बाडमेर मुख्य समारोह में पैरा सीलिंग एवं पैरा ग्लाईडिंग का उम्दा प्रदर्शन
बाडमेर, 27 जनवरी। गुरूवार को आदर्श स्टेडियम में आयोजित गणतन्त्र दिवस के जिला स्तरीय मुख्य समारोह के दौरान पैरा सीलिंग एवं पैरा ग्लाईडिंग का उम्दा प्रदर्शन किया गया।
गुरूवार को मुख्य समारोह के दौरान भंवरसिंह डेलासर के निर्देशन में पैरा सीलिंग तथा समरथ के निर्देशन में पैरा ग्लाईडिंग का बेहतरीन प्रदर्शन किया गया जिसकी दर्शकों द्वारा मुक्तकंठ से प्रशंसा की गई। पैरा सीलिंग तथा पैरा ग्लाईडिंग के प्रदर्शन के दौरान आकाश में उडते हुए तिरंगा लहराने के साथ पुष्प वर्षा की गई। इनके हैरत अंगेज प्रदर्शन पर दर्शकों ने खूब तालिया बजाई।
-0-
प्रान खाते की डिटेल अपडेट करवाने के निर्देश
बाड़मेर, 27 जनवरी। ऐसे समस्त कार्मिक जिनके प्रान डिटेल मंे एम्पलोई आईडी नंबर अंकित नहीं है वे अपने विभाग के माध्यम से एनेक्सर एस 2 फार्म की पूर्ति कर राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग को प्रेषित करवाएं। साथ ही अपने एम्पलोई आईडी नंबर का विवरण प्रान खाता संख्या मंे आवश्यक रूप से करवाएं।
राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के सहायक निदेशक करणसिंह चारण ने बताया कि प्रान कार्ड जारी करवाते समय सीएसआरएफ-1 फार्म मंे नोमिनेशन डिटेल अंकित नहीं होने अथवा अपूर्ण होने के कारण कई प्रान कार्ड धारकांे के मास्टर डाटा विवरण मंे नोमिनेशन का विवरण अंकित नहीं हो पाया है। ऐसे सभी प्रान धारक जिनका नोमिनेशन विवरण उनके प्रान कार्ड मंे दर्ज नहीं हो, वे एनेक्सर एस-2 की पूर्ति कर अपने आहरण एवं वितरण अधिकारी के माध्यम से इस कार्यालय को भिजवाएं ताकि उनका मनोनयन का विवरण उनके प्रान डिटेल मंे अपडेट किया जा सके। उन्हांेने बताया कि सभी प्रानधारकांे को प्रानकार्ड के साथ एनएसडीएल द्वारा दिए गए यूजर आईडी प्रान संख्या एवं आई पिन का उपयोग करते हुए स्वयं के मोबाइल संख्या, ई-मेल आईडी एवं पत्ते का संशोधन यदि कोई हो किया जाना है। यह विवरण कार्मिक अपने स्तर पर भी अपडेट कर सकते है।
उन्हांेने बताया कि ऐसे समस्त मामलांे मंे एनेक्सर एस-2 की पूर्ति कर एक सप्ताह मंे भिजवाया जाना सुनिश्चित करवाएं अन्यथा निदेशक के निर्देशानुसार जनवरी 2017 का वेतन पारित किया जाना संभव नहीं होगा। सभी आहरण एवं वितरण अधिकारियांे को निर्देशित किया गया है कि वे एनपीएस कटौती से पूर्व संबंधित कार्मिक का प्रान कार्ड देखकर ही प्रान नंबर अंकित करें क्योंकि बिल पारित होने के बाद यह पाया गया है कि कई कार्मिकांे के प्रान संख्या गलत होने के कारण उनकी एनपीएस कटौतियां एनएसडीएल को अपलोड की जानी संभव नहीं होनेे के कारण राशियां उनके प्रान खाते मंे अपलोड नहीं हो पाती है। इसके कारण संबंधित कार्मिक को नुकसान उठाना पड़ता है। ऐसे मंे सभी कार्मिकांे की एनपीएस कटौतियांे मंे सही प्रान संख्या अंकित की जाए।
-0-
बाट एवं माप पुनःसत्यापन तथा मुद्रांकन शिविर 31 तक
बाड़मेर, 27 जनवरी। जिला उद्योग केन्द्र मंे 31 जनवरी तक बाट एवं माप पुनः सत्यापन तथा मुद्रांकन शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर मंे बाट-माप का सत्यापन एवं मुद्रांकन कराया जा सकता है।
विधिक माप विज्ञान अधिकारी धीराराम पोटलिया ने बताया कि बाड़मेर शहर के सभी किराणा व्यापारी, मिठाई विक्रेता, फल विक्रेता, कपड़ा व्यापारी, आटा चक्की, उचित मूल्य दुकान विक्रेता, उचित मूल्य केरोसिन विक्रेता, दूध डेयरी विक्रेता, कबाड़ी 31 जनवरी तक जिला उद्योग केन्द्र मंे आयोजित शिविर के दौरान बाट एवं माप पुनःसत्यापन तथा मुद्रांकन करवा सकते है। शिविर समाप्त होने के उपरांत निरीक्षण के दौरान बाट,माप पुनःसत्यापन एवं मुद्रांकन नहीं पाए जाने पर विधिक माप विज्ञान अधिनियम 2009 के अन्तर्गत कार्यवाही की जाएगी। इसके तहत पांच हजार रूपए तक का जुर्माना भी लगाया जा सकता है।
-0-
विभिन्न बैठकांे का आयोजन 30 को
बाड़मेर, 27 जनवरी। पुलिस एवं अभियोजन के मध्य समन्वय स्थापित करने, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति अत्याचार निवारण, महिलाआंे पर अत्याचार निवारण एवं जिला पैरोल सलाहकार समिति की मासिक बैठक 30 जनवरी को दोपहर 3 बजे जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता मंे रखी गई है। इन बैठकांे मंे संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।
-0-
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें