय सचिव श्री सुरेश सिंह रावत गुरूवार 2 फरवरी को प्रातः 11 बजे से कलेक्ट्रेट परिसर स्थित अटल सेवा केन्द्र में जनप्रतिनिधियों के साथ जनसुनवाई की जाएगी। इसमें जिलेवासी अपनी परिवेदना प्रस्तुत कर सकते है। इसकेे पश्चात अपरान्ह 3 बजे जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ जिले के जन अभाव अभियोग निराकरण से संबंधित राजस्थान सम्पर्क पोर्टल में दर्ज प्रकरणों की समीक्षा करेंगे। इस अवसर पर उनके द्वारा सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की क्रियान्विती की समीक्षा भी की जाएगी।




बीससूत्राी कार्यक्रम की बैठक 30 जनवरी को
अजमेर, 27 जनवरी। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में बीससूत्राी कार्यक्रम की द्वितीय स्तर समिति की बैठक सोमवार 30 जनवरी को प्रातः 10.30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित होगी।

मुख्य आयोजना अधिकारी श्रीमती बीना वर्मा ने बताया कि इस बैठक में दिसम्बर 2016 तक की प्रगति की समीक्षा की जाएगी।




मुद्रांक शुल्क के ब्याज एवं जुर्माने में शत प्रतिशत रियायत 31 जनवरी तक
अजमेर 27 जनवरी। पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग के मुद्रांक शुल्क बकाया प्रकरणों में राज्य सरकार की अधिसूचना के अनुसार 30 नवम्बर 2016 से जारी ब्याज एवं शास्ति में दी जा रही शत-प्रतिशत पूर्ण रियायत की अवधि 31 जनवरी 2017 को समाप्त हो रही है।

पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग के महानिरीक्षक श्री नन्नूमल पहाड़िया ने बताया कि मुद्रांक प्रकरणों में ब्याज एवं शास्ति की इस एमनेस्टी योजना के अन्तर्गत कलक्टर स्टाम्प न्यायालय में लम्बित प्रकरणों, वसूली के लिए निर्णित प्रकरणों एवं उच्च न्यायालय तथा कर बोर्ड से स्टे शुदा प्रकरणों में भी यह एमेनेस्टी योजना प्रभावी है। माह फरवरी में ब्याज एवं शास्ति में यह छूट 75 प्रतिशत की ही प्रभावी रहेगी।

उन्होंने बताया कि एमनेस्टी योजना के अन्तर्गत अब तक प्रदेश में लगभग 2500 प्रकरणों में विभिन्न पक्षकारों ने राषि जमा कराकर लाभ प्राप्त किया है। वंचित पक्षकार 31 जनवरी तक राशि जमा कराकर एमनेस्टी योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है। संबंधित उप महानिरीक्षकों द्वारा उप पंजीयक कार्यालयों में कैम्प आयोजित किये जा रहे है। जो पक्षकार निर्धारित अवधि में राशि जमा नहीं करायेगें उनकी चल एवं अचल सम्पत्ति अथवा विक्रित सम्पत्ति अथवा बैंक खाते को चिन्हित किया जा रहा है। इन्हें कुर्क किया जा सकता है। माह फरवरी में ऐसे बकायादारों की सम्पत्ति को कुर्क करने का अभियान चलाने की तैयारिया की जा रही है।

जालोर राज्य के गृह मंत्राी कटारिया शनिवार को केशवना आयेंगे



जालोर राज्य के गृह मंत्राी कटारिया शनिवार को केशवना आयेंगे
जालोर 27 जनवरी -राज्य के गृह मंत्राी गुलाबचन्द कटारिया 28 जनवरी शनिवार को केशवना ग्राम आयेंगे जहां वे धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेंगे।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि राज्य के गृह एवं न्याय, गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा, जेल, आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग मंत्राी गुलाबचन्द कटारिया 28 जनवरी शनिवार को प्रातः 11 बजे जीरावल (सिरोही) से प्रस्थान कर दोपहर 12 बजे केशवना ग्राम पहुंचेंगे जहां वे धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेंगे तत्पश्चात् दोपहर 3 बजे केशवना से उदयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

अजमेर किशनगढ़ में असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के हितार्थ शिविर का आयोजन २८ को



अजमेर किशनगढ़ में असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के हितार्थ शिविर का आयोजन २८ को


अजमेर नालसा (असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए विधिक सेवाएं) योजना, 2015 के तहत दिनांक 28.1.2017 को मार्बल ऐशोसियेशन, किशनगढ़ में असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के हितार्थ शिविर का आयोजन किया जायेगा। शिविर में श्री विष्णु दत्त शर्मा, जिला एवं सेशन न्यायाधीश, अजमेर सहित मुख्य अतिथि श्रीमान सदस्य सचिव, राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर रहेंगे। इसके अतिरिक्त श्री एस.एन. टेलर, न्यायाधीश, श्रम न्यायालय, अजमेर श्री सोहन लाल शर्मा, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश, किशनगढ़ श्री डी.आर. कसवां, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, अजमेर, श्री राकेश गोरा, पूर्णकालिक सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अजमेर, श्री सी.बी.एस. राठौड़, अतिरिक्त श्रम आयुक्त, श्रम विभाग, अजमेर श्री अशोक कुमार, उपखण्ड अधिकारी, किशनगढ़ श्री जगदीश राव, डिप्टी एस.पी. किशनगढ़ श्री त्रिलोक दहिया, खण्ड विकास अधिकारी, किशगनढ़ श्री सुरेश टांक, अध्यक्ष, मार्बल ऐसोशियेशन, किशनगढ़ सहित अन्य न्यायिक अधिकारी उपस्थित रहेंगे। शिविर की तैयारियां गत माह से की जा रही है। श्रम विभाग की योजनाएं जिनमें मुख्यतः निर्माण श्रमिक शिक्षा व कौशल विकास योजना, निर्माण श्रमिक सुलभ्य आवास योजना, निर्माण श्रमिक स्वास्थ्य बीमा योजना, निर्माण श्रमिक जीवन व भविष्य सुरक्षा योजना, शुभ शक्ति योजना, प्रसूति सहायता योजना, सिलिकोसिस पीड़ित हिताधिकारियों हेतु सहायता योजना से उपस्थित असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को जागरूक किया जायेगा। जिन श्रमिकों के श्रमिक कार्ड बन चुके हैं उनको भी कार्ड का वितरण किया जायेगा। जरूरतमंद श्रमिकों की अधिकाधिक उपस्थिति एवं उनको अधिकाधिक लाभ दिये जाने के उद्देश्य से श्रम विभाग, उपखण्ड स्तर के अधिकारी, तालुका विधिक सेवा समिति, ई-मित्र कियोस्क, किशनगढ़ के स्थानीय व्यापारियों से लगातार समन्वय स्थापित किया गया है।

बाडमेर मुख्य समारोह में पैरा सीलिंग एवं पैरा ग्लाईडिंग का उम्दा प्रदर्शन



बाडमेर मुख्य समारोह में पैरा सीलिंग एवं पैरा ग्लाईडिंग का उम्दा प्रदर्शन
बाडमेर, 27 जनवरी। गुरूवार को आदर्श स्टेडियम में आयोजित गणतन्त्र दिवस के जिला स्तरीय मुख्य समारोह के दौरान पैरा सीलिंग एवं पैरा ग्लाईडिंग का उम्दा प्रदर्शन किया गया।

गुरूवार को मुख्य समारोह के दौरान भंवरसिंह डेलासर के निर्देशन में पैरा सीलिंग तथा समरथ के निर्देशन में पैरा ग्लाईडिंग का बेहतरीन प्रदर्शन किया गया जिसकी दर्शकों द्वारा मुक्तकंठ से प्रशंसा की गई। पैरा सीलिंग तथा पैरा ग्लाईडिंग के प्रदर्शन के दौरान आकाश में उडते हुए तिरंगा लहराने के साथ पुष्प वर्षा की गई। इनके हैरत अंगेज प्रदर्शन पर दर्शकों ने खूब तालिया बजाई।

-0-




प्रान खाते की डिटेल अपडेट करवाने के निर्देश
बाड़मेर, 27 जनवरी। ऐसे समस्त कार्मिक जिनके प्रान डिटेल मंे एम्पलोई आईडी नंबर अंकित नहीं है वे अपने विभाग के माध्यम से एनेक्सर एस 2 फार्म की पूर्ति कर राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग को प्रेषित करवाएं। साथ ही अपने एम्पलोई आईडी नंबर का विवरण प्रान खाता संख्या मंे आवश्यक रूप से करवाएं।

राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के सहायक निदेशक करणसिंह चारण ने बताया कि प्रान कार्ड जारी करवाते समय सीएसआरएफ-1 फार्म मंे नोमिनेशन डिटेल अंकित नहीं होने अथवा अपूर्ण होने के कारण कई प्रान कार्ड धारकांे के मास्टर डाटा विवरण मंे नोमिनेशन का विवरण अंकित नहीं हो पाया है। ऐसे सभी प्रान धारक जिनका नोमिनेशन विवरण उनके प्रान कार्ड मंे दर्ज नहीं हो, वे एनेक्सर एस-2 की पूर्ति कर अपने आहरण एवं वितरण अधिकारी के माध्यम से इस कार्यालय को भिजवाएं ताकि उनका मनोनयन का विवरण उनके प्रान डिटेल मंे अपडेट किया जा सके। उन्हांेने बताया कि सभी प्रानधारकांे को प्रानकार्ड के साथ एनएसडीएल द्वारा दिए गए यूजर आईडी प्रान संख्या एवं आई पिन का उपयोग करते हुए स्वयं के मोबाइल संख्या, ई-मेल आईडी एवं पत्ते का संशोधन यदि कोई हो किया जाना है। यह विवरण कार्मिक अपने स्तर पर भी अपडेट कर सकते है।

उन्हांेने बताया कि ऐसे समस्त मामलांे मंे एनेक्सर एस-2 की पूर्ति कर एक सप्ताह मंे भिजवाया जाना सुनिश्चित करवाएं अन्यथा निदेशक के निर्देशानुसार जनवरी 2017 का वेतन पारित किया जाना संभव नहीं होगा। सभी आहरण एवं वितरण अधिकारियांे को निर्देशित किया गया है कि वे एनपीएस कटौती से पूर्व संबंधित कार्मिक का प्रान कार्ड देखकर ही प्रान नंबर अंकित करें क्योंकि बिल पारित होने के बाद यह पाया गया है कि कई कार्मिकांे के प्रान संख्या गलत होने के कारण उनकी एनपीएस कटौतियां एनएसडीएल को अपलोड की जानी संभव नहीं होनेे के कारण राशियां उनके प्रान खाते मंे अपलोड नहीं हो पाती है। इसके कारण संबंधित कार्मिक को नुकसान उठाना पड़ता है। ऐसे मंे सभी कार्मिकांे की एनपीएस कटौतियांे मंे सही प्रान संख्या अंकित की जाए।

-0-




बाट एवं माप पुनःसत्यापन तथा मुद्रांकन शिविर 31 तक
बाड़मेर, 27 जनवरी। जिला उद्योग केन्द्र मंे 31 जनवरी तक बाट एवं माप पुनः सत्यापन तथा मुद्रांकन शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर मंे बाट-माप का सत्यापन एवं मुद्रांकन कराया जा सकता है।

विधिक माप विज्ञान अधिकारी धीराराम पोटलिया ने बताया कि बाड़मेर शहर के सभी किराणा व्यापारी, मिठाई विक्रेता, फल विक्रेता, कपड़ा व्यापारी, आटा चक्की, उचित मूल्य दुकान विक्रेता, उचित मूल्य केरोसिन विक्रेता, दूध डेयरी विक्रेता, कबाड़ी 31 जनवरी तक जिला उद्योग केन्द्र मंे आयोजित शिविर के दौरान बाट एवं माप पुनःसत्यापन तथा मुद्रांकन करवा सकते है। शिविर समाप्त होने के उपरांत निरीक्षण के दौरान बाट,माप पुनःसत्यापन एवं मुद्रांकन नहीं पाए जाने पर विधिक माप विज्ञान अधिनियम 2009 के अन्तर्गत कार्यवाही की जाएगी। इसके तहत पांच हजार रूपए तक का जुर्माना भी लगाया जा सकता है।

-0-




विभिन्न बैठकांे का आयोजन 30 को
बाड़मेर, 27 जनवरी। पुलिस एवं अभियोजन के मध्य समन्वय स्थापित करने, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति अत्याचार निवारण, महिलाआंे पर अत्याचार निवारण एवं जिला पैरोल सलाहकार समिति की मासिक बैठक 30 जनवरी को दोपहर 3 बजे जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता मंे रखी गई है। इन बैठकांे मंे संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

-0-